केरल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर - Kerala Gk in Hindi 2023
Kerala Gk in Hindi 2023
- केरल के प्रथम मुख्यमंत्री: एमएस नंबूद्रीपद
- केरल के वर्तमान मुख्यमंत्री: पी विजयन
- केरल के प्रथम राज्यपाल: बुर्गुला रामाकृष्ण राव
- केरल के वर्तमान राज्यपाल: आरिफ मोहम्मद खान
- केरल की जनसंख्या: 3.34 करोड़
- केरल का लिंगानुपात:1084
- केरल की साक्षरता: 94
- केरल की राजधानी: तिरुवनंतपुरम
- केरल का स्थापना दिवस: 1 नवंबर
- केरल का उच्च न्यायालय: एर्नाकुलम
- केरल का क्षेत्रफल: 38863 वर्ग किलोमीटर
- केरल का सबसे बड़ा नगर: तिरुअनंतपुरम
- केरल की भाषा: मलयालम
- केरल में जिलों की संख्या: 14
- केरल की लोकसभा सदस्य संख्या: 20
- केरल की राज्यसभा सदस्य संख्या: 9
- केरल की विधान सभा सदस्य संख्या: 141
- केरल के प्रमुख उद्योग: काजू,चाय, शीशम, समुद्री उत्पाद आदि
- केरल की सीमा: पश्चिम में अरब सागर, उत्तर पूर्व में कर्नाटक, पूर्व में तमिलनाडु, दक्षिण में हिंद महासागर
- केरल के पर्यटन स्थल: पद्मनाभस्वामी मंदिर, सबरीमाला मंदिर, कला मंडल मंदिर आदि
- केरल की नदियाँ: पेरियार, कावेरी, पंपा, मणिमाला, नेन्नार आदि
- केरल की फसलें: चावल, नारियल, रबड़, काली मिर्च, इलायची, चाय, काफी, काजू, सुपारी आदि
- केरल के लोकनृत्य: कथकली, मोहिनीअट्टम, ओणम, कली अट्टम, पदायनी आदि
- केरल की राजकीय भाषा: मलयालम
- केरल के हवाई अड्डे: तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और कोझीकोड
- केरल का राजकीय पशु : हाथी
- केरल का राजकीय वृक्ष: नारियल
- केरल का राजकीय पुष्प : कनिकोन्ना
- केरल का राजकीय पक्षी: great hornbill
- केरल की जनजातियां: आदियान, इर्रावलान, कुमार, ऊराली
जाने- SSC सामान्य ज्ञान हिंदी 2023
केरल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर - Kerala Gk in Hindi
प्रश्न. किस स्थान पर VSSC स्थित है ?
(A) थिरुवनंतपुरम
(B) पलक्कड़
(C) वायनाड
(D) थ्रिस्सूर
उत्तर: थिरुवनंतपुरम
प्रश्न. मथिरा पुज़हा की सहायक नदी है ?
(A) पयस्विनी
(B) पेरियार
(C) पुण्णाप्पुज़ः
(D) थुथापुज़हा
उत्तर: पेरियार
प्रश्न. कोट्टाक्कल आर्य विद्या शाला कहा स्थित है ?
(A) पथानामथिट्टा
(B) थिरुवनंतपुरम
(C) पलक्कड़
(D) मलप्पुरम
उत्तर: मलप्पुरम
प्रश्न. टीकम म्यूजियम केरला कहा स्थित है ?
(A) पोन्नानी
(B) कोन्दोत्ति
(C) नीलांबुर
(D) तिरूर
उत्तर: नीलांबुर
प्रश्न. केरला में पहली इंग्लिश स्कूल कोनसी है ?
(A) मटनचेर्री स्कूल
(B) स्ट्रैटफोर्ड पब्लिक स्कूल
(C) टी.के.एम.सेंटेनरी पब्लिक स्कूल
(D) डिवीन पब्लिक स्कूल, पुत्तूर
उत्तर: मटनचेर्री स्कूल
प्रश्न. अगस्थ्य वनम जैविक उद्यान किस डिस्ट्रिक्ट में स्थित है ?
