हेलो दोस्तों इस लेख में Top -10 Reasoning Questions और Answer दिए गये हैं। Reasoning Questionsऔर Answer से जुड़े प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे-UPSC,STATE PCS,SSC,RRB,NTPC,RAILWAY,BANKING PO ,BANKING CLERK CDS इत्यादि में पूछे जाते हैं।
यदि आप भी Reasoning Questions की तैयारी कर रहे हैं तो निचे दिए गये सभी रीजनिंग प्रश्नोत्तरी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नोट भी करे लें -
Reasoning question in hindi | रीजनिंग टेस्ट इन हिंदी | रीजनिंग प्रश्नोत्तरी | रीजनिंग के प्रश्न |
Reasoning Questions in Hindi - 01
नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चयन कीजिए।
(A). मकान
(B). त्वचा
(C). गुर्दा
(D). आंख
उत्तर: (C). गुर्दा
Reasoning Questions in Hindi - 02
नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चयन कीजिए।
(A). 79
(B). 54
(C). 87
(D). 96
उत्तर: (A). 79
Reasoning Questions in Hindi - 03
नीचे दिये गये विकल्पों में से विषम संख्या/शब्द को चयन कीजिए।
(A). Speed Post
(B). Letter
(C). Money Order
(D). SMS
उत्तर: (D). SMS
Reasoning Questions in Hindi - 04
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए।
45 : 81 :: 67 : ?
(A). 125
(B). 196
(C). 144
(D). 169
उत्तर: (D). 169
Reasoning Questions in Hindi - 05
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए।
BC : F :: DE : ?
(A). T
(B). V
(C). I
(D). A
उत्तर: (A). T
Reasoning Questions in Hindi - 06
नीचे दिये गये विकल्पों में से विषम संख्या/शब्द को चयन कीजिए।
(A). 31
(B). 41
(C). 61
(D). 51
उत्तर: (D). 51
Reasoning Questions in Hindi - 07
निम्नलिखित प्रश्न में निचे दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए।
DF : UW :: GI : ?
(A). RT
(B). TR
(C). TV
(D). VT
उत्तर: (A). RT
Reasoning Questions in Hindi - 08
नीचे दिये गये विकल्पों में से विषम शब्द को चयन करो।
(A). ABYZ
(B). DEVW
(C). FGTU
(D). ABSK
उत्तर: (D). ABSK
Reasoning Questions in Hindi - 09
निम्नलिखित प्रश्न में एक शब्द देकर उसके आगे चार और शब्द दिए गए है। उनमें से उस शब्द को पहचानिये जो इस अक्षर से नहीं बनाया जा सकता है: SUPLEMENTRY
(A). ENTRY
(B). PERLESY
(C). EMENSTRU
(D). ELEMENT
उत्तर: (D). ELEMENT
Reasoning Questions in Hindi - 10
यदि शब्द CAT को ECV लिखा जाता है तो DOG को क्या लिखा जाएगा ?
A) FPI
B) FQH
C) FQI
D) IQF
उत्तर: C) FQI, Hint: C+2=E A+2=C T+2=V
आज के इस लेख में हमने Reasoning Questions and Answer in Hindi 2022 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जाना। अक्सर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में Reasoning Questions and Answer पूछे जाते हैं।
आशा करता हूँ कि Reasoning Questions and Answer की यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी,यदि आपको पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को शेयर जरुर करें।
शब्द सादृश्यता रीजनिंग | सादृश्यता परीक्षण (Word Analogy - Rreasoning in Hindi) | SSC | RRB
दोस्तों यहाँ 'सादृश्यता' का अर्थ 'समानता' होता है. रीजनिंग के प्रश्नोत्तर और Word Analogy Reasoning सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माने जाते हैं. और इस क्विज को खेलकर या हल करके आप अपनी समानता समझने एवं विश्लेषण करने की योग्यता को और भी अच्छे से जान पाएंगे। तो आज के इस आर्टिकल में हम रीजनिंग - शब्द सादृश्यता के बारे में जानने वाले हैं।
Word Analogy Reasoning यानि शब्द सादृश्यता के प्रश्नों में आपको समान चिन्हों या तर्क को पहचान कर किसी एक जवाब में टिक लगाना होता हैं. इसमें किस तरह के प्रश्न आपको पूछे जाते हैं इसे आप नीचे दिए गये प्रश्नों से देखिए.
