इंटर्नशिप क्या होता है? (internship kya hota hai?)

Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

हेलो दोस्तों, अगर आप इंजीनियरिंग, मेडिकल या किसी प्रोफेशनल कोर्स में कॉलेज के विद्यार्थी हैं या विद्यार्थी रह चुके हैं तो आपने इंटर्नशिप के बारे में जरुर सुना होगा। अगर आपने इंटर्नशिप के बारे में नहीं भी सुना है तो आपको इस पोस्ट में इंटर्नशिप क्या होता है? (Internship kya hota hai) की जानकारी मिल जाएगी । इंटर्नशिप के बारे में पूरा जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें।

internship kya hota hai

इंटर्नशिप क्या होता है? (Internship kya hota hai?)

कॉलेज या विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को व्यवसाय से जुड़े प्रैक्टिकल जानकारी के लिए कम्पनी में इंटर्नशिप कराती है। हिंदी में इंटर्नशिप को प्रशिक्षुता कहते है। जब कोई कंपनी किसी को इंटर्नशिप में रखती है तो वह किसी काम को अच्छे से सिखाती है। विद्यार्थी का भी नॉलेज बढता है, आगे चलकर किसी कंपनी में या अन्य किसी भी जगह में काम करने का उसे confidence रहता है। 

इंटर्नशिप में विद्यार्थी को किसी स्किल को सिखाने पर जोर दिया जाता है जिससे भविष्य में वो उस कंपनी की ग्रोथ में सहभागी बन सके। इंटर्नशिप एक प्रकार से ट्रेनिंग की तरह होती है। जिसे किसी नौकरी या व्यवसाय में जाने से पहले उस कार्य का अनुभव प्राप्त हो जाता है। जिससे प्रशिक्षु में विचार , ऊर्जा, व्यक्तित्व, प्रतिभा और ज्ञान निखर जाता है। जिसका लाभ प्रशिक्षु के साथ इंटर्न कराने वाली संस्था को भी होता है। इंटर्नशिप करने के बाद आपको जॉब मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है।

इन्हें भी जानें- BPO Interview Questions and Answers

इंटर्नशिप के प्रकार (Types of Internship) 

  • पैड इंटर्नशिप (Paid Internship)
  • अनपेड इंटर्नशिप Unpaid Internship
  • समर इंटर्नशिप(Summer Internship)
  • वर्चुअल इंटर्नशिप(Virtual Internship)
  • वर्क रिसर्च (Work research Internship)

पैड इंटर्नशिप (Paid Internship )

पैड इंटर्नशिप में अधिकतर लोग जाना चाहते हैं क्यूंकि इसमें स्किल सीखने और काम करने के अनुभव के साथ पैसे भी मिलते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपको इंटर्नशिप के साथ खर्चा चलाने के लिए पैसे भी मिलते रहे तो आपको पैड इंटर्नशिप करना चाहिए। बड़े बड़े संस्थान और कंपनियां इस प्रकार का इंटर्नशिप कराती हैं। जिससे इंटर्न उनके साथ जुड़ा रहता है। और आगे चलकर एक अनुभवी काम करने वाला भी उन्हें मिल जाता है।

अनपेड इंटर्नशिप Unpaid Internship

अनपेड इंटर्नशिप में आपको काम करने का पैसा नहीं मिलता है इसलिए इस प्रकार के इंटर्नशिप आसानी से मिल जाते हैं। इसमें आपको काम करने का अच्छा अनुभव मिल जाता है। काम करने और सीखने का सर्टिफिकेट भी दिया जाता है जिससे आप भविष्य में कहीं भी काम करते हैं आप इस सर्टिफिकेट को दिखा सकते हैं। अगर आप कुछ समय देकर एक अपनी मनपसंद स्किल या कौशल सीखना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

समर इंटर्नशिप(Summer Internship)

समर इंटर्नशिप जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह गर्मी में होता है कोई विद्यार्थी यदि गर्मी की छुट्टियों का लाभ उठाकर कोई स्किल सीखना चाहता है तो वह किसी संस्था में जाकर समर इंटर्नशिप कर सकता है। बहुत सारी छोटी छोटी संस्था इस प्रकार का इंटर्न गर्मी की छुट्टियों में कराती है जिसका लाभ इच्छुक विद्यार्थी उठा सकते हैं।

वर्चुअल इंटर्नशिप(Virtual Internship)

कोरोना काल में जब घर से निकलना मुश्किल हो गया था उस समय कई ऑनलाइन कम्पनी ने इस प्रकार इंटर्नशिप शुरू किया। कोरोना के दौरान बहुत सारे लोगों का रोजगार छीन गया और सभी घर में खाली बैठे थे उस समय ऑनलाइन कम्पनी  वर्चुअल इंटर्नशिप(Virtual Internship) करा रही थी। इस प्रकार की इंटर्नशिप अभी चल रही है जो केवल ऑनलाइन ही होती है इसमें व्यक्ति उस स्थान पर जाना नहीं पड़ता किसी कंप्यूटर या लैपटॉप पर घर पर ही रहकर आप वर्चुअल इंटर्नशिप(Virtual Internship) कर सकते हैं।

वर्क रिसर्च इंटर्नशिप (Work research Internship)

