Showing posts with label Computer. Show all posts
Showing posts with label Computer. Show all posts

इन्टरनेट के सवाल | Internet Questions in Hindi

इन्टरनेट (Internet) आज की दुनिया का सबसे ज्यादा प्रचलित शब्द है और सबसे ज्यादा जीवन को प्रभावित करने वाला कारक इन्टरनेट है। तो क्या आपको पता है कि इन्टरनेट कहाँ से आया, कब आया, किसने लाया और Internet से जुड़े और सवालों के जवाब? (Internet questions and Answer)। अगर आप आज के समय में इस सब बातों को नहीं जान रहे हैं तो आप बहुत अँधेरे में हैं। खुद को आज के समय में ढालने  के लिए इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको जरुर पता होने चाहिए। Internet Questions in Hindi

Internet Questions in Hindi

इंटरनेट के प्रश्न | Internet Questions in Hindi 2023

प्रश्न:- वेबसाइट में 'होम पेज' का क्या अर्थ है?
उत्तर:- प्रथम पेज

प्रश्न :-उस फाइल को क्या कहते कहते है जो ई-मेल पर डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते है?
उत्तर:-अटैचमेंट

प्रश्न :-डोमेन सर्वर में '.in' का क्या मतलब है?
उत्तर:-डोमेन सर्वर में .in का मतलब Information होता है |

प्रश्न :-ई-मेल के स्टोरेज एरिया को क्या कहते है?
उत्तर:- मेल-बॉक्स

प्रश्न :-ई-मेल भेजना किसके समान है?
उत्तर:-पत्र लिखना

प्रश्न :-वेब (Web) पर सूचना देखने के लिए किस चीज़ की अधिक आवश्यकता होती है?
उत्तर:-वेब ब्राउज़र

प्रश्न :-इंटरनेट के सर्वर से सूचना पाने के कंप्यूटर के प्रोसेस को क्या कहते है?
उत्तर:- डाउनलोडिंग

इन्हें भी जानें- 300+ Computer Basic Knowledge in Hindi 

प्रश्न :-ई मेल क्या है?
उत्तर:-कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से संदेशो तथा फाइलों का ट्रांसमिशन

प्रश्न :-माइकेल एंजेलो नामक वायरस किस वर्ष में प्रसिद्ध हुआ?
उत्तर:-1993 में

प्रश्न :-जब इंटरनेट का प्रयोग प्रेषित करने में किया जाता है, तो इस सुविधा को क्या कहते है?
उत्तर:-ई-मेल

प्रश्न :- Yahoo, Google और Bing क्या है?
उत्तर:-सर्च इंजन

प्रश्न :-W.W.W. के आविष्कारक कौन है?
उत्तर:-टीमबर्नर्स ली

प्रश्न :-ई-मेल का जन्मदाता किसे माना जाता है?
उत्तर:-रे टामलिंसन

प्रश्न :-इंटरनेट का पूरा नाम क्या है?
उत्तर:-इंटरनेशनल नेटवर्क

प्रश्न :-किसी वेबसाइट के address को क्या कहते है?
उत्तर:-URL

प्रश्न :-इंटरनेट से सम्बन्धित FTP का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर:- File Transfer Protocol

प्रश्न :- भारत में इंटरनेट की शुरुवात कब हुई?
उत्तर:- 15 अगस्त, 1995

प्रश्न :- '.com' का क्या मतलब है?
उत्तर:- .com का मतलब commercial है।

 प्रश्न:- इंटरनेट के क्षेत्र में '.org' का क्या मतलब है?
उत्तर:- संगठन (organization)

प्रश्न :- Web hosting कंपनी है?
उत्तर:- Go daddy, Hostinger, Hostgator

प्रश्न :-  WWW किस प्रोटोकॉल का उपयोग करता है?
उत्तर:- HTTP

प्रश्न :- वेब पेज पर एक लिंक को क्लिक करने पर दूसरा वेब पेज खुल जाता है, उसे क्या कहते है?
उत्तर:- हाइपरलिंक

प्रश्न :- ई-मेल एड्रेस में से पहले वाले नाम को क्‍या कहते हैं?
उत्तर:- यूजर आई डी

प्रश्न :- WWW का फुल फॉर्म है
उत्तर:- World Wide Web

प्रश्न :- MAC Address का अर्थ है- 
उत्तर:- Media Access Control

प्रश्न :- Error (त्रुटि) को …… भी कहते हैं?
उत्तर:- Debug 

प्रश्न :- WordPress, Type Pad और Expression Engine सभी का  उपयोग किसके लिए किया जा सकता है?
उत्तर:-  Blogging

प्रश्न :- HTWL का पूरा नाम क्या है? 
उत्तर:- Hyper Text Web Language

प्रश्न :- WiFi का फुल फॉर्म है-
उत्तर:- Wireless Fidelity

प्रश्न :- IMEI का अर्थ है-
उत्तर:- International Mobile Equipment Identity

प्रश्न :- ISP का क्‍या अर्थ………… होता है।
उत्तर:- इन्‍टरनेट सर्विस प्रोवाइडर

प्रश्न :- Microsoft द्वारा बनाया गया Search Engine कौनसा है ?
उत्तर:- Bing

प्रश्न :- Google एक —– है
उत्तर:- Search Engine है

पढ़ें- 300+ MS Excel Shortcut keys

प्रश्न :-  SSL का पूरा नाम —-क्या है ?
उत्तर:- Secure Sockets Layer

Internet Basic Question And Answer In Hindi

प्रश्न :- Youtube Internet पर ———–में आया था
उत्तर:- 2005

प्रश्न :- Internet पर एक कंप्यूटर की पहचान होती है ?
उत्तर:- IP पते से

प्रश्न:- Twitter ——–आया था ?
उत्तर:-  2006 में

प्रश्न :- World Wide Web ——— शुरू हुआ था ?
उत्तर:- 1991 में

प्रश्न :- व्यापारिक डोमेन कौनसा है जिसे व्यापार के लिए उपयोग में माना जाता है ?
उत्तर:- .COM

प्रश्न :- इंटरनेट ………………… पर काम करता है।
उत्तर:- पैकेट स्विचिंग

प्रश्न :- इंटरनेट के लिए, आपका कंप्यूटर किसी से कनेक्ट होना चाहिए?
उत्तर:- इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर

प्रश्न :- ई-मेल एड्रेस में से पहले वाले नाम को क्‍या कहते हैं।
उत्तर:- यूजर आई डी

प्रश्न :- इन्‍टरनेट पर किसी वेबसाइट को ढूंढने के लिये प्रयोग करते हैं।
उत्तर:- सर्च इंजन का

प्रश्न :- भारत में इंटरनेट की सुविधा कब से प्रारंभ हुई थी?
उत्तर:- 1995

प्रश्न :- किस वर्ष पहला ईमेल भेजा गया था |
उत्तर:- 1971

प्रश्न :- मेल बॉक्स से ईमेल लाने के लिए उपयोग किये जाने बाला एक सिंपल प्रोटोकॉल है |
उत्तर:- POP3

Internet questions and Answer in Hindi

प्रश्न :- ईमेल सन्देश को प्रोजेक्ट किया जा सकता है |
उत्तर:- एन्क्रिप्शन

प्रश्न :- IRC का पूरा अर्थ है |
उत्तर:- इन्टरनेट रिले चैट

प्रश्न :- टाइप किये गये टेक्स्ट से नेट पर बात करने के लिए किस शब्द का उपयोग किया जाता है |
उत्तर:- चैटिंग

प्रश्न :- MIME का पूरा अर्थ है |
उत्तर:- मल्टीपरपज इन्टरनेट मेल एक्सटेंशन

प्रश्न :- इंटरनेट का मानक प्रोटोकॉल (Standard Protocol) क्या है? 
उत्तर:- TCP/IP 

प्रश्न :- CC क्‍या हैं ?
उत्तर:- एक से अधिक व्‍यक्ति को ई–मेल की कॉफी भेजना

प्रश्न :- ई–मेल भेजना समान हैं ?
उत्तर:- पत्र लिखने के

प्रश्न :- ई–मेल का जन्‍मदाता माना जाता हैं ?
उत्तर:- आर. टोमलिंसन

प्रश्न :- कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
उत्तर:- चार्ल्स बैबेज

प्रश्न :- सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
उत्तर:- ENIAC

प्रश्न :- आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
उत्तर:- 1946

प्रश्न :- कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
उत्तर:- 1960

प्रश्न :- कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
उत्तर:- संगणक

प्रश्न :- कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर:- 2 दिसम्बर

प्रश्न :- CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
उत्तर:- Central Processing Unit

प्रश्न :- 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
उत्तर:- 1024 बाइट

प्रश्न :- एमएस वर्ड में फ़ाइल टैब विकल्प के ठीक ऊपर ______ पाया जाता है जिसका उद्देश्य सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले कमांड को सुविधाजनक पहुंच प्रदान करना है।
उत्तर:- क्विक एक्सेस टूलबार

प्रश्न :- मोबाइल फोन गेमिंग वायरस है?
उत्तर:- ट्रोजन हॉर्स

प्रश्न :- कोबोल (COBOL) का पूर्ण रूप क्या है ?
उत्तर:- कॉमन बिजनेस ओरिएंटेड लैंग्वेज

प्रश्न :- तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर _______________ का उपयोग करते थे।
उत्तर:- एकीकृत परिपथ (इंटीग्रेटेड सर्किट)

प्रश्न :- भारत में विकसित पहला सुपर कंप्यूटर माना जाता है?
उत्तर:- परम 8000 (PARAM 8000)

प्रश्न :- ऑटोमेटिकली प्रोग्रामेबल टूल (APT) किसने विकसित किया है?
उत्तर:- डगलस टी रॉस

प्रश्न :- यूएसबी (USB) पेन ड्राइव किस प्रकार का स्टोरेज डिवाइस है?
उत्तर:- द्वितीयक

प्रश्न :- कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?
उत्तर:- सिलिकॉन से

प्रश्न :- किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ?
उत्तर:- लोगो

प्रश्न :- मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ?
उत्तर:-  एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा

प्रश्न :- ऑप्टिकल मेमोरी है ?
उत्तर:- सी डी–रोम

प्रश्न :- CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?
उत्तर:- अर्थमैटिक/लॉजिक

प्रश्न :- CPU के ALU में होते हैं ?
उत्तर:-  रजिस्टर

जानें- computer science gk in hindi

प्रश्न :- गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर:- ALU

प्रश्न :- एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?
उत्तर:- प्रोसेसर

प्रश्न :- प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?
उत्तर:- ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर

प्रश्न :- CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?
उत्तर:- कंट्रोल यूनिट

प्रश्न :- कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?
उत्तर:- गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है

प्रश्न :- कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?
उत्तर:- CPU

प्रश्न :- माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?
उत्तर:- माइक्रोचिप

प्रश्न :-  कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?
उत्तर:-आउटपुट

प्रश्न :- इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ?
उत्तर:- सी पी यू द्वारा

प्रश्न :- E.D.P क्या है ?
उत्तर:- इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग

प्रश्न :- कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?
उत्तर:- चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को

प्रश्न :- किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ?
उत्तर:- ब्लेज पास्कल

प्रश्न :- सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ?
उत्तर:- सुपर कंप्यूटर

प्रश्न :- CRAY क्या है ?
उत्तर:-सुपर कंप्यूटर

प्रश्न :- मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ?
उत्तर:-तृतीय पीढ़ी

प्रश्न :- विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?
उत्तर:- 1976

प्रश्न :- भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?
उत्तर:-सिद्धार्थ

प्रश्न :- सबसे तेज कंप्यूटर होता है ?
उत्तर:-सुपर कंप्यूटर

प्रश्न :- माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?
उत्तर:- चतुर्थ पीढ़ी

प्रश्न :- भारत में निर्मित 'परम कम्प्यूटर' किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?
उत्तर:- सुपर कंप्यूटर

प्रश्न :- गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश में हुआ ?
उत्तर:- चीन

प्रश्न :- सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?
उत्तर:- जोसेफ मेरी

प्रश्न :- कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?
उत्तर:- वॉन न्यूमान

प्रश्न :-  इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?
उत्तर:- जे. एस. किल्बी

प्रश्न :- चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?
उत्तर:- आयरन ऑक्साइड

प्रश्न :- डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
उत्तर:- गणना

प्रश्न :- भारत में विकसित 'परम' सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?
उत्तर:- C-DAC

प्रश्न :- पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर - ENIAC को किसने बनाया था ?
उत्तर:- प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले

की-बोर्ड में 'Function Key' की संख्या कितनी होती है ?

प्रश्न :- की-बोर्ड में 'Function Key' की संख्या कितनी होती है ?
उत्तर:-12

प्रश्न :- L.C.D का पूरा नाम क्या होता है ?
उत्तर:- Liquid Crystal Display

प्रश्न :- गेम खेलना किससे आसान हो जाता है ?
उत्तर:- जॉयस्टिक

प्रश्न :- Ctrl, Shift और Alt को कौन सी कुंजियाँ कहते हैं ?
उत्तर:- मोडिफायर

प्रश्न :- अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं ?
उत्तर:- बारकोडस

प्रश्न :- OCR का पूर्ण रूप क्या है ?
उत्तर:- Optical Character Recognition

प्रश्न :- व्यक्तिगत कंप्यूटर हेतु सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइस है ?
उत्तर:- फ्लॉपी डिस्क

प्रश्न :- जब PC पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है ?
उत्तर:- RAM

प्रश्न :- फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है ?
उत्तर:- एक्सटर्नल

प्रश्न :- रैम (RAM) किस तरह की मेमोरी है?
उत्तर:-मुख्य

प्रश्न :- सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर:- Cache

प्रश्न :-  किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है ?
उत्तर:- रैम

Internet questions and Answer in Hindi, Internet Questions in Hindi, इन्टरनेट के सवाल, इन्टरनेट के प्रश्न, Internet Basic Question And Answer In Hindi

इस पोस्ट में हमने इन्टरनेट से जुड़ी महत्पूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर के बारे में जाना । विभिन्न परीक्षाओं में इन्टरनेट से जुडी पूछे गए प्रश्नों को इस पोस्ट में संकलित किया गया है।

आशा करता हूँ कि  Internet Questions in Hindi का यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगा । अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करें।

300+ Computer Basic Knowledge in Hindi 2023 | कंप्यूटर सामान्य ज्ञान हिंदी

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम 300+ से भी अधिक कंप्यूटर के वन लाइनर प्रश्नों और Computer Basic Knowledge in Hindi के बारे में जानेंगे जैसा की हम सभी को कंप्यूटर सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न कई प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे जाते हैं इसलिए नीचे दिए गये सभी Computer Basic Knowledge Test ध्यान से पढ़ें और इन सभी प्रश्नों को नोट करके भी जरुर रखें - 

Computer Basic Knowledge in Hindi

100+ Computer Basic Knowledge Test in Hindi


1. किसकी सहायता से इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से व्यापार किया जाता है ?

