इन्टरनेट (Internet) आज की दुनिया का सबसे ज्यादा प्रचलित शब्द है और सबसे ज्यादा जीवन को प्रभावित करने वाला कारक इन्टरनेट है। तो क्या आपको पता है कि इन्टरनेट कहाँ से आया, कब आया, किसने लाया और Internet से जुड़े और सवालों के जवाब? (Internet questions and Answer)। अगर आप आज के समय में इस सब बातों को नहीं जान रहे हैं तो आप बहुत अँधेरे में हैं। खुद को आज के समय में ढालने के लिए इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको जरुर पता होने चाहिए। Internet Questions in Hindi
इंटरनेट के प्रश्न | Internet Questions in Hindi 2023
प्रश्न:- वेबसाइट में 'होम पेज' का क्या अर्थ है? उत्तर:- प्रथम पेज
प्रश्न :-उस फाइल को क्या कहते कहते है जो ई-मेल पर डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते है? उत्तर:-अटैचमेंट
प्रश्न :-डोमेन सर्वर में '.in' का क्या मतलब है? उत्तर:-डोमेन सर्वर में .in का मतलब Information होता है |
प्रश्न :-ई-मेल के स्टोरेज एरिया को क्या कहते है? उत्तर:- मेल-बॉक्स
प्रश्न :-ई-मेल भेजना किसके समान है? उत्तर:-पत्र लिखना
प्रश्न :-वेब (Web) पर सूचना देखने के लिए किस चीज़ की अधिक आवश्यकता होती है? उत्तर:-वेब ब्राउज़र
प्रश्न :-इंटरनेट के सर्वर से सूचना पाने के कंप्यूटर के प्रोसेस को क्या कहते है? उत्तर:- डाउनलोडिंग
प्रश्न :- SSL का पूरा नाम —-क्या है ? उत्तर:- Secure Sockets Layer
Internet Basic Question And Answer In Hindi
प्रश्न :- Youtube Internet पर ———–में आया था उत्तर:- 2005
प्रश्न :- Internet पर एक कंप्यूटर की पहचान होती है ? उत्तर:- IP पते से
प्रश्न:- Twitter ——–आया था ? उत्तर:- 2006 में
प्रश्न :- World Wide Web ——— शुरू हुआ था ? उत्तर:- 1991 में
प्रश्न :- व्यापारिक डोमेन कौनसा है जिसे व्यापार के लिए उपयोग में माना जाता है ? उत्तर:- .COM
प्रश्न :- इंटरनेट ………………… पर काम करता है। उत्तर:- पैकेट स्विचिंग
प्रश्न :- इंटरनेट के लिए, आपका कंप्यूटर किसी से कनेक्ट होना चाहिए? उत्तर:- इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
प्रश्न :- ई-मेल एड्रेस में से पहले वाले नाम को क्या कहते हैं। उत्तर:- यूजर आई डी
प्रश्न :- इन्टरनेट पर किसी वेबसाइट को ढूंढने के लिये प्रयोग करते हैं। उत्तर:- सर्च इंजन का
प्रश्न :- भारत में इंटरनेट की सुविधा कब से प्रारंभ हुई थी? उत्तर:- 1995
प्रश्न :- किस वर्ष पहला ईमेल भेजा गया था | उत्तर:- 1971
प्रश्न :- मेल बॉक्स से ईमेल लाने के लिए उपयोग किये जाने बाला एक सिंपल प्रोटोकॉल है | उत्तर:- POP3
Internet questions and Answer in Hindi
प्रश्न :- ईमेल सन्देश को प्रोजेक्ट किया जा सकता है | उत्तर:- एन्क्रिप्शन
प्रश्न :- IRC का पूरा अर्थ है | उत्तर:- इन्टरनेट रिले चैट
प्रश्न :- टाइप किये गये टेक्स्ट से नेट पर बात करने के लिए किस शब्द का उपयोग किया जाता है | उत्तर:- चैटिंग
प्रश्न :- MIME का पूरा अर्थ है | उत्तर:- मल्टीपरपज इन्टरनेट मेल एक्सटेंशन
प्रश्न :- इंटरनेट का मानक प्रोटोकॉल (Standard Protocol) क्या है? उत्तर:- TCP/IP
प्रश्न :- CC क्या हैं ? उत्तर:- एक से अधिक व्यक्ति को ई–मेल की कॉफी भेजना
प्रश्न :- ई–मेल भेजना समान हैं ? उत्तर:- पत्र लिखने के
प्रश्न :- ई–मेल का जन्मदाता माना जाता हैं ? उत्तर:- आर. टोमलिंसन
प्रश्न :- कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ? उत्तर:- चार्ल्स बैबेज
प्रश्न :- सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ? उत्तर:- ENIAC
प्रश्न :- आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ? उत्तर:- 1946
प्रश्न :- कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ? उत्तर:- 1960
प्रश्न :- कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ? उत्तर:- संगणक
प्रश्न :- कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ? उत्तर:- 2 दिसम्बर
प्रश्न :- CPU का पूर्ण रूप क्या है ? उत्तर:- Central Processing Unit
प्रश्न :- 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ? उत्तर:- 1024 बाइट
प्रश्न :- एमएस वर्ड में फ़ाइल टैब विकल्प के ठीक ऊपर ______ पाया जाता है जिसका उद्देश्य सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले कमांड को सुविधाजनक पहुंच प्रदान करना है। उत्तर:- क्विक एक्सेस टूलबार
प्रश्न :- मोबाइल फोन गेमिंग वायरस है? उत्तर:- ट्रोजन हॉर्स
प्रश्न :- कोबोल (COBOL) का पूर्ण रूप क्या है ? उत्तर:- कॉमन बिजनेस ओरिएंटेड लैंग्वेज
प्रश्न :- तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर _______________ का उपयोग करते थे। उत्तर:- एकीकृत परिपथ (इंटीग्रेटेड सर्किट)
प्रश्न :- भारत में विकसित पहला सुपर कंप्यूटर माना जाता है? उत्तर:- परम 8000 (PARAM 8000)
प्रश्न :- ऑटोमेटिकली प्रोग्रामेबल टूल (APT) किसने विकसित किया है? उत्तर:- डगलस टी रॉस
प्रश्न :- यूएसबी (USB) पेन ड्राइव किस प्रकार का स्टोरेज डिवाइस है? उत्तर:- द्वितीयक
प्रश्न :- कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ? उत्तर:- सिलिकॉन से
प्रश्न :- किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ? उत्तर:- लोगो
प्रश्न :- मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ? उत्तर:- एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
प्रश्न :- ऑप्टिकल मेमोरी है ? उत्तर:- सी डी–रोम
प्रश्न :- CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ? उत्तर:- अर्थमैटिक/लॉजिक
प्रश्न :- CPU के ALU में होते हैं ? उत्तर:- रजिस्टर
प्रश्न :- गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ? उत्तर:- ALU
प्रश्न :- एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ? उत्तर:- प्रोसेसर
प्रश्न :- प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ? उत्तर:- ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
प्रश्न :- CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ? उत्तर:- कंट्रोल यूनिट
