पढ़ाई के बारे में रोचक तथ्य (interesting facts about studies in Hindi)
पढ़ाई के बारे में रोचक तथ्य | Interesting Study Facts In Hindi
इस लेख में हम पढाई के बारे में कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्यों के बारे में जानेंगे। ये रोचक तथ्य पढ़ने में मन लगने के बारे में हो सकता है या कैसे पढ़ें कि हम कोई विषय जल्दी से जल्दी याद हो जाये इसके बारे में हो सकता है।
- पढ़ाई करते समय चॉकलेट खाने जल्दी उबासी या नींद नहीं आती जिससे हम पढ़ाई में अधिक मन लगा पाते हैं ।
- एक शोध के अनुसार 73% कॉलेज के छात्रों को नींद की समस्या होती है । इस समस्या के समाधान के लिए छात्र कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि कॉफी में कैफीन की मात्रा होती है।
- विद्यार्थियों को परीक्षा से पहले केला खाना चाहिए इससे उनमें एनर्जी बनी रहती है और केले में मौजूद हाई पोटैशियम उनके दिमाग को तेज बनाता है।
- एक केंद्रित पढ़ाई के लिए पढाई के दौरान ब्रेक लेना आवश्यक है क्यूंकि कोई भी व्यक्ति लगातार 1 घंटे से अधिक नहीं पढ़ सकता है ।
- वैज्ञानिक शोधों में ज्ञात हुआ है कि नीले रंग के अलग-अलग शेड हमारा फोकस बढ़ाते हैं. इसलिए पढ़ते यह नोट्स बनाते समय आप नीले रंग के हाईलाइटर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- जिस फ्लेवर का च्युइंग-गम आप पढ़ते समय चबाते हैं, उसी फ्लेवर का च्युइंग-गम परीक्षा के समय चबायें, तो पढ़ा हुआ याद आने की संभावना बढ़ जाती है।
- नोट्स बनाने के एक दो दिन के अंदर पढ़ने से लगभग 60% यद् हो जाता है ।
- दुनिया में सबसे ज्यादा होमवर्क चीन के स्कूलों में दिया जाता है। वहाँ सप्ताह के चौदह घंटे बच्चे होमवर्क करने में व्यस्त होते हैं।
- यदि एक समय में किसी एक विषय या एक टॉपिक पर ध्यान दिया जाये तो समझ में आने की ज्यादा संभावना रहती है ।
- छात्रों को ऐसा लगता है कि कुछ विषय उन्हें जल्दी याद हो जाते हैं तो कुछ नहीं होते ,उन्हें ऐसा उनकी विषय में रूचि के कारण लग सकता है ।
- किसी एक ही विषय को लम्बे समय तक पढ़ना भी आपके लिए अन्य विषयों में रूचि को कम कर सकता है।
- किसी भी विषय या टॉपिक को पढ़ने के लिए सबसे पहले हमें उसे कुछ हिस्सों में बाँट देना चाहिए ऐसा करने से पढ़ने में आसानी होती है ।
- परीक्षा में जाने से पहले उन चीजों को एक नोट में लिख लेना चाहिए जो हमें परीक्षा को लेकर चिंता में डाल रही हैं । ऐसा करने करने से चिंता में कमी आती है ।
- ताजा फल खाने से बच्चों के I.Q. में वृद्धि होती है इसलिए बच्चो को अधिक से अधिक ताजा फल खिलाना चाहिए ।
- किसी टॉपिक को आपने पढ़ा और आप उसे किसी और को समझा पा रहे हैं इसका मतलब आपको वह टॉपिक अच्छे से याद हो गया है ।
- सभी व्यक्तियों का दिमाग एक समान कार्य नहीं करता है ना ही सबको एक निश्चित समय में याद होता है इसलिए सभी को अपने अनुकूल समय को चुनकर पढाई करना चाहिये ।
- अकेले पढ़ते समय भी स्वंय को समझते हुए पढ़ना याद करने या समझने को आसान बना देता है ।
- किसी किताब में अगर चित्र न दिया हो तो वह पढ़ने में अच्छा नहीं लगता है केवल शब्दों के मुकाबले चित्र वाले किताबें पढ़ने से ज्यादा समझ में आता है।
- किसी एक स्थान पर बैठकर लगातार पढ़ने से अच्छा स्थान बदल बदल कर पढ़ना चाहिए जिससे कोई भी टॉपिक ऊबाऊ न लगे ।
- अगर आप किसी भी काम को 100 % EFFORT के साथ करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पूरी नींद लेनी आवश्यक है ।
- जीनियस लोग किताबें बहुत तेजी से पढ़ लेते हैं जीनियस लोग एक मिनट में लगभग 2000 शब्द पढ़ लेते हैं जबकि एक सामान्य व्यक्ति औसतन 230 शब्द पढ़ पाता है ।
- बुध्दि विकसित करने के दही खाना चाहिए क्यूंकि दही में अमीनो अम्ल होता है जिससे तनाव कम होता है
- एक दिन में आप जितना पढ़ सकते हैं उतना ही पढ़ें क्यूंकि शक्ति से ज्यादा प्रयास नुकसान देह साबित हो सकता है।
उम्मीद करता हूँ कि पढ़ाई के बारे में रोचक तथ्य(interesting facts about studies in Hindi) का यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा ,अगर आपको यह लेख पसंद आय हो तो इसलेख को शेयर जरूर करें ।
- भारत के प्रमुख दर्रे | सभी दर्रो की जानकारी
- भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल
- देशों के नाम | List Of Countries Of The World
- ऋग्वैदिक काल - 46 महत्वपूर्ण बातें
- भारत की 30 नदियों का लिस्ट
- भारत का भूगोल | 30 बातें
TAGS
पढ़ाई के रोचक तथ्य
पढ़ाई के बारे में रोचक तथ्य
facts about study in hindi
study facts in hindi
पढ़ाई के बारे में कुछ रोचक तथ्य
study facts for students in hindi
padhai ke baare mein
amazing facts about study in hindi
study ke bare mein
छात्रों के लिए अद्भुत तथ्य
interesting facts पढ़ाई के रोचक तथ्य
पढ़ाई के बारे में
छात्रों के बारे में तथ्य
fact about study in hindi
facts in hindi
padhaai ke bare mein
about study in hindi
psychology facts about study
इंटरेस्टिंग फैक्ट्स इन हिंदी
पढ़ाई के बारे में जानकारी
gk facts in hindi
facts in hindi 2023
interesting facts about studies
पढ़ाई के बारे
रोचक तथ्य इन हिंदी
0 Comments:
Post a Comment
हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...