(A) ईमेल
(B) ईकामर्स
(C) कम्प्यूटर गेम
(D) सिस्टम सॉफ्टवेयर

उत्तर: ईकामर्स


2. कंप्यूटरों के माध्यम से मुद्रा के अंतरण की प्रक्रिया को कहते हैं?

(A) EFT
(B) TFT
(C) ECT
(D) TET

उत्तर: EFT


3. साइबर अपराध क्या है ?

(A) कम्प्यूटर की दुनिया में होने वाले अपराध
(B) कम्प्यूटर के द्वारा लोगों को स्कैन करना
(C) कम्प्यूटर हॉर्डवेयर को खराब करना
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: कम्प्यूटर की दुनिया में होने वाले अपराध


4. ECommerce का तात्पर्य है?

(A) इंटरनेट का व्यापारिक लेखाजोखा करना
(B) इंग्लिश में लेखाजोखा रखना
(C) इंटरनेट पर एकाउंट सीखना
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर: इंटरनेट का व्यापारिक लेखाजोखा करना


5. टेक्स्ट की फोरमेटिंग से तात्पर्य है 

(A) लाइन स्पेसिंग
(B) टेक्स्ट स्पेसिंग
(C) मार्जिन चेन्ज
(D) ये सभी

उत्तर: ये सभी


6. वर्ड में बनी फाइल का एक्सटेन्शन होता है ?

(A) DOC
(B) TXT
(C) PPT
(D) EXE

उत्तर: DOC


7. निम्र में से कौन Notepad की फाइल का एक्सटेन्शन है?

(A) DOC
(B) WPF
(C) TXT
(D) DOT

उत्तर: TXT


8. MSWord के किस मीनू की मदद से Font Size व Type Space बदलते हैं ?

(A) View
(B) Tools
(C) Format
(D) Data

उत्तर: Format


9. DBMS का पूरा नाम है?

(A) डाटा बेस मैनेजमेन्ट सिस्टम
(B) डाटा बिजनेस मैनेजमेन्ट सिस्टम
(C) डाटा बेस मैगनेटिक सिस्टम
(D) डाटा बिजनेस मैगनेटिक सिस्टम

उत्तर: डाटा बेस मैनेजमेन्ट सिस्टम


पढ़े>>इन्टरनेट के प्रश्न-उत्तर

10. ISP का पूरा नाम है

(A) BASIC का पूरा नाम है
(B) बिगनर्स ऑल परपज सिम्बोलिक इन्स्ट्रक्शन कोड
(C) बिगनर्स ऑल सिस्टम इन्श्योरेन्स इन केस
(D) बिगनर्स ऑल शोर्स इन कम्पनी

उत्तर: बेसिक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर इन कम्प्यूटर


11. बिगनर्स ऑल परपज सिम्बोलिक इन्स्ट्रक्शन कोड

(A) ईमेल का पूरा नाम है
(B) इलेक्ट्रॉनिकमेल
(C) इमरजेन्सीमेल
(D) इलेक्ट्रिकलमेल

उत्तर: इरेजबलमेल


12. इलेक्ट्रॉनिकमेल

(A) MICR का पूरा कोड है—
(B) मैग्रेटिक इंक करेक्टर रीकॉगनीशन
(C) मैजिक इंक कोड रीडर
(D) मार्क इंक राइट कोड

उत्तर: मैग्रेटिक इजैक्ट कोड रीडर


13. मैग्रेटिक इंक करेक्टर रीकॉगनीशन

(A) EEPROM का पूरा नाम है
(B) इलेक्ट्रिकली इरेजबल प्रोग्रामेबिल रीड ओनली मेमोरी
(C) इलेक्ट्रिकली इलेक्ट्रोन प्रेसराइड रीड ओनली मेमोरी
(D) इलेक्ट्रोन इरेजबल प्रोग्राम रीड ओनली मेमोरी

उत्तर: उपर्युक्त सभी


14. इलेक्ट्रिकली इरेजबल प्रोग्रामेबिल रीड ओनली मेमोरी DDR RAM का पूरा नाम है?

(A) Double Data Rate Random AcceSS Memory
(B) Dot Dot Read Random AcceSS Memory
(C) Digital Dot Read Random Access Memory
(D) Drive Dute Read Random AcceSS Memory

उत्तर: Double Data Rate Random AcceSS Memory


15. Excel में मेक्रोज की शार्टकट है—

(A) Alt ++ F9
(B) Alt + F8
(C) Alt + F11
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर: Alt + F8


16. Excel की पूरी वर्कशीट एक साथ स्लेक्ट की शार्टकट है?

(A) Ctrl + A
(B) Ctrl + all
(C) Ctrl + N
(D) Ctrl + M

उत्तर: Ctrl + A


17. Excel में मल्टीपल कैल्कुलेशन को एक ही फार्मूले का प्रयोग करते, तो वह है?

(A) स्टैन्डर्ड
(B) ऐरे फार्मूला
(C) कॉम्पलैक्स फार्मूला
(D) स्मार्ट फार्मूला

उत्तर: ऐरे फार्मूला


18. Excel में Data फॉरमेट लगाने की शार्टकट है?

(A) Ctrl + Shift + #
(B) Ctrl + Shift + $
(C) Ctrl + Shift + =
(D) Ctrl + Shift + K

उत्तर: Ctrl + Shift + #


19. Excel में निम्र में से कौन सा Data मान्य नहीं है?

(A) Number
(B) Character
(C) Cabel
(D) Date/Time

उत्तर: Cabel


20. Excel में बनी फाइल का एक्सटेंशन होता है ?

(A) XLS
(B) XLW
(C) WK1
(D) WZ

उत्तर: XLS


21. सेल में कमेन्ट लिखने को कहते हैं?

(A) Smart Tip
(B) Cell Tip
(C) Web Tip
(D) Soft Tip

उत्तर: Cell Tip


22. मॉनीटर में कितने अक्षर व लाइन समाई होती हैं?

(A) 82 अक्षर, 25 लाइन
(B) 80 अक्षर, 25 लाइन
(C) 85 अक्षर, 28 लाइन
(D) 80 अक्षर, 24 लाइन

उत्तर: 80 अक्षर, 24 लाइन


23. Excel में फार्मूला बार में कोई भी फॉर्मूला लिखने से पहले किस चिह्न का प्रयोग करते हैं?

(A) =
(B) @
(C) #
(D) $

उत्तर: =


24. Excel की Work Sheetऔर Chart को HTML डॉक्यूमेन्ट पर प्रयोग किससे करते हैं?

(A) Internet
(B) Internet ASSiStant Wizard
(C) HTMLASSiStant Wizard
(D) Linking Wizard

उत्तर: Internet ASSiStant Wizard


25. Excel की Work Sheet में कॉलम व रो के बीच के एक खाने को कहते हैं—

(A) Square
(B) Cubicle
(C) Cell
(D) Work Sheet

उत्तर: Cell


26. Excel Work Sheetका कुल साइज होता है?

(A) हाई लेवल
(B) लो लेवल
(C) मिडिल लेवल
(D) मशीन लेवल

उत्तर: लो लेवल


27. पिवट टेबल किससे संबंधित है?

(A) एक्सेल
(B) ईमेल
(C) चैट
(D) मदरबोर्ड

उत्तर: एक्सेल


28. एक्सेल में F11 कुंजी से क्या होता है?

(A) मैक्रोज खुलते हैं
(B) खुलता है
(C) ‘रो’ इन्सर्ट होती है
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर: खुलता है


29. कराने के लिए किसकी आवश्यकता होती है?

(A) इंटरनेट कनैक्शन
(B) एक वेब ब्राउजर
(C) एक वेब सरवर
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: उपरोक्त सभी


पढ़े>>कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बनें

30. साथसाथ ग्राफ्स एवं डायग्राम्म को भी प्रदर्शित कर सकते हैं।

(A) कंप्यूटर आउटपुट माइक्रोफिल्म
(B) प्लॉटर
(C) लेजर प्रिंटर
(D) ग्राफिक डिस्पले यूनिट

उत्तर: ग्राफिक डिस्पले यूनिट


31. E Mail को Mailbox द्वारा access करने के लिए निम्रलिखित में से कौन उपयोगी है?

(A) POP3
(B) IMAP
(C) POP 2
(D) POP 4

उत्तर: POP3


32. ऐसा कंप्यूटर जो एनालॉग व डिजिटल कंप्यूटर के मिश्रण से बना हुआ है वह

(A) सम्पूर्ण एनालॉग है।
(B) सम्पूर्ण डिजिटल है।
(C) ऐसा कंप्यूटर संभव नहीं
(D) हाइब्रिड है।

उत्तर: हाइब्रिड है।


33. SAVE करने के लिए किस शोर्ट कट का उपयोग किया जाता है?

(A) Ctrl + S
(B) Ctrl + F1
(C) Ctrl + K
(D) Shift + S

उत्तर: Ctrl + S


34. जब आप PC पर किसी डॉक्यूमेन्ट पर कार्य करते हैं, तब डॉक्यूमेंट अस्थायी रूप से कहाँ स्टोर किया जाता है ?

(A) RAM
(B) ROM
(C) CPU
(D) फ्लैश मेमोरी

उत्तर: फ्लैश मेमोरी


35. कंप्यूटर स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहते हैं?

(A) माउस
(B) लोगो
(C) हैंड
(D) कर्सर

उत्तर: कर्सर


36. ऐसे एप्लिकेशन्स के लिए मैग्रेटिक टेप व्यावहारिक नहीं है जिनमें डाटा शीघ्र रिकॉल किया जाना है, क्योंकि टेप

(A) रैंडम एक्सेस मीडियम
(B) सिकेंशियल एक्सेस मीडियम
(C) रीडओन्ली मीडियम
(D) फ्रेजाइल और आसानी डैमेज्ड

उत्तर: सिकेंशियल एक्सेस मीडियम


37. VB भाषा में बनने वाली फाइलों की निम्रलिखित में क्या extension होती है ?

(A) VB
(B) frm
(C) VBform
(D) Vb from

उत्तर: frm


38. किस मेमोरी में लिखी हुई सूचनाएं माइक्रोप्रोसेसर द्वारा केवल पढ़ी जा सकती हैं?

(A) RAM
(B) ROM
(C) CDROM
(D) Floppy

उत्तर: ROM


39. WAN में नियंत्रक अथवा केंद्रीय कम्प्यूटर को कहा जाता है?

(A) Client
(B) Server
(C) Host
(D) Applicant

उत्तर: Host


40. MICR प्रणाली का उपयोग निम्रलिखित में से किस क्षेत्र में होता है ?

(A) बैंक
(B) होटल
(C) अस्पताल
(D) पार्क

उत्तर: बैंक


41. HTML का Full form बताइए ?

(A) Hyper Text Markup Language
(B) Hyper Text Market Language
(C) Hyperlinking Text Markting Language
(D) Hyper Text Markdown Language

उत्तर: Hyper Text Markup Language


42. Ctrl + pg down key द्वारा निम्रलिखित कार्य किया जाता है?

(A) अगले पेज के प्रारंभ में पहुंचा जाता है।
(B) पिछले पेज पर पंहुचा जाता है।
(C) मध्य पेज के मध्य में पहुंच जाता है।
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: अगले पेज के प्रारंभ में पहुंचा जाता है।


43. C+ + भाषा में बनने वाली फाइलों की क्या extension होती है?

(A) C
(B) CP
(C) CPP
(D) C +

उत्तर: CPP


44. HTML Coding को लिखने के लिए निम्रलिखित में से कौन से applicationका प्रयोग किया जाता है?

(A) Notepad
(B) Word pad
(C) MSWord
(D) Wordicon

उत्तर: Notepad


45. इंटरनेट पर निम्रलिखित में से किसकी सहायता से एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर फाइल को ट्रान्सफर किया जाता है?

(A) TCP
(B) IP
(C) FTP
(D) POP3

उत्तर: FTP


46. एक साधारण फ्लिपफ्लॉप है?

(A) 2 बिट मैमोरी
(B) 1 बिट मैमोरी
(C) एक चार स्टेट डिवाइस
(D) कोई मैमोरी के साथ नहीं

उत्तर: 2 बिट मैमोरी


47. एस्न्क्रिोन्स सीकेंशियल सर्किट की कठिन डिजाइन होती है क्योंकि

(A) बाहरी क्लॉक नियुक्त करता है
(B) यह ज्यादा मिश्रित है
(C) असाधारण मैमोरी की आवश्यकता होती है
(D) वे सामान्य रूप से स्थिरता को कठिन बना देता है।

उत्तर: असाधारण मैमोरी की आवश्यकता होती है


48. फुल ऐड है?

(A) डिजिटल सर्किट
(B) सीकेंशियल सर्किट
(C) कॉम्बिनेशनल सर्किट
(D) अर्थमैटिक सर्किट

उत्तर: कॉम्बिनेशनल सर्किट


49. डाटा रजिस्टर में बिट होती है?

(A) 2 बिट
(B) 4 बिट
(C) 8 बिट
(D) 16 बिट

उत्तर: 16 बिट


50. बाइनरी ऐडर जोड़ता है?

