क्या आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर हैं और आपके परीक्षा के सिलेबस में रीजनिंग आता है। और आप रीजनिंग की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। इस पोस्ट में हम रीजनिंग के Blood Relation Questions के बारे में जानेंगे। जिससे जुड़े प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे -UPSC, STATE PCS, RRB, NTPC, RAILAWAY, SSC, इत्यादि में पूछे जाते हैं।
Blood Relation Questions in Hindi
प्रश्न:- अमित, राहुल का बेटा है, राहुल की बहन सारिका को एक बेटा सोनू तथा एक बेटी रीता है, राजा, सोनू का मामा है। रीता, राजा से किस प्रकार सम्बन्धित है ? उत्तर:- भांजी
प्रश्न:- दया का भाई अमित है। दया, चन्द्रा का बेटा है। बिमल चन्द्रा के पिताजी हैं तो अमित का बिमल से क्या सम्बन्ध है ? उत्तर:- पोता
प्रश्न:- यदि Y के पुत्र के पुत्र का भाई है X, तो X का Y से क्या रिश्ता है ? उत्तर:- पौत्र
प्रश्न:- E का पुत्र A है, B का पुत्र D है, A का विवाह F के साथ हुआ है। B की पुत्री F है। D का A के साथ क्या सम्बन्ध है? उत्तर:- साला
प्रश्न:- A तथा B भाई है, C तथा D बहनें हैं, A का पुत्र D का भाई है, तो B किस प्रकार D से सम्बन्धित है ? उत्तर:- चाचा
प्रश्न:- B, D की मां है पर D, B की बेटी नहीं है । A, M का बेटा है और G का भाई है। G, D की बहन है। M, B का/की क्या है ? उत्तर:- पति
प्रश्न:- A और B भाई है C, A की बहन है D, E का भाई है और E, B की पुत्री है, तो D का ‘चाचा कौन है? उत्तर:- A
प्रश्न:- A, B, C, D, E व F एक परिवार के छ: सदस्य हैं। परिवार में दो विवाहित दंपत्ति है । F, A का पिता है B, C की माँ है । D, C की दादी है। E, F का पिता है । निम्न में से कौन-सा विवाहित जोड़ों में से एक जोड़ा है ? उत्तर:- F और B
प्रश्न:- A, B का पुत्र है। C, A का भाई | D, C का पुत्र है ! A, D का कौन है ? उत्तर:- चाचा
प्रश्न:- A का पुत्र E है B का पुत्र D है। E का विवाह C के साथ हुआ है तथा C, B की पुत्री है। D का E से क्या सम्बन्ध है? उत्तर:- साला
प्रश्न:- A, B तथा C की माता है। यदि D, C का पति हो तो A, D के लिए क्या है ? उत्तर:- सास
प्रश्न:- A का भाई F है। A की लड़की c है। F की बहन K है और C का भाई J है, तो J का चाचा कौन है? उत्तर:- F
इसे भी जानें-Static Gk in Hindi 2023 प्रश्न:- X और Y दो भाई है। B, A का भाई है लेकिन A,X की माँ है। B का Y से क्या सम्बन्ध है? उत्तर:- मामा
प्रश्न:- X, Y का भाई है। Y, 2 की पत्नी है w, z का भाई है। W कार से क्या सम्बन्ध है? उत्तर:- जीजा
प्रश्न:- X, Y की बहन है। Y, K की पुत्री है, K, L का पति है। L का Y से क्या सम्बन्ध है ? उत्तर:- माता
प्रश्न:- X, Y का भाई है। Y, Z की पत्नी है। Z, W का पुत्र है। W, V की पत्नी है। V का Y से क्या सम्बन्ध है? उत्तर:- ससुर
प्रश्न:- आठ व्यक्तियों के एक परिवार में, दो युगल है, दोनों युगल के दो-दो बच्चे है। B और D भाई है और उन दोनों के दो-दो बच्चे है। E, A की चची है, A, C का चचेरा भाई है| C, H की बहन है, H, G का चचेरा भाई है। F, B की पत्नी है। H किस प्रकार F से संबंधित है? उत्तर:- भतीजा
प्रश्न:- P, Q के पिता है और R के दादा है| R, S का भाई है| S की माता T, का विवाह V से हुआ है| T, Q की बहन है V का P से क्या संबंध है? उत्तर:- दामाद
प्रश्न:- राजीव एक तस्वीर की ओर संकेत करते हुए, एक महिला से कहा, “उसकी बहन के पिता मेरे ससुर के इकलौते पुत्र है” महिला का राजीव से क्या सम्बन्ध है? उत्तर:- माँ
प्रश्न:- A + B का अर्थ है, ‘A,B का पुत्र है’, A – B का अर्थ है, ‘A,B की पत्नी है’, A × B का अर्थ है ‘A, B की माँ है’,A ÷ B का अर्थ है, ‘A, B की बहन है। तो C + D – E का अर्थ क्या है? उत्तर:- E,C का पिता है
प्रश्न:- यदि A पुत्र है Q का, Q और Y बहने है। Y की मां Z है। P पुत्र है Z का, तो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? उत्तर:- A का मामा P है
प्रश्न:- दया का भाई अमित है | दया, चंद्रा का बेटा है | विमल चंद्रा के पिताजी है | तो अमित का विमल से क्या सम्बन्ध है ? उत्तर:- पोता
प्रश्न:- E का पुत्र A है | B का पुत्र D है | A का विवाह F के साथ हुआ है | B की पुत्री F है | D, A से कैसे सम्बंधित है? उत्तर:- साला
प्रश्न:- एक तस्वीर की और इशारा करते हुए मिहिर कहता है, उसकी बहिन मेरे भाई के पुत्र तुषार की माता है, तो मिहिर तुषार से कैसे सम्बंधित है? उत्तर:- चाचा
प्रश्न:- सुरेश एक आदमी का परिचय इस रूप में देता है, ‘वह उस स्त्री का पुत्र है जो मेरी माता के पति की माता है,’ सुरेश का उस आदमी से क्या सम्बन्ध है उत्तर:- पुत्र
प्रश्न:- A और B बहिने है, R और S भाई है, A की बेटी R की बहन है तो B का S से क्या सम्बन्ध है? उत्तर:- आंटी
प्रश्न:- एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए पिंटू ने कहा ‘ उसका इकलोता भाई मेरी पुत्री के पिता का पिता है, तो उस व्यक्ति का पिंटू से क्या संबध है? उत्तर:- चाचा
blood relation questions in hindi with answer
प्रश्न:- P, Q का पिता और R, S का पुत्र है| T, P का भाई है| Q, R की बहन है| S का T से क्या संबंध है? उत्तर:- भाभी
प्रश्न:- सक्षम ने अपने मित्र से निधि का परिचय कराते हुए कहा, “वह मेरे पिता की पत्नी के एकमात्र पुत्र की पुत्री है|” सक्षम का निधि से क्या संबंध है? उत्तर:- पिता
प्रश्न:- P, Q की बहन और R की मां है। S, W की बहु है और Q की पत्नी है। W का पौत्र M, P का भतीजा और V का भाई है। W के केवल दो बच्चे है| Q का V से क्या संबंध है? उत्तर:- पिता
प्रश्न:- ‘A’ ‘M’ का बेटा हैं , जिसके पिता B के भाई हैं, B, E का बेटा हैं , जो एक डॉक्टर हैं ‘M’, ‘E’ से किस प्रकार संबंधित हैं ? उत्तर:-चचेरा भाई
प्रश्न:- एक औरत ‘A’ अपनी पोती ‘C’ को बताती हैं की ‘B’ उसकी अकेली संतान हैं | ‘B’ का विवाह ‘D’ से हुआ हैं और ‘D’ का एक बेटा ‘E’ हैं जो केवल 2 वर्ष का हैं | ‘C’ , ‘E’ से किस प्रकार संबंधित हैं ? उत्तर:- बहन
प्रश्न:- एक चित्र को देख कर मेरा बेटा रो कर बोला – वह मेरे मामा की अकेली बहन थी में उससे किस प्रकार संबंधित हूँ? उत्तर:- माता
प्रश्न:- एक परिवार में एक आदमी हैं उसकी औरत हैं , इसके चार बेटे और उनकी पत्नियां हैं | हा बेटे के परिवार में तीन बेटे और एक बेटी हैं | परिवार में कुल पुरुषो की संख्या बताएं। उत्तर:- 17
प्रश्न:- एक आदमी को देख कर एक औरत ने कहा की उसकी माँ मेरी माँ की अकेली बेटी हैं | उस औरत का उस आदमी से संबंध बताएं ? उत्तर:- माता
प्रश्न:- हरि के फोटोग्राफ की ओर इशारा करते हुए विजय कहता है कि “उसकी बहन का पिता मेरी पत्नी की माँ का पति है”. विजय का हरि से क्या रिश्ता है? उत्तर:- जीजा/साला
प्रश्न:- एक तस्वीर की ओर संकेत करते हुए सचिन ने कहा “वह मेरे पिता की बहन के पुत्र की ग्रैंडमदर है”. तस्वीर में दर्शाये महिला का सचिन से क्या रिश्ता है? उत्तर:- ग्रैंडमदर
प्रश्न:- एक फोटोग्राफ की ओर संकेत करते हुए अरूण ने कहा, “वह मेरे भाई के बेटे की पत्नी की पुत्री की माँ है”. अरूण का उस महिला से क्या क्या रिश्ता है? उत्तर:- चाचा
प्रश्न:- अनिल ने पार्टी में एक लड़की की तरफ संकेत करते हुए कहा, “वह मेरी मां के पोते की पत्नी है.” अनिल का उस लड़की से क्या रिश्ता है? उत्तर:- फादर-इन-लाॅ
प्रश्न:- किसी व्यक्ति ने एक महिला से कहा, “तुम्हारी मां के पति की बहन मेरी आंट है”. वह महिला का उस व्यक्ति से क्या रिश्ता है? उत्तर:- बहन
