अनोखे सवालो के बड़े आसान से जवाब
BY STUDY POINT and CAREER
अनोखे सवालो के बड़े आसान से जवाब PART - 3 | Rochak Tathya
1.प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्यों ?
उत्तर - प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है क्योंकि खाना पकने के दौरान बनने वाली भाप इसमें बाहर नहीं निकल पाती है। आंच के कारण जैसे-जैसे पानी का क्वथनांक बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे कुकर के अंदर का दबाव या प्रेशर भी बढ़ता जाता है। यही भाप धीरे-धीरे कुकर में मौजूद खाद्य पदार्थ पर दबाव बढ़ाती जाती है जिससे वो जल्दी पक जाते हैं।
2. कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल मोटे काँच की बनी होती है, क्यों ?
उत्तर - कोल्ड ड्रिंक्स में उच्च दाब पर कार्बन-डायऑक्साइड गैस घुली रहती है । गर्मी में उसके आयतन में अपेक्षाकृत अधिक फैलाव होता है, जिससे कमजोर बोतल टूट सकती है । अतः कोल्ड ड्रिंक्स के गैस के दाब को सहने के लिए बोलत मोटे काँच की बनी होती है।
पढ़े - अनोखे सवालो के बड़े आसान से जवाब PART - 2
3. ऊँचे पहाड़ पर दाल देर से पकती है, क्यों ?
उत्तर - उँचाई बढ़ने पर हवा का दबाव घटता है । इस कारण पानी का क्वथनांक घट जाता है । ऊँचे पर्वत पर जल का क्वथनांक 92°Cया 93°C होता है। इस कारण दाल देर से पकती है | जब भोजन को अधिक मात्रा में ऊष्मा प्राप्त होती है तब भोजन जल्दी पक जाता है। वहीं अगर भोजन को कम मात्रा में ऊष्मा मिले तो यह देर से पकता है।
4.गर्मी में साइकिल ट्यूब अधिक फटता है, क्यों ?
उत्तर - साइकिल का ट्यूब रबर का बना होता है और उसके अंदर हवा भरी रहती है । ठोस. द्रव और गैस गर्मी पाकर फैलता है। ठोस की अपेक्षा अधिक फैलती है । अंदर की हवा एवं गर्मी के दिनों में वायुमंडल का ताप अधिक हो जाता है इससे ट्यूब ट्यूब दोनों फैलता है, किन्तु ट्यूब को परफेक्ट गैस अधिक फैलता है ट्यूब पर गैस का दबाव अधिक पड़ने के कारण ट्यूब फट जाता है ।
5. जाड़े में ठंडे प्रदेशों के पानी के नल प्रायः फट जाते हैं, क्यों ?
उत्तर - जाड़े में ठंडे प्रदेशों के पानी का तापमान 0°Cहो जाता है. इससे नल का पानी बर्फ बन जाता है जिससे उसके आयतन में वृद्धि हो जाती है, फलस्वरूव पानी के नल फट जाता है।
6.मोटर गाड़ी पा बैठे यात्री गाड़ी के एकाएक चल पड़ने से पीछे की जाते हैं, क्यों?
उत्तर - गाड़ी के अचानक चल पड़ने पर उस पर सवार यात्री के शरीर का निचला भाग भी गतिशील हो जाता है, जबकि ऊपरी भाग विराम के जड़त्व के कारण विराम के ही रहता है। इसलिए ऊपरी भाग पीछे छोड़कर निचला भग आगे चलता है । अत: यात्री पीछे की ओर (झुक) जाता है ।
पढ़े - अनोखे सवालो के बड़े आसान से जवाब PART - 1
7. गर्मी के दिनों मे काले (रंगीन) वस्त्रों के अपेक्षा उजला (सफ़ेद) वस्त्र अधिक आरामदायक होता है, क्यों?
उत्तर - क्योंकि उजला वस्त्र उष्मा का अवशोषण कम और उत्सर्जन ज्यादा करता है, जबकि काला या रंगीन वस्त्र उष्मा का अवशोषण ज्यादा और उत्सर्जन कम करता है, श्वेत वस्त्र पहनना ज्यादा आरामदायक होता है।
8. पानी में डुबाई गई छड़ी तिरछी दिखाई देती है, क्यों?
उत्तर - प्रकाश के अपवर्तन के कारण क्योंकि पानी सघन माध्यम है, वायु विरल माध्यम । जब किरण सघन माध्यम से विरल माध्यम या विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती है तो अभिलम्ब से दूर भागती है, जिससे छड़ी तिरछी दिखाई देती है।
9. फिसलन वाली जमीन पर चलना कठिन होता है क्यों ?
उत्तर - चलने के क्रम में सतह और पैरों के बीच में घर्षण हुआ करता पीछे की ओर दबाता है अर्थात् एक बल लगता है, जिसके कारण हमारे पैर सतह पर गतिमान हो जाता है, लेकिन फिसलन वाली जमीन पर यह प्रक्रिया अपेक्षाकृत कम कार्य करता है, जिससे चलना कठिन होता है।
10. कम्बल में लपेटी हुई बर्फ नहीं पिलाती है, क्यों?
उत्तर - कम्बल ताप का कुचालक होता है, जिससे कम्बल से होकर वायुमंडलीय ताप इसमें नहीं के बराबर प्रवेश करता है, अत: ताप के अभाव में बर्फ तहीं पिघलती है ।
- today facts in hindi
- daily facts in hindi
- trending facts in hindi
- mysterious facts in hindi
- gk facts in hindi
- fact in hindi
- pinterest facts in hindi
- education facts in hindi
आज के इस पोस्ट में आपने कुछ अनोखे सवाल और उनके जवाब के बारे में जाना जो हमारे दैनिक जीवन से जुड़े हुए हैं इस प्रकार के सवाल हमारे जनरल नॉलेज को बढाने में मदद करते हैं इसलिए इस प्रकार के सवालों के जवाब हमें जरुर जानना चाहिए
- interesting facts in hindi
- interesting facts in hindi 2021
- interesting facts in hindi pdf
- interesting facts in hindi pinterest
- interesting facts in hindi about world
- interesting facts in hindi 2022
- interesting facts in hindi about india
- interesting facts in hindi about life
- interesting facts in hindi about animals
- interesting facts in hindi about science
- top 5 interesting facts in hindi
आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी .अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो इसे शेयर जरुर करें.
0 Comments:
Post a Comment
हमें आपके प्रश्नों और सुझाओं का इंतजार है |