(A) कन्नूर
(B) अलप्पुज़ः
(C) थिरुवनंतपुरम
(D) इडुक्की
उत्तर: थिरुवनंतपुरम
प्रश्न. केरला का पहला कॉलेज है ?
(A) एनएसएस ट्रेनिंग कॉलेज, पंडालम
(B) कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस, कोझिकोड
(C) सी.एम.एस. कॉलेज कोट्टायम
(D) इनमेसे कोई नहीं
उत्तर: सी.एम.एस. कॉलेज कोट्टायम
प्रश्न. कुलाचल वार किस वर्ष हुवा था ?
(A) 1971
(B) 1977
(C) 1968
(D) 1962
उत्तर: 1971
प्रश्न. पुन्नामाडा कायल किसलिए प्रसिद्ध है ?
(A) नेहरू ट्रॉफी बोट रेस
(B) वन्य प्राणी यो के लिए
(C) हाथी यो की रेस के लिए
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: नेहरू ट्रॉफी बोट रेस
प्रश्न. केरला फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट कहा स्थित है ?
(A) अलुवा
(B) चेरथला
(C) पीची
(D) कनयन्नूर
उत्तर: पीची
प्रश्न. केरला में पूर्व की ओर बहने वाली नदियों की संख्या कितनी है ?
(A) दो
(B) छे
(C) तीन
(D) चार
उत्तर: तीन
प्रश्न. केरला का सबसे छोटा जिला है ?
(A) कन्नूर
(B) एर्नाकुलम
(C) अलप्पुज़ः
(D) इडुक्की
उत्तर: अलप्पुज़ः
प्रश्न. पुनलुर पेपर मिल्स स्थित है ?
(A) कोट्टायम
(B) कोजहिकोडे
(C) कोल्लम
(D) मलप्पुरम
उत्तर: कोल्लम
प्रश्न. केरला के फर्स्ट चीफ मिनिस्टर कोण थे ?
(A) आर. संकर
(B) इ.एम.एस. नम्बूतिरिपद
(C) पत्तों ए. तनु पिल्लई
(D) सी.अछूता मेनोन
उत्तर: इ.एम.एस. नम्बूतिरिपद
प्रश्न. केरला का सबसे बड़ा तालुका है ?
(A) इरानाद
(B) मानंतवाद्य
(C) वाडकर
(D) ओत्तप्पालाम
उत्तर: इरानाद
प्रश्न. केरला में लकड़ी उद्योग स्थित है ?
(A) कोजहिकोडे
(B) कोट्टायम
(C) नीलांबुर
(D) पलक्कड़
उत्तर: नीलांबुर
प्रश्न. भारत में सबसे पहले एटीएम स्थित हुवा ?
(A) थिरुवनंतपुरम
(B) पथानामथिट्टा
(C) कोच्चि
(D) थ्रिस्सूर
उत्तर: कोच्चि
प्रश्न. पहली आवाजयुक्त फिल्म ?
(A) वाजःवी मायम
(B) ठुरककथा वेठिल
(C) बालन
(D) प्रिया
उत्तर: बालन
प्रश्न. केरला के किस डिस्ट्रिक्ट को भगवान की भूमि के नाम से जाना जाता है ?
(A) अलप्पुज़ः
(B) कन्नूर
(C) कासारगोड
(D) एर्नाकुलम
उत्तर: कासारगोड
प्रश्न. ठुंजन पराम्बु कहा स्थित है ?
(A) तिरूर
(B) कन्नूर
(C) पेरिन्थेलमांना
(D) पोन्नानी
उत्तर: तिरूर
प्रश्न. केरल का सबसे बड़ा शहर निम्न में से कौनसा है?
[क] कोच्ची
[ख] तिरुवनन्तपुरम
[ग] कोहिकोड़े
[घ] ऊटी
उत्तर: तिरुवनन्तपुरम
प्रश्न. केरल की राजधानी का क्या नाम है?
[क] दिसपुर
[ख] महाराष्ट्र
[ग] गांधीनगर
[घ] तिरुवनन्तपुरम
उत्तर: तिरुवनन्तपुरम
प्रश्न. वर्तमान (2019) में केरल में कुल कितने जिले है?