प्रश्न:- एक पुरुष ने एक औरत से कहा, “तुम्हारे भाई की एकलौती बहन मेरी माँ है”. बताएँ कि उस औरत का पुरुष के नानी से क्या रिश्ता है? उत्तर:- पुत्री
प्रश्न:- किसी फोटोग्राफ की ओर संकेत एक व्यक्ति ने कहा, “मुझे कोई भाई या बहन नहीं है लेकिन उस व्यक्ति का पिता मेरे पिता का पुत्र है”. वह किसका फोटोग्राफ था: उत्तर:- उसके पुत्र का
प्रश्न:- किसी फोटोग्राफ की ओर संकेत करते हुए एक महिला प्रमोद से कहती है, “मैं इस महिला की इकलौती पुत्री हूँ और इसका पुत्र तुम्हारे मैटर्नल अंकल हैं.” वह (speaker) महिला का प्रमोद के पिता से क्या रिश्ता है? उत्तर:- पत्नी
प्रश्न:- किसी व्यक्ति की तरफ संकेत करते हुए एक महिला ने कहा, “उसकी पत्नी मेरी मां की इकलौती पुत्री है”. महिला का उस व्यक्ति से क्या रिश्ता है? उत्तर:- पत्नी
प्रश्न:- दीपक ने नितिन से कहा, “वह लड़का जो फुटबाॅल खेल रहा है मेरे पिता की पत्नी की पुत्री के दो भाईयों में से छोटा भाई है”. फुटबाॅल खेलने वाले उस लड़के का दीपक से क्या रिश्ता है? उत्तर:- भाई
प्रश्न:- किसी तस्वीर की तरफ संकेत करते हुए एक व्यक्ति कहता है, “वह महिला मेरे भतीजे की मैटर्नल ग्रैंडमदर है”. तस्वीर में दर्शाये महिला का उस व्यक्ति की बहन जिसकी और कोई बहन नहीं है से क्या रिश्ता है? उत्तर:- माँ
प्रश्न:- किसी तस्वीर में एक स्त्री की ओर इंगित करते हुए विमल ने कहा, “वह मेरे दादा के इकलौते संतान की इकलौती पुत्री है”. विमल का उस स्त्री से क्या रिश्ता है? उत्तर:- भाई
प्रश्न:- किसी महिला की तरफ संकेत करते हुए एक लड़की कहती है, “वह मेरे पिता के इकलौते पुत्र की ग्रैंडमदर की डाॅटर-इन-लाॅ हैं”. महिला का उस लड़की से क्या रिश्ता है? उत्तर:- माँ
प्रश्न:- किसी तस्वीर की तरफ संकेत करते हुए एक व्यक्ति अपने दोस्त से कहता है, “वह मेरे पिताजी की पत्नी के इकलौते पुत्र की पुत्री है”. तस्वीर में दर्शाये लड़की का उस व्यक्ति से क्या रिश्ता है? उत्तर:- पुत्री
प्रश्न:- कपिल की ओर संकेत करते हुए शिल्पा कहती है, “उसकी मां का भाई, मेरे पुत्र आशीष का पिता है”. कपिल का शिल्पा से क्या रिश्ता है? उत्तर:- भतीजा
प्रश्न:- किसी व्यक्ति की तस्वीर की ओर संकेत करते हुए एक महिला ने कहा, “उसके भाई का पिता मेरी मां का इकलौता पुत्र है”. वह व्यक्ति का महिला से क्या रिश्ता है? उत्तर:- भतीजा
प्रश्न:- X कहता है Y से, “यद्यपि मैं तुम्हारे पिता का पुत्र हूँ, तुम मेरे भाई नहीं हो.” Y का X से क्या रिश्ता है? उत्तर:- बहन
प्रश्न:- राजेश की ओर संकेत करते हुए नेहा कहती है, “उसके भाई का पिता मेरे दादाजी का एकमात्र पुत्र है”. नेहा का राजेश से क्या रिश्ता है? उत्तर:- बहन
प्रश्न:- एक लड़का फिल्म देखने जाता है, वहां वह एक व्यक्ति से मिलता है जो उसकी माँ की बहन का पति है. वह व्यक्ति का उस लड़के से क्या रिश्ता है? उत्तर:- मौसा
प्रश्न:- बगल में बैठी एक महिला को देखकर अमित ने कहा, “वह मेरी पत्नी के पति की बहन है”। महिला का अमित से क्या संबंध है? उत्तर:- बहन
प्रश्न:- एक महिला एक पुरुष को अपनी मां के भाई के बेटे के रूप में पेश करती है। पुरुष महिला से कैसे संबंधित है? उत्तर:- ममेरा भाई
प्रश्न:- एक महिला का परिचय देते हुए शशांक ने कहा, ''वह मेरे बेटे की इकलौती बेटी की मां है।'' वह महिला शशांक से किस प्रकार संबंधित है? उत्तर:- बहू
प्रश्न:- एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए अंजलि ने कहा, "वह मेरे दादा के इकलौते बेटे का बेटा है।" तस्वीर वाला व्यक्ति अंजलि से किस प्रकार संबंधित है? उत्तर:- भाई
प्रश्न:- एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए दीपक ने कहा, "उसका इकलौता भाई मेरी बेटी के पिता का पिता है"। वह व्यक्ति दीपक से किस प्रकार संबंधित है? उत्तर:- मामा
प्रश्न:- एक लड़की की ओर इशारा करते हुए अभिषेक कहता है, "यह लड़की मेरे पिता की इकलौती संतान की पुत्री है।" अभिषेक की पत्नी का उस लड़की से क्या रिश्ता है? उत्तर:- मां
blood relation in hindi question
प्रश्न:- अनुपम ने कार में बैठी एक महिला से कहा, "मेरी पत्नी के भाई की इकलौती बेटी तुम्हारी बहन के भाई की साली है।" महिला के पति का अनुपम से क्या संबंध है? उत्तर:- दामाद
प्रश्न:- A तथा B विवाहित दंपत्ति है। X तथा Y भाई है और X, A का भाई है तो Y का B से क्या रिश्ता है? उत्तर:- बहनोई या साला
प्रश्न:- R, D का भाई है। Q, R की बहन है । A, F का भाई है। F, D की पुत्री है। M, Q का पिता है तो A का चाचा कौन है ? उत्तर:- R
प्रश्न:- A, B का भाई है। B, C का भाई है। C, D का पति है और E, A का पिता है, तो D का किस प्रकार का संबंध E से है ? उत्तर:- बहू
प्रश्न:- M, N, P, Q, R, S तथा T एक परिवार के सदस्य हैं जिनमें चार वयस्क व तीन बच्चे हैं जिसमें S आर T दो लड़कियाँ हैं । M वQ भाई हैं तथा डॉक्टर हैं। R एक इंजीनियर है जिसकी दोनों भाईयों में से एक से शादी हुई है और उसको दो बच्चे हैं । N की Q से शादी हुई है और T उनका बच्चा है। बताइये Q कौन है? उत्तर:- T का पिता
प्रश्न:- C, B की पत्नी है। E, C का बेटा है। A, B का भाई है और D का पिता है। E का D के साथ क्या सम्बन्ध है? उत्तर:- चचेरा भाई
प्रश्न:- M, P का पुत्र है। Q पौत्री है O की जो P का पति है । M का 0 से क्या सम्बन्ध है ? उत्तर:- पुत्र
प्रश्न:- X और Y भाई-बहन हैं। R, Y का पिता है । S, T का भाई है और X का मामा है । T का R से क्या सम्बन्ध है? उत्तर:- पत्नी
प्रश्न:- सुरेश की बहन राम की पत्नी है। राम, रानी का भाई है। राम के पिता मधुर हैं। शीतल राम की दादी है। सीमा, शीतल की पुत्रवधू है । रोहित, रानी के भाई का पुत्र है । रोहित, सुरेश का क्या लगता है? उत्तर:- भांजा
प्रश्न:- यदि A, B का भाई हो, C,A की मां हो, D, C का पिता हो, B, D की नातिन हो, F, A का पुत्र है। तो B का F से क्या रिश्ता होगा जो A का पुत्र है? उत्तर:- बुआ
प्रश्न:- A और B बच्चे हैं C के। यदि C माता है B की, किन्तु A पुत्री नहीं है C की तो c और A में क्या सम्बन्ध है ? उत्तर:- माता और पुत्र
प्रश्न:- M और F एक विवाहित दम्पत्ति है । A और B बहनें हैं। A, F की बहन है। B,M की क्या लगती है? उत्तर:- सिस्टर-इन-लौ
प्रश्न:- यदि P पति है Q का और R माता है S और Q की, तो R से P का क्या सम्बन्ध है ? उत्तर:- सास
प्रश्न:- ‘A’ और ‘B’ भाई हैं। ‘E’ पुत्री है ‘F’ की। ‘F’ पत्नी है ‘B’ की। ‘E’ का A से क्या सम्बन्ध है? उत्तर:- भतीजी
प्रश्न:- D ने कहा-‘A’ के पिता, मेरी बहन के इकलौता पुत्र E है।” A के पिता, D से किस प्रकार सम्बन्धित है? उत्तर:- भतीजा
प्रश्न:- A, ‘B’ का पिता है। C, ‘B’ की पत्री है, D. ‘B’ का भाई है। E, A का पुत्र है, C और E के बीच क्या सम्बन्ध है? उत्तर:- भतीजी और चाचा
प्रश्न:- A, C का पिता है और D, B का बेटा है। E, A का भाई है। यदि C, D की बहन है तो B का E के साथ क्या सम्बन्ध है? उत्तर:- भाभी
प्रश्न:- R, M की बहन है। M, H भाई है। D, K की माता है। K, M का भाई है। R किस प्रकार D से संबंधित है ? उत्तर:-पुत्री
प्रश्न:- एक व्यक्ति की आर इशारा करते हए राम ने कहा, “उसका एकमात्र भाई मेरी बेटी के पिता का पिता है। “वह व्यक्ति राम से किस तरह सम्बन्धित है? उत्तर:- चाचा
प्रश्न:- फोटोग्राफ की ओर इशारा करते हुए सरेश ने कहा, “यह मेरे दादीजी के एकमात्र पुत्र की एकमात्र पुत्री है।” फोटोग्राफ में दर्शाई गई महिला का सुरेश से क्या सम्बन्ध है ? उत्तर:- बहन
