शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009- RTE Act 2009 in Hindi

Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

RTE Act 2009 in Hindi – शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009

इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं RTE Act 2009 in Hindi – शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की RTE Act 2009 क्या है ? RTE Act का फुल फॉर्म क्या हैं और RTE Act 2009 में कब किस दिन लागु हुआ था? RTE Act 2009 के क्या उदेश्य हैं और शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का इतिहास क्या हैं।

RTE Act 2009 in Hindi – शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की पूरी जानकारी

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 से जुडी इन सभी बिन्दुओ की जानकारी विस्तार पूर्वक नीचे दिया गया है आपके जानकारी के लिए बता की RTE Act 2009 से जुड़े कई प्रश्न सेट्रल गवर्मेंट के परीक्षा में कई बार पूछे जा चुके हैं जैसे की RTE Act 2009 कब लागु हुआ था RTE Act 2009 के क्या उद्देश्य हैं | 

“हर घर में हो साक्षरता का वास, तभी तो होगा देश का विकास” किसी भी विकसित या विकासशील देश की सबसे बड़ी ताकत होते है उस देश के युवा और बच्चे। इसलिए भारत में शिक्षा के विकास के लिए RTE Act यानि राइट टू एजुकेशन एक्ट लाया गया। RTE Act के तहत 6-14 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों को निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा के लिए क़ानूनी अधिकार प्राप्त है। पर बहुत ही कम लोग होंगे जिन्हें ‘शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009’ (RTE Act 2009 in Hindi) के बारे में विस्तृत जानकारी होगी।

RTE Act 2009 के 38 अनुच्छेद

  • संक्षिप्त नाम और विस्तार
  • परिभाषा
  • निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा
  • प्रवेश ना दिए गए बालकों को या जिन्होंने प्राथमिक शिक्षा पूरी नहीं की है के लिए विशेष उपबंध
  • अन्य विद्यालय में स्थानांतरण का अधिकार
  • राज्य सरकारों और स्थानीय पदाधिकारियों को विद्यालय स्थापित करने के कर्तव्य
  • वित्तीय तथा अन्य उत्तरदायित्व में हिस्सा बांटना
  • राज्य सरकारों के कर्तव्य
  • स्थानीय पदाधिकारियों के कर्तव्य
  • माता पिता और संरक्षक का कर्तव्य
  • राज्य सरकारों का विद्यालय पूर्व शिक्षा के लिए व्याख्या करना
  • निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा के लिए विद्यालय के उत्तर की सीमा
  • एडमिशन या प्रवेश के लिए किसी प्रति व्यक्ति फीस और अनुवीक्षण प्रक्रिया का ना होना
  • प्रवेश के लिए आयु का सबूत
  • एडमिशन से इंकार ना करना
  • रोकने और निष्कासन का प्रावधान
  • बालक को शारीरिक दंड और मानसिक उत्पीड़न का प्रतिषेध
  • मान्यता प्रमाण पत्र प्राप्त किए बिना किसी विद्यालय का स्थापित ना किया जाना
  • विद्यालय के मान और मानक
  • अनुसूची का संशोधन करने की शक्ति
  • विद्यालय प्रबंधन समिति
  • विद्यालय विकास योजना
  • शिक्षकों की नियुक्ति के लिए योग्यतायें और सेवा के निबंधन और शर्तें
  • छात्र शिक्षक अनुपात
  • शिक्षकों की रिक्तियों का भरा जाना
  • गैर शैक्षिक प्रयोजनों के लिए शिक्षकों को अभिनियोजित किए जाने का प्रतिषेध
  • पाठ्यक्रम और मूल्यांकन प्रक्रिया
  • परीक्षा और समापन प्रमाण पत्र
  • बालक के शिक्षा के अधिकार को मॉनिटर करना
  • शिकायतों को दूर करना
  • राष्ट्रीय सलाहकार परिषद का गठन
  • राज्य सलाहकार परिषद का गठन
  • निर्देश जारी करने की शक्ति
  • अभिनियोजन नियोजन के लिए पूर्व मंजूरी
  • सद्भावपूर्वक की गई कार्रवाई के लिए संरक्षण
  • राज्य सरकारों के नियम बनाने की शक्ति

