उत्तरप्रदेश जनसँख्या की नजर से भारत का सबसे बड़ा राज्य है। और क्षेत्रफल की नजर से भारत में चौथे नंबर का राज्य है उत्तरप्रदेश की जनसँख्या लगभग 20 करोड़ है। बहुत से देश ऐसे हैं जिनकी जनसँख्या उत्तरप्रदेश के जनसँख्या से बहुत कम है ऐसे में उत्तरप्रदेश कई देशों से बड़ा है जिसका प्रभाव भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, संस्कृति पर भी पड़ता है।
इस पोस्ट में उत्तरप्रदेश के सामान्य ज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों को कम शब्दों में जानने का प्रयास करेंगे जिससे कम समय में आप उत्तरप्रदेश के के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर पायें।
Uttar Pradesh Special Gk in Hindi 2023
1. बेलन घाटी की खुदाई किसके निर्देशन में कराई गई?
(A) प्रो. जी. आर. शर्मा
(B) जी. मजूमदार
(C) फजल अहमद
(D) यज्ञदत्त शर्मा
उत्तर: प्रो. जी. आर. शर्मा
2. मध्य पाषाण युग के सर्वाधिक साक्ष्य मिले हैं
(A) संकिसा से
(B) श्रावस्ती से
(C) सरायनाहर से
(D) कौशाम्बी से
उत्तर: सरायनाहर से
3. मध्यपाषाणिक काल के किस स्थान से ‘सींग के आभूषण’ के साक्ष्य मिले हैं?
(A) मेजा
(B) सरायनाहर
(C) लेखहिया
(D) महदहा
उत्तर: महदहा
4. नव पाषाणकालीन सभ्यता के साक्ष्य उत्तर प्रदेश के किन स्थलों से प्राप्त हुए हैं?
(A) प्रयागराज
(B) सोनभद्र
(C) प्रतापगढ़
(D) ये सभी
उत्तर: ये सभी
5. उत्तर प्रदेश के किस नवपाषाणिक पुरास्थल से धान की खेती के साक्ष्य मिले हैं?
(A) मेजा
(B) करछना
(C) कोल्डिहवा
(D) फूलपुर
उत्तर: कोल्डिहवा
6. ताम्र पाषाणकालीन संस्कृति के साक्ष्य उत्तर प्रदेश के किस जिले से प्राप्त हुए हैं?
(A) प्रयागराज
(B) मेरठ
(C) मिर्जापुर
(D) प्रतापगढ़
उत्तर: मेरठ
7. सैन्धव सभ्यता का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पुरास्थल ‘आलमगीरपुर’ किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) यमुना
(B) गोमती
(C) हिण्डन
(D) गण्डक
उत्तर: हिण्डन
8. राज्य का सम्बन्ध किस राजवंश से था?
(A) बिह्मावत्र्त
(B) इक्ष्वाकु
(C) विदेह
(D) कुरु
उत्तर: इक्ष्वाकु
9. छठी शताब्दी ई. पू. में उत्तरी भारत में विद्यमान 16 महाजनपदों में से कितने महाजनपद उत्तर प्रदेश में स्थित थे?
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11
उत्तर: 8
10. पांचाल महाजनपद की राजधानी थी
(A) कौशाम्बी
(B) मथुरा
(C) श्रावस्ती
(D) अहिच्छत्र
उत्तर: अहिच्छत्र
11. शूरसेन महाजनपद की राजधानी थी
(A) काम्पिल्य
(B) अहिच्छत्र
(C) मथुरा
(D) कौशाम्बी
उत्तर: मथुरा
जानें- 200+ झारखंड सामान्य ज्ञान हिंदी 2023
12. श्रावस्ती किस महाजनपद की राजधानी थी?
(A) कुरु महाजनपद की
(B) चेदि महाजनपद की
(C) कोसल महाजनपद की
(D) वत्स महाजनपद की
उत्तर: कोसल महाजनपद की
13. कुशीनगर किस गणराज्य की राजधानी थी?
(A) लिच्छवि गणराज्य की
(B) वज्जि संघ की
(C) शाक्य गणराज्य की
(D) मल्ल गणराज्य की
उत्तर: मल्ल गणराज्य की
14. जैन एवं बौद्ध धर्म का उदय किस सदी में हुआ था?
(A) छठी शताब्दी ई. पू.
(B) छठी शताब्दी ई. पू.
(C) सातवीं शताब्दी ई. पू.
(D) पाँच शताब्दी ई. पू.
उत्तर: छठी शताब्दी ई. पू.
15. जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर ‘पाश्र्वनाथ’ का जन्म राज्य के किस जिले में हुआ था?
(A) प्रयागराज
(B) वाराणसी
(C) कानपुर
(D) गोरखपुर
उत्तर: वाराणसी
16. महात्मा बुद्ध का ‘महापरिनिर्वाण’ कहाँ हुआ था?
(A) काशी
(B) लुम्बिनी
(C) कुशीनारा
(D) श्रावस्ती
उत्तर: कुशीनारा
17. उत्तर प्रदेश के ......... में बुद्ध्र ने अपना पहला उपदेश दिया और अपने कार्यविधि की नींव रखी।
(A) कुशीनगर
(B) संकिशा
(C) सारनाथ
(D) श्रावस्ती
उत्तर: सारनाथ
18. उत्तर प्रदेश के किस शहर से कुषाणकालीन सिक्के अभिलेख एवं मूर्तियाँ प्राप्त हुई हैं?
(A) मथुरा
(B) प्रयागराज
(C) वाराणसी
(D) मेरठ
उत्तर: मथुरा
19. निम्न में से किस राजवंश का सम्बन्ध मगध साम्राज्य से नहीं था?
(A) हर्यंक
(B) शिशुनाग
(C) शुंग
(D) नन्द
उत्तर: शुंग
20. पुष्यमित्र शुंग ने किस स्थान को अपनी राजधानी बनाया?
(A) राजगृह
(B) विदिशा
(C) पाटलिपुत्र
(D) कन्नौज
उत्तर: विदिशा
21. अशोक स्तम्भ पर हरिषेण द्वारा रचित समुद्रगुप्त का प्रशस्ति लेख प्राप्त हुआ है
(A) मथुरा में
(B) प्रयाग में
(C) वाराणसी में
(D) अहिच्छत्र में
उत्तर: प्रयाग में
22. गुप्तकालीन दशावतार मन्दिर कहाँ स्थित है?
(A) मथुरा में
(B) अयोध्या में
(C) देवगढ़ में
(D) कौशाम्बी में
उत्तर: कौशाम्बी में
23. कन्नौज से पूर्व हर्षवर्धन कहाँ का शासक था?
(A) कौशाम्बी
(B) कुशीनगर
(C) श्रावस्ती
(D) थानेश्वर
उत्तर: थानेश्वर
24. हर्षवर्धन के समय कन्नौज कहलाता था
(A) महोदय श्री
(B) बौद्ध नगरी
(C) माया नगरी
(D) हर्ष की नगरी
उत्तर: महोदय श्री
25. कन्नौज के त्रिकोणीय संघर्ष में निम्न में से कौन एक शामिल नहीं था?
(A) पाल
(B) गुर्जर-प्रतिहार
(C) चन्देल
(D) राष्ट्रकूट
उत्तर: चन्देल
26. महमूद गजनवी ने कन्नौज पर कब आक्रमण किया था?
(A) 1016-17 ई.
(B) 1018-19 ई.
(C) 1019-20 ई.
(D) 1020-21 ई.
उत्तर: 1018-19 ई.
27. गहड़वाल वंश का अन्तिम शासक कौन था?
(A) यशोवर्मन
(B) यशोविग्रह
(C) गोविन्द चन्द्र
(D) जयचन्द्र
उत्तर: जयचन्द्र
28. 1194 ई. में मोहम्मद गौरी ने चन्दावर फिरोजाबाद के युद्ध में गहड़वाल वंश के किस शासक को पराजित किया था?
(A) यशोविग्रह
(B) गोविन्द चन्द्र
(C) भानुचन्द्रा
(D) जयचन्द्र
उत्तर: जयचन्द्र
29. निम्न में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?
(A) उत्तर वैदिककालीन सभ्यता का मुख्य केन्द्र उत्तर प्रदेश का क्षेत्र था
(B) कुषाणकाल में मथुरा जैन धर्म का एक समृद्ध केन्द्र था
(C) राज्य में मथुरा की खुदाई से कुषाणकालीन साक्ष्य मिला है
(D) सारनाथ के धर्मराज के स्तूप का निर्माण पुष्यमित्र शुंग द्वारा करवाया गया
उत्तर: सारनाथ के धर्मराज के स्तूप का निर्माण पुष्यमित्र शुंग द्वारा करवाया गया
30. इल्तुतमिश सुल्तान बनने से पूर्व कहाँ का इक्तेदार था?
(A) बदायूँ
(B) कन्नौज
(C) आगरा
(D) जौनपुर
उत्तर: बदायूँ
31. बदायूँ की जामा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?
(A) मोहम्मद गौरी
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) इल्तुतमिश
(D) अलाउद्दीन खिलजी
उत्तर: इल्तुतमिश
32. जौनपुर का निर्माण किसकी स्मृति में फिरोजशाह तुगलक ने करवाया था?
(A) ग्यासुद्दीन तुगलक
(B) मोहम्मद-बिन-तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: मोहम्मद-बिन-तुगलक
33. मलिक सरवर ख्वाजाजहाँ ने कब जौनपुर में ‘शर्की साम्राज्य’ की स्थापना की?
(A) 1319 ई.
(B) 1392 ई.
(C) 1393 ई.
(D) 1394 ई.
उत्तर: 1394 ई.
34. ‘शिराज-ए-हिन्दुस्तान’ किस नगर को कहा जाता था?
(A) जौनपुर को
(B) लखनऊ को
(C) दिल्ली को
(D) आगरा को
उत्तर: जौनपुर को
35. किस शासक ने जौनपुर पर आक्रमण कर इसे दिल्ली सल्तनत में मिला लिया?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बहलोल लोदी
(C) सिकन्दर लोदी
(D) इब्राहिम लोदी
उत्तर: बहलोल लोदी
36. ‘आगरा’ की स्थापना किसने की थी?
(A) बहलोल लोदी
(B) सिकन्दर लोदी
(C) खिज्र खान
(D) फिरोज तुगलक
उत्तर: सिकन्दर लोदी
37. मुगल वंश के संस्थापक बाबर ने 1529 ई. में महमूद लोदी एवं नुसरतशाह को किस नदी के तट पर हराया?
(A) गोमती
(B) घाघरा
(C) हिण्डन
(D) यमुना
उत्तर: घाघरा
38. बाबर ने किस युद्ध में राणा साँगा को हराया था?
(A) घाघरा का युद्ध
(B) चन्देरी का युद्ध
(C) खानवा का युद्ध
(D) पानीपत का युद्ध
उत्तर: खानवा का युद्ध
39. ‘सूर वंश’ की स्थापना किसने की थी?
(A) हुमायूँ
(B) शेरशाह
(C) बहार खाँ
(D) हुसैन शाह
उत्तर: शेरशाह
40. 1545 ई. में कालिंजर के प्रसिद्ध किले पर अधिकार करने के प्रयास में किस शासक की मृत्यु हो गई?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) शेरशाह
(D) अकबर
उत्तर: शेरशाह
41. अकबर के नवरत्नों में से एक टोडरमल उत्तर प्रदेश के किस स्थान से थे?
(A) काल्पी
(B) कन्नौज
(C) सीतापुर
(D) प्रयाग
उत्तर: सीतापुर
42. किस शासक ने मुगल साम्राज्य की आरम्भिक राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानान्तरित की?
(A) सिकन्दर लोदी
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
उत्तर: शाहजहाँ
43. मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?
(A) अकबर
(B) हुमायँू
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
उत्तर: शाहजहाँ
44. जामा मस्जिद कहाँ अवस्थित है?
(A) सम्भल
(B) आगरा
(C) सिकन्दरा
(D) जौनपुर
उत्तर: सम्भल
45. फतेहपुर सीकरी नामक शहर की स्थापना किसने की?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
उत्तर: अकबर
46. जहाँगीरी महल का निर्माण किसने करवाया था?
(A) जहाँगीर
(B) अकबर
(C) हुमायूँ
(D) शाहजहाँ
उत्तर: अकबर
47. शेख सलीम चिश्ती का मकबरा किस शासक द्वारा बनवाया गया था?
(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
उत्तर: अकबर
48. 1764 ई. के बक्सर युद्ध में अंग्रेजों के खिलाफ किस अवध नवाब ने मीर कासिम और मुगल सम्राट का साथ दिया?
(A) सआदत खाँ
(B) सफदरजंग
(C) वाजिदअली शाह
(D) शुजाउद्दौला
उत्तर: शुजाउद्दौला
49. किस अवध नवाब ने अवध की राजधानी फैजाबाद से स्थानान्तरित कर लखनऊ में स्थापित की?
(A) सआदत खाँ
(B) शुजाउद्दौला
(C) आसफुद्दौला
(D) वाजिदअली शाह
उत्तर: आसफुद्दौला
इसे भी पढ़ें- 600+ Haryana Gk Questions in Hindi 2023
50. किस अवध नवाब के शासनकाल में अवध को कुशासन के आरोप में ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया गया?
(A) वाजिदअली शाह
(B) आसफुद्दौला
(C) शुजाउद्दौला
(D) सफदरजंग
उत्तर: वाजिदअली शाह
51. अवध को कुशासन के आधार पर कब ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया गया?
(A) 1855 ई.
(B) 1856 ई.
(C) 1857 ई.
(D) 1858 ई.
उत्तर: 1856 ई.
52. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है? प्रमुख स्थापत्य निर्माता
(A) बाबर
(B) इलाहाबाद का किला अकबर
(C) एत्मादुद्दौला का मकबरा नूरजहाँ
(D) अकबर का मकबरा अकबर
उत्तर: अकबर का मकबरा अकबर
53. 1773 ई. में अंग्रेजों ने मराठों को किस स्थान पर पराजित कर दोआब से निष्कासित कर दिया था?
(A) फर्रुखाबाद
(B) अवध
(C) रुहेलखण्ड
(D) मालवा
उत्तर: रुहेलखण्ड
54. प्रथम स्वाधीनता आन्दोलन के रूप में अंग्रेजी सेना में मेरठ में हुए विद्रोह की शुरुआत कब हुई?
(A) 10 अप्रैल‚ 1857
(B) 10 मई‚ 1857
(C) 17 जून‚ 1857
(D) 21 सितम्बर‚ 1857
उत्तर: 10 मई‚ 1857
55. देश में 1857 में हुए प्रथम स्वाधीनता संग्राम के आन्दोलन की शुरुआत सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर हुई?
(A) मेरठ
(B) झाँसी
(C) कानपुर
(D) काल्पी
उत्तर: मेरठ
56. 1857 की क्रान्ति के दौरान किसे कानपुर का पेशवा घोषित किया गया था?
(A) नाना साहेब
(B) कुँवर सिंह
(C) जगदीश प्रताप
(D) खान बहादुर खान
उत्तर: नाना साहेब
57. बेगम हजरत महल ने किसे अवध का नवाब घोषित किया था?
(A) खान बहादुर खान
(B) अजीमुल्लाह
(C) बिरजिस कादिर
(D) अहमदुल्लाह
उत्तर: बिरजिस कादिर
58. 1857 ई. के प्रथम स्वतन्त्रता विद्रोह में भाग लेने वाली प्रसिद्ध महिला स्वतन्त्रता सेनानी निम्न में से कौन थीं?
(A) कस्तूरबा गाँधी
(B) भीकाजी कामा
(C) सरोजिनी नायडू
(D) बेगम हजरत महल
उत्तर: बेगम हजरत महल
59. बेगम हजरत महल ने 1858 ई. के विद्रोह का नेतृत्व किया था
(A) मेरठ में
(B) लखनऊ में
(C) फैजाबाद में
(D) झाँसी में
उत्तर: लखनऊ में
60. झाँसी की रानी लक्ष्मी-बाई किससे लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुई थीं?
(A) कैप्टन नील
(B) कोलीन कैम्पबेल
(C) जनरल ह्यूरोज
(D) जॉन निकोलस
उत्तर: जनरल ह्यूरोज
61. 1857 के विद्रोह में कानपुर का नेतृत्व किसने किया था?
(A) लक्ष्मीबाई
(B) कुँवर सिंह
(C) नाना साहेब
(D) देवी सिंह
उत्तर: नाना साहेब
62. इलाहाबाद में 1857 ई. के संग्राम का नेता था?
(A) नाना साहेब
(B) अजीमुल्ला
(C) तात्याँ टोपे
(D) मौलवी लियाकत अली
उत्तर: मौलवी लियाकत अली
63. जनवरी‚ 1858 में‚ लॉर्ड कैनिंग ...... तक चले गए और दिल्ली डिवीजन को छोड़कर उत्तरी पश्चिमी प्रान्त का गठन किया।
(A) अहमदाबाद
(B) इलाहाबाद
(C) भुवनेश्वर
(D) त्रावणकोर
उत्तर: इलाहाबाद
64. 1861 ई. में आगरा में राधास्वामी सतसंग की शुरुआत किसने की थी?
(A) रशीद अहमद गंगोही
(B) शिवदयाल साहब
(C) कदम सिंह
(D) कासिम ननौतवी
उत्तर: शिवदयाल साहब
65. 1898 ई. में बनारस में सेण्ट्रल हिन्दू कॉलेज की स्थापना किसने की थी?
(A) मदनमोहन मालवीय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) ऐनी बेसेण्ट
(D) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर: ऐनी बेसेण्ट
66. 1899 ई. में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था?