प्रश्न :- कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ? उत्तर:- गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
प्रश्न :- कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ? उत्तर:- CPU
प्रश्न :- माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ? उत्तर:- माइक्रोचिप
प्रश्न :- कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ? उत्तर:-आउटपुट
प्रश्न :- इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ? उत्तर:- सी पी यू द्वारा
प्रश्न :- E.D.P क्या है ? उत्तर:- इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
प्रश्न :- कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ? उत्तर:- चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
प्रश्न :- किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ? उत्तर:- ब्लेज पास्कल
प्रश्न :- सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ? उत्तर:- सुपर कंप्यूटर
प्रश्न :- CRAY क्या है ? उत्तर:-सुपर कंप्यूटर
प्रश्न :- मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ? उत्तर:-तृतीय पीढ़ी
प्रश्न :- विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ? उत्तर:- 1976
प्रश्न :- भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ? उत्तर:-सिद्धार्थ
प्रश्न :- सबसे तेज कंप्यूटर होता है ? उत्तर:-सुपर कंप्यूटर
प्रश्न :- माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ? उत्तर:- चतुर्थ पीढ़ी
प्रश्न :- भारत में निर्मित 'परम कम्प्यूटर' किस प्रकार का कम्प्यूटर है ? उत्तर:- सुपर कंप्यूटर
प्रश्न :- गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश में हुआ ? उत्तर:- चीन
प्रश्न :- सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ? उत्तर:- जोसेफ मेरी
प्रश्न :- कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ? उत्तर:- वॉन न्यूमान
प्रश्न :- इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ? उत्तर:- जे. एस. किल्बी
प्रश्न :- चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ? उत्तर:- आयरन ऑक्साइड
प्रश्न :- डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ? उत्तर:- गणना
प्रश्न :- भारत में विकसित 'परम' सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ? उत्तर:- C-DAC
प्रश्न :- पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर - ENIAC को किसने बनाया था ? उत्तर:- प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले
की-बोर्ड में 'Function Key' की संख्या कितनी होती है ?
प्रश्न :- की-बोर्ड में 'Function Key' की संख्या कितनी होती है ? उत्तर:-12
प्रश्न :- L.C.D का पूरा नाम क्या होता है ? उत्तर:- Liquid Crystal Display
प्रश्न :- गेम खेलना किससे आसान हो जाता है ? उत्तर:- जॉयस्टिक
प्रश्न :- Ctrl, Shift और Alt को कौन सी कुंजियाँ कहते हैं ? उत्तर:- मोडिफायर
प्रश्न :- अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं ? उत्तर:- बारकोडस
प्रश्न :- OCR का पूर्ण रूप क्या है ? उत्तर:- Optical Character Recognition
प्रश्न :- व्यक्तिगत कंप्यूटर हेतु सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइस है ? उत्तर:- फ्लॉपी डिस्क
प्रश्न :- जब PC पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है ? उत्तर:- RAM
प्रश्न :- फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है ? उत्तर:- एक्सटर्नल
प्रश्न :- रैम (RAM) किस तरह की मेमोरी है? उत्तर:-मुख्य
प्रश्न :- सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ? उत्तर:- Cache
प्रश्न :- किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है ? उत्तर:- रैम
Internet questions and Answer in Hindi, Internet Questions in Hindi, इन्टरनेट के सवाल, इन्टरनेट के प्रश्न, Internet Basic Question And Answer In Hindi
इस पोस्ट में हमने इन्टरनेट से जुड़ी महत्पूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर के बारे में जाना । विभिन्न परीक्षाओं में इन्टरनेट से जुडी पूछे गए प्रश्नों को इस पोस्ट में संकलित किया गया है।
आशा करता हूँ कि Internet Questions in Hindi का यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगा । अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करें।
हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम 300+ से भी अधिक कंप्यूटर के वन लाइनर प्रश्नों और Computer Basic Knowledge in Hindi के बारे में जानेंगे जैसा की हम सभी को कंप्यूटर सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न कई प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे जाते हैं इसलिए नीचे दिए गये सभी Computer Basic Knowledge Test ध्यान से पढ़ें और इन सभी प्रश्नों को नोट करके भी जरुर रखें -
100+ Computer Basic Knowledge Test in Hindi
1. किसकी सहायता से इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से व्यापार किया जाता है ?
(A) BASIC का पूरा नाम है
(B) बिगनर्स ऑल परपज सिम्बोलिक इन्स्ट्रक्शन कोड
(C) बिगनर्स ऑल सिस्टम इन्श्योरेन्स इन केस
(D) बिगनर्स ऑल शोर्स इन कम्पनी
उत्तर: बेसिक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर इन कम्प्यूटर
11. बिगनर्स ऑल परपज सिम्बोलिक इन्स्ट्रक्शन कोड
(A) ईमेल का पूरा नाम है
(B) इलेक्ट्रॉनिकमेल
(C) इमरजेन्सीमेल
(D) इलेक्ट्रिकलमेल
उत्तर: इरेजबलमेल
12. इलेक्ट्रॉनिकमेल
(A) MICR का पूरा कोड है—
(B) मैग्रेटिक इंक करेक्टर रीकॉगनीशन
(C) मैजिक इंक कोड रीडर
(D) मार्क इंक राइट कोड
उत्तर: मैग्रेटिक इजैक्ट कोड रीडर
13. मैग्रेटिक इंक करेक्टर रीकॉगनीशन
(A) EEPROM का पूरा नाम है
(B) इलेक्ट्रिकली इरेजबल प्रोग्रामेबिल रीड ओनली मेमोरी
(C) इलेक्ट्रिकली इलेक्ट्रोन प्रेसराइड रीड ओनली मेमोरी
(D) इलेक्ट्रोन इरेजबल प्रोग्राम रीड ओनली मेमोरी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
14. इलेक्ट्रिकली इरेजबल प्रोग्रामेबिल रीड ओनली मेमोरी DDR RAM का पूरा नाम है?