(A) दो बाइनरी नम्बर
(B) चार बाइनरी नम्बर
(C) आठ बाइनरी नम्बर
(D) सभी नम्बरों को

उत्तर: दो बाइनरी नम्बर


Computer Gk in Hindi [51 - 100]

51. कंप्यूटर निर्देश कितने कोड फार्मेट में होते हैं?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: तीन


52. जो स्टोरेज मूल क्लॉक सीकेंशियल सर्किट में

(A) स्टेट डायग्राम
(B) सीकेंशियल सर्किट
(C) अर्थमैटिक सर्किट
(D) फ्लिप फ्लॉप

उत्तर: फ्लिप फ्लॉप


53. विश्व में इंटरनेट में प्रयोग होने वाली शीर्ष भाषा निम्रलिखित में से कौन सी है?

(A) जापानी
(B) चीनी
(C) स्पेनिश
(D) अंग्रेजी

उत्तर: अंग्रेजी


54. सूचनाप्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विकास के उद्देश्य से भारत ने कई राज्यों में औद्योगिक पार्क स्थापित किए हैं। औद्योगिक पार्क के संबध में निम्रलिखित में से कौन सा जोड़ा गलत हैं?

(A) हैदराबादसाइबराबाद
(B) अहमदाबादगांधीनगर
(C) कोलकातासाल्टलेक सिटी
(D) त्रिवेंद्रमटेक्रोपार्क

उत्तर: अहमदाबादगांधीनगर


55. कंप्यूटर बनाने वाली शीर्ष कंपनी आईबीएम ने हाल ही में विश्व का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर बनाने का दावा किया है। इस कंप्यूटर का नाम निम्रलिखित में से कौन सा है?

(A) गोफनर
(B) इंडेनर
(C) रेडस्ट्रोम
(D) रोडरनर

उत्तर: रोडरनर


56. निम्रलिखित में से किस देश में इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या सर्वाधिक हैं?

(A) चीन
(B) जापान
(C) जर्मनी
(D) अमेरिका

उत्तर: अमेरिका


57. प्रथम कार्बनयुक्त कंप्यूटर को निम्रलिखित में से किस कंप्यूटर चिप निर्माता ने बनाया है?

(A) आइबीएम
(B) विया टेक्रोलॉजी
(C) सनदिया नेशनल
(D) लावरेन्स लिवरमोर

उत्तर: विया टेक्रोलॉजी


58. भारत का नवीनतम सुपर कंप्यूटर निम्रलिखित में कौन है?

(A) परम भास्कर
(B) परम आर्यभट्ट
(C) परम 100
(D) परम 10000

उत्तर: परम 100


59. आइबीएम कंपनी द्वारा बनाये जाने वाले सुपर कंप्यूटर की गति वर्तमान कंप्यूटरों से सैकड़ों गुना अधिक है। यह कंप्यूटर किस नाम से जाने जाते हैं?

(A) ब्लू जीन
(B) येलो जीन
(C) वाइट जीन
(D) ब्लैक जीन

उत्तर: ब्लू जीन


60. निम्रलिखित में से किस वर्ष गेटवे इंटरनेट सेवा प्रारम्भ हुआ?

(A) 15 अक्टूबर, 1995
(B) 15 अक्टूबर, 1997
(C) 15 अक्टूबर, 2005
(D) 15 अक्टूबर, 1996

उत्तर: 15 अक्टूबर, 1995


61. किसी Node के जोड़ने या हटाने पर निम्रलिखित में से कौनसी topology पर प्रभाव पड़ता है?

(A) RING
(B) STAR
(C) BUS
(D) Tree

उत्तर: RING


62. DOS environment में फाइल के Content को देखने के लिए कौन से कमाण्ड का प्रयोग किया जाता है?

(A) type
(B) file
(C) display
(D) file name

उत्तर: type


63. Text को Bold करने के लिए निम्रलिखित में कौन सी Key प्रयोग होती है?

(A) Ctrl + B
(B) Ctrl + A
(C) Shift + B
(D) Alt + P

उत्तर: Ctrl + B


64. Java प्रोग्रामों को Compile करने के लिए को लिखा जाता है?

(A) java
(B) javac
(C) Cjava
(D) jawa

उत्तर: javac


65. MSEXCEL में बनने वाले डॉक्युमेंट की निम्रलिखित में कौन सी extension होती है?

(A) EXL
(B) XLS
(C) XLE
(D) EXCEL

उत्तर: XLS


66. एक से अधिक स्थानों पर संग्रहित करके उसकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाता है?

(A) Security
(B) इनफार्मेशन
(C) नेटवर्किंग
(D) बैकअप

उत्तर: बैकअप


67. *MPEG’ का full form क्या है ?

(A) Motioning Picturing Experts Group
(B) Motion Picture Expert Group
(C) Matter of Picture Expert Group
(D) Motions of Picturing Experting Group

उत्तर: Motion Picture Expert Group


68. *DOS’ का विशेष उपयोग कहाँ होता है ?

(A) स्कूल
(B) होटल
(C) ऑफिस में
(D) अस्पताल

उत्तर: ऑफिस में


69. यदि आपकी संगणक में से *MS Word? गलती से Deleteहो गया तो आप *Run’ पर जाकर क्या Command देंगे जिससे आपका MSword खुल जाए?

(A) WIN WORDS
(B) WON WORD
(C) DOC
(D) WINWORD

उत्तर: WINWORD


70. एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जिसके द्वारा वीडियों व आा शैक्षडियो CD को चलाया जाता है?

(A) MPEG Player
(B) PlotterS
(C) Menu Bar
(D) Win Zip

उत्तर: MPEG Player


71. खो लनी हो तो आप क्या करेंगे?

(A) Ctrl + D
(B) Ctrl + E
(C) Ctrl + R
(D) Ctrl + O

उत्तर: Ctrl + O


72. यदि किसी डाक्युमेंट के प्रारंभ में पहले शब्द का प्रथम अक्षर विशे ष प्रकार जैसे बड़ा करने के लिए प्रयोग किया जाता है?

(A) Column
(B) Change Case
(C) Drop Cap
(D) Text Alignment

उत्तर: Drop Cap


73. संख्याओं के समुच्चय का हल निकालने के लिए उपयोग में लिया जाता है?

(A) फार्मूला
(B) गणितीय संकारक
(C) टैक्स्ट संकारक
(D) सैल रेफरेंस

उत्तर: फार्मूला


74. MSpaint निम्रलिखित में से किस कार्य में असक्षम है ?

(A) Painting
(B) Colouring
(C) Designing
(D) Typing

उत्तर: Typing


75. किरणें स्रोत का कार्य करती हैं?

(A) प्रकाश
(B) ध्वनि
(C) इन्फ्रारेड
(D) निम्र स्तरीय

उत्तर: इन्फ्रारेड


76. Layer का प्रोटोकॉल है?

(A) Physical
(B) Data line
(C) दोनों
(D) Transport

उत्तर: दोनों


77. मल्टीप्लैक्सिंग के लिए निम्रलिखित में से क्या आवश्यक है ?

(A) मॉडम
(B) पैरेलल ट्रान्समीशन
(C) RAM
(D) High Capacity Data links

उत्तर: पैरेलल ट्रान्समीशन


78. स्पीड मेजरमेंट जुड़ा होता है ?

(A) गीगा हर्टज
(B) सेकेण्ड पर सेकेण्ड
(C) फ्लॉप्स
(D) मेल

उत्तर: फ्लॉप्स


79. option का प्रयोग किया जाता है?

(A) Format, Slide layout
(B) View, Slide layout
(C) Edit, Slide layout
(D) Tool, Slide layout

उत्तर: Tool, Slide layout


80. चौथी पीढ़ी के कंप्यूटरों का मुख्य पुजा है?

(A) माइक्रो प्रोसेसर
(B) ट्रांजिस्टर
(C) इंटिग्रेटिड सर्किट
(D) वॉल्व

उत्तर: माइक्रो प्रोसेसर


81. डिजिटल कंप्यूटर की कार्य पद्धति का सिद्धांत है?

(A) गणना एवं तर्क
(B) मापन
(C) ऑपरेटिंग
(D) सॉफ्टवेयर

उत्तर: गणना एवं तर्क


82. आधुनिक कंप्यूटर में प्रयोग किए जाते हैं?

(A) VLSI
(B) Valves
(C) Vacuum Tube
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: VLSI


83. वॉल्व लगे कंप्यूटर किस पीढ़ी के हैं ?

(A) पहली
(B) दूसरी
(C) तीसरी
(D) चौथी

उत्तर: पहली


84. इंटीग्रेटेड सर्किट किससे बनायी जाती है ?

(A) सीसा
(B) क्रोमियम
(C) सिलिकॉन
(D) सोना

उत्तर: सिलिकॉन


85. BINAC क्या है ?

(A) एक बाइनरी ऑटोमेटिक कंप्यूटर
(B) एक कंप्यूटर की भाषा
(C) एक हार्डवेयर डिवाइस
(D) एक सुपर कंप्यूटर का नाम

उत्तर: एक बाइनरी ऑटोमेटिक कंप्यूटर


86. विश्व में सबसे बड़ी पर्सनल कंप्यूटर नेटवर्क सेवा निम्रलिखित में से किसके द्वारा उपलब्ध करायी जाती है ?

(A) वेब
(B) इन्टेल
(C) इंटरनेट
(D) टेकनेट

उत्तर: इंटरनेट


87. विश्व के प्रथम एनालॉग कंप्यूटर के निर्माता कौन थे?

(A) रोबोकोप
(B) साइबोर्ग
(C) इलैक्ट्रोर्ग
(D) रोबोर्ग

उत्तर: साइबोर्ग


88. निम्र में से कौन सी युक्ति प्रथम से द्वितीय जनरेशन कंप्यूटर में परिवर्तन के लिए उत्तरदायी हैं?

(A) चिप
(B) वैक्यूम ट्यूब
(C) लार्ज स्केल इन्टीग्रेशन
(D) ट्रांजिस्टर

उत्तर: चिप


89. कंप्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड पर घटाया एवं बढ़ाया जा सकता है ?

(A) टर्बो स्विच
(B) ब्रिच
(C) माइक्रोप्रोसेसर
(D) कीबोर्ड

उत्तर: टर्बो स्विच


90. प्रथम यांत्रिक गणना मशीन किसने निर्मित की ?

(A) स्वेज पास्कल
(B) ग्लेज पास्कल
(C) ब्लेज पास्कल
(D) ब्लेजर पास्कल

उत्तर: ब्लेज पास्कल


91. वर्तमान कंप्यूटर निम्र में से किस पर आधारित है?

(A) US कैलेण्डर पर
(B) ग्रेगोरियन कैलेण्डर पर
(C) ग्रीक कैलेण्डर पर
(D) UK कैलेन्डर पर

उत्तर: ग्रेगोरियन कैलेण्डर पर


92. उस फ्रासिंसी का क्या नाम था, जिसने वस्त्र बनाने वाली मशीन के डिजाइन से पंच कार्ड मशीन बनाई?

(A) जोसफ जेकुआर्ड
(B) जोस मार्क
(C) स्टीलिन
(D) हेनरी

उत्तर: जोसफ जेकुआर्ड


93. सुपर कंप्यूटर में एक बेसिक साइकिल कितने समय की होती है ?

(A) 420 नैनो सेकेण्ड
(B) 410 नैनो सेकेण्ड
(C) 10100 नैनो सेकेण्ड
(D) 28 नैनो सेकेण्ड

उत्तर: 420 नैनो सेकेण्ड


94. वह लेडी जिसने चाल्स बावेज के साथ कार्य किया जिन्हें पहला कंप्यूटर प्रोग्राम माना गया?

(A) लेडी नेस्टा
(B) लेडी आगस्टा
(C) लेडी स्मिथ
(D) लेडी फर्डर

उत्तर: लेडी आगस्टा


95. इंटेल द्वारा किस कंप्यूटर पुर्जे का निर्माण किया जाता है ?

(A) माइक्रोप्रोसेसर
(B) रैम
(C) हार्ड डिस्क
(D) सभी

उत्तर: माइक्रोप्रोसेसर


96. कम्प्यूटर था?

(A) Mechanical
(B) ElectrO Mechanical
(C) Electrical
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: ElectrO Mechanical


97. कम्प्यूटर का बेसिक सिद्धान्त कौनसा है ?

(A) अर्थमैटिक ऑपरेशन
(B) लॉजिक ऑपरेशन
(C) भण्डारण क्षमता
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर: उपर्युक्त सभी


98. पोर्टेबल कम्प्यूटर कौनसा है, जिसे आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सकते हैं ?

(A) डेस्कटाप
(B) लैपटाप
(C) फाइल सर्वर
(D) मिनी कम्प्यूटर

उत्तर: लैपटाप


99. सबसे पुरानी आंकड़ें गिनने वाली मशीन?

(A) घड़ी
(B) एबेकस
(C) डिफ्रेंस
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: एबेकस


100. पहली एडिंग मशीन जिसमें जोड़ हो सकता था?

(A) दूस्लाइट
(B) ओरटीड
(C) पास्कल
(D) जैआरड

उत्तर: पास्कल


Computer Gk in Hindi [101 - 150]

101. सबसे पहली कैल्कूलेटिंग डिवाइस है?

(A) घड़ी
(B) एवेकस
(C) डिफरेन्शन इंजन
(D) कैलकूलेटर

उत्तर: एवेकस


102. ENIAC के पहले कम्प्यूटर में क्या विशेषता थी?

(A) इसमें वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग होता था
(B) जिसमें प्रोग्राम स्टोर होता था
(C) जिसमें पेपर टेप प्रयोग होता था
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: इसमें वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग होता था


103. प्रथम कम्प्यूटर जिसमें स्टोरेज सुविधा थी?

(A) एसडेक
(B) एडबेक
(C) मार्क I
(D) मार्क2

उत्तर: एसडेक


104. पांचवीं पीढ़ी के कम्प्यूटर की विशेषता है?