(A) इलाहाबाद में
(B) झाँसी में
(C) बनारस में
(D) लखनऊ में
उत्तर: लखनऊ में
67. कांग्रेस व मुस्लिम लीग का एक साथ अधिवेशन लखनऊ में कब आयोजित हुआ था?
(A) वर्ष 1905 में
(B) वर्ष 1910 में
(C) वर्ष 1916 में
(D) वर्ष 1926 में
उत्तर: वर्ष 1916 में
68. वर्ष 1916 में लखनऊ में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे?
(A) अम्बिका चरण मजूमदार
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) महात्मा गाँधी
(D) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर: अम्बिका चरण मजूमदार
69. चौरी-चौरा की घटना कब घटित हुई थी?
(A) वर्ष 1922 में
(B) वर्ष 1920 में
(C) वर्ष 1921 में
(D) वर्ष 1923 में
उत्तर: वर्ष 1922 में
70. हिन्दुस्तान रिपब्लिक संगठन की स्थापना कहाँ की गई थी?
(A) कानपुर में
(B) लखनऊ में
(C) दिल्ली में
(D) इलाहाबाद में
उत्तर: कानपुर में
71. काकोरी ट्रेन डकैती कब घटित हुई?
(A) 6 अगस्त‚ 1923
(B) 9 अगस्त‚ 1925
(C) 9 अगस्त‚ 1928
(D) 9 अगस्त‚ 1931
उत्तर: 9 अगस्त‚ 1925
72. चन्द्रशेखर आजाद मुठभेड़ में कहाँ शहीद हुए थे?
(A) कानपुर में
(B) लखनऊ में
(C) इलाहाबाद में
(D) सहारनपुर में
उत्तर: इलाहाबाद में
73. चन्द्रशेखर आजाद ब्रिटिश सरकार के खिलाफ संघर्ष करते हुए इलाहाबाद के किस पार्क में पुलिस मुठभेड़ में शहीद हो गए थे?
(A) नेहरू पार्क
(B) प्रियदर्शिनी पार्क
(C) अल्फ्रेड पार्क
(D) वेलेजली पार्क
उत्तर: अल्फ्रेड पार्क
74. निम्नलिखित में से कौन अवध के कृषक आन्दोलन का नेता था?
(A) महात्मा गाँधी
(B) बी आर अम्बेडकर
(C) अल्लूरी सीताराम राजू
(D) बाबा रामचन्द्र
उत्तर: बाबा रामचन्द्र
75. एका आन्दोलन किसने चलाया था?
(A) गौरी शंकर
(B) मदारी पासी
(C) एन जी रंगा
(D) बाबा रामचन्द्र
उत्तर: मदारी पासी
76. अखिल भारतीय किसान सभा का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था?
(A) इलाहाबाद में
(B) पटना में
(C) कलकत्ता में
(D) लखनऊ में
उत्तर: लखनऊ में
77. वर्ष 1942 में ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ के समय उत्तर प्रदेश के किस शहर में राष्ट्रीय सरकार की स्थापना कर दी गई थी?
(A) बलिया
(B) गोरखपुर
(C) चौरी-चौरा
(D) मेरठ
उत्तर: बलिया
78. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान बलिया के किस कांग्रेसी नेता के नेतृत्व में अस्थायी सरकार की स्थापना हुई थी?
(A) मोहनलाल सक्सेना
(B) चित्तू पाण्डेय
(C) मोहम्मद इब्राहिम
(D) मदारी पासी
उत्तर: चित्तू पाण्डेय
79. उत्तर प्रदेश निम्नलिखित में से किन अक्षांशों व देशान्तरों के मध्य स्थित है?
(A) 23°52' उत्तरी अक्षांश से 30°24' उत्तरी अक्षांश तथा 77°05' पूर्वी देशान्तर से 84°38' पूर्वी देशान्तर तक
(B) 22°56' उत्तरी अक्षांश से 32°22' उत्तरी अक्षांश तथा 75°27' पूर्वी देशान्तर से 82°42' पूर्वी देशान्तर तक
(C) 23° उत्तरी अक्षांश से 31° उत्तरी अक्षांश और 77पूर्वी देशान्तर से 84° पूर्वी देशान्तर तक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: 23°52' उत्तरी अक्षांश से 30°24' उत्तरी अक्षांश तथा 77°05' पूर्वी देशान्तर से 84°38' पूर्वी देशान्तर तक
80. उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 2,49,411 वर्ग किमी
(B) 2,40,928 वर्ग किमी
(C) 2,94,411 वर्ग किमी
(D) 3,25,425 वर्ग किमी
उत्तर: 2,40,928 वर्ग किमी
81. क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का भारत में कौन-सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
उत्तर: चतुर्थ
82. उत्तर प्रदेश के उत्तरी भाग को किस देश/देशों की सीमाएँ स्पर्श करती हैं?
(A) तिब्बत-चीन
(B) नेपाल
(C) नेपाल-पाकिस्तान
(D) तिब्बत-पाकिस्तान
उत्तर: नेपाल
83. उत्तर प्रदेश को भारत के कितने राज्यों की सीमाएँ स्पर्श करती हैं?
(A) 4
(B) 5
(C) 8
(D) 3
उत्तर: 8
84. उत्तर प्रदेश की भौगोलिक सीमा सर्वाधिक राज्यों को स्पर्श करती है। निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य इनमें शामिल नहीं है?
(A) उत्तराखण्ड
(B) ओडिशा
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखण्ड
उत्तर: ओडिशा
85. निम्न में से किससे उत्तर प्रदेश की सीमा नहीं लगती?
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: पंजाब
86. उत्तर प्रदेश किस प्राचीनतम भू-भाग का भाग है?
(A) ओशेनिया
(B) अंगारालैण्ड
(C) यूरेशिया
(D) गोण्डवाना लैण्ड
उत्तर: गोण्डवाना लैण्ड
87. उत्तर प्रदेश का सबसे पूर्वी शहर निम्नलिखित में से कौन है?
(A) बलिया
(B) आजमगढ़
(C) बाराबंकी
(D) बस्ती
उत्तर: बलिया
88. आगरा एवं उसके निकटवर्ती मुगलकालीन भवनों के निर्माण में किस शैल समूह के बलुआ पत्थरों का प्रयोग हुआ है?
(A) विन्ध्यन शैल समूह
(B) टरशरी शैल समूह
(C) बुन्देलखण्ड नीस
(D) क्वार्टनरी शैल समूह
उत्तर: बुन्देलखण्ड नीस
89. राज्य के तराई एवं भाबर क्षेत्र का निर्माण किस शैल समूह द्वारा हुआ है?
(A) टरशरी शैल समूह
(B) क्वार्टनरी शैल समूह
(C) बुन्देलखण्ड नीस
(D) विन्ध्यन शैल समूह
उत्तर: क्वार्टनरी शैल समूह
90. उत्तर प्रदेश भू-गर्भिक दृष्टि से अभिनूतन या अतिनूतन काल में किस क्षेत्र का निर्माण हुआ है?
(A) तराई क्षेत्र
(B) दक्षिण का पठारी क्षेत्र
(C) गंगा-यमुना का मैदानी क्षेत्र
(D) भाबर क्षेत्र
उत्तर: गंगा-यमुना का मैदानी क्षेत्र
91. उत्तर प्रदेश के दक्षिण में स्थित पठारी भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है?
(A) विन्ध्य पठार
(B) सतपुड़ा पठार
(C) बघेलखण्ड का पठार
(D) बुन्देलखण्ड का पठार
उत्तर: बुन्देलखण्ड का पठार
92. उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन-सा जिला दक्षिण के पठारी भाग के अन्तर्गत नहीं आता है?
(A) जालौन
(B) आगरा
(C) हमीरपुर
(D) झाँसी
उत्तर: आगरा
93. उत्तर प्रदेश की जलवायु निम्नलिखित में से किस प्रकार की है?
(A) शीतोष्ण कटिबन्धीय
(B) सम शीतोष्ण
(C) उष्ण-शीतोष्ण कटिबन्धीय व मानसूनी
(D) गर्म-शुष्क मानसूनी
उत्तर: उष्ण-शीतोष्ण कटिबन्धीय व मानसूनी
94. वर्षा के वितरण के आधार पर उत्तर प्रदेश को कितने जलवायु विभागों में विभाजित किया गया है?
(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर: दो
95. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक गर्मी किन जिलों में पड़ती है?
(A) आगरा व कानपुर
(B) कानपुर व झाँसी
(C) आगरा व झाँसी
(D) आगरा व बरेली
उत्तर: आगरा व झाँसी
96. उत्तर प्रदेश में वर्षा मुख्यत: किस मानसून से होती है?
(A) बंगाल की खाड़ी
(B) अरब सागर
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) दक्षिण-पश्चिम
उत्तर: बंगाल की खाड़ी
97. उत्तर प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक वर्षा होती है?
(A) वाराणसी
(B) गोरखपुर
(C) बाँदा
(D) मुरादाबाद
उत्तर: गोरखपुर
98. उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे कम वर्षा होती है?
(A) झाँसी
(B) ललितपुर
(C) मथुरा
(D) बाँदा
उत्तर: मथुरा
99. उत्तर प्रदेश में शीत ऋतु में तापमान किस ओर से किस ओर बढ़ता है?
(A) दक्षिण से उत्तर
(B) उत्तर से दक्षिण
(C) पूर्व से पश्चिम
(D) पश्चिम से पूर्व
उत्तर: उत्तर से दक्षिण
100. शीत ऋतु में उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का तापमान सबसे कम रहता है?
(A) तराई क्षेत्र
(B) पूर्वी गंगा मैदान
(C) पश्चिमी गंगा मैदान
(D) मध्य गंगा मैदान
उत्तर: पश्चिमी गंगा मैदान
101. गंगा के मैदानी भाग से निकलने वाली नदियाँ हैं
(A) रिहन्द‚ टोंस
(B) सोन‚ गोमती
(C) वरुणा‚ ईसन
(D) कन्हार‚ पाण्डो
उत्तर: वरुणा‚ ईसन
102. उत्तर प्रदेश में बहने वाली कौन-सी नदी प्राणदायिनी‚ मुक्तिदायिनी तथा पवित्र नदी के नाम से जानी जाती है?
(A) गंगा
(B) सरस्वती
(C) गोमती
(D) यमुना
उत्तर: गंगा
103. उत्तर प्रदेश में बहने वाली पवित्र नदी गंगा किन नदियों के मिलन से बनी है?
(A) अलकनन्दा और भागीरथी
(B) भागीरथी और गंगोत्री
(C) देववाहिनी और भागीरथी
(D) भागीरथी और मन्दाकिनी
उत्तर: अलकनन्दा और भागीरथी
104. निम्न नगरों में कौन गंगा के दाएँ किनारे पर नहीं है?
(A) हरिद्वार
(B) वाराणसी
(C) कानपुर
(D) वाराणसी
उत्तर: गांधीनगर
105. गंगा नदी की निम्न में से कौन-सी सहायक नदी नहीं है?
(A) घाघरा
(B) यमुना
(C) गोमती
(D) चम्बल
उत्तर: चम्बल
106. दक्षिण की ओर से गंगा में मिलने वाली दो महत्त्वपूर्ण नदियाँ कौन-सी हैं?
(A) केन-सिन्ध
(B) बेतवा-केन
(C) तमसा-सोन
(D) चम्बल-सिन्ध
उत्तर: तमसा-सोन
107. यमुना नदी का उद्गम स्थल है
(A) सतपुड़ा पर्वत
(B) गंगोत्री
(C) राकस ताल
(D) यमुनोत्री हिमनद
उत्तर: यमुनोत्री हिमनद
108. यमुना नदी सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश के किस जिले में प्रवेश करती है?
(A) मथुरा
(B) मेरठ
(C) गाजियाबाद
(D) बरेली
उत्तर: मथुरा
109. उत्तर प्रदेश का त्रिवेणी संगम निम्नलिखित नदियों में से किसके संगम का स्थान है?
(A) गंगा‚ यमुना‚ नर्मदा
(B) गंगा‚ यमुना‚ सरस्वती
(C) गंगा‚ यमुना‚ तापी
(D) गंगा‚ यमुना‚ सिन्ध
उत्तर: गंगा‚ यमुना‚ सरस्वती
110. गण्डक नदी को नेपाल में क्या कहते हैं?
(A) घाघरा
(B) गण्डक
(C) नारायणी
(D) कौड़ियाला
उत्तर: नारायणी
111. गण्डक नदी का संगम स्थल निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) बिजनौर
(B) कन्नौज
(C) कैथी
(D) हाजीपुर
उत्तर: हाजीपुर
112. रूकुमकोट के निकट से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?
(A) चम्बल
(B) बेतवा
(C) सिन्ध
(D) राप्ती
उत्तर: राप्ती
113. निम्न में से किस नदी के तट पर गोरखपुर स्थित है?
(A) घाघरा
(B) गण्डक
(C) राप्ती
(D) सरयू
उत्तर: राप्ती
114. गोमती नदी किस स्थान पर गंगा नदी से मिलती है?
(A) गाजीपुर
(B) प्रयाग
(C) कन्नौज
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: गाजीपुर
115. उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित नदियों में कौन-सी नदी पर्यावरण प्रदूषण के कारण ‘जैविक आपदा’ घोषित हो गई है?
(A) यमुना
(B) गोमती
(C) सई
(D) तमसा
उत्तर: गोमती
116. पारीछा बाँध किस नदी पर अवस्थित है?
(A) बेतवा
(B) केन
(C) रिहन्द
(D) राप्ती
उत्तर: बेतवा
117. बेतवा नदी उत्तर प्रदेश के किस जिले से यमुना नदी में मिलती है?
(A) हमीरपुर में
(B) इटावा में
(C) झाँसी में
(D) जालौन में
उत्तर: हमीरपुर में
118. केन नदी किस स्थान पर यमुना में मिलती है?
(A) नैनवास
(B) भोजहा
(C) सिरसा
(D) वुमरा गाँव
उत्तर: भोजहा
119. जैन धर्म का सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल कम्पिल किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) शारदा
(D) घाघरा
उत्तर: गंगा
120. निम्न में से कौन-सा नगर गंगा के किनारे स्थित नहीं है?
(A) वाराणसी
(B) कानपुर
(C) राजघाट
(D) लखनऊ
उत्तर: लखनऊ
121. उत्तर प्रदेश में स्थित अयोध्या नगर किस नदी के किनारे बसा है?
(A) गंगा
(B) गोमती
(C) सोन
(D) सरयू
उत्तर: सरयू
122. उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) रायबरेली
(B) महोबा
(C) फतेहपुर
(D) मिर्जापुर
उत्तर: मिर्जापुर
123. झील प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) गोरखपुर
(B) लखनऊ
(C) कानपुर
(D) मथुरा
उत्तर: लखनऊ
124. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) बिठूर — गंगा
(B) गोरखपुर — राप्ती
(C) गाजीपुर — रामगंगा
(D) कौशाम्बी — यमुना
उत्तर: गाजीपुर — रामगंगा
125. निम्न में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?
(A) यमुना नदी में इटावा के निकट चम्बल नदी मिलती है
(B) रामगंगा दूधातोली पर्वत के निकट से निकलती है
(C) रामगंगा की कुल लम्बाई 690 किमी है
(D) कालागढ़ के निकट रामगंगा गंगा नदी में मिलती है
उत्तर: कालागढ़ के निकट रामगंगा गंगा नदी में मिलती है
126. निम्न में से किस नदी के तट पर गोरखपुर स्थित है?
(A) घाघरा
(B) गण्डक
(C) राप्ती
(D) सरयू
उत्तर: राप्ती
127. गोमती नदी किस स्थान पर गंगा नदी से मिलती है?
(A) गाजीपुर
(B) प्रयाग
(C) कन्नौज
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: गाजीपुर
128. उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित नदियों में कौन-सी नदी पर्यावरण प्रदूषण के कारण ‘जैविक आपदा’ घोषित हो गई है?
(A) यमुना
(B) गोमती
(C) सई
(D) तमसा
उत्तर: गोमती
129. पारीछा बाँध किस नदी पर अवस्थित है?
(A) बेतवा
(B) केन
(C) रिहन्द
(D) राप्ती
उत्तर: बेतवा
130. बेतवा नदी उत्तर प्रदेश के किस जिले से यमुना नदी में मिलती है?
(A) हमीरपुर में
(B) इटावा में
(C) झाँसी में
(D) जालौन में
उत्तर: हमीरपुर में
131. केन नदी किस स्थान पर यमुना में मिलती है?
(A) नैनवास
(B) भोजहा
(C) सिरसा
(D) वुमरा गाँव
उत्तर: भोजहा
132. जैन धर्म का सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल कम्पिल किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) शारदा
(D) घाघरा
उत्तर: गंगा
133. निम्न में से कौन-सा नगर गंगा के किनारे स्थित नहीं है?
(A) वाराणसी
(B) कानपुर
(C) राजघाट
(D) लखनऊ
उत्तर: लखनऊ
134. उत्तर प्रदेश में स्थित अयोध्या नगर किस नदी के किनारे बसा है?
(A) गंगा
(B) गोमती
(C) सोन
(D) सरयू
उत्तर: सरयू
135. उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) रायबरेली
(B) महोबा
(C) फतेहपुर
(D) मिर्जापुर
उत्तर: मिर्जापुर
136. झील प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) गोरखपुर
(B) लखनऊ
(C) कानपुर
(D) मथुरा
उत्तर: लखनऊ
137. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) बिठूर — गंगा
(B) गोरखपुर — राप्ती
(C) गाजीपुर — रामगंगा
(D) कौशाम्बी — यमुना
उत्तर: गाजीपुर — रामगंगा
138. निम्न में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?