नीचे आपको Word Analogy Rreasoning अर्थात शब्द सादृश्यता परीक्षण के 20 प्रश्न दिए गये है जिसका उत्तर आप Show Answer बटन में क्लिक करके देख सकते हैं।
Word Analogy Reasoning in Hindi - शब्द सादृश्यता टेस्ट
उत्तर-(c) बादल : गड़गड़ाहट | जिस प्रकार पत्तियों से सरसराहट की आवाज आती है, उसी प्रकार बादल से गड़गड़ाहट की। अत : बादल का संबंध गड़गड़ाहट से है।
4. शैवाल विज्ञान : शैवाल : : ? : ?
(a) साव प्रकरण विज्ञान : उभयचर (b) चंद्र भूगोल विज्ञान : क्षरण-क्रिया (c) रुधिर विज्ञान : रक्त (d) कीट विज्ञान : मिट्टी
उत्तर-(c) रुधिर विज्ञान : रक्त | जिस प्रकार शैवाल (Algae) का अध्ययन शैवाल (Phycol ogy) विज्ञान के अंतर्गत किया जाता है, उसी प्रकार रक्त का अध्ययन रुधिर विज्ञान (Hacmatology) के अंतर्गत किया जाता है।
उत्तर-(d) चाकू : काटना | जिस प्रकार कलम का प्रयोग लिखने के लिए किया जाता है; उसी प्रकार चाकू का प्रयोग काटने के लिए किया जाता है।
6. बनाना : तोड़ना :: ? : ?
(a) पतला : छोटा (b) लंबा : छोटा (c) मोटा बड़ा (d) लंबा सबसे ऊपर
उत्तर-(b) लंबा : छोटा | जिस प्रकार बनाना एवं तोड़ना एक-दूसरे के विपरीतार्थक शब्द हैं; उसी प्रकार लंबा तथा छोटा भी एक-दूसरे के विपरीतार्थक शब्द हैं।
7. पुस्तक : पृष्ठ :: सीढ़ी : ?
(a) कदम (b) चलना (C) भाग (d) स्तर
उत्तर-(a) कदम | जिस प्रकार पुस्तक का संबंध पृष्ठ से है, उसी प्रकार सीढ़ी का संबंध कदम (Steps) से होगा। अतः विकल्प (a) सही उत्तर होगा।
8. दूरबीन : दर्शन :: ? : ?
(a) करछा : निकालना (b) चिमटा : छिद्र(c) छेनी : पीसना(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a) करछा : निकालना | जिस प्रकार से दूर की वस्तु को देखने के लिए (दर्शन के लिए) दूरबीन का प्रयोग किया जाता है, उसी प्रकार से करछा बेलचा (Shovel) का प्रयोग मिट्टी इत्यादि निकालने में किया जाता
9. किसान : खेत :: चित्रकार : ?
(a) चित्रशाला (b) मंच (c) रंगमंच (d) दुकान
उत्तर-(a) चित्रशाला | जिस प्रकार किसान का संबंध खेत से है, उसी प्रकार चित्रकार का संबंध चित्रशाला (गैलरी) से है
10. रेलगाड़ी : पटरी :: ? : ?
(a) कार : चारपहिया (b) हवाई जहाज उड़ना (c) ट्रक : सड़क (d) कार : गति
उत्तर-(c) ट्रक : सड़क | जिस प्रकार रेलगाड़ी के संचालन के लिए पटरी का प्रयोग किया जाता है, उसी प्रकार ट्रक के लिए सड़क का प्रयोग किया जाता है। अतः विकल्प (c) संबंधित शब्द युग्म है।
शब्द सादृश्यता टेस्ट | Anology Reasoning Questions
उत्तर-(a) टोपी : सिर | जिस प्रकार टाई का संबंध गर्दन से है, ठीक उसी प्रकार टोपी का संबंध सिर से है। अतः विकल्प (a) सही उत्तर होगा।
13. पुस्तक : पृष्ठ :: ? : ?