(A) Double Data Rate Random AcceSS Memory
(B) Dot Dot Read Random AcceSS Memory
(C) Digital Dot Read Random Access Memory
(D) Drive Dute Read Random AcceSS Memory
उत्तर: Double Data Rate Random AcceSS Memory
15. Excel में मेक्रोज की शार्टकट है—
(A) Alt ++ F9
(B) Alt + F8
(C) Alt + F11
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर: Alt + F8
16. Excel की पूरी वर्कशीट एक साथ स्लेक्ट की शार्टकट है?
(A) Ctrl + A
(B) Ctrl + all
(C) Ctrl + N
(D) Ctrl + M
उत्तर: Ctrl + A
17. Excel में मल्टीपल कैल्कुलेशन को एक ही फार्मूले का प्रयोग करते, तो वह है?
53. विश्व में इंटरनेट में प्रयोग होने वाली शीर्ष भाषा निम्रलिखित में से कौन सी है?
(A) जापानी
(B) चीनी
(C) स्पेनिश
(D) अंग्रेजी
उत्तर: अंग्रेजी
54. सूचनाप्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विकास के उद्देश्य से भारत ने कई राज्यों में औद्योगिक पार्क स्थापित किए हैं। औद्योगिक पार्क के संबध में निम्रलिखित में से कौन सा जोड़ा गलत हैं?
55. कंप्यूटर बनाने वाली शीर्ष कंपनी आईबीएम ने हाल ही में विश्व का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर बनाने का दावा किया है। इस कंप्यूटर का नाम निम्रलिखित में से कौन सा है?
(A) गोफनर
(B) इंडेनर
(C) रेडस्ट्रोम
(D) रोडरनर
उत्तर: रोडरनर
56. निम्रलिखित में से किस देश में इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या सर्वाधिक हैं?
(A) चीन
(B) जापान
(C) जर्मनी
(D) अमेरिका
उत्तर: अमेरिका
57. प्रथम कार्बनयुक्त कंप्यूटर को निम्रलिखित में से किस कंप्यूटर चिप निर्माता ने बनाया है?
(A) इसमें वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग होता था
(B) जिसमें प्रोग्राम स्टोर होता था
(C) जिसमें पेपर टेप प्रयोग होता था
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: इसमें वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग होता था
103. प्रथम कम्प्यूटर जिसमें स्टोरेज सुविधा थी?
(A) एसडेक
(B) एडबेक
(C) मार्क I
(D) मार्क2
उत्तर: एसडेक
104. पांचवीं पीढ़ी के कम्प्यूटर की विशेषता है?
(A) कृत्रिम बुद्धि
(B) माइक्रो प्रोसेसर
(C) बहुत कम कीमत
(D) घरघर में उपयोग
उत्तर: कृत्रिम बुद्धि
105. ह्यूमनवेयर कहते हैं?
(A) वे सभी User जो किसी न किसी रूप में कम्प्यूटर से संबंधित होते हैं
(B) वे सभी लोग जो मानव समाज से जुड़े होते हैं
(C) वे सभी लोग जो कम्प्यूटर से नहीं जुड़े
(D) वे सभी लोग जो कम्प्यूटर से जुड़ना चाहते हैं
उत्तर: वे सभी User जो किसी न किसी रूप में कम्प्यूटर से संबंधित होते हैं
106. ROM में निम्र में से कौन स्थापित होता है ?
(A) BIOS
(B) म्यूजिक
(C) आउटपुट
(D) कर्नल
उत्तर: BIOS
107. प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर है?
(A) MARKI
(B) MAIN FRAME
(C) ENIAC
(D) SUPER
उत्तर: ENIAC
108. वह विजुअल डिस्प्ले यूनिट जो कंप्यूटर से जुड़ी होती है ?
(A) मॉनीटर
(B) माउस
(C) कीबोर्ड
(D) जोइंट
उत्तर: मॉनीटर
109. कंप्यूटर के सभी हार्डवेयर की जांच निम्र में से कौन करता है ?
(A) BIOS
(B) DISK
(C) हार्डडिस्क
(D) प्रोसेसर
उत्तर: BIOS
110. बिना प्रोग्रामिंग का मैकेनिकल कंप्यूटर निम्र में से है ?
(A) Z1
(B) Z11
(C) Y1
(D) A11
उत्तर: Z1
111. सैटेलाइट लिंक किस फ्रीवेंसी का उपयोग करता है?
120. एल ने 168 देशों के लिए इंटरनेट टेलीफोन सेवा शुरू की थी?
(A) बोलअनमोल
(B) टॉक टाइम
(C) बातेंअनमोल
(D) टॉकी
उत्तर: टॉक टाइम
121. ड्राइव को विकसित किया—
(A) U3
(B) U4
(C) U5
(D) U6
उत्तर: U3
122. *फिनेकल कोर’ नामक बैंकिंग सॉफ्टवेयर का विकास निम्रलिखित में से किस आईटी कंपनी ने किया?
(A) विप्रो
(B) सत्यम्
(C) इन्फोसिस
(D) इनफ्लेक्स
उत्तर: इन्फोसिस
123. भारत में सबसे पहला सायबर ग्रामीण केन्द्र किस राज्य में संचालित हुआ था?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) उत्तर प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर: कर्नाटक
124. हबीं लव बग—II क्या है?