(A) यमुना नदी में इटावा के निकट चम्बल नदी मिलती है
(B) रामगंगा दूधातोली पर्वत के निकट से निकलती है
(C) रामगंगा की कुल लम्बाई 690 किमी है
(D) कालागढ़ के निकट रामगंगा गंगा नदी में मिलती है
उत्तर: रामगंगा की कुल लम्बाई 690 किमी है
139. उत्तर प्रदेश के मृदा क्षेत्रों को कितने वर्गों में बाँटा गया है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर: तीन
140. तराई क्षेत्र की मृदा में किन फसलों की खेती की जाती है?
(A) गेहूँ एवं ज्वार
(B) गन्ना एवं गेहूँ
(C) ज्वार और मक्का
(D) गन्ना एवं धान
उत्तर: गन्ना एवं धान
141. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मात्रा में कौन-सी मिट्टी पाई जाती है?
(A) काली मृदा
(B) जलोढ़ मृदा
(C) रेगिस्तानी मृदा
(D) क्षारीय मृदा
उत्तर: जलोढ़ मृदा
142. जलोढ़ मृदा में किस रसायन की प्रचुरता रहती है?
(A) पोटाश एवं चूना
(B) मैंगनीज एवं सल्फर
(C) फॉस्फोरस एवं नाइट्रोजन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: पोटाश एवं चूना
143. गंगा-यमुना मैदानी क्षेत्र का वह भाग‚ जहाँ नदियों के बाढ़ का जल नहीं पहुँच पाता है‚ वहाँ की मृदा को कहा जाता है
(A) जलोढ़ मृदा
(B) बांगर मृदा
(C) भूड़ मृदा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: बांगर मृदा
144. सघन कृषि एवं अव्यवस्थित प्रबन्ध के कारण बाँगर मृदाओं में किसकी कमी होती जा रही है?
(A) नाइट्रोजन
(B) फॉस्फोरस
(C) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: ‘a’ और ‘b’ दोनों
145. उत्तर प्रदेश में दक्षिण के पठार की मृदा को क्या कहते हैं?
(A) बघेलखण्डीय मृदा
(B) पूर्व प्रदेशीय मृदा
(C) बुन्देलखण्डीय मृदा
(D) पठारी मृदा
उत्तर: बुन्देलखण्डीय मृदा
146. लाल‚ परवा‚ माड़‚ राकड़ तथा भोण्टा कहाँ की मृदाएँ हैं?
(A) बुन्देलखण्ड
(B) पूर्वांचल
(C) दक्षिणी इलाहाबाद
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: बुन्देलखण्ड
147. निम्न में से किन मृदा प्रस्तरों के साथ हल्की दोमट मृदा मिलती है?
(A) भोण्टा मृदा
(B) माड़ मृदा
(C) परवा मृदा
(D) राकर मृदा
उत्तर: भोण्टा मृदा
148. किस मृदा को स्थानीय भाषा में रेगुर या कपास मृदा कहा जाता है?
(A) भूड़ मृदा
(B) काली मृदा
(C) लाल मृदा
(D) परवा मृदा
उत्तर: काली मृदा
149. किस मृदा में 60% सिलीकेट‚ 15% लोहा एवं 25% एल्युमीनियम पाया जाता है?
(A) माड़ मृदा
(B) परवा मृदा
(C) लाल मृदा
(D) भोण्टा मृदा
उत्तर: माड़ मृदा
150. माड़ मृदा उत्तर प्रदेश के कौन-से जिले में पाई जाती है?
(A) पश्चिमी सीमा जिलों में
(B) पूर्वी सीमा जिलों में
(C) दक्षिणी सीमा जिलों में
(D) उत्तरी सीमा जिलों में
उत्तर: पश्चिमी सीमा जिलों में
151. राकर मृदा उत्तर प्रदेश में कहाँ पाई जाती है?
(A) मैदानी भाग में
(B) पर्वतीय व पठारी ढालों पर
(C) जलप्लावित क्षेत्रों में
(D) नदियों के किनारों पर
उत्तर: पर्वतीय व पठारी ढालों पर
152. लाल मृदा उत्तर प्रदेश के किन जनपदों में मुख्य रूप से पाई जाती है?
(A) कानपुर-फर्रूखाबाद
(B) लखनऊ-रायबरेली
(C) इलाहाबाद-प्रतापगढ़
(D) मिर्जापुर-सोनभद्र
उत्तर: मिर्जापुर-सोनभद्र
153. ग्रेनाइट के रूप में बेतवा तथा धसान नदियों के जलप्लावित क्षेत्रों में किस प्रकार की मृदा पाई जाती है?
(A) भोण्टा मृदा
(B) राकर मृदा
(C) परवा मृदा
(D) लाल मृदा
उत्तर: लाल मृदा
154. उत्तर प्रदेश में ‘मृदा अपरदन’ का मुख्य कारण निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) रेगिस्तानी क्षेत्र में वायु द्वारा
(B) तराई क्षेत्र में जलप्लावन द्वारा
(C) वनस्पति क्षेत्र में कटाई द्वारा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: उपरोक्त सभी
155. प्रदेश का कौन-सा जिला अवनालिका अपरदन से अधिक प्रभावित है?
(A) वाराणसी
(B) कानपुर
(C) हमीरपुर
(D) इटावा
उत्तर: इटावा
156. मृदा अपरदन सर्वाधिक किस जिले में होता है?
(A) इटावा
(B) अलीगढ़
(C) बुलन्दशहर
(D) आगरा
उत्तर: इटावा
157. प्रदेश में वायु मृदा अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र है
(A) पश्चिमी क्षेत्र
(B) पूर्वी क्षेत्र
(C) उत्तरी क्षेत्र
(D) दक्षिणी क्षेत्र
उत्तर: पश्चिमी क्षेत्र
158. उत्तर राज्य के किस नवपाषाणिक पुरास्थल से धान की खेती करने के प्रमाण मिले हैं ?
(A) बेलन नदी घाटी
(B) गंगा नदी घाटी
(C) लोहड़ा नाला क्षेत्र
(D) कोल्डीहवा
उत्तर: कोल्डीहवा
159. पुरापाषाण स्थल रोलिंग नदी घाटी के साक्ष्य उत्तर प्रदेश के किस जिले में प्राप्त होते हैं?
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) इलाहाबाद
(D) इटावा
उत्तर: इलाहाबाद
160. लोहे की खोज उत्तर राज्य के किस जिले में हुई ?
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) मेरठ
(D) मुरादाबाद
उत्तर: वाराणसी
161. मध्यपाषाणकालीन स्थल 'श्रयनगर मत' उत्तर राज्य के हृदय में किस जिले के लिए है ?
(A) इलाहाबाद
(B) एटा
(C) प्रतापगढ़
(D) जौनपुर
उत्तर: प्रतापगढ़
162. रोलिंग नदी घाटी को खोदने का निर्देश किसने दिया था?
(A) राव
(B) यज्ञ दत्त शर्मा
(C) एमजी मजूमदार
(D) शर्मा
उत्तर: शर्मा
163. उत्तर प्रदेश के किस पुरापाषाणिक स्थल से हड्डी बनाकर देवी माँ की मूर्ति प्राप्त हुई थी ?
(A) सरायनहार राय
(B) कोल्डीहवा
(C) लोहड़ा नाला क्षेत्र
(D) चकिया
उत्तर: लोहड़ा नाला क्षेत्र
164. निम्नलिखित में से कौनसा नवपाषाणिक स्थल उत्तर राज्य का अधिकार है ?
(A) चिरांद
(B) कोल्डीहवा
(C) बुर्जहोम
(D) पिकलिहल
उत्तर: कोल्डीहवा
165. सिन्धु घाटी सभ्यता का पूर्वी बिन्दु आलमगीरपुर कहाँ है ?
(A) इटावा
(B) अलीगढ़
(C) मेरठ
(D) बरेली
उत्तर: मेरठ
166. किस राज्य के पुरापाषाणिक जिले के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं ?
(A) इलाहाबाद
(B) सोनभद्र
(C) चंदौली
(D) ऊपर के सभी
उत्तर: ऊपर के सभी
167. महाजनपद उत्तर प्रदेश का कौन सा भाग नहीं है ?
(A) शूरसेन
(B) कोशल
(C) काशी
(D) अंगा
उत्तर: अंगा
168. उत्तर प्रदेश में ताम्रपाषाणिक सभ्यता का प्रमाण किस स्थान पर मिलता है ?
(A) सहारनपुर
(B) लखनऊ
(C) श्रावस्ती
(D) कौशाम्बी
उत्तर: सहारनपुर
169. मल्ल महाजनपद उत्तर प्रदेश के हृदय में कौन सा जिला था?
(A) गोरखपुर
(B) बलिया
(C) कुशीनगर
(D) फैजाबाद
उत्तर: कुशीनगर
170. छेदी महाजनपद उत्तर प्रदेश के हृदय में कौन सा जिला था ?
(A) इलाहाबाद
(B) बाँदा
(C) बड़ा यूं
(D) बलरामपुर
उत्तर: बाँदा
171. कपिलवस्तु वर्तमान उत्तर राज्य के किस जिले में स्थित था?
(A) गोंडा
(B) गोरखपुर
(C) गौतम बुद्ध नगर
(D) सिद्धार्थ नगर
उत्तर: सिद्धार्थ नगर
172. 16 महाजनपदों की संख्या में महाजनपदों का वर्ट मान उत्तर प्रदेश की भूमि-हृदय का भाग था?
(A) 5
(B) 7
(C) 8
(D) 6
उत्तर: 8
173. बौद्ध धर्म का पालना किस राज्य का है ?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर: उत्तर प्रदेश
174. ऋषिपट्टन या मृगदाव का आधुनिक नाम क्या है ?
(A) वाराणसी
(B) सहजनवा
(C) कुशीनगर
(D) सारनाथ
उत्तर: सारनाथ
175. बुद्ध काल में उत्तरी राज्य में अनेक मुख्य गणराज्य थे ?
(A) 4
(B) 7
(C) 8
(D) 10
उत्तर: 7
176. महावीर स्वामी के समय जैन धर्म का प्रमुख केंद्र था ?
(A) वाराणसी
(B) मथुरा
(C) श्रावस्ती
(D) कौशाम्बी
उत्तर: मथुरा
177. संबद्ध उत्तर प्रदेश की राजधानी काम्पिली का पांचाल महाजनपद किस जिले में है?
(A) बरेली
(B) फरक्काखाबाद
(C) एटा
(D) बड़ा यूं
उत्तर: फरक्काखाबाद
178. उत्तर वैदिक कालीन किस मिट्टी के बर्तन के प्रमाण पूरे उत्तर-राज्य में पाए जाते हैं?
(A) लाल बर्तन
(B) काला बर्तन
(C) चित्रित ग्रे बर्तन
(D) ऊपर के सभी
उत्तर: लाल बर्तन
179. भारत सरकार का सरकारी निशान कहाँ गया है ?
(A) लखनऊ
(B) सारनाथ
(C) प्रयाग
(D) मेरठ
उत्तर: सारनाथ
180. टोपरा, जहां अशोक के अभिलेखों पर राज्य का अधिकार किस जिले का था?
(A) बरेली
(B) इटावा
(C) बागपत
(D) सहारनपुर
उत्तर: सहारनपुर
181. अयोध्या के शिलालेख में किस वंश के शासकों का नामांकन हुआ था ?
(A) हर्यंक वंश
(B) मौर्य वंश
(C) शुंग वंश
(D) कण्व वंश
उत्तर: शुंग वंश
182. उत्तर प्रदेश के किस जिले में भारतीय मूर्तिकला की जन्मभूमि मानी जाती है?
(A) मथुरा
(B) आगरा
(C) मिर्जापुर
(D) रेणुकूट
उत्तर: मथुरा
183. कुषाण वंश के शासकों की दूसरी राजधानी कहाँ थी?
(A) आगरा
(B) काशी
(C) लखनऊ
(D) मथुरा
उत्तर: मथुरा
184. भगवान बुद्ध की मृत्यु उत्तर प्रदेश में किस जिले में हुई थी ?
(A) सारनाथ
(B) कुशीनगर
(C) सिद्धार्थ नगर
(D) गौतम बुद्ध नगर
उत्तर: कुशीनगर
185. स्कन्दगुप्त ने उत्तरी क्षेत्र के भितरी अभिलेख में किस जिले का नामांकन किया था?
(A) काशी
(B) गोरखपुर
(C) गाजीपुर
(D) इलाहाबाद
उत्तर: गाजीपुर
186. समुद्रगुप्त की सामरिक विजयों का वर्णन एक प्रस्तिकावी को कहाँ स्थित है?
(A) काशी
(B) प्रयाग
(C) अवध
(D) आगरा
उत्तर: प्रयाग
187. धर्मराजिका स्तूप कहाँ है ?
(A) सारनाथ
(B) प्रयाग
(C) अवध
(D) सांची
उत्तर: सारनाथ
188. 'शिराज-ए-हिन्द' किस नगर का कहा जाता है ?
(A) कानपुर
(B) जौनपुर
(C) लखनऊ
(D) वाराणसी
उत्तर: जौनपुर
189. अटाला मस्जिद का स्थानीयकरण कहाँ है ?
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) हैदराबाद
(D) जौनपुर
उत्तर: जौनपुर
190. आगरा शहर की स्थापना किसने की
(A) इब्राहिम लोदी
(B) फिरोज शाह तुगलक
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) सिकंदर लोदी
उत्तर: सिकंदर लोदी
191. शर्की साम्राज्य की स्थापना कहाँ हुई ?
(A) अवध
(B) दिल्ली
(C) जौनपुर
(D) पटना
उत्तर: जौनपुर
192. जामा-मस्जिद किसने बनवाया?
(A) बाबर
(B) इल्तुतमिश
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ
उत्तर: इल्तुतमिश
193. आगरा के किले में पर्ल मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) हुमा यूं
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) शाहजहाँ
उत्तर: शाहजहाँ
194. जौनपुर शहर की स्थापना किसने की थी ?
(A) मलिक सरवर
(B) चिन्किलिच खान
(C) फिरोज तुगलक
(D) मुह्हमद बिन तुगलक
उत्तर: फिरोज तुगलक
195. अयोध्या में बाबरी मस्जिद का निर्माण किसने करवाया?
(A) औरंगजेब
(B) मीर बाकी
(C) जहांगीर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: मीर बाकी
196. सल्तनतकालीन सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से आगरा को किस स्थान पर स्थानांतरित की थी?
(A) मुहम्मद तुगलक
(B) फिरोज तुगलक
(C) सिकंदर लोदी
(D) इब्राहिम लोदी
उत्तर: सिकंदर लोदी
197. आगरा के जहांगीरी महल का निर्माण किसने करवाया था?
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
उत्तर: अकबर
198. इतमादूद दौला का मकबरा कहाँ है ?
(A) आगरा
(B) इलाहाबाद
(C) दिल्ली
(D) लाहौर
उत्तर: आगरा
199. अकबर का मकबरा कहाँ है ?
(A) दिल्ली
(B) लाहौर
(C) सिकंदराबाद
(D) इलाहाबाद
उत्तर: सिकंदराबाद
200. ऊंचा - द्वार कहाँ है ?
(A) आगरा
(B) दिल्ली
(C) औरंगाबाद
(D) फतेहपुर सीकरी
उत्तर: फतेहपुर सीकरी
201. ताजमहल का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) जहांगीर
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगजेब
(D) शेर शाह सूरी
उत्तर: शाहजहाँ
202. आगरा के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
उत्तर: अकबर
203. बीरबल का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) कालपी
(B) काशी
(C) उन्नाव
(D) ग्वालियर
उत्तर: कालपी
204. ताजमहल का मुख्य वास्तुकार कौन था?
(A) हमीद अहमद
(B) उस्ताद ईसा
(C) उस्ताद अहमद लाहौरी
(D) ऊपर के सभी
उत्तर: उस्ताद अहमद लाहौरी
205. वडोदरा कहाँ स्थित है?
(A) फतेहपुर सीकरी
(B) आगरा
(C) दिल्ली
(D) लाहौर
उत्तर: फतेहपुर सीकरी
206. किस मुगल बादशाह ने अपनी राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की?
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
उत्तर: शाहजहाँ
207. खुसरो का मकबरा कहाँ है ?
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) इलाहाबाद
उत्तर: इलाहाबाद
208. शेख सलीम चिश्ती का मकबरा कहाँ है ?
(A) आगरा
(B) अजमेर
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) लखनऊ
उत्तर: फतेहपुर सीकरी
209. 1857 में क्रांति की शुरुआत कहां हुई थी?
(A) बैरकपुर
(B) मेरठ
(C) दिल्ली
(D) कानपुर
उत्तर: मेरठ
210. 1857 की क्रान्ति को नवाब का काल निश्चित रूप से किस काल का घोषित किया गया?
(A) लियाकत अली
(B) बिरजिश कादिर
(C) बहादुर शाह
(D) खान बहादुर खान
उत्तर: बिरजिश कादिर
211. 1857 की क्रांति को पेशवा ने कानपुर किसे घोषित किया था ?
(A) लक्ष्मीबाई
(B) लियाकत अली
(C) तात्यान टोपे
(D) नाना साहेब
उत्तर: नाना साहेब
212. 1857 का विद्रोह लखनऊ के नेतृत्व में किसने किया था ?
(A) बेगम हजरत महल
(B) लियाकत अली
(C) तात्यान टोपे
(D) कदम सिंह
उत्तर: बेगम हजरत महल
213. उत्तर प्रदेश की राजधानी आगरा और इलाहाबाद कब बनी ?
(A) 1850
(B) 1857
(C) 1858
(D) 1863
उत्तर: 1858
214. 1857 का विद्रोह बरेली के नेतृत्व में किसने किया था ?
(A) खान बहादुर
(B) लियाकत अली
(C) मंगल पाण्डेय
(D) मौलवी अहमदुल्लाह
उत्तर: खान बहादुर
215. 1858 में महारानी के घोषणा पत्र कहाँ पढ़े गए थे ?
