Rajasthan Gk Question in Hindi: इस आर्टिकल में हम राजस्थान सामान्य ज्ञान के बारे में जानेंगे। राजस्थान के राज्य स्तरीय परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों का समावेश इस आर्टिकल में किया गया है जो आने वाले परीक्षाओं के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। साथ ही केंद्र स्तरीय परीक्षाओं में राजस्थान से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं Rajasthan Gk Question in Hindi 2023 पढने के बाद आपको राजस्थान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर मिल जायेंगे।
Rajasthan Gk Question in Hindi 2023
1. निम्न में से किस जनजाति की आराध्य देवी चौथ माता हैं?
(A) गरासिया
(B) कंजर
(C) सांसी
(D) भील
उत्तर: सांसी
2. गरासिया जनजाति में एक ही गोत्र के लोगों की एक छोटी इकाई को क्या कहते हैं?
(A) बीजा
(B) माला
(C) फालिया
(D) दजिया
उत्तर: फालिया
3. जयपुर को गुलाबी रंग निम्न द्वारा दिया गया?
(A) महाराजा ईश्वरी सिंह
(B) महाराजा माधोसिंह प्रथम
(C) महाराजा सवाई रामसिंह II
(D) सवाई जयसिंह
उत्तर: महाराजा सवाई रामसिंह II
4. बोहरा समाज का उर्स कहाँ भरता है?
(A) बाड़मेर
(B) अजमेर
(C) गलियाकोट
(D) उदयपुर
उत्तर: गलियाकोट
5. महाराणा प्रताप की जन्मस्थली है ?
(A) चित्तौड़
(B) उदयपुर
(C) हल्दीघाटी
(D) कुंभलगढ़
उत्तर: कुंभलगढ़
6. बाँसवाड़ा व डूँगरपुर के मध्य के भूभाग को किस नाम से जाना जाता है
(A) कांठल
(B) भाकर
(C) गिरवा
(D) मेवल
उत्तर: मेवल
जानें- 300+ Computer Basic Knowledge in Hindi 2023
7. राजस्थान में पंचायत समिति का प्रधान अपना इस्तीफा किसे देता है?
(A) जिला प्रमुख
(B) उपप्रधान
(C) जिला कलक्टर
(D) सभागीय आयुक्त
उत्तर: जिला प्रमुख
8. ‘मावठ’ क्या है?
(A) राजस्थान के पहाड़ी क्षेत्रों में पैदा होने वाली वनस्पति
(B) राजस्थान में शीत ऋतु में होने वाली वर्षा
(C) सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं के लिये उगाया जाने वाला चारा
(D) रेगिस्तानी क्षेत्र में चलने वाली गर्म लू
उत्तर: राजस्थान में शीत ऋतु में होने वाली वर्षा
9. ‘बजेड़ा’ किसे कहते हैं?
(A) धान की फसल
(B) एक विशिष्ट प्रकार का गोटा
(C) पान का खेत
(D) विवाह की एक रस्म
उत्तर: पान का खेत
10. रेगिस्तान का कल्पवृक्ष है?
(A) बबूल
(B) फोरा
(C) रोहिड़ा
(D) खेजड़ी
उत्तर: खेजड़ी
11. ‘मोरनीमोड़ना’ किस जनजाति से सम्बन्धित है?
(A) भील
(B) मीना
(C) गरासिया
(D) सहरिया
उत्तर: मीना
12. गोरबन्द आभूषण है?
(A) राजस्थानी महिलाओं द्वारा गले में पहनने का
(B) राजस्थानी महिलाओं द्वारा विवाह के समय पहनने वाला विशेष आभूषण
(C) ऊँट के गले का
(D) महिलाओं के हाथ में पहनने का बाजूबन्द
उत्तर: ऊँट के गले का
13. ‘तिरिया, तेल, हम्मीर हठ, चढै़ ना दूजी बार’ यह किस दुर्ग के शासक से सम्बन्धि त है?
(A) रणथम्भौर
(B) मेहरानगढ़
(C) चित्तौड़गढ़
(D) आमेर
उत्तर: रणथम्भौर
14. ‘फाइरेफाइरे’ किस जनजाति का रणघोष है?
(A) भील
(B) गरासिया
(C) डामोर
(D) मीना
उत्तर: भील
15. राजस्थान राज्य अभिलेखागार कहाँ स्थित है?
(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
उत्तर: बीकानेर
16. भीलों का प्रसिद्ध लोकगीत जिसे स्त्रीपुरूष साथ मिलकर गाते हैं
(A) सूंवलिया
(B) झोरावा
(C) सुपणा
(D) हमसीढ़ो
उत्तर: हमसीढ़ो
17. रेगिस्तान का जल महल किसे कहा जाता है?
(A) सरड़ा रानी की बावड़ी
(B) बाटाडू का कुआँ, बाड़मेर
(C) रानी जी की बावड़ी
(D) महिला बाग झालरा, जोधपुर
उत्तर: बाटाडू का कुआँ, बाड़मेर
18. चित्तौड़गढ़ की किस रानी ने बादशाह हुमायूँ से मदद माँगी थी?
(A) रानी कर्णावती
(B) रानी पद्मिनी
(C) रानी प्रेमलदेवी
(D) रानी कुंभलदेवी
उत्तर: रानी कर्णावती
19. बाड़मेर प्रिंट किस नाम से जाना जाता है?
(A) बादला
(B) अजरक
(C) फड़
(D) पिछवाई
उत्तर: अजरक
20. पटवों की हवेली कहाँ स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) झुंझुनूं
उत्तर: जैसलमेर
21. मेजा बाँध कहाँ है?
(A) भीलवाड़ा
(B) बाँसवाड़ा
(C) अजमेर
(D) उदयपुर
उत्तर: भीलवाड़ा
22. प्रसिद्ध वेणेश्वरधाम कहाँ स्थित है?
(A) नवाटापरा गाँव
(B) देसूरी गाँव
(C) भूमगढ़ गाँव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: नवाटापरा गाँव
23. राजस्थान में नवाबों की नगरी के नाम से विख्यात है?
(A) अजमेर
(B) भरतपुर
(C) टोंक
(D) सिरोही
उत्तर: टोंक
24. सूबटिया लोकगीत का संबंध किससे है?
(A) गरासिया स्त्री से
(B) सती स्त्री से
(C) वीरांगना स्त्री से
(D) भील स्त्री से
उत्तर: भील स्त्री से
25. किस मन्दिर के बारे में कहा जाता है कि उसके निर्माण में पानी के स्थान पर घी इस्तेमाल किया गया था?
(A) श्रीनाथ जी मन्दिर, नाथद्वारा
(B) भांडाशाह जैन मन्दिर, बीकानेर
(C) सावलिया जी मन्दिर, चित्तौड़गढ़
(D) झामेश्वर महादेव, उदयपुर
उत्तर: भांडाशाह जैन मन्दिर, बीकानेर
26. लोकदेवता तेजाजी महाराज का पवित्र तीर्थस्थल बाँसी दुगारी कहाँ स्थित है?
(A) नागौर
(B) बूँदी
(C) बीकानेर
(D) झालावाड़
उत्तर: बूँदी
27. मथैरण किस जिले की प्रसिद्ध लोक कला है?
(A) जोधपुर
(B) चुरू
(C) बीकानेर
(D) उदयपुर
उत्तर: बीकानेर
28. सिरोही क्षेत्र की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है?
(A) भाकर
(B) भोराट
(C) गिरवा
(D) सांगलिया
उत्तर: भाकर
29. बनास नदी पर कौनसा बाँध है?
(A) रामगढ़ बाँध
(B) मेजा बाँध
(C) बीसलपुर बाँध
(D) जवाई बाँध
उत्तर: बीसलपुर बाँध
30. अरावली पर्वतमाला दक्षिणपश्चिम में राजस्थान के किस जिले से प्रारम्भ होकर उत्तरपूर्व जाती है?
(A) जालौर
(B) उदयपुर
(C) प्रतापगढ़
(D) सिरोही
उत्तर: सिरोही
31. किस विश्वविद्यालय का नाम पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है?
(A) राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर
(B) राष्ट्रीय आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
(C) केन्द्रीय विश्वविद्यालय, अजमेर
(D) राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्व विद्यालय, जयपुर
उत्तर: राष्ट्रीय आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
32. ग्रेट इण्डिन बस्टर्ड किसे कहते हैं?
(A) कुरजा
(B) साइबेरियन सारस
(C) गोडावण
(D) चिंकारा
उत्तर: गोडावण
33. चूरू में ‘तालछापर’ क्यों प्रसिद्ध है?
(A) विशाल एनीकट के कारण
(B) काले हरिण का अभयारण्य
(C) ताल महादेव मन्दिर के कारण
(D) हथकरघा उद्योग के कारण
उत्तर: काले हरिण का अभयारण्य
34. सन्तरा उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का नागपुर किसे कहा जाता है?
(A) गंगानगर
(B) बाँसवाड़ा
(C) कोटा
(D) झालावाड़
उत्तर: झालावाड़
35. राजस्थान में भेड़ऊन शिक्षण संस्थान कहाँ है?
(A) बीकानेर
(B) जोधपुर
(C) बाड़मेर
(D) जयपुर
उत्तर: जयपुर
36. सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा किस खनिज के लिये जाना जाता है?
(A) सीसाजस्ता की खान
(B) टंगस्टन की खान
(C) अभ्रक की खान
(D) स्लेट की खान
उत्तर: सीसाजस्ता की खान
37. राजस्थान में कपास का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?
(A) पाली
(B) बीकानेर
(C) हनुमानगढ़
(D) भीलवाड़ा
उत्तर: हनुमानगढ़
38. किस किले के लिये कहा गया था कि अन्य सब किले नंगे हैं, जबकि यह बख्तरबंद है?
(A) चित्तौड़ किला
(B) आमेर किला
(C) रणथम्भौर किला
(D) कुम्भलगढ़ किला
उत्तर: रणथम्भौर किला
39. मरू महोत्सव कहाँ मनाया जाता है?
(A) बीकानेर
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) उदयपुर
उत्तर: जैसलमेर
40. राजस्थान का खजुराहो निम्न में से किसे कहा जाता है?
(A) दिलवाड़ा मन्दिर
(B) रणछोड़राय मन्दिर
(C) किराडू मन्दिर
(D) भण्डदेवरा मन्दिर
उत्तर: किराडू मन्दिर
41. राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में छात्रछात्राओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सम्बन्धी संदेश देने के लिये कौन सी योजना चलाई जा रही है?
(A) स्वास्थ्य मित्र योजना
(B) स्वास्थ्य चेतना योजना
(C) प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
(D) मुख्यमंत्री पंचामृत अभियान
उत्तर: स्वास्थ्य मित्र योजना
42. केरीभात की ओढ़नी किस जाति की स्त्रियों में लोकप्रिय है?
(A) जाट महिलाएँ
(B) आदिवासी महिलाएँ
(C) ब्राह्मण महिलाएँ
(D) राजपूत महिलाएँ
उत्तर: आदिवासी महिलाएँ
43. निम्न में से किसे मरूभूमि की कोकिला कहा जाता है?
(A) गवरी देवी
(B) मांगी बाई
(C) बन्नो बेगम
(D) अल्लाह जिलाई बाई
उत्तर: अल्लाह जिलाई बाई
44. करौली क्षेत्र में ‘कैला देवी’ की आराधना में गाए जाने वाले गीत
(A) लाँगुरिया
(B) हींडो
(C) इंडोणी
(D) लावणी
उत्तर: लाँगुरिया
45. चुनाई का कार्य करने वाले को क्या कहते हैं?
(A) चिम
(B) चिक
(C) चेजारा
(D) चिकारौ
उत्तर: चेजारा
46. खेतों में जुताई के बाद भूमि को समतल करने के लिये फेरा जाने वाला मोटा पाट क्या कहलाता है?
(A) चावाँ
(B) चाहड़
(C) चावर
(D) चांदोराणौ
उत्तर: चावर
47. राजस्थान में महिला रोजगार कार्यालय की पृथक् से स्थापना कहाँ की गयी है?
(A) अजमेर
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) उदयपुर
उत्तर: जयपुर
48. महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्ति को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है?
(A) स्त्री शक्ति पुरस्कार
(B) महिला शक्ति पुरस्कार
(C) जननी शक्ति पुरस्कार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: महिला शक्ति पुरस्कार
49. किस नदी को बागड़ व कांढल की गंगा कहा जाता है?
(A) चम्बल
(B) माही
(C) सोख
(D) जाखम
उत्तर: माही
50. जवाहर सागर बाँध किस जिले में है?
(A) झालावाड़
(B) चित्तौड़गढ़
(C) सवाई माधोपुर
(D) कोटाबूँदी
उत्तर: कोटाबूँदी
Rajasthan Gk Question in Hindi [51 - 100]
51. भारतीय डाक विभाग ने किस लोकदेवता की पेड़ पर डाक टिकट जारी किया है?
(A) पाबूजी
(B) देवनारायणजी
(C) रामदेवजी
(D) तेजाजी
उत्तर: देवनारायणजी
52. मेवाड़ के रक्षक के रूप में निम्न में किसे स्मरण किया जाता है?
(A) झाला बीटा
(B) भामाशाह
(C) महासहालीरामा
(D) महाराणा प्रताप
उत्तर: भामाशाह
53. धारी संस्कार राजस्थान की किस जनजाति में प्रचालित है?
(A) गरासिया
(B) मीणा
(C) सहरिया
(D) भील
उत्तर: सहरिया
54. राणा पूंजा किस राजा का सेनापति था?
(A) राणा सांगा
(B) राणा कुम्भा
(C) राणा प्रताप
(D) पृथ्वीराज चौहान
उत्तर: राणा प्रताप
55. ‘वीर विनोद’ पुस्तक के रचयिता कौन थे?
(A) सूर्यमल मिश्रण
(B) श्यामल दास
(C) गोविन्द दान देथा
(D) कन्हैयालाल सेठिया
उत्तर: श्यामल दास
56. निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) मेंहदी सोजत
(B) लहसुनबारां
(C) इसबगोलजालोर
(D) किन्नूबूँदी
उत्तर: किन्नूबूँदी
57. कृष्णमृग किस अभ्यारण्य में पाए जाते हैं?
(A) सीतामाता
(B) रणथम्भोर
(C) सरिस्का
(D) तालछापर
उत्तर: तालछापर
पढ़ें- Scientific Name List | वैज्ञानिक नाम Fruits/ Flowers/Vegetable/Animals -PDF
58. नाथद्वारा में श्रीनाथ जी की मूर्ति को किसने प्रतिष्ठित कराया था?
(A) महाराणा राज सिंह
(B) महाराणा प्रताप
(C) महाराणा सांगा
(D) महाराणा कुम्भा
उत्तर: महाराणा राज सिंह
59. ‘कांठल की गंगा’ और ‘कामधेनु’ के नाम से प्रसिद्ध नदियों के लिए सही सुमेलित युग्म कौनसा है?
(A) बनास और काली सिंध
(B) लूणी और परवन
(C) जोजरी और बाण गंगा
(D) माही और चम्बल
उत्तर: माही और चम्बल
60. निम्न में से किस जिले से चम्बल नदी नहीं गुजरती है?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) कोटा
(C) झालावाड़
(D) धौलपुर
उत्तर: झालावाड़
61. 30 मार्च, 1949 को स्थापित बृहद राजस्थान के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) गोकुल भाई भट्ट
(C) हीरा लाल शास्त्री
(D) मथुरादास माथुर
उत्तर: हीरा लाल शास्त्री
62. निम्न में से किसने माउण्ट आबू के राजस्थान में विलय में महत्वपूर्ण योगदान दिया?
(A) हीरालाल शास्त्री
(B) सिद्धराज ढ़ड्ढ़ा
(C) गोकुल भाई भट्ट
(D) विश्वमोहन भट्ट
उत्तर: गोकुल भाई भट्ट
63. महर्षि दयानन्द का स्वर्गवास निम्न में से किस स्थान पर हुआ था?
(A) जयपुर
(B) अलवर
(C) अजमेर
(D) जोधपुर
उत्तर: अजमेर
64. दक्षिणी राजस्थान की जनजातियों में ‘बड़ालिया’ का क्या अर्थ है?
(A) दो पक्षों के मध्य विवाह सम्बन्ध में मध्यस्थता करने वाला
(B) भोपा जी से आशीर्वाद लेने की प्रथा
(C) विवाह के अवसर पर पहना जाने वाला आभूषण
(D) पुत्र जन्म के अवसर पर मनाया जाने वाला उत्सव
उत्तर: दो पक्षों के मध्य विवाह सम्बन्ध में मध्यस्थता करने वाला
65. राजस्थान का ‘जलियांवाला बाग’ के नाम से प्रसिद्ध स्थान ‘मानगढ़ धाम’ किस जिले में स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) बाँसवाड़ा
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर
उत्तर: बाँसवाड़ा
66. निम्न में से कौन टोंक मुस्लिम रियासत का संस्थापक था?
(A) अमीर खाँ पिण्डारी
(B) गुलाब खाँ कायमखानी
(C) नबाब मोहम्मद शाह
(D) हसन खाँ मेवाती
उत्तर: अमीर खाँ पिण्डारी
67. निम्न में से किस शहर में नहीं है?
(A) दिल्ली
(B) मथुरा
(C) उज्जैन
(D) भोपाल
उत्तर: भोपाल
68. भीलगरासिया जनजाति में ‘दापा’ का क्या अर्थ है?
(A) कन्या पक्ष द्वारा वर पक्ष से कन्या के बदले में धनराशि लेना
(B) वर पक्ष द्वारा कन्या पक्ष से भोज एवं धनराशि लेना
(C) दोनों पक्षों द्वारा मिलकर विवाह का खर्च वहन करना
(D) कन्या पक्ष द्वारा पुत्र जन्म पर आयोजित होने वाले उत्सव का खर्च वहन करना
उत्तर: कन्या पक्ष द्वारा वर पक्ष से कन्या के बदले में धनराशि लेना
69. निम्न में से किस शास्त्रीय नृत्य की उत्पत्ति का सम्बन्ध राजस्थान से है?
(A) कथकलि
(B) कुचिपुड़ि
(C) कथक
(D) भरत नाट्यम
उत्तर: कथक
70. निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) सज्जनगढ़उदयपुर
(B) नाहरगढ़अजमेर
(C) मेहरानगढ़जोधपुर
(D) लोहागढ़भरतपुर
उत्तर: नाहरगढ़अजमेर
71. ‘राजपूताना’ नाम का प्रयोग सर्वप्रथम कब एवं किसने किया था?
(A) , जॉर्ज थॉमस
(B) , विलियम बेन्टले
(C) , सर जॉन
(D) , लॉर्ड कर्जन
उत्तर: , जॉर्ज थॉमस
72. उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) अलवर
(D) सीकर
उत्तर: अलवर
73. वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर राजस्थान के सम्बन्ध में कौनसा कथन सही नहीं है?
(A) सर्वाधिक महिला साक्षरता जयपुर में है।
(B) न्यूनतम महिला साक्षरता जालोर में है।
(C) महिला साक्षरता में सर्वाधिक वृद्धि डूँगरपुर में हुई।
(D) न्यूनतम पुरुष साक्षरता प्रतापगढ़ में है।
उत्तर: सर्वाधिक महिला साक्षरता जयपुर में है।
74. ‘बातां री फुलवारी’ नामक ग्रन्थ के रचयिता कौन हैं?
(A) विजयदान देथा
(B) विजय सिंह पथिक
(C) माणिक्य लाल वर्मा
(D) शिवचंद भरतिया
उत्तर: विजयदान देथा
75. अरावली पर्वत शृंखला की दूसरी सबसे ऊँची चोटी कौनसी है?
(A) कुम्भलगढ़
(B) नाग पहाड़
(C) सेर
(D) अचलगढ़
उत्तर: सेर
76. ‘मौताणा प्रथा’ के सम्बन्ध में निम्न में से कौनसा कथन सही है?
(A) किसी व्यक्ति की संदिग्ध मृत्यु होने पर मृत्यु स्थान के स्वामी से हर्जाना वसूलना
(B) किसी व्यक्ति की मृत्यु के बदले दूसरे को मौत के घाट उतारना
(C) किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके पुन? जीवित होने की मान्यता
(D) किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर किया जाने वाला शोक कार्यक्रम
उत्तर: किसी व्यक्ति की संदिग्ध मृत्यु होने पर मृत्यु स्थान के स्वामी से हर्जाना वसूलना
77. राजस्थान के किन जिलों के पुलिस अधिकारियों को कार्यपालक मजिस्टे्रट की शक्तियाँ प्राप्त है?