प्रश्न:- एक फोटोग्राफ की ओर संकेत करते हुए एक, व्यक्ति अपने मित्र से कहता है “वह मेरे पिता की पत्नी के एकमात्र बेटे की बेटी है। “फोटोग्राफ में वह लड़की उस व्यक्ति से किस प्रकार से सम्बन्धित है ? उत्तर:- पुत्री
प्रश्न:- अरुण ने कहा, “यह मेरे माँ के पति की पत्नी है।” अरुण उस लड़की का कौन है ? उत्तर:- पुत्र
प्रश्न:- एक आदमी का परिचय कराते हुए किसी महिला ने कहा, “उसके ससुर के पिता मेरे ससुर हैं, “उस आदमी का महिला से क्या सम्बन्ध है? उत्तर:- दामाद
प्रश्न:- एक फोटोग्राफ की ओर इशारा करते हुए एक आदमी अपने दोस्त को कहता है, “वह मेरे पिता की पत्नी के इकलौते पुत्र की पुत्री है । फोटोग्राफ में लड़की आदमी से किस प्रकार सम्बन्धित है? उत्तर:- पुत्री
प्रश्न:- कैलाश ने एक वृद्ध व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए कहा “उसका पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है। कैलाश का उस वृद्ध व्यक्ति से क्या रिश्ता है? उत्तर:- पिता
प्रश्न:- एक औरत की तरफ इशारा करते हुए एक आदमी ने कहा, “यह मेरे पिता की बेटी की बेटी की माँ है।” वह आदमी उस औरत से किस तरह सम्बन्धित है उत्तर:- भाई
प्रश्न:- तस्वीर की ओर इशारा करते हुए, एक औरत कहती है, “इस आदमी के बेटे की बहन, मेरी सास है।” औरत के पति आदमी से किस प्रकार सम्बन्धित है? उत्तर:- नाती
प्रश्न:- एक पुरुष की ओर इशारा करते हुए एक महिला ने कहा, “उसकी माँ मेरी माँ की इकलौती बेटी है।” वह महिला उस पुरुष के रिश्ते में क्या लगती है ? उत्तर:- माँ
प्रश्न:- एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हए एक आदमी ने एक औरत से कहा, “उसकी माँ आपके पिता की इकलौती पुत्री है,” उस औरत का उस व्यक्ति से क्या सम्बन्ध है? उत्तर:-माता
प्रश्न:- एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए सोनी बोली “वह मेरे चाचा की पुत्री का भाई है।” तस्वीर का पुरुष, सोनी से किस प्रकार सम्बन्धित है? उत्तर:-चचेरा भाई
प्रश्न:- एक व्यक्ति का परिचय अपने पति से कराती हुई एक महिला कहती है “इसके भाई का पिता मेरे बाबा का इकलौता पुत्र था।” महिला इस व्यक्ति की कौन है? उत्तर:- बहन
प्रश्न:- एक पुरुष की तस्वीर दिखाते हुए अजय ने कहा, “मेरी माँ उनके पिता की इकलौती बेटी है।” वह व्यक्ति अजय का कौन है ? उत्तर:- मामा
प्रश्न:- एक लड़के की ओर इशारा करते हुए रीना ने कहा-“यह मेरे पिता के इकलौते भाई का इकलौता बच्चा है।” उस लड़के का रीना से क्या सम्बन्ध है? उत्तर:- कजिन
प्रश्न:- विनोद ने विशाल का परिचय अपने पिता की पत्नी के इकलौते भाई के पुत्र के रूप में कराया। विनोद विशाल से किस प्रकार सम्बन्धित है? उत्तर:-ममेरा भाई
प्रश्न:-राहुल और रोबिन भाई हैं। प्रमोद, रोबिन का पिता है। शीला प्रमोद की बहन है प्रेमा, प्रमोद की भांजी है। शुभा, शीला की नातिन है। राहुल शुभा के क्या लगते हैं ? उत्तर:- मामा
प्रश्न:- एक फोटोग्राफ को दिखाते हुए एक आदमी ने कहा कि ‘मेरा कोई भाई या बहन नहीं है किन्तु इस आदमी का पिता मेरे पिता का पत्र है। यह फोटोग्राफ किसका था? उत्तर:- उसके पुत्र का
प्रश्न:- प्रसन्ना ने कहा, “यह लड़की मेरी माँ के पोते की पत्नी है।” लड़की कौन है? उत्तर:- पति
प्रश्न:- एक तस्वीर में एक आदमी की ओर इशारा करते हुए। आशा ने कहा। “उनकी माताएँ ही बेटी मेरी माँ हैं”। आशा उस आदमी से कैसे संबंधित है? उत्तर:- भतीजी
प्रश्न:- एक आदमी ने एक महिला से कहा, “तुम्हारी माँ? के पति? की बहन मेरी चाची है।” महिला पुरुष से कैसे संबंधित है? उत्तर:- बहन
प्रश्न:- यदि X, Y के बेटे का भाई है, तो X, Y से कैसे संबंधित है? उत्तर:- पोते
प्रश्न:- एक आदमी का परिचय देते हुए, एक महिला ने कहा, “उसकी पत्नी मेरे पिता की इकलौती बेटी है।” वह आदमी महिला से कैसे संबंधित है? उत्तर:- पति
प्रश्न:- पुरस्कार पाने वाले व्यक्ति को दिखाते हुए, सरोज ने कहा, “वह मेरे चाचा की बेटी का भाई है।” सरोज का आदमी कौन है? उत्तर:- कज़न
प्रश्न:- रीता ने मणि से कहा, “मैं जिस लड़की से कल समुद्र तट पर मिली थी, वह मेरे दोस्त की माँ के भाई की सबसे छोटी बेटी थी।” लड़की रीता की दोस्त से कैसे संबंधित है? उत्तर:- चचेरे भाई
प्रश्न:- एक तस्वीर में एक आदमी की ओर इशारा करते हुए, एक महिला ने कहा, “उसके भाई के पिता मेरे दादा के इकलौते बेटे हैं।” तस्वीर में महिला का संबंध पुरुष से कैसे है? उत्तर:- बहन
प्रश्न:- एक सज्जन की ओर इशारा करते हुए, दीपक ने कहा, “उनका एकमात्र भाई मेरी बेटी के पिता का पिता है।” सज्जन का दीपक से क्या संबंध है? उत्तर:- अंकल
प्रश्न:- एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए, विपुल ने कहा, “वह मेरे दादा के इकलौते बेटे की बेटी है।” विपुल तस्वीर में लड़की से कैसे संबंधित है? उत्तर:- भाई
प्रश्न:- एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए, एक महिला प्रमोद से कहती है, “मैं इस महिला की एकमात्र बेटी हूं और उसका बेटा आपके मामा हैं।” स्पीकर का संबंध प्रमोद के पिता से कैसे है? उत्तर:- पत्नी
प्रश्न:- एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए, एक व्यक्ति ने एक महिला से कहा, “उसकी माँ आपके पिता की एकमात्र बेटी है।” उस व्यक्ति से संबंधित महिला कैसे है? उत्तर:- माँ
प्रश्न:- एक लड़की ने एक लड़के को अपने चाचा के पिता की बेटी के बेटे के रूप में पेश किया। लड़का लड़की का है उत्तर:- भाई
प्रश्न:- राहुल ने आनंद से कहा, “कल 1 ने मेरी दादी की बेटी के इकलौते भाई को हरा दिया।” राहुल ने किसे हराया? उत्तर:- पिता
प्रश्न:- मुथु ने कहा, “यह लड़की मेरी मां के पोते की पत्नी है।” लड़की को सुरेश कौन है? उत्तर:- ससुर
प्रश्न:- मेरे भाई के दादा के अकेले पुत्र के अकेले बेटे से मेरा क्या रिश्ता है ? उत्तर:- बहन
प्रश्न:- मेरे पिता की बहन के पिता के पुत्र की पुत्री का मुझसे क्या रिश्ता होगा ? उत्तर:- बहन
प्रश्न:- A और B बहने है | R और S भाई है | A की बेटी R की बहन है | B का S से क्या सम्बन्ध है ? उत्तर:- आंटी
प्रश्न:- A, D का भाई है, D,B का पिता है, B और C बहनें है, यह बताइए कि C का A से क्या संबंध है ? उत्तर:- भतीजी
प्रश्न:- A और B भाई है, E पुत्री है F की, F पत्नी है F की, E का A से क्या संबंध है ? उत्तर:- भतीजी
इस पोस्ट में हमने Blood Relation Questions in Hindi के बारे में जाना। जिसमे पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को संग्रहित किया गया है।
आशा करता हूँ कि Blood Relation Questions in Hindi का यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगा , अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें।
blood relation questions in hindi pdf blood relation questions in hindi easy blood relation questions in hindi for bank po blood relation questions in hindi ssc blood relation questions in hindi trick blood relation questions in hindi ssc gd blood relation questions in hindi language reasoning blood relation questions in hindi coded blood relation questions in hindi reasoning blood relation questions in hindi pdf simple blood relation questions in hindi ssc gd blood relation questions in hindi ssc blood relation questions in hindi banking blood relation questions in hindi puzzle blood relation questions in hindi toughest blood relation questions in hindi blood relation in hindi question blood relation questions in hindi with answer