RTE Full Form in Hindi

RTE Ka Full Form – Right To Education Act / शिक्षा का अधिकार अधिनियम (Right Of Children To Free And Compulsory Education Act) है। हिंदी में RTE Full Form – “निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009” के नाम से भी जाना जाता है।

तो यहाँ हमने जाना की RTE Ka Full Form – Right To Education Act हैं आगे आपको बताया गया हैं की RTE एक्ट कब लागु हुआ था |

RTE Act Kab Lagu Hua

शिक्षा का अधिकार अधिनियम भारतीय संसद द्वारा 4 अगस्त 2009 को पारित किया गया था तथा जो 1 अप्रैल 2010 से सम्पूर्ण भारत में प्रभावी हुआ।

राइट टू एजुकेशन इन इंडिया

भारतीय संविधान दुनिया का सबसे लचीला और विस्तृत संविधान है। Right To Education Act के लागू होने के बाद भारत भी उन 135 देशों की सूची में सम्मिलित हो गया है। जहां बच्चो के लिए अनिवार्य तथा मुफ्त शिक्षा का प्रावधान है।

अधिनियम का इतिहास

दिसंबर 2002 को भाग-3 के अनुच्छेद 21(a) के माध्यम से 86वें संशोधन विधेयक के तहत 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को मुफ्त, नियमित एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार माना गया।

इस पोस्ट में हमने जानना की  RTE Act 2009 in Hindi – शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की RTE Act 2009 क्या है ? RTE Act का फुल फॉर्म क्या हैं और RTE Act 2009 में कब किस दिन लागु हुआ था ? RTE Act 2009 के क्या उदेश्य हैं और शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का इतिहास क्या हैं | 

KEYWORD

  • rte act 2009 in hindi pdf
  • rte act 2009 pdf
  • आरटीई अधिनियम 2009 में संशोधन
  • शिक्षा के अधिकार की चुनौतियां pdf
  • राइट टू एजुकेशन क्या है उत्तर
  • शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 जम्मू-कश्मीर में कब लागू हुआ
आज के इस पोस्ट में हमने शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के बारे में विस्तार से जाना, शिक्षा का अधिकार पहले एक मौलिक अधिकार नहीं था, इसे एक सामान्य अधिकार के रूप में जाना जाता था, परन्तू शासन द्वारा 2009 में इसे एक मौलिक अधिकार के रूप में जोड़ा गया। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 से जुड़े प्रश्न भी विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।

आशा करता हूँ कि  शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी , अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को शेयर जरुर करें।

GK

  1. मुगल काल से संबंधित महत्वपूर्ण जीके
  2. राष्ट्रीय आंदोलन की महत्वपूर्ण तिथियां
  3. एशिया - एक नजर में
  4. 1-100 हिन्दी English Ordinal and Roman गिनती Chart List
  5. दुनिया के प्रसिद्ध और जाने माने वैज्ञानिक
  6. विभिन्न भाषाओं के महान कवि और लोकप्रिय कवि
  7. GK Question Answer in Hindi 2022 
TAGS

rte act 2009 in hindi pdf
rte act 2009 in hindi
rte act 2009 in hindi pdf download
rte 2009 in hindi pdf
rte 2009 in hindi pdf download
अनुवीक्षण प्रक्रिया क्या है
rte 2009 in hindi
rte 2009 pdf in hindi
शिक्षा के अधिकार की चुनौतियां pdf
right to education in hindi pdf
rte act 2009 pdf in hindi
आरटीई अधिनियम 2009 में संशोधन
rte act 2009 pdf hindi
rte 2009 pdf hindi
right to education act 2009 in hindi
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 pdf
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के उद्देश्य
right to education 2009 in hindi
निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा 2009 pdf
rte 2009 mcq in hindi
rti act 2009 in hindi pdf
आरटीई एक्ट 2009 pdf
आरटीई 2009 इन हिंदी
2009 in hindi
शिक्षा का अधिकार pdf
इसे Whatsapp, Telegram, Facebook और Twitter पर शेयर करें।

0 Comments:

Post a Comment

हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...

Popular Posts