(A) जयपुर एवं कोटा
(B) जयपुर एवं जोधपुर
(C) जयपुर एवं अजमेर
(D) केवल जयपुर
उत्तर: जयपुर एवं जोधपुर
78. जयपुर शहर को ‘गुलाबी रंग’ किस राजा के द्वारा दिया गया?
(A) प्रताप सिंह
(B) राम सिंह द्वितीय
(C) सवाई जय सिंह
(D) ईश्वर सिंह
उत्तर: राम सिंह द्वितीय
79. निम्न में से किस स्थान पर इतिहास में ‘जौहर’ होने का उल्लेख नहीं पाया जाता है?
(A) गागरोन
(B) रणथम्भोर
(C) जालोर
(D) सिरोही
उत्तर: सिरोही
80. निम्न में से किस जिले में कोई राष्ट्रीय उद्यान नहीं है?
(A) गंगानगर
(B) सवाईमाधोपुर
(C) भरतपुर
(D) चित्तौड़गढ़
उत्तर: गंगानगर
81. पर्यटन की दृष्टि से ‘स्वर्णिम त्रिभुज’ किसे कहा जाता है?
(A) जोधपुर जैसलमेर उदयपुर
(B) जयपुर जोधपुर उदयपुर
(C) जयपुर आगरा दिल्ली
(D) जयपुर आगरा सवाईमाधोपुर
उत्तर: जयपुर आगरा दिल्ली
82. निम्न में से किसने राजस्थान की ‘बहुरुपिया कला’ को विदेशों में प्रदर्शित किया?
(A) जानकी लाल
(B) देवीलाल परवार
(C) पुरुषोत्तम जी
(D) उदय शंकर
उत्तर: जानकी लाल
83. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का राजपूताना में आरम्भ कहाँ से हुआ था?
(A) नसीराबाद
(B) अजमेर
(C) एरिनपुरा
(D) आऊवा
उत्तर: नसीराबाद
84. हल्दी घाटी एवं खानवा से सम्बन्धित जिलों का क्रमश? सही युग्म कौनसा है?
(A) उदयपुर एवं धौलपुर
(B) राजसमंद एवं करौली
(C) चितौड़गढ़ एवं धौलपुर
(D) राजसमंद एवं भरतपुर
उत्तर: राजसमंद एवं भरतपुर
85. निम्न में से कौनसी भूराजस्व व्यवस्था राजा टोडरमल से सम्बन्धित है?
(A) बटाई
(B) जरीब
(C) जब्ती
(D) कनकट
उत्तर: जब्ती
86. राणा कुम्भा द्वारा निर्मित अचलगढ़ का किला किस स्थान पर स्थित है?
(A) पाली
(B) आहोर
(C) सिवाणा
(D) माउण्ट आबू
उत्तर: माउण्ट आबू
87. मकराना में मिलने वाले विश्व प्रसिद्ध संगमरमर की किस्म क्या है?
(A) केल्साइट
(B) डोलोमाइट
(C) सिलिसियम
(D) मार्बोनाइट
उत्तर: केल्साइट
88. सागरमल गोपा का सम्बन्ध किस रियासत से है?
(A) बीकानेर
(B) उदयपुर
(C) जैसलमेर
(D) किशनगढ़
उत्तर: जैसलमेर
89. ‘सीताबाड़ी’ में किस जनजाति से सम्बन्धित मेला लगता है?
(A) गरासिया
(B) भीलमीणा
(C) सहरिया
(D) कालबेलिया
उत्तर: सहरिया
90. निम्न में से किस राजा को अभिनव भरताचार्य, हिन्दू सुरताण, छाप गुरु, राय रायन एवं दान गुरु की उपाधियों से जाना जाता है?
(A) राणा सांगा
(B) राणा रतन सिंह
(C) राणा कुम्भा
(D) महाराणा प्रताप
उत्तर: राणा कुम्भा
91. रॉक फॉस्फेट की खान कहाँ पर स्थित है?
(A) दरीबा
(B) अगूचा
(C) नाथों की पाल एवं जावर
(D) झामर कोटड़ा
उत्तर: झामर कोटड़ा
92. निम्न में से किस स्थान पर राजस्थान में सबसे प्राचीन सभ्यता के अवशेष पाए गए हैं?
(A) तिलवाड़ा
(B) बालोतरा
(C) आहोर
(D) कालीबंगा
उत्तर: कालीबंगा
93. जोधपुर के निकट ओसियां में स्थित मन्दिर समूह किस राजवंश की देन है?
(A) राठौड़
(B) प्रतिहार
(C) गुहिलोत
(D) चौहान
उत्तर: प्रतिहार
94. जिप्सम एवं लिग्नाइट के प्रचुर भण्डार वाले जिलों का क्रमश? सही सुमेलित युग्म कौनसा है?
(A) डूँगरपुर और भीलवाड़ा
(B) बीकानेर और पाली
(C) बीकानेर और बाड़मेर
(D) बाड़मेर और नागौर
उत्तर: बाड़मेर और नागौर
95. वैशाख शुक्ल तृतीया और श्रावण कृष्ण पंचमी को कौन से त्योहार पड़ते हैं?
(A) बड़ी तीज और ऋषि पंचमी
(B) आखा तीज और नाग पंचमी
(C) छोटी तीज और बसंत पंचमी
(D) गणगौर और रक्षाबन्धन
उत्तर: आखा तीज और नाग पंचमी
96. राजस्थान के नवगठित 33वें जिले प्रतापगढ़ का गठन किनकिन जिलों के क्षेत्रों को मिलाकर किया गया है?
(A) डूँगरपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा
(B) बाँसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़
(C) चित्तौड़गढ़, डूँगरपुर, बांसवाड़ा
(D) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूँगरपुर
उत्तर: बाँसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़
97. निम्न में से किस नदी के किनारे स्थित गणेश्वर में ताम्रयुगीन सभ्यता के अवशेष पाए गए हैं?
(A) कांटली
(B) लूणी
(C) चम्बल
(D) बनास
उत्तर: कांटली
98. राजस्थान का सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला कौनसा है?
(A) कोटा
(B) सवाईमाधोपुर
(C) डूँगरपुर
(D) उदयपुर
उत्तर: उदयपुर
99. निम्न में से कौन राजस्थान के लोक देवता नहीं है?
(A) गोगा जी
(B) पाबू जी
(C) रामदेव जी
(D) नामदेव जी
उत्तर: नामदेव जी
100. अजमेर की आनासागर झील में किस नदी का पानी आता है?
(A) बाँडी
(B) बेड़च
(C) साबी
(D) कांकनी
उत्तर: बाँडी
Rajasthan Gk Question in Hindi [101 - 150]
101. शिल्प शास्त्री मण्डन द्वारा रचित ग्रन्थ ‘रूप मण्डन’ का सम्बन्ध किस विषय से है?
(A) राज प्रासाद
(B) मूर्तिकला
(C) वास्तुकला
(D) चित्रकला
उत्तर: मूर्तिकला
102. भारत में टंगस्टन की एकमात्र खान कहाँ पर स्थित है?
(A) शाहपुरा
(B) डेगाना
(C) मांडलगढ़
(D) चौपासनी
उत्तर: डेगाना
103. ऊँट की खाल पर चित्रांकन किस कला शैली की विशेषता है?
(A) मेवाड़ शैली
(B) मारवाड़ शैली
(C) किशनगढ़ शैली
(D) बीकानेर शैली
उत्तर: बीकानेर शैली
104. निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है?
(A) मुकन्दरा हिल्स माउण्ट आबू
(B) सरिस्का सवाईमाधोपुर
(C) रणथम्भोर करौली
(D) केवलादेव भरतपुर
उत्तर: रणथम्भोर करौली
105. पूरा उत्खनन स्थल ‘बागोर’ एवं ‘नाडोल’ क्रमश? किन जिलों में स्थित हैं?
(A) पाली एवं जालौर
(B) बीकानेर एवं पाली
(C) भीलवाड़ा एवं पाली
(D) अलवर एवं भीलवाड़ा
उत्तर: भीलवाड़ा एवं पाली
106. बैराठ में जो पुरातात्विक अवशेष मिले हैं, वे किस काल से सम्बन्धित हैं?
(A) मौर्य काल
(B) गुप्त काल
(C) मध्य काल
(D) उत्तरगुप्त काल
उत्तर: मौर्य काल
107. थाल मरूस्थल का विस्तार किन राज्यों तक है?
(A) राजस्थान
(B) राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश
(C) राजस्थान, पंजाब
(D) राजस्थान, पंजाब, गुजरात, हरियाणा
उत्तर: राजस्थान, पंजाब, गुजरात, हरियाणा
108. बीकानेर में प्रवाहित होने वाली नदी कौन सी है?
(A) घग्घर
(B) कंकाती
(C) खारी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: उपरोक्त में से कोई नहीं
109. राजस्थान की स्थलीय सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती है?
(A) 4
(B) 6
(C) 7
(D) 5
उत्तर: 5
110. राजस्थान में गैस आधारित थर्मल पावर स्टेशन कहाँ पर स्थित है?
(A) धौलपुर
(B) सीकर
(C) भीलवाड़ा
(D) नागौर
उत्तर: धौलपुर
111. राजस्थान का ‘राज्य पक्षी’ ‘राज्य वृक्ष’ एवं ‘राज्य पशु’ का सही सुमेलित समूह कौन सा है?
(A) गोडावण खेजड़ी ऊँट
(B) मोर खेजड़ी ऊँट
(C) कबूतर बबूल चिंकारा
(D) गोडावण खेजड़ी चिंकारा
उत्तर: गोडावण खेजड़ी चिंकारा
112. हवेली संगीत शैली निम्न में से किसकी विशेष देन है?
(A) जैसलमेर
(B) पुष्कर
(C) नाथद्वारा
(D) जयपुर
उत्तर: नाथद्वारा
113. निम्न में कौनसा युग्म असंगत है?
(A) थूथौछोटे कानों वाला बकरा
(B) थेगलफटे वस्त्र पर लगाया जाने वाला पैबंद
(C) थेपड़ी एक प्रकार का वस्त्र
(D) थूलीगेहूँ का गाढ़ा दलिया
उत्तर: थेपड़ी एक प्रकार का वस्त्र
114. कालीबंगा कहां स्थित है?
(A) बॉसवाड़ा
(B) बाड़मेर
(C) जैसलमेर
(D) हनुमानगढ़
उत्तर: हनुमानगढ़
115. किस स्तर के अधिकारी को आयोग सचिवालय में सचिव के पद पर नियुक्त किया जाता है?
(A) प्रान्तीय प्रशासनिक सेवा
(B) राजस्थान प्रशासनिक सेवा
(C) राजस्थान न्याययिक सेवा
(D) भारतीय प्रशासनिक सेवा
उत्तर: राजस्थान न्याययिक सेवा
116. औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग स्थापना हेतु भूमि कितने वर्षों की लीज पर दी जाती है?
(A) 50 वर्ष
(B) 99 वर्ष
(C) 89 वर्ष
(D) 25 वर्ष
उत्तर: 99 वर्ष
117. बांरा, दौसा व राजसमंद का जिले के रूप में गठन किस तिथि को किया गया था?
(A) 10 अप्रैल, 1992
(B) 10 अप्रैल, 1991
(C) 12 जुलाई, 1991
(D) 12 जुलाई, 1994
उत्तर: 10 अप्रैल, 1991
118. प्रसिद्ध चौरासी खम्भों की छतरी कहां स्थित है?
(A) कोटा
(B) बूंदी
(C) झालावाड़
(D) जयपुर
उत्तर: बूंदी
इसे भी पढ़ें- Biology Gk in Hindi | Neet, Pat, Ssc, Ibps, Rbi, Rrb, Tet, Bed, Upsc
119. राजस्थान में ‘ब्लू पॉटरी’ का सर्वाधिक विकास किसके शासनकाल में हुआ था?
(A) मानसिंह प्रथम
(B) रामसिंह
(C) सवाई जयसिह
(D) प्रताप सिंह
उत्तर: रामसिंह
120. रणकपुर मंदिर किस तीर्थंकर को समर्पित है?
(A) आदिनाथ
(B) नेमीनाथ
(C) महावीर
(D) पाश्र्वनाथ
उत्तर: आदिनाथ
121. विधान परिषद् के सदस्य के प्रत्याशी की आयु कम से कम कितनी होनी चाहिए?
(A) 35 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 21 वर्ष
उत्तर: 30 वर्ष
122. सवाई माधोपुर किसके द्वारा बसाया गया है?
(A) मेवाड़ के शासक द्वारा
(B) अजमेर के शासक द्वारा
(C) जयपुर के शासक द्वारा
(D) कोटा के शासक द्वारा
उत्तर: जयपुर के शासक द्वारा
123. राजस्थान सागड़ी प्रथा उन्मूलन अधि नियम कब पारित हुआ?
(A) 1963
(B) 1961
(C) 1959
(D) 1965
उत्तर: 1961
124. बारां जिले के शेरगढ़ अभयारण्य में कौनसी नदी बहती है?
(A) परवन
(B) बनास
(C) चम्बल
(D) काकनी
उत्तर: परवन
125. राज्य में पुलिस मुख्यालय कहां स्थित है?
(A) बीकानेर
(B) कोटा
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
उत्तर: जयपुर
126. किसके मध्य हरमाड़ा युद्ध लड़ा गया?
(A) शेरशाह व हुमायूँ
(B) व उदयसिंह के मध्य
(C) शेरशाह व उदयसिंह के मध्य
(D) मालदेव व मिर्जा हैदर के मध्य
उत्तर: व उदयसिंह के मध्य
127. राज्य मंत्री परिषदों की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) मुख्य सचिव
(C) गृहमंत्री
(D) राज्यपाल
उत्तर: मुख्यमंत्री
128. किस वृक्ष के पत्तों से बीड़ी बनायी जाती है?
(A) बीड़
(B) आंवला
(C) ढाक
(D) तेंदू
उत्तर: तेंदू
129. श्री यूनूस खान राजस्थान सरकार के किस विभाग के मंत्री है?
(A) परिवहन विभाग
(B) युवा मामले एवं खेल
(C) पशुपालन
(D) तकनीकी शिक्षा
उत्तर: परिवहन विभाग
130. राजस्थान सरकार के किस पशु को राज्य पशु घोषित किया हुआ है?
(A) बाघ
(B) बूच
(C) चिंकारा व ऊॅट
(D) चीतल
उत्तर: चिंकारा व ऊॅट
131. गुर्जरों का तीर्थ स्थल सवाई भोज मंदिर कहां स्थित है?
(A) आसींद
(B) जहाजपुर
(C) आमूचा
(D) ओसियाना
उत्तर: आसींद
132. थार महोत्सव कहां मनाया जाता है?
(A) जोधपुर
(B) जैसलमेर
(C) बाड़मेर
(D) जालौर
उत्तर: बाड़मेर
133. मोरेल बांध परियोजना किस जिले में स्थित है?
(A) जोधपुर
(B) टोंक
(C) भीलवाड़ा
(D) सवाई माधोपुर
उत्तर: सवाई माधोपुर
134. हरिदेव जोशी कितनी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बने?
(A) तीन बार
(B) एक बार
(C) दो बार
(D) चार बार
उत्तर: तीन बार
135. राजस्थान प्रदेश का पहला जैविक उपभोक्ता बाजार बलिचा कृषि उपज मण्डी किस जिले में है?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) कोटा
उत्तर: उदयपुर
136. आखा से क्या आशय है?
(A) मकान की छत
(B) पत्थर खोदने में प्रयुक्त उपकरण
(C) छोटी व हल्की बैलगाड़ी
(D) मांगलिक अवसर पर काम आने वाले चावल या गेहूँ के दाने
उत्तर: मांगलिक अवसर पर काम आने वाले चावल या गेहूँ के दाने
137. मारवाड़ के राठौड़ वंश का संस्थापक था
(A) राव जोधा
(B) राव सीहा
(C) वासुदेव
(D) राव मालदेव
उत्तर: राव सीहा
138. राजस्थान की वह एकमात्र रियासत कौनसी थी जिसने अपने राज्य में पूर्ण उत्तरदायी शासन की स्थापना 14 अगस्त, 1947 को ही कर दी थी?
(A) प्रतापगढ़
(B) अलवर
(C) शाहपुरा
(D) टोंक
उत्तर: शाहपुरा
139. राजस्थान में ‘एअर कार्गो’ कॉम्पलेक्स स्थित है
(A) साँगानेर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
उत्तर: साँगानेर
140. राजस्थान में स्थापित केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति हैं?
(A) कालरा
(B) अमरीश सिंह
(C) वर्मा
(D) सांलुखे
उत्तर: सांलुखे
141. निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) रणकपुर हजार खंभों का शहर
(B) उदयपुर पूर्व का वेनिस
(C) डीग जलमहलों की नगरी
(D) जोधपुर स्वर्ण नगरी
उत्तर: जोधपुर स्वर्ण नगरी
142. निम्न में से सही सुमेलित नहीं है
(A) बाँसवाड़ा सौ द्वीपों का शहर
(B) अजमेर राजस्थान का हृदय
(C) गंगानगर राजस्थान का अन्नागार
(D) चित्तौड़गढ़ राजस्थान का जिब्राल्टर
उत्तर: चित्तौड़गढ़ राजस्थान का जिब्राल्टर
143. ‘पीले पत्थरों का शहर’ उपनाम से राज्य का कौनसा नगर प्रसिद्ध है?
(A) जालौर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) भरतपुर
उत्तर: जैसलमेर
144. चौहानों ने राज्य के किस क्षेत्र पर शासन किया
(A) अजमेर, रणथंभौर
(B) कोटाबूँदी
(C) सिरोही, जालौरसिवाणा
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
145. यादव वंश का शासन राजस्थान के किस भूभाग पर था?
(A) करौली
(B) जैसलमेर
(C) हनुमानगढ़
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
146. राजस्थान के पहले एवं एकमात्र राजप्रमुख थे
(A) महाराजा भवानीसिंह
(B) उदयपुर महाराणा भूपालसिंह
(C) उदयपुर महाराणा भीमसिंह
(D) जयपुर महाराजा सवाई मानसिंह
उत्तर: जयपुर महाराजा सवाई मानसिंह
147. राजस्थान के सर्वाधिक अवधि तक कार्य करने वाले मुख्यमंत्री थे
(A) श्री जयनारायण व्यास
(B) श्री भैंरोसिंह शेखावत
(C) श्री हरिदेव जोशी
(D) श्री मोहनलाल सुखाड़िया
उत्तर: श्री मोहनलाल सुखाड़िया
148. राजस्थान के प्रथम राज्यपाल थे
(A) सरदारा सिंह
(B) सरदार गुरुमुख निहाल सिंह
(C) सरदार जोगेंद्र सिंह
(D) श्री दरबारा सिंह
उत्तर: सरदार गुरुमुख निहाल सिंह
149. राज्य की प्रथम महिला मंत्री थी
(A) महारानी गायत्री देवी
(B) श्रीमती रानी देवी भार्गव
(C) गिरिजा व्यास
(D) श्रीमती कमला बेनीवाल
उत्तर: श्रीमती कमला बेनीवाल
150. राजस्थान में प्रथम गैरकांग्रेसी सरकार बनी थी
(A) जून, 1977 में
(B) मार्च, 1978 में
(C) मार्च, 1977 में
(D) अक्टूबर, 1977 में
उत्तर: जून, 1977 में
Rajasthan Gk Question in Hindi [151 - 200]
151. राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल नियुक्त की गई
(A) श्रीमती सुमित्रा सिंह
(B) श्रीमती सरोजनी नायडू
(C) श्रीमती सुचित्रा सिंह
(D) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
उत्तर: श्रीमती प्रतिभा पाटिल
152. राज्य की प्रथम विधान सभा के अध्यक्ष चुने गये थे
(A) श्री लालसिंह शक्तावत
(B) श्री नरोत्तमलाल जोशी
(C) श्री रामनिवास मिर्धा
(D) श्री पूनमचंद बिश्नोई
उत्तर: श्री नरोत्तमलाल जोशी
153. राजस्थान की प्रथम महिला विधानसभाध्यक्ष बनने का गौरव किसे प्राप्त हुआ?