(A) कृत्रिम बुद्धि
(B) माइक्रो प्रोसेसर
(C) बहुत कम कीमत
(D) घरघर में उपयोग

उत्तर: कृत्रिम बुद्धि


105. ह्यूमनवेयर कहते हैं?

(A) वे सभी User जो किसी न किसी रूप में कम्प्यूटर से संबंधित होते हैं
(B) वे सभी लोग जो मानव समाज से जुड़े होते हैं
(C) वे सभी लोग जो कम्प्यूटर से नहीं जुड़े
(D) वे सभी लोग जो कम्प्यूटर से जुड़ना चाहते हैं

उत्तर: वे सभी User जो किसी न किसी रूप में कम्प्यूटर से संबंधित होते हैं


106. ROM में निम्र में से कौन स्थापित होता है ?

(A) BIOS
(B) म्यूजिक
(C) आउटपुट
(D) कर्नल

उत्तर: BIOS


107. प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर है?

(A) MARKI
(B) MAIN FRAME
(C) ENIAC
(D) SUPER

उत्तर: ENIAC


108. वह विजुअल डिस्प्ले यूनिट जो कंप्यूटर से जुड़ी होती है ?

(A) मॉनीटर
(B) माउस
(C) कीबोर्ड
(D) जोइंट

उत्तर: मॉनीटर


109. कंप्यूटर के सभी हार्डवेयर की जांच निम्र में से कौन करता है ?

(A) BIOS
(B) DISK
(C) हार्डडिस्क
(D) प्रोसेसर

उत्तर: BIOS


110. बिना प्रोग्रामिंग का मैकेनिकल कंप्यूटर निम्र में से है ?

(A) Z1
(B) Z11
(C) Y1
(D) A11

उत्तर: Z1


111. सैटेलाइट लिंक किस फ्रीवेंसी का उपयोग करता है?

(A) 48 मेगा हर्टज
(B) 48 हर्टज
(C) 48 किलो हर्टज
(D) 412 मेगा हर्टज

उत्तर: 412 मेगा हर्टज


112. इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?

(A) मोचले एवं एकर्ट
(B) कॉल बेत्रज
(C) थॉमस अल्वा एडीसन
(D) एडवर्ड टेलर

उत्तर: मोचले एवं एकर्ट


113. कम्प्यूटर एडेड डिजाइन और 2D तथा 3D ग्राफिक्स बनाने में कौनसा प्रोसेसर मदद करता है?

(A) गामा प्रोसेसर
(B) बीटा कोप्रोसेसर
(C) न्यूमेरिक कोप्रोसेसर
(D) अल्फा न्यूमेरिक कोप्रोसेसर

उत्तर: बीटा कोप्रोसेसर


114. सूचना प्रसार के लिए रेडियो, माइक्रोवेव और सैटेलाइट चैनल खुले अंतरिक्ष में किसका उपयोग करते हैं?

(A) विद्युत चुम्बकीय प्रसारण
(B) ध्वनि प्रसारण
(C) चुम्बकीय प्रसारण
(D) आकशीय प्रसारण

उत्तर: आकशीय प्रसारण


115. एक ही चिप पर सभी कपोनेंट को स्थापित करने में इंटेल को कब सफलता मिली?

(A) 1971
(B) 1969
(C) 1970
(D) 1972

उत्तर: 1971


116. LCD का प्रयोग कब शुरू हुआ?

(A) 1970
(B) 1960
(C) 1975
(D) 1965

उत्तर: 1970


117. निम्रलिखित में से कौनसा कार्य कम्प्यूटर द्वारा नहीं किया जा सकता है?

(A) तस्वीरें लेना
(B) संगीत तैयार करना
(C) संगीत की रिकॉर्डिंग करना
(D) अंगुलियों की छाप की पहचान करना

उत्तर: तस्वीरें लेना


118. वैल्यू एडेड सर्विसेज का उदाहरण निम्रांकित में से कौन है?

(A) प्रिंटर
(B) टेलीफोन
(C) रेडिया
(D) इलेक्ट्रॉनिक डाटा इंटरचेंज

उत्तर: इलेक्ट्रॉनिक डाटा इंटरचेंज


119. ब्लुटुथ नाम किस राजा के नाम पर रखा गया?

(A) सिकन्दर
(B) हैराल्ड ब्लैटेंड
(C) नेपोलियन
(D) एलास्का

उत्तर: हैराल्ड ब्लैटेंड


120. एल ने 168 देशों के लिए इंटरनेट टेलीफोन सेवा शुरू की थी?

(A) बोलअनमोल
(B) टॉक टाइम
(C) बातेंअनमोल
(D) टॉकी

उत्तर: टॉक टाइम


121. ड्राइव को विकसित किया—

(A) U3
(B) U4
(C) U5
(D) U6

उत्तर: U3


122. *फिनेकल कोर’ नामक बैंकिंग सॉफ्टवेयर का विकास निम्रलिखित में से किस आईटी कंपनी ने किया?

(A) विप्रो
(B) सत्यम्
(C) इन्फोसिस
(D) इनफ्लेक्स

उत्तर: इन्फोसिस


123. भारत में सबसे पहला सायबर ग्रामीण केन्द्र किस राज्य में संचालित हुआ था?

(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) उत्तर प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश

उत्तर: कर्नाटक


124. हबीं लव बग—II क्या है?

(A) कंप्यूटर वायरस निरोधी एक ऐसा एण्टीडोट जिसका उपयोग कंप्यूटर वायरसों के बचाव के लिए किया जा सकता है।
(B) कंप्यूटरों के वाईटू के समस्या के निदान के लिए तैयार किया गया एक विशिष्ट पैकेज
(C) जड़ीबूटियों से विकसित एक औषधि, जिसका सेवन बच्चों में सर्दीजुकाम के बचाव के लिए किया जाता है।
(D) एक नया ईमेल कम्प्यूटर वायरस जिसके कारण ईमेल सुविधाभोगी कंप्यूटर प्रयोक्ताओं में गत वर्षों में आतंक फैल गया।

उत्तर: कंप्यूटरों के वाईटू के समस्या के निदान के लिए तैयार किया गया एक विशिष्ट पैकेज


125. कम्प्यूटरीकरण करने के लिए किस संस्था के लिए पहल की गई?

(A) अंक गणितीय संस्था
(B) ज्योतिष संख्या
(C) सांख्यिकी संख्या
(D) मौसम विभाग

उत्तर: अंक गणितीय संस्था


126. Diagnostic Routing का कार्य है?

(A) CPU या अन्य उपकरणों की खराबियों को ढूंढने वाले छोटेछोटे प्रोग्राम
(B) प्रोग्रामों के ऐरर ढूंढने वाले प्रोग्राम
(C) प्रोग्रामों के ऐरर ढूंढने के बाद प्रोग्राम ठीक करना
(D) उपर्युक्त सभी तथ्य सत्य हैं

उत्तर: CPU या अन्य उपकरणों की खराबियों को ढूंढने वाले छोटेछोटे प्रोग्राम


127. पाल एलन ने किस सुप्रसिद्ध कंपनी को खोलने में सहायता की?

(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) IBM
(C) HP
(D) Wipro

उत्तर: माइक्रोसॉफ्ट


128. डेक ने कंप्यूटर की सहायता से देवनागरी लिपि को पहचाने के लिए कौनसा सॉफ्टवेयर बनाया?

(A) असमीया ऑप्टिकल कैरेक्टर डिकोडिन
(B) देव नागरी ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकोमिनिशन
(C) हिन्दी कैरेक्टर रीडर
(D) TTF कैरेक्टर रीडर

उत्तर: देव नागरी ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकोमिनिशन


129. इन्फ्रारेड पोर्ट है?

(A) बेतार द्वारा इनपुटआउटपुट का पोर्ट
(B) इंटरनेट साइट
(C) इंटरनेट प्रोटोकॉल
(D) हॉर्डवेयर का हिस्सा

उत्तर: बेतार द्वारा इनपुटआउटपुट का पोर्ट


130. मनुष्य को न सुनाई पड़ने वाली आवाज को कहते हैं?

(A) अल्ट्रा
(B) अल्ट्रासोनिक
(C) अल्ट्रा साउंड
(D) अल्टा विस्टा

उत्तर: अल्ट्रा


131. पंचकार्ड का प्रयोग किस कार्य हेतु किया जाता है?

(A) मदरबोर्ड के निर्माण में
(B) कम्प्यूटर को निर्देश देने में
(C) फ्लॉपी बनाने में
(D) स्कैन करने में

उत्तर: कम्प्यूटर को निर्देश देने में


132. वल्ड वाइड वेब के आविष्कारक हैं?

(A) बिल गेट्स
(B) समीर भाटिया
(C) टिम बर्नल ली
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर: टिम बर्नल ली


133. ‘परम’ एक सुपर कंप्यूटर है?

(A) द्वारा निर्मित
(B) भारत द्वारा निर्मित
(C) अमेरिका द्वारा निर्मित
(D) रूस द्वारा निर्मित

उत्तर: भारत द्वारा निर्मित


134. विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब होता है?

(A) 2 दिसम्बर
(B) 5 जुलाई
(C) 24 नवम्बर
(D) 3 नवम्बर

उत्तर: 2 दिसम्बर


135. आउटपुट डीवाईस कौन सा है?

(A) कीबोर्ड
(B) माउस
(C) लाइट पैन
(D) मानिटर

उत्तर: मानिटर


136. Cybernetics का प्रयोग किया जाता है?

(A) Genetics में
(B) Control and Communication
(C) Biology
(D) Biochemistry

उत्तर: Biology


137. निम्र में से Tally के अलावा किस सॉफ्टवेयर की मदद से एकाउंटिंग की जा सकती है ?

(A) एक्सल
(B) विजि पैक
(C) लोटस
(D) स्टार

उत्तर: विजि पैक


138. रेडियो फ्रीकेंसी किसे कहते हैं?

(A) 1000 मेगा हर्टज की आवृत्तियाँ
(B) 1000 मेगा हर्टज से कम की आवृत्तियाँ
(C) 1500 मेगा हर्टज से कम की आवृत्तियाँ
(D) 1500 मेगा हर्टज से अधिक की आवृत्तियाँ

उत्तर: 1500 मेगा हर्टज से कम की आवृत्तियाँ


139. मॉनीटर के स्क्रीन की चमक खत्म करने के लिए एंटी ग्लेयर कोडिंग के रूप में किस चीज का लेप चढ़ाया जाता है ?

(A) मैग्रेशियम फ्लोराइड
(B) कॉपर फ्लोराइड
(C) पोटैशियम फ्लोराइड
(D) जिंक फ्लोराइड

उत्तर: मैग्रेशियम फ्लोराइड


140. कोलोसस कंप्यूटर का निर्माण ब्रिटेन ने किसलिए किया ?

(A) रेखाचित्र बनाने के लिए
(B) गुप्त संकेत पढ़ने के लिए
(C) एकाउंट के लिए
(D) वैज्ञानिकों की मदद के लिए

उत्तर: गुप्त संकेत पढ़ने के लिए


141. जिसमें प्रकाशपुंज सुसंगत रूप में एक दिशा में ही चलता है प्रकाश छितरता नहीं, उसे कहते हैं?

(A) डिजिटल
(B) लेचर
(C) लेजर
(D) क्रेचर

उत्तर: लेजर


142. एक उपभोक्ता के लिए आरक्षित भूआधारित फोन लाइन क्या कहलाती है ?

(A) माइक्रोवेब
(B) लीज्ड लाइन
(C) Tलाइन
(D) L लाइन

उत्तर: लीज्ड लाइन


143. नैनो किसे कहते हैं ?

(A) सेकण्ड का एक अरबवाँ हिस्सा
(B) सेकण्ड का हजारवाँ हिस्सा
(C) सेकण्ड का सौवाँ हिस्सा
(D) सेण्कड का 5 हजारवाँ हिस्सा

उत्तर: सेकण्ड का एक अरबवाँ हिस्सा


144. डाकघर की तरह काम करने वाले उपकरण की क्या कहते हैं जो डाटा को एड्रेस बताता है ?

(A) रूटर
(B) कॉलर
(C) क्लाइन्ट
(D) सर्वर

उत्तर: रूटर


145. माइक्रोसॉफ्ट ने पहला स्पीच रेकॉग्रिशन किस नाम से पेश किया ?

(A) लर्न राइट
(B) लर्नराइड एण्ड हॉस्पी
(C) ड्रेरगन
(D) मेड

उत्तर: लर्नराइड एण्ड हॉस्पी


146. MHz का पूरा नाम?

(A) मेगा हट्र्ज
(B) मेग हर्ज
(C) मैक्स हट्र्ज
(D) मैगजर्ट

उत्तर: मेगा हट्र्ज


147. टैली सॉफ्टवेयर का पहला संस्करण है?

(A) 5
(B) 0
(C) 4
(D) 2

उत्तर: 5


148. LEAP OFFICE किस कंपनी का उत्पादन है?

(A) सीडेस्क जिस्ट
(B) विप्रो
(C) सहारा
(D) जेनिथ

उत्तर: सीडेस्क जिस्ट


149. 1971 में पहला माइक्रोप्रोसेसर किस कंपनी ने बनाया?

(A) एम
(B) इंटेल
(C) एप्पल
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर: इंटेल


150. वह कंप्यूटर जिसे खास कार्य के लिए रिजर्व रखा जाता है ?

(A) डेडीकेटेड
(B) लेडीकेटर
(C) रेडीलेटर
(D) सेडीकेटर

उत्तर: डेडीकेटेड


Computer Gk in Hindi [151 - 200]

151. बेबी नाम किस कंप्यूटर को दिया गया ?

(A) मार्क1
(B) क्राई
(C) परम
(D) पालो

उत्तर: मार्क1


152. पहला व्यापारिक डेस्कटॉप कंप्यूटर था

(A) एप्पल II
(B) I
(C) एप्पल V
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर: एप्पल II


153. डॉल्बी डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल सबसे पहले किस फिल्म में हुआ?