वर्क रिसर्च (Work research Internship) प्राय: कॉलेज के अंतिम वर्ष में होती है जब विद्यार्थी को किसी वयवसाय या कंपनी की वर्क के बारे रिसर्च करके उसके बारे  में पूरी जानकारी का एक डाटा तैयार करके कॉलेज में जमा करना पड़ता है जिसका उन्हें नंबर दिया जाता है।

इंटर्नशिप के फायदे ( Benefit of Internship) 

  • एक नयी स्किल सीखना:- इंटर्नशिप करने पर आप एक नयी स्किल सिख जाते हैं जो आपने पहली नहीं सीखी थी। इंटर्नशिप करने आप उस एक स्किल में एक्सपर्ट बन सकते हैं जिससे आपको इसका लाभ जॉब ढूंढने के दौरान मिलता है। सीनियर से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। अपनी स्किल में कमी को आप खोज पाते हैं और उसमे आप सुधार कर सकते हैं। 
  • अस्थायी नौकरी /पार्ट टाइम काम:- जैसा आपने ऊपर में जाना कि इंटर्नशिप का एक प्रकार पैड इंटर्नशिप होता है जो अपने इंटर्न को काम सिखाने के साथ साथ पैड भी करता है जिससे इंटर्न का खर्चा चलता रहता है। जिससे बीच में वह काम छोडकर नहीं जाता है।
  • अनुभव (experience) :- इंटर्नशिप के दौरान किये कामो से प्रशिक्षु को बहुत अनुभव मिल जाता है जिसका लाभ प्रशिक्षु के साथ कंपनी को मिलता है क्यूंकि कंपनी में काम करने के लिए कंपनी को एक अनुभवी वर्कर मिल जाता है। उस व्यक्ति को इंटर्न के दौरान बहुत कुछ सिखने को मिल जाता है। किस तरह से बात करना है, किस तरह के कपडे पहनने हैं , किस तरह का व्यवहार करना है। किसी काम को किस तरह हैंडल किया जाता है । आगे चलकर वो किसी दूसरी कंपनी या संस्था में भी काम करता है तो उसको अच्छा  पेमेंट मिल सकता है।
  • जॉब (Job):- जब आप जॉब ढूंढने निकलते हैं तो पता चलता है कि हर जगह अनुभव को महत्व दिया जाता है। अगर आप कहीं भी अपने काम से सम्बन्धी इंटर्न किया हुए हैं तो आपको जॉब मिलने की ज्यादा सम्भावना होती है। कंपनी या संस्था ऐसे व्यक्ति को काम पर रखना चाहती है जो पहले से उस काम को अच्छे से जानता हो। जिससे उसे उस काम को सिखाने में ज्यादा समय न देना पढ़े।
  • आत्मविश्वास में वृद्धि:- जब आप किसी स्किल को सीखने के लिए इंटर्नशिप करते हैं तो इंटर्नशिप को अगर आपने अच्छे से पूरा किया है तो आपमें सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है। क्यूंकि आप उस काम बेहतर तरीके से कर सकते हैं। आपको यह विश्वास हो जाता है इस काम में आपसे कोई गलती नहीं हो सकती है। यह आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने में बहुत सहायक होता है। 

इंटर्नशिप कैसे करें?(Internship kaise karen)

  • स्वयं संस्थान या कंपनी में जाकर :- अगर आप इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो आप खुद किसी कंपनी में जाकर जहाँ इंटर्नशिप दिया जाता हो उसे खोजें और वहां इंटर्न कर सकते हैं। किसी व्यक्ति को माध्यम बनाकर भी आप इंटर्नशिप कर सकते हैं। अगर आपके पहचान का कोई आपको इंटर्नशिप दिलाने में मदद कर सकता है तो उससे मदद लें।
  • कॉलेज से :- बड़े कॉलेज या विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए भेजा जाता है। या कम्पनी खुद आगे आकर स्टूडेंट से इंटर्नशिप कराती है। अगर आप किसी ऐसे कॉलेज में पढ़ते हैं तो आपके लिए इंटर्नशिप ढूँढना आसन हो जाता है क्यूंकि आपको इंटर्नशिप ढूंढने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • ऑनलाइन सर्च:- आज कल सभी कम्पनी के वेबसाइट होते हैं और व्यवसाय के भी वेबसाइट होते हैं जिन पर इंटर्नशिप की जानकारी दी गयी होती है। कुछ वेबसाइट इंटर्नशिप ढूंढने के लिए होते हैं जिन जाकर आप आसानी से इंटर्नशिप कर सकते हैं।



इस पोस्ट में हमने इंटर्नशिप क्या होता है, इंटर्नशिप के प्रकार, इंटर्नशिप के फायदे और इंटर्नशिप कैसे करें के बारे में विस्तार से जाना। अगर आप भी इंटर्नशिप करना चाहते हैं आपको इन बातों की जानकरी अवश्य होनी चाहिए।

उम्मीद करता हूँ कि Internship kya hota hai? (इंटर्नशिप क्या होता है ?) का यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगा , अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करें। धन्यवाद!!




इसे Whatsapp, Telegram, Facebook और Twitter पर शेयर करें।

0 Comments:

Post a Comment

हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...

Popular Posts