(A) श्रीमती सुमित्रा सिंह को
(B) श्रीमती नजमा हेपतुल्ला को
(C) श्रीमती प्रभा ठाकुर को
(D) श्रीमती गिरिजा व्यास को
उत्तर: श्रीमती सुमित्रा सिंह को
154. पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर की अध्यक्षता में ‘राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग’ का गठन कब किया गया?
(A) फरवरी, 1997 में
(B) अगस्त, 1998 में
(C) मई, 1999 में
(D) मार्च, 2000 में
उत्तर: मई, 1999 में
155. कौनसा युग्म असंगत है ? क्षेत्र प्राचीन नाम
(A) हनुमानगढ़ भटनेर
(B) धौलपुर श्रीपंथ
(C) बैराठ विराट
(D) जोधपुर मरुभूमि
उत्तर: धौलपुर श्रीपंथ
156. वाल्मीकि ने राजस्थान के भूभाग को क्या नाम दिया था?
(A) मरु प्रदेश
(B) रायथान
(C) राजस्थानीयादित्य
(D) मरुकान्तार
उत्तर: मरुकान्तार
157. जॉर्ज थॉमस द्वारा सन् 1800 में राजस्थान के लिए क्या नाम दिया गया?
(A) राजपूताना
(B) रायथान
(C) राजस्थान
(D) मरु क्षेत्र
उत्तर: राजपूताना
158. कर्नल जेम्स टॉड द्वारा राजस्थान के इस क्षेत्र के लिए प्रारंभ में क्या नाम प्रयुक्त किया गया?
(A) राजपूताना
(B) रायथान
(C) राजस्थान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: रायथान
159. राजस्थान गठन से संबंधित निम्नलिखित कौन सा युग्म असत्य है? गठन का चरण तिथि
(A) पहला चरण ? 18 मार्च, 1948
(B) दूसरा चरण ? 25 मार्च, 1948
(C) तीसरा चरण ? 25 मार्च, 1949
(D) चौथा चरण ? 30 मार्च, 1949
उत्तर: तीसरा चरण ? 25 मार्च, 1949
160. निम्नलिखित में से परिसीमन के पश्चात् नवगठित लोकसभा क्षेत्र कौन है?
(A) टोंक
(B) राजसमंद
(C) जयपुर ग्रामीण
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
161. राजस्थान की प्रथम महिला जिला प्रमुख कौन थी?
(A) श्रीमती किशोरी देवी
(B) श्रीमती जानकी देवी
(C) श्रीमती नगेन्द्र बाला
(D) श्रीमती महिमा देवी
उत्तर: श्रीमती नगेन्द्र बाला
162. 1829 में राजस्थान के लिए ‘राजस्थान’ नामकरण किसने अपनी प्रसिद्ध कृति में किया है?
(A) कर्नल जेम्स टॉड
(B) टैस्सीटोरी
(C) जॉर्ज थॉमस
(D) जयनारायण व्यास
उत्तर: कर्नल जेम्स टॉड
163. राजस्थान को आवंटित राज्यसभा सीटों की संख्या है
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 9
उत्तर: 10
164. 14वीं लोकसभा में राजस्थान से निर्वाचित महिला सांसद हैं
(A) श्रीमती किरण माहेश्वरी
(B) श्रीमती सुशीला बंगारू
(C) उपर्युक्त 1 एवं 2 दोनों
(D) सुश्री गिरिजा व्यास
उत्तर: उपर्युक्त 1 एवं 2 दोनों
165. राजस्थान से अनुसूचित जाति की प्रथम महिला लोकसभा सदस्य हैं
(A) श्रीमती यशोदा देवी
(B) श्रीमती सुशीला बंगारू
(C) श्रीमती प्रभा ठाकुर
(D) श्रीमती नजमा हेपतुल्ला
उत्तर: श्रीमती सुशीला बंगारू
166. लोकसभा में राजस्थान से निर्वाचित अनुसूचित जनजाति की पहली महिला सांसद हैं
(A) श्रीमती जसकोर मीणा
(B) श्रीमती उषा मीणा
(C) श्रीमती शारदा देवी
(D) श्रीमती कमला भील
उत्तर: श्रीमती उषा मीणा
167. राजस्थान से राज्यसभा के लिए चुनी गई प्रथम महिला सदस्य थी
(A) श्रीमती शारदा भार्गव
(B) श्रीमती मंगला देवी तलवार
(C) श्रीमती नारायण देवी वर्मा
(D) श्रीमती लक्ष्मी कुमारी चूडावत
उत्तर: श्रीमती शारदा भार्गव
168. राजस्थान से निर्वाचित प्रथम महिला सांसद थी
(A) महारानी गायत्री देवी
(B) श्रीमती इन्दुबाला सुखाड़िया
(C) श्रीमती शारदा भार्गव
(D) राजमाता कृष्णा कुमारी
उत्तर: श्रीमती शारदा भार्गव
169. राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 30 मार्च
(B) 21 नवम्बर
(C) 15 अप्रैल
(D) 30 नवम्बर
उत्तर: 30 मार्च
170. राजस्थान में सर्वोदयी आंदोलन के प्रणेता थे?
(A) गोकुलभाई भट्ट
(B) सिद्धराज ढड्ढा
(C) जमनालाल बजाज
(D) गोकुललाल असावा
उत्तर: सिद्धराज ढड्ढा
171. राज्य का 32वाँ जिला करौली कब अस्तित्व में आया?
(A) 1 जुलाई, 1997
(B) 9 जुलाई, 1997
(C) 19 जुलाई, 1997
(D) 29 जुलाई, 1997
उत्तर: 19 जुलाई, 1997
172. ‘राठ क्षेत्र’ किस जिले में है?
(A) बीकानेर
(B) उदयपुर
(C) अलवर
(D) बीकानेर
उत्तर: अलवर
173. राजस्थान से सर्वाधिक बार निर्वाचित राज्यसभा सदस्य हैं?
(A) रामनिवास मिर्धा
(B) ज्ञानप्रकाश पिलॉनिया
(C) श्री नाथूराम मिर्धा
(D) श्रीमती शारदा भार्गव
उत्तर: रामनिवास मिर्धा
174. ऑरियंटल रिसर्च इन्स्टीट्यूट किस जिले में स्थित है?
(A) अजमेर
(B) बीकानेर
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
उत्तर: जोधपुर
175. राजस्थान के विभित्र नगरों एवं उनके प्राचीन प्रचलित नामों का कौनसा युग्म असुमेलित है?
(A) ओसियां उपकेशपट्टन
(B) करौली गोपालपाल
(C) जयपुर जयनगर
(D) जैसलमेर थली
उत्तर: जैसलमेर थली
176. प्राचीन ताम्रवती नगरी को वर्तमान में कहा जाता है?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) आहड़
(C) नगरी
(D) मालपुरा
उत्तर: आहड़
177. राजस्थान से निर्वाचित प्रथम महिला लोकसभा सदस्य महारानी गायत्री देवी किस पार्टी से जयपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनी गई थीं?
(A) जनसंघ
(B) कांग्रेस
(C) निर्दलीय
(D) स्वतंत्र पार्टी
उत्तर: स्वतंत्र पार्टी
178. राजस्थान मंत्रीपरिषद् में मंत्रियों की अधिकतम संख्या हो सकती है?
(A) 20
(B) 25
(C) 30
(D) 35
उत्तर: 30
179. राजस्थान का राज्य खेल है?
(A) हॉकी
(B) कबड्डी
(C) कुश्ती
(D) बॉस्केट बॉल
उत्तर: बॉस्केट बॉल
180. निम्न में असुमेलित है?
(A) राज्य पशु चिंकारा
(B) राज्य वृक्ष खेजड़ी
(C) राज्य पुष्प रोहिड़ा
(D) राज्य पक्षी मोर
उत्तर: राज्य पक्षी मोर
181. स्वतंत्रता पश्चात् 7 अप्रैल, 1949 को राज्य की प्रथम लोकप्रिय सरकार किसके नेतृत्व में गठित की गई?
(A) हीरालाल शास्त्री
(B) टीकाराम पालीवाल
(C) गोकुल भाई भट्ट
(D) जमनालाल बजाज
उत्तर: हीरालाल शास्त्री
182. आधुनिक राजस्थान के निर्माता माने जाते हैं?
(A) जय नारायण व्यास
(B) मोहन लाल सुखाड़िया
(C) भैंरोसिंह शेखावत
(D) हरिदेव जोशी
उत्तर: मोहन लाल सुखाड़िया
183. राजस्थान गठन के बाद एक समय ऐसा आया जब यहाँ की लोकप्रिय सरकार अधिकारी थे?
(A) मेनन
(B) वेंकटाचारी
(C) कृष्णमाचारी
(D) खरे
उत्तर: वेंकटाचारी
184. राजस्थान गठन के पश्चात् सरकार के वास्तविक मुखिया प्रधानमंत्री का पदनाम मुख्यमंत्री कब किया गया?
(A) 30 मार्च, 1949
(B) 1 जनवरी, 1949
(C) 26 जनवरी, 1949
(D) 26 जनवरी, 1950
उत्तर: 26 जनवरी, 1950
185. राजस्थान में प्रथम आम चुनावों के बाद बनने वाले प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री थे?
(A) श्री जयनारायण व्यास
(B) श्री हीरालाल शास्त्री
(C) श्री मोहनलाल सुखाड़िया
(D) श्री टीकाराम पालीवाल
उत्तर: श्री टीकाराम पालीवाल
186. सरकार का गठन कब हुआ?
(A) 26 जनवरी, 1952
(B) 2 फरवरी, 1952
(C) 3 मार्च, 1952
(D) 15 मार्च, 1952
उत्तर: 3 मार्च, 1952
187. राव जैतसी ने हराया था?
(A) बाबर को
(B) बाबर के पुत्र कामरान को
(C) हुमायूँ को
(D) नादिरशाह को
उत्तर: बाबर के पुत्र कामरान को
188. राजस्थान के एक राजा का दूसरे राजा से होने वाले पत्रव्यवहार को कहा जाता था?
(A) सनद
(B) खरीता
(C) अर्जदाश्त
(D) परवाना
उत्तर: खरीता
189. ‘वेलि किसन रुक्मणी री ’ की रचना की थी?
(A) महाराजा रायसिंह
(B) पृथ्वीराज राठौड़
(C) दुरसा आढ़ा
(D) वीठू सूजा
उत्तर: पृथ्वीराज राठौड़
इन्हें भी जानें- कर्नाटक महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान -2023
190. गिरीसुमेल के युद्ध में बीकानेर के किस शासक ने शेरशाह की सहायता की थी?
(A) राव जैतसी
(B) राव कल्याणमल
(C) राव लूणकरण
(D) रायसिंह
उत्तर: राव कल्याणमल
191. राजस्थान की निम्न में से कौन सी रियासत ब्रिटिश काल में मराठों एवं पिण्डारी आक्रमण से बची रही?
(A) कोटा एवं उदयपुर
(B) बूँदी एवं जयपुर
(C) जयपुर एवं जोधपुर
(D) बीकानेर एवं जैसलमेर
उत्तर: बीकानेर एवं जैसलमेर
192. बीकानेर के महाराजा रायसिंह को किस कृति में ‘राजेन्द्र’ कहा गया है?
(A) रायसिंह महोत्सव
(B) ज्योतिष रत्नमाला
(C) कर्मचन्द्रवंशो कीर्तनकं काव्यं
(D) वेलि किसन रुक्मणी री
उत्तर: कर्मचन्द्रवंशो कीर्तनकं काव्यं
193. राजस्थान में मूर्तिकला का सुव्यवस्थित विकास किस काल में शुरू हुआ?
(A) मौर्य काल
(B) गुप्त काल
(C) मुगल काल
(D) ब्रिटिश काल
उत्तर: मौर्य काल
194. स्वामी दयान्नद सरस्वती द्वारा उदयपुर में स्थापित सामाजिक संस्था थी?
(A) आर्य समाज
(B) महान्द्राज सभा
(C) परोपकारिणी सभा
(D) सर्वकल्याण सभा
उत्तर: परोपकारिणी सभा
195. फ़ारसी इतिहासकारों ने ‘हशमत वाला शासक’ किसे कहा था?
(A) राव मालदेव
(B) रावचन्द्रसेन
(C) महाराणा कुंभा
(D) महाराणा प्रताप
उत्तर: महाराणा प्रताप
196. सपादलक्ष के चौहान वंश का संस्थापक कौन था?
(A) सिंहराज चौहान
(B) वासुदेव चौहान
(C) कीर्तिपाल चौहान
(D) अजयराज चौहान
उत्तर: वासुदेव चौहान
197. चौहानों का मूल स्थान माना जाता है?
(A) अजमेर
(B) नागौर
(C) सपादलक्ष
(D) जालौर
उत्तर: सपादलक्ष
198. अलाउद्दीन खिल्जी ने किस दुर्ग को जीतकर उसका नाम ‘खैराबाद’ रखा?
(A) सिवाना दुर्ग
(B) जोधपुर का किला
(C) रणथम्भौर दुर्ग
(D) चित्तौड़ दुर्ग
उत्तर: सिवाना दुर्ग
199. ‘अजयदेव’ के नाम से चाँदी के सिक्के किस चौहान शासक ने चलाए?
(A) अजयराज
(B) अजयपाल
(C) अर्णोराज
(D) वासुदेव
उत्तर: अजयराज
200. मेवाड़ में दासी पुत्र बनवीर को हटाकर महाराणा उदयसिंह को सिंहासन पर बिठाने में किसने सहायता की?
(A) राव चन्द्रसेन ने
(B) राव मालदेव ने
(C) राव जैतसी ने
(D) मुगल बादशाह हुमायूँ ने
उत्तर: राव मालदेव ने
Rajasthan Gk Question in Hindi [201 - 250]
201. सहासमल द्वारा स्थापित सिरोही के किस शासक ने ईस्ट इंड़िया कम्पनी से संधि की?
(A) सहासमल
(B) लक्ष्मण
(C) शिवसिंह
(D) लुम्बा
उत्तर: शिवसिंह
202. राव चन्द्रसेन की समाधि है
(A) सचियाप में
(B) मंड़ोर में
(C) फ़ालौदी में
(D) भाद्राजूण में
उत्तर: सचियाप में
203. अकबर ने नागौर दरबार कब आयोजित किया?
(A) नवम्बर, 1572 में
(B) नवम्बर, 1570 में
(C) दिसम्बरर, 1569 में
(D) दिसम्बर, 1571 में
उत्तर: नवम्बर, 1570 में
204. वह प्रथम राजपूत शासक जिसने अपनी रणनीति में दुर्ग के स्थान पर जंगल और पहाड़ी क्षेत्र को अधिक महत्व दिया था?
(A) राव मालदेव
(B) राव चन्द्रसेन
(C) राव उदयसिंह
(D) महाराणा प्रताप
उत्तर: राव चन्द्रसेन
205. सम्राट जहाँगीर ने ‘दलमंठन’ की उपाधि प्रदान की?
(A) राव उदयसिंह को
(B) राव शूरसिंह को
(C) राव मालदेव को
(D) राव गजसिंह को
उत्तर: राव गजसिंह को
206. सम्पन्न करवाया। इस यज्ञ में पुरोहित का कार्य किसने किया था?
(A) विद्याधर भट्टाचार्य
(B) पुण्डरीक विट्ठल
(C) पुण्डरीक रत्नाकर
(D) गंगानंद मैथिली
उत्तर: पुण्डरीक रत्नाकर
207. रानी उमादे, जो इतिहास में ‘रूठी रानी’ के नाम से प्रसिद्ध है, किस राठौड़ शासक की पत्नी थी?
(A) राव मालदेव की
(B) राव जोधा की
(C) बीसलदेव की
(D) राणा लाखा की
उत्तर: राव मालदेव की
208. मदनशाही सिक्के किस रियासत में प्रचलित थे?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) जयपुर
(D) झालावाड़
उत्तर: झालावाड़
209. ‘जैता एवं कूँपा’ कौन थे?
(A) महाराणा प्रताप के सेनापति
(B) राव जोधा के शिल्पकार
(C) मालदेव के सेनापति
(D) जहाँगीर के दरबारी कवि
उत्तर: मालदेव के सेनापति
210. महाराणा साँगा की समाधि है?
(A) चंदेरी
(B) कालपी
(C) मांडलगढ़
(D) खानवा
उत्तर: मांडलगढ़
211. कौनसा युग्म असंगत है?
(A) कुंभा का संगीत गुरु? श्री सारंग व्यास
(B) कुम्भा का दरबारी कवि? कान्ह व्यास
(C) कुंभा का धर्म गुरु? महेश भट्ट
(D) कुंभा का प्रधान शिल्पी? मंडन
उत्तर: कुंभा का धर्म गुरु? महेश भट्ट
212. वह शासक, जिसे मुंशी देवी प्रसाद ने ‘राजपुताने का कर्ण’ की संज्ञा दी
(A) रायसिंह
(B) राणा प्रताप
(C) राव जोधा
(D) राव बीका
उत्तर: रायसिंह
213. वीर दुर्गादास राठौर ने मारवाड़ की गद्दी पर बिठाने में किस शासक की सहायता की थी?
(A) महाराजा जसवन्तसिंह
(B) महाराजा बख्तसिंह
(C) महाराजा अजीतसिंह
(D) महाराजा मानसिंह
उत्तर: महाराजा अजीतसिंह
214. गुहिल वंश की नींव डाली
(A) गुहादित्य
(B) बापा रावल
(C) जैत्र सिंह
(D) अल्लट
उत्तर: गुहादित्य
215. नेपाल मे गुहिल वंश की नींव डाली?
(A) कुंभकर्ण
(B) रत्न सिंह
(C) जैत्र सिंह
(D) क्षेम सिंह
उत्तर: कुंभकर्ण
216. चितौड़ में समिद्धेश्वर मंदिर का निर्माण करवाया?
(A) परमार राजा मुंज
(B) प्रतिहार राजा सिद्धराज
(C) परमार राजा भोज
(D) राणा राहप
उत्तर: परमार राजा भोज
217. चितौड़ के प्रथम शाके में अलाउद्दीन खिलजी के साथ साहित्यकार था?
(A) अल बरुनी
(B) फरिश्ता
(C) अलउत्बी
(D) अमीर खुसरो
उत्तर: अमीर खुसरो
218. स्वामीभक्त पन्नाधाय ने अपने पुत्र का बलिदान देकर उदयसिंह को बचाया?
(A) चंदन
(B) कँवला
(C) सूरजप्रकाश
(D) देवा
उत्तर: चंदन
219. राजस्थान में तात्यां टोपे को शरण देने वाला सामंत था?
(A) आउवा का ठाकुर कुशाल सिंह
(B) कोठारिया का रावत जोध सिंह
(C) आसोपा का ठाकुर शिवनाथ सिंह
(D) गूलर के ठाकुर विशनं िसंह
उत्तर: कोठारिया का रावत जोध सिंह
220. अलाउद्दीन की जालौर विजय का प्रमुख कारण था?
(A) कान्हड़दे अलाउद्दीन की अपेक्षा अधिक शूरवीर नहीं था
(B) कान्हड़दे की व्यूह रचना दोषपूर्ण थी
(C) कान्हड़दे का अलाउद्दीन की पुत्री से प्रेम हो गया था
(D) दहिया राजपूत सरदार बीका द्वारा विश्वासघात किया गया था
उत्तर: दहिया राजपूत सरदार बीका द्वारा विश्वासघात किया गया था
221. ‘मैं एक मुट्ठी भर बाजरे के लिए सारे हिन्दुस्तान की बादशाहत खो देता’ यह वाक्य किसके थे?
(A) बाबर के
(B) हुमायूँ के
(C) शेरशाह के
(D) अकबर के
उत्तर: शेरशाह के
222. निम्नलिखित में से किसे रावल की उपाधि प्रदान की गई थी?
(A) शिलादित्य
(B) गुहिल
(C) बप्पा
(D) भोज
उत्तर: बप्पा
223. बीकानेर के किस शासक को ‘जांगलधर बादशाह’ की उपाधि से सम्मानित किया गया?
(A) महाराजा अनूप सिंह
(B) महाराजा सूरजसिंह
(C) महाराणा कर्णसिंह
(D) महाराजा रायसिंह
उत्तर: महाराणा कर्णसिंह
224. पृथ्वीराज चौहान की अल्पायु में शासन का प्रबन्ध कौन करता था?