(A) कंप्यूटर वायरस निरोधी एक ऐसा एण्टीडोट जिसका उपयोग कंप्यूटर वायरसों के बचाव के लिए किया जा सकता है।
(B) कंप्यूटरों के वाईटू के समस्या के निदान के लिए तैयार किया गया एक विशिष्ट पैकेज
(C) जड़ीबूटियों से विकसित एक औषधि, जिसका सेवन बच्चों में सर्दीजुकाम के बचाव के लिए किया जाता है।
(D) एक नया ईमेल कम्प्यूटर वायरस जिसके कारण ईमेल सुविधाभोगी कंप्यूटर प्रयोक्ताओं में गत वर्षों में आतंक फैल गया।
उत्तर: कंप्यूटरों के वाईटू के समस्या के निदान के लिए तैयार किया गया एक विशिष्ट पैकेज
125. कम्प्यूटरीकरण करने के लिए किस संस्था के लिए पहल की गई?
(A) अंक गणितीय संस्था
(B) ज्योतिष संख्या
(C) सांख्यिकी संख्या
(D) मौसम विभाग
उत्तर: अंक गणितीय संस्था
126. Diagnostic Routing का कार्य है?
(A) CPU या अन्य उपकरणों की खराबियों को ढूंढने वाले छोटेछोटे प्रोग्राम
(B) प्रोग्रामों के ऐरर ढूंढने वाले प्रोग्राम
(C) प्रोग्रामों के ऐरर ढूंढने के बाद प्रोग्राम ठीक करना
(D) उपर्युक्त सभी तथ्य सत्य हैं
उत्तर: CPU या अन्य उपकरणों की खराबियों को ढूंढने वाले छोटेछोटे प्रोग्राम
127. पाल एलन ने किस सुप्रसिद्ध कंपनी को खोलने में सहायता की?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) IBM
(C) HP
(D) Wipro
उत्तर: माइक्रोसॉफ्ट
128. डेक ने कंप्यूटर की सहायता से देवनागरी लिपि को पहचाने के लिए कौनसा सॉफ्टवेयर बनाया?
(A) असमीया ऑप्टिकल कैरेक्टर डिकोडिन
(B) देव नागरी ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकोमिनिशन
(C) हिन्दी कैरेक्टर रीडर
(D) TTF कैरेक्टर रीडर
उत्तर: देव नागरी ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकोमिनिशन
129. इन्फ्रारेड पोर्ट है?
(A) बेतार द्वारा इनपुटआउटपुट का पोर्ट
(B) इंटरनेट साइट
(C) इंटरनेट प्रोटोकॉल
(D) हॉर्डवेयर का हिस्सा
उत्तर: बेतार द्वारा इनपुटआउटपुट का पोर्ट
130. मनुष्य को न सुनाई पड़ने वाली आवाज को कहते हैं?
(A) Genetics में
(B) Control and Communication
(C) Biology
(D) Biochemistry
उत्तर: Biology
137. निम्र में से Tally के अलावा किस सॉफ्टवेयर की मदद से एकाउंटिंग की जा सकती है ?
(A) एक्सल
(B) विजि पैक
(C) लोटस
(D) स्टार
उत्तर: विजि पैक
138. रेडियो फ्रीकेंसी किसे कहते हैं?
(A) 1000 मेगा हर्टज की आवृत्तियाँ
(B) 1000 मेगा हर्टज से कम की आवृत्तियाँ
(C) 1500 मेगा हर्टज से कम की आवृत्तियाँ
(D) 1500 मेगा हर्टज से अधिक की आवृत्तियाँ
उत्तर: 1500 मेगा हर्टज से कम की आवृत्तियाँ
139. मॉनीटर के स्क्रीन की चमक खत्म करने के लिए एंटी ग्लेयर कोडिंग के रूप में किस चीज का लेप चढ़ाया जाता है ?
175. एक लोकप्रिय विन्डोइंग इन्वार्मेन्ट ‘विन्डोज3' माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्गत की गई?
(A) 1985 में
(B) 2000 में
(C) 1995 में
(D) 1990 में
उत्तर: 1990 में
176. हर्टज से क्या अर्थ है ?
(A) प्रति मिनट एक चकर
(B) प्रति सेकण्ड एक चकर
(C) प्रति मिली सेकण्ड एक चकर
(D) प्रति घण्टा एक चकर
उत्तर: प्रति मिनट एक चकर
177. पहला भारतीय कम्प्यूटर सर्वप्रथम कब और कहाँ लगाया गया था ?
(A) इण्डियन सांख्यिकीय संस्थान, कोलकाता
(B) इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्रोलॉजी, दिल्ली
(C) इंण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स, बैंगलोर
(D) इण्डियन टेक्रोलॉजी संस्थान, कोलकाता
उत्तर: इण्डियन सांख्यिकीय संस्थान, कोलकाता
178. सूचना राजपथ किसे कहते हैं ?
(A) मोबाइल फोन
(B) पेजर
(C) इंटरनेट
(D) ईमेल
उत्तर: इंटरनेट
179. 3G क्या है ?
(A) मोबाइल की तीसरी पीढ़ी
(B) चिप की तीसरी पीढ़ी
(C) मोबाइल का सॉफ्टवेयर
(D) कम्प्यूटर वायरस
उत्तर: मोबाइल की तीसरी पीढ़ी
180. भारतीय “सुपर कम्प्यूटर परम 10000” का उदय किस सन् में हुआ ?
(A) 1980
(B) 1998
(C) 1999
(D) 2000
उत्तर: 1998
181. CMYK क्या है ?
(A) कलर मोड
(B) डाटा मोड
(C) पिक्चर मोड
(D) कुछ नहीं
(A) चित्र बनाना
(B) स्थिर चित्रों को गति देना
(C) प्रिन्ट निकालना
(D) ग्राफ में चित्रों को बदलना
उत्तर: स्थिर चित्रों को गति देना
184. अनसॉलिसिटेड ईमेल को क्या कहते है ?
(A) न्यूजग्रुप
(B) यूजनेट
(C) स्पैम
(D) फ्लेमिंग
उत्तर: स्पैम
185. निम्रलिखित में इनहेरिटेंस कौन सी है ?
(A) जब सुपरटाइप एंटिटी सब टाइप एट्रिब्यूट के वैल्यूज इनहेरिट करती है
(B) जब सबटाइप एंटिटी सुपरटाइप एट्रिब्यूट के वैल्यूज इनहेरिट करती है
(C) जब सुपरटाइप एंटिटी अन्य सुपर टाइप एट्रिब्यूट के वैल्यूज इनहेरिट करती है
(D) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर: जब सबटाइप एंटिटी सुपरटाइप एट्रिब्यूट के वैल्यूज इनहेरिट करती है
186. बहु क्रमादेशन तंत्र होते हैं?