(A) मुगले आजम
(B) स्पाइडर मैन
(C) बैटमैन रिर्टन
(D) जेम्स बांड

उत्तर: बैटमैन रिर्टन


154. कारोबार का नाम है?

(A) इलेक्ट्रॉनिक क्रेडिट
(B) इलेक्ट्रॉनिक डेबिट
(C) इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस
(D) इलेक्ट्रॉनिक बीम

उत्तर: इलेक्ट्रॉनिक क्रेडिट


155. 1987 में डिजिटल लाइट प्रोसेसिंग के आविष्कार कौन हैं?

(A) लैरी हार्नबेक
(B) लार्न बेरी
(C) बिल गेट्स
(D) उपर्युक्त

उत्तर: लैरी हार्नबेक


156. डॉल्बी डिजिटल को जानते हैं?

(A) एसी
(B) एसी4
(C) एसी3
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर: एसी3


157. मैसेज और बारकोड्स के बीच की मैपिंग को कहते हैं?

(A) सिंबोल
(B) सिंबोलॉजिक
(C) बेस
(D) बार्स

उत्तर: सिंबोलॉजिक


158. पहला वैबकैम किस सन में आया ?

(A) 1991
(B) 1992
(C) 1995
(D) 1996

उत्तर: 1991


159. पहला बार कोड किस सन् में विकसित हुआ?

(A) 1948
(B) 1958
(C) 1968
(D) 1978

उत्तर: 1948


160. पहली बार माउस का प्रयोग कहां किया गया ?

(A) हवाई यातायात नियंत्रण के क्षेत्र में
(B) कारों के यातायात नियंत्रण के क्षेत्र में
(C) रेलवे यातायात नियंत्रण के क्षेत्र में
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर: हवाई यातायात नियंत्रण के क्षेत्र में


161. के किस प्रमुख सॉफ्टवेयर का उदय हुआ?

(A) फोटोशॉप
(B) वेन्चुरा
(C) इंटरनेट
(D) लोटस

उत्तर: वेन्चुरा


162. का पूरा नाम है?

(A) बिजनेस प्रॉसेस आउट सोर्सिग
(B) बिजनेस प्रोटोकॉल आउटरेल
(C) बिजनेस प्रोजेक्ट एकाउन्ट
(D) बिजनेस प्राइवेट एकाउन्ट

उत्तर: बिजनेस प्रोटोकॉल आउटरेल


163. वी टूयूनर कार्ड का क्या कार्य है ?

(A) कंप्यूटर को टेलीविजन में सिंग्रल्स उपलब्ध कराना
(B) में बदलना
(C) के साथ जोड़ना
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: कंप्यूटर को टेलीविजन में सिंग्रल्स उपलब्ध कराना


164. के दो महत्वपूर्ण विकास थे?

(A) पेजमेकर/लेजर पिंट्रूरटर
(B) स्कैनर/फोटोशॉप
(C) वर्ड/एक्सल
(D) विजुअल बेसिक/जावा

उत्तर: पेजमेकर/लेजर पिंट्रूरटर


165. निम्र में से बैटरी पावर पर ज्यादा उपयुक्त है?

(A) VGA
(B) GGA
(C) LCD
(D) SVGA

उत्तर: LCD


166. एक ऐसा प्रोग्राम जो डिस्क को खराब करने की मंशा से रोपित किया जाता है?

(A) बार कोड से तात्पर्य
(B) पहचान कोड
(C) शराब की दुकान का कोड
(D) वकील का कोड

उत्तर: अदालत का कोड


167. पहचान कोड क्या है ?

(A) डाटा प्रेषण की गति मापने की इकाई
(B) डाटा मापने की इकाई
(C) डाटा का वजन नापने की इकाई
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: उपरोक्त सभी


168. निम्र में से पैची सर्वर कहलाता है?

(A) अपाचे
(B) चाहू
(C) सीफी
(D) गूगल

उत्तर: अपाचे


169. Auto Answer का मॉडेम से क्या तात्पर्य है?

(A) स्वत: उत्तर देना
(B) स्वत: गलती निकालना
(C) स्वत: कार्य प्रणाली देखना
(D) ये सभी

उत्तर: स्वत: उत्तर देना


170. एपल कंपनी द्वारा बनाया गया प्रोटोकॉल निम्र में से है?

(A) एपल टॉक
(B) एपल रॉक
(C) एपल सीक
(D) एपल चार्ज

उत्तर: एपल टॉक


171. निम्र में से कौन सा सॉफ्टवेयर Applet सॉफ्टवेयर कहलाते हैं ?

(A) WSword
(B) वर्डपैड
(C) Window
(D) Linux

उत्तर: WSword


172. पासवर्ड का अर्थ है?

(A) गुप्त शब्द
(B) पासअक्षर
(C) पासपास लिखना
(D) दूसरा नाम

उत्तर: गुप्त शब्द


173. यूट्यूब एक है?

(A) एप्लीकेशन वेबसाइट
(B) वीडियो शेयरिंग वेबसाइट
(C) म्यूजिक वेबसाइट
(D) ये सभी

उत्तर: वीडियो शेयरिंग वेबसाइट


174. विद्युत भंग हो जाने पर जो मेमोरी समाप्त हो जाती है उसे कहा जाता है?

(A) मेमोरी
(B) रैम मेमोरी
(C) वोलाटाइल मेमोरी
(D) द्वितीय मेमोरी

उत्तर: वोलाटाइल मेमोरी


175. एक लोकप्रिय विन्डोइंग इन्वार्मेन्ट ‘विन्डोज3' माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्गत की गई?

(A) 1985 में
(B) 2000 में
(C) 1995 में
(D) 1990 में

उत्तर: 1990 में


176. हर्टज से क्या अर्थ है ?

(A) प्रति मिनट एक चकर
(B) प्रति सेकण्ड एक चकर
(C) प्रति मिली सेकण्ड एक चकर
(D) प्रति घण्टा एक चकर

उत्तर: प्रति मिनट एक चकर


177. पहला भारतीय कम्प्यूटर सर्वप्रथम कब और कहाँ लगाया गया था ?

(A) इण्डियन सांख्यिकीय संस्थान, कोलकाता
(B) इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्रोलॉजी, दिल्ली
(C) इंण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स, बैंगलोर
(D) इण्डियन टेक्रोलॉजी संस्थान, कोलकाता

उत्तर: इण्डियन सांख्यिकीय संस्थान, कोलकाता


178. सूचना राजपथ किसे कहते हैं ?

(A) मोबाइल फोन
(B) पेजर
(C) इंटरनेट
(D) ईमेल

उत्तर: इंटरनेट


179. 3G क्या है ?

(A) मोबाइल की तीसरी पीढ़ी
(B) चिप की तीसरी पीढ़ी
(C) मोबाइल का सॉफ्टवेयर
(D) कम्प्यूटर वायरस

उत्तर: मोबाइल की तीसरी पीढ़ी


180. भारतीय “सुपर कम्प्यूटर परम 10000” का उदय किस सन् में हुआ ?

(A) 1980
(B) 1998
(C) 1999
(D) 2000

उत्तर: 1998


181. CMYK क्या है ?

(A) कलर मोड
(B) डाटा मोड
(C) पिक्चर मोड
(D) कुछ नहीं

उत्तर: कलर मोड


182. CMYK किन कलर को दर्शाता है ?

(A) , काला
(B) हरा, नीला, पीला, सफेद
(C) स्यान, हरा, काला, सिल्वर
(D) सफ़ेद

उत्तर: , काला


183. एनीमेशन क्या है ?

(A) चित्र बनाना
(B) स्थिर चित्रों को गति देना
(C) प्रिन्ट निकालना
(D) ग्राफ में चित्रों को बदलना

उत्तर: स्थिर चित्रों को गति देना


184. अनसॉलिसिटेड ईमेल को क्या कहते है ?

(A) न्यूजग्रुप
(B) यूजनेट
(C) स्पैम
(D) फ्लेमिंग

उत्तर: स्पैम


185. निम्रलिखित में इनहेरिटेंस कौन सी है ?

(A) जब सुपरटाइप एंटिटी सब टाइप एट्रिब्यूट के वैल्यूज इनहेरिट करती है
(B) जब सबटाइप एंटिटी सुपरटाइप एट्रिब्यूट के वैल्यूज इनहेरिट करती है
(C) जब सुपरटाइप एंटिटी अन्य सुपर टाइप एट्रिब्यूट के वैल्यूज इनहेरिट करती है
(D) उपरोक्त कोई नहीं

उत्तर: जब सबटाइप एंटिटी सुपरटाइप एट्रिब्यूट के वैल्यूज इनहेरिट करती है


186. बहु क्रमादेशन तंत्र होते हैं?

(A) एक क्रमादेश तंत्र की अपेक्षा विकसित करने में अासान
(B) प्रत्येक कार्य को शीघ्रता से निष्पादित करते हैं
(C) एक ही समस्यान्तराल में अधिक कार्य निष्पादित करते हैं
(D) केवल वृहद् अधिसंसाधनों पर ही प्रयोग किए जाते हैं

उत्तर: एक ही समस्यान्तराल में अधिक कार्य निष्पादित करते हैं


187. डाटा को ट्रांसफर करने की माप क्या है ?

(A) बिट्स पर मिनट
(B) बिट्स पर सेकेण्ड
(C) बेड व्रिथ
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर: बिट्स पर सेकेण्ड


188. डाटा फाइल में पते तैयार करना कहलाता है?

(A) डाटा क्रिएशन
(B) डाटा एंन्ट्री
(C) डाटा चार्ट
(D) डाटा टेबल

उत्तर: डाटा क्रिएशन


189. 1969 में इंटरनेट का उद्भव एवं विकास अमेरिका के प्रतिरक्षा विभाग के मुख्यालय में हुआ। इंटरनेट शब्द का प्रचलन निम्रलिखित में से किस वर्ष में हुआ?

(A) 1994
(B) 1995
(C) 1996
(D) 1997

उत्तर: 1994


190. कंप्यूटर में ‘स्थायी’ मेमोरी निम्रलिखित में से कंप्यूटर के किस भाग में होती है?

(A) रैम
(B) रोम
(C) सीपीयू
(D) प्रोसेसर

उत्तर: रोम


191. किसी गोपनीय संदेश को ईमेल अथवा मोबाइल फोन के माध्यम से भेजने की तकनीक निम्रलिखित में से क्या कहलाती है?

(A) स्टैनोग्राफी
(B) हैकिंग
(C) साइबर अपराध
(D) साइबर खेल

उत्तर: स्टैनोग्राफी


192. इनमें से कौन कम्प्यूटर भाषा नहीं है ?

(A) लोटस
(B) कोबोल
(C) फोरट्रॉन
(D) बेसिक

उत्तर: लोटस


193. वर्ड स्टार में प्रति लाइन कितने अक्षर प्रदर्शित होते हैं?

(A) 32 अक्षर
(B) 42 अक्षर
(C) 55 अक्षर
(D) 65 अक्षर

उत्तर: 65 अक्षर


194. वह कौन सी प्रथम कम्पनी है, जिसने कम्प्यूटर को बेचने के लिये बनाया?

(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) रेमिंगटन रैड कॉर्पोरेशन
(C) डिजिटल इक्यूपमेण्ट कॉर्पोरेशन
(D) रेमिंगटन रैड कॉर्पोरेशन

उत्तर: डॉस बाजार में लाने की घोषणा की है?


195. टाटा माइक्रोसॉफ्ट निम्रलिखित में कौन कम्प्यूटर की भाषा है?

(A) लैटिन
(B) पास्कल
(C) लोटस
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: पास्कल


196. IBM का पूरा नाम?

(A) इंटरनेशनल बायोलॉजिकल मशीन
(B) इंडियन बिजनेश मशीन
(C) इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: इंटरनेशनल बिजनेस मशीन


197. भारत का पहला प्रदूषण रहित कम्प्यूटरीकृत पेट्रोल पम्प स्थित है?

(A) बंगलौर
(B) मुम्बई
(C) हैदराबाद
(D) चेन्नई

उत्तर: मुम्बई


198. भारत में प्रथम कम्प्यूटर रिजर्वेशन पद्धति कहां लागू की गई थी?

(A) नई दिल्ली में
(B) बंगलौर में
(C) चेन्नई में
(D) हैदराबाद में

उत्तर: नई दिल्ली में


199. कम्प्यूटर में प्रयुक्त होने वाला "ICचिप्स” किसका बना होता है ?

(A) सिलिकॉन
(B) निकिल
(C) आयरन
(D) कॉपर

उत्तर: सिलिकॉन


200. भारत की पहली ऐसी पार्टी जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया?

(A) कांग्रेस
(B) भाजपा
(C) समाजवादी पार्टी
(D) जनता दल

उत्तर: भाजपा


Computer Gk in Hindi [201 - 250]

201. भारत में पहला कम्प्यूटर 16 अगस्त, 1986 को किस शहर के प्रधान डाकघर में लगाया गया था?

(A) चेन्नई
(B) बंगलौर
(C) कोलकाता
(D) हैदराबाद

उत्तर: बंगलौर


202. भारत में पहला कम्प्यूटर इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया कि स्थापना की गई थी?

(A) 1970
(B) 1965
(C) 1967
(D) 1977

उत्तर: 1967


203. बूलियन बीजगणित से सम्बन्धित व्यक्ति का नाम है—

(A) जॉन नेपियर
(B) जॉर्ज बुले
(C) चाल्स बेबेज
(D) बेल्स पास्कल

उत्तर: जॉर्ज बुले


204. बैकअप कया होता है ?

(A) अपने नेटवर्क को अधिक कम्पोनेन्ट से जोड़ना
(B) मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन के कॉपी डाटा का संरक्षण करना
(C) नए डाटा से पुराना डाटा फिल्टर करना
(D) टेप के डाटा को एक्सेज करना

उत्तर: मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन के कॉपी डाटा का संरक्षण करना


205. स्लाइड रूल का आविष्कार 1620 में किसने किया था ?

(A) जॉर्ज बुले
(B) जॉन नेपियर
(C) विलियम आउट्रेड
(D) वॉन न्यूमान

उत्तर: विलियम आउट्रेड


206. मॉडम कया है ?