FAQs:-
Q. ब्लड रिलेशन में कौन कौन से लोग आते हैं?
Ans:- माता / पिता का पुत्र - भाई, माता / पिता का पुत्री - बहन, पिता का भाई - चाचा, माता का भाई - मामा, पिता की बहन - बुआ / फुआ, माता की बहन - मौसी, पिता के पिता - दादा, माता के पिता - नाना
अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। क्यूंकि इस लेख में हम General Awareness Questions in Hindi 2023 के बारे में जानेंगे। विभिन्न competative एग्जाम में जो प्रश्न पूछे गए हैं या फिर संभावित पूछे जाने वाले प्रश्नों को इस लेख में संग्रहित किया गया है। जो परीक्षा की नजर से बहुत महत्वपूर्ण है। General Awareness Questions answer
प्रश्न:- भारत में वर्तमान में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं ? उत्तर:- 25
प्रश्न:- कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है ? उत्तर:- लोकसभा अध्यक्ष
प्रश्न:- तम्बाकू पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है ? उत्तर:- भूटान
प्रश्न:- राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया जाता है ? उत्तर:-25 जनवरी
प्रश्न:- भारत का संवैधानिक मुखिया कौन होता है ? उत्तर:- राष्ट्रपति
प्रश्न:- ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत में अपना पहला कारखाना कहाँ खोला था उत्तर:- सूरत
प्रश्न:- किस भारतीय एथलीट को ‘ उड़न परी ‘ के नाम से पुकारा जाता है ? उत्तर:- पीटी उषा
प्रश्न:- निम्नलिखित में से किस शहर को झीलों की नगरी कहते हैं ? उत्तर:-उदयपुर
प्रश्न:- आर्यसमाज की स्थापना कब की गयी थी ? उत्तर:- सन् 1875 ई. में
प्रश्न:- भाभा परमाणु अनुसन्धान केंद्र कहाँ स्थित है ? उत्तर:- ट्राम्बे, मुंबई
प्रश्न:- विश्व में सबसे गहरी झील का क्या नाम हैं ? उत्तर:- बैकाल झील (साइबेरिया में)
प्रश्न:- किस ग्रह के चारों ओर स्पष्ट वलय पाया जाता हैं ? उत्तर:- शनि
प्रश्न:- भारत में सबसे बड़ी सिंचाई नहर का क्या नाम हैं ? उत्तर:- इंदिरा गांधी नहर
प्रश्न:- भारत में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार किसे कहा जाता हैं ? उत्तर:- भारत रत्न
gk questions in hindi, gk questions and answers in hindi general awareness questions in hindi 2023, general awareness in hindi 2022, general awareness in hindi question
इस लेख में हमने General Awareness Questions in Hindi 2023 के बारे में जाना। परिक्षापयोगी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह इस लेख में किया गया है।
उम्मीद करता हूँ कि General Awareness Questions in Hindi 2023 का यह लेख आपके परीक्षा की तैयारी में सहायक सिद्ध होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इस लेख को शेयर अवश्य करें।
आपका studypointandcareer में स्वागत है। अगर आप रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करना चाहते हैं और आप रीजनिंग के बहुत सारे सवाल जवाब सहित जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट में आये क्यूंकि इस पोस्ट में हम रीजनिंग सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर(600+ Reasoning Questions in Hindi 2023) के बारे में जानने वाले हैं।
जो भी अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं और उनके पाठ्यक्रम का एक विषय रीजनिंग है तो उन विद्यार्थियों के लिए 600+Reasoning Questions in Hindi 2023 का यह पोस्ट बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।
Reasoning Questions in Hindi 2023
1. P, Q का भाई है । R, Q की माँ है । S, R का पिता है । T, S की माँ है । यह बताइए कि P का T से क्या संबंध है ?
(A) पोती
(B) पड़पोता
(C) पोता
(D) दादी
उत्तर: पड़पोता
2. A, B की पुत्री है । B, C की माँ है । D, C का भाई है । यह बताइए कि D का A से क्या रिश्ता है ?
(A) पिता
(B) दादा
(C) भाई
(D) पुत्र
उत्तर: भाई
3. B का भाई है A। D का पिता है C। B की माता है E। A और Dभाई हैं, तो E का Cसे क्या रिश्ता है?
(A) बहिन
(B) साली
(C) भतीजी
(D) पत्नी
उत्तर: पत्नी
4. B की बहन है A, C का भाई है B, D का पुत्र है C तो Dका A के साथ क्या रिश्ता है?
(A) माता
(B) पुत्री
(C) पुत्र
(D) चाचा
उत्तर: माता
5. A का भाई है B, जिसकी इकलौती बहन C की माता है। D, माँ की ओर से ‘C’ की नानी है। D के साथ Aका क्या रिश्ता है?
(A) बहू
(B) पुत्री
(C) चाची
(D) भतीजा
उत्तर: पुत्री
6. A और B बहनें हैं । R और S भाई हैं । A की बेटी R की बहन है । B का S से क्या संबंध है ?
(A) माँ
(B) दादी
(C) बहन
(D) आंटी
उत्तर: आंटी
7. E, B की बहन है । A, C का पिता है । B, C का पुत्र है । तब A का E से क्या संबंध है ?
(A) दादा
(B) पौत्री
(C) पिता
(D) पड़दादा
उत्तर: दादा
8. A, B का भाई है, C, A की माँ है, D, C का पिता है, E, B का पुत्र है तो यह बताइए कि A से D का क्या संबंध है ?
36. यदि A माता है D की, B बेटा नहीं है C का, C पिता है D का, D बहन है B की, तो A का B से क्या संबंध है?
(A) माता
(B) भाई
(C) सौतेला बेटा
(D) बहन
उत्तर: माता
37. A और B क्रमश: भाई और बहन हैं। C पिता है A का, D बहन है C की और E माँ है D की। तो B क्या लगती है E की?
(A) पौत्री
(B) प्रपौत्री
(C) बुआ
(D) पुत्री
उत्तर: पौत्री
38. Q पुत्र है P का, X पुत्री है Q की, R बुआ हैं X की, और L पुत्र है R का, तो L क्या लगा P का ?
(A) माता
(B) बहन
(C) पुत्री
(D) भतीजा
उत्तर: भतीजा
39. P और Q भाई हैं। R और S बहनें हैं। P का पुत्र Sका भाई है। Qका R से क्या संबंध है?
(A) चाचा
(B) भाई
(C) पिता
(D) दादा
उत्तर: चाचा
40. A और B बच्चे हैं C के। यदि C माता है B की, किन्तु A पुत्री नहीं हैC की, तो C औरA में क्या संबंध है।?
(A) भतीजा और चाची
(B) भाई और बहन
(C) माता और पुत्र
(D) भतीजी और चाची
उत्तर: माता और पुत्र
41. A, D की माँ है और B की बहन। B की एक बेटी C है, जो F से विवाहित है। G, A का पति है। तदनुसार G का D से क्या संबंध है?
(A) चाचा
(B) पति
(C) पुत्र
(D) पिता
उत्तर: पिता
42. A, B की पत्नी के पति का भाई है। C और D, B की बहनें हैं। Aका C से क्या संबंध है?
(A) भाई
(B) भाभी
(C) पत्नी
(D) बहिन
उत्तर: भाई
43. A, B की बहन है। C, B की माता है। D, C का पिता है। E, D की माता है। तो A का D से क्या सम्बन्ध है ?
(A) नानी
(B) नाना
(C) पुत्री
(D) पोती/नातिन
उत्तर: पोती/नातिन
44. “d” “b” का दामाद है, “a”का साला/जीजा है, जो “c” का भाई है।“a”का “b” से क्या संबंध है?
(A) भाई
(B) बेटा
(C) पिता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: बेटा
45. यदि A, B की बहन है। C, B की माँ है। D, C का पिता है। E, D की माँ है। तदनुसार A एवं D के बीच क्या रिश्ता है ?
(A) दादी
(B) दादा
(C) पोता
(D) पोती/नातिन
उत्तर: पोती/नातिन
46. M, Dका भाई है, तब इनमें से कौन-सा वक्तव्य निश्चित सत्य है ?
(A) N, B का भाई है।
(B) N, D का भाई है।
(C) M, B का भाई है।
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: M, B का भाई है।
47. P, Q, R, S, T, U एक परिवार के 6 सदस्य हैं, जिनमें दो विवाहित जोड़े हैं। शिक्षक T का विवाह डॉक्टर से हुआ है जो Rऔर U की माँ है। वकील Qका विवाह Pसे हुआ है। P का एक पुत्र और एक पौत्र है। दो विवाहित महिलाओं में एक गृहणी है। परिवार में एक छात्र भी है और एक पुरुष इंजीनियर है। निम्नलिखित में से क्या परिवार की पौत्री के बारे में सही है?