(A) एक क्रमादेश तंत्र की अपेक्षा विकसित करने में अासान
(B) प्रत्येक कार्य को शीघ्रता से निष्पादित करते हैं
(C) एक ही समस्यान्तराल में अधिक कार्य निष्पादित करते हैं
(D) केवल वृहद् अधिसंसाधनों पर ही प्रयोग किए जाते हैं
उत्तर: एक ही समस्यान्तराल में अधिक कार्य निष्पादित करते हैं
187. डाटा को ट्रांसफर करने की माप क्या है ?
(A) बिट्स पर मिनट
(B) बिट्स पर सेकेण्ड
(C) बेड व्रिथ
(D) उपर्युक्त सभी
195. टाटा माइक्रोसॉफ्ट निम्रलिखित में कौन कम्प्यूटर की भाषा है?
(A) लैटिन
(B) पास्कल
(C) लोटस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: पास्कल
196. IBM का पूरा नाम?
(A) इंटरनेशनल बायोलॉजिकल मशीन
(B) इंडियन बिजनेश मशीन
(C) इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
197. भारत का पहला प्रदूषण रहित कम्प्यूटरीकृत पेट्रोल पम्प स्थित है?
(A) बंगलौर
(B) मुम्बई
(C) हैदराबाद
(D) चेन्नई
उत्तर: मुम्बई
198. भारत में प्रथम कम्प्यूटर रिजर्वेशन पद्धति कहां लागू की गई थी?
(A) नई दिल्ली में
(B) बंगलौर में
(C) चेन्नई में
(D) हैदराबाद में
उत्तर: नई दिल्ली में
199. कम्प्यूटर में प्रयुक्त होने वाला "ICचिप्स” किसका बना होता है ?
(A) सिलिकॉन
(B) निकिल
(C) आयरन
(D) कॉपर
उत्तर: सिलिकॉन
200. भारत की पहली ऐसी पार्टी जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया?
(A) कांग्रेस
(B) भाजपा
(C) समाजवादी पार्टी
(D) जनता दल
उत्तर: भाजपा
Computer Gk in Hindi [201 - 250]
201. भारत में पहला कम्प्यूटर 16 अगस्त, 1986 को किस शहर के प्रधान डाकघर में लगाया गया था?
(A) चेन्नई
(B) बंगलौर
(C) कोलकाता
(D) हैदराबाद
उत्तर: बंगलौर
202. भारत में पहला कम्प्यूटर इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया कि स्थापना की गई थी?
(A) 1970
(B) 1965
(C) 1967
(D) 1977
उत्तर: 1967
203. बूलियन बीजगणित से सम्बन्धित व्यक्ति का नाम है—
(A) जॉन नेपियर
(B) जॉर्ज बुले
(C) चाल्स बेबेज
(D) बेल्स पास्कल
उत्तर: जॉर्ज बुले
204. बैकअप कया होता है ?
(A) अपने नेटवर्क को अधिक कम्पोनेन्ट से जोड़ना
(B) मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन के कॉपी डाटा का संरक्षण करना
(C) नए डाटा से पुराना डाटा फिल्टर करना
(D) टेप के डाटा को एक्सेज करना
उत्तर: मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन के कॉपी डाटा का संरक्षण करना
205. स्लाइड रूल का आविष्कार 1620 में किसने किया था ?
(A) जॉर्ज बुले
(B) जॉन नेपियर
(C) विलियम आउट्रेड
(D) वॉन न्यूमान
उत्तर: विलियम आउट्रेड
206. मॉडम कया है ?
(A) डिजिटल सिग्रल को अक्षरों में बदलने वाली मशीन
(B) सिग्रल को डिजिटल में बदलने वाली मशीन
(C) अक्षरों को चित्रों में बदलने वाली मशीन
(D) चित्रों को अक्षरों में बदलने वाली मशीन
उत्तर: डिजिटल सिग्रल को अक्षरों में बदलने वाली मशीन
207. मूल स्रोत से किसी फाइल को डेस्टिनेशन पर कॉपी करके डाटा को संरक्षण करना कहलाता है?
(A) डिलिट
(B) बैकअप
(C) एक्सचेंज
(D) फारमेट
उत्तर: बैकअप
208. ऑपरेटिंग सिस्टम कौनसा है ?
(A) लाइनक्स
(B) विंडो विस्टा
(C) विंडो NT
(D) यूनिक्स
उत्तर: लाइनक्स
209. निम्र में से माउस का प्वाइंटर किस को छूते ही हाथ के चिह्न में परिवर्तित हो जाता है ?
232. डिस्क में किससे ट्रेक और सैक्टर दुबारा बना सकते हैं ?
(A) FDISK
(B) FORMAT
(C) CHKDSK
(D) ATTRIB
उत्तर: FORMAT
233. Disk Copy Command से निम्र में से क्या ठीक है?
(A) कॉपी Command व Disk Copy कमाण्ड दोनों एक हैं
(B) डिस्क कॉपी से DOSकी Command बनती है
(C) डिस्क कॉपी Commandहार्ड डिस्क पर प्रयोग होती है
(D) डिस्क कॉपी का प्रयोग फ्लॉपी व Hard Disk के लिये करते हैं
उत्तर: डिस्क कॉपी Commandहार्ड डिस्क पर प्रयोग होती है
234. MSDOS की अन्दरूनी कमाण्ड है?
(A) SYS
(B) SYS
(C) Com
(D) SYS
उत्तर: Com
235. सबसे अच्छा कौनसा टूल है जो डिस्क की ऐरर को फिक्स करता है ?
(A) FDISk
(B) SCAN DISK
(C) CHKDSK
(D) FIXDSK
उत्तर: SCAN DISK
236. computer नियंत्रित के लिए किसका प्रयोग करते है ?
(A) कंट्रोल
(B) Alt
(C) सिफ्ट
(D) स्पेस
उत्तर: कंट्रोल
237. यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम किस भाषा में लिखा है?
