आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय रेलवे की परीक्षाओं में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण GK प्रश्नों के बारे में जानेंगें इस प्रकार के प्रश्न लगभग सभी भारतीय रेलवे की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं.साथ ही ये आपके सामान्य ज्ञान को बढाने मे भी सहायक है .
सामान्य ज्ञान
रेलवे सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का गठन कब किया गया।
1882 ई.
भारतीय रेलवे द्वारा डाक सेवा कब प्रारंभ की गई।
1907 ई.
रेलवे का मुख्यालय कहाँ है।
पणजी (गोवा)
भारत की पहली डिलक्स ट्रेन कौन सी थी।
दक्कन क्वीन
भारतीय रेलवे की कुल लम्बाई कितनी है
67,415किमी
भारतीय रेलवे की देख-रेख कौन करता है
रेलवे विभाग के कबिनेट मंत्री
भारत में पहली ट्रेन कब चली थी
1837 में
भारत में पहली ट्रेन कहाँ से कहाँ तक चली थी
मद्रास के लाल पहाड़ी से चिंताद्रीपेत पुल तक
भारतीय रेलवे में सबसे अधिक लम्बाई किस जोन की है
उत्तरी रेलवे की
भारत की सबसे लंबी रेलवे टनल कौन सी है
पीर पंजाल ( बैनिहाल रेलवे टनल)
विश्व में प्रथम रेल कब चली
1825 ई.इंग्लैड
भारत का सबसे लंबा प्लेटफार्म कौन सा है
खड़गपुर ( पश्चिमी बंगाल)
भारत में सर्वाधिक प्लेटफार्म वाला रेलवे स्टेशन कौन सा है
हावड़ा (26 प्लेटफार्म)
रेल सेवा आयोग के मुख्यालय कहाँ कहाँ है
इलाहाबाद ,मुंबई,कोलकाता,भोपाल और चेन्नई
ब्रांड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है
1.676 मीटर
भारत की प्रथम रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गयी
भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई
कोलकाता भारतीय रेलवे का संग्रहालय (Museum) कहाँ है चाणक्यपुरी, नई दिल्ली
आज के इस पोस्ट में आपने भारतीय रेलवे में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जाना .जो रेलवे परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत ही उपयोगी प्रश्नों का संग्रह है.
उम्मीद है यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी.यदि पोस्ट अच्छी लगी तो जरुर शेयर करें.
0 Comments
हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...