(a) लेखक : लिखना (b) कलम लिखना (c) बार पहिया (d) पहिया : गोत्र
उत्तर-(c) बार पहिया | जिस प्रकार पृष्ठ, पुस्तक का भाग होता है, ठीक उसी प्रकार पहिया (Tye), कार का भाग होता है। अतः विकल्प (c) सही उत्तर होगा।
14. थकावट : शक्ति :: ? : ?
(a) पहिया : गोल (b) गाड़ी : हरा (c) ईंधन : पेट्रोल (d) सूखा : बाद
उत्तर-(d) सूखा : बाद | जिस प्रकार थकावट (Fatigue) का विपरीतार्थक शब्द शक्ति होगा, ठीक उस प्रकार सूखे का विपरीतार्थक शब्द बाद होगा।
15. लोहा : धातु : : ऑक्सीजन : ?
(a) श्वसन(b) गैस (c) बिना (d) जीवित
उत्तर-(b) गैस | जिस प्रकार लोहा एक धातु है, उसी प्रकार ऑक्सीजन एक गैस है।
16. कारखाना : उत्पादन :: अस्पताल : ?
(a) चिकित्सक (b) नर्स (c) उपचार (d) इमारत
उत्तर-(c) जिस प्रकार कारखाना में वस्तुओं का उत्पादन किया जाता है, उसी प्रकार अस्पताल में रोगियों का उपचार किया जाता है।
17. शक्ति : वॉट :: ? : ?
(a) दाब : न्यूटन (b) बल : पारखल (c) प्रतिरोध : म्हो (d) कार्य : जूल
उत्तर-(d) जिस प्रकार शक्ति (Power) का मात्रक वॉट है, उसी प्रकार कार्य का नत्र जूल होता है।
18. जीवित : मृत :: प्रश्न : ?
(a) विकल्प (b) उतार (c) सही (d) पूछना
उत्तर-(b) जिस प्रकार जीवित का विलोम मृत है। उसी प्रकार प्रश्न का विलोम उत्तर होत है।
19. बर्फ : ठंडा : : भाप : ?
(a) मेघ(b) गर्म (c) पानी (d) इंजन
उत्तर-(b) जिस प्रकार बर्फ का गुम ठंडा होना है। उसी प्रकार भाप गर्म होने के गुण को प्रदर्शित करती है।
20. ग्लास : सफेद :: कोयला : ?
(a) आग (b) खदान (c) लकड़ी (d) काला
उत्तर-(d) जिस प्रकार ग्लास का रंग सफेद होता है, उस प्रकार कोयले का रंग काला होता है।
शब्द सादृश्यता टेस्ट | शब्द सादृश्यता रीजनिंग| Word Analogy -Reasoning के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद और इस Word_Analogy_Reasoning_test_hindi इस प्रश्नोत्तर को देखने के बाद उम्मीद हैं की आपको यह पता चल गया होगा की आंखिर शब्द सदृश्यता क्या होती हैं।
आशा करता हूँ कि रीजनिंग - शब्द सादृश्यता का यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा, अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को शेयर अवश्य करें।
आज के इस पोस्ट में रक्त सम्बन्धी प्रश्न उत्तर MCQ के बारे में जानेंगे। रक्त सम्बन्धी प्रश्न उत्तर अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- UPSC,STATE PCS,RRB,NTPC,SSC,BANKING PO,BANKING CLERK इत्यादि में पूछे जाते हैं। रक्त सम्बन्धी प्रश्न उत्तर हमारे दैनिक जीवन से जुड़े हुए सवाल होते हैं । रक्त सम्बन्धी प्रश्न उत्तर में रिश्तेदारी से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। रक्त सम्बन्धी प्रश्न उत्तर का अच्छे से अभ्यास करने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें।
आज के इस पोस्ट में रक्त संबंधी प्रश्न उत्तर के MCQs के बारे में जाना ,जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं साथ ही रक्त संबंधी प्रश्न उत्तर में हमारे रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े सवाल होते हैं,जो रिश्तेदारी से जुड़े होते हैं।
उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपकी परीक्षा की तैयारी में सहायक साबित होगी , अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो पोस्ट को शेयर जरुर करें।