249. जब बहुत से कार्य कम्प्यूटर में एक साथ प्रतीत होते हैं, उसे कहते हैं?
(A) टाइम शेयरिंग
(B) बैच प्रोसेसिंग
(C) दोनों
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर: टाइम शेयरिंग
250. कीबोर्ड में *Win’ की’ का क्या प्रयोग है ?
(A) Window शुरू करने का
(B) Start Button on/off करने का
(C) Winamp शुरू करने का
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर: Start Button on/off करने का
Computer Gk in Hindi [251 - 300]
251. कीबोर्ड में शिफ्ट ‘की’ कितनी होती हैं?
(A) 2
(B) 4
(C) 1
(D) 5
उत्तर: 2
252. कीबोर्ड में *ESC**की’ का क्या प्रयोग होता है?
(A) कमाण्ड को खत्म करने का
(B) कमाण्ड को शुरू करने का
(C) इंटरनेट शुरू करने का
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर: कमाण्ड को शुरू करने का
253. बूटिंग कितने प्रकार की होती है ?
(A) कोल्ड व वार्म बूटिंग
(B) नरम व गरम बूटिंग
(C) अच्छी व गन्दी बूटिंग
(D) कम व ज्यादा बूटिंग
उत्तर: कोल्ड व वार्म बूटिंग
254. कीबोर्ड में कुल ‘फंक्शन’ ‘की’ कितनी होती हैं?
(A) 10
(B) 12
(C) 100
(D) 18
उत्तर: 12
255. Restartका तात्पर्य है?
(A) कम्प्यूटर को पुन: चालू करना
(B) कम्प्यूटर को पूरी तरह से बन्द नहीं करना
(C) कम्प्यूटर को बन्द कर देना
(D) कम्पयूटर को पूर्ण बन्द नहीं करते हुए पुन: चालू करना
उत्तर: कम्पयूटर को पूर्ण बन्द नहीं करते हुए पुन: चालू करना
256. निम्रलिखित में से कौनसा कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
259. कम्प्यूटरों के सन्दर्भ में प्रयुक्त शब्द ‘ऑपरेटिंग सिस्टम’ से आशय है?
(A) प्रोग्रामों का एक समुच्चय जो कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली को नियंत्रित करता है
(B) फ्लॉपी डिस्क चालन क्रियाओं का ढंग
(C) वायरस नियंत्रण
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: उपरोक्त सभी
260. सर्व प्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज हुई ?
(A) 1942
(B) 1946
(C) 1948
(D) 1950
उत्तर: 1946
261. कम्प्यूटर क्षेत्र में 4 GLS है ?
(A) भाषा
(B) प्रोग्रामिंग
(C) सॉफ्टवेयर
(D) हॉर्डवेयर
(A) मिनीकंप्यूटर माइक्रोकंप्यूटर की तुलना में अधिक गति से कार्य करते हैं।
(B) माइक्रोकंप्यूटर, मिनीकंप्यूटर की तुलना में अधिक गति से कार्य करते हैं।
(C) दोनों प्रकार के कंप्यूटरों की गति सामान्य होती है।
(D) इन दोनों प्रकार के कंप्यूटरों की आज के समय के कंप्यूटरों की कार्यगति से तुलना नहीं की जा सकती है।
उत्तर: मिनीकंप्यूटर माइक्रोकंप्यूटर की तुलना में अधिक गति से कार्य करते हैं।
280. Frontpage में बनने वाले डाक्युमेंट की HTML Coding को देखने के लिए निम्रलिखित में से क्या प्रयोग किया जाता है?
(A) Reveal tag
(B) Empty tag
(C) Container tag
(D) Break tag
उत्तर: Reveal tag
281. प्रोसेसर की प्रासेसिंग गति को मापने हेतु का प्रयोग किया जाता है?
(A) प्रोसेसिंग गति
(B) गति मापक
(C) मेमोरी
(D) इकाई
उत्तर: गति मापक
282. MSDOS की Start के Run feature द्वारा Start करने के लिए निम्रलिखित में से क्या लिखना पड़ता है?
(A) CommandयाCmd
(B) DOS Command
(C) CommandयाCmd
(D) Table
उत्तर: Table
283. निम्रलिखित में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण नहीं है?
(A) इंटरनेट के कनेक्शन हेतु निम्रलिखित में से किसकी आवश्यकता नहीं होती है?
(B) कंप्यूटर
(C) प्रिन्टर
(D) इंटरनेट ब्राउजर
उत्तर: प्रिन्टर
284. रिलेशनल डाटाबेस में, यह एक डाटा स्ट्रक्चर है जो एक सिंगल टॉपिक संबंधी इनफॉर्मेशन का रोज और कॉलमों में ऑर्गेनाइज करता है?
(A) ब्लॉक
(B) रिकॉर्ड
(C) ट्यूपल
(D) टेबल
उत्तर: टेबल
285. यूजर यह कैसे निर्धारित कर सकता है कि कंप्यूटर पर कौनसे प्रोग्राम उपलब्ध हैं?
(A) हार्ड डिस्क की प्रॉपर्टिज चेक कर के के
(B) इस्टाल्ड प्रोग्राम की लिस्ट के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम चेक कर के
(C) डिस्क पर सेव की गई विद्यमान फाइलें डिलीट कर के
(D) डिस्क पर सेव की गई विद्यमान फाइलें चेक कर के
उत्तर: डिस्क पर सेव की गई विद्यमान फाइलें चेक कर के
286. कंप्यूटर के कंपोनेन्ट ठीक से ऑपरेट हो रहे हैं और कनेक्टेड है। यह सुनिश्चित करने के लिए कौनसा प्रोसेस चेक करता है?
(A) बूटिंग
(B) प्रोसेसिंग
(C) सेविंग
(D) एडिटिंग
उत्तर: बूटिंग
287. टैरक्स क्या है?
(A) कम्प्यूटर के विभिन्न भाग
(B) सम्पूर्ण फ्लापी डिस्क टैरक्स में विभाजित होती है
(C) रीड/राइट हैड डाटा पढ़ने के लिए इन ट्रैरक्स में चक्कर लगाता है
(D) B तथा C
उत्तर: B तथा C
288. कम्प्यूटर कैबिनेट का अर्थ?