[क] 18
[ख] 14
[ग] 12
[घ] 11
उत्तर: 14
पढ़ें- भारत के 10 प्रमुख पर्वत नाम, खास बातें
प्रश्न. केरल की राजभाषा क्या है?
[क] मराठी
[ख] उर्दू
[ग] मलयालम
[घ] अंग्रेजी
उत्तर: मलयालम
प्रश्न. केरल का गठन कब हुआ था?
[क] 1 नवम्बर 1956
[ख] 1 अप्रैल 1950
[ग] 1 अगस्त 1926
[घ] 1 जनवरी 1856
उत्तर: 1 नवम्बर 1956
प्रश्न. मथिरा पुज़हा की सहायक नदी है ?
(A) पयस्विनी
(B) पेरियार
(C) पुण्णाप्पुज़ः
(D) थुथापुज़हा
उत्तर: पेरियार
प्रश्न. पहली आवाजयुक्त फिल्म ?
(A) वाजःवी मायम
(B) ठुरककथा वेठिल
(C) बालन
(D) प्रिया
उत्तर: बालन
प्रश्न. निम्न में से कौनसा वाहन अक्षर केरल के वाहनों में प्रयोग होता है?
[क] KE
[ख] KR
[ग] KL
[घ] KA
उत्तर: KL
प्रश्न. निम्न में से कौनसा राज्योत्सव केरल का है?
[क] दशहरा
[ख] पोंगल
[ग] ओणम
[घ] विशु
उत्तर: ओणम
प्रश्न. निम्न जिलों में कौनसा जिला केरल में नहीं आता?
[क] मलप्पुरम जिला
[ख] कण्णूर जिला
[ग] आलप्पुषा़ जिला
[घ] फरीदकोट
उत्तर: फरीदकोट
प्रश्न. विज्ञापनों में केरल को क्या कहा जाता है?
[क] ‘ईश्वर का अपना घर’
[ख] ‘सबसे सुन्दर राज्य क्षेत्र’
[ग] ‘जन्नत का राज्य’
[घ] ‘जनता का ताजमहल’
उत्तर: ‘ईश्वर का अपना घर’
प्रश्न. केरल की निम्न झीलों में से कौनसी एक झील केरल की नहीं है?
[क] परावूर कायल
[ख] चावक्काड कायल
[ग] वेळ्ळायणिक्कायल
[घ] नमलकायल
उत्तर: नमलकायल
प्रश्न. मलयालम भाषा किस परिवार की प्रमुख भाषा है?
[क] द्रविड़ परिवार
[ख] ठाकुर परिवार
[ग] कश्यप परिवार
[घ] दास परिवार
उत्तर: द्रविड़ परिवार
प्रश्न. केरला के पहले गवर्नर थे ?
(A) भगवन सहाय
(B) बुरगुला रामकृष्ण राओ
(C) वि.वि.गिरी
(D) वि.विश्वनाथन
उत्तर: :बुरगुला रामकृष्ण राओ
प्रश्न. अगस्थ्य वनम जैविक उद्यान किस डिस्ट्रिक्ट में स्थित है ?
(A) कन्नूर
(B) अलप्पुज़ः
(C) थिरुवनंतपुरम
(D) इडुक्की
उत्तर: थिरुवनंतपुरम
प्रश्न. वास्कोडिगामा का अंतिम संस्कार कहा हुवा था ?
(A) नेदुमंगदू
(B) कात्तक्कदा
(C) मट्टनचेरी
(D) नेय्याट्टिनकरा
उत्तर: मट्टनचेरी
प्रश्न. वाइक्कोम सत्याग्रह किस वर्ष हुवा था ?
(A) 1935
(B) 1929
(C) 1924
(D) 1930
उत्तर: 1924
प्रश्न. भारत का प्रथम निजी हवाई अड्डा केरल में कहा स्थित है ?
(A) कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट
(B) कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट
(C) त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट
(D) कोजहिकोडे इंटरनेशनल एयरपोर्ट
उत्तर: कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट
प्रश्न. केरला में पहली इंग्लिश स्कूल कोनसी है ?