(A) डिजिटल सिग्रल को अक्षरों में बदलने वाली मशीन
(B) सिग्रल को डिजिटल में बदलने वाली मशीन
(C) अक्षरों को चित्रों में बदलने वाली मशीन
(D) चित्रों को अक्षरों में बदलने वाली मशीन

उत्तर: डिजिटल सिग्रल को अक्षरों में बदलने वाली मशीन


207. मूल स्रोत से किसी फाइल को डेस्टिनेशन पर कॉपी करके डाटा को संरक्षण करना कहलाता है?

(A) डिलिट
(B) बैकअप
(C) एक्सचेंज
(D) फारमेट

उत्तर: बैकअप


208. ऑपरेटिंग सिस्टम कौनसा है ?

(A) लाइनक्स
(B) विंडो विस्टा
(C) विंडो NT
(D) यूनिक्स

उत्तर: लाइनक्स


209. निम्र में से माउस का प्वाइंटर किस को छूते ही हाथ के चिह्न में परिवर्तित हो जाता है ?

(A) ग्रामर एरर
(B) हाइपरलिंक
(C) स्क्रीन रिप
(D) स्पेलिंग एरर

उत्तर: हाइपरलिंक


210. निम्रलिखित में से कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम सभी तरह के कंप्यूटर पर चल सकता है?

(A) यूनिक्स
(B) विंडो XP
(C) लाइनक्स
(D) सोलरिस

उत्तर: लाइनक्स


211. सॉलिड सिक्युरिटी और बुलेट प्रुफ प्राइमरी के रूप में कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम काम कर सकता है?

(A) लिनक्स
(B) मैक
(C) यूनिक्स
(D) विस्टा

उत्तर: मैक


212. सबसे तेज रिकवरी प्लान निम्रलिखित में है?

(A) मिरर्ड डिस्क होती है
(B) रिस्टोर/रिस तकनीक
(C) चैक प्वांइट
(D) डाटाबेस चेंज लॉग

उत्तर: रिस्टोर/रिस तकनीक


213. प्रोग्रामों का एक समुच्चय जो कंप्यूटरों की कार्य प्रणाली को नियंत्रित करता है?

(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) माइक्रो प्रोसेसर
(C) रोम
(D) PROM

उत्तर: रोम


214. एप्पल का कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम है?

(A) मैक
(B) लाइनस
(C) यूनिक्स
(D) विस्टा

उत्तर: मैक


पढ़े>>Computer Science Gk in Hindi 2023

215. हिडन फाइल की संख्या कहां से ज्ञात करते हैं?

(A) लिस्ट कमाण्ड से
(B) डायरेक्टरी कमाण्ड से
(C) चैक डिस्क कमाण्ड से
(D) रन कमाण्ड से

उत्तर: डायरेक्टरी कमाण्ड से


216. पेन्ट में बनाई फाइल का एक्सटेन्शन होता है?

(A) txt
(B) doc
(C) bmp
(D) exe

उत्तर: bmp


217. फाइल में लिखा जाता है?

(A) लास्ट ड्राइव
(B) फास्ट ड्राइव
(C) फ्रस्ट ड्राइव
(D) मिडिल ड्राइव

उत्तर: लास्ट ड्राइव


218. जब स्क्रीन कई क्षेत्रों में बंट जाता है, तो इन क्षेत्रों को कहते हैं?

(A) विंडो
(B) डोर
(C) इंटरफेस
(D) मैप

उत्तर: विंडो


219. हाई डिस्क को फॉर्मेट के बाद हार्ड डिस्क की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं?

(A) पार्टिशन टेबल
(B) डायर सैक्टर
(C) बूट सैक्टर
(D) माई कंप्यूटर

उत्तर: पार्टिशन टेबल


220. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?

(A) 1977
(B) 2000
(C) 1955
(D) 1960

1960


221. विंडोज में कंट्रोल पैनल कहां होता है?  

(A) Recycle Bin के अंदर
(B) Start Menu के अंदर
(C) Setting के अंदर
(D) Briefcase के अंदर 

उत्तर: Setting के अंदर


222.विंडोज में वॉल पेपर कहां से बदलते हैं ? 

(A) रिसाइकल से
(B) कंट्रोल पैनल पर डिस्पे से
(C) फोल्डर से 
(D) लूप

उत्तर: दिशा


223. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में फाइल मैनेजर को कहते हैं ?

(A) फोल्डर
(B) विंडोज एक्सप्लोरर
(C) फाइल
(D) माई कंप्यूटर

उत्तर: विंडोज एक्सप्लोरर


224. विंडोज में पेंट बुश के स्थान पर किस सॉफ्टवेयर को जोड़ा जा सकता है ?

(A) वर्ड
(B) इमेजिंग
(C) कुंडली
(D) टैली

उत्तर: इमेजिंग


225. ALT क्या है ?

(A) कम्प्यूटर की कमाण्ड
(B) वेबसाइट का नाम
(C) Key Board की Key का नाम
(D) वायरस का नाम

उत्तर: Key Board की Key का नाम


226. बीटा वर्जन है?

(A) Window XP का
(B) Window Vista का
(C) Sun का
(D) LinuX का

उत्तर: Window Vista का


227. Command का प्रयोग करते हैं ?

(A) Command/ALL
(B) KEY DOS
(C) DOS KEY
(D) DIR/ALL

उत्तर: DOS KEY


228. DOS में गलती से Delete की हुई फाइल पुन: किस Command से प्राप्त की जा सकती है?

(A) Un Delete
(B) Delete/Cancel
(C) Restore
(D) Recover

उत्तर: Un Delete


229. DOS की किस कमाण्ड के प्रयोग से Disk का नाम बदल सकते हैं ?

(A) Volume
(B) Vol
(C) Label
(D) Disk label

उत्तर: Label


230. MSOffice2000 को किस कम्पनी ने बनाया?

(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) नोबल
(C) कोरल
(D) लोटस

उत्तर: माइक्रोसॉफ्ट


231. निम्र में से कौनसा प्रोग्राम MSOffice में नहीं है ?

(A) ऑफिस आर्ट
(B) क्लिप आर्ट
(C) वर्ड आर्ट
(D) पेन्ट आर्ट

उत्तर: पेन्ट आर्ट


232. डिस्क में किससे ट्रेक और सैक्टर दुबारा बना सकते हैं ?

(A) FDISK
(B) FORMAT
(C) CHKDSK
(D) ATTRIB

उत्तर: FORMAT


233. Disk Copy Command से निम्र में से क्या ठीक है?

(A) कॉपी Command व Disk Copy कमाण्ड दोनों एक हैं
(B) डिस्क कॉपी से DOSकी Command बनती है
(C) डिस्क कॉपी Commandहार्ड डिस्क पर प्रयोग होती है
(D) डिस्क कॉपी का प्रयोग फ्लॉपी व Hard Disk के लिये करते हैं

उत्तर: डिस्क कॉपी Commandहार्ड डिस्क पर प्रयोग होती है


234. MSDOS की अन्दरूनी कमाण्ड है?

(A) SYS
(B) SYS
(C) Com
(D) SYS

उत्तर: Com


235. सबसे अच्छा कौनसा टूल है जो डिस्क की ऐरर को फिक्स करता है ?

(A) FDISk
(B) SCAN DISK
(C) CHKDSK
(D) FIXDSK

उत्तर: SCAN DISK


236. computer नियंत्रित के लिए किसका प्रयोग करते है ?

(A) कंट्रोल
(B) Alt
(C) सिफ्ट
(D) स्पेस

उत्तर: कंट्रोल


237. यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम किस भाषा में लिखा है?

(A) अंग्रेजी
(B) हाईलेवल लैंग्वेज
(C) मशीनी लैंग्वेज
(D) एसेम्बली लैंग्वेज

उत्तर: हाईलेवल लैंग्वेज


238. C भाषा में कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम लिखा गया है?

(A) डॉस
(B) वीडो
(C) यूनिक्स
(D) जावा

उत्तर: यूनिक्स


239. कम्प्यूटर हॉर्डवेयर ठीक है और सही कनेक्टेड है, कौनसी चीज चैक करती है ?

(A) वूटिंग
(B) प्रोसेसिंग
(C) रोम
(D) फ्लॉपी डिस्क

उत्तर: वूटिंग


240. सेकण्डरी स्टोरेज डिवाइस से हार्ड डिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया की कया कहते हैं ?

(A) इन्स्टॉलेशन
(B) डाउनलोड
(C) कॉपी
(D) स्टोर

उत्तर: इन्स्टॉलेशन


241. लैटर, नम्बर और सिम्बल इन सभी को किस ग्रुप में रखा जाता है ?

(A) फोल्डर
(B) फोण्ट
(C) align
(D) फाइल

उत्तर: फोण्ट


242. छोटी होती है ?

(A) MaximiSe
(B) Minimise
(C) Full Size
(D) Enlarge

उत्तर: Minimise


243. फाइल को कैसे खाली करते हैं ?

(A) Empty Command से
(B) Exit Command से
(C) Erase Command से
(D) Stop Command से

उत्तर: Empty Command से


244. Shut Down से तात्पर्य है?

(A) कम्प्यूटर खोलना
(B) कम्प्यूटर बन्द करना
(C) कम्प्यूटर के मॉनीटर को बन्द करना
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: कम्प्यूटर बन्द करना


245. कम्प्यूटर की Screen के दो या दो से अधिक विभाजनों को कहते हैं?

(A) Split Screen
(B) Part Screen
(C) Divide Screen
(D) Half Screen

उत्तर: Split Screen


246. टाइम शेयरिंग सर्वाधिक उपयुक्त है?

(A) छोटे कार्यों के लिए
(B) बड़े कार्यों के लिए
(C) आसान व छोटे कार्यों के लिए
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर: आसान व छोटे कार्यों के लिए


247. मल्टी प्रोसेसिंग होती है?

(A) एक प्रोसेसर द्वारा
(B) बिना किसी प्रोसेसर के
(C) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर: एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा


248. निम्र में से कौनसी विधि डाटा प्रोसेसिंग की नहीं है?

(A) बैच प्रोसेसिंग
(B) डिस्ट्रीब्यूटिड प्रोसेसिंग
(C) रेग्यूलर प्रोसेसिंग
(D) ऑन लाइन प्रोसेसिंग

उत्तर: रेग्यूलर प्रोसेसिंग


249. जब बहुत से कार्य कम्प्यूटर में एक साथ प्रतीत होते हैं, उसे कहते हैं?

(A) टाइम शेयरिंग
(B) बैच प्रोसेसिंग
(C) दोनों
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर: टाइम शेयरिंग


250. कीबोर्ड में *Win’ की’ का क्या प्रयोग है ?

(A) Window शुरू करने का
(B) Start Button on/off करने का
(C) Winamp शुरू करने का
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर: Start Button on/off करने का


Computer Gk in Hindi [251 - 300]

251. कीबोर्ड में शिफ्ट ‘की’ कितनी होती हैं?

(A) 2
(B) 4
(C) 1
(D) 5

उत्तर: 2


252. कीबोर्ड में *ESC**की’ का क्या प्रयोग होता है?

(A) कमाण्ड को खत्म करने का
(B) कमाण्ड को शुरू करने का
(C) इंटरनेट शुरू करने का
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर: कमाण्ड को शुरू करने का


253. बूटिंग कितने प्रकार की होती है ?

(A) कोल्ड व वार्म बूटिंग
(B) नरम व गरम बूटिंग
(C) अच्छी व गन्दी बूटिंग
(D) कम व ज्यादा बूटिंग

उत्तर: कोल्ड व वार्म बूटिंग


254. कीबोर्ड में कुल ‘फंक्शन’ ‘की’ कितनी होती हैं?

(A) 10
(B) 12
(C) 100
(D) 18

उत्तर: 12


255. Restartका तात्पर्य है?

(A) कम्प्यूटर को पुन: चालू करना
(B) कम्प्यूटर को पूरी तरह से बन्द नहीं करना
(C) कम्प्यूटर को बन्द कर देना
(D) कम्पयूटर को पूर्ण बन्द नहीं करते हुए पुन: चालू करना

उत्तर: कम्पयूटर को पूर्ण बन्द नहीं करते हुए पुन: चालू करना


256. निम्रलिखित में से कौनसा कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?

(A) विण्डो
(B) डॉस
(C) पेंटियम
(D) यूनिक्स

उत्तर: पेंटियम


257. MSExcel किस ग्रुप का है ?

(A) MSOffice
(B) Corel DravV
(C) PageMaker
(D) Tally

उत्तर: MSOffice


258. ‘डिव एक्स’ क्या है ?

(A) फाइल फॉर्मेट
(B) वायरस सॉफ्टवेयर
(C) लैंग्वेज
(D) मोबाइल

उत्तर: फाइल फॉर्मेट


259. कम्प्यूटरों के सन्दर्भ में प्रयुक्त शब्द ‘ऑपरेटिंग सिस्टम’ से आशय है?

(A) प्रोग्रामों का एक समुच्चय जो कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली को नियंत्रित करता है
(B) फ्लॉपी डिस्क चालन क्रियाओं का ढंग
(C) वायरस नियंत्रण
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: उपरोक्त सभी


260. सर्व प्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज हुई ?

(A) 1942
(B) 1946
(C) 1948
(D) 1950

उत्तर: 1946


261. कम्प्यूटर क्षेत्र में 4 GLS है ?

(A) भाषा
(B) प्रोग्रामिंग
(C) सॉफ्टवेयर
(D) हॉर्डवेयर

उत्तर: भाषा


262. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर है?

(A) जेट प्रिन्टर
(B) थर्मल प्रिन्टर
(C) लेजर प्रिन्टर
(D) डेजी ह्वील प्रिन्टर

उत्तर: लेजर प्रिन्टर


263. प्रथम डिजिटल कम्प्यूटर था?

(A) एनीयक
(B) यूनीवेक
(C) परम
(D) डीप

उत्तर: यूनीवेक


264. कम्प्यूटरों के क्षेत्र में महान क्रांति कब आई?

