भारत के वायसराय की सूची (List of Viceroys of India)

Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

भारत के वायसराय की सूची (List of Viceroys of India)

आज के इस पोस्ट में भारत के वायसराय (Viceroys of India) की सूची दी जा रही है। इस सूची से भारत के वायसराय के नाम को देखने में आसानी होगी। भारत सरकार अधिनियम 1858 (Government of India Act 1858) पारित हुआ जिसने भारत के गवर्नर जनरल का नाम बदलकर ‘भारत का वायसराय’ कर दिया। वायसराय को सीधे ब्रिटिश सरकार द्वारा नियुक्त किया गया था। 

List of Viceroys of India


भारत के पहले वायसराय लॉर्ड कैनिंग (Lord Canning) थे।

S.N. Name Years
1 लॉर्ड कैनिंग (1856 -1862)
2 लॉर्ड लिटन (1876-1880)
3 लॉर्ड रिपन (1880 -1884)
4 लॉर्ड कर्ज़न (1899-1905)
5 लॉर्ड हार्डिंग II (1910-1916)
6 लॉर्ड चेम्सफोर्ड (1916-1921)
7 लॉर्ड रीडिंग (1921-1926)
8 लॉर्ड इरविन (1926-1931)
9 लॉर्ड विलिंगडन (1931-1936)
10 लॉर्ड लिनलिथगो (1936-1944)
11 लॉर्ड वैवेल (1944-1947)
12 लॉर्ड माउंटबेटन (1947-1948)

इस पोस्ट में हमने लॉर्ड कैनिंग (Lord Canning) से लॉर्ड माउंटबेटन (lord mountbatten) तक के भारत के वायसराय है। जो 1948 तक के भारत के वायसराय (Viceroys of India) सूची है।  गवर्नर जनरल भारतीय उपमहाद्वीप पर बिटिश राज का प्रधान पद था। जिस पर अंग्रेजो का अधिकार था।

आशा है कि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा इस पोस्ट में हमने भारतीय उपमहाद्वीप पर बिटिश राज का प्रधान पद भारत के वायसराय की सूची  (List of Viceroys of India) की जानकारी दी है। अगर यह जानकारी पसंद आये तो इसे जरुर शेयर करे |

  1. पर्यावरण कानून और अधिनियम
  2. भारत की महान और उपलब्धियां प्राप्त महिलाओं की सूची
  3. भारत के ओलंपिक पदक विजेताओं का लिस्ट
  4. भारत में चिड़ियाघरों की सूची
  5. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सामान्य अध्ययन प्रश्नोत्तर
  6. जाने दुनिया भर के पवित्र स्थलों के बारे में
  7. 200 देशों का जनसंख्या लिस्ट
  8. उप राष्ट्रपति- श्री मुप्पावारापु वेंकैया नायडु जीवन परिचय
इसे Whatsapp, Telegram, Facebook और Twitter पर शेयर करें।

0 Comments:

Post a Comment

हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...

Popular Posts