(A) मटनचेर्री स्कूल
(B) स्ट्रैटफोर्ड पब्लिक स्कूल
(C) टी.के.एम.सेंटेनरी पब्लिक स्कूल
(D) डिवीन पब्लिक स्कूल, पुत्तूर
उत्तर: मटनचेर्री स्कूल
प्रश्न. त्रावणकोर के पहले राजा कोण थे ?
(A) मारठंडा वर्मा दो
(B) रामा वर्मा
(C) बलराम वर्मा
(D) मारठंडा वर्मा
उत्तर: मारठंडा वर्मा
प्रश्न. टी .ऍन शेषन का जन्म स्थान है ?
(A) पथानामथिट्टा
(B) थिरुवनंतपुरम
(C) कोजहिकोडे
(D) पलक्कड़
उत्तर: पलक्कड़
प्रश्न. केरला की सबसे पहली तल्खी मल्यालम फिल्म है ?
(A) प्रह्लाद
(B) मारठंडा वर्मा
(C) गणनाम्बिका
(D) बालन
उत्तर: बालन
प्रश्न. केरला में पहला न्यूज़ पेपर ?
(A) दीपिका
(B) राज्य समाचारम
(C) चन्द्रिका
(D) अक्षरानदं
उत्तर: (B) राज्य समाचारम
प्रश्न. शबरीमला किस डिस्ट्रिक्ट में स्थित है ?
(A) पथानामथिट्टा
(B) मलप्पुरम
(C) वायनाड
(D) कोजहिकोडे
उत्तर: पथानामथिट्टा
प्रश्न. केरला के फर्स्ट चीफ मिनिस्टर कोण थे ?
(A) आर. संकर
(B) इ.एम.एस. नम्बूतिरिपद
(C) पत्तों ए. तनु पिल्लई
(D) सी.अछूता मेनोन
उत्तर: इ.एम.एस. नम्बूतिरिपद
प्रश्न. ठुंजन पराम्बु कहा स्थित है ?
(A) तिरूर
(B) कन्नूर
(C) पेरिन्थेलमांना
(D) पोन्नानी
उत्तर: तिरूर
इसे भी पढ़ें- कर्नाटक महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान - 2023
प्रश्न. अरब सागर की रानी किसे कहते है ?
(A) कोच्चि
(B) नीलांबुर
(C) तिरूर
(D) अलथुर
उत्तर: कोच्चि
प्रश्न. केरला में लकड़ी उद्योग स्थित है ?
(A) कोजहिकोडे
(B) कोट्टायम
(C) नीलांबुर
(D) पलक्कड़
उत्तर: नीलांबुर
प्रश्न. किस स्थान पर VSSC स्थित है ?
(A) थिरुवनंतपुरम
(B) पलक्कड़
(C) वायनाड
(D) थ्रिस्सूर
उत्तर: थिरुवनंतपुरम
प्रश्न. साइलेंट वैल्ली स्थित है ?
(A) थिरुवनंतपुरम
(B) मलप्पुरम
(C) पथानामथिट्टा
(D) पलक्कड़
उत्तर: पलक्कड़
प्रश्न. केरला फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट कहा स्थित है ?
(A) अलुवा
(B) चेरथला
(C) पीची
(D) कनयन्नूर
उत्तर: पीची
प्रश्न. पुन्नामाडा कायल किसलिए प्रसिद्ध है ?
(A) नेहरू ट्रॉफी बोट रेस
(B) वन्य प्राणी यो के लिए
(C) हाथी यो की रेस के लिए
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: नेहरू ट्रॉफी बोट रेस
प्रश्न. केरला का पहला कॉलेज है ?
(A) एनएसएस ट्रेनिंग कॉलेज, पंडालम
(B) कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस, कोझिकोड
(C) सी.एम.एस. कॉलेज कोट्टायम
(D) इनमेसे कोई नहीं
उत्तर: सी.एम.एस. कॉलेज कोट्टायम
केरल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर - Kerala Gk in Hindi 2023
प्रश्न :- केरल में लोकसभा सीटों की संख्या कितनी है ?
