आज के इस सामान्य ज्ञान के पोस्ट में हमने आपको Banking GK Question - Bank GK in Hindi के बारे जानकारी दिया हैं साथ ही परीक्षा में बार बार पूछे जा रहें बैंक समान्य ज्ञान को इस पोस्ट में आपको बताया गया हैं।
यदि आप भी की भी बैंक की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो निचे दिए सभी प्रश्न आपके लिए वरदान साबित होंगे मैंने जब IBPS परीक्षा दिया था तो इनमे कई प्रश्न आये थे लिए आपको इन्हें नोट करके रखना चाहिए -
बैंक समान्य ज्ञान 2023 | Banking GK Question
Table of Conten -
- bank gk question and answer
- nepal rastra bank gk question
- nepal rastra bank gk question answer
- axis bank gk questions
- yes bank gk questions
- rrb bank gk questions
- hdfc bank gk questions
- idbi bank gk questions
- world bank gk questions
- karnataka bank gk questions
- hdfc bank gk questions in hindi
- banking gk question in nepal
- banking exam gk question answer
- banking gk questions
- banking current gk questions
- banking gk questions pdf
- bank gk questions in hindi
- cooperative bank gk questions
- co operative bank gk questions and answers
भारतीय रिजर्व बैंक से संबंधित प्रश्न उत्तर - Banking GK Question - Bank GK in Hindi
प्रश्न 1:- भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
उत्तर :- 1 अप्रैल 1935 को।
प्रश्न 2:- आरबीआई का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया था?
उत्तर :- 1 जनवरी 1949 को।
प्रश्न 3:- आरबीआई के राष्ट्रीयकरण के समय आरबीआई के गवर्नर कौन थे?
उत्तर :- सीडी देशमुख जी।
प्रश्न 4:- भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
उत्तर :- 3 वर्षों का।
प्रश्न 5:- ₹1 के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?
उत्तर :- वित्त सचिव के।
प्रश्न 6:- आरबीआई के केंद्रीय कार्यालय में कौन बैठता है?
उत्तर :- आरबीआई गवर्नर।
प्रश्न 7:- बैंकिंग लोकपाल योजना की शुरुआत किसने की है?
उत्तर :- आरबीआई ने।
पढ़ें- 2022 में दिये जाने वाले नोबेल पुरस्कारों की सूची
प्रश्न 8:- भारत का केंद्रीय बैंक कौन सा है?
उत्तर :- आरबीआई।
प्रश्न 9:- वर्तमान समय में आरबीआई के गवर्नर कौन हैं?
उत्तर :- शक्तिकांत दास जी।
प्रश्न 10:- भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार हुई थी?
उत्तर :- भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 के तहत।
प्रश्न 11:- आरबीआई के वह कौन से गवर्नर हैं जो भारत के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री भी रह चुके हैं?
उत्तर :- मनमोहन सिंह।
प्रश्न 12:- आरबीआई का लेखा वर्ष कब से कब तक होता है?
उत्तर :- 1 जुलाई से 30 जून तक।
प्रश्न 13:- आरबीआई के गवर्नर की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर :- भारत के प्रधानमंत्री।
प्रश्न 14:- आरबीआई के गवर्नर की नियुक्ति, प्रधानमंत्री किनके सलाह पर करते हैं?
उत्तर :- वित्त मंत्री की सलाह पर।
प्रश्न 15:- आरबीआई ने RTGS सेवा को 24*7 बहाल कर दिया है, RTGS का पूर्ण रूप क्या है?
उत्तर :- Real Time Gross Settlement।
प्रश्न 16:- आरबीआई के किस गवर्नर का कार्यकाल गवर्नर के रूप में सबसे कम रहा है?
उत्तर :- अमिताभ घोष (16 वें गवर्नर) जी का।
प्रश्न 17:- अमिताभ घोष जी का आरबीआई के गवर्नर के रूप में कार्यकाल कितने दिनों का था?
उत्तर :- मात्र 20 दिन का।
प्रश्न 18:- आरबीआई के किस गवर्नर का कार्यकाल गवर्नर के रूप में सबसे अधिक रहा है?
उत्तर :- बेनेगल रामा राव जी का।
प्रश्न 19:- बेनेगल रामा राव जी का आरबीआई के गवर्नर के रूप में कार्यकाल कितने वर्षों का था?
उत्तर :- 7 वर्ष 197 दिनों का।
प्रश्न 20:- शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय कहां स्थापित किया गया था?
उत्तर :- कोलकाता में।
Banking Awareness GK Quiz Questions -बैंक समान्य ज्ञान 2023
Question: What is the position of India by GDP (nominal) according to International Monetary Fund list, 2012?
Ans. Tenth
Question: Which category of transaction has crossed 2 billion mark in the month of October?
Ans. UPI
Question: Which public sector bank has the largest number of branches in foreign countries?
