हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में भारत के प्रमुख पठार के बारे में जानेंगे। यह पोस्ट एक PDF पोस्ट है जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। पठार समतल भूमि से ऊँचे के स्थान के उस भाग को कहते हैं जहाँ की भूमि समतल हो अर्थात् जहाँ हम रहते है उससे थोडा ऊपर लेकिन वहां भी समतल ही हो। भारत के प्रमुख पठार से संबंधित प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- UPSC,STATE PSC, RRB, NTPC, SSC, RAILWAY, BANKING ,IBPS, CDS, NET/JRF इत्यादि में पूछे जाते हैं।
>
Major Plateau of India : भारत में बहुत से पठार है. जिनमें से कुछ प्रमुख पठार का लिस्ट और उसका पीडीऍफ़ निचे दिया गया है. पुरे विश्व में 33% भाग पठार का है.
आज के इस पोस्ट में हमने भारत के प्रमुख पठार के बारे में जाना। भारत में लगभग 33% क्षेत्र पठारी इलाका का है। भारत के प्रमुख पठार से जुड़े अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे हैं।
उम्मीद करता हूँ की भारत के प्रमुख पठार की यह पोस्ट आपको उपयोगी लगी होगी, यदि आपको पोस्ट अच्छी लगे तो पोस्ट को शेयर अवश्य करें।
क्या और कैसे बने - जाने पूरा प्रोसेस पीडीएफ डाउनलोड
0 Comments:
Post a Comment
हमें आपके प्रश्नों और सुझाओं का इंतजार है |