(A) आगरा
(B) इलाहाबाद
(C) लखनऊ
(D) मेरठ
उत्तर: इलाहाबाद
216. किस काल में नवाब की सहायक संधि पर हस्ताक्षर का प्रयोग किया गया था?
(A) सआदत खान
(B) वाजिद अली शाह
(C) शुजा-उद-दौला
(D) सफदरजंग
उत्तर: सआदत खान
217. 1857 में नेतृत्व का विद्रोह कानपुर में किसने किया था ?
(A) लक्ष्मीबाई
(B) बिरजिश कादिर
(C) तात्यान टोपे
(D) कदम सिंह
उत्तर: तात्यान टोपे
218. बक्सर के युद्ध में किस काल के नवाब ने भाग लिया था ?
(A) शुजा-उद-दौला
(B) शाह आलम
(C) वाजिद अली शाह
(D) सफदरजंग
उत्तर: शुजा-उद-दौला
219. अवध का अंतिम नवाब कौन था?
(A) सफदरजंग
(B) आसफुद्दौला
(C) वाजिद अली शाह
(D) शुजा-उद-दौला
उत्तर: वाजिद अली शाह
220. विलय की अवधि जिसे ब्रिटिश साम्राज्य का गवर्नर-जनरल बनाया जाना था?
(A) लॉर्ड वैलेस्ली
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) रॉबर्ट क्लाइव
उत्तर: लॉर्ड डलहौजी
221. बक्सर के युद्ध को समाप्त करने की संधि किसने की थी ?
(A) इलाहाबाद की संधि
(B) बक्सर की संधि
(C) बंगाल की संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: इलाहाबाद की संधि
222. ब्रिटिश साम्राज्य के विलय की अवधि कब थी?
(A) 1854
(B) 1856
(C) 1858
(D) 1860
उत्तर: 1856
223. स्वतंत्र अवध राज्य की स्थापना किसके पास अन्यथा थी?
(A) सआदत खान बुरहान उल-मुल्क
(B) सफदरजंग
(C) शाह आलम
(D) शुजा-उद-दौला
उत्तर: सआदत खान बुरहान उल-मुल्क
224. कानपुर में 1857 के विद्रोह का दमन किसने किया था ?
(A) कर्नल नील
(B) कैम्पबेल
(C) बेसेंट आइरे
(D) हडसन
उत्तर: कैम्पबेल
225. 1857 में फैजाबाद के नेतृत्व का विद्रोह किसने किया था?
(A) अहमदुल्लाह
(B) बेगम हजरत महल
(C) लियाकत अली
(D) खान बहादुर
उत्तर: अहमदुल्लाह
226. इलाहाबाद में विद्रोह का दमन किसने किया है ?
(A) कर्नल नील
(B) जनरल ह्यूरोज
(C) बेसेंट आइरे
(D) मेजर टेलर
उत्तर: कर्नल नील
227. 1857 में झाँसी के विद्रोह का दमन किसने किया था?
(A) हडसन
(B) जनरल ह्यूजेस
(C) कैम्पबेल
(D) कर्नल नील
उत्तर: जनरल ह्यूजेस
228. हरिश्चन्द्र पत्रिका का प्रकाशन कहाँ किया गया है ?
(A) इलाहाबाद
(B) वाराणसी
(C) लखनऊ
(D) प्रतापगढ़
उत्तर: वाराणसी
229. अलीगढ़ मुस्लिम एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1858 ई
(B) 1875 ई
(C) 1870 ई.
(D) 1890 ई
उत्तर: 1875 ई
230. अलीगढ़ आंदोलन के नेता थे –
(A) आगा खान
(B) सैय्यद अहमद खान
(C) राशिद अहमद
(D) सलीमुल्लाह
उत्तर: सैय्यद अहमद खान
231. आगरा में स्थापित राधा की उपस्थिति में कौन है ?
(A) मालवीय
(B) शिवदयाल साहब
(C) स्वामी श्रद्धानंद
(D) स्वामी सहजानंद
उत्तर: शिवदयाल साहब
232. सेंट्रल हिंदू कॉलेज की स्थापना कौन करेगा ?
(A) मदन मोहन मालवीय
(B) एनी बेसेंट
(C) महात्मा गांधी
(D) जाकिर हुसैन
उत्तर: एनी बेसेंट
233. सरोजिनी नायडू कांग्रेस के राष्ट्रपति ने किस सम्मेलन का आयोजन किया ?
(A) बेलगाम
(B) कानपुर
(C) बॉम्बे
(D) कलकत्ता
उत्तर: कानपुर
234. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?
(A) एनी बेसेंट
(B) राधावृष्णन
(C) मालवीय
(D) आचार्य वृकपलानी
उत्तर: मालवीय
235. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई ?
(A) 1898 ई
(B) 1916 ई
(C) 1866 ई.
(D) 1912 ई.
उत्तर: 1916 ई
इन्हें भी जानें- 300+ मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान
236. जॉर्ज यूल किस अधिवेशन के 84वें अधिवेशन के पहले ब्रिटिश राष्ट्रपति बने?
(A) इलाहाबाद
(B) कानपुर
(C) मद्रास
(D) पूना
उत्तर: इलाहाबाद
237. कांग्रेस में किस अधिवेशन की कांग्रेस और मुस्लिम लीग में समझौता हुआ था?
(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) वाराणसी
(D) इलाहाबाद
उत्तर: लखनऊ
238. 1905 के वाराणसी अधिवेशन में अध्यक्षता किसने किया था?
(A) रमेश चंद्र दत्त
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) एनी बेसेंट
(D) रास बिहारी
उत्तर: गोपाल कृष्ण गोखले
239. 1920 की अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी की बैठक को कहाँ देखा जायेगा ?
(A) लखनऊ
(B) वाराणसी
(C) आगरा
(D) इलाहाबाद
उत्तर: इलाहाबाद
240. स्वराज पार्टी की स्थापना कहाँ हुई?
(A) आगरा
(B) इलाहाबाद
(C) लखनऊ
(D) कानपुर
उत्तर: इलाहाबाद
241. चौरी-चौरा की घटना उत्तर प्रदेश के किस जिले से संबंधित है?
(A) देवरिया
(B) आजमगढ़
(C) गोरखपुर
(D) बलिया
उत्तर: गोरखपुर
242. काकोरी काण्ड के कब परिणाम हुए?
(A) 5 अगस्त, 1925
(B) 9 अगस्त, 1924
(C) 5 अगस्त, 1924
(D) 9 अगस्त, 1925
उत्तर: 9 अगस्त, 1925
243. हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना इस हफ्ते कहाँ जाएगी?
(A) वाराणसी
(B) इलाहाबाद
(C) कानपुर
(D) बलिया
उत्तर: कानपुर
244. उत्तर प्रदेश के किस जिले में नाई-धुलाई बंद आंदोलन चलाया गया?
(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) प्रतापगढ़
(D) वाराणसी
उत्तर: प्रतापगढ़
245. उत्तर प्रदेश किसान सभा का गठन कब हुआ था ?
(A) 1915
(B) 1918
(C) 1922
(D) 1925
उत्तर: 1918
246. भारत छोड़ो आन्दोलन उत्तरी राज्य के किस शहर में अस्थाई सरकार ने ट्विटर की स्थापना की ?
(A) गाजीपुर
(B) बलिया
(C) सहारनपुर
(D) गाजियाबाद
उत्तर: बलिया
247. अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन कहाँ हुआ था ?
(A) मेरठ
(B) उन्नाव
(C) कानपुर
(D) लखनऊ
उत्तर: लखनऊ
248. भारत आंदोलन छोड़ो नेहरू-कानून को बंदी बनाकर रखा गया था?
(A) दिल्ली
(B) मद्रास
(C) पूना
(D) इलाहाबाद
उत्तर: इलाहाबाद
249. सविनय अवज्ञा आन्दोलन नेहरु-कानून में जाने वाले बंदी आन्दोलन चलाया था?
(A) इलाहाबाद
(B) दिल्ली
(C) लखनऊ
(D) पटना
उत्तर: इलाहाबाद
250. 1937 में उत्तरी राज्य के प्रान्तीय विधानसभा चुनावों में किसके नेतृत्व में सरकार का गठन हुआ?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) गोविंद वल्लभ पंत
(C) वीर बहादुर सिंह
(D) मोतीलाल नेहरू
उत्तर: गोविंद वल्लभ पंत
251. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्वतंत्रता की प्राप्ति इलाहाबाद के अनेक अधिवेशनों में कहाँ हुई?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6
उत्तर: 3
252. स्वतंत्रता के बाद संयुक्त प्रांत का प्रथम गवर्नर किसने बनाया?
(A) सुचेता वृक्कपलानी
(B) पट्टाभि सीता रमैया
(C) सरोजिनी नायडू
(D) इंदिरा गांधी
उत्तर: सरोजिनी नायडू
253. चन्द्रशेखर आजाद को किस शहीद का स्थान प्राप्त हुआ था ?
(A) दिल्ली
(B) कानपुर
(C) इलाहाबाद
(D) प्रतापगढ़
उत्तर: इलाहाबाद
254. स्वतंत्रता के बाद उत्तर प्रदेश विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन बने ?
(A) मावलंकर
(B) पुरुषोत्तमदास टंडन
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) शास्त्री
उत्तर: पुरुषोत्तमदास टंडन
255. उत्तर प्रदेश के पूर्व के तीन बार के कांग्रेस अधिवेशन में किस-किस स्थान की स्वतंत्रता का प्रयोग किया गया था?
(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) 1 और 2 दोनों
(D) कोई भी नहीं
उत्तर: 1 और 2 दोनों
256. उत्तर प्रदेश की राजधानी और कैसे इलाहाबाद से लखनऊ स्थानांतरित किया गया है?
(A) 1935
(B) 1937
(C) 1947
(D) 1921
उत्तर: 1921
257. उत्तर प्रदेश दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) पहली जनवरी
(B) 1 नवंबर
(C) 5 नवंबर
(D) 24 जनवरी
उत्तर: 1 नवंबर
258. अब प्रधान उत्तर प्रदेश की संख्या संबंधित थी ?
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 7
उत्तर: 8
259. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) वाराणसी
(B) इलाहाबाद
(C) अयोध्या
(D) कौशाम्बी
उत्तर: अयोध्या
260. लार्ड कार्नवालिस की कब्र उत्तर में किस जिले के राज्य में है ?
(A) गाजीपुर
(B) गोरखपुर
(C) बलिया
(D) वाराणसी
उत्तर: गाजीपुर
261. अभी अकड़ में कहाँ करूँ?
(A) कौशाम्बी
(B) इलाहाबाद
(C) बाँदा
(D) बुलंदशहर
उत्तर: कौशाम्बी
262. उत्तर पंचाल की राजधानी अहिच्छतर का सम्बन्ध किस जिले से है ?
(A) श्रावस्ती
(B) बरेली
(C) कन्नौज
(D) फरक्काखाबाद
उत्तर: बरेली
263. शेरशाह सूरी की मृत्यु उत्तर प्रदेश का अब तक का कौन सा जिला था ?
(A) कन्नौज
(B) फरक्काखाबाद
(C) मिर्जापुर
(D) बाँदा
उत्तर: बाँदा
264. जैनियों के तेईसवें तीर्थंकर पार्श्वनाथ का जन्म स्थान है?
(A) अयोध्या
(B) वाराणसी
(C) श्रावस्ती
(D) जौनप
उत्तर: वाराणसी
265. रानी लक्ष्मी बाई का जन्म कहा हुआ था ?
(A) झांसी
(B) ग्वालियर
(C) कानपुर
(D) वाराणसी
उत्तर: वाराणसी
266. प्रसिद्ध इतिहासकार जियाउद गरीब बर्नी का जन्म किस जिले में हुआ था ?
(A) बुलंदशहर
(B) कानपुर
(C) आगरा
(D) इलाहाबाद
उत्तर: बुलंदशहर
267. बाबर ने जामा मस्जिद जाने वाले भवन का निर्माण किया था ?
(A) संभल
(B) आगरा
(C) काशी
(D) अयोध्या
उत्तर: संभल
268. झाँसी की स्थापना कब हुई ?
(A) 1650
(B) 1550
(C) 1631
(D) 1531
उत्तर: 1631
269. बुद्ध के सर्वोच्च उपदेश दिए गए थे ?
(A) वैशाली
(B) श्रावस्ती
(C) कौशाम्बी
(D) राजगृह
उत्तर: श्रावस्ती
270. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था ?
(A) लुंबिनी
(B) सारनाथ
(C) पाटलिपुत्र
(D) वैशाली
उत्तर: सारनाथ
271. वह स्तूप स्थल जो उत्तर राज्य को जोड़ने वाली किसी घटना की नहीं है, वह है?
(A) सारनाथ
(B) सांची
(C) बोधगया
(D) कुशीनगर
उत्तर: सांची
272. उत्तर प्रदेश का प्रभासगिरि किसका तीर्थ स्थल है, वे हैं?
(A) बौद्ध
(B) जैन
(C) शैव
(D) वैष्णव
उत्तर: जैन
273. प्रयाग प्रशस्ति पत्र में सैन्य अभियानों के बारे में किसे जानकारी मिलती है ?
(A) चंद्रगुप्त प्रथम
(B) समुद्रगुप्त
(C) चंद्रगुप्त द्वितीय
(D) समुद्रगुप्त
उत्तर: समुद्रगुप्त
274. मैडम किसका पुराना नाम है ?
(A) इलाहाबाद
(B) खजुराहो
(C) कन्नौज
(D) पटना
उत्तर: कन्नौज
275. आल्हा-उदल किस के थे ?
(A) चंदेरी
(B) विदिशा
(C) महोबा
(D) पन्ना
उत्तर: महोबा
276. जेजाकभुक्ति किसका प्राचीन नाम था ?
(A) बघेलखण्ड
(B) बुंदेलखंड
(C) मालवा
(D) विदर्भ
उत्तर: बुंदेलखंड
277. टोपरा और मेरठ से दो स्तंभ लेख दिल्ली कौन लाया था ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) फिरोज शाह तुगलक
(C) मुहम्मद गोरी
(D) सिकंदर लोदी
उत्तर: फिरोज शाह तुगलक
278. रानी कुमारदेवी के गोविन्द चन्द्र घड़वाल ने धर्मचक्र - मठ कहाँ बनाया था ?
(A) बोधगया
(B) राजगृह
(C) कुशीनगर
(D) सारनाथ
उत्तर: सारनाथ
279. जौनपुर के विरुद्ध किस मुगल बादशाह ने 'फतवा' जारी किया था?
(A) हुमायूं
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
उत्तर: अकबर
280. जौनपुर शहर किसकी याद में सेट किया गया है?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) फिरोज शाह
(D) अकबर
उत्तर: मुहम्मद बिन तुगलक
281. अकबर दिन-ब-दिन किस भवन के नक्शे में बौद्ध मठ की तरह जाता है?
(A) पंचमहल
(B) दीवान-ए-खास
(C) जोधाबाई का महल
(D) बुलंद दरवाजा
उत्तर: पंचमहल
282. जहाँगीरी महल उत्तर प्रदेश के किस जिले में है?
(A) आगरा
(B) इलाहाबाद
(C) कन्नौज
(D) अलीगढ़
उत्तर: आगरा
283. मकबरा उत्तर राज्य का कौन सा मुगल बादशाह यात्रा में रहा है ?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) 1 और 3
उत्तर: 1 और 3
284. हिन्दू और ईरानी स्थापत्य कला का सर्वप्रथम समन्वय हमें उत्तर प्रदेश के किस भवन की दृष्टि से प्राप्त हुआ?
(A) ताज महल
(B) लाल किला
(C) पंचमहल
(D) जहांगीरी महल
उत्तर: ताज महल
285. वाराणसी और इलाहाबाद की तीर्थ यात्रा के अंत तक बनारस के मुगल बादशाह पंडितों ने किसका नेतृत्व किया था?
(A) हरनाथ
(B) जग्गनाथ
(C) कविंद्राचार्य
(D) कवि हरिराम
उत्तर: कविंद्राचार्य
286. वाराणसी में प्रथम संश्री क्यू कॉलेज की स्थापना किसने की थी?
(A) जोनाथन डंकन
(B) वारेन हेस्टिंग्स
(C) लॉर्ड मैकाले
(D) बंकिम चंद्र
उत्तर: जोनाथन डंकन
287. वर्ष 1937 से 1950 तक उत्तरी राज्य को किस नाम से पुकारा जाता था ?
(A) संयुक्त प्रांत
(B) पश्चिमी प्रांत
(C) आगरा प्रेसीडेंसी
(D) उत्तर प्रदेश प्रांत
उत्तर: संयुक्त प्रांत
288. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की नींव किसने रखी है?
(A) मदन मोहन मालवीय
(B) महाराजा विभूति नारायण
(C) लॉर्ड हार्डिंग
(D) एनी बेसेंट
उत्तर: लॉर्ड हार्डिंग
289. संयुक्त प्रांत का मुख्यालय आगरा से इलाहाबाद कब स्थानांतरित किया गया ?
(A) 1870
(B) 1862
(C) 1857
(D) 1858
उत्तर: 1858
290. ब्रिटिश साम्राज्य के काल में किस काल को मिलाकर कई जिलों के कालखंड थे?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 16
उत्तर: 12
291. उत्तर प्रदेश विधान परिषद का गठन कब किया जाता था ?
(A) 1920
(B) 1921
(C) 1924
(D) 1928
उत्तर: 1921
292. आगरा और अवध को संयुक्त प्रांत कब बनाया गया?
(A) 1872
(B) 1875
(C) 1877
(D) 1878
उत्तर: 1877
293. उत्तराखण्ड को भूतपूर्व उत्तर प्रदेश राज्य की स्थापना के लिए कितनी भूमि-हिस्सा था ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर: 3
294. उत्तर प्रदेश का नाम फिर कब 'संयुक्त प्रांत' हो गया?