Ans. Bank of Baroda
Question: Which bank is the first to introduce ATM in India?
Ans. HSBC
Question: India signed a USD 500 Million agreement with which institution, for the ‘Delhi-Ghaziabad-Meerut Regional Rapid Transit System Project’?
Ans. NDB
Question: Which of the following banks was inaugurated by Mahatma Gandhi in 1919?
Ans. Union Bank of India
Question: In which year India adopted liberal and free-market principles?
Ans. 1991
Question: Who chairs the meeting of the Financial Stability and Development Council (FSDC)?
Ans. Finance Minister
Question: What are teaser loan rates charged by banks?
Ans. Low rate of interest in the initial period which goes up subsequently
Question: Which sector is the second largest source of employment in India?
Ans. Textile
Question: Which Government co-owns ‘OneWeb’, a Low Earth Orbit (LEO) satellite communications operator?
Ans. United Kingdom
Question: Expand the term EMI as used in banking/finance sector?
Ans. Equated Monthly Instalment
Question: Who presented the first Union Budget of Independent India?
Ans. R. K. Shanmukham Chetty
Question: Which institution cautioned against taking loans through unauthorised digital lending apps?
Ans. RBI
Question: With which type of loans are teaser rates related?
Ans. Home loans
अब तक हमने बैंक से जुड़े कई प्रश्न हिंदी और इंग्लिश में देखा - निचे कुछ और बार बार पूछे गये Banking GK Question - Bank GK in Hindi दिए गये हैं -
Q.1 चीन में सबसे पहले अपनी शाखा खोलने वाला भारतीय बैंक कौन सा है?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) पंजाब बैंक
(C) महाराष्ट्र बैंक
(D) सिंध बैंक
Ans . A
2. पब्लिक सेक्टर के किस बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में विलय हुआ?
(A) न्यू बैंक ऑफ इंडिया
(B) पंजाब बैंक
(C) महाराष्ट्र बैंक
(D) सिंध बैंक
Ans . A
3 भारत में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
(A) आईसीआईसीआई बैंक
(B) पंजाब बैंक
(C) महाराष्ट्र बैंक
(D) सिंध बैंक
Ans . A
Q.4 सन् 1919 में किस बैंक का उद्घाटन गांधी जी द्वारा किया गया था?
(A) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(B) पंजाब बैंक
(C) महाराष्ट्र बैंक
(D) सिंध बैंक
Ans . (A) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
Q.5 भारत का केन्द्रीय बैंक कौन सा है?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) पंजाब बैंक
(C) महाराष्ट्र बैंक
(D) सिंध बैंक
Ans . (A) भारतीय रिजर्व बैंक
Q.6 भारतीय रिजर्व बैंक किस बैंक के माध्यम से भारत के विदेश व्यापार का वित्त पोषण करने के लिए सहायता करता है?
(A) एक्जिम बैंक
(B) पंजाब बैंक
(C) महाराष्ट्र बैंक
(D) सिंध बैंक
Ans . (A) एक्जिम बैंक
7. टैरिफ क्या है?
(A) किसी देश द्वारा आयातो पर लगाया गया कर
(B) किसी देश द्वारा आयातो और निर्यातों पर लगाया गया कर
(C) किसी देश द्वारा सामानों पर लगाया गया कर
(D) किसीदेश द्वारा निर्यातों पर लगाया गया करपूर्णतः भारतीय पूँजी द्वारा प्रारम्भ होने वाला पहला भारतीय बैंक कौन सा है?
Ans . (A) किसी देश द्वारा आयातो पर लगाया गया कर
8. किस भारतीय बैंक की सबसे अधिक शाखाएँ हैं?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) पंजाब बैंक
(C) महाराष्ट्र बैंक
(D) सिंध बैंक
Ans . (A) भारतीय स्टेट बैंक
9. सन् 1946 में भारत से बाहर लंदन में अपनी शाखा खोलने वाला पहला भारतीय बैंक कौन सा है?
(A) बैंक ऑफ इंडिया
(B) पंजाब बैंक
(C) महाराष्ट्र बैंक
(D) सिंध बैंक
Ans . (A) बैंक ऑफ इंडिया
यदि आपको हिंदी में बैंकिंग जीके और प्रतियोगी परीक्षाओं के उत्तर के बारे में कोई समस्या या संदेह है, तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। बैंकिंग जीके के लिए हिंदी प्रश्नों के अधिक अभ्यास के लिए, अगले पेज पर जाएं।
- banking gk question in nepal
- banking exam gk question answer
- banking gk questions
- banking current gk questions
- banking gk questions pdf
- bank gk questions in hindi
- cooperative bank gk questions
- co operative bank gk questions and answers
0 Comments:
Post a Comment
हमें आपके प्रश्नों और सुझाओं का इंतजार है |