(A) वह वकील है
(B) वह इंजीनियर है
(C) वह छात्रा है
(D) वह डॉक्टर है
उत्तर: वह छात्रा है
48. यदि #, @ का भाई है, z, @ की पुत्री है, $, # की बहन है औ र &, # का भाइर् है, तो & का अंकल कौन है ?
(A) $
(B) z
(C) @
(D) #
उत्तर: #
49. P अपने भाई Q के द्वारा आयोजित पार्टी में जाता है। Qकी बेटी M है। M अपने भाई N के साथ नाच रही है। P का N से क्या संबंध है।
(A) भतीजा
(B) पिता
(C) चाचा
(D) कजिन
उत्तर: चाचा
50. A, B और K की माता है। D, A का पति है। E, D के भाई का लड़का है। तो A का E के साथ क्या संबंध है?
(A) सास
(B) ननद/भाभी
(C) चाची
(D) बहन
उत्तर: चाची
51. X और Y भाई हैं। R, Y का पिता है, T, S की बहन है। S, X का मामा है। T का R से क्या संबंध है?
(A) माता
(B) पत्नी
(C) बहन
(D) भाई
उत्तर: पत्नी
52. P और Q बहनें हैं। R और S भाई हैं। P की लड़की R की बहन है। तो फिर Q का S से क्या सम्बन्ध है ?
(A) माता
(B) दादी
(C) बहन
(D) मौसी
उत्तर: मौसी
53. X, Y का पति है। W, X की पुत्री है। Z, W का पति है। N, Zकी पुत्री है। N का Yसे क्या सम्बन्ध है ?
54. A, B की बहन है। B की शादी D से हुई है। B और D की पुत्री ‘G’ है। G का A से क्या सम्बन्ध है ?
(A) बहन
(B) पुत्री
(C) भतीजी
(D) चचेरी बहन
उत्तर: भतीजी
55. अगर M, Z की बहन है और Z, P की पत्नी है। P, A का बेटा है, तो Z का A से क्या सम्बन्ध है ?
(A) पुत्र वधू
(B) पुत्री
(C) पत्नी
(D) माता
उत्तर: पुत्र वधू
56. M, P का पुत्र है, Q, O की पौत्री है, जो कि P का पति है। M का O से क्या सम्बन्ध है ?
(A) पुत्र
(B) पुत्री
(C) माता
(D) पिता
उत्तर: पुत्र
57. M, N का भाई है और B, N का भाई है। इसी प्रकार M, D का भाई है, किन्तु N, D का भाई का नहीं है। N का D से संबंध बताइए?
(A) भतीजा/भांजा
(B) चचेरा/ममेरा/फुफेरा/मौसेरा भाई
(C) बहन
(D) भाई
उत्तर: बहन
58. यदि A, B की मां है, C, A का पुत्र है, D, E का भाई है, E, B की पुत्री है, तो E की दादी/नानी कौन है ?
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
उत्तर: A
59. A, B का भाई है, C, A की माता है, D, C का पिता है, और F, A का पुत्र है। A, F के बच्चे से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) चाची
(B) चचेरा भाई
(C) भतीजा
(D) दादा
उत्तर: दादा
इसे भी पढ़ें-Top 100 Gk Questions in Hindi 2023
60. यदि ‘A + B’ का अर्थ ‘A, B’ का पिता है, ‘A – B’ का अर्थ A, B की माता है, ‘A B’का अर्थ‘A, B’ का भाई है तथा ‘A% B’ का अर्थ ‘A, B’ की बहन है, तो ‘P + Q R – S’ में Q, S से किस प्रकार संबंधित है?
(A) पति
(B) मामा
(C) भाई
(D) पिता
उत्तर: मामा
61. H, T का भाई है जोकि Rकी पत्नी है। S, R का पुत्र है तथा L का पति है। L, T से किस प्रकार संबंधित है?
(A) पत्नी
(B) पुत्र
(C) पुत्रवधू
(D) पति
उत्तर: पुत्रवधू
62. यदि ‘P 3 Q’ का अर्थ ‘P, Q की पुत्री है’, ‘P 5 Q’ का अर्थ ‘P, Q का पिता है’, ‘P 7 Q’ का अर्थ ‘P, Q की माता है’ तथा ‘P 9 Q’ का अर्थ ‘P, Q की बहन है’ हो, तो J 3 L 9 N 3 O 5 K में J, K से किस प्रकार संबंधित है?
(A) माता
(B) पत्नी
(C) भतीजी
(D) पुत्री
उत्तर: भतीजी
63. यदि ‘A + B’ का अर्थ ‘A, B का भाई है’, ‘A – B’का अर्थ ‘A, B की बहन है’, ‘A * B’का अर्थ ‘A, B का पिता है’, ‘A ÷ B’का अर्थ‘A, B की माता है’,तो निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प Pको Q की दादी दर्शाता है?
(A) R – P * O – S – Q
(B) R – P ÷ O + S * Q
(C) R + P * O + S * Q
(D) R – P * O + S ÷ Q
उत्तर: R – P ÷ O + S * Q
64. A, B का पिता है परन्तु Bउसका पुत्र नहीं है। D, A की पत्नी है। C, D का पुत्र है। D, B से किस प्रकार संबंधित है?
(A) पुत्री
(B) भाई
(C) माता
(D) ज्ञात नहीं किया जा सकता
उत्तर: माता
65. आठ व्यक्तियों के एक परिवार में, दो युगल हैं, दोनों युगल के दो-दो बच्चे हैं। Bऔर Dभाई हैं और उन दोनों के दो-दो बच्चे हैं। E, Aकी चाची है, A, C का चचेरा भाई है। C, Hकी बहन है, H, G का चचेरा भाई है। F, B की पत्नी है। H किस प्रकार F से संबंधित है?
(A) भतीजा
(B) दामाद
(C) पुत्र
(D) साला
उत्तर: भतीजा
66. D, C का पुत्र और Eका भाई है और E, F की भतीजी है। C, Bकी बहन है और Aकी अंटी है। B के पिता के दो बच्चे अर्थात् एक पुत्र और एक पुत्री है। यदि A, F का पुत्र है तो F का C से क्या संबंध है ?
(A) चचेरा भाई
(B) बुआ
(C) भाभी
(D) बहन
उत्तर: भाभी
67. राजीव अतुल का भाई है, सोनिया सुनील की बहन है । अतुल सोनिया का पुत्र है तो यह बताइए कि राजीव का सोनिया से क्या संबंध है ?
(A) भतीजा
(B) पुत्र
(C) भाई
(D) पिता
उत्तर: पुत्र
68. सीता अशोक की भतीजी है । अशोक की माता लक्ष्मी है । कल्याणी लक्ष्मी की माता है । कल्याणी का पति गोपाल है । पार्वती गोपाल की सास है । सीता का गोपाल से क्या संबंध है ?
(A) पड़पोते की बेटी है
(B) गोपाल सीता का पिता है
(C) सीता गोपाल की पड़नातिन है
(D) नातिन/पोती
उत्तर: सीता गोपाल की पड़नातिन है
69. सीमा सुधीर की बहू है और रमेश की भाभी। मोहन सुधीर का पुत्र है और रमेश का अकेला भाई। सीमा और मोहन के बीच सम्बन्ध बताइए।
(A) भाभी
(B) चाची
(C) चचेरी बहन
(D) पत्नी
उत्तर: पत्नी
70. सुरेश एक आदमी का परिचय इस रूप में देता है, “वह उस स्त्री का पुत्र है जो मेरी माता के पति की माता है।” सुरेश का उस आदमी से क्या सम्बन्ध है?
(A) चाचा
(B) पुत्र
(C) चचेरा भाई
(D) पौत्र
उत्तर: चाचा
71. एक फोटो की ओर संकेत करते हुए विकास ने कहा, “वह मेरे दादा के इकलौते पुत्र की पुत्री है।” विकास का फोटो वाली लड़की के साथ क्या संबंध है ?
(A) पिता
(B) भाई
(C) बहन
(D) माता
उत्तर: भाई
72. सुरेश की बहिन राम की पत्नी है। राम रानी का भाई है। राम के पिता मधुर हैं। शीतल राम की दादी है। रीमा शीतल की पुत्रवधु है। रोहित रानी के भाई का पुत्र है। रोहित, सुरेश का क्या लगता है?
(A) साला
(B) पुत्र
(C) भाई
(D) भांजा
उत्तर: भांजा
73. अपने बच्चों में गंगा के विशेष प्रिय हैं राम और रेखा। रेखा शरत की माँ है, जो अपने मामा मिथुन का बहुत प्रिय है। परिवार के मुखिया राम लाल हैं, जिनके उत्तराधिकारी उनके बेटे गोपाल और मोहन हैं। गोपाल और गंगा 35 वर्ष से विवाहित हैं और उनके तीन बच्चे हैं। मिथुन का मोहन से क्या संबंध है?
(A) चाचा
(B) पुत्र
(C) भाई
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: इनमें से कोई नहीं
74. है। राहुल शुभा के क्या लगते हैं?
(A) भाई
(B) ममेरा भाई
(C) मामा
(D) भान्जा
उत्तर: मामा
75. गोपाल ने गोविन्द की ओर इशारा करते हुए कहा, “इसका पिता मेरे पिता का इकलौता पुत्र है”। गोपाल से गोविन्द का क्या संबंध है?