(A) 1934
(B) 1935
(C) 1936
(D) 1937
उत्तर: 1937
295. किस छोटे राजा ने 1203 में ऐबक में जेजाकभुक्ति को पराजित किया था ?
(A) पुष्यमित्र शुंग
(B) परम दीदेवा
(C) धर्मपाल
(D) गोपाल
उत्तर: परम दीदेवा
296. हर्षवर्धन के काल में उत्तर राज्य का कौन सा छोटा नगर उत्तर भारत के प्रमुख नगर बन गया था?
(A) कन्नौज
(B) कानपुर
(C) लखनऊ
(D) फैजाबाद
उत्तर: कन्नौज
297. विषय के मुख्य आयुक्त की अवधि कितनी होनी चाहिए?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) वेलेस्ली
(C) डलहौजी
(D) वेन्सिटार्ट
उत्तर: डलहौजी
298. बहलोल लोधी ने कहा कब दाहिनी तरफ जौनपुर होगा?
(A) 1475
(B) 1476
(C) 1477
(D) 1478
उत्तर: 1478
299. वाराणसी पर ब्रिटिश प्रशासन को कब लगभग यकीन हो गया था?
(A) 1780
(B) 1781
(C) 1782
(D) 1783
उत्तर: 1780
300. उत्तर प्रदेश में राज्यपाल की नियुक्ति कब हुई?
(A) 1920
(B) 1921
(C) 1922
(D) 1923
उत्तर: 1921
301. आगरा प्रेसीडेंसी से लेकर बंगाल प्रेसिडेंसी तक के विभिन्न कर कब से कर दिये गये हैं?
(A) 1832
(B) 1833
(C) 1834
(D) 1835
उत्तर: 1833
302. अंग्रेजों ने इलाहाबाद का किला किसे सौंप दिया?
(A) शुजा-उद-दौला
(B) सफदरजंग
(C) सआदत अली
(D) वाजिद अली
उत्तर: सआदत अली
303. मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल स्कूल की स्थापना किसकी होगी?
(A) जिन्ना
(B) मुहम्मद इकबाल
(C) सर सैयद अहमद खान
(D) मोहम्मद मुहाजिन
उत्तर: सर सैयद अहमद खान
304. अलीगढ़ आंदोलन कब शुरू हुआ था?
(A) 1869
(B) 1868
(C) 1867
(D) 1866
उत्तर: 1869
305. इलाहाबाद के अधिवेशन में WHO के बाद विपक्ष का अधिवेशन हुआ?
(A) शिव प्रसाद
(B) एनी बेसेंट
(C) गांधी जी
(D) सुभाष चंद्र बोस
उत्तर: शिव प्रसाद
306. कल्चर-उल-अख़लाक़ पत्रिका के सम्पादक कौन थे?
(A) अबुल कलाम
(B) मोहम्मद जिन्ना
(C) लियाकत अली
(D) सर सैयद अहमद
उत्तर: सर सैयद अहमद
307. उत्तर प्रदेश कांग्रेस का तीसरा अधिवेशन कहां होगा?
(A) इलाहाबाद
(B) वाराणसी
(C) कानपुर
(D) लखनऊ
उत्तर: लखनऊ
308. यूनाइटेड पैट्रियटिक एसोसिएशन की स्थापना किसने की ?
(A) गांधी जी
(B) सर सैयद अहमद
(C) मोहम्मद जिन्ना
(D) एनी बेसेंट
उत्तर: सर सैयद अहमद
309. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रथम अधिवेशन, समापन की अध्यक्षता किसने की थी?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) पंडित मोतीलाल नेहरू
(D) बाल गंगाधर तिलक
उत्तर: पंडित मोतीलाल नेहरू
310. कांग्रेस का 25वाँ सम्मेलन उत्तर प्रदेश के किस जिले में होना है ?
(A) मेरठ
(B) बनारस
(C) आगरा
(D) कानपुर
उत्तर: बनारस
311. कांग्रेस और मिलान की मुस्लिम लीग कहाँ?
(A) वाराणसी
(B) सूरत
(C) कानपुर
(D) लखनऊ
उत्तर: लखनऊ
312. 1909 में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन कहाँ हुआ?
(A) आगरा
(B) वाराणसी
(C) लखनऊ
(D) कानपुर
उत्तर: आगरा
313. 1907 कांग्रेस अधिवेशन के बाद तिलक को पहली बार किस अधिवेशन में शामिल किया गया?
(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) आगरा
(D) इलाहाबाद
उत्तर: लखनऊ
314. किस राजदूत ने हिन्दू-मुस्लिम एकता को महसूस किया ?
(A) जिन्ना
(B) गांधी
(C) मालवीय
(D) एनी बेसेंट
उत्तर: जिन्ना
315. अगस्त 1928 में सर्वदलीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया होगा ?
(A) लखनऊ
(B) वाराणसी
(C) इलाहाबाद
(D) आगरा
उत्तर: लखनऊ
316. 1920 में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का प्रांतीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
(A) बरेली
(B) मथुरा
(C) मुरादाबाद
(D) कानपुर
उत्तर: मुरादाबाद
317. 'भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी' का गठन कब हुआ था?
(A) 1928
(B) 1923
(C) 1925
(D) 1924
उत्तर: 1924
318. उत्तर प्रदेश के किस विश्वविद्यालय में साइमन कमीशन की अपील का विरोध करने के लिए कार्य किया गया?
(A) आगरा
(B) लखनऊ
(C) वाराणसी
(D) अलीगढ़
उत्तर: लखनऊ
319. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था?
(A) लखनऊ
(B) वाराणसी
(C) कानपुर
(D) मेरठ
उत्तर: कानपुर
320. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का संविधान कहाँ मिला ?
(A) कानपुर
(B) वाराणसी
(C) इलाहाबाद
(D) मेरठ
उत्तर: कानपुर
321. 'एकजुट' नामक किसान आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया है ?
(A) बालकराम
(B) राम सिंह कुका
(C) जवाहर लाल
(D) मदारी पासी
उत्तर: मदारी पासी
322. किसान आंदोलन का 'एका' नामक केंद्र था ?
(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) इलाहाबाद
(D) फैजाबाद
उत्तर: लखनऊ
जानें- Gujarat GK in Hindi 2023
323. चंद्रशेखर आज़ाद कब मारे गए?
(A) 1931
(B) 1930
(C) 1932
(D) 1933
उत्तर: 1931
324. काकोरी काण्ड के अभियुक्त के बचाव पक्ष के वकील कौन थे ?
(A) नेहरू
(B) चंद्रभानु गुप्ता
(C) महादेव देसाई
(D) सप्रू
उत्तर: चंद्रभानु गुप्ता
325. प्रयोगधर्मी समाजवादी दल में किसने भारत को मजबूर करने की आवश्यकता महसूस की?
(A) नेहरू
(B) गांधी
(C) संपूर्णानंद
(D) जय प्रकाश
उत्तर: संपूर्णानंद
326. दूसरे दौर के नेहरू जी के करबंदी आंदोलन को चलाने का फैसला कहां लिया गया?
(A) वाराणसी
(B) इलाहाबाद
(C) लखनऊ
(D) कानपुर
उत्तर: इलाहाबाद
327. अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन खाने में किया गया है ?
(A) वाराणसी
(B) इलाहाबाद
(C) कानपुर
(D) लखनऊ
उत्तर: लखनऊ
328. अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन कब किया गया था ?
(A) 1936
(B) 1937
(C) 1938
(D) 1940
उत्तर: 1936
329. 1937 के प्रांतीय चुनावों में संयुक्त प्रांत में कांग्रेस को कितनी सीटें मिलीं?
(A) 142
(B) 136
(C) 138
(D) 134
उत्तर: 134
330. 1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कुल सीटों की संख्या थी?
(A) 248
(B) 228
(C) 250
(D) 210
उत्तर: 228
331. 1937 में संयुक्त प्रांत के प्रधान मंत्री के प्रांतीय चुनाव किसने किए?
(A) गोविंद वल्लभ पंत
(B) सरोजिनी नायडू
(C) सुचेता वृक्कपलानी
(D) सप्रू
उत्तर: गोविंद वल्लभ पंत
332. 1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कई सीटों पर मुसलमानों ने उसे आरक्षित किया?
(A) 65
(B) 70
(C) 64
(D) 72
उत्तर: 64
333. बलिया में समानांतर अनंतिम सरकार की स्थापना कब हुई ?
(A) 15 अगस्त, 1942
(B) 20 अगस्त, 1942
(C) 16 अगस्त, 1942
(D) 25 अगस्त, 1942
उत्तर: 16 अगस्त, 1942
334. मद्यनिसे ने आवेदन करने के लिए संयुक्त प्रान्त का कौन सा जिला चुना गया है ?
(A) इटावा
(B) मैनपुरी
(C) लखनऊ
(D) कानपुर
उत्तर: मैनपुरी
335. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन का मुख्यालय कहाँ था ?
(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(C) दिल्ली
(D) आगरा
उत्तर: आगरा
336. ताँबे की हृष्रवदन तक की वस्तुएँ उठती चली जाती हैं ?
(A) बाँस खेड़ा
(B) कन्नौज
(C) प्रयाग
(D) थानेश्वर
उत्तर: बाँस खेड़ा
337. माननीय कांशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान कहाँ है ?
(A) आगरा
(B) लखनऊ
(C) वाराणसी
(D) कानपुर
उत्तर: लखनऊ
338. उत्तर प्रदेश में पर्यटन विभाग की स्थापना कब हुई ?
(A) 1950
(B) 1956
(C) 1965
(D) 1971
उत्तर: 1956
339. पर्यटन के विकास एवं संवर्धन-प्रसार के उत्तरी राज्य में अनेक परिपथों पर निशान लगाया गया है?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
उत्तर: 7
340. पर्यटन पुलिस की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 2000-01
(B) 2001-02
(C) 2002-03
(D) 2003-04
उत्तर: 2001-02
341. यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में राज्य के अनेक स्मारकों की सूची में ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 1
उत्तर: 3
342. उत्तर प्रदेश पेनिगेस्ट प्लान में कब से चल रहा है?
(A) 1990
(B) 1992
(C) 1994
(D) 1996
उत्तर: 1994
343. ईको पर्यटन में किस राज्य का आदिवरी विभाग क्यू. का था ?
(A) पर्यावरण विभाग
(B) पर्यटन विभाग
(C) शहरी विकास विभाग
(D) वन मंडल
उत्तर: वन मंडल
344. 'कनक भवन' किस जिले में स्थित है ?
(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) फैजाबाद
(D) वाराणसी
उत्तर: फैजाबाद
345. प्राचीन कालीन अहिच्छत्र किस जिले के उत्तर क्षेत्र में मौजूद है ?
(A) कन्नौज
(B) फरक्काखाबाद
(C) इटावा
(D) बरेली
उत्तर: बरेली
346. उत्तर प्रदेश में अप्रवासी भारतीयों और उनके पूर्वजों की तलाश के लिए कौन योजना चला रहा होगा?
(A) पैतृक खोज योजना
(B) अपनी स्वयं योजना जानें
(C) डिस्कवर योर रूट्स प्लान
(D) अचल उत्तर प्रदेश योजना
उत्तर: डिस्कवर योर रूट्स प्लान
347. अयोध्या में महाजनपद का काल कौन सा महाजनपद का भाग था ?
(A) वत्स
(B) कोशल
(C) काशी
(D) मल्ला
उत्तर: कोशल
348. अतरंजीकेड़ा के उत्तरी क्षेत्र में स्थित किस जिले में है ?
(A) इटावा
(B) एटा
(C) बलिया
(D) महोबा
उत्तर: एटा
349. लुम्बिनी उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक समीपस्थ जिला कौन सा है ?
(A) बहराइच
(B) गोरखपुर
(C) इटावा
(D) महाराजगंज
उत्तर: महाराजगंज
350. कपिलवस्तु उत्तरी राज्य की पहचान के लिए किस जिले में गया?
(A) सिद्धार्थ नगर
(B) गौतम बुद्ध नगर
(C) कुशीनगर
(D) गोरखपुर
उत्तर: सिद्धार्थ नगर
351. आज कसो किस जिले का अधिकार है ?
(A) कौशाम्बी
(B) इलाहाबाद
(C) फतेहपुर
(D) बाँदा
उत्तर: कौशाम्बी
352. संत मलूकदास का जन्म स्थान कहाँ था?
(A) बिजनौर
(B) अयोध्या
(C) कड़ा
(D) काशी
उत्तर: कड़ा
353. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) अयोध्या
(B) कालपी
(C) काशी
(D) कुशीनगर
उत्तर: अयोध्या
354. गोशिताराम बालवाड़ी का निर्माण किस जिले में करवाया गया था ?
(A) इलाहाबाद
(B) श्रावस्ती
(C) कौशाम्बी
(D) कुशीनगर
उत्तर: कौशाम्बी
355. बितरगाव का मंदिर किस जिले में है ?
(A) कानपुर
(B) वाराणसी
(C) इलाहाबाद
(D) मेरठ
उत्तर: कानपुर
356. कालपी किस जिले में स्थित है?
(A) झांसी
(B) कानपुर
(C) जालौन
(D) मेरठ
उत्तर: जालौन
357. मगहर किस जिले में स्थित है ?
(A) संत रविदास नगर
(B) संत कबीर नगर
(C) काशी
(D) मिर्जापुर
उत्तर: संत कबीर नगर
358. शाकुंभरी देवी का मंदिर किस जिले में है?
(A) मेरठ
(B) बरेली
(C) सहारनपुर
(D) लखनऊ
उत्तर: सहारनपुर
359. ब्रह्मवर्त तीर्थ किसका प्राचीन नाम है ?
(A) कानपुर
(B) इलाहाबाद
(C) बिठूर
(D) अयोध्या
उत्तर: बिठूर
360. भृगु मंदिर उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) बलिया
(B) कुशीनगर
(C) हापुड़
(D) कानपुर
उत्तर: बलिया
361. गढ़मुक्तेश्वर मेला किस जिले में लगता है?
(A) मुरादाबाद
(B) अमरोहा
(C) हापुड़
(D) बरेली
उत्तर: हापुड़
362. मैत्रेय परियोजना किस जिले में चल रही है ?
(A) कुशीनगर
(B) देवरिया
(C) सिद्धार्थनगर
(D) गौतमबुद्धनगर
उत्तर: कुशीनगर
363. गोस्वामी तुलसीदास का जन्म राज्य के किस जिले में हुआ था?
(A) बाँदा
(B) वाराणसी
(C) कन्नौज
(D) फैजाबाद
उत्तर: बाँदा
364. भगवान वराह का ऐतिहासिक मंदिर कहाँ है?
(A) सोरो
(B) कालपी
(C) काशी
(D) कोशल
उत्तर: सोरो
365. सूफी संत शेख सलीम चिश्ती का मकबरा कहाँ है ?
(A) लखनऊ
(B) दिल्ली
(C) आगरा
(D) इलाहाबाद
उत्तर: आगरा
366. संकिसा किस जिले में मौजूद है ?
(A) कानपुर
(B) जालौन
(C) इटावा
(D) फरक्काखाबाद
उत्तर: फरक्काखाबाद
367. "तपस्थली के ऋषि 'नैमिषारण्य' कहाँ हैं ?
(A) चित्रकूट
(B) अयोध्या
(C) काशी
(D) सीतापुर
उत्तर: सीतापुर
368. पीडी मावती सती मंदिर किस जिले में है ?
(A) कन्नौज
(B) फरक्काखाबाद
(C) आगरा
(D) मथुरा
उत्तर: कन्नौज
369. दयालबाग कहाँ है?
(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) आगरा
(D) मथुरा
उत्तर: आगरा
370. एत्मादुद उला का मकबरा कहाँ है ?
(A) आगरा
(B) लखनऊ
(C) इलाहाबाद
(D) बरेली
उत्तर: इलाहाबाद
371. सैय्यद सालार और मसूद गाज़ी की दरगाह कहाँ है?
(A) सहारनपुर
(B) बहराइच
(C) बाराबंकी
(D) लखनऊ
उत्तर: बहराइच
372. उत्तर प्रदेश के किस जिले में 'अक्षय वृक्ष' स्थित है?
(A) इलाहाबाद
(B) वाराणसी
(C) बहराइच
(D) मेरठ
उत्तर: इलाहाबाद
373. निर्वाण महोत्सव कहाँ मनाया जाता है ?
(A) कुशीनगर
(B) देवरिया
(C) गोरखपुर
(D) वाराणसी
उत्तर: कुशीनगर
374. तुलसी मानस मंदिर कहाँ है ?
(A) इलाहाबाद
(B) गोरखपुर
(C) वाराणसी
(D) मथुरा
उत्तर: वाराणसी
375. लखनऊ का प्राचीन नाम क्या था ?
(A) लक्ष्मणपुरी
(B) लखनपुरी
(C) लखनबाग
(D) हजरतगंज
उत्तर: लक्ष्मणपुरी
376. सोहगुरा किस जिले का अधिकार है ?
(A) देवरिया
(B) कुशीनगर
(C) गोरखपुर
(D) बलिया
उत्तर: गोरखपुर
377. सिकंदरा किस जिले में स्थित है ?
(A) इलाहाबाद
(B) आगरा
(C) हाथरस
(D) बहराइच
उत्तर: आगरा
378. जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ का जन्म उत्तर प्रदेश के किस जिले में हुआ था?
(A) मथुरा
(B) अयोध्या
(C) श्रावस्ती
(D) काशी
उत्तर: काशी
379. खुशी दिल में कौन सा जिला है?