(A) उनकी माँ कर्पूरी देवी
(B) उनका मित्र चन्दरबरदाई
(C) उनका भाई नागार्जुन
(D) उनका प्रधानमंत्री
उत्तर: उनकी माँ कर्पूरी देवी
225. कोटा रियासत का ‘वीर दुर्गादास राठौर’ किसे कहा जाता है?
(A) माधोसिंह
(B) मुकुन्दसिंह
(C) मदनसिंह
(D) झाला जालिमसिंह
उत्तर: झाला जालिमसिंह
226. राजस्थान के इतिहास में वीर हाड़ी रानी के नाम से विख्यात् वह वीरांगना कौन थी जिसने युद्ध भूमि में जाते समय अपने पति को निशानी के तौर पर अपना सिर काटकर दे दिया था?
(A) ब्रज कँवर
(B) आनन्द कँवर
(C) सलह कँवर
(D) मान कँवर
उत्तर: सलह कँवर
227. राजस्थान में वैष्णव धर्म का उल्लेख सर्वप्रथम किस अभिलेख में मिलता है?
(A) भाब्रु अभिलेख
(B) चित्तौड़ अभिलेख
(C) राजसमंद अभिलेख
(D) घोसुण्डी अभिलेख
उत्तर: घोसुण्डी अभिलेख
228. बीकानेर के किस शासक ने मुगलों की जीवनपर्यंत सेवा की?
(A) महाराव कल्याणमल
(B) राव जैतसी
(C) महाराजा रायसिंह
(D) महाराजा अनूपसिंह
उत्तर: महाराजा रायसिंह
229. निम्न में से किसको ‘मारवाड़ का भूला हुआ नायक’ कहा जाता है?
(A) रामसिंह
(B) मालदेव
(C) राव चन्द्रसेन
(D) उदयसिंह
उत्तर: राव चन्द्रसेन
230. जयपुर के कछवाहा शासक एवं अकबर के सर्वाधिक विश्वस्त राजपूत राजा मानसिंह को काबुल का सूबेदार कब बनाया गया था?
(A) 1580 में
(B) 1585 में
(C) 1588 में
(D) 1591 में
उत्तर: 1588 में
231. अकबर द्वारा राजपूत राजाओं में सर्वोच्च मनसब प्रदान किया गया था?
(A) महाराजा रायसिंह
(B) राव कल्याणमल
(C) राजा भगवन्तदास
(D) राजा मानसिंह
उत्तर: राजा मानसिंह
232. औरंगजेब की मृत्यु के बाद उसके उत्तराधि कारी बहादुरशाह ने किस रियासत की राजधानी का नाम मोमिनाबाद रख दिया था?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) आमेर
(D) मेवाड़
उत्तर: आमेर
233. एकलिंगजी के मंदिर के दक्षिणी द्वार की प्रशस्ति किसके समय उत्कीर्ण की गई?
(A) महाराणा कुंभा
(B) महाराणा लाखा
(C) महाराणा रायमल
(D) महाराणा साँगा
उत्तर: महाराणा रायमल
234. गुहिल वंश के बापा से लेकर कुंभा तक की विस्तृत वंशावली एवं उनकी उपलब्धियों का वर्णन है?
(A) शृंगी ऋषि का लेख
(B) कीर्तिस्तंभ
(C) चीखा का लेख
(D) चित्तौड़ का लेख
उत्तर: कीर्तिस्तंभ
235. वह प्रशस्ति, जिसमें बापा के हारीत ऋषि की कृपा से राज्य प्राप्ति का उल्लेख है?
(A) वैद्यनाथ मन्दिर प्रशस्ति
(B) राज प्रशस्ति
(C) जगन्नाथ राय प्रशस्ति
(D) कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति
उत्तर: वैद्यनाथ मन्दिर प्रशस्ति
236. किस चौहान शासक ने पुष्कर में वाराह मंदिर का निर्माण करवाया था?
(A) अजयराज
(B) विग्रहराज चतुर्थ
(C) अर्णोराज
(D) पृथ्वीराज तृतीय
उत्तर: अर्णोराज
237. ‘जो दृढ़ राखौ धर्म को तिहिं राखै करतार’ शब्द किस राज्य के राजचिन्ह में अंकित थे?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) मेवाड़
उत्तर: मेवाड़
238. सामान्य व्यक्तियों के गृह, कुआँ, बावड़ी,तालाब,राजमहल आदि के निर्माण विषयक जानकारी किस ग्रन्थ में मिलती है?
(A) प्रासाद मण्डन
(B) वास्तुसार मण्डन
(C) रूप मण्डन
(D) राजवल्लभ मण्डन
उत्तर: राजवल्लभ मण्डन
239. राजस्थान का वह शासक, जिसे ‘हिन्दू सुरत्राण’ एवं ‘अभिनव भरताचार्य’ कहा गया है?
(A) राणा हमीर
(B) राणा कुंभा
(C) राणा सांगा
(D) राणा प्रताप
उत्तर: राणा कुंभा
240. राजस्थान में जो दासियाँ उपपत्नी के रूप में स्वीकार कर ली जाती थीं, उन्हें कहा जाता था?
(A) खवासन
(B) पासवान
(C) पड़दायत
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
241. कोटा राज्य का संस्थापक कौन था?
(A) ऊधम सिंह
(B) जालिम सिंह
(C) रामसिंह
(D) माधोसिंह
उत्तर: माधोसिंह
242. मेवाड़ के जावर में चाँदी की खान किसके समय प्राप्त हुई?
(A) राणा लाखा
(B) राणा हमीर
(C) राणा क्षेत्रसिंह
(D) राणा मोकल
उत्तर: राणा लाखा
243. अलाउद्दीन खिलजी ने 1308 में किस दुर्ग को जीतकर उसका नाम खैराबाद रखा?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) जालौर
(C) रणथम्भौर
(D) सिवाणा
उत्तर: सिवाणा
244. सर टॉमस रो किस वर्ष राजस्थान आया?
(A) 1615
(B) 1616
(C) 1619
(D) 1617
उत्तर: 1615
245. मेवाड़ के इतिहास में शासन का त्याग कर सौतेले भाई को राजा स्वीकार करने की भीष्म प्रतिज्ञा किसने की थी?
(A) लाखा ने
(B) रणमल ने
(C) क्षेत्रसिंह ने
(D) चूँड़ा ने
उत्तर: चूँड़ा ने
246. प्रसिद्ध मुस्लिम संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शासन काल में अजमेर आये थे?
(A) सोमेश्वर
(B) अर्णोराज
(C) पृथ्वीराज तृतीय
(D) राव मालदेव
उत्तर: पृथ्वीराज तृतीय
247. पृथ्वीराज के शासन प्रबन्ध संभालने के बाद उसका प्रथम सैनिक अभियान किसके विरुद्ध हुआ?
(A) उसके चचेरे भाई नागार्जुन के
(B) महोबा के चंदेलों के
(C) कन्नौज के गहड़वाल शासक जयचंद के
(D) मुहम्मद गोरी के
उत्तर: उसके चचेरे भाई नागार्जुन के
248. पृथ्वीराज ने किस युद्ध में मुहम्मद गोरी की सेना को बुरी तरह परास्त किया था?
(A) तराइन का पहला युद्ध
(B) तराइन का दूसरा युद्ध
(C) पानीपत का युद्ध
(D) अन्हिलपाटन का युद्ध
उत्तर: तराइन का पहला युद्ध
249. मुहम्मद गोरी ने भारत के कई क्षेत्रों को विजित करने के बाद यहाँ का प्रशासन किसे सौंपा था?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमीश
(C) हरिराज
(D) उपर्युक्त में कोई नही
उत्तर: कुतुबुद्दीन ऐबक
250. महाराणा संग्राम सिंह द्वारा किस युद्ध में मुगल शासक बाबर की सेना को हराया गया था?
(A) खानवा का युद्ध
(B) खातोली का युद्ध
(C) सिवाना का युद्ध
(D) बयाना का युद्ध
उत्तर: बयाना का युद्ध
Rajasthan Gk Question in Hindi [251 - 300]
251. तराइन के युद्ध का विस्तृत विवरण किस ग्रन्थ में प्राप्त होता है?
(A) पृथ्वीराज रासो
(B) खुमान रासो
(C) हम्मीर रासो
(D) बीसलदेव रासो
उत्तर: पृथ्वीराज रासो
252. खानवा स्थान कहाँ है?
(A) रूपवास,भरतपुर
(B) बयाना,भरतपुर
(C) वैर, भरतपुर
(D) नदबई,भरतपुर
उत्तर: रूपवास,भरतपुर
253. ‘हिन्दूपत’ कहा जाता था?
(A) महाराणा प्रताप
(B) महाराणा कुंभा
(C) महाराणा साँगा
(D) महाराणा लाखा
उत्तर: महाराणा साँगा
254. ‘कीका’ के नाम से कौन लोकप्रिय थे?
(A) महाराणा कुंभा
(B) महाराणा साँगा
(C) महाराणा प्रताप
(D) राव चन्द्रसेन
उत्तर: महाराणा प्रताप
255. खानवा के युद्ध में राणा साँगा की हार का कारण था?
(A) महाराणा साँगा का प्रथम विजय के बाद तुरंत ही युद्ध न करके बाबर की सेना को तैयारी करने का समय देना
(B) पुरानी युद्ध तकनीक
(C) बाबर की तुलुगमा युद्ध पद्धति
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
256. प्रताप की सेना के हरावल का नेतृत्व किया?
(A) झाला मानसिंह
(B) झाला बीदा
(C) ताराचंद
(D) हकीम सूर पठान
उत्तर: हकीम सूर पठान
257. हल्दी घाटी कौनसे जिले में स्थित है?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) राजसमंद
(C) उदयपुर
(D) प्रतापगढ़
उत्तर: राजसमंद
258. ‘मेवाड़ के रक्षक’ के रूप में स्मरण किया जाता है?
(A) झाला बीदा
(B) भामाशाह
(C) महासहानी रामा
(D) महाराणा प्रताप
उत्तर: भामाशाह
259. अकबर ने उदयपुर का नाम रखा?
(A) मोमिनाबाद
(B) खैराबाद
(C) मुहम्मदाबाद
(D) खिज्राबाद
उत्तर: मुहम्मदाबाद
260. दिवेर की जीत के बाद महाराणा प्रताप ने अपना निवास स्थान बनाया?
(A) चावण्ड
(B) गोगुन्दा
(C) कुंभलगढ़
(D) उदयपुर
उत्तर: चावण्ड
261. दिवेर का युद्ध हुआ?
(A) अक्टूबर, 1582
(B) अक्टूबर,1572
(C) अक्टूबर, 1584
(D) अक्टूबर,1585
उत्तर: अक्टूबर, 1582
262. किस राठौर शासक ने जोधपुर राज्य की सीमाओं का सर्वाधिक विस्तार किया था?
(A) राव चूँड़ा
(B) राव जोधा
(C) राव मालदेव
(D) राव चन्द्रसेन
उत्तर: राव मालदेव
263. राजस्थान का प्राचीनतम शिलालेख कहलाता है?
(A) बरली का शिलालेख
(B) नगरी का शिलालेख
(C) नान्दसा यूप स्तम्भ लेख
(D) मानमोरी का लेख
उत्तर: बरली का शिलालेख
264. दिवेर का युद्ध किनकिन के मध्य हुआ था?
(A) महाराणा प्रताप एवं मुगल किलेदार सुल्तान खाँ के बीच
(B) महाराणा उदयसिंह एवं मुगल सेना के बीच
(C) महाराणा अमरसिंह एवं शहजादा खुर्रम की सेना के बीच
(D) महाराणा प्रताप एवं शहजादा सलीम की सेना के बीच
उत्तर: महाराणा प्रताप एवं मुगल किलेदार सुल्तान खाँ के बीच
265. मुगल बादशाह अकबर ने राणा प्रताप को मुगल अधीनता स्वीकार करने के लिए संधि प्रस्ताव लेकर अंतिम प्रयास के रूप में किसे भेजा था?
(A) महाराजा भगवन्त दास
(B) पृथ्वीराज राठौड़
(C) मानसिंह
(D) राजा टोड़रमल
उत्तर: राजा टोड़रमल
266. महाराणा प्रताप ने अपना अंतिम स्थायी जीवन कहाँ व्यतीत किया?
(A) गोगुन्दा
(B) कुंभलगढ़
(C) उदयपुर
(D) चावण्ड
उत्तर: चावण्ड
267. हल्दीघाटी युद्ध के बाद महाराणा प्रताप कहाँ गये थे?
(A) कुंभलगढ़
(B) चावण्ड
(C) चित्तौड़गढ़
(D) उदयपुर
उत्तर: कुंभलगढ़
268. अकबर का विरोध करने वाला राजपूताना का प्रथम शासक था?
(A) राणा उदयसिंह
(B) राव चन्द्रसेन
(C) राव मालदेव
(D) महाराणा प्रताप
उत्तर: राव चन्द्रसेन
269. के सुल्तान महमूद के बीच युद्ध हुआ था?
(A) बाज बहादुर
(B) जलाल खाँ
(C) मेदिनीराय
(D) आसफ़ा खाँ
उत्तर: मेदिनीराय
270. में किसने करवाया?
(A) मंडन
(B) सोमेश्वर
(C) जैन श्रेष्ठि धरनक
(D) जैता
उत्तर: जैन श्रेष्ठि धरनक
271. निम्न में से किन वीरों ने महाराणा प्रताप के जाने के बाद हल्दीघाटी का युद्ध लड़ा था?
(A) जयमलपत्ता
(B) हुसैनशाहजयमल
(C) हकीम सूर भीमसिंह
(D) गोपी नाथ अहमद खाँ
उत्तर: हकीम सूर भीमसिंह
272. चित्तौड़गढ़ की किस रानी ने बादशाह हुमायूँ से सहायता माँगी थी?
(A) रानी कर्णवती
(B) रानी पद्मिनी
(C) रानी प्रेमल देवी
(D) रानी सलह कुँवर
उत्तर: रानी कर्णवती
273. कुंभा किसका परम भक्त था?
(A) कृष्ण
(B) विष्णु
(C) राम
(D) शिव
उत्तर: विष्णु
274. महाराणा प्रताप का जन्म हुआ?
(A) चित्तौड़
(B) कुंभलगढ़
(C) उदयपुर
(D) गिलुण्ड़
उत्तर: कुंभलगढ़
275. राग चंद्रोदय, राग मंजरी, नर्तन निर्णय आदि ग्रन्थों की रचना की?
(A) पुण्डरीक विट्ठल
(B) मणिराम
(C) भाव भट्ट
(D) रायमुरारी दास
उत्तर: पुण्डरीक विट्ठल
276. ‘मानचरित्र’ की रचना की
(A) कछवाहा शासक मानसिंह
(B) पुण्डरीक विट्ठल
(C) रायमुरारी दास
(D) मणिराम
उत्तर: रायमुरारी दास
277. ‘जयसिंह चरित्र’ की रचना की
(A) बिहारी
(B) रामकवि
(C) मिर्जा राजा जयसिंह
(D) पुण्डरीक विट्ठल
उत्तर: रामकवि
278. जयसिंह को ‘मिर्जा राजा’ की उपाधि प्रदान की
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
उत्तर: शाहजहाँ
279. जयपुर नरेश सवाई जयसिंह ने किस युद्ध में मराठों की सेना को पराजित किया था?
(A) दौराई का युद्ध
(B) पिलसुद्ध का युद्ध
(C) मंदसौर का युद्ध
(D) तुंगा का युद्ध
उत्तर: पिलसुद्ध का युद्ध
280. ‘जीज मुहम्मदशाही’ एवं ‘जयसिंह कारिका’ नामक ज्योतिष ग्रन्थ की रचना की
(A) मिर्जा राजा जयसिंह
(B) पुण्डरीक विट्ठल
(C) पुण्डरीक रत्नाकर
(D) सवाई जयसिंह
उत्तर: सवाई जयसिंह
281. अमीर खाँ पिंडारी को टोंक का नवाब स्वीकार किया गया?
(A) 9 नवम्बर, 1817
(B) 9 दिसम्बर, 1817
(C) 9 जनवरी, 1817
(D) 10 दिसम्बर, 1817
उत्तर: 9 नवम्बर, 1817
282. जयपर को गुलाबी रंग दिया गया?
(A) महाराजा ईश्वरी सिंह द्वारा
(B) द्वारा
(C) द्वारा
(D) सवाई प्रताप सिंह द्वारा
उत्तर: द्वारा
283. रणथम्भौर में चौहान वंश की शुरुआत की
(A) पृथ्वीराज चौहान तृतीय
(B) हरिराम
(C) गोविन्दराज
(D) विग्रहराज
उत्तर: गोविन्दराज
284. गागरोन का युद्ध किनके मध्य हुआ था?
(A) राणा संग्रामसिंह एवं मांडू के सुल्तान महमूद
(B) राणा सांगा एवं सिकन्दर लोदी के मध्य
(C) राणा सांगा एवं इब्राहिम लोदी के बीच
(D) महाराणा उदयसिंह एवं इब्राहिम लोदी के बीच
उत्तर: राणा संग्रामसिंह एवं मांडू के सुल्तान महमूद
285. किस युद्ध में विजय के बाद भारत में मुगल शासन स्थायी हो गया?
(A) पानीपत का प्रथम युद्ध
(B) खानवा का युद्ध
(C) खातोली का युद्ध
(D) चौसा का युद्ध
उत्तर: खानवा का युद्ध
286. इतिहास प्रसिद्ध किस युद्ध में महाराणा सांगा के नेतृत्च में राजपूताना के अधिकांश राजपूत शासक मुस्लिम आक्रांता के विरुद्ध लड़े थे?
(A) खातोली का युद्ध
(B) खानवा का युद्ध
(C) बयाना का युद्ध
(D) गागरोन का युद्ध
उत्तर: खानवा का युद्ध
287. महाराणा प्रताप के अलावा राजपूताने का वह पहला शासक जिसने मुगल अधीनता स्वीकार करने की अपेक्षा कष्टों का मार्ग अपनाते हुए सतत् युद्ध की नीति जारी रखी?
(A) महाराणा उदयसिंह
(B) राव चन्द्रसेन
(C) राव मालदेव
(D) महाराजा जसवन्तसिंह
उत्तर: राव चन्द्रसेन
288. नान्दसा यूप स्तम्भ लेख की स्थापना की गई थी?
(A) सोम द्वारा
(B) लोलाक द्वारा
(C) भावभटट् द्वारा
(D) महेश द्वारा
उत्तर: सोम द्वारा
289. निम्न में असंगत है शिलालेख/प्रशस्ति लेखक?
(A) घटियाला के ? सोम शिलालेख
(B) नाथ प्रशस्ति ? आम्र कवि
(C) बिजौलिया ? गुणभद्र शिलालेख
(D) लुणवसही एवं ? सोमेश्वर नेमिनाथ मंदिर की प्रशस्ति
उत्तर: घटियाला के ? सोम शिलालेख
290. कर्नल टॉड द्वारा समुद्र में फ्केंंका गया शिलालेख था?
(A) मंडोर का शिलालेख
(B) मानमोरी का लेख
(C) कणसवा का लेख
(D) सामोली का लेख
उत्तर: मानमोरी का लेख
291. हरकेलि नाटक किसके द्वारा रचित है?
(A) अर्णोराज
(B) अजयपाल
(C) सोमेश्वर
(D) विग्रहराज चतुर्थ
उत्तर: विग्रहराज चतुर्थ
292. मंड़ौर के राव चूँडा राठौर की पुत्री हंसाबाई का विवाह किससे हुआ था?
(A) राणा लाखा
(B) राणा हम्मीर
(C) रावल रत्नसिंह
(D) रणसिंह
उत्तर: राणा लाखा
293. रघुकुल में या तो रामचंद्र ने पितृभक्ति का ज्वलंत उदाहरण दिखलाया था या फ़ािर गुहिल वंश के राजकुमार ?
(A) चूँड़ा ने
(B) मोकल ने
(C) रणमल ने
(D) कुंभा ने
उत्तर: चूँड़ा ने
294. महाराणा कुंभा ने विजय स्तम्भ बनवाया?
(A) चंपानेर की संधि के बाद
(B) सारंगपुर के युद्ध में विजय के उपलक्ष्य में
(C) खातोली के युद्ध के बाद
(D) गागरोन के युद्ध के बाद
उत्तर: सारंगपुर के युद्ध में विजय के उपलक्ष्य में
295. बूँदी में मराठों को आमंत्रित किया?