(A) दादा
(B) पौत्र
(C) पुत्र
(D) पिता
उत्तर: पिता
76. एक मनुष्य ने अपनी बेटी का विवाह अपनी मामी के बेटे से कर दिया। दामाद पहले उस मनुष्य को क्या कह कर बताते थे?
(A) चाचा
(B) भाई
(C) फुफेरा भाई
(D) चाची
उत्तर: फुफेरा भाई
77. रामू की माता ने रामू से कहा, “मेरी माता का एक बेटा है जिसका पुत्र अच्युत है।” अच्युत का रामू के साथ क्या सम्बन्ध है ?
(A) मामा
(B) ममेरा भाई
(C) भाई
(D) भतीजा
उत्तर: ममेरा भाई
78. रवि के पिता का एक पुत्र रोहित है जिसकी एक बुआ लक्ष्मी है जिनके पति राव के ससुर मोहन हैं। मोहन का रवि से क्या संबंध है ?
(A) भतीजा
(B) दादा
(C) पुत्र
(D) चाचा
उत्तर: दादा
79. एक पुरुष का परिचय कराते हुए एक महिला ने कहा, “इसकी पत्नी मेरी माँ की एकलौती पुत्री है।” महिला का पुरुष से क्या सम्बन्ध है?
(A) ननद
(B) पत्नी
(C) देवरानी
(D) सास
उत्तर: पत्नी
80. एक कैदी ने उससे मिलने आए लड़के का जेलर से परिचय कराते हुए कहा, ‘‘मेरा कोई भाई या बहन तो है नहीं, यह लड़का मेरे पिता के पुत्र का पुत्र है’’ लड़का उसका कौन है?
(A) भतीजा
(B) पुत्र
(C) चचेरा भाई
(D) चाचा
उत्तर: पुत्र
81. एक व्यक्ति की ओर देखते हुए एक औरत ने कहा, ‘‘उसके भाई का पिता मेरे दादाजी का इकलौता बेटा है।’’ औरत उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है?
(A) बुआ
(B) बहन
(C) पुत्री
(D) माता
उत्तर: बहन
82. मैथ्यू ने अपने मित्र शाम से एक फोटोग्राफ की ओर इशारा करते हुए कहा, “उस लड़की का पिता मेरी माता का इकलौता पुत्र है।” वह फोटोग्राफ किसका है?
(A) मैथ्यू की भतीजी का
(B) मैथ्यू की माता का
(C) मैथ्यू की पुत्री का
(D) मैथ्यू की बहन का
उत्तर: मैथ्यू की पुत्री का
83. रघु तथा बाबू जुड़वाँ हैं। बाबू की बहन रीमा है। रीमा का पति राजन है। रघु की माँ लक्ष्मी है। लक्ष्मी का पति, राजेश है। तदनुसार, राजेश का राजन से क्या रिश्ता है?
(A) ससुर
(B) चचेरा भाई
(C) चाचा
(D) दामाद
उत्तर: ससुर
84. शीला, रवि की भाभी है। राम, रवि का भाई है और राम की पत्नी शीला है। दीपा, रवि की बहन है। दीपा की माँ, शांति है। तदनुसार, शीला का शांति से क्या संबंध है?
(A) सास
(B) पुत्रबधू
(C) पोती
(D) पुत्री
उत्तर: पुत्रबधू
85. तरुण, रोहित का पिता है। रोहित, कला का भाई है। कला, दिलीप की पत्नी है। रोहित का दिलीप के साथ क्या सम्बन्ध है?
(A) साला
(B) ससुर
(C) पुत्र
(D) चाचा
उत्तर: साला
86. बस में एक लड़की की ओर इशारा करते हुए एक आदमी ने अपने पित्र से कहा, ‘‘वह मेरे पिता की पत्नी के इकलौते पुत्र की पुत्री है’’। लड़की उस आदमी से किस प्रकार संबंधित है?
(A) चचेरा
(B) पुत्री
(C) माता
(D) बहिन
उत्तर: पुत्री
87. राजीव, अरुण का भाई है। सोनिया, सुनील की बहन है। अरुण, सोनिया का पुत्र है। राजीव का सुनील के साथ क्या संबंध है?
(A) पुत्र
(B) भाई
(C) पिता
(D) भतीजा/भांजा
उत्तर: भतीजा/भांजा
88. एक व्यक्ति ने अपने से आगे एक लड़के को दिखाया और कहा कि - “वह मेरी पत्नी की भाभी का पुत्र है, किन्तु मैं अपने माता-पिता की एकमात्र संतान हूँ।” मेरे पुत्र का उससे क्या सम्बन्ध होगा ?
(A) भतीजा
(B) चचेरा/ममेरा भाई
(C) भाई
(D) चाचा/मामा
उत्तर: चचेरा/ममेरा भाई
89. अरQण ने कहा, “यह लड़की मेरी माताजी के पौत्र की पत्नी है।” अरQण लड़की से किस प्रकार संबंधित है?
(A) दादा जी
(B) पति
(C) श्वसुर
(D) पिता
उत्तर: श्वसुर
90. माया ने कहा, “मेरी माता रंजीत के भाई की बहिन है।” रंजीत का माया से क्या संबंध है?
(A) ममेरा भाई
(B) मामा
(C) चाचा
(D) जीजा
उत्तर: मामा
91. अतिथियों को आशा का परिचय कराते हुए, भास्कर ने कहा, ‘‘उसके पिता मेरे पिता के इकलौते पुत्र हैं।’’ आशा भास्कर से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(A) भतीजी
(B) पौत्री
(C) माता
(D) पुत्री
उत्तर: पुत्री
92. अपने से आगे बैठी हुई महिला की ओर देखते हुए अमित ने कहा, “वह मेरी पत्नी के पति की बहिन है।” उस महिला का अमित से क्या संबंध है?
(A) पुत्री
(B) बहन
(C) पत्नी
(D) भतीजी
उत्तर: बहन
93. विनोद की ओर इशारा करते हुए, राधा ने कहा, “उसकी बहन मेरी माँ की एकमात्र बेटी है”। राधा का विनोद से क्या सम्बन्ध है ?
(A) चचेरी बहन
(B) पुत्री
(C) माँ
(D) बहन
उत्तर: बहन
94. राम ने एक व्यक्ति के चित्र को देखते हुए कहा कि “उसकी माँ मेरे पिता के पुत्र की पत्नी है। मेरे कोई भाई-बहन नहीं है।” राम किसका चित्र देख रहा था ?
(A) अपने दादा का
(B) अपने पुत्र का
(C) अपने भाई का
(D) अपने चचेरे भाई का
उत्तर: अपने पुत्र का
95. एक व्यक्ति की ओर इशारा करके एक आदमी ने एक औरत से कहा “उसकी माँ तुम्हारे पिता की एकमात्र पुत्री है”। औरत का उस व्यक्ति से क्या संबंध है?
(A) बेटी
(B) बहन
(C) माँ
(D) पत्नी
उत्तर: माँ
96. यदि दीपक रवि का भाई है, रीना अतुल की बहन है, रवि रीना का पुत्र है। दीपक किस प्रकार रीना से संबंधित है ?
(A) बेटा
(B) भाई
(C) भतीजा
(D) पिता
उत्तर: बेटा
97. यदि रानी के पिता के चाचा, अनूप के पिता के पोते हैं तथा अनूप अपने पिता का इकलौता पुत्र है, तो अनूप का रानी से क्या संबंध है ?
(A) दादा
(B) चाचा
(C) मामा
(D) परदादा
उत्तर: परदादा
98. एक पुरुष का परिचय करते हुए एक महिला ने कहा, “इसकी माता मेरे पिता की इकलौती पुत्री है।” पुरुष महिला से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(A) भाई
(B) पुत्र
(C) पिता
(D) चाचा
उत्तर: पुत्र
99. सुरेश, रमेश का भाई है। रमेश, गोपाल का पुत्र है। गोविंद, गोपाल का पिता है। सुरेश का गोविंद से क्या संबंध है?
100. करन का एक भाई ‘प्रेम’ और एक बहन ‘नीशा’ है। करन की पत्नी ‘नाज’ है और पुत्री ‘नक्षा’ है। नक्षा की शादी नीशा के पुत्र अकबर से हुई और उसकी एक पुत्री ‘रिया’ है। ‘नक्षा’ और ‘नीशा’ के बीच क्या संबंध है?
(A) बहनें
(B) भतीजी और बुआ
(C) माँ एवं पुत्री
(D) माँ और पौत्री
उत्तर: भतीजी और बुआ
101. रीटा का परिचय करवाते हुए मोनिका ने कहा, “यह मेरे पिता की एकमात्र पुत्री की एकमात्र पुत्री है।” मोनिका का रीटा से क्या संबंध है ?
102. एक लड़के का परिचय देते हुए, रमा ने कहा, ‘इसके बहन के पिता मेरे ग्रैंडफादर के इकलौते पोते हैं।’ रमा लड़के से किस प्रकार संबंधित है?
(A) बहन
(B) आंट
(C) पुत्री
(D) माँ
उत्तर: आंट
103. अजय की पत्नी बबीता है और चिरंजीव दिव्या का पिता है। यदि अजय की सास दिव्या के दादा की पत्नी है, तो चिरंजीव की पत्नी के साथ बबीता का क्या रिश्ता है।
(A) सिस्टर-इन-लॉ
(B) बहिन
(C) कजिन
(D) नेफ्यू
उत्तर: सिस्टर-इन-लॉ
104. एक महिला एक आदमी की ओर इशारा करते हुए कहती है कि “वह मेरे चाचा के भाई की बेटी का विधुर है। वह आदमी उस औरत से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) बहनोई
(B) भाई
(C) चाचा
(D) भांजा/भतीजा
उत्तर: बहनोई
105. राजीव अरुण का भाई है। सोनिया सुनील की बहन है। अरुण सोनिया का बेटा है। राजीव का सुनील से क्या सम्बन्ध है ?