(A) सहारनपुर
(B) मेरठ
(C) लखनऊ
(D) बिजनौर
उत्तर: सहारनपुर
380. धम्मेख स्तूप कहाँ है?
(A) सांची
(B) सारनाथ
(C) प्रयाग
(D) श्रावस्ती
उत्तर: सारनाथ
381. बिहारी जी का मंदिर कहाँ है ?
(A) मथुरा
(B) आगरा
(C) वृंदावन
(D) बरसाना
उत्तर: वृंदावन
382. शिराज-ए-हिंद को उत्तर प्रदेश के किस जिले का कहा जाता है ?
(A) झांसी
(B) मेरठ
(C) प्रयाग
(D) जौनपुर
उत्तर: जौनपुर
383. कालिंजर उत्तर प्रदेश के किस जिले में है ?
(A) बाँदा
(B) हमीरपुर
(C) महोबा
(D) झांसी
उत्तर: बाँदा
384. द्वारकाधीश मंदिर कहाँ है?
(A) वृंदावन
(B) बरसाना
(C) मथुरा
(D) द्वारकापुरी
उत्तर: मथुरा
385. शेख सलीम चिश्ती का मकबरा कहाँ है ?
(A) फतेहपुर सीकरी
(B) अजमेर
(C) बहराइच
(D) बाराबंकी
उत्तर: फतेहपुर सीकरी
386. जौनपुर शहर की स्थापना किसकी स्मृति में हुई है ?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) फिरोज तुगलक
(D) औरंगजेब
उत्तर: मुहम्मद बिन तुगलक
387. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी मेल नहीं खाती?
(A) वृंदावन मंदिर - मथुरा
(B) मंदिर - लखनऊ
(C) विश्वनाथ मंदिर - वाराणसी
(D) देवी पाटन मंदिर - तुलसीपुर
उत्तर: मंदिर - लखनऊ
388. विश्व धरोहर स्थलों की सूची में कौन-सा एक स्थल शामिल नहीं है ?
(A) आगरा का किला
(B) ताज महल
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) अकबर का मकबरा
उत्तर: अकबर का मकबरा
389. वह प्राचीन स्थल जहाँ सम्पूर्ण महाभारत काल तक साठ हजार साधुओं का वाचन होता रहा हो ?
(A) अहिच्छत्र
(B) काम्पिल्य
(C) हस्तिनापुर
(D) नैमिषारण्य
उत्तर: नैमिषारण्य
390. उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना जीवित शहर है ?
(A) अयोध्या
(B) वाराणसी
(C) इलाहाबाद
(D) काशी
उत्तर: वाराणसी
391. कौशाम्बी स्थित प्रभासगिरि का सम्पर्क बिन्दु है ?
(A) बौद्ध
(B) जैन
(C) शैव
(D) वैष्णव
उत्तर: जैन
392. उदयन-वासवदत्त की कहानी किससे संबंधित है?
(A) श्रावस्ती
(B) कौशाम्बी
(C) मथुरा
(D) माहिष्मती
उत्तर: कौशाम्बी
393. किस बौद्ध-सर्किट में अनुसरण करने वाला भाग नहीं है ?
(A) कपिलवस्तु
(B) कुशीनगर
(C) लुम्बिनी
(D) संकिसा
उत्तर: संकिसा
394. शेत-महेत का संबंध किस जिले से करना है?
(A) कौशाम्बी
(B) कुशीनगर
(C) सारनाथ
(D) श्रावस्ती
उत्तर: श्रावस्ती
395. बेगम सुमरू नामक चर्च का निर्माण किस चर्च ने बहुत प्रसिद्ध किया था?
(A) माउंट आबू
(B) सरधना
(C) जोधपुर
(D) कानपुर
उत्तर: सरधना
396. मैडम किसका प्राचीन नाम है ?
(A) इलाहाबाद
(B) कन्नौज
(C) कानपूर
(D) खजुराहो
उत्तर: कन्नौज
397. निम्नलिखित में कौन सा मैच नहीं है?
(A) कबीर पंथियों का तीर्थ स्थल - मगहर
(B) भगवान बुद्ध का निर्वाण स्थल - कुशीनगर
(C) हाजी वारिस अली शाह की देवा शरीफ मजार
(D) अठासी हजार ऋषियों की संकिसा तपस्थली
उत्तर: अठासी हजार ऋषियों की संकिसा तपस्थली
398. देवाशरीफ किस जिले में है ?
(A) बहराइच
(B) बाराबंकी
(C) लखनऊ
(D) उन्नाव
उत्तर: बाराबंकी
399. उत्तर प्रदेश में चक्रतीर्थ और व्यास जीडी कहाँ दिया गया है?
(A) अयोध्या
(B) प्रयाग
(C) मथुरा
(D) नैमिषारण्य
उत्तर: नैमिषारण्य
400. उत्तर प्रदेश में स्त्री का तीर्थराज किस जिले में जाना बताया गया है ?
(A) अयोध्या
(B) मथुरा
(C) काशी
(D) इलाहाबाद
उत्तर: इलाहाबाद
401. बासकेड़ा किस जिले में स्थित है ?
(A) मेरठ
(B) बरेली
(C) बुलंदशहर
(D) शाहजहांपुर
उत्तर: शाहजहांपुर
402. कुरु महाजनपद का सम्बन्ध उत्तर राज्य के किस जिले से है ?
(A) बरेली
(B) मेरठ
(C) मथुरा
(D) इटावा
उत्तर: मेरठ
403. रंगनाथ जी का मंदिर कहाँ है ?
(A) आगरा
(B) मथुरा
(C) बरसाना
(D) वृंदावन
उत्तर: वृंदावन
404. बौद्ध मठ जेतवन कहाँ स्थित है ?
(A) श्रावस्ती
(B) सिद्धार्थ नगर
(C) वाराणसी
(D) कुशीनगर
उत्तर: श्रावस्ती
405. ब्रह्मसारिणी किस स्थान का मूल नाम था ?
(A) वृंदावन
(B) बरसाना
(C) मथुरा
(D) चित्रकूट
उत्तर: बरसाना
406. श्रृंगवेरपुर वर्तमान में कहाँ है ?
(A) चित्रकूट
(B) अयोध्या
(C) प्रयाग
(D) काशी
उत्तर: प्रयाग
407. ऋषि मंदिर का श्रृंग किस जिले में स्थित है ?
(A) कन्नौज
(B) बरेली
(C) फरक्काखाबाद
(D) शाहजहांपुर
उत्तर: फरक्काखाबाद
408. विंध्यवासिनी देवी का प्रसिद्ध मंदिर किस जिले में है ?
(A) वाराणसी
(B) इलाहाबाद
(C) मिर्जापुर
(D) फतेहपुर
उत्तर: मिर्जापुर
409. सिद्धपीठ का नाथ पंथ गेंद - गोकर्ण नाथ को किस जिले में जाना है ?
(A) गोरखपुर
(B) गोंडा
(C) लखीमपुर खीरी
(D) कुशीनगर
उत्तर: लखीमपुर खीरी
410. प्राचीन ब्रह्मवर्त तीर्थ कहाँ स्थित है?
(A) बिठूर
(B) चित्रकूट
(C) बरसाना
(D) प्रयाग
उत्तर: बिठूर
411. देवबंद किस जिले में है?
(A) झांसी
(B) मेरठ
(C) सहारनपुर
(D) बरेली
उत्तर: सहारनपुर
412. काशी के जैनियों ने कहा है कि ?
(A) कुशीनगर
(B) प्रयाग
(C) अयोध्या
(D) हस्तिनापुर
उत्तर: हस्तिनापुर
413. गोरखनाथ मंदिर कहाँ है?
(A) गोरखपुर
(B) वाराणसी
(C) देवरिया
(D) बलिया
उत्तर: गोरखपुर
414. शुक्रताल किस जिले में स्थित है ?
(A) बरेली
(B) मुजफ्फरनगर
(C) मुरादाबाद
(D) हापुड़
उत्तर: मुजफ्फरनगर
415. पटेश्वरी देवी का प्रसिद्ध मंदिर कहाँ है?
(A) बलरामपुर
(B) बाराबंकी
(C) गोंडा
(D) महाराजगंज
उत्तर: बलरामपुर
416. जयचंद का किला कहाँ स्थित है ?
(A) चित्रकूट
(B) चुनार
(C) कन्नौज
(D) काम्पिल्य
उत्तर: कन्नौज
417. महापरिनिर्वाण मंदिर कहाँ है?
(A) श्रावस्ती
(B) वाराणसी
(C) कुशीनगर
(D) गोरखपुर
उत्तर: कुशीनगर
418. गुरु द्रोणाचार्य का जन्म स्थान है ?
(A) चित्रकूट
(B) काम्पिल्य
(C) अहिच्छत्र
(D) हस्तिनापुर
उत्तर: काम्पिल्य
419. मिश्रिख किस जिले में स्थित है ?
(A) लखनऊ
(B) सीतापुर
(C) प्रयाग
(D) वाराणसी
उत्तर: सीतापुर
420. महर्षि दधीचि का आश्रम कहाँ है ?
(A) चित्रकूट
(B) नैमिषारण्य
(C) काशी
(D) प्रयाग
उत्तर: नैमिषारण्य
421. चक्राकार अग्निकुंड किस स्थान पर आपको मिलेगा ?
(A) अतरंजीखेड़ा
(B) आगरा
(C) आलमगीरपुर
(D) कन्नौज
उत्तर: अतरंजीखेड़ा
422. क्या जगह पार्टी करने-लेने-शिक्षा-नहीं कहा था?
(A) अहिच्छत्र
(B) अतरंजीखेड़ा
(C) काम्पिल्य
(D) अयोध्या
उत्तर: अतरंजीखेड़ा
423. उत्तरी काली ओपदार मिट्टी के बर्तन संस्वरी क्यू पैटर्न के किस गुण के गुप्तकाल से प्राप्त साक्ष्यों से पता चलता है?
(A) आलमगीरपुर
(B) कन्नौज
(C) अयोध्या
(D) बरेली
उत्तर: अयोध्या
424. अयाज़्स किस स्थान का प्राचीन नाम था ?
(A) अहिच्छत्र
(B) आलमगीरपुर
(C) आगरा
(D) अयोध्या
उत्तर: अयोध्या
425. सिक्कों के राजाओं का और शीर्षक आपको मिलेगा?
(A) आगरा
(B) कन्नौज
(C) अहिच्छत्र
(D) अतरंजीखेड़ा
उत्तर: अहिच्छत्र
426. उत्तरी पंचाल की राजधानी क्या थी ?
(A) अहिच्छत्र
(B) अतरंजीखेड़ा
(C) आलमगीरपुर
(D) कन्नौज
उत्तर: अहिच्छत्र
427. कन्नौज के समय की सर्वाधिक उन्नति किस शासक की थी ?
(A) राज्यवर्धन
(B) हर्षवर्धन
(C) खारवेल
(D) धर्मपाल
उत्तर: हर्षवर्धन
428. मुग़ल मुस्लिम शिक्षा का प्रमुख केंद्र था ?
(A) अलीगढ़
(B) आगरा
(C) लखनऊ
(D) वाराणसी
उत्तर: आगरा
429. मुहम्मद गोरी के आक्रमण के समय कन्नौज का शासक था ?
(A) पृथ्वीराज
(B) हर्षवर्धन
(C) जयचंद गढ़वाल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: जयचंद गढ़वाल
430. त्रिपुट संघर्ष के लिए किस नगर पर प्रभुत्व स्थापित किया गया है ?
(A) कन्नौज
(B) इलाहाबाद
(C) अवध
(D) वाराणसी
उत्तर: कन्नौज
431. दक्षिणी पांचाल की राजधानी क्या थी ?
(A) चित्रकूट
(B) कन्नौज
(C) अहिच्छत्र
(D) काम्पिल्य
उत्तर: काम्पिल्य
432. हम वेनसांग में किस स्थान पर निवास करने वाले महाविद्यालय में अध्ययन-अध्यापन कर चुके हैं ?
(A) वाराणसी
(B) कन्नौज
(C) पाटलिपुत्र
(D) इलाहाबाद
उत्तर: कन्नौज
433. कौशाम्बी में महाजनपद काल में महाजनपद की राजधानी क्या थी?
(A) कोशल
(B) वत्स
(C) मल्ला
(D) चेदि
उत्तर: वत्स
434. अशोक के आठवें प्रमुख अभिलेखों का वर्णन किस स्थान पर है ?
(A) कुशीनगर
(B) मेरठ
(C) वाराणसी
(D) फतेहपुर
उत्तर: कुशीनगर
435. कौन-सा एक बिंदु थेरपंथ का प्रमुख केन्द्र था ?
(A) कौशाम्बी
(B) इलाहाबाद
(C) वाराणसी
(D) मिर्जापुर
उत्तर: कौशाम्बी
436. कौन-सा एक बिन्दु उत्तरपथ और दक्षिणा पथ का पड़ाव स्थल था ?
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) कौशाम्बी
(D) इलाहाबाद
उत्तर: कौशाम्बी
437. मुहम्मद बिन - तुगलक ने किस सप्ताह कहाँ स्वर्गद्वारी की स्थापना की ?
(A) अस्नी
(B) चंदावर
(C) कड़ा
(D) इटावा
उत्तर: कड़ा
438. कौशाम्बी पर आक्रमण करने वाले को विशिष्ट चोट किसने पहुँचाई ?
(A) तोरमन
(B) खारवेल
(C) अशोक
(D) हर्षवर्धन
उत्तर: तोरमन
439. सुल्तान जलालुद दीन खिलजी के समय में उप सख्त करने वाला कौन था ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) फिरोज शाह
(C) गयासुद्दीन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: अलाउद्दीन खिलजी
440. सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी की हत्या का सिलसिला इसी हफ्ते चला?
(A) चंदावर
(B) तुगलकाबाद
(C) कन्नौज
(D) कड़ा
उत्तर: कड़ा
441. कालिंजर किस मुगल बादशाह को अपनी प्रजा बनाकर रखता था ?
(A) हुमा यूं
(B) जहांगीर
(C) बाबर
(D) अकबर
उत्तर: अकबर
442. शेर शाह सूरी की मौत का सिलसिला कभी चलता रहा था?
(A) कन्नौज
(B) कालिंजर
(C) बड़ा यूं
(D) इटावा
उत्तर: कालिंजर
443. दिल्ली सल्तनत को किसने कोइल में लिया था?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) ऐबक
(D) अलाउद्दीन
उत्तर: ऐबक
444. अंग निर्माण की दिल्ली सल्तनत कालपी ने किसे पाया है ?
(A) इल्तुतमिश
(B) रजिया
(C) ऐबक
(D) बलबन
उत्तर: ऐबक
445. काशी की महाभारत की स्थापना किसने की थी?
(A) दिवोदास
(B) सुदास
(C) चेत सिंह
(D) प्रभुनारायण
उत्तर: दिवोदास
446. काशी का प्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है ?
(A) ऋग्वेद
(B) अथर्ववेद
(C) सामवेद
(D) यजुर्वेद
उत्तर: अथर्ववेद
447. पृथ्वीराज चौहान ने गढ़कुंडार को पराजित कर किस पर अधिकार किया था?
(A) खिलजी
(B) पुष्यभूति
(C) चंदेल
(D) प्रतिहार
उत्तर: चंदेल
448. मुग़ल उत्तराधिकार का युद्धों के साथ क्या स्थान है ?
(A) खजुहा
(B) इटावा
(C) चंदावर
(D) वाराणसी
उत्तर: खजुहा
449. मुहम्मद गोरी ने जयचंद को किस स्थान पर हरा दिया है ?
(A) झांसी
(B) गढ़वा
(C) चंदावर
(D) कन्नौज
उत्तर: चंदावर
450. प्रथम दो में से कुमारगुप्त तथा स्कंदगुप्त के एक लेख का क्या स्थान था ?
(A) वाराणसी
(B) गढ़वा
(C) झांसी
(D) चंदावर
उत्तर: गढ़वा
451. किस मुगल बादशाह ने चुनार को सही ठहराया?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) शेर शाह
(D) हुमा यूं
उत्तर: बाबर
452. उत्कीर्ण पाठ की पुत्री ऋषभदेव का श्रृंगार कहाँ होगा ?
(A) मेरठ
(B) देवगढ़
(C) वाराणसी
(D) दिल्ली
उत्तर: देवगढ़
453. रोज़मेरी बाग़ झूठ कहाँ है?
(A) ललितपुर
(B) महोबा
(C) इलाहाबाद
(D) झांसी
उत्तर: झांसी
454. प्रयाग का नाम इलाहाबाद किसने रखा ?
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) हुमा यूं
(D) शेर शाह
उत्तर: अकबर
455. प्रयाग प्रशस्ति के लेखक कौन थे?
(A) समुद्रगुप्त
(B) बाणभट्ट
(C) अमीरखुसरो
(D) हरिशेना
उत्तर: हरिशेना
456. जहाँगीर का जीवन कहाँ था ?
(A) अजमेर
(B) फतेहपुर सीकरी
(C) आगरा
(D) दिल्ली
उत्तर: फतेहपुर सीकरी
457. शेख सलीम चिश्ती की दरगाह कहाँ है ?
(A) अजमेर
(B) मथुरा
(C) आगरा
(D) फतेहपुर सीकरी
उत्तर: फतेहपुर सीकरी
458. हर्षवर्धन के हस्ताक्षर वाले अभिलेख कहां मिलेंगे?
(A) कन्नौज
(B) जालौन
(C) बांसखेड़ा
(D) कालपी
उत्तर: बांसखेड़ा
459. 1573 से 1588 तक मुगल साम्राज्य की राजधानी थी?
(A) फतेहपुर सीकरी
(B) दिल्ली
(C) आगरा
(D) इलाहाबाद
उत्तर: फतेहपुर सीकरी
460. बितरगाव किस जिले में स्थित है ?