(A) 1955
(B) 1960
(C) 1962
(D) 1963

उत्तर: 1960


265. भारत में बंगलौर में स्थित आईटी पार्क को निम्रलिखित में से किस नाम से जाना जाता है?

(A) साल्टलेक सिटी
(B) टिडेल
(C) टेक्रोपार्क
(D) सिटी

उत्तर: साल्टलेक सिटी


266. पेच कार्ड के कोर्डस का आविष्कार किसने किया था?

(A) हारमन होलेरिथ
(B) वॉन न्यूमान
(C) चाल्स बेबेज
(D) जॉन नेपियर

उत्तर: हारमन होलेरिथ


267. सूचनाप्रौद्योगिकी के क्षेत्र में 3 जी टेक्रोलॉजी को आरम्भ करने वाला विश्व का प्रथम देश निम्रलिखित में से कौन सा है?

(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) चीन
(D) जर्मनी

उत्तर: जापान


268. आजकल सर्वाधिक प्रयोग होने वाला कम्प्यूटर इनपुट उपकरण निम्रलिखित में से कौन सा है?

(A) सेमीकन्डेक्टर
(B) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(C) की बोर्ड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: की बोर्ड


269. निम्रलिखित में से कौन सा कम्प्यूटर वायरस हाल ही में सक्रिय रहा है?

(A) जोबोट
(B) सोबर
(C) आरबोट
(D) स्पाईवेयर

उत्तर: स्पाईवेयर


270. निम्रलिखित में से कौन सी कम्प्यूटर भाषा नहीं है?

(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) सुपर कन्डक्टर
(C) माइक्रोकम्प्यूटर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: सुपर कम्प्यूटर


271. FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है?

(A) व्यवसाय
(B) समाज
(C) विज्ञान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: विज्ञान


272. 1 किलोबाइट किसके तुल्य है?

(A) 1,000 बाइट
(B) 1,024 बाइट
(C) 10,000 बाइट
(D) 102 बाइट

उत्तर: 1,024 बाइट


273. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई क्या है?

(A) ग्राम में
(B) सेंटीमीटर में
(C) बाईट में
(D) घनमीटर

उत्तर: बाईट में


274. एक बाइट में कितने बिट होते हैं?

(A) दस
(B) बारह
(C) छ:
(D) आठ

उत्तर: आठ


275. सर्वप्रथम जो कंप्यूटर बना था उसकी प्रोसेसिंग?

(A) 77 MHZ
(B) 77 MHZ
(C) 77 MHZ
(D) 77 MHZ

उत्तर: 77 MHZ


276. कंप्यूटर्स के मध्य डाटा के आदान प्रदान से संबंधित कार्य करता है?

(A) साउण्ड कार्ड
(B) नेटवर्क कार्ड
(C) एक्सपेन्शन स्लॉड
(D) मॉडम

उत्तर: नेटवर्क कार्ड


277. निम्रलिखित में से कौनसा नेटवर्क का प्रकार नहीं है?

(A) LAN
(B) MAN
(C) WAN
(D) Campus Network

उत्तर: Campus Network


278. निर्देशों का एक ऐसा समूह है जिनकी सहायता से कंप्यूटर के भौतिक अंगों को क्रियान्वित किया जाता है?

(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) हार्डवेयर
(C) सॉफ्टवेयर
(D) सिस्टम सॉफ्टवेयर

उत्तर: सॉफ्टवेयर


279. निम्रलिखित में से कौन सा कथन “सत्य” है?

(A) मिनीकंप्यूटर माइक्रोकंप्यूटर की तुलना में अधिक गति से कार्य करते हैं।
(B) माइक्रोकंप्यूटर, मिनीकंप्यूटर की तुलना में अधिक गति से कार्य करते हैं।
(C) दोनों प्रकार के कंप्यूटरों की गति सामान्य होती है।
(D) इन दोनों प्रकार के कंप्यूटरों की आज के समय के कंप्यूटरों की कार्यगति से तुलना नहीं की जा सकती है।

उत्तर: मिनीकंप्यूटर माइक्रोकंप्यूटर की तुलना में अधिक गति से कार्य करते हैं।


280. Frontpage में बनने वाले डाक्युमेंट की HTML Coding को देखने के लिए निम्रलिखित में से क्या प्रयोग किया जाता है?

(A) Reveal tag
(B) Empty tag
(C) Container tag
(D) Break tag

उत्तर: Reveal tag


281. प्रोसेसर की प्रासेसिंग गति को मापने हेतु का प्रयोग किया जाता है?

(A) प्रोसेसिंग गति
(B) गति मापक
(C) मेमोरी
(D) इकाई

उत्तर: गति मापक


282. MSDOS की Start के Run feature द्वारा Start करने के लिए निम्रलिखित में से क्या लिखना पड़ता है?

(A) CommandयाCmd
(B) DOS Command
(C) CommandयाCmd
(D) Table

उत्तर: Table


283. निम्रलिखित में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण नहीं है?

(A) इंटरनेट के कनेक्शन हेतु निम्रलिखित में से किसकी आवश्यकता नहीं होती है?
(B) कंप्यूटर
(C) प्रिन्टर
(D) इंटरनेट ब्राउजर

उत्तर: प्रिन्टर


284. रिलेशनल डाटाबेस में, यह एक डाटा स्ट्रक्चर है जो एक सिंगल टॉपिक संबंधी इनफॉर्मेशन का रोज और कॉलमों में ऑर्गेनाइज करता है?

(A) ब्लॉक
(B) रिकॉर्ड
(C) ट्यूपल
(D) टेबल

उत्तर: टेबल


285. यूजर यह कैसे निर्धारित कर सकता है कि कंप्यूटर पर कौनसे प्रोग्राम उपलब्ध हैं?

(A) हार्ड डिस्क की प्रॉपर्टिज चेक कर के के
(B) इस्टाल्ड प्रोग्राम की लिस्ट के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम चेक कर के
(C) डिस्क पर सेव की गई विद्यमान फाइलें डिलीट कर के
(D) डिस्क पर सेव की गई विद्यमान फाइलें चेक कर के

उत्तर: डिस्क पर सेव की गई विद्यमान फाइलें चेक कर के


286. कंप्यूटर के कंपोनेन्ट ठीक से ऑपरेट हो रहे हैं और कनेक्टेड है। यह सुनिश्चित करने के लिए कौनसा प्रोसेस चेक करता है?

(A) बूटिंग
(B) प्रोसेसिंग
(C) सेविंग
(D) एडिटिंग

उत्तर: बूटिंग


287. टैरक्स क्या है?

(A) कम्प्यूटर के विभिन्न भाग
(B) सम्पूर्ण फ्लापी डिस्क टैरक्स में विभाजित होती है
(C) रीड/राइट हैड डाटा पढ़ने के लिए इन ट्रैरक्स में चक्कर लगाता है
(D) B तथा C

उत्तर: B तथा C


288. कम्प्यूटर कैबिनेट का अर्थ?

(A) कम्प्यूटर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में सहायक
(B) धातु या प्लास्टिक का डिब्बा जिसमें कम्प्यूटर असेम्बल होता है
(C) धातु का डिब्बा
(D) प्लास्टिक का डिब्बा

उत्तर: धातु या प्लास्टिक का डिब्बा जिसमें कम्प्यूटर असेम्बल होता है


289. क्लस्टर का अर्थ?

(A) क्रियाओं का समूह
(B) DOS द्वारा प्रयोग किए गए सेक्टर का समूह
(C) DATA द्वारा प्रयोग सेक्टर
(D) गणितीय तथ्यों द्वारा प्रयोग सेक्टर

उत्तर: DOS द्वारा प्रयोग किए गए सेक्टर का समूह


290. सेक्टर?

(A) फ्लापी के विभिन्न भाग
(B) के विभिन्न भाग
(C) टैरक्स कई छोटेछोटे भागों में विभाजित होता है
(D) CPU का ऊपरी हिस्सा

उत्तर: टैरक्स कई छोटेछोटे भागों में विभाजित होता है


291. HFDC का सम्पूर्ण नाम है?

(A) हाई फाई डिस्क कंट्रोलर
(B) हार्ड डिस्क फ्लापी डिस्क कंट्रोलर कार्ड
(C) हार्डडिस्क फेलियर डिटेक्शन कार्ड
(D) हार्डडिस्क फ्लापी डिस्क कार्ड

उत्तर: हार्ड डिस्क फ्लापी डिस्क कंट्रोलर कार्ड


292. फाइल लोकेशन टेबल में समस्त सेक्टरों की सूचना एकत्र होती है?

(A) सत्य
(B) DOS के संदर्भ में सत्य
(C) असत्य
(D) RAMके संदर्भ में असत्य

उत्तर: असत्य


293. बूटिंग क्या है ?

(A) कम्प्यूटर से डाटा निकालना
(B) कम्प्यूटर में डाटा डालना
(C) कम्प्यूटर ऑन होने से लेकर A प्राम्पट और C प्राम्पट तक की प्रक्रिया
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: कम्प्यूटर ऑन होने से लेकर A प्राम्पट और C प्राम्पट तक की प्रक्रिया


294. फ्लापी को फार्मेट क्यों करते हैं ?

(A) फ्लापी को भरने के लिए
(B) फ्लापी को सुन्दर बनाने के लिए
(C) फ्लापी की स्पीड बढ़ाने के लिए
(D) फ्लापी को ट्रैरक्स और सेक्टर्स में विभाजित करने के लिए

उत्तर: फ्लापी को ट्रैरक्स और सेक्टर्स में विभाजित करने के लिए


295. वार्म बूटिंग क्या है?

(A) गर्मी के मौसम में बूटिंग
(B) कमरे का तापमान अधिक होने पर कम्प्यूटर चलाना
(C) कम्प्यूटर को रीसेट बटन या कंट्रोल + ऑल्ट + डीलीट की द्वारा ऑन करना
(D) जल्दीजल्दी कम्प्यूटर को चलाना

उत्तर: कम्प्यूटर को रीसेट बटन या कंट्रोल + ऑल्ट + डीलीट की द्वारा ऑन करना


296. तब तक सुरक्षित रहते हैं जब तक कंप्यूटर मेंविद्युत प्रवाह चालू रहता है?

(A) RAM
(B) ROM
(C) Hard disk
(D) Floppy

उत्तर: RAM


297. निम्र में से किसकी सहायता से विश्व में भिन्न भिन्न स्थानों पर कार्यरत कंप्यूटर उपयोगकर्ता एक दूसरे के साथ बातचीत एवं ग्राफिक्स व टेक्स्ट को पहुंचा सकते हैं?

(A) नेटवर्किग
(B) इंटरनेट
(C) इटरानेट
(D) शेयरिंग

उत्तर: इंटरनेट


298. “इन सुविधा के माध्यम से अब संदेशों का आदानप्रदान सामान्य टेलीफोन की तुलना में काफी सस्ता हो गया है।” यह कथन निम्र में से किस सुविधा पर लागू होता है?

(A) इंटरनेट
(B) इंटरानेट
(C) नेटवर्किंग
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: इंटरनेट


299. IBM द्वारा घरेलू उपयोग हेतु पर्सनल कंप्यूटर का निर्माण कब हुआ ?

(A) 1980
(B) 1981
(C) 1982
(D) 1984

उत्तर: 1980


300. बाइनरी बॉइटस में कितने विकल्प होते हैं ?

(A) कोई नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) यह कंप्यूटर में मेमोरी की मात्रा पर निर्भर करता है।

उत्तर: दो


301. कंप्यूटर को Rebootकरने के लिए निम्रलिखित में से कौनसी कमाण्ड दी जाती है?

(A) Ctrl +Alt + Del
(B) Ctrl + Shift + o
(C) Ctrl + Shift + Del
(D) Ctrl + Alt + Tab

उत्तर: Ctrl +Alt + Del


302. डिवाइस ड्राइवर्स क्या होते हैं ?

(A) एक्स्टर्नल स्टोरेज डिवाइसों के लिए टाइनी पावर कॉर्ड
(B) विशे षज्ञ जो यह जानते हैं कि डिवाइसों का परफॉर्मन्स कैसे अधिकतम किया जाए
(C) छोटे, विशेषप्रयोजन प्रोग्राम
(D) आ ¥परेटिंग सिस्टम के लिए सब्स्टिट्यूट

उत्तर: छोटे, विशेषप्रयोजन प्रोग्राम


303. बैंकों में चेकों को पढ़ने के लिए निम्र में से कौन सी विधि का प्रयोग होता है ?

(A) OCR
(B) MCR
(C) MICR
(D) OMR

उत्तर: MICR


304. ग्राफिक इमेज को कंप्यूटर में किसकी सहायता से इनपुट करते हैं ?

(A) स्कैनर
(B) फ्लॉपी
(C) जोयस्टिक
(D) माउस

उत्तर: स्कैनर


305. जिस पोर्ट के एक समय में साथसाथ 8 बिट ट्रांसमिट हो जाते हैं, कहलाते हैं?

(A) डेडिकेटिड पो र्ट
(B) पैरलल पोर्ट
(C) पैरलल स्लॉट
(D) पो र्ट

उत्तर: पैरलल पोर्ट


306. निम्रलिखित में से किस स्पेसिफिकेशन का प्रोसेसर की स्पीड का कम प्रभाव होता है ?

(A) कैश
(B) सिस्टम बाज स्पीड
(C) क्लॉक स्पीड
(D) सॉकेट टाइप

उत्तर: कैश


307. एक ऐसा प्रिंटर जिसमें अक्षर गोल पहिए के द्वारा छिपते हैं?

(A) व्हील पिंट्रूरटर
(B) लेजर प्रिंटर
(C) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(D) क्लीयर स्क्रीन

उत्तर: व्हील पिंट्रूरटर


308. उत्पन्न ध्वनि कहलाती है?

(A) वाइड नोइस
(B) व्हाइट नोइस
(C) साइड नोइस
(D) राइट नोइस

उत्तर: व्हाइट नोइस


309. निम्रलिखित में से इनपुट डिवाइस नहीं है?