(A) रानी सलह कुँवर ने
(B) रानी प्रेमल देवी ने
(C) कुँवरी ने
(D) रानी चारुलता ने
उत्तर: कुँवरी ने
296. कुंभलगढ़ के दुर्ग का प्रमुख शिल्पी था?
(A) मंडन
(B) देवराज
(C) महेश
(D) अत्रि
उत्तर: मंडन
297. किस मुगल बादशाह ने कोटा को बूँदी से स्वतंत्र कर नई रियासत बनाई?
(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) औरंगजेब
उत्तर: शाहजहाँ
298. हल्दीघाटी को मेवाड़ का ‘थर्मोपल्ली’ तथा दिवेर को ‘मेवाड़ का मैराथन’ किसने कहा था?
(A) टैस्सीटोरी
(B) ग्रियर्सन
(C) जॉर्ज मैथ्यू
(D) जेम्स टॉड़
उत्तर: जेम्स टॉड़
299. महाराणा प्रताप की छतरी है?
(A) गोगुन्दा
(B) बांड़ोली
(C) कुंभलगढ़
(D) चित्तौड़
उत्तर: बांड़ोली
300. 26 जनवरी, 1620 को महाराणा अमरसिंह प्रथम का देहांत हुआ?
(A) कुंभलगढ़
(B) चित्तौड़
(C) गोगुन्दा
(D) उदयपुर
उत्तर: उदयपुर
Rajasthan Gk in Hindi [301 - 350]
301. आहड़ की महासतियों में सबसे पहली छतरी है?
(A) महाराणा कुंभा
(B) महाराणा उदयसिंह प्रथम
(C) महाराणा अमरसिंह
(D) महाराणा विक्रमादित्य
उत्तर: महाराणा अमरसिंह
302. मेहरानगढ़ का निर्माण करवाया?
(A) राव चूँड़ा ने
(B) राव सीहा ने
(C) राव जोधा ने
(D) रणमल ने
उत्तर: राव जोधा ने
303. मारवाड़ के राठौड़ वंश के संस्थापक एवं आदि पुरुष थे?
(A) जयचंद गहड़वाल
(B) राव सीहा
(C) वीरमदेव
(D) चंद्रदेव गहड़वाल
उत्तर: राव सीहा
304. में गिरीसुमेल युद्ध किनके मध्य हुआ?
(A) राव मालदेव राव जैतसी
(B) राव मालदेव शेरशाह सूरी
(C) राव मालदेव हुमायूँ
(D) राव मालदेव अकबर
उत्तर: राव मालदेव शेरशाह सूरी
305. ढूँढ़ाड़ नामक राज्य की स्थापना किस वंश द्वारा की गई?
(A) चौहान
(B) कछवाहा
(C) राठौड़
(D) प्रतिहार
उत्तर: कछवाहा
306. जिस अभिलेख में शाकम्भरी के चौहान शासकों की उपलब्धियों का वर्णन मिलता है, वह है?
(A) चीरवे का अभिलेख
(B) बिजौलिया का अभिलेख
(C) सामोली अभिलेख
(D) कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति
उत्तर: चीरवे का अभिलेख
307. पद्मिनी किसकी पुत्री थी?
(A) मेवाड़ नरेश राजसिंह की
(B) टोंक के राव सुल्तान की
(C) जोधपुर नरेश राव जोधा की
(D) सिंहल द्वीप नरेश गंधर्व सेन की
उत्तर: सिंहल द्वीप नरेश गंधर्व सेन की
308. राजस्थान की किस रियासत ने अंग्रेजों से सबसे पहले लॉर्ड हॉर्डिंग्ज द्वारा प्रारम्भ अधीनस्थ संधि की?
(A) भरतपुर
(B) टोंक
(C) अलवर
(D) करौली
उत्तर: करौली
309. वह शासक जिसके शासन काल को चौहान शासनकाल का स्वर्णकाल कहा जाता है?
(A) अजयराज
(B) अर्णोराज
(C) बीसलदेव चतुर्थ
(D) पृथ्वीराज चौहान तृतीय
उत्तर: बीसलदेव चतुर्थ
310. राजस्थान में क्षेत्रफ़ाल की दृष्टि से सबसे छोटी रियासत शाहपुरा को माना जाता था। सबसे बड़ी रियासत कौन थी?
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) मेवाड़
(D) जयपुर
उत्तर: जोधपुर
इसे भी पढ़ें- 100+ animal gk questions in hindi 2023
311. ‘झाड़शाही’ चाँदी के सिक्के किस रियासत में प्रचलित थे?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) झालावाड़
(D) बीकानेर
उत्तर: जयपुर
312. अलाउद्दीन ने राजस्थान में सर्वप्रथम किस राज्य पर अधिकार किया?
(A) रणथम्भौर
(B) चित्तौड़
(C) जालौर
(D) अजमेर
उत्तर: रणथम्भौर
313. राजस्थान के अनूपगढ़ तथा तरखान वाला डेरा में किस सभ्यता के प्रमाण मिले हैं?
(A) रंगमहल सभ्यता
(B) आर्य सभ्यता
(C) बागोर सभ्यता
(D) बालाथल सभ्यता
उत्तर: आर्य सभ्यता
314. अकबर द्वारा महाराणा प्रताप को समझाने हेतु भेजे गए व्यक्तियों का सही क्रम है?
(A) जलाल खाँ, भगवन्तदास, टोड़रमल, मानसिंह प्रथम
(B) जलाल खाँ, टोडरमल, मानसिंह प्रथम, भगवन्तदास
(C) टोडरमल, मानसिंह प्रथम, भगवन्त दास, जलाल खाँ
(D) भगवन्तदास, टोडरमल
उत्तर: भगवन्तदास, टोडरमल
315. जैसलमेर के भाटी राजवंश का निम्न में से किस शाखा से संबंध है?
(A) राठौड़
(B) चौहान
(C) यादव
(D) कछवाहा
उत्तर: यादव
316. राजस्थान स्थापत्य कला का जनक किसे कहा जाता है?
(A) वास्तुविद् मण्डन
(B) महाराणा कुंभा
(C) नरेश भूपत
(D) चित्रांगद मौर्य
उत्तर: महाराणा कुंभा
317. शिल्प शास्त्री मंडन का लिखित ग्रन्थ कौन सा नहीं है?
(A) प्रसाद मण्डन
(B) रूप मण्डन
(C) वास्तुसार मंडन
(D) कला मण्डन
उत्तर: कला मण्डन
318. प्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी एवं क्रांतिकारी जिन्होंने अपनी सारी पूँजी देशहित में लगा दी
(A) सेठ जमनालाल बजाज
(B) जयनारायण व्यास
(C) सेठ दामोदार दास राठी
(D) माणिक्यलाल वर्मा
उत्तर: सेठ जमनालाल बजाज
319. कोटा में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में विप्लवकारियों के नेता थे?
(A) जयदयाल एवं मेहराब खान
(B) रावत बाघसिंह
(C) ठाकुर खुशालसिंह
(D) अनार सिंह
उत्तर: जयदयाल एवं मेहराब खान
320. जोधपुर लीजन के सैनिकों ने किस छावनी में क्रांति का उद्घोष किया था?
(A) नीमच
(B) जोधपुर
(C) ऐरिनपुरा
(D) ब्यावर
उत्तर: ऐरिनपुरा
321. 1857 में हुए विप्लव के समय राजस्थान में एजेन्ट टू गवर्नर जनरल के पद पर कार्यरत थे?
(A) कैप्टन शावर्स
(B) मेजर बर्टन
(C) कैप्टन मोक मेसन
(D) जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स राजस्थान
उत्तर: जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स राजस्थान
322. स्थान पर तांत्या टोपे की सेना का मुकाबला किस अँग्रेज अफसर की सेना से हुआ था?
(A) कैप्टन शावर्स
(B) ब्रिगेडियर जॉर्ज लॉरेन्स
(C) कैप्टन हीथकोट
(D) जनरल रॉबर्ट्स
उत्तर: जनरल रॉबर्ट्स
323. बिथौड़ा के युद्ध में खुशालसिंह के नेतृत्व में क्रांतिकारियों की सेना ने किस अँग्रेज अफसर की सेना को हराया था?
(A) कैप्टन शावर्स
(B) ब्रिगेडियर जॉर्ज लॉरेन्स
(C) कैप्टन मौकमेसन
(D) कैप्टन हीथकोट
उत्तर: कैप्टन हीथकोट
324. हाड़ा राजपूतों की प्रथम राजधानी कौन सी थी?
(A) कोटा
(B) बूँदी
(C) दौसा
(D) अलवर
उत्तर: बूँदी
325. ‘वांगड़ के गाँधी’ कहा जाता है?
(A) गोकुलभाई भट्ट को
(B) गोकुललाल असावा को
(C) सेठ जमनालाल बजाज को
(D) भोगीलाल पाण्ड्या को
उत्तर: भोगीलाल पाण्ड्या को
326. कोटा को अँग्रेजी सेना ने क्रांतिकारियों से कब मुक्त कराया?
(A) फरवरी, 1858 में
(B) दिसम्बर, 1857 में
(C) मार्च, 1858 में
(D) मई, 1858 में
उत्तर: मार्च, 1858 में
327. महाराजा जोधपुर के पाकिस्तान में मिलने के षड्यंत्र का पर्दाफाश किया था?
(A) चन्दमल बहड़
(B) सुमनेश जोशी
(C) बेणीमाधव शर्मा
(D) बृजमोहन लाल शर्मा
उत्तर: सुमनेश जोशी
328. शेरएभरतपुर किसे कहा जाता था?
(A) युगल किशोर चतुर्वेदी
(B) गोकुल वर्मा
(C) मास्टर आदित्येन्द्र
(D) किशनलाल जोशी
उत्तर: गोकुल वर्मा
329. प्रजा मंडल आन्दोलन के दौरान जोधपुर जेल में अव्यवस्था एवं अन्याय के विरुद्ध भूख हड़ताल करने के कारण स्वास्थ खराब हो जाने से 19 जून, 1942 को किस स्वतंत्रता सेनानी की मृत्यु हुई?
(A) भँवरलाल सर्राफ
(B) आनन्दमल सुराणा
(C) बालमुकुंद बिस्सा
(D) अचलेश्वर प्रसाद शर्मा
उत्तर: बालमुकुंद बिस्सा
330. किस स्वतंत्रता सेनानी के बारे में कहा गया था‘दधीचि जैसा त्याग और दृढ़ता लेकर ही जन्मे थे और उसी दृढ़ता से उन्होंने मृत्यु को गले लगाया?
(A) अर्जुनलाल सेठी
(B) जमनालाल बजाज
(C) बाबा नृसिंहदास
(D) सेठ दामोदरदास राठी
उत्तर: अर्जुनलाल सेठी
331. राजस्थान का वह स्वतंत्रता सेनानी जिसने राजस्थान में सशस्त्र हिंसक क्रांति की नींव डाली?
(A) माणिक्यलाल वर्मा
(B) विजय सिंह पथिक
(C) गोपाल सिंह खरवा
(D) साधु सीताराम दास
उत्तर: गोपाल सिंह खरवा
332. राजस्थान में राजनीतिक चेतना के सूत्रधार थे?
(A) हरिभाऊ उपाध्याय
(B) माणिक्यलाल वर्मा
(C) जमनालाल बजाज
(D) अर्जुनलाल सेठी
उत्तर: अर्जुनलाल सेठी
333. अखण्ड भारत का सम्पादन किसके द्वारा किया गया?
(A) आनन्दमल सुराणा
(B) भँवरलाल सर्राफ
(C) जयनारायण व्यास
(D) मथुरादास माथुर
उत्तर: जयनारायण व्यास
334. राजस्थान में देशी राज्य लोक परिषद् के नेता थे?
(A) माणिक्यलाल वर्मा
(B) जमनालाल बजाज
(C) टीकाराम पालीवाल
(D) जयनारायण व्यास
उत्तर: जयनारायण व्यास
335. स्वतंत्रता सेनानी मुकुटबिहारी लाल भार्गव का कार्यक्षेत्र मुख्यत?
(A) अजमेरमेरवाड़ा
(B) जयपुर
(C) जैसलमेर
(D) बीकानेर
उत्तर: अजमेरमेरवाड़ा
336. लोटिया जाट और करणिया मीणा का योगदान है?
(A) ये प्रसिद्ध नड़ वादक रहे हैं?
(B) ये प्रसिद्ध कठपुतली नर्तक रहे हैं?
(C) इन्होंने आगरे के किले में अंग्रेजों द्वारा कैद किए गए डूँगजी को छुड़ाया
(D) वे प्रसिद्ध समाजसेवी थे
उत्तर: इन्होंने आगरे के किले में अंग्रेजों द्वारा कैद किए गए डूँगजी को छुड़ाया
337. जयपुर में प्रजामंडल आंदोलन के दौरान 18 मार्च, 1939 को महिला सत्याग्रहियों ने किसके नेतृत्व में गिरफ्तारियाँ दीं?
(A) नारायणी देवी
(B) महिमा देवी किंकर
(C) दुर्गावती देवी शर्मा
(D) किशोरी देवी
उत्तर: दुर्गावती देवी शर्मा
338. किस प्रजामंडल ने अपने आपको 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन से पूर्णत अलग रखा?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) मेवाड़
(D) बाँसवाड़ा
उत्तर: जयपुर
339. ‘जेन्टलमेन्स एग्रीमेंट’ किनके मध्य हुआ?
(A) हीरालाल कपूरचन्द पाटनी शास्त्री
(B) कपूरचन्द सर मिर्जा इस्माइल पाटनी
(C) हीरालाल जयनारायण व्यास शास्त्री
(D) हीरालाल सर मिर्जा इस्माइल शास्त्री
उत्तर: हीरालाल सर मिर्जा इस्माइल शास्त्री
340. राजस्थान का पहला राज्य जिसने अपने मंत्रिमंडल में गैरसरकारी सदस्य नियुक्त किया?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) भरतपुर
(D) मेवाड़
उत्तर: जयपुर
341. जयपुर प्रजामंडल की भारत छोड़ो आंदोलन में निष्क्रिय भूमिका होने पर बाबा हरिश्चन्द्र, रामकरण जोशी, दौलतमल भंडारी आदि कार्यकर्ताओं ने किस संगठन की स्थापना की?
(A) आजाद मोर्चा
(B) जेन्टलमेन्स सभा
(C) स्वतंत्र मोर्चा
(D) सर्व सेवा संघ
उत्तर: आजाद मोर्चा
342. वह हत्याकांड जिसकी ब्रिटेन की सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में भी चर्चा हुई?
(A) जयसिंह पुरा हत्याकांड
(B) कूदन गाँव का हत्याकांड
(C) नीमड़ा हत्याकांड
(D) मानगढ़ धाम हत्याकांड
उत्तर: कूदन गाँव का हत्याकांड
343. राजस्थान एकीकरण के द्वितीय चरण में राजप्रमुख एवं प्रधानमंत्री क्रमश किसे बनाया गया था।
(A) महारावल देवीशंकर तिवारी लक्ष्मण सिंह
(B) भीम सिंह दौलतमल भंडारी
(C) भोपाल सिंह टीकाराम पालीवाल
(D) गोकुल लाल हीरालाल शास्त्री असावा
उत्तर: गोकुल लाल हीरालाल शास्त्री असावा
344. राजस्थान के भामाशाह बाबा नृसिंहदास अग्रवाल ने अपना कार्यक्षेत्र बनाया?
(A) अलवर
(B) ब्यावर
(C) अजमेर
(D) जयपुर
उत्तर: अजमेर
345. भारत तिलक, वीर भूमि, प्रभात नामक समाचार पत्रों का सम्पादन किया?
(A) नयनूराम शर्मा
(B) बाबा नृसिंहदास
(C) अभिन्न हरि
(D) स्वामी कुमारानंद
उत्तर: बाबा नृसिंहदास
346. 21 मार्च, 1942 को कोटा से ‘लोक सेवक’ साप्ताहिक समाचार पत्र किसने प्रारम्भ किया?
(A) अभिन्न हरि ने
(B) नयनूराम शर्मा ने
(C) मथुरादास माथुर ने
(D) स्वामी कुमारानन्द ने
उत्तर: अभिन्न हरि ने
347. क्रांतिवीर जोरावर सिंह बारहठ की पत्नी थी?
(A) राजकुँवर
(B) आनन्दकुँवर
(C) रूपकुँवर
(D) अनोपकुँवर
उत्तर: अनोपकुँवर
348. 1939 मे शेखावटी जकात् आंदोलन के नेतृत्वकर्ता थे?
(A) नरोत्तम लाल जोशी
(B) ज्वाला प्रसाद
(C) ताडकेश्वर शर्मा
(D) रामकरण जोशी
उत्तर: नरोत्तम लाल जोशी
349. राजस्थान के किस क्रांतिकारी को उनकी नेतृत्व क्षमता के कारण ‘सरदार’ की उपाधि से सम्मानित किया गया?
(A) हरलाल सिंह
(B) छगनराज चोपासनी वाला
(C) बीरबल सिंह
(D) शोभाराम
उत्तर: हरलाल सिंह
350. जयपुर राज्य प्रजामण्डल के संस्थापक थे?
(A) जमनालाल बजाज
(B) रणछोड़दास गट्टानी
(C) कर्पूरचन्द पाटनी
(D) हीरालाल देवपुरा
उत्तर: कर्पूरचन्द पाटनी
Rajasthan Gk in Hindi [351 - 400]
351. अलवर राज्य में जनजागरण का श्रेय निम्न में से किसे दिया जाता है?
(A) बाबा लक्ष्मणदास
(B) ठाकुर देशराज
(C) नयनूराम शर्मा
(D) हरिनारायण शर्मा
उत्तर: हरिनारायण शर्मा
352. राजस्थान की वह एकमात्र रियासत, जिसके शासक ने सर्वप्रथम पूर्ण उत्तरदायी शासन की स्थापना 14 अगस्त, 1947 को ही कर दी थी?
(A) प्रतापगढ़
(B) अलवर
(C) शाहपुरा
(D) टोंक
उत्तर: शाहपुरा
353. राजस्थान की कौनसी रियासत ने अँग्रेजों से लॉर्ड हार्डिंग द्वारा प्रारंभ की गई आश्रित पार्थक्य की नीति के अंतर्गत सर्वप्रथम विस्तृत एवं प्रभावी संधि कर राज्य की स्वतंत्रता गिरवी रख दी थी?
(A) अलवर
(B) जयपुर
(C) भरतपुर
(D) कोटा
उत्तर: कोटा
354. ‘पंछीड़ा’ नामक लोकप्रिय गीत किस स्वतंत्रता सेनानी द्वारा रचित है?
(A) हीरालाल शास्त्री
(B) विजयसिंह पथिक
(C) माणिक्यलाल वर्मा
(D) जयनारायण व्यास
उत्तर: माणिक्यलाल वर्मा
355. सन् 1857 के विद्रोह के समय राजस्थान मे सैनिक छावनियाँ थीं?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
उत्तर: 6
356. आउवा के युद्ध में मारे गए पॉलिटिकल एजेंट थे?
(A) मैक मोसन
(B) कर्नल ईडन
(C) मेजर शावर्स
(D) बर्टन
उत्तर: मैक मोसन
357. 1847 मे स्थापित नसीराबाद छावनी में सैनिक विद्रोह हुआ?
(A) 30 अप्रैल, 1857
(B) 28 मई, 1857
(C) 9 मई, 1857
(D) 15 मई, 1857
उत्तर: 28 मई, 1857
358. किस राजा ने नीमच के विद्रोही सैनिकों को अपने यहाँ ठहराकर उनकी सहायता की?
(A) शाहपुरा के राजा लक्ष्मणसिंह
(B) जयपुर के राजा रामसिंह
(C) सलूम्बर के रावत केसरीसिंह
(D) कोठारिया का रावत जोधसिंह
उत्तर: शाहपुरा के राजा लक्ष्मणसिंह
359. निम्बाहेड़ा के किस व्यक्ति ने स्वयं को सम्राट घोषित कर अँग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह का बिगुल बजाया?
(A) फिरोजशाह
(B) अर्जुनसिंह सहीवाल
(C) महमूद शाह
(D) रावत केसरीसिंह
उत्तर: फिरोजशाह
360. मेवाड़ के सिंहासन पर राणासांगा के राज्याभिषेक के समय दिल्ली पर किसका शासन था?