(A) गाजीपुर
(B) कानपुर
(C) इलाहाबाद
(D) वाराणसी
उत्तर: कानपुर
461. लेकिन दिल्ली सल्तनत में कौन-सा कर शामिल किया गया है?
(A) खिलजी
(B) ऐबक
(C) इल्तुतमिश
(D) रजिया
उत्तर: ऐबक
462. महाजनपद काल में शूरसेन महाजनपद की राजधानी थी ?
(A) मथुरा
(B) दिल्ली
(C) मेरठ
(D) आगरा
उत्तर: मथुरा
463. बितरगाव के मंदिर को बनाने में किसका समय लगा?
(A) अशोक
(B) समुद्रगुप्त
(C) एकंदगुप्त
(D) चंद्रगुप्त द्वितीय
उत्तर: चंद्रगुप्त द्वितीय
464. शतक वस्त्र निर्माण का प्रमुख केन्द्र था ?
(A) वाराणसी
(B) आगरा
(C) मथुरा
(D) दिल्ली
उत्तर: मथुरा
465. कुषाणों के पूर्वी साम्राज्य की राजधानी थी?
(A) मथुरा
(B) कन्नौज
(C) मेरठ
(D) चित्रकूट
उत्तर: मथुरा
466. सर्वास्तिवादी विचारधारा का जन्म स्थान है ?
(A) मथुरा
(B) दिल्ली
(C) वाराणसी
(D) कुशीनगर
उत्तर: मथुरा
467. श्वेतांबर जैनियों का मूल केंद्र था?
(A) कन्नौज
(B) मथुरा
(C) वाराणसी
(D) मेरठ
उत्तर: मथुरा
468. किसने मेरठ में अशोक स्तम्भ लाकर दिल्ली को स्थापित किया ?
(A) फिरोज शाह तुगलक
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) अलाउद्दीन
(D) सिकंदर लोदी
उत्तर: फिरोज शाह तुगलक
469. किसने मेरठ से दिल्ली सल्तनत के भाग की रचना की ?
(A) इल्तुतमिश
(B) अलाउद्दीन
(C) ऐबक
(D) रजिया
उत्तर: ऐबक
470. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल कहाँ है ?
(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) वाराणसी
(D) आगरा
उत्तर: लखनऊ
471. राजधानी फैजाबाद और लखनऊ को किस काल में स्थानांतरित किया गया?
(A) सफदर जंग
(B) सआदत खान
(C) असफुद्दुला
(D) शुजा-उद-दौला
उत्तर: असफुद्दुला
472. बौद्ध विहार शांति पार्क कहाँ है ?
(A) वाराणसी
(B) मेरठ
(C) लखनऊ
(D) बाँदा
उत्तर: लखनऊ
473. मान्यवर कांशीराम जी स्मृति स्थल कहाँ है ?
(A) लखनऊ
(B) आगरा
(C) इलाहाबाद
(D) वाराणसी
उत्तर: लखनऊ
474. राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल एवं हरित उद्यान कहाँ है ?
(A) गाज़ियाबाद
(B) लखनऊ
(C) गोरखपुर
(D) गौतम बुद्ध नगर
उत्तर: गौतम बुद्ध नगर
475. जनेश्वर मिश्र पार्क कहाँ स्थित है ?
(A) अलीगढ़
(B) इटावा
(C) लखनऊ
(D) कानपुर
उत्तर: लखनऊ
476. राम मनोहर लोहिया पार्क कहाँ है ?
(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(C) इटावा
(D) सैफई
उत्तर: लखनऊ
477. मैकली गोशाल का जन्म किस जिले में होना था ?
(A) वाराणसी
(B) कौशाम्बी
(C) श्रावस्ती
(D) कुशीनगर
उत्तर: श्रावस्ती
478. जेतवन मठ बौद्ध धर्म ने किसे दान दिया था ?
(A) अनाथ पिंडक
(B) मोगलीपुत्त
(C) सुधारमन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: अनाथ पिंडक
479. संभल उत्तर प्रदेश के किस जिले में है ?
(A) इटावा
(B) बरेली
(C) फरक्काखाबाद
(D) कन्नौज
उत्तर: बरेली
480. महात्मा बुद्ध ने महिलाओं के संघ में किस पद पर प्रवेश करने की बात कही -
(A) संकिसा
(B) इटावा
(C) वाराणसी
(D) श्रावस्ती
उत्तर: संकिसा
481. जामा मस्जिद को मजबूत बनाने वाली इमारत किसने बनाई थी?
(A) अकबर
(B) हुमा यूं
(C) जहांगीर
(D) बाबर
उत्तर: बाबर
482. हुमा तो बस अपने को मजबूत करके किस भाई को दे रही थी ?
(A) हिंडाल
(B) अस्करी
(C) कामरान
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: अस्करी
483. लखनऊ से बड़े इमामबाड़े तक नवाब ने जो इमारत बनवाई थी वह थी?
(A) सफदरजंग
(B) आसफुद्दौला
(C) शाह आलम
(D) शुजा-उद-दौला
उत्तर: आसफुद्दौला
484. औरंगजेब को दारायस का युद्ध विरासत में मिला था?
(A) समुगढ़
(B) आगरा
(C) फतेहपुर
(D) वाराणसी
उत्तर: समुगढ़
485. 'रूमी दरवाजा' पर्यटन स्थल उत्तरी राज्य के किस जिले में है ?
(A) आगरा
(B) वाराणसी
(C) लखनऊ
(D) कानपुर
उत्तर: लखनऊ
486. लखनऊ से छोटे इमामबाड़े तक नवाब ने जो इमारत बनवाई थी वह थी?
(A) आसफ-उद-दौला
(B) सफदरजंग
(C) शुजा-उद-दौला
(D) अलीशाह
उत्तर: अलीशाह
487. बटलर पैलेस का नाम बटलर पैलेस रखा जाए जिसका नाम
(A) गार्डनर
(B) सर हरकोर्ट
(C) श्रीधरन
(D) लॉर्ड विलियम
उत्तर: सर हरकोर्ट
488. 'बटलर पैलेस' पर्यटन स्थल किस जिले में है ?
(A) लखनऊ
(B) गाज़ियाबाद
(C) कानपुर
(D) इलाहाबाद
उत्तर: लखनऊ
489. राष्ट्रीय संरक्षित भवन रेजीडेंसी किस जिले में है ?
(A) मेरठ
(B) मथुरा
(C) कानपुर
(D) लखनऊ
उत्तर: लखनऊ
490. छत्तर तल किस जिले में है ?
(A) कानपुर
(B) मेरठ
(C) लखनऊ
(D) आगरा
उत्तर: लखनऊ
491. शिलवर्मन से किस स्थान पर घोड़ों के होने से - यज्ञ की निशानियों को प्राप्त होता है ?
(A) अकोउना
(B) एक्टाग्राम
(C) अटल
(D) अयोमुख
उत्तर: एक्टाग्राम
492. काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर पर सोने के लिए कौन जदवाया?
(A) रणजीत सिंह
(B) राजा चेत सिंह
(C) राजा पी
(D) दिलीप सिंह
उत्तर: रणजीत सिंह
493. लैगून नगर राज्य के किस जिले में स्थित है ?
(A) इटावा
(B) मेरठ
(C) बागपत
(D) बुलंदशहर
उत्तर: बुलंदशहर
494. अतरंजीखेड़ा उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) बिजनौर
(B) बलिया
(C) एटा
(D) इटावा
उत्तर: एटा
495. दर्शनीय स्थल 'अश्वतीर्थ' किस जिले में है ?
(A) प्रयाग
(B) कन्नौज
(C) चित्रकूट
(D) वाराणसी
उत्तर: कन्नौज
496. अयोमुक वर्तमान में किस जिले में स्थित है ?
(A) प्रतापगढ़
(B) फैजाबाद
(C) रायबरेली
(D) सुल्तानपुर
उत्तर: प्रतापगढ़
497. इकौना ऐतिहासिक स्थल किस जिले में है ?
(A) श्रावस्ती
(B) कौशाम्बी
(C) कुशीनगर
(D) गोरखपुर
उत्तर: श्रावस्ती
498. असनी किस जिले में स्थित है ?
(A) इलाहाबाद
(B) गाजीपुर
(C) फतेहपुर
(D) कानपुर
उत्तर: फतेहपुर
499. ऐतिहासिक स्थल-गढ़वा किस जिले द्वारा प्राप्त विभिन्न अभिलेखों से उत्पन्न हुआ है?
(A) इलाहाबाद
(B) मिर्जापुर
(C) वाराणसी
(D) फतेहपुर
उत्तर: इलाहाबाद
500. मजबूत ऐतिहासिक स्थल किस जिले में है ?
(A) कानपुर
(B) मिर्जापुर
(C) इलाहाबाद
(D) चंदौली
उत्तर: इलाहाबाद
501. झांझरी या झांझरी मस्जिद कहां है?
(A) आगरा
(B) जौनपुर
(C) अलीगढ़
(D) मुरादाबाद
उत्तर: जौनपुर
502. मध्यपाषाण कालीन पुरस्थल चौपानिमांडो किस जिले में है ?
(A) फतेहपुर
(B) आजमगढ़
(C) गोरखपुर
(D) इलाहाबाद
उत्तर: इलाहाबाद
503. ऐतिहासिक स्थल तिगली सागर किस जिले में स्थित है ?
(A) इलाहाबाद
(B) बस्ती
(C) देवरिया
(D) गोंडा
उत्तर: बस्ती
504. जंजरी मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) इब्राहिम शर्की
(B) मलिक सरवर
(C) फिरोज तुगलक
(D) अकबर
उत्तर: इब्राहिम शर्की
505. बरन किस जिले का प्राचीन नाम था ?
(A) बुलंदशहर
(B) मेरठ
(C) कन्नौज
(D) एटा
उत्तर: बुलंदशहर
506. पशु मेला प्रसिद्ध बटेश्वर उत्तर प्रदेश के किस जिले में है ?
(A) लखनऊ
(B) वाराणसी
(C) मेरठ
(D) आगरा
उत्तर: आगरा
507. नवपाषाणिक स्थल महगधा किस जिले में है ?
(A) प्रतापगढ़
(B) इलाहाबाद
(C) रायबरेली
(D) बरेली
उत्तर: इलाहाबाद
508. ऐतिहासिक स्थल बासखेड़ा किस जिले में है ?
(A) इटावा
(B) एटा
(C) शाहजहांपुर
(D) बरेली
उत्तर: शाहजहांपुर
509. ऐतिहासिक स्थल सोहगुरा किस जिले में है?
(A) बलरामपुर
(B) गोरखपुर
(C) लखीमपुर
(D) गोंडा
उत्तर: गोरखपुर
510. मध्यपाषाणिक साइट इन नाहर के मतानुसार जिला किस जिले में था ?
(A) प्रतापगढ़
(B) इलाहाबाद
(C) बहराइच
(D) लखनऊ
उत्तर: प्रतापगढ़
511. कुषाणकालीन स्थल हुलस्केधा किस जिले में स्थित है ?
(A) बलिया
(B) इलाहाबाद
(C) लखनऊ
(D) फैजाबाद
उत्तर: लखनऊ
512. ऐतिहासिक स्थल चौरी-चौरा किस जिले में स्थित है?
(A) गोरखपुर
(B) देवरिया
(C) कुशीनगर
(D) बलिया
उत्तर: गोरखपुर
513. भातखंडे संगीत संस्थान कहाँ है ?
(A) वाराणसी
(B) इलाहाबाद
(C) लखनऊ
(D) आगरा
उत्तर: लखनऊ
514. उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की स्थापना कब हुई ?
(A) 1960
(B) 1963
(C) 1966
(D) 1975
उत्तर: 1963
515. राज्य ललित कला अकादमी कहाँ है ?
(A) गाज़ियाबाद
(B) लखनऊ
(C) कानपुर
(D) वाराणसी
उत्तर: लखनऊ
516. सारनाथ के सिंह स्तम्भ में सर्वोत्कृष्ट कला का नमूना किस काल का है ?
(A) मौर्य
(B) मूर्योत्र
(C) गुप्ता
(D) कुषाण
उत्तर: मौर्य
517. अयोध्या शोध संस्थान कैसे स्थापित करेगा ट्विटर?
(A) 1986
(B) 1990
(C) 1996
(D) 1988
उत्तर: 1986
518. झंझरी और लाल दरवाजा कहाँ है?
(A) लखनऊ
(B) अलीगढ़
(C) आगरा
(D) जौनपुर
उत्तर: जौनपुर
519. विकास की कला के मंदिर कार्य किसके लिए मांग करते हैं?
(A) मौर्य
(B) कुषाण
(C) गुप्ता
(D) गुप्ता
उत्तर: गुप्ता
520. मध्यकाल में उत्तर प्रदेश की प्रमुख चित्रकला शैली क्या थी?
(A) लखनऊ
(B) आगरा
(C) इलाहाबाद
(D) मथुरा
उत्तर: आगरा
521. आसफ़ुद्दौला का इमामबाड़ा कहाँ है?
(A) लखनऊ
(B) दिल्ली
(C) आगरा
(D) बहराइच
उत्तर: लखनऊ
522. काल के किस मुगल बादशाह ने इस सप्ताह अपने चरमोत्कर्ष को चित्रित किया?
(A) हुमायूं
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) शाहजहाँ
उत्तर: जहांगीर
523. किस मुगल बादशाह ने विभिन्न विभागों के लिए चित्रकला की स्थापना की ?
(A) हुमायूं
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) शाहजहाँ
उत्तर: अकबर
524. आधुनिक चित्रकला की शुरुआत तब होती है जब सोचा जाता है कि ?
(A) 1911
(B) 1915
(C) 1917
(D) 1920
उत्तर: 1911
525. काल चित्रकारों और संरक्षण के किस मुगल बादशाह के निकट मुलाकात हुई?
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
उत्तर: औरंगजेब
526. सृष्टि का विज्ञान कौन है ?
(A) कबीर दास
(B) कपिलमुनि
(C) पतंजलि
(D) भरतमुनि
उत्तर: भरतमुनि
527. भारत कला भवन कहाँ स्थित है?
(A) लखनऊ
(B) वाराणसी
(C) प्रयाग
(D) आगरा
उत्तर: वाराणसी
528. भारतीय संगीत का जनक वेदों में क्या माना जाता है ?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
उत्तर: सामवेद
529. अमीर खुसरो का जन्म किस जिले में होना है ?
(A) कानपुर
(B) कन्नौज
(C) कासगंज
(D) जौनपुर
उत्तर: कासगंज
530. भारतेन्दु नाटक अकादमी का स्थानीयकरण कहाँ है ?
(A) वाराणसी
(B) आगरा
(C) मथुरा
(D) लखनऊ
उत्तर: लखनऊ
531. उत्तर प्रदेश को अनेक सांस्कृतिक क्षेत्रों में विभाजित किया जा सकता है ?
(A) 4
(B) 5
(C) 3
(D) 6
उत्तर: 5
532. आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स कॉलेज के पहले भारतीय प्रिंसिपल कौन थे?
(A) रविंद्रनाथ टैगोर
(B) अवनिंद्र नाथ टैगोर
(C) असित कुमार हलदर
(D) केशव चंद्र
उत्तर: असित कुमार हलदर
533. दशावतार मंदिर का देवगढ़ किस जिले में है?
(A) महोबा
(B) झांसी
(C) कानपुर
(D) जालौन
उत्तर: झांसी
534. आदिवासी एवं लोक कला संस्कृति संस्थान कैसे स्थापित करेगा ट्विटर?
(A) 1996
(B) 1966
(C) 1950
(D) 1985
उत्तर: 1996
535. 'मेघदूत' श्रृंखला का चित्र किसने बनाया था?
(A) असित कुमार हलदर
(B) जगन्नाथ मुरलीधर अहिवासी
(C) हरिहर लाल द मीड
(D) रणवीर सिंह विष्ट
उत्तर: हरिहर लाल द मीड
536. कला एवं शिल्प महाविद्यालय में प्राचार्य ने 'ग्राफिक विद्या' की शुरुआत की ?
(A) चमन सिंह
(B) ललित मोहन
(C) हरिहर लाल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: ललित मोहन
537. भारतीय कला परिषद किस जिले में है?
(A) लखनऊ
(B) इलाहाबाद
(C) बरेली
(D) वाराणसी
उत्तर: वाराणसी
538. उत्तर प्रदेश जैन विद्या अनुसंधान संस्थान कैसे स्थापित करेगा ट्विटर?
(A) 1990
(B) 1985
(C) 1982
(D) 1970
उत्तर: 1990
539. उत्तर प्रदेश विधानसभा में किस भित्ति चित्र का चित्रण किया गया है?
(A) चमन सिंह
(B) बीम दर
(C) जगन्नाथ मुरलीधर
(D) रणवीर सिंह
उत्तर: जगन्नाथ मुरलीधर
540. फतेहपुर सीकरी नामक नगर की स्थापना किस मुगल बादशाह को करनी पड़ी ?
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहाँ
(D) हुमा यूं
उत्तर: अकबर
541. उत्तर प्रदेश के किस जिले में अटाला मस्जिद स्थित है?
(A) वाराणसी
(B) गाजीपुर
(C) जौनपुर
(D) लखनऊ
उत्तर: जौनपुर
542. किसने 'आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट्स कॉलेज ऑफ सन' कहा है ?
(A) ललित मोहन
(B) असित हलदार
(C) हरिहर लाल
(D) सुधीर रंजन
उत्तर: सुधीर रंजन
543. अधिष्ठापन का Rngmndl कब जोड़ा गया ?
(A) 1982
(B) 1985
(C) 1988
(D) 1990
उत्तर: 1988
544. प्रसिद्ध चित्रकार अमृता शेरगिल किस जिले से संबंधित हैं?