(A) भतीजा/भांजा
(B) बेटा
(C) भाई
(D) पिता
उत्तर: भतीजा/भांजा
106. फोटोग्राफ में राजेश की ओर इशारा करते हुए सुनीता ने कहा, “उसकी माता का एक मात्र पुत्र मेरे पिता है। सुनीता का राजेश से क्या संबंध है ?
(A) भतीजी
(B) चाची
(C) माता
(D) पुत्री
उत्तर: पुत्री
107. मिथलेश ने नेहा से कहा, “तुम्हारे इकलौते भाई का पुत्र मेरी पत्नी का भाई है।” नेहा का मिथलेश की पत्नी से संबंध बताइए :
(A) बुआ
(B) सास
(C) बहन
(D) माता
उत्तर: बुआ
108. एक महिला का परिचय देते हुए एक पुरुष ने कहा कि, “उसकी माता मेरी सास की एक मात्र पुत्री है।” पुरुष का महिला के साथ क्या संबंध है ?
(A) पुत्र
(B) भाई
(C) पति
(D) पिता
उत्तर: पिता
109. एक पुरुष ने एक महिला से कहा, “तुम्हारी माता के पति की बहन मेरी माता है।” उस पुरुष का उस महिला से क्या संबंध है ?
(A) चाचा
(B) भाई
(C) बेटा
(D) भतीजा
उत्तर: भाई
110. राजन ने एक लड़की की ओर इशारा करके कहा, “यह मेरी माँ की पुत्री की पुत्री है”। बताइए उस लड़की का राजन से क्या संबंध है?
111. एक फोटो की ओर इशारा करते हुए राकेश ने कहा, यह मेरे दादा के एकमात्र पुत्र की पुत्री है। लड़की का राकेश से संबंध बताइए :
(A) बहन
(B) पुत्री
(C) पोती
(D) चचेरी बहन
उत्तर: बहन
112. गोलू, भोला का पुत्र है। शीतल, गोलू की पुत्री है। चित्रा, दिलीप की पुत्री है और दिलीप, भोला का भाई है। चित्रा का शीतल से क्या संबंध है ?
(A) बहन
(B) माता
(C) बुआ
(D) सास
उत्तर: बुआ
113. फोटो में किसी महिला को दिखाते हुए मीरा ने कहा, “उसके पिता के एकमात्र पुत्र की पत्नी मेरी सासु-माँ है”। मीरा के पति का फोटो में दिखाई गई महिला से क्या संबंध है ?
(A) भतीजा
(B) चाचा
(C) पुत्र
(D) पिता
उत्तर: भतीजा
114. फोटो में एक स्त्री की ओर इशारा करते हुए सीमा ने कहा, “उसके पुत्र के पिता मेरी माँ के दामाद हैं।” सीमा का उस फोटो वाली स्त्री से संबंध बताएँ ?
115. मोहन ने कहा “यह लड़की मेरी माँ के पोते की पत्नी है।” मोहन का उस लड़की से संबंध बताइए :
(A) दादा/नाना
(B) पति
(C) पिता
(D) ससुर
उत्तर: ससुर
116. एक लड़के की ओर दशारा करते हुए मीरा ने कहा, “यह मेरे दादा के इकलौते पुत्र का पुत्र है।” उस लड़के का मीरा से क्या संबंध है ?
(A) चचेरा/फुफेरा/ममेरा/मौसेरा भाई
(B) भाई
(C) चाचा
(D) जीजा/देवर/जेठ/नन्दोई
उत्तर: भाई
117. एक पुरुष का परिचय देते हुए एक स्त्री ने कहा, “यह मेरी माँ के भाई के पिता के पुत्र का पुत्र है”। बताइए उस स्त्री का उस पुरुष से क्या संबंध है?
(A) भतीजा
(B) भाई
(C) पुत्र
(D) ममेरा भाई
उत्तर: ममेरा भाई
118. मंच पर एक पुरुष को दिखाते हुए रीता ने कहा, “वह मेरे पति की पत्नी की पुत्री का भाई है।” मंच पर उपस्थित उस पुरुष का रीता से क्या संबंध है ?
(A) पुत्र
(B) पति
(C) चचेरा/फुफेरा/ममेरा/मौसेरा भाई
(D) भतीजा
उत्तर: पुत्र
119. एक फोटोग्राफ में एक पुरुष की ओर इशारा करके महिला ने कहा, “वह मेरी माँ के पिता का इकलौता पुत्र है।” फोटोग्राफ के उस पुरुष से महिला का क्या संबंध है?
(A) भांजी
(B) बहन
(C) पुत्री
(D) पौत्री
उत्तर: भांजी
120. एक महिला की ओर संकेत करते हुए, एक लड़की कहती है, “उनकी बहू का विवाह, मेरे पति की सास के इकलौते बेटे से हुआ है।” लड़की, महिला से कैसे संबंधित है?
(A) भतीजी
(B) पोती
(C) बेटी
(D) चचेरी बहन
उत्तर: बेटी
121. संदीप का एक भाई है जिसका नाम अंकुर है। संदीप, किशन का बेटा है। बलजोर, किशन के पिता हैं। अंकुर, बलजोर से कैसे संबंधित है?
(A) पोता
(B) भाई
(C) बेटा
(D) दादा
उत्तर: पोता
122. एक लड़का और एक लड़की एक पार्क में खेल रहे हैं। लड़की के नाना की इकलौती बेटी, लड़के के पिता की बहन है। लड़का, लड़की से कैसे संबंधित है?
(A) पिता
(B) दादा
(C) बेटा
(D) ममेरा भाई
उत्तर: ममेरा भाई
123. एक पुरुष और एक महिला एक कमरे में बैठे हुए हैं। पुरुष की सास और महिला की सास क्रमश: माँ और बेटी हैं। पुरुष, उस महिला से कैसे संबंधित है?
(A) पिता
(B) ससुर
(C) दादा
(D) भाई
उत्तर: ससुर
124. एक महिला की तस्वीर की ओर संकेत करते हुए, विशाल ने कहा, “वह मेरे दादा की बेटी की ननद/भाभी है।” तस्वीर की महिला, विशाल से कैसे संबंधित है ?
(A) माँ
(B) चाची
(C) बहन
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता।
उत्तर: निर्धारित नहीं किया जा सकता।
125. एक लड़की का परिचय कराते हुए राजू कहता है, “वह मेरे दादा के बेटे की बेटी की बेटी है।” वह लड़की राजू से कैसे संबंधित है?
(A) चचेरी बहन
(B) पत्नी
(C) बहन
(D) भांजी
उत्तर: भांजी
126. एक आदमी का परिचय कराते हुए, अमर ने कहा, “उनकी पत्नी, मेरे नाना की इकलौती बेटी है।” वह आदमी, अमर से कैसे संबंधित है ?
(A) पिता
(B) दादा
(C) बेटा
(D) पोता
उत्तर: पिता
127. अभिषेक ब्योमकेश का भाई है और विमल जैकी का पिता है। एला ब्योमकेश की माँ है। अभिषेक और जैकी भाई हैं। एला विमल से कैसे संबंधित है?
(A) पत्नी
(B) बेटी
(C) माँ
(D) बहन
उत्तर: पत्नी
128. एक लड़का, एक लड़की से कहता है, “आपके पिता की पत्नी, मेरी नानी की इकलौती बेटी है।” लड़का, उस लड़की से कैसे संबंधित है ?
(A) भाई
(B) बहन
(C) बेटा
(D) चचेरा भाई
उत्तर: भाई
129. अनिल की ओर संकेत करते हुए, शिप्रा कहती है, “उसकी माँ के पिता, मेरे भाई के दादा हैं।” अनिल, शिप्रा से कैसे संबंधित है?
(A) ससुर
(B) पिता
(C) भाई
(D) चचेरा/ममेरा/फुफेरा/मौसेरा भाई
उत्तर: चचेरा/ममेरा/फुफेरा/मौसेरा भाई
130. आर्यन का एक भाई विष्णु है, आर्यन, चेतन का बेटा है। देव, चेतन के पिता हैं। संबंधों के अनुसार, विष्णु देव से कैसे संबंधित है?
(A) पोता
(B) पिता
(C) भाई
(D) चचेरा भाई
उत्तर: पोता
131. एक स्त्री की तरफ संकेत करते हुए दिवाकर ने कहा ‘उसकी माँ का एकमात्र पोता मेरा पुत्र है।’ दिवाकर उस स्त्री से किस प्रकार संबंधित है?
(A) बुआ
(B) बहन
(C) माता
(D) पत्नी
उत्तर: बहन
132. एक व्यक्ति की ओर संकेत करते हुए रीतिका ने कहा, “वह मेरे दादाजी के एकमात्र पुत्र का पुत्र है।” रीतिका उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है?
(A) बुआ
(B) बहन
(C) माता
(D) पत्नी
उत्तर: बहन
133. एक लड़की की ओर संकेत करते हुए चेतन ने कहा, ‘‘वह मेरी दादी की एकमात्र सन्तान की पुत्री हैं।’’ चेतन उस लड़की से किस प्रकार संबंधित है?
(A) पिता
(B) पुत्र
(C) भाई
(D) पति
उत्तर: भाई
134. चित्र में एक महिला की ओर संकेत करते हुए अमित ने कहा, “वह मेरी माता के एकमात्र पौत्र की माता है।” वह महिला, अमित से किस प्रकार संबंधित है?