(A) कम्प्यूटर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में सहायक
(B) धातु या प्लास्टिक का डिब्बा जिसमें कम्प्यूटर असेम्बल होता है
(C) धातु का डिब्बा
(D) प्लास्टिक का डिब्बा
उत्तर: धातु या प्लास्टिक का डिब्बा जिसमें कम्प्यूटर असेम्बल होता है
289. क्लस्टर का अर्थ?
(A) क्रियाओं का समूह
(B) DOS द्वारा प्रयोग किए गए सेक्टर का समूह
(C) DATA द्वारा प्रयोग सेक्टर
(D) गणितीय तथ्यों द्वारा प्रयोग सेक्टर
उत्तर: DOS द्वारा प्रयोग किए गए सेक्टर का समूह
290. सेक्टर?
(A) फ्लापी के विभिन्न भाग
(B) के विभिन्न भाग
(C) टैरक्स कई छोटेछोटे भागों में विभाजित होता है
(D) CPU का ऊपरी हिस्सा
उत्तर: टैरक्स कई छोटेछोटे भागों में विभाजित होता है
292. फाइल लोकेशन टेबल में समस्त सेक्टरों की सूचना एकत्र होती है?
(A) सत्य
(B) DOS के संदर्भ में सत्य
(C) असत्य
(D) RAMके संदर्भ में असत्य
उत्तर: असत्य
293. बूटिंग क्या है ?
(A) कम्प्यूटर से डाटा निकालना
(B) कम्प्यूटर में डाटा डालना
(C) कम्प्यूटर ऑन होने से लेकर A प्राम्पट और C प्राम्पट तक की प्रक्रिया
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: कम्प्यूटर ऑन होने से लेकर A प्राम्पट और C प्राम्पट तक की प्रक्रिया
294. फ्लापी को फार्मेट क्यों करते हैं ?
(A) फ्लापी को भरने के लिए
(B) फ्लापी को सुन्दर बनाने के लिए
(C) फ्लापी की स्पीड बढ़ाने के लिए
(D) फ्लापी को ट्रैरक्स और सेक्टर्स में विभाजित करने के लिए
उत्तर: फ्लापी को ट्रैरक्स और सेक्टर्स में विभाजित करने के लिए
295. वार्म बूटिंग क्या है?
(A) गर्मी के मौसम में बूटिंग
(B) कमरे का तापमान अधिक होने पर कम्प्यूटर चलाना
(C) कम्प्यूटर को रीसेट बटन या कंट्रोल + ऑल्ट + डीलीट की द्वारा ऑन करना
(D) जल्दीजल्दी कम्प्यूटर को चलाना
उत्तर: कम्प्यूटर को रीसेट बटन या कंट्रोल + ऑल्ट + डीलीट की द्वारा ऑन करना
296. तब तक सुरक्षित रहते हैं जब तक कंप्यूटर मेंविद्युत प्रवाह चालू रहता है?
(A) RAM
(B) ROM
(C) Hard disk
(D) Floppy
उत्तर: RAM
297. निम्र में से किसकी सहायता से विश्व में भिन्न भिन्न स्थानों पर कार्यरत कंप्यूटर उपयोगकर्ता एक दूसरे के साथ बातचीत एवं ग्राफिक्स व टेक्स्ट को पहुंचा सकते हैं?
(A) नेटवर्किग
(B) इंटरनेट
(C) इटरानेट
(D) शेयरिंग
उत्तर: इंटरनेट
298. “इन सुविधा के माध्यम से अब संदेशों का आदानप्रदान सामान्य टेलीफोन की तुलना में काफी सस्ता हो गया है।” यह कथन निम्र में से किस सुविधा पर लागू होता है?
(A) इंटरनेट
(B) इंटरानेट
(C) नेटवर्किंग
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: इंटरनेट
299. IBM द्वारा घरेलू उपयोग हेतु पर्सनल कंप्यूटर का निर्माण कब हुआ ?
(A) 1980
(B) 1981
(C) 1982
(D) 1984
उत्तर: 1980
300. बाइनरी बॉइटस में कितने विकल्प होते हैं ?
(A) कोई नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) यह कंप्यूटर में मेमोरी की मात्रा पर निर्भर करता है।
उत्तर: दो
301. कंप्यूटर को Rebootकरने के लिए निम्रलिखित में से कौनसी कमाण्ड दी जाती है?
(A) Ctrl +Alt + Del
(B) Ctrl + Shift + o
(C) Ctrl + Shift + Del
(D) Ctrl + Alt + Tab
उत्तर: Ctrl +Alt + Del
302. डिवाइस ड्राइवर्स क्या होते हैं ?
(A) एक्स्टर्नल स्टोरेज डिवाइसों के लिए टाइनी पावर कॉर्ड
(B) विशे षज्ञ जो यह जानते हैं कि डिवाइसों का परफॉर्मन्स कैसे अधिकतम किया जाए
(C) छोटे, विशेषप्रयोजन प्रोग्राम
(D) आ ¥परेटिंग सिस्टम के लिए सब्स्टिट्यूट
उत्तर: छोटे, विशेषप्रयोजन प्रोग्राम
303. बैंकों में चेकों को पढ़ने के लिए निम्र में से कौन सी विधि का प्रयोग होता है ?
(A) OCR
(B) MCR
(C) MICR
(D) OMR
उत्तर: MICR
304. ग्राफिक इमेज को कंप्यूटर में किसकी सहायता से इनपुट करते हैं ?
(A) स्कैनर
(B) फ्लॉपी
(C) जोयस्टिक
(D) माउस
उत्तर: स्कैनर
305. जिस पोर्ट के एक समय में साथसाथ 8 बिट ट्रांसमिट हो जाते हैं, कहलाते हैं?