(A) CRT
(B) आप्टिकल स्कैनर
(C) माउस
(D) वोइस रीकोग्रानाइज

उत्तर: CRT


310. एक माइक्रो कंप्यूटर में ‘ऐड आ शैन कार्ड के रूप में किसे इंस्टॉल किया जा सकता है ?

(A) डाटालिंक लेयर
(B) नेटवर्क इंटरफेस यूनिट
(C) ट्रांसमिशन लेयर
(D) प्रोटोकॉल यूनिट

उत्तर: डाटालिंक लेयर


311. डेस्क टॉप छपाई के लिए आमतौर पर किस प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है ?

(A) डेजी व्हील प्रिंटर
(B) डॉट मैट्रिक्स पिंट्रूरटर
(C) लेजर पिंट्रूरटर
(D) इंकजैट प्रिंटर

उत्तर: लेजर पिंट्रूरटर


312. किसी प्रोसेसर में जरूरी है?

(A) ALU
(B) प्राइमरी मेमोरी
(C) कंट्रोल यूनिट
(D) ये सभी

उत्तर: ये सभी


313. लेजर किरणों की मदद से मुद्रण करने वाला प्रिंटर कहलाता है?

(A) लेजर प्रिंटर
(B) डेजी व्हील प्रिंटर
(C) इंकजेट पिंथूरटर
(D) डॉट मैट्रिक्स पिंट्रूरटर

उत्तर: लेजर प्रिंटर


314. नॉन इंपैक्ट प्रिंटर मुद्रण के लिए किसका प्रयोग करते हैं?

(A) रसायनिक, तापीय या विद्युत संकेत
(B) स्याही का
(C) स्याही या स्याहीदार पट्टी का
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: रसायनिक, तापीय या विद्युत संकेत


315. कंप्यूटर में जो भी डाटा फीड किया जाता है, वह कंप्यूटर के जिस हिस्से में दिखता है, वह क्या कहलाता है ?

(A) विंडो सिस्टम
(B) शो सिस्टम
(C) डिस्पले सिस्टम
(D) स्क्रीन

उत्तर: स्क्रीन


316. कंप्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है?

(A) सॉफ्टवेयर
(B) हॉर्डवेयर
(C) ह्यूमन वेयर
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: हॉर्डवेयर


317. कीबोर्ड पर कुछ ‘फंक्शन’ की होती हैं?

(A) 10
(B) 12
(C) 100
(D) 1

उत्तर: 12


318. इम्पेक्ट प्रिंटर में प्रयोग की जाती है?

(A) इलेक्ट्रोमैग्रेट या सॉलेनाइड मेकेनिज्म
(B) थर्मल टेक्रोलॉजी
(C) वीडियो टेक्रोलॉजी
(D) ये सभी

उत्तर: इलेक्ट्रोमैग्रेट या सॉलेनाइड मेकेनिज्म


319. बहुउत्तरीय प्रश्रों के उत्तरों को निम्र में से कौन सी विधि द्वारा जांचा जा सकता है?

(A) OMR
(B) OCR
(C) MICR
(D) OMCR

उत्तर: OMR


320. निम्रलिखित में से डॉट मैटरिक्स प्रिंटर का प्रकार है?

(A) लाइन पिंट्रूरटर
(B) सीरियल पिंट्रूरटर
(C) लेजर पिंट्रूरटर
(D) प्लोटर

उत्तर: सीरियल पिंट्रूरटर

One Liner Computer Basic Gk in Hindi 2023

1. कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?
उत्तर:  कंप्यूटर का आविष्कार चार्ल्स बेबेज ने किया ।

2. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर:  कंप्यूटर साक्षरता दिवस 2 दिसंबर को मनाया जाता है।

3. कैलकुलेटर का आविष्कार किसने किया ?
उत्तर: कैलकुलेटर के आविष्कारक का नाम पास्कल है।

4. आधुनिक कंप्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
उत्तर: सन् 1946 में सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज हुई।

5. कंप्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई क्या है ?
उत्तर: उत्तर कंप्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई बिट है ।

6. बाइनरी नंबर प्रणाली में कितने अंक होते हैं ?
उत्तर: बाइनरी नंबर प्रणाली में 0 और 1 अंक होते हैं।

7. 1 किलो बाइट में कितने बाइट होते हैं ?
उत्तर: 1 किलो बाइट में 1024 बाइट होते हैं।

8. 1 मेगा बाइट में कितने किलो बाइट होते हैं ?
उत्तर: 1 मेगा बाइट में 1024 किलो बाइट होते हैं।

9. 1 गीगा बाइट में कितने मेगा बाइट होते हैं ?
उत्तर: 1 गीगा बाइट में 1024 मेगा बाइट होते हैं।

10. पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया ?
उत्तर: डगलस एंजेलबर्ट

11. बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास कब और किसने किया ?
उत्तर: सन् 1964 में जॉन. जी. कैमी

12. जावा भाषा का आविष्कार किसने किया ?
उत्तर: सन माइक्रोसिस्टम्स के जेम्स गोसलिंग ने जावा भाषा का विकास किया।

13. यूनिक्स क्या है ? तथा यूनिक्स का विकास कब हुआ ?
उत्तर: यूनिक्स एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसका विकास 1969 में हुआ।

14. यूनिक्स की मुख्य भाषा क्या है ?
उत्तर: एसेंबली भाषा

15. ओरेकल क्या है ?
उत्तर: ओरेकल एक संबंधात्मक डाटाबेस प्रबंधन सिस्टम है ।

16. लिनक्स क्या है ?
उत्तर: लिनक्स एक ऑपरेटिंग सिस्टम है।

17. लिनक्स किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है ?
उत्तर: लिनक्स एक फ्री तथा ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है।

18. विश्व की प्रथम महिला कम्प्यूटर प्रोग्रामर होने का श्रेय किसे जाता है ?
उत्तर: एडा ऑगस्टा

19. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक कौन हैं ?
उत्तर: बिल गेट्स और पॉल एलन

20. भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई थी ?
उत्तर: 15 अगस्त 1995 विदेश संचार निगम लिमिटेड द्वारा

21. विंडोज सॉफ्टवेयर का निर्माण किसने किया ?
उत्तर: आईबीएम ने

22. भारत में सुपर कंप्यूटर का निर्माण कहां किया गया था ?
उत्तर: पुणे स्थित संस्था सी – डेक में।

23. भारत में पहला डिजिटल कंप्यूटर कब आया था ?
उत्तर: 1956 में

24. भारत में आयातित प्रथम डिजिटल कंप्यूटर का नाम क्या था ?
उत्तर: HEC – 2M

25. HEC – 2M का निर्माण किसने और कहां किया था ?
उत्तर: एंड्रयू डोनाल्ड बूथ ने इंग्लैंड के बर्कबैक कॉलेज में

26. HEC – 2M किस किस्म का कंप्यूटर था ?
उत्तर: वॉल्व आधारित

27. HEC – 2M को भारत में कहां स्थापित किया गया था ?
उत्तर: भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकात्ता

28. HEC – 2M full form क्या है ?
उत्तर: 2M

29. डोमेन पता में भारत का संकेत क्या है ?
उत्तर: भारत का संकेत .in है।

30. भारतीय कंप्यूटर कंपनी इंफोसिस के संस्थापक कौन हैं ?
उत्तर: अज़ीज़ प्रेमजी

क्लिक करे - कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बनें

31. भारत की पहली क्षेत्रीय भाषा कौन सी है, जिसका कीबोर्ड उसकी अपनी भाषा में है ?
उत्तर: तमिल भाषा

32. भारत में सुपर कंप्यूटर का पहला प्रोटोटाइप कब बना था ?
उत्तर: सन् 1991 में

33. विश्व के सबसे पहले सुपर कंप्यूटर का नाम क्या है ?
उत्तर: विश्व के पहले सुपर कंप्यूटर का नाम क्रे के. 1 – एस है।

34. विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?
उत्तर: विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर 1979 में बनकर तैयार हुआ था । इसे अमेरिका की क्रे रिसर्च कंपनी ने बनाया था।

35. भारत में प्रथम डिजिटल कंप्यूटर का आगमन कब हुआ ?
उत्तर: सन् 1955

36. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है ?
उत्तर: भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम सिद्धार्थ है।

37. भारत में प्रथम कंप्यूटर का निर्माण किसने किया था ?
उत्तर: भारत में प्रथम कंप्यूटर का निर्माण इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने किया था।

38. भारत में विकसित परम सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?
उत्तर: भारत के परम नामक सुपर कंप्यूटर का विकास पुणे स्थित सी – डेक नामक संस्था ने किया है।

39. भारत में खोजे गए पहले कंप्यूटर वायरस का नाम क्या है ?
उत्तर: सी ब्रेन कंप्यूटर वायरस

40. विश्व में सर्वाधिक कंप्यूटर वाला देश कौन सा है ?
उत्तर: विश्व में सबसे ज्यादा कंप्यूटर संयुक्त राज्य अमेरिका में हैं।

41. भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर परियोजना का नाम क्या है?
उत्तर: अनुपम

42. भारत के पहले सुपर कंप्यूटर का नाम क्या है ?
उत्तर: परम 8000

43. परम श्रंखला के नवीनतम सुपर कंप्यूटर का नाम क्या है ?
उत्तर: परम अनंत

44. भारतीय भाषा के पहले सर्च इंजन का नाम क्या है ?
उत्तर: तलाश

45. विश्व में सबसे कम उम्र के वेब डिजाइनर होने का गौरव किसने प्राप्त किया ?
उत्तर: अजय पुरी

46. कंप्यूटर विज्ञान में पीएचडी करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ?
उत्तर: डॉ. राजरेड्डी

47. अपनी वेबसाइट चालू करने वाली भारत की पहली राजनीतिक पार्टी कौन सी है ?
उत्तर: भारतीय जनता पार्टी

48. इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाला भारत का सबसे पहला अख़बार कौन सा है ?
उत्तर: द हिन्दू

49. रेलवे मे प्रथम कम्प्यूटर रिजर्वेशन पद्धति कहां लागू की गई थी ?
उत्तर: नई दिल्ली में

50. कंप्यूटर का मस्तिष्क किसे कहते हैं ?
उत्तर: कंप्यूटर का मस्तिष्क सीपीयू को कहा जाता है।

51. किसी भी वेबसाईट का मेन पेज क्या कहलाता है ?
उत्तर: होम पेज

52. माइक्रोप्रोसेसर का आविष्कार किसने किया था ?
उत्तर: माइक्रोप्रोसेसर का आविष्कार इंटेल ने किया था।

53. कंप्यूटर में शब्द की लंबाई को किस में मापा जाता है ?
उत्तर: बाइट में

54. ईमेल पते के दो भाग कौन कौन से होते हैं ?
उत्तर: प्रयोग करता का नाम एवं डोमेन का नाम।

55. वीडियो कांफ्रेंसिंग क्या है ?
उत्तर: दूरसंचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए वीडियो कॉल का परिचालन

56. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग कौन से हैं ?
उत्तर: ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर

57. ईमेल से जुड़ी फाइल जो ईमेल प्राप्त करने वाले को भेजी जाती है उसे क्या कहते हैं ?
उत्तर: अटैचमेंट

58. पहली कंप्यूटर भाषा कौन सी विकसित की गई थी ?
उत्तर: फोरट्रोन

59. सूचना राजपथ किसे कहते हैं ?
उत्तर: इंटरनेट को

60. जंक ईमेल को क्या कहते हैं ?
उत्तर: स्पैम

61. वैज्ञानिकों के अनुसार कौन सी भारतीय भाषा कंप्यूटरीकृत करने के लिए सबसे आसान है ?
उत्तर: संस्कृत

62. लव बग क्या है ?
उत्तर: कंप्यूटर वायरस

63. विश्व की प्रथम वर्चुअल समाचार वाचिका का नाम क्या है ?
उत्तर: एनानोवा

64. न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने वाली भारत की पहली सॉफ्टवेर कंपनी कौन – सी है ?
उत्तर: सिल्वर लाइन टेक्नोलॉजीस

65. माइक्रो कंप्यूटर को टेलीफोन से कौन सी पद्धति या व्यवस्था जोड़ती है ?
उत्तर: मोडेम

66. स्काइ डाइव किस कंपनी की क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा का नाम है ?
उत्तर: माइक्रोसॉफ्ट

67. U.R.L का Full form क्या है ?
उत्तर: यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर

68. विकलांगों के लिए विशेष रूप से बनाए गए कंप्यूटर का नाम क्या है ?
उत्तर: आल राईट

69. का फुल फॉर्म क्या है ?
उत्तर: नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ सॉफ्टवेर एंड सर्विसेज कम्पनीज

70. देश का पहला राज्य कौन – सा है, जिसके सभी विकास खंडों को कंप्यूटर नेटवर्क से जोड़ दिया गया है ?
उत्तर: आंध्र प्रदेश

71. कंप्यूटर कंपनी I.B.M. का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर: इंटरनेशनल बिजनेस मशीन

72. CRAY क्या है ?
उत्तर: सुपर कंप्यूटर

73. PDF का फुल फॉर्म क्या है ?
उत्तर: Portable Document Format

74. ALU का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर: Arithmetic Logic Unit

75. विद्या वाहिनी परियोजना किस से संबंधित है ?
उत्तर: कंप्यूटर शिक्षा से

आज के इस पोस्ट में हमने Computer Basic Knowledge in Hindi 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जाना जो अक्सर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। साथ ही अगर आप कंप्यूटर का उपयोग करते हैं या उपयोग करना चाहते हैं तो आपको Computer Basic Knowledge की जानकारी जरुर होनी चाहिए।

आशा करता हूँ कि कंप्यूटर सामान्य ज्ञान हिंदी की यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को शेयर जरुर करें।

computer gk question in hindi | computer gk questions | computer gk question answer | computer gk questions in english | computer gk questions in hindi pdf | computer gk question answer in english

28 JanuarySTUDY POINT & CAREER