(A) माता
(B) पुत्री
(C) भतीजी
(D) पत्नी
उत्तर: पत्नी
135. सुमित, राहुल का पुत्र है। राहुल, अंकित का भाई है। स्मिता, अंकित की पत्नी है। सुमित, अंकित से किस प्रकार संबंधित है?
(A) भाई
(B) पुत्र
(C) भतीजा
(D) पिता
उत्तर: भतीजा
136. चित्र में एक महिला की ओर संकेत करते हुए अमित ने कहा, “वह मेरी माता के एकमात्र पौत्र की माता है।” वह महिला, अमित से किस प्रकार संबंधित है?
(A) माता
(B) पुत्री
(C) भतीजी
(D) पत्नी
उत्तर: पत्नी
137. एक महिला की ओर संकेत करते हुए, अनूप ने कहा, “वह मेरी माता के एकमात्र पौत्र की माता की एकमात्र पुत्री है।” संकेत की गई महिला का अनूप से क्या संबंध है?
(A) पुत्री
(B) पत्नी
(C) बहन
(D) माता
उत्तर: पुत्री
138. एक लड़की की ओर संकेत करते हुए, A ने कहा “वह मेरी पत्नी के एकमात्र पुत्र की पत्नी है।” वह लड़की, A से किस प्रकार संबंधित है?
(A) पुत्री
(B) बहू
(C) पोती
(D) पत्नी
उत्तर: बहू
139. चित्र में एक महिला की ओर संकेत करते हुए अरुण ने कहा, “वह मेरे पिता की एकमात्र संतान की पत्नी है।” वह महिला, अरुण से किस प्रकार संबंधित हैं?
(A) पत्नी
(B) भतीजी
(C) माता
(D) पुत्री
उत्तर: पत्नी
140. चित्र में एक व्यक्ति की ओर संकेत करते हुए मनीषा ने कहा, “वह मेरी माता की एकमात्र पुत्री के पिता है।” मनीषा, उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है?
(A) माता
(B) पुत्री
(C) चाची
(D) भतीजी
उत्तर: पुत्री
141. घर : कमरा : : विश्व : ?
(A) जमीन
(B) सूर्य
(C) हवा
(D) राष्ट्र
उत्तर: राष्ट्र
142. स्पर्श : महसूस करना : : अभिवादन : ?
(A) मुस्कान
(B) स्वीकार करना
(C) सफलता
(D) शिष्टाचार
उत्तर: स्वीकार करना
143. शेर : मांद : : खरगोश : ?
(A) छेद
(B) गड्ढा
(C) बिल
(D) खाई
उत्तर: बिल
144. अनूठापन : पुरानापन : : नयापन : ?
(A) आदर्श
(B) पुरातनता
(C) खोज
(D) संस्कृति
उत्तर: खोज
145. गुप्तचर : मुखबिर : : सम्वाददाता : ?
(A) सूत्र
(B) सम्पादकीय
(C) समाचार
(D) निबन्ध
उत्तर: सूत्र
146. विशुद्ध : प्रामाणिक : : मृगतृष्णा : ?
(A) भ्रम
(B) बिम्ब
(C) गुप्तगृह
(D) परावर्तन
उत्तर: भ्रम
147. गड़गड़ाहट : वर्षा : : ? : रात्रि
(A) दिन
(B) झुटपटा
(C) अंधेरा
(D) शाम
उत्तर: अंधेरा
148. वनस्पति-विज्ञान : पौधे :: कीट-विज्ञान : ?
(A) पक्षी
(B) पौधे
(C) कीड़ें
(D) सर्प
उत्तर: कीड़ें
149. पार्लियामेन्ट : ग्रेट ब्रिटेन :: कांग्रेस: ?
(A) जापान
(B) भारत
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) नीदरलैण्ड्स
उत्तर: संयुक्त राज्य अमेरिका
150. बहना : नदी : : बन्धा होना : ?
(A) तालाब
(B) वर्षा
(C) सरिता
(D) नहर
उत्तर: तालाब
151. मनोविज्ञान : मन :: पक्ष्ाी-विज्ञान: ?
(A) देव-वाणी
(B) सिक्का
(C) स्तनधारी
(D) चिड़िया
उत्तर: चिड़िया
152. सुझाव : माँग : : लेना : ?
(A) देना
(B) छीनना
(C) पाना
(D) उपहार
उत्तर: छीनना
153. अत्यधिक : अतिमात्र :: कपटी : ?
(A) मनोहर
(B) कुत्सित
(C) अस्तव्यस्त
(D) स्थायी
उत्तर: कुत्सित
154. माँ : बच्चा : : बादल : ?
(A) चमकना
(B) पानी
(C) वर्षा
(D) मौसम
उत्तर: वर्षा
155. पुस्तक : प्रकाशक : : फिल्म : ?
(A) लेखक
(B) संपादक
(C) निर्देशक
(D) निर्माता
उत्तर: निर्देशक
156. मेनू : भोजन : : केटेलॉग : ?
(A) पुस्तकें
(B) पुस्तकालय
(C) अखबार
(D) रैक
उत्तर: पुस्तकें
157. जनवरी : : नवम्बर : : रविवार : ?
(A) मंगलवार
(B) सोमवार
(C) शुक्रवार
(D) शनिवार
उत्तर: शुक्रवार
158. समाचारपत्र : पाठक : : रोटी : ?
(A) गेहूँ
(B) खरीदार
(C) उपभोक्ता
(D) बेकर
उत्तर: उपभोक्ता
159. बर्फ : शीतलता : : पृथ्वी : ?
(A) भार
(B) गुरुत्वाकर्षण
(C) जंगल
(D) समुद्र
उत्तर: गुरुत्वाकर्षण
160. कैमरा : लेन्स : : फ्लैश : ?
(A) बल्ब
(B) रात
(C) प्रकाश
(D) शटर
उत्तर: बल्ब
161. ऊर्जा : जूल के समरूप युग्म चुनिए
(A) कुल्हाड़ी : पीसना
(B) अमीटर : धारा
(C) शक्ति : एम्पियर
(D) प्रतिरोध : ओह्म
उत्तर: प्रतिरोध : ओह्म
162. मेज : बढ़ई
(A) पत्रिका : पत्रकार
(B) लेखक : उपन्यास
(C) लोहार : भट्ठी
(D) लेखक : उपन्यास
उत्तर: घंटा : सेकंड : : तृतीयक :
163. साधारण
(A) द्वितीयक
(B) प्राथमिक
(C) मध्यवर्ती
(D) प्राथमिक
उत्तर: सुरक्षित : निरापद : : रक्षा करना : ?
164. चौकसी करना
(A) पाशित करना
(B) निश्चित करना
(C) परिरक्षित करना
(D) चौकसी करना
उत्तर: पश्चिम : उत्तर-पूर्व :: दक्षिण : ?
165. उत्तर-पश्चिम
(A) दक्षिण-पूर्व
(B) उत्तर
(C) पूर्व
(D) उत्तर-पश्चिम
488. उस शब्द-युग्म को चुनिए जिनमें दोनों शब्द उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार दिए गए शब्द-युग्म में दोनों शब्द संबंधित हैं। तौलना: तराजू
(A) आयतन: द्रव
(B) उड़ेलना : जल
(C) तैरना : नदी
(D) पता लगाना:रडार
उत्तर: पता लगाना:रडार
489. ‘तारा’उसी प्रकार ‘आकाशगंगा’से संबंधित है जिस प्रकार ‘पुष्प’संबंधित है____से।
(A) चमेली
(B) खिलना
(C) गुलदस्ता
(D) पंखुड़ी
उत्तर: गुलदस्ता
490. ‘चित्र’संबंधित है ‘रंगीन’ से उसी प्रकार ‘अक्षर’ संबंधित है _____ से।
(A) बोल्ड
(B) वर्ण
(C) शब्द
(D) भाषा
उत्तर: बोल्ड
491. जिस प्रकार ‘अधिवक्ता’ का संबंध ‘न्याय’ से है उसी प्रकार ‘मध्यस्थ’ का संबंध ______ से है।
(A) निर्णय
(B) अन्याय
(C) समझौता
(D) संचार
उत्तर: समझौता
492. दिए गए विकल्पों में से उस शब्द युग्म का चयन कीजिए जिसके दोनों शब्द आपस में उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार नीचे लिखे गए शब्द युग्म के शब्द आपस में संबंधित हैं। पुस्तक : ज्ञानकोश
(A) वृक्ष : वन
(B) सरीसृप : अजगर
(C) फर्नीचर : लकड़ी
(D) टेनिस : बॉल
उत्तर: सरीसृप : अजगर
493. जिस प्रकार ‘सिनेमा’ का संबंध ‘दर्शकगण’ से है उसी प्रकार ‘चर्च’ का संबंध '_______’से है।
(A) समागम
(B) ध्यान
(C) एकाग्रता
(D) प्रार्थना
उत्तर: समागम
494. उदासीनता : उत्साह
(A) युद्ध : हमला
(B) संधि : मित्रता
(C) नामांकन : सेवायोजन
(D) निंदा : आदर
इस पोस्ट में हमने 600+ Reasoning Questions in Hindi 2023 के बारे में जाना । पूर्व परीक्षाओ में रीजनिंग सामान्य ज्ञान से सम्बंधित पूछे गए प्रश्नों का संग्रह इस पोस्ट में किया गया है।
आशा करता हूँ कि रीजनिंग सामान्य ज्ञान का यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगा ,अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करें।