31. भारत की पहली क्षेत्रीय भाषा कौन सी है, जिसका कीबोर्ड उसकी अपनी भाषा में है ? उत्तर: तमिल भाषा
32. भारत में सुपर कंप्यूटर का पहला प्रोटोटाइप कब बना था ? उत्तर: सन् 1991 में
33. विश्व के सबसे पहले सुपर कंप्यूटर का नाम क्या है ? उत्तर: विश्व के पहले सुपर कंप्यूटर का नाम क्रे के. 1 – एस है।
34. विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ? उत्तर: विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर 1979 में बनकर तैयार हुआ था । इसे अमेरिका की क्रे रिसर्च कंपनी ने बनाया था।
35. भारत में प्रथम डिजिटल कंप्यूटर का आगमन कब हुआ ? उत्तर: सन् 1955
36. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है ? उत्तर: भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम सिद्धार्थ है।
37. भारत में प्रथम कंप्यूटर का निर्माण किसने किया था ? उत्तर: भारत में प्रथम कंप्यूटर का निर्माण इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने किया था।
38. भारत में विकसित परम सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ? उत्तर: भारत के परम नामक सुपर कंप्यूटर का विकास पुणे स्थित सी – डेक नामक संस्था ने किया है।
39. भारत में खोजे गए पहले कंप्यूटर वायरस का नाम क्या है ? उत्तर: सी ब्रेन कंप्यूटर वायरस
40. विश्व में सर्वाधिक कंप्यूटर वाला देश कौन सा है ? उत्तर: विश्व में सबसे ज्यादा कंप्यूटर संयुक्त राज्य अमेरिका में हैं।
41. भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर परियोजना का नाम क्या है? उत्तर: अनुपम
42. भारत के पहले सुपर कंप्यूटर का नाम क्या है ? उत्तर: परम 8000
43. परम श्रंखला के नवीनतम सुपर कंप्यूटर का नाम क्या है ? उत्तर: परम अनंत
44. भारतीय भाषा के पहले सर्च इंजन का नाम क्या है ? उत्तर: तलाश
45. विश्व में सबसे कम उम्र के वेब डिजाइनर होने का गौरव किसने प्राप्त किया ? उत्तर: अजय पुरी
46. कंप्यूटर विज्ञान में पीएचडी करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ? उत्तर: डॉ. राजरेड्डी
47. अपनी वेबसाइट चालू करने वाली भारत की पहली राजनीतिक पार्टी कौन सी है ? उत्तर: भारतीय जनता पार्टी
48. इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाला भारत का सबसे पहला अख़बार कौन सा है ? उत्तर: द हिन्दू
49. रेलवे मे प्रथम कम्प्यूटर रिजर्वेशन पद्धति कहां लागू की गई थी ? उत्तर: नई दिल्ली में
50. कंप्यूटर का मस्तिष्क किसे कहते हैं ? उत्तर: कंप्यूटर का मस्तिष्क सीपीयू को कहा जाता है।
51. किसी भी वेबसाईट का मेन पेज क्या कहलाता है ? उत्तर: होम पेज
52. माइक्रोप्रोसेसर का आविष्कार किसने किया था ? उत्तर: माइक्रोप्रोसेसर का आविष्कार इंटेल ने किया था।
53. कंप्यूटर में शब्द की लंबाई को किस में मापा जाता है ? उत्तर: बाइट में
54. ईमेल पते के दो भाग कौन कौन से होते हैं ? उत्तर: प्रयोग करता का नाम एवं डोमेन का नाम।
55. वीडियो कांफ्रेंसिंग क्या है ? उत्तर: दूरसंचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए वीडियो कॉल का परिचालन
56. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग कौन से हैं ? उत्तर: ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
57. ईमेल से जुड़ी फाइल जो ईमेल प्राप्त करने वाले को भेजी जाती है उसे क्या कहते हैं ? उत्तर: अटैचमेंट
58. पहली कंप्यूटर भाषा कौन सी विकसित की गई थी ? उत्तर: फोरट्रोन
59. सूचना राजपथ किसे कहते हैं ? उत्तर: इंटरनेट को
60. जंक ईमेल को क्या कहते हैं ? उत्तर: स्पैम
61. वैज्ञानिकों के अनुसार कौन सी भारतीय भाषा कंप्यूटरीकृत करने के लिए सबसे आसान है ? उत्तर: संस्कृत
62. लव बग क्या है ? उत्तर: कंप्यूटर वायरस
63. विश्व की प्रथम वर्चुअल समाचार वाचिका का नाम क्या है ? उत्तर: एनानोवा
64. न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने वाली भारत की पहली सॉफ्टवेर कंपनी कौन – सी है ? उत्तर: सिल्वर लाइन टेक्नोलॉजीस
65. माइक्रो कंप्यूटर को टेलीफोन से कौन सी पद्धति या व्यवस्था जोड़ती है ? उत्तर: मोडेम
66. स्काइ डाइव किस कंपनी की क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा का नाम है ? उत्तर: माइक्रोसॉफ्ट
67. U.R.L का Full form क्या है ? उत्तर: यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर
68. विकलांगों के लिए विशेष रूप से बनाए गए कंप्यूटर का नाम क्या है ? उत्तर: आल राईट
69. का फुल फॉर्म क्या है ? उत्तर: नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ सॉफ्टवेर एंड सर्विसेज कम्पनीज
70. देश का पहला राज्य कौन – सा है, जिसके सभी विकास खंडों को कंप्यूटर नेटवर्क से जोड़ दिया गया है ? उत्तर: आंध्र प्रदेश
71. कंप्यूटर कंपनी I.B.M. का पूरा नाम क्या है ? उत्तर: इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
72. CRAY क्या है ? उत्तर: सुपर कंप्यूटर
73. PDF का फुल फॉर्म क्या है ? उत्तर: Portable Document Format
74. ALU का पूरा नाम क्या है ? उत्तर: Arithmetic Logic Unit
75. विद्या वाहिनी परियोजना किस से संबंधित है ? उत्तर: कंप्यूटर शिक्षा से
आज के इस पोस्ट में हमनेComputer Basic Knowledge in Hindi 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जाना जो अक्सर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। साथ ही अगर आप कंप्यूटर का उपयोग करते हैं या उपयोग करना चाहते हैं तो आपको Computer Basic Knowledge की जानकारी जरुर होनी चाहिए।
आशा करता हूँ कि कंप्यूटर सामान्य ज्ञान हिंदी की यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को शेयर जरुर करें।
computer gk question in hindi | computer gk questions | computer gk question answer | computer gk questions in english | computer gk questions in hindi pdf | computer gk question answer in english