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) आगरा
(D) गोरखपुर
उत्तर: गोरखपुर
545. प्रसिद्ध चित्रकार चमन सिंह 'चमन' किस जिले के निवासी थे?
(A) मेरठ
(B) कन्नौज
(C) बरेली
(D) बागपत
उत्तर: मेरठ
546. कुंभ मेला उत्तर प्रदेश के किस जिले का है ?
(A) वाराणसी
(B) प्रयाग
(C) आगरा
(D) उज्जैन
उत्तर: प्रयाग
547. 'पीड़ितों की पराजय' चित्रकार की प्रतिमा कहलाती है ?
(A) किरण दर
(B) रामचंद्र शुक्ल
(C) शमशेर सिंह
(D) श्रीपत राय
उत्तर: रामचंद्र शुक्ल
548. उत्तर प्रदेश में स्थापत्य कला के प्राचीनतम नमूने कौन से हैं ?
(A) मौर्य काल
(B) मौर्योत्तर काल
(C) गुप्त काल
(D) उत्तर-गुप्त काल
उत्तर: मौर्य काल
549. ख्याल गायन शैली के प्रतिपादक कौन हैं ?
(A) बिरजू महाराज
(B) वल्लभाचार्य
(C) सूरदास
(D) अमीर खुसरो
उत्तर: अमीर खुसरो
550. ध्रुवपड़ मेला कहाँ लगता है ?
(A) मथुरा
(B) आगरा
(C) वाराणसी
(D) वृंदावन
उत्तर: वृंदावन
551. स्थापत्य की शर्की शैली का सबसे अच्छा उदाहरण है ?
(A) ताज महल
(B) इमामबाड़ा
(C) अटाला मस्जिद
(D) जामा मस्जिद
उत्तर: अटाला मस्जिद
552. उत्तर प्रदेश की लखनऊ शैली की चित्रकला के प्रणेता कौन थे?
(A) असित हलदार
(B) महेंद्र नाथ
(C) हरिहर लाल
(D) ललित मोहन सेन
उत्तर: असित हलदार
553. स्वामी श्रीहृदासजी का जन्म कहाँ था ?
(A) आगरा
(B) मथुरा
(C) अलीगढ़
(D) वृंदावन
उत्तर: अलीगढ़
554. तबले और सितार का अविष्कार किसने किया था ?
(A) हुसैन शर्की
(B) तानसेन
(C) बैजू बाबरा
(D) अमीर खुसरो
उत्तर: अमीर खुसरो
555. मुगल काल में संगीत का बड़ा केंद्र था ?
(A) वाराणसी
(B) आगरा
(C) लखनऊ
(D) गाजीपुर
उत्तर: हड़प्पा संस्कृति
556. मेरठ जिले के आलमगीरपुर की पुरातात्विक सामग्री प्रतिबिम्बित है ?
(A) हड़प्पा संस्कृति
(B) वैदिक संस्कृति
(C) मौर्य संस्कृति
(D) गुप्ता संस्कृति
उत्तर: हड़प्पा संस्कृति
557. दृष्टि कला किसके शासनकाल में 'स्वर्ण युग' का काल था ?
(A) वाजिद अली शाह
(B) आसफुद्दौला
(C) शुजा-उद-दौला
(D) सफदरजंग
उत्तर: वाजिद अली शाह
558. किराना घर का मूल स्थान कहाँ है ?
(A) मुजफ्फरनगर
(B) अलीगढ़
(C) कन्नौज
(D) कानपुर
उत्तर: मुजफ्फरनगर
559. उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक, पुरातात्विक और कलात्मक कोष की दृष्टि से संस्कृति विभाग स्थापित करने के लिए ऐसे कार्य जिनमें थोड़ा सा भी कार्य शामिल नहीं है?
(A) इसकी सुरक्षा और प्रदर्शन
(B) उसका प्रदर्शन
(C) इसकी रिकॉर्डिंग
(D) इसकी बिक्री
उत्तर: इसकी बिक्री
560. लोक 'राहुला' सम्बन्धों का उत्तर राज्य किस प्रदेश का एक क्षेत्र है ?
(A) पूर्व का
(B) वेस्टर्न
(C) केंद्रीय
(D) बुंदेलखंड
उत्तर: बुंदेलखंड
561. अतरौली घराने का मूल स्थान कहाँ है ?
(A) आजमगढ़
(B) अलीगढ़
(C) प्रयाग
(D) बरेली
उत्तर: अलीगढ़
562. किस मैच में निम्नलिखित नहीं है ?
(A) देवा- बाराबंकी
(B) आल्हा-महोबा
(C) कर्म-मथुरा
(D) कजरी-मिर्जापुर
उत्तर: कर्म-मथुरा
563. निम्नलिखित में से किस उत्तरी राज्य में लोकसाहित्य नहीं है ?
(A) बिरहा
(B) ढोला-मरू
(C) काजरी
(D) रसिया
उत्तर: ढोला-मरू
564. वनरिदावन शोध संस्थान की स्थापना कब की गई?
(A) 1962
(B) 1965
(C) 1968
(D) 1975
उत्तर: 1968
565. आचार्य नरेन्द्र देव अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध विद्या शोध संस्थान कहाँ है ?
(A) लखनऊ
(B) फैजाबाद
(C) वाराणसी
(D) कुशीनगर
उत्तर: लखनऊ
566. उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व संगठन कैसे स्थापित करेगा ट्विटर?
(A) 1957
(B) 1955
(C) 1951
(D) 1950
उत्तर: 1951
567. उत्तर प्रदेश राज्य अभिलेखागार कहाँ है ?
(A) लखनऊ
(B) इलाहाबाद
(C) आगरा
(D) कानपुर
उत्तर: इलाहाबाद
568. उत्तर प्रदेश का सबसे लोकप्रिय लोकनृत्य है ?
(A) चरकुला
(B) नट की कला
(C) रासलीला
(D) नौटंकी
उत्तर: नौटंकी
569. आधुनिक पद्धति से उत्तर प्रदेश का प्रथम मंचित नाटक है ?
(A) नहुष
(B) जानकी मंगल
(C) ईदगाह
(D) नील दर्पण
उत्तर: जानकी मंगल
570. ध्रुवपद-धमार के प्रवर्तकों ने गायन शैली को कौन माना है?
(A) तानसेन
(B) अमीर खुसरो
(C) स्वामी हरिदास
(D) बैजू वावरा
उत्तर: स्वामी हरिदास
571. उत्तर प्रदेश का सबसे प्रसिद्ध लोकगीत है ?
(A) चैता
(B) बिरहा
(C) रसिया
(D) काजरी
उत्तर: बिरहा
572. कव्वाल का बच्चा परिवार किस घर से जुड़ा है ?
(A) आगरा
(B) किराने का सामान
(C) बनारस
(D) लखनऊ
उत्तर: आगरा
573. प्रवर्तकों की 'सबसे बड़ी देखभाल शैली' है कि माना जाता है?
(A) वाजिद अलीशाह
(B) हुसैन शर्की
(C) आसफुद्दौला
(D) इब्राहिम शाह शर्की
उत्तर: हुसैन शर्की
574. लोकप्रियता के उस दौर को कौन बुलाता है जब आप चले गए?
(A) इब्राहिम शाह शर्की
(B) आसफुद्दौला
(C) वाजिद अलीशाह
(D) सफदरजंग
उत्तर: वाजिद अलीशाह
575. घर की देखभाल और धुरवपड के गायन से क्या उम्मीद की जा सकती है?
(A) आगरा
(B) किराने का सामान
(C) बनारस
(D) लखनऊ
उत्तर: लखनऊ
576. पंडित भीमसेन जोशी किस सदन के संबंध में?
(A) किराने का सामान
(B) आगरा
(C) बनारस
(D) अतरौली
उत्तर: किराने का सामान
577. उत्तर प्रदेश में संगीत की शिक्षा का पहला संगीत महाविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया?
(A) संगीत नाटक अकादमी
(B) ललित कला अकादमी
(C) भातखंडे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय
(D) भारतेंदु नाट्य अकादमी
उत्तर: भातखंडे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय
578. निम्नलिखित में कौन सा मैच नहीं है?
(A) अमीर खुसरो-एटा
(B) मिर्जा गालिब-आगरा
(C) जोश-मलिहाबाद
(D) रामप्रसाद बिस्मिल-इलाहाबाद
उत्तर: रामप्रसाद बिस्मिल-इलाहाबाद
579. निम्नलिखित में किसने लखनऊ की सांस्कृतिक गतिविधियों में योगदान नहीं दिया है ?
(A) बिंदादीन
(B) उस्ताद दुल्हे खां
(C) मेहदी
(D) इलियास खान
उत्तर: मेहदी
580. उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय कथक संस्थान स्थित है ?
(A) आगरा
(B) लखनऊ
(C) कानपुर
(D) वाराणसी
उत्तर: लखनऊ
581. क्या है हाथरस और कानपुर के रिश्ते की परंपरा?
(A) थिएटर
(B) शास्त्रीय गायन
(C) लोक नृत्य
(D) कबड्डी
उत्तर: थिएटर
582. निम्नलिखित में कौन सा मैच नहीं है?
(A) आल्हा-बुंदेलखंड
(B) बिरहा-पूर्वांचल
(C) चैती-रोहिलखंड
(D) कजरी-अवध
उत्तर: कजरी-अवध
जानें- Bihar GK in Hindi 2023
583. अक्षीय नृत्य है ?
(A) अवध
(B) पूर्वांचल
(C) बुंदेलखंड
(D) रोहिलखंड
उत्तर: बुंदेलखंड
584. 75 महीने का वाल्मीकि आश्रम सेट पुरुषों के लिए है?
(A) श्रावस्ती
(B) बिठूर
(C) कालपी
(D) झांसी
उत्तर: बिठूर
585. चर्च के रिश्ते की देवी कौन सा घर है?
(A) बनारस
(B) किराने का सामान
(C) लखनऊ
(D) सहारनपुर
उत्तर: बनारस
586. उत्तर प्रदेश में बौद्ध और जैन दोनों धर्मों का प्रसिद्ध तीर्थस्थल है ?
(A) सारनाथ
(B) देवीपाटन
(C) कौशाम्बी
(D) कुशीनगर
उत्तर: कौशाम्बी
587. सहारनपुर घराने के संस्थापक कौन थे ?
(A) मोहम्मद जामा
(B) बंदे अली खान
(C) बहराम खान
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: मोहम्मद जामा
588. किस परिवार को एक दौर में पार्ट सिंगिंग से ज्यादा प्रसिद्धि मिली?
(A) किराने का सामान
(B) बनारस
(C) लखनऊ
(D) आगरा
उत्तर: बनारस
589. किस चरण में कत्थक गायन का समावेश हो?
(A) वाजिद अली शाह
(B) बिंदादीन
(C) शंभु महाराज
(D) बिरजू महाराज
उत्तर: बिंदादीन
590. बिस्मिल्लाह खान का रिश्ता किस घर से है ?
(A) बनारस
(B) लखनऊ
(C) किराने का सामान
(D) आगरा
उत्तर: बनारस
591. पंडित रविशंकर का रिश्ता किस घर से है ?
(A) बनारस
(B) किराने का सामान
(C) लखनऊ
(D) आगरा
उत्तर: बनारस
592. 'टप्पा गाइककी' शैली किसके द्वारा लोकप्रिय हुई थी?
(A) तानसेन
(B) अमीर खुसरो
(C) फैयाज खान
(D) मियांशौरी
उत्तर: मियांशौरी
593. "लो गाओ" किस घर को बुलंदियों तक पहुँचाना है ?
(A) रामपुर
(B) आगरा
(C) बनारस
(D) किराने का सामान
उत्तर: रामपुर
594. एक के लिए कौन सा छोटा सा घर सितारवादन का है ?
(A) लखनऊ
(B) आगरा
(C) इटावा
(D) अलीगढ़
उत्तर: इटावा
595. सैयद सालार मेला आयोजित होता है ?
(A) बहराइच
(B) बाराबंकी
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) गोंडा
उत्तर: बहराइच
596. एक के लिए छोटा सा घर सरोद वादन क्या होता है ?
(A) इटावा
(B) शाहजहांपुर
(C) भिंडी बाजार
(D) अलीगढ़
उत्तर: शाहजहांपुर
597. उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) लखनऊ
(C) इलाहाबाद
(D) जयपुर
उत्तर: इलाहाबाद
598. सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के मकबरे के मेले में ऐसा लगता है?
(A) आगरा
(B) देवशरीफ
(C) लखनऊ
(D) गढ़मुक्तेश्वर
उत्तर: देवशरीफ
599. उत्तर प्रदेश के कई संस्थानों में कत्थक द्वारा स्नातक की उपाधि प्राप्त करने की सूचना है?
(A) 4
(B) 5
(C) 3
(D) 6
उत्तर: 4
600. इलाहाबाद में किसका रिश्ता नहीं है?
(A) जानकी बाई
(B) हरिप्रसाद चौरसिया
(C) कृष्णा देवी
(D) बागेश्वरी देवी
उत्तर: बागेश्वरी देवी
601. एपिक्यूर लोकसाहित्य का प्रतिपादन किस क्षेत्र में किया जाता है ?
(A) पूर्वांचल
(B) ब्रज
(C) बुंदेलखंड
(D) रोहिलखंड
उत्तर: ब्रज
602. कजरी लोकगीत का प्रतिपादन किसमें आता है ?
(A) गर्मी
(B) वसंत
(C) सर्दी
(D) बारिश
उत्तर: बारिश
603. केयर डांस उत्तर राज्य किस क्षेत्र का नृत्य है ?
(A) पूर्वांचल
(B) ब्रज
(C) बुंदेलखंड
(D) रोहिलखंड
उत्तर: बुंदेलखंड
604. समरसॉल्ट उत्तर प्रदेश लोकनृत्य के किस क्षेत्र का है ?
(A) अवध
(B) पूर्वांचल
(C) ब्रज
(D) बुंदेलखंड
उत्तर: अवध
605. डोबिया नृत्य उत्तर प्रदेश किस क्षेत्र का नृत्य है ?
(A) अवध
(B) बुंदेलखंड
(C) पूर्वांचल
(D) ब्रज
उत्तर: पूर्वांचल
606. जोगिनी उत्तर प्रदेश किस क्षेत्र का नृत्य है ?
(A) ब्रज
(B) अवध
(C) पूर्वांचल
(D) रोहिलखंड
उत्तर: अवध
607. राई नृत्य उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का नृत्य है ?
(A) अवध
(B) ब्रज
(C) पूर्वांचल
(D) बुंदेलखंड
उत्तर: बुंदेलखंड
608. उत्तर प्रदेश का शास्त्रीय नृत्य है ?
(A) भरत नाट्यम
(B) कथक
(C) चरकुला
(D) कथकली
उत्तर: कथक
609. कौन सी लोक अध्यात्मिका पेड पौंड की शर्त है ?
(A) नटवारी
(B) धीवर
(C) छपेली
(D) शारा
उत्तर: छपेली
610. उत्तर प्रदेश की पहली ग्लोब कठपुतली है?
(A) तोता-मैना
(B) गुलाबो-सिताबो
(C) चुन्नी लाल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: गुलाबो-सिताबो
611. नटवरी नृत्य उत्तर प्रदेश किस क्षेत्र का नृत्य है ?
(A) अवध
(B) ब्रज
(C) पूर्वांचल
(D) रोहिलखंड
उत्तर: पूर्वांचल
612. मोतीलाल नेहरू बाल संग्रहालय कहाँ है?
(A) कानपुर
(B) इलाहाबाद
(C) लखनऊ
(D) वाराणसी
उत्तर: लखनऊ
613. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मेला किस जिले के केन्द्र में है ?
(A) मथुरा
(B) आगरा
(C) कानपुर
(D) फतेहपुर
उत्तर: मथुरा
614. बुंदेलखंड छत्रसाल संग्रहालय कहाँ है?
(A) ललितपुर
(B) बाँदा
(C) झांसी
(D) महोबा
उत्तर: बाँदा
615. राहुल संस्कृत्यायन संस्थान कहाँ है ?
(A) इलाहाबाद
(B) वाराणसी
(C) गोरखपुर
(D) कानपुर
उत्तर: गोरखपुर
616. राम-पश्चिम पर्व किस जिले में किस जिले में होता है?
(A) फैजाबाद
(B) मथुरा
(C) आगरा
(D) वाराणसी
उत्तर: आगरा
617. पाण्डुलिपि पुस्तकालय कहाँ है?
(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(C) गाज़ियाबाद
(D) इलाहाबाद
उत्तर: इलाहाबाद
618. राजकीय संग्रहालय, उत्तर प्रदेश के किस जिले में है?
(A) लखनऊ
(B) वाराणसी
(C) इलाहाबाद
(D) आगरा
उत्तर: लखनऊ
619. वर्तमान में राज्य में कुल कितने राजकीय संग्रहालय हैं ?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 16
उत्तर: 14
620. 'ताज महोत्सव' किस माह में मनाया जाता है ?
(A) फ़रवरी
(B) अक्टूबर
(C) मार्च
(D) नवंबर
उत्तर: फ़रवरी
621. 'काम्पिली उत्सव' उत्तर राज्य के किस जिले के लिए मनाया जाता है ?
(A) कन्नौज
(B) फर्रुखाबाद
(C) मेरठ
(D) मौ
उत्तर: फर्रुखाबाद
इस पोस्ट में हम Uttar Pradesh Gk in Hindi 2023 के बारे में जाना जो उत्तरप्रदेश से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी का संग्रह है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।
up special gk in hindi | up gk rojgar with ankit | up gk exampur | uttar pradesh gk | up gk for lekhpal | up special gk | up gk in hindi | up gk for up police constable | up gk special | up static gk | up gk gs
0 Comments:
Post a Comment
हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...