(A) तुगलक वंश
(B) सैय्यद वंश
(C) लोदी वंश
(D) मुगल वंश
उत्तर: लोदी वंश
361. में गिरफ्तार कर मेवाड़ में किस स्थान पर बन्दी बनाकर रखा गया?
(A) टॉडगढ़ दुर्ग
(B) कुंभलगढ़ दुर्ग
(C) उदयपुर
(D) आगरा जेल
उत्तर: कुंभलगढ़ दुर्ग
362. किस स्थान के विद्यार्थियों ने अर्जुनलाल सेठी की बग्घी को अपने हाथ से खींचा था?
(A) अजमेर
(B) पूना
(C) जयपुर
(D) इंदौर
उत्तर: इंदौर
363. मेवाड़ प्रजा मंडल के नवम्बर, 1941 में हुए प्रथम वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन किस राष्ट्रीय राजनेता ने किया था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) कस्तूरबा गाँधी
(C) कृपलानी
(D) माणिक्यलाल वर्मा
उत्तर: कृपलानी
364. वह स्वतंत्रता सेनानी जिसके परिवार के सभी सदस्यों ने राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन हेतु अपने जीवन को न्यौछावर कर दिया?
(A) जमनालाल बजाज
(B) माणिक्यलाल वर्मा
(C) केसरीसिंह बारहठ
(D) अर्जुनलाल सेठी
उत्तर: केसरीसिंह बारहठ
365. 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान किस क्रांतिकारी के नेतृत्व में कोटा तीन दिन तक आजाद रहा था?
(A) बेणीमाधव शर्मा
(B) लाला जयदयाल
(C) अभिन्न हरि
(D) नयनूराम शर्मा
उत्तर: बेणीमाधव शर्मा
366. 1857 की क्रांति में राजपूताना की किस रिसायत के शासक की स्थिति अपने दुर्ग में बन्दी के समान हो गई थी?
(A) कोटा
(B) जोधपुर
(C) अलवर
(D) धौलपुर
उत्तर: कोटा
367. राजपूताना में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सर्वप्रथम कहाँ शुरू हुआ था?
(A) अजमेर
(B) आउवा
(C) एरिनपुरा
(D) नसीराबाद
उत्तर: नसीराबाद
368. तात्यां टोपे ने 1857 की क्रांति में राजस्थान के किस नगर पर अधिकार करने में सफलता प्राप्त की थी?
(A) जोधपुर
(B) झालावाड़
(C) डूँगरपुर
(D) दौसा
उत्तर: झालावाड़
369. नीमच छावनी में विद्रोह होने के बाद वहाँ उपस्थित ब्रिटिश अधिकारी एवं परिवारजन भागकर कहाँ गये?
(A) अजमेर
(B) माउण्ट आबू
(C) जोधपुर
(D) मेवाड़
उत्तर: मेवाड़
370. 22 अक्टूबर, 1870 को भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल और वायसराय लॉर्ड मेयो ने राजपूताना के सभी राजाओं एवं महाराजाओं का दरबार किस स्थान पर आयोजित किया?
(A) नागौर
(B) अजमेर
(C) उदयपुर
(D) दिल्ली
उत्तर: अजमेर
371. स्वतंत्रता सेनानी केसरी सिंह बारहठ ने ‘चेतावनी रा चूंगट्या’ के 13 सोरठों के माध्यम से 1 जनवरी, 1903 को आयोजित लॉर्ड कर्जन के दरबार में जाने से किसे रोका था?
(A) मेवाड़ महाराणा फतहसिंह को
(B) अलवर महाराजा जयसिंह को
(C) भरतपुर महाराजा कृष्णसिंह को
(D) बीकानेर महाराजा गंगासिंह को
उत्तर: मेवाड़ महाराणा फतहसिंह को
372. बीकानेर राज्य में राजनैतिक चेतना लाने का श्रेय जाता है?
(A) बाबू मुक्ता प्रसाद
(B) वैद्य मंघाराम
(C) 1 एवं 2 दोनों
(D) हरिनारायण शर्मा
उत्तर: 1 एवं 2 दोनों
373. स्वतंत्रता सेनानी श्री ठक्कर बापा अमृतलाल पायक संबंधित हैं?
(A) धौलपुर
(B) प्रतापगढ़
(C) बीकानेर
(D) उदयपुर
उत्तर: प्रतापगढ़
374. आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द सरस्वती की मृत्यु हुर्ह?
(A) अजमेर
(B) उदयपुर
(C) झुंझुनूँ
(D) बीकानेर
उत्तर: अजमेर
375. बाँसवाड़ा में शांतसेवा कुटीर की स्थापना की
(A) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
(B) मणिशंकर नागर
(C) श्री चिमनलाल मालोत
(D) धूलजी भाई भावसार
उत्तर: श्री चिमनलाल मालोत
376. डूँगरपुर रियासत में शिक्षाप्रेमी नानाभाई खाँट 19 जून, 1947 को एवं कालीबाई 21 जून, 1947 को अध्यापक श्री सेंगाभाई को बचाने में शहीद हुए। यह कांड जाना जाता है?
(A) रास्तापाल कांड
(B) पूनावाड़ा कांड
(C) कटारा कांड
(D) सागवाड़ा कांड
उत्तर: रास्तापाल कांड
377. गाँधीजी के चरणों में अपनी सारी सम्पत्ति किसने अर्पित की थी?
(A) बाबा नृसिंह दास
(B) सेठ दामोदार दास राठी
(C) मास्टर आदित्येन्द्र
(D) सुमनेश जोशी
उत्तर: बाबा नृसिंह दास
378. 3 मार्च, 1948 को प्रथम लोकप्रिय सरकार के गठन पर जोधपुर के प्रधानंमत्री बने?
(A) श्री जमनालाल बजाज
(B) मथुरादास माथुर
(C) श्री जयनारायण व्यास
(D) मोतीलाल चौधरी
उत्तर: श्री जयनारायण व्यास
379. राजस्थान में किसान आंदोलन का जनक किसे कहा जाता है?
(A) साधु सीताराम दास
(B) विजयसिंह पथिक
(C) माणिक्यलाल वर्मा
(D) रामनारायण चौधरी
उत्तर: विजयसिंह पथिक
380. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान राजस्थानी भाषा में निकलने वाले समाचार पत्र ‘आगी बाण’ के संपादक थे?
(A) हरिभाऊ उपाध्याय
(B) जमनालाल बजाज
(C) जयनारायण व्यास
(D) हीरालाल शास्त्री
उत्तर: जयनारायण व्यास
381. ‘डाबड़ा कांड’ से संबंधित क्रांतिकारी हैं?
(A) मास्टर भोलानाथ
(B) मथुरादास माथुर
(C) माणिक्यलाल वर्मा
(D) टीकाराम पालीवाल
उत्तर: मथुरादास माथुर
382. रामकरण जोशी द्वारा निम्न में से कौनसा संगठन गठित किया गया?
(A) आजाद मोर्चा
(B) वीर भारत सभा
(C) राजस्थान सेवा संघ
(D) राजपूताना मध्य भारत सभा
उत्तर: आजाद मोर्चा
383. विजयसिंह पथिक का मूल नाम था?
(A) भूपसिंह
(B) धीरेन्द्र सिंह
(C) प्रताप सिंह
(D) रामसिंह
उत्तर: भूपसिंह
384. लोकवाणी दैनिक के प्रथम संपादक थे?
(A) गोकुलभाई भट्ट
(B) देवीशंकर तिवारी
(C) भूपसिंह
(D) रामनारायण चौधरी
उत्तर: देवीशंकर तिवारी
385. आजादी के दौरान गणेशीलाल व्यास द्वारा रचित प्रमुख गीत है?
(A) गरीबों की आवाज
(B) बेकसों की आवाज
(C) इन्कलाबी तराने
(D) उपर्युक्त तीनों
उत्तर: उपर्युक्त तीनों
386. राजस्थान की महिला क्रांतिकारी नेता जिन्हें वर्ष 1956 में पद्म विभूषण से सम्मनित किया गया?
(A) किशोरी देवी
(B) नारायणी देवी
(C) महिमा देवी
(D) जानकी देवी
उत्तर: जानकी देवी
387. कोटा जिले में राष्ट्रीयता की अलख किसने जगाई?
(A) जमनालाल
(B) हीरालाल
(C) नयनूराम
(D) मोहन माथुर
उत्तर: नयनूराम
388. राव गोपालसिंह खरवा का जन्मस्थान है?
(A) ब्यावर, अजमेर
(B) नीम का थाना, सीकर
(C) फलौदी, जोधपुर
(D) पोखरण, जैसलमेर
उत्तर: नीम का थाना, सीकर
389. राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री श्री शास्त्री की जन्मस्थली है?
(A) जोबनेर, जयपुर
(B) साँभर, जयपुर
(C) तालेड़ा, बूँदी
(D) दौसा
उत्तर: जोबनेर, जयपुर
390. बीकानेर में आजादी के आंदोलन का जनक कहा जा सकता है?
(A) बृजमोहन लाल शर्मा
(B) बेणीमाधव शर्मा
(C) वैद्य मघाराम
(D) जीतमल पुरोहित
उत्तर: वैद्य मघाराम
391. अजमेरमेरवाड़ा के प्रथम एवं एकमात्र मुख्यमंत्री रहे?
(A) रामनारायण चौधरी
(B) हरिभाऊ उपाध्याय
(C) राव गोपालसिंह खरवा
(D) विश्वम्भर दयाल
उत्तर: हरिभाऊ उपाध्याय
392. राज्य में प्रथम विस्तृत रक्षात्मक सहायक संधि किस राज्य ने की थी?
(A) बूँदी
(B) अजमेर
(C) अलवर
(D) उदयपुर
उत्तर: अलवर
393. ‘रघुनाथसिंह का मुकदमा’ पुस्तक लिखी थी?
(A) गणेशीलाल व्यास ‘उस्ताद’
(B) सागरमल गोपा
(C) ऋषिदत्त मेहता
(D) नित्यानंद नागर
उत्तर: सागरमल गोपा
394. ऊपरमाल पंच बोर्ड की स्थापना किसके द्वारा की गई?
(A) पृथ्वीसिंह
(B) साधु सीतारामदास
(C) विजयसिंह पथिक
(D) ब्रह्मदेव
उत्तर: विजयसिंह पथिक
395. बांगड़ क्षेत्र में आदिवासियों के मसीहा एवं उद्धारक गुरु गोविन्द गिरी के अनुयायी कहलाते थे?
(A) भगत
(B) क्रांतिकारी
(C) धूणी
(D) वन सेवक
उत्तर: भगत
396. जैसलमेर में तिरंगा झंडा फहराने वाले प्रथम स्वतंत्रता सेनानी थे?
(A) जीतमल पुरोहित
(B) सुमनेश जोशी
(C) सागरमल गोपा
(D) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
उत्तर: जीतमल पुरोहित
397. रियासती राजस्थान में प्रचलित सागड़ी प्रथा थी?
(A) बंधुआ मजदूर प्रथा
(B) विवाह की एक प्रथा
(C) लगान वसूली का एक प्रकार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: बंधुआ मजदूर प्रथा
398. मानगढ़ पहाड़ी पर किस दिन खैरवाड़ा छावनी के सैनिकों ने गोविन्द गुरु के अनुयायी भीलों पर अंधाधुंध गोलियाँ चलाकर नृशंस हत्याकाण्ड को अंजाम दिया था?
(A) 2 अक्टूबर, 1913
(B) 2 नवम्बर, 1908
(C) 14 नवम्बर, 1913
(D) 7 दिसम्बर, 1908
उत्तर: 7 दिसम्बर, 1908
399. ‘यदि मैं राज्य की नौकरी करूँगा तो अंग्रेजों को बाहर फेंकने का काम कौन करेगा’ यह किसने कहा?
(A) अर्जुनलाल सेठी
(B) विजयसिंह पथिक
(C) प्रतापसिंह बारहठ
(D) गोपालसिंह खरवा
उत्तर: अर्जुनलाल सेठी
400. उदयपुर में अखिल भारतीय देशी लोक राज्य परिषद् का छठा अधिवेशन किसकी अध्यक्षता में हुआ?
(A) माणिक्यलाल वर्मा
(B) जमनालाल बजाज
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
उत्तर: जवाहरलाल नेहरू
Rajasthan Gk in Hindi [401 - 150]
401. तात्यां टोपे को किस व्यक्ति ने विश्वासघात कर अंग्रेजों के हाथों पकड़वा दिया?
(A) कुशालसिंह
(B) कोठारिया के ठाकुर जोधसिंह
(C) नरवर के जागीरदार मानसिंह
(D) सलूम्बर के रावत केसरीसिंह
उत्तर: सलूम्बर के रावत केसरीसिंह
402. जोधपुर नगर पालिका के प्रथम निर्वाचन के बाद निर्वाचित अध्यक्ष बने थे?
(A) आनन्दमल सुराणा
(B) जयनारायण व्यास
(C) भँवरलाल सर्राफ
(D) अचलेश्वर प्रसाद वर्मा
उत्तर: जयनारायण व्यास
403. किस रियासत के प्रजा मण्डल ने 1942 के ‘भारत छोडो आन्दोलन’ से स्वयं को पृथक रखा एवं भाग नहीं लिया?
(A) मेवाड़
(B) जयपुर
(C) भरतपुर
(D) जोधपुर
उत्तर: जयपुर
404. सन् 193637 में पुनर्गठित जयपुर राज्य प्रजा मण्डल के अध्यक्ष बने थे?
(A) श्री कपूरचन्द पाटनी
(B) जमनालाल बजाज
(C) चिरंजीलाल मिश्र
(D) हीरालाल शास्त्री
उत्तर: चिरंजीलाल मिश्र
इसे भी पढ़ें- 600+ Reasoning Questions in Hindi 2023
405. राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जनता में लोकनायक की उपाधि से विभूषित नेता थे?
(A) हीरालाल शास्त्री
(B) हरिभाऊ उपाध्याय
(C) गोकुललाल असावा
(D) जयनारायण व्यास
उत्तर: जयनारायण व्यास
406. भरतपुर में राजनैतिक चेतना जाग्रत करने हेतु सबसे पहले गठित संस्था थी?
(A) भरतपुर राज्य प्रजा संघ
(B) भरतपुर राज्य प्रजा मंडल
(C) भरतपुर काँग्रेस मण्डल
(D) भरतपुर प्रजा परिषद्
उत्तर: भरतपुर राज्य प्रजा संघ
407. कोटा के प्रमुख क्रांतिकारी थे?
(A) ठाकुर अजीत सिंह
(B) ठाकुर शिवनाथ सिंह
(C) जयदयालमेहराबखान
(D) विशनसिंह
उत्तर: जयदयालमेहराबखान
408. मेवाड़ प्रजा मण्डल की स्थापना का वर्ष एवं उसके अध्यक्ष थे?
(A) अप्रैल, 1939 बलवंत सिंह मेहता
(B) सितम्बर, 1938बलवंत सिंह मेहता
(C) मार्च, 1938 माणिक्य लाल वर्मा
(D) अप्रैल, 1938 भूरे लाल बया
उत्तर: अप्रैल, 1939 बलवंत सिंह मेहता
409. जयपुर के अंतिम महाराजा कौन थे?
(A) सवाई प्रताप सिंह
(B) महाराजा माधोसिंह द्वितीय
(C) महाराजा रामसिंह द्वितीय
(D) महाराजा मानसिंह द्वितीय
उत्तर: महाराजा मानसिंह द्वितीय
410. भीलवाड़ा स्थित बिजौलिया ठिकाने के संस्थापक थे?
(A) राव कृष्णसिंह
(B) विजयपाल सिंह
(C) अशोक परमार
(D) रूप सिंह
उत्तर: अशोक परमार
411. श्री जयनारायण व्यास द्वारा 1932 में ब्यावर से प्रारम्भ किया गया राजस्थानी भाषा का प्रथम राजनीतिक समाचार पत्र था?
(A) जयभूमि
(B) आगीबाण
(C) राजस्थान
(D) लोकवाणी
उत्तर: आगीबाण
412. भारत की देशी रियासतों में वैध और शांतिपूर्ण उपायों से वहाँ के राजाओं की छत्रछाया में उत्तरदायी शासन स्थापित करने हेतु सन् 1927 में बम्बई में स्थापित संस्था थी?
(A) आखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद्
(B) राजस्थान सेवा संघ
(C) राजपूताना मध्य भारत सभा
(D) वर्धमान विद्यालय
उत्तर: आखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद्
413. कटराथल में 25 अप्रैल, 1934 को आयोजित लगभग दस हजार जाट महिलाओं के प्रथम महिला सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की?
(A) किशोरी देवी
(B) मिश्री देवी
(C) जलेबी देवी
(D) कमला देवी
उत्तर: किशोरी देवी
414. भरतपुर में महिला सत्याग्रहियों का नेतृत्व किया?
(A) श्रीमती सरस्वती बोहरा
(B) श्रीमती फूला देवी
(C) श्रीमती रमा देवी
(D) श्रीमती किशोरी देवी
उत्तर: श्रीमती सरस्वती बोहरा
415. उदयपुर में प्रजा मंडल आंदोलन की स्थापना का श्रेय है?
(A) भूरेलाल बया
(B) श्री माणिक्य लाल वर्मा
(C) रमेशचन्द्र व्यास
(D) श्री बलवंत सिंह मेहता
उत्तर: श्री माणिक्य लाल वर्मा
416. राजपूताना हरिजन सेवा संघ की स्थापना की गई?
(A) श्री रामनारायण चौधरी द्वारा
(B) श्री गौरीशंकर उपाध्याय द्वारा
(C) श्री माणिक्यलाल वर्मा द्वारा
(D) श्री शिवलाल कोटडिया द्वारा
उत्तर: श्री रामनारायण चौधरी द्वारा
417. निम्न में से असंगत है
(A) बांगड़ सेवा श्री भोगीलाल मंदिर पाण्ड्या
(B) हरिजन बाबा लक्ष्मण दास आश्रम
(C) सेवा संघ श्री भोगीलाल पाण्ड्या
(D) खांडलाई श्री शोभालाल आश्रम गुप्त
उत्तर: खांडलाई श्री शोभालाल आश्रम गुप्त
418. जयपुर राज्य प्रजा मंडल का अध्यक्ष बनाया गया?
(A) सेठ जमनालाल बजाज
(B) श्री चिरंजीलाल मिश्र
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) कपूरचन्द पाटनी
उत्तर: श्री चिरंजीलाल मिश्र
419. संग्राम नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन किसने किया था?
(A) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
(B) मणिशंकर नागर
(C) धूलजी भावसार
(D) चिमनलाल मालोत
उत्तर: भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
420. गंगा रिसाला था
(A) महाराजा गंगासिंह के लिए पीने के पानी का कलश
(B) महाराजा गंगासिंह की सैन्य टुकड़ी
(C) महाराजा गंगासिंह का वस्त्र भण्डार
(D) महाराजा गंगासिंह का शस्त्र भंडार
उत्तर: महाराजा गंगासिंह की सैन्य टुकड़ी
421. झालावाड़ में लोकप्रिय मंत्रिमंडल के प्रधानमंत्री बने?
(A) महाराजा हरिश्चन्द्र
(B) कन्हैयालाल मित्तल
(C) माँगीलाल भव्य
(D) मकबूल आलम
उत्तर: महाराजा हरिश्चन्द्र
422. वह प्रथम स्वतंत्रता सेनानी जिन्हें 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों ने फाँसी पर लटकाया था?
(A) राव गोपालसिंह खरवा
(B) गोविन्द गिरी
(C) अमरचन्द बाँठिया
(D) लाला जयदयाल भटनागर
उत्तर: अमरचन्द बाँठिया
423. शाहपुरा के लोकप्रिय मंत्रिमंडल से मुख्यमंत्री बने?
(A) कन्हैयालाल मित्तल
(B) गोकुललाल असावा
(C) माँगीलाल भव्य
(D) रमेशचन्द्र ओझा
उत्तर: गोकुललाल असावा
424. झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई एवं तांत्या टोपे को अपनी संचित धनराशि सहायतार्थ दी थी?
(A) अमरचन्द बाँठिया ने
(B) ऋषिदत्त मेहता ने
(C) स्वामी केशवानन्द ने
(D) मास्टर आदित्येन्द्र ने
उत्तर: अमरचन्द बाँठिया ने
425. राजस्थान निर्माण के प्रथम चरण का नाम ‘मत्स्य संघ’ रखने का सुझाव किसने दिया?