उत्तर :- 20
प्रश्न :- केरल में राज्यसभा सीटों की संख्या कितनी है ?
उत्तर :- 09
प्रश्न :- केरल का क्षेत्रफल कितना है ?
उत्तर :- 38,863 वर्ग किलोमीटर
प्रश्न :- केरल का जनघनत्व कितना है ?
उत्तर :- 859 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न :- केरल का लिंगानुपात कितना है ?
उत्तर :- 1084
प्रश्न :- केरल राज्य की स्थापना कब हुई ?
उत्तर :- 1 नवंबर 1956 ई.
प्रश्न :- केरल राज्य की राजधानी कहाँ हैं ?
उत्तर :- तिरुवनंतपुरम
प्रश्न :- केरल का क्षेत्रफल कितना है ?
उत्तर :- 38,853 वर्ग किलोमीटर
प्रश्न :- केरल के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
उत्तर :- विश्वनाथ हैलेड
प्रश्न :- केरल के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?
उत्तर :- ई. एम. एस. नम्बूदिरिपद
प्रश्न :- केरल के सीमावर्ती राज्य कौन कौन से हैं ?
उत्तर :- कर्नाटक व तमिलनाडु
प्रश्न :- केरल राज्य की प्रमुख भाषा कौनसी है ?
उत्तर :- मलयालम
प्रश्न :- पश्चिमी घाट की सबसे ऊँची पर्वत चोटी अनाइमुडी केरल के किस ओर अवस्थित है ?
उत्तर :- पूर्व में
प्रश्न :- दक्षिण भारत का प्रमुख बंदरगाह कोच्चि (कोचीन) किस राज्य में अवस्थित है ?
उत्तर :- केरल
प्रश्न :- केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम केरल के किस हिस्से में अवस्थित है ?
उत्तर :- दक्षिणी भाग में
प्रश्न :- भारत में सर्वाधित लिंगानुपात किस राज्य का है ?
उत्तर :- केरल
प्रश्न :- केरल राज्य के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं ?
उत्तर :- आरिफ मो. खान
प्रश्न :- केरल राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं ?
उत्तर :- पिनराई विजयन
प्रश्न :- केरल में कितने जिले हैं ?
उत्तर :- 14 जिले
प्रश्न :- केरल की समुद्र तटीय सीमा कितनी है ?
उत्तर :- 595 किलो मीटर
प्रश्न :- केरल की राजकीय विधायिका का स्वरूप कैसा है ?
उत्तर :- एक सदनीय
केरल के महत्वपूर्ण तथ्य:
- केरल का प्रमुख बंदरगाह कोच्चि बंदरगाह है
- केरल मसालों के उत्पादन में भारत का सबसे अग्रणी राज है इसी कारण केरल को मसालों का बगीचा कहते हैं
- अरब सागर की रानी कोचीन आ जाता है
- तिरुअनंतपुरम को भारत के प्रथम टेक्नोपार्क का गौरव प्राप्त है
- पूर्व का वेनिस कोच्चि को कहते हैं
- बायकोम सत्याग्रह का संबंध केरल से है
- ओणम केरल का प्रमुख त्योहार है
- केरल की पंच लाइन ईश्वर का अपना घर (गॉड्स ऑन कण्ट्री) है। इसके उत्तर में कनाटक पूर्व में तमिलनाडु दक्षिण में हिन्द महासागर तथा पश्चिम में अरब सागर है।
- नदियाँ -पेरियार, मणिमला. अच्चनकोविल. मीनच्चिल इत्यादि।
- झील -बेम्बनाद, अष्टमुदी इत्यादि।
- कृषि -देशभर की काली मिर्च का 98% उत्पादन केरल में होता है। केरल में रबड़ क्षेत्र देशभर का 83% है। यहीं चाय, कॉफी, रबर, इलायची और मसालों के बागान हैं ।
इस पोस्ट में हमने केरल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर के बारे में जाना । बहुत सारे परीक्षाओं में केरल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर से जुड़े सवाल आते रहते हैं ।
आशा करता हूँ कि केरल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर का यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित , अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करें।
0 Comments:
Post a Comment
हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...