(A) मुंशी
(B) सत्यनारायण राव
(C) श्री शंकरराव देव
(D) गाडगिल
उत्तर: मुंशी
426. स्वतंत्रता के समय राजस्थान किस श्रेणी का राज्य था?
(A) अ श्रेणी
(B) ब श्रेणी
(C) स श्रेणी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: ब श्रेणी
427. किस आयोग की सिफारिशों पर आबू दिलवाड़ा तहसीलों एवं अजमेर मेरवाड़ा क्षेत्र को राजस्थान में मिलाया गया?
(A) शंकर राव समिति
(B) राज्य पुनर्गठन आयोग
(C) सत्यनारायण समिति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: राज्य पुनर्गठन आयोग
428. राजस्थान का एकीकरण कब सम्पन्न हुआ?
(A) 15 अगस्त, 1947
(B) 30 मार्च, 1949
(C) 26 जनवरी, 1950
(D) 1 नवम्बर, 1956
उत्तर: 1 नवम्बर, 1956
429. वृहत् राजस्थान के मुख्यमंत्री थे?
(A) जयनारायण व्यास
(B) माणिक्यलाल वर्मा
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) गोकुललाल असावा
उत्तर: हीरालाल शास्त्री
430. राजस्थान एकीकरण के अंतर्गत अंतिम समय में शामिल होने वाला क्षेत्र था?
(A) जैसलमेर
(B) उदयपुर
(C) सिरोही
(D) अजमेरमेरवाड़ा
उत्तर: अजमेरमेरवाड़ा
431. राज्य के एकीकरण के दौर में सिरोही को राजस्थान में कब शामिल किया गया?
(A) पंचम चरण
(B) सप्तम चरण
(C) चतुर्थ चरण
(D) षष्ठम् चरण
उत्तर: षष्ठम् चरण
432. निम्न में से किस तिथि को प्रतिवर्ष राजस्थान दिवस मनाया जाता है?
(A) 30 मार्च
(B) 1 मई
(C) 8 मई
(D) 21 अक्टूबर
उत्तर: 30 मार्च
433. राजस्थान के एकीकरण का श्रेय है?
(A) लॉर्ड माउण्टबेटन को
(B) पंडित नेहरू को
(C) सरदार पटेल को
(D) हीरालाल शास्त्री को
उत्तर: सरदार पटेल को
434. महारावल चन्द्रवीर सिंह ने राजस्थान संघ के निर्माण के समय विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते समय कहा कि “मैं अपने डेथ वारन्ट पर हस्ताक्षर कर रहा हूँ”। ये किस रियासत से संबंधित थे?
(A) डूँगरपुर
(B) बाँसवाड़ा
(C) झालावाड़
(D) कोटा
उत्तर: बाँसवाड़ा
435. लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व वाले रियासती विभाग का सचिव किसे बनाया गया?
(A) माणिक्यलाल वर्मा
(B) गाडगिल
(C) मेनन
(D) सत्यनारायण राव
उत्तर: मेनन
436. देशी राज्यों को आत्म निर्णय का अधिकार कब प्राप्त हुआ था?
(A) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम द्वारा
(B) ब्रिटिश सरकार द्वारा
(C) स्वतंत्र भारत के संविधान द्वारा
(D) राजाओं ने स्वत? अधिकार प्राप्त कर लिया था
उत्तर: भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम द्वारा
437. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय राजस्थान कितने देशी रिसायतों में विभक्त था?
(A) 15
(B) 18
(C) 19
(D) 20
उत्तर: 19
438. मत्स्य संघ को वृहत् राजस्थान में किस समिति की सिफारिशों पर मिलाया गया?
(A) फजल अली समिति
(B) व्यास समिति
(C) शंकरराव देव समिति
(D) वर्मा समिति
उत्तर: शंकरराव देव समिति
439. मत्स्य संघ का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) गाडगिल
(C) मेनन
(D) पाणिक्कर
उत्तर: गाडगिल
440. 18 अप्रैल, 1948 को गठित, ‘संयुक्त राजस्थान’ के राजप्रमुख बनाये गये थे?
(A) कोटा महाराव भीमसिंह
(B) महाराजा धौलपुर उदयमानसिंह
(C) उदयपुर महाराणा भूपालसिंह
(D) बूँदी महाराजा बहादुर सिंह
उत्तर: उदयपुर महाराणा भूपालसिंह
441. राजस्थान संघ का 25 मार्च, 1948 को उद्घाटन कहाँ किया गया?
(A) कोटा
(B) बूँदी
(C) डूँगरपुर
(D) बाँसवाड़ा
उत्तर: कोटा
442. आबू एवं दिलवाड़ा तहसीलों का राजस्थान में विलय एकीकरण के किस चरण में हुआ?
(A) छठा चरण
(B) सातवाँ चरण
(C) आठवाँ चरण
(D) पाँचवाँ चरण
उत्तर: सातवाँ चरण
443. निम्न में, असुमेलित है रियासत एकीकरण की तिथि?
(A) सुनेल टप्पा 1 नवम्बर, 1956
(B) बीकानेर 18 अप्रैल, 1948
(C) कोटा 25 मार्च, 1948
(D) सिरोही जनवरी, 1950
उत्तर: बीकानेर 18 अप्रैल, 1948
444. 30 मार्च, 1949 को संयुक्त राजस्थान में निम्न चार बड़ी रियासतों के विलीनीकरण के बाद वृहत् राजस्थान का गठन हुआ, ये रियासतें थीं?
(A) जयपुर, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर
(B) जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं बीकानेर
(C) जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर एवं उदयपुर
(D) जोधपुर, बीकानेर, जयपुर एवं जैसलमेर
उत्तर: जोधपुर, बीकानेर, जयपुर एवं जैसलमेर
445. माउण्ट आबू के राजस्थान में विलय में महत्वपूर्ण योगदान था?
(A) सिद्धराज ढढ्ठा
(B) हीरालाल शास्त्री
(C) गोकुल भाई भट्ट
(D) गोकुललाल असावा
उत्तर: गोकुल भाई भट्ट
446. मत्स्य संघ में सम्मिलित रिसायतें थीं?
(A) जयपुर, उदयपुर, कोटा और बूँदी
(B) भरतपुर, धौलपुर, डूँगरपुर और बाँसवाड़ा
(C) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
(D) सिरोही, शाहपुरा, किशनगढ़, प्रतापगढ़
उत्तर: अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
447. राजस्थान निर्माण के द्वितीय चरण में राजस्थान संघ की राजधानी बनाया गया?
(A) अलवर
(B) कोटा
(C) उदयपुर
(D) जयपुर
उत्तर: कोटा
448. राजप्रमुख के स्थान पर राज्यपाल का पद कब सृजित किया गया?
(A) 8वें संविधान संशोधन द्वारा
(B) 14वें संविधान संशोधन द्वारा
(C) 7वें संविधान संशोधन द्वारा
(D) 21वें संविधान संशोधन द्वारा
उत्तर: 7वें संविधान संशोधन द्वारा
449. राज्य के झालावाड़ जिले का सिरोंज क्षेत्र मध्य प्रदेश में कब मिला दिया गया?
(A) जनवरी, 1950
(B) 15 मई, 1949
(C) 1 नवम्बर, 1956
(D) 30 मार्च, 1949
उत्तर: 1 नवम्बर, 1956
450. राजस्थान के एकीकरण के दौरान कोटा के महाराव भीमसिंह कौनसा संघ बनाने के पक्षधर थे?
(A) राजस्थान
(B) राजपूताना संघ
(C) हाड़ौती संघ
(D) कोटा संघ
उत्तर: हाड़ौती संघ
Rajasthan Gk in Hindi [451 - 500]
451. संविधान निर्मात्री परिषद् में सर्वप्रथम अपना प्रतिनिधि किस रिसायत ने भेजा था?
(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) मेवाड़
उत्तर: बीकानेर
452. राजस्थान का एकीकरण कितने चरण में संपन्न हुआ?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
उत्तर: 7
453. कुशलगढ़ ठिकाना राजस्थान में कब शामिल किया गया?
(A) 25 मार्च, 1948
(B) 31 मार्च, 1948
(C) 25 मार्च, 1949
(D) 31 मार्च, 1949
उत्तर: 25 मार्च, 1948
454. संयुक्त राजस्थान में मेवाड़ विलय के बाद राजधानी कहाँ प्रस्तावित थी?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) उदयपुर
(C) कोटा
(D) भरतपुर
उत्तर: उदयपुर
455. गंगानगर, राजस्थान के एकीकरण से पूर्व किस रियासत में शामिल था?
(A) टोंक
(B) सीकर
(C) भरतपुर
(D) बीकानेर
उत्तर: बीकानेर
456. राजस्थान विद्यापीठ, उदयपुर की स्थापना किसने की?
(A) रमेश बोराणा
(B) हीरालाल शास्त्री
(C) जनार्दन राय नागर
(D) भानु भारती
उत्तर: जनार्दन राय नागर
457. मारवाड़ में वीर पुरुषों के गौरक्षार्थ दिवंगत हो जाने पर बने स्थल जिसमें कृष्ण गोवर्द्धन धारण किए बने होते हैं, कहलाते हैं?
(A) गोवर्द्धन
(B) देवल
(C) स्मारक
(D) छतरी
उत्तर: गोवर्द्धन
458. बाड़मेर के चौहटन कस्बे में हर 12 वर्ष में भरने वाला विशाल मेला जिसे कुंभ मेले का लघु मरुस्थलीय रूप कहा जा सकता है?
(A) सीताबाड़ी मेला
(B) भद्रकाली मेला
(C) कपालेश्वर महादेव मेला
(D) चमत्कार जी का मेला
उत्तर: कपालेश्वर महादेव मेला
459. वाराह जयन्ती मनाई जाती है?
(A) भादवा सुदी तृतीया
(B) भादवा बदी तृतीया
(C) वैशाख सुदी चतुर्थी
(D) वैशाख बदी चतुर्थी
उत्तर: भादवा सुदी तृतीया
460. अलवर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आयोजित की जाती है?
(A) बढ़लिया नवमी
(B) शरद पूर्णिमा
(C) गुरु पूर्णिमा
(D) माघ पूर्णिमा
उत्तर: बढ़लिया नवमी
461. दशा माता पर्व पर महिलाओं द्वारा किस वृक्ष की पूजा की जाती है?
(A) बड़
(B) नीम
(C) पीपल
(D) कदम्ब
उत्तर: पीपल
462. मूर्तिकला के सिद्धहस्त सोमपुरा जाति के शिल्पी मूलत? संबंधित हैं?
(A) उदयपुर
(B) डूँगरपुर
(C) बाँसवाड़ा
(D) चित्तौड़गढ़
उत्तर: बाँसवाड़ा
463. राज्य में मोती का उत्पादन मुख्यत? कहाँ किया जाता है?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) बाँसवाड़ा
(D) उदयपुर
उत्तर: बाँसवाड़ा
464. जैन आचार्य हरिभद्र सूरी का जन्म हुआ था?
(A) डूँगरपुर
(B) चित्तौड़
(C) बाँसवाड़ा
(D) राजसमंद
उत्तर: चित्तौड़
465. छतरसिंह एवं पंचम सिंह किस कांड में शहीद हुए?
(A) नीमड़ी कांड
(B) नीमूचाणा कांड
(C) तसीमों कांड
(D) मानगढ़ धाम हत्याकांड
उत्तर: तसीमों कांड
466. राजस्थानी साहित्य का प्रथम सम्मेलन कब हुआ?
(A) 1930
(B) 1944
(C) 1935
(D) 1950
उत्तर: 1944
467. प्रथम साहित्यिक वेलि है?
(A) बुद्धिरास
(B) हरपार्वती री वेलि
(C) राउलवेलि
(D) पृथ्वीवेलि
उत्तर: राउलवेलि
468. लोकदेवता डूँगजीजवाहरजी के गीत जिन्हे भोपों द्वारा गाया जाता है, कहलाते हैं?
(A) पवाड़े
(B) टब्बा
(C) छावली
(D) वर्णक
उत्तर: छावली
469. बूँदी के राजकवि सूर्यमल्ल मिश्रण की कृति वंश भास्कर को पूर्ण किया?
(A) करणीदान ने
(B) माला सांदू ने
(C) मुरारीदान ने
(D) किसना आढ़ा ने
उत्तर: मुरारीदान ने
470. राजस्थान के अबुल फजल के नाम से विख्यात् इतिहासविद् मुहणोत नेणसी की जन्मस्थली है?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) मेड़ता
(D) पाली
उत्तर: जोधपुर
471. एवं कोठारी कमीशन के अध्यक्ष रहे, निवासी थे ?
(A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) जयपुर
उत्तर: उदयपुर
472. जोधपुर रियासत के महाराजा उम्मेदसिंह ने अकाल की विभीषिका से नागरिकों को राहत देने के उद्देश्य से कौनसे संग्रहालय का निर्माण प्रारंभ करवाया?
(A) मेहरानगढ़ संग्रहालय
(B) उम्मेद भवन पैलेस संग्रहालय
(C) प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान
(D) महाराजा मानसिंह पुस्तक प्रकाश शोध केन्द्र
उत्तर: उम्मेद भवन पैलेस संग्रहालय
473. 'सेन्ट्रल एण्ड वेस्टर्न राजपूत स्टेट्स ऑफ इण्डिया' पुस्तक का प्रसिद्ध नाम है?
(A) लिंग्विस्टिक सर्वे ऑफ इण्डिया
(B) मिलिट्री मेमोयर्स ऑफ जॉर्ज थॉमस
(C) ट्रेवल्स इन द मुगल अम्पायर
(D) एनल्स एण्ड एन्टीक्विटीज ऑफ
उत्तर: एनल्स एण्ड एन्टीक्विटीज ऑफ
474. 'सेन्ट्रल एण्ड वेस्टर्न राजपूत स्टेट्स ऑफ इण्डिया' पुस्तक के रचनाकार कौन है?
(A) जॉर्ज थॉमस
(B) टैस्सीटोरी
(C) कर्नल जेम्स टॉड
(D) सर टॉमस रों
उत्तर: कर्नल जेम्स टॉड
475. स्वतंत्रता के पश्चात् विधिवत रूप से राजपूताना का नाम राजस्थान' कब किया गया?
(A) 30 मार्च, 1949
(B) 26 जनवरी, 1950
(C) 1 नवम्बर, 1956
(D) 25 अप्रैल 1949
उत्तर: 26 जनवरी, 1950
476. स्वतंत्रता के समय राजस्थान में कितनी रियासतें एवं ठिकाने थे?
(A) 18 रियासतें, 3 ठिकाने
(B) 19 रियासतें, 3 ठिकाने जस्थान ? एक परिचय
(C) 19 रियासतें, तीन ठिकाने एवं अजमेर, मेरवाड़ा का केन्द्रशासित प्रदेश
(D) 22 रियासतें एवं अजमेर मेरवाड़ा का केन्द्रशासित प्रदेश
उत्तर: 19 रियासतें, तीन ठिकाने एवं अजमेर, मेरवाड़ा का केन्द्रशासित प्रदेश
477. स्वतंत्रता के पश्चात अजमेर मेरवाड़ा क्षेत्र को पृथक् विधानसभा थी जिसका नाम थाधारा सभा, अजमेर मेरवाड़ा के प्रथम एवं एकमात्र मुख्यमंत्री कौन ?
(A) गोकुललाल असावा
(B) हरिभाऊ उपाध्याय
(C) ज्वालाप्रसाद शर्मा
(D) माणिक्यलाल वर्मा
उत्तर: हरिभाऊ उपाध्याय
478. राजस्थान राज्य विधानसभा में सदस्य संख्या किस वर्ष बढ़ाकर 200 को गई?
(A) 1975
(B) 1977
(C) 1978
(D) 1980
उत्तर: 1977
479. राजस्थान में प्रथम आम चुनाव हुए?
(A) 1956
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1947
उत्तर: 1952
480. कोटा राज्य में पहली बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया?
(A) 30 अप्रैल, 1977
(B) 17 ,"फरवरी, 1980
(C) 15 दिसम्बर, 1992
(D) 13 मार्च, 1967
उत्तर: 13 मार्च, 1967
481. राजस्थान की प्रथम महिला जिला प्रमुख कौन थी?
(A) श्रीमती किशोरी देवी
(B) श्रीमती जानकी देवी
(C) श्रीमती नगेन्द्र बाल।
(D) श्रीमती महिमादेवी
उत्तर: श्रीमती नगेन्द्र बाल।
482. 14वीं लोकसभा में राजस्थान से निवाचित महिला सांसद हैं?
(A) श्रीमती किरण माहेश्वरी
(B) श्रीमती सुशीला बंगारू
(C) उपर्युक्त 1 एवं 2 दोनों
(D) सुश्री गिरिजा व्यास
उत्तर: उपर्युक्त 1 एवं 2 दोनों
483. लोकसभा में राजस्थान से निर्वाचित अनुसूचित जनजाति की पहली महिला सांसद हैं?
(A) श्रीमती जसकोर मीणा
(B) श्रीमती उषा मीणा
(C) श्रीमती शारदा देवी
(D) श्रीमती कमला भील
उत्तर: श्रीमती उषा मीणा
484. राजस्थान से अनुसूचित जाति की प्रथम महिला लोकसभा सदस्य हैं?
(A) श्रीमती यशोदा देवी
(B) श्रीमती सुशीला बंगारू
(C) श्रीमती प्रभा ठाकुर
(D) श्रीमती नजमा हेपतुल्ला
उत्तर: श्रीमती सुशीला बंगारू
485. राजस्थान से निर्वाचित प्रथम महिला सांसद थी?
(A) महारानी गायत्री देवी
(B) श्रीमती इन्दुबाला सुखाड़िया
(C) श्रीमती शारदा भार्गव
(D) राजमाता कृष्णा कुमारी
उत्तर: श्रीमती शारदा भार्गव
486. राठ क्षेत्र' किस जिले में है?
(A) बीकानेर
(B) उदयपुर
(C) अलवर
(D) बीकानेर
उत्तर: अलवर
487. राजस्थान के विभित्र नगरों एवं उनके प्राचीन प्रचलित नामों का कौनसा युग्म असुमेलित है? नगरं/कस्व प्राच्त्रीन नाम
(A) अमोसियां उपकेशपट्टन
(B) करौली गोपालपाल
(C) जयपुर जयनगर
(D) जैसलमेर थली
उत्तर: जैसलमेर थली
488. राजस्थान से निवांचित प्रथम महिला लोकसभा सदस्य महारानी गायत्री देवी किस पार्टी से जयपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनी गई थीं?
(A) जनसंघ
(B) कांग्रेस
(C) निर्दोलीय
(D) स्वतंत्र पार्टी
उत्तर: स्वतंत्र पार्टी
489. प्राचीन ताम्रवती नगरी की वर्तमान में कहा जाता है?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) आहड़
(C) नगरी
(D) मालपुरा
उत्तर: आहड़
490. राजस्थान का राज्य खेल है?
(A) हॉकी
(B) कबड्डी
(C) कुश्ती
(D) बॉस्केट बॉल आधुनिक
उत्तर: बॉस्केट बॉल आधुनिक
491. राजस्थान के निर्माता माने जाते हैं?
(A) जय नारायण व्यास
(B) मोहन लाल सुखाड़िया
(C) भैंरोसिंह शेखावत
(D) हरिदेव जोशी
उत्तर: मोहन लाल सुखाड़िया
492. सरकार का गठन कब हुआ?
(A) 26 जनवरी, 1952
(B) 2 फरवरी, 1952
(C) 3 मार्च, 1952
(D) 15 मार्च, 1952
उत्तर: 3 मार्च, 1952
493. पीले पत्थरों का शहर' उपनाम से राज्य का कौनसा नगर प्रसिद्ध है?
(A) जालौर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) भरतपुर
उत्तर: जैसलमेर
494. चौहानों ने राज्य के किस क्षेत्र पर शासन किया?
(A) अजमेर, रणथभौर
(B) कोटाबूंदी
(C) सिरोही, जालौरसिवाणा
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
495. राजस्थान के सवधिक अवधि तक कार्य करने वाले मुख्यमंत्री थे?
(A) श्री जयनारायण व्यास
(B) श्री भैंरोसिंह शेखावत
(C) श्री हरिदेव जोशी
(D) श्री मोहनलाल सुखाड़िया
उत्तर: श्री मोहनलाल सुखाड़िया
496. में राज्य की प्रथम महिला मंत्री थी?
(A) महारानी गायत्री देवी
(B) श्रीमती रानी देवी भागव
(C) गिरिजा व्यास
(D) श्रीमती कमला बेनीवाल
उत्तर: श्रीमती कमला बेनीवाल
497. राज्य की प्रथम विधान सभा के अध्यक्ष चुने गये थे?
(A) श्री लालसिंह शक्तावत
(B) श्री नरोत्तमलाल जोशी
(C) श्री रामनिवास मिर्धा
(D) श्री पूनमचंद बिश्रोई
उत्तर: श्री नरोत्तमलाल जोशी
498. राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल निंयुक्त की गई?
(A) श्रीमती सुमित्रा सिंह
(B) श्रीमती सरोजनी नायडू
(C) श्रीमती सुचित्रा सिंह या
(D) श्रीमती प्रतिभा पाटिल नष्ठ सामान्य भान
उत्तर: श्रीमती प्रतिभा पाटिल नष्ठ सामान्य भान
499. वाल्मीकि ने राजस्थान के भूभाग को क्या नाम दिया था?
(A) मरु प्रदेश
(B) रायथान
(C) राजस्थानीयादित्य
(D) मरुकान्तार
उत्तर: राजस्थानीयादित्य
500. कर्नल जेम्स टॉड द्वारा राजस्थान के इस क्षेत्र के लिए प्रारंभ में क्या नाम प्रयुक्त किया गया?
(A) राजपूताना
(B) रायथान
(C) राजस्थान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: रायथान
Rajasthan Gk in Hindi [501 - 550]
501. राजस्थान के इस प्रदेश के लिए ग्रंथ/अभिलेख में उल्लेखनीय है?
(A) सेंट्रल एण्ड वेस्टर्न राजपूत स्टेट्स
(B) भाजू शिलालेख
(C) शिलालेख
(D) राजरूपक
उत्तर: शिलालेख
502. राजस्थान के किस जिले को सीमा हरियाणा राज्य से नहीं लगती है?
(A) हनुमानगढ़
(B) चुरू
(C) सीकर
(D) गंगानगर
उत्तर: गंगानगर
503. है इसमें से राजस्थान में इसका विस्तार है?
(A) 490 किमी
(B) 550 किमी
(C) 599 किमी
(D) 602 किमी,
उत्तर: 550 किमी
504. करौली एवं धौलपुर जिलों में चम्बल एवं बनास नदियों के प्रवाह क्षेत्र में स्थित भूभाग है?
(A) ऊपरमाल
(B) विंध्याकागार भूमि
(C) कांठल का मैदान
(D) दक्कन वाला पठार
उत्तर: विंध्याकागार भूमि
505. निम्न में से राज्य का वह स्थान, जिसे मारवाड़ का लघु माउण्ट कहा जाता है?
(A) जोहड्श्रीगंगानगर
(B) समजैसलमेर
(C) पीपलूदबाड़मेर
(D) नोखाबीकानेर
उत्तर: पीपलूदबाड़मेर
506. राजस्थान की जल विभाजक रेखा है?
(A) मुकुन्दवाड़ा की पहाड़ियाँ
(B) विन्ध्याचल पर्वत श्रेणी
(C) अरावली पर्वत श्रेणी
(D) मालाणी पर्वत श्रृंखला
उत्तर: अरावली पर्वत श्रेणी
507. निम्न में सेराजस्थान का कौनसा शहर पाकिस्तान सीमा के सवाधिक निकट थे?
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) गांगानगर
(D) हनुमानगढ़
उत्तर: गांगानगर
508. राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल लगभग है?
(A) 43 लाख वर्ग किमी
(B) 42 लाख वर्ग किमी
(C) 45 लाख वर्ग किमी
(D) 40 लाख वर्ग किमी
उत्तर: 42 लाख वर्ग किमी
509. राज्य के निम्न में से किस जिले को अन्तर्राज्यीय सीमा न्यूनतम है?
(A) भीलवाड़ा
(B) सीकर
(C) जयपुर
(D) बाड़मेर
उत्तर: बाड़मेर
510. निम्न में से कौनसा पाकिस्तानी शहर भारतपाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के सवाधिक निकट है?
(A) कराची
(B) हैदराबाद
(C) लाहौर
(D) मुल्तान
उत्तर: लाहौर
511. पश्चिमी मरुस्थल में राज्य की कितने प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है?
(A) 60
(B) 70
(C) 50
(D) 40
उत्तर: 40
512. राजस्थान में सर्वाधिक क्षेत्र पर निम्नलिखित में से किसका विस्तार है?
(A) पर्वतीय क्षेत्र का
(B) दलदली क्षेत्र का
(C) पठारी क्षेत्र का
(D) मैदानी क्षेत्र का
उत्तर: मैदानी क्षेत्र का
513. भारत का प्राचीनतम पर्वत कौन सा है?
(A) हिमालय
(B) विन्ध्याचल
(C) नीलगिरि
(D) अरावली
उत्तर: अरावली
514. राजस्थान वस्तुनि किस जिले में है?
(A) सिरोही
(B) अजमेर
(C) उदयपुर
(D) राजसमंद
उत्तर: राजसमंद
515. राज्य का वह जिला जिसे शुष्क प्रदेश में सम्मिलित नहीं किया गया है?
(A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) सिरोही
(D) दक्षिणी गंगानगर
उत्तर: सिरोही
516. अरावली पर्वतमाला का विस्तार राज्य के कितने जिलों में है?
(A) 12
(B) 14
(C) 16
(D) 18
उत्तर: 16
517. राजस्थान के निम्न में से कौनसे प्राकृतिक भूभाग गोण्डवाना लैंण्ड के हिस्से हैं?
(A) पूर्वी पठारी भाग
(B) पश्चिमी मरुस्थल
(C) पूर्वी मैदानी भाग
(D) मध्यवर्ती
उत्तर: पूर्वी मैदानी भाग
518. राज्य के 4 सीमावर्ती जिलों की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा को लम्बाई का सर्वाधिक से न्यूनतम घटता हुआ सही क्रम है?
(A) जैसलमेर, गंगानगर, बाड़मेर, बीकानेर , S
(B) जैसलमेर, बाड़मेर, गांगानगर, बीकानेर
(C) जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, गोंगानगर
(D) बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर, बीकानेर
उत्तर: जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, गोंगानगर
519. हिमालय एवं नीलगिरी पर्वत श्रेणियों के मध्य सवाधिक ऊँची पर्वत चोटी है?
(A) सहयाद्रि
(B) विन्ध्याचल
(C) गुरुशिखर
(D) रघुनाथगढ़
उत्तर: गुरुशिखर
520. वर्षा रेखा प्रतापगढ़ एवं आसपास का भूभाग स्थानीय रूप से किस नाम से जाना जाता है?
(A) वागड़
(B) बाँगड़
(C) काँठल
(D) ऊपरमाल
उत्तर: काँठल
521. लूनी बेसिन, नागौरी उच्च प्रदेश, एवं घग्घर का मैदान किस भौतिक विभाग के उपक्षेत्र हैं?
(A) दक्षिणीपश्चिमी पठारी प्रदेश
(B) दक्षिणीपूर्वी पठारी प्रदेश
(C) उ पश्चिमी शुष्क प्रदेश
(D) पूर्वी मैदान भाग
उत्तर: दक्षिणीपूर्वी पठारी प्रदेश
522. राज्य के मध्यवर्ती पहाड़ी प्रदेश का क्षेत्रफल राज्य के क्षेत्रफल का लगभग कितना भाग है?
(A) 23%
(B) 9%
(C) 11%
(D) 7%
उत्तर: 7%
523. अरावली पर्वत की ढलानों पर मुख्यत? किस फसल की खेती की जाती है?
(A) मक्का
(B) बाजरा
(C) ज्वार
(D) जी
उत्तर: बाजरा
524. थार मरुस्थल में बालुका स्तूपों के बीच में कहींकहीं निम्न भूमि मिलती है जिसमें वर्षा का जल भर जाने से अस्थाई झीलों को निर्माण होता है, इन्हें कहते हैं?
(A) नाडा
(B) रन
(C) जीहड़
(D) लघु झील
उत्तर: रन
525. अरावली पर्वत श्रृंखला के प्रमुख दरें हैं?
(A) रोहतांग दर्रा एवं हाथी दर्रा
(B) जोजिला दर्रा एवं देसूरी दर्रा
(C) देसूरी की नाल एवं हाथी दर्रा
(D) देसूरी दर्रा एवं रोहतांग दर्रा
उत्तर: देसूरी की नाल एवं हाथी दर्रा
526. राजस्थान के पश्चिमी मरुस्थली भाग को चट्टानें किस भूगर्भिक काल की
(A) विन्ध्यन युग
(B) टरशियरी युग
(C) इयोसिन युग
(D) जुरासिक एवं इयोसिन युग
उत्तर: जुरासिक एवं इयोसिन युग
527. राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य से मिलती है?
(A) पजाब
(B) हुरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) गुजरात
उत्तर: गुजरात
528. राजस्थान में बीहड़ भूमि का सवाधिक विस्तार किस जिले में है?
(A) सवाई माधोपुर
(B) भरतपुर वठ
(C) धौलपुर
(D) कोटा
उत्तर: धौलपुर
529. तालछापर और पडिहारा रन क्षेत्र स्थित है?
(A) घग्घर क्षेत्र में
(B) शेखावाटी क्षेत्र में
(C) गोड़वार बेसिन में
(D) नागौर क्षेत्र में
उत्तर: शेखावाटी क्षेत्र में
530. मेसा पठार स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) सिरोही
(C) चित्तौड़गढ़
(D) बाँसवाड़ा
उत्तर: चित्तौड़गढ़
531. राजस्थान के किस नदी बेसिन में स्थित है?
(A) माही
(B) चम्बल
(C) जनास
(D) लूनी
उत्तर: लूनी
532. राजस्थान को कितने भौतिक विभागों में विभाजित किया गया है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर: 4
533. राज्य में अरावलीं पर्वतमाला का सवाधिक महत्व इसलिए है, क्योंकि?
(A) यहाँ दुर्लभ वन्य जीव एवं वनस्पतियाँ पाई जाती हैं?
(B) यह पश्चिमी मरुस्थल के प्रसार को दक्षिणपूर्वी जिलों में होने से रोकती है
(C) इसमें अत्यधिक मात्रा में खनिज पाये जाते हैं?
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
534. राज्य का सर्वाधिक उपजाऊ भौतिक विभाग हैं?
(A) अरावली पर्वतीय प्रदेश
(B) दक्षिणीपूर्वी पठारी क्षेत्र
(C) पूर्वी मैदानी भाग
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर: पूर्वी मैदानी भाग
535. बाँसवाड़ा एवं खंगरपुर के मध्य के भूभाग को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) काठल
(B) भाकर
(C) गिरवा
(D) मेवल
उत्तर: मेवल
536. भारत के थार मरुस्थल का कितने प्रतिशत भाग राजस्थान में विद्यमान है?
(A) 35%
(B) 50%
(C) 75%
(D) 62%
उत्तर: 62%
537. मारवाड़ के मैदान को मेवाड़ के उच्च पठार से अलग करने वाला पहाडी क्षेत्र है?
(A) मुकुन्दवाड़ा की पहाड़ियाँ
(B) भाकर
(C) बीजासण का पहाड
(D) मेरवाड़ा की पहाड़ियाँ
उत्तर: मेरवाड़ा की पहाड़ियाँ
538. जलोढ़ एवं दोमट मिट्टी मुख्यत? राज्य के किस भौगोलिक प्रदेश में मिलती है?
(A) दक्षिणपूर्वी पठारी भाग
(B) मध्यवर्ती पहाडी प्रदेश
(C) पूर्वी मैदानी भाग
(D) उपर्युक्त सभी में
उत्तर: पूर्वी मैदानी भाग
539. निम्न में से भोरठ के पठार में स्थित पर्वत चोटी है?
(A) सेर
(B) सुण्डा
(C) अचलगढ़
(D) जरगा
उत्तर: जरगा
540. मालाणी पर्वत राज्य के किन जिलों में विस्तृत है?
(A) सिरोहीजालौर
(B) जालौरबाड़मेर
(C) पालीबाड़मेर
(D) पालीजालौर
उत्तर: जालौरबाड़मेर
541. उदयपुर के आसपास की तश्तरीनुमा आकृति की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में कहते हैं?
(A) भाकर
(B) ऊपरमाल
(C) गिरवा
(D) भोरठ
उत्तर: गिरवा
542. छप्पन की पहाड़ियाँ राज्य के बाड़मेर जिले में हैं तथा छप्पन का मैदान' हैं?
(A) जालौर जिले में
(B) सिरोही जिले में
(C) बाड़मेर जिले में
(D) बाँसवाड़ा
उत्तर: बाँसवाड़ा
543. जिले में पर्वत चोष्टी और संबंधित जिले का कौनसा युग्म असंगत है?
(A) रघुनाथगढ़सीकर
(B) बबाईअलवर
(C) मोरठझुंझुनूं
(D) बरवाडा
उत्तर: बरवाडा
544. बाड़मेर में सिवाना पर्वत क्षेत्र में स्थित मुख्यत? गोलाकार 'छप्पन की पहाड़ियों" को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(A) त्रिकूट पहाडी
(B) अडावाड़ा पर्वत
(C) जयराज पर्वत
(D) नाकोड़ा पर्वत
उत्तर: नाकोड़ा पर्वत
545. राजस्थान का मानक समय किस देशान्तर रेखा से निर्धारित किया जाता है?
(A) 70 पूर्वी देशान्तर
(B) 75 पूर्वी देशान्तर
(C) 82%" पश्चिमी देशान्तर
(D) 82° पूर्वी देशान्तर
उत्तर: 82° पूर्वी देशान्तर
546. राजस्थान के किस शहर पर सूर्य वर्ष में एक बार लगभग लम्बवत् चमकता है?
(A) जयपुर
(B) डेंगरपुर
(C) बाँसवाड़ा
(D) उदयपुर
उत्तर: बाँसवाड़ा
547. निम्न में से राज्य के किस शहर पर सूर्य की किरणें सबसे कम तिरछी पड़ती हैं?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) डुगरपुर
उत्तर: डुगरपुर
548. थार मरुस्थल की उत्पति का सबसे प्रभावशाली कारण क्या है?
(A) शुष्कता में वृद्धि
(B) बालू निक्षेपों में वृद्धि
(C) भूगर्भिक हलचल
(D) अत्यधिक खनन
उत्तर: अत्यधिक खनन
549. अरावली पर्वतमाला के कौनसे भाग में सवाधिक अन्तराल विद्यमान है?
(A) दक्षिणीपश्चिमी
(B) दक्षिणी
(C) मध्यवर्ती
(D) दक्षिणीपूर्वी
उत्तर: मध्यवर्ती
550. राजस्थान में सवाधिक वर्षा किस महीने में होती है ?
(A) जून
(B) जुलाई
(C) अगस्त
(D) सितम्बर
उत्तर: जुलाई
Rajasthan Gk in Hindi [551 - 600]
551. राजस्थान में प्रवेश करने वाले पश्चिमी विक्षोभों की उत्पति का क्षेत्र है?
(A) भूमध्यसागर
(B) बंगाल की खाडी
(C) अरब सागर
(D) चीन सागर
उत्तर: चीन सागर
552. राजस्थान के पश्चिमी भाग में तापमान की अतिशयता का निम्नलिखित में से प्रमुख कारण है?
(A) समुद्र तट से दूरी
(B) धरातील का स्वभाव
(C) सूर्यातप की अधिक मात्रा
(D) वायु दिशा
उत्तर: धरातील का स्वभाव
553. राज्य में भारतीय मौसम विभाग की वेधशाला कहाँ स्थित है?
(A) जैसलमेर
(B) माऊंट आबू
(C) झालावाड
(D) जयपुर
उत्तर: जयपुर
554. मिट्टी का सवाधिक प्रसार है?
(A) हनुमानगढ़, गंगानगर
(B) जैसलमेर, बीकानेर
(C) नागौर, चुरू
(D) जालौर, बाड़मेर
उत्तर: जालौर, बाड़मेर
555. राजस्थान में कम वर्षा का कारण हैं?
(A) बंगाल की खाड़ी के मानसून की आद्रता लगभग समाप्त हो जाना
(B) अरावली पर्वतमाला का अरब सागरीय मानसून की दिशा के समान्तर होना
(C) अत्यधिक गर्मी के कारण मानसूनी हवाओं की आद्रता घाट जाना
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
556. भीलवाड़ा, अलवर, अजमेर राज्य के किस प्राकृतिक भूभाग के अंग हैं?
(A) दक्षिणीपूर्वी पठारी भाग
(B) अरावली पर्वतीय क्षेत्र
(C) पूर्वी मैदानी भाग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: अरावली पर्वतीय क्षेत्र
557. राजस्थान में लाल एवं ककरीली मिट्टी मुख्यतः पाई जाती है?
(A) दक्षिणीपूर्वी क्षेत्र में
(B) मध्यवर्ती पहाड़ी क्षेत्र में
(C) पूर्वी मैदान भाग में
(D) दक्षिणी क्षेत्र में
उत्तर: मध्यवर्ती पहाड़ी क्षेत्र में
558. निम्न में से ऊसर भूमि है?
(A) पर्वतीय प्रदेशों की भूमि
(B) समुद्रतटीय भूमि
(C) नदियों के किनारे स्थित भूमि
(D) खारी एवं लवणीय
उत्तर: खारी एवं लवणीय
559. राज्य में काली मिट्टी के विस्तार वाले जिले हैं?
(A) झालावाड, कोटा
(B) बूंदी, बारों
(C) सवाई माधोपुर का कुछ भाग
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
560. राजस्थान के दक्षिणी जिलों में पाई जाने वाली प्रमुख मिट्टी कौनसी है?
(A) लाल दोमट
(B) पीलीभूरी दोमट बलुई
(C) काली दोमट
(D) भूरी दोमट
उत्तर: भूरी दोमट
561. मिश्रित लाल पीली मिट्टी राज्य के किन जिलों में पाई जाती है?
(A) उदयपुरडगरपुरबाँसवाडा चित्तौड़गढ़
(B) सवाई माधोपुरभीलवाड़ाअजमेर सिरोही
(C) जोधपुरनागौरचुरूझुंझुनूं
(D) उदयपुरभीलवाडाचित्तोडगढ कोटा
उत्तर: सवाई माधोपुरभीलवाड़ाअजमेर सिरोही
562. राज्य के सवाधिक क्षेत्र पर निम्न में से कौनसी मिट्टी पाई जाती है?
(A) ऐरिडोसोल्स एवं अल्फोसोल्स
(B) इनसेप्टिसोल्स
(C) वर्टीसोल्स एवं अल्फोसोल्स
(D) एण्टिसोल्स एवं एरिडसोल्स
उत्तर: एण्टिसोल्स एवं एरिडसोल्स
563. राजस्थान में काली दोमट मिट्टी का प्रमुख क्षेत्र है?
(A) सवाई माधोपुर, भीलवाडा, उदयपुर, डंगरपुर
(B) उदयपुर, चितौड़गढ, ढूंगरपुर, बासघाडा
(C) कोटा, गूंदी, सवाई माधोपुर, भरतपुर
(D) जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर
उत्तर: उदयपुर, चितौड़गढ, ढूंगरपुर, बासघाडा
564. राजस्थान में काली मिट्टी मुख्यतया पाई जाती है?
(A) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमद
(B) सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, सिरोही
(C) कोटा, बूंदी, बारों, झालावाड़
(D) भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, सवाई, माधोपुर
उत्तर: कोटा, बूंदी, बारों, झालावाड़
इस आर्टिकल में हमने Rajasthan Gk Question in Hindi 2023 (राजस्थान सामान्य ज्ञान ) के बारे में जाना। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा रहे प्रश्नों की प्रकृति को देखकर यह आर्टिकल संकलित किया गया।
उम्मीद करता हूँ कि Rajasthan Gk Question in Hindi 2023 | राजस्थान सामान्य ज्ञान का यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करें।
rajasthan gk | rajasthan gk question | rajasthan current gk | rajasthan gk question in hindi | rajasthan ka gk | rajasthan gk in hindi | rajasthan police gk | rajasthan samanya gyan | rajasthan ka samanya gyan | rajasthan gk trick | rajasthan geography questions | rajasthan ka current affairs | rajasthan ki gk
0 Comments:
Post a Comment
हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...