भगवान श्री कृष्ण Quiz | Sri Krishna Quiz In Hindi।
आज के इस पोस्ट में भगवान श्री कृष्ण से सम्बंधित कुछ सवालों के बारे में जानेगे। जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।
क्या आप कृष्ण के बारे में यह जानते हैं? भगवान श्री कृष्णा (सवाल-जवाब-क्विज) | Krishna Quiz Questions and Answers in Hindi, आज हम आपसे भगवान श्री कृष्ण के बारे में कुछ सामान्य से सवाल - जवाब करेंगे जिनके जवाब आपकोजरुर पता होंगे। यदि नही पता होगा तो Quiz सबमिट करने पर आपको पता चल जायेगा।
Lord Shri Krishna Questions And Answers Quiz In Hindi
1. कृष्ण जन्म भूमि कहां हैं?
(a) मथुरा(b) गोकुल
(c) वृंदावन
(d) नंदगांव
सही उत्तर - मथुरा
2. भगवान श्री कृष्ण किसके अवतार थे?
(a) ब्रम्हा(b) विष्णु
(c) शिव
(d) गणेश
सही उत्तर - विष्णु
3. भगवान श्री कृष्ण की बहन का क्या नाम था?
(a) सुभद्रा(b) राधा
(c) देवकी
(d) लक्ष्मी
सही उत्तर - सुभद्रा
4. श्री कृष्ण की कितनी पत्नियां थी?
(a) 16 हजार 108(b) 16 हजार 100
(c) 16 हजार 800
(d) 16 हजार
सही उत्तर - 16 हजार 108
5. कृष्ण को जन्म देने वाली माता कौन थी?
(a) देवकी(b) यशोदा
(c) जानकी
(d) इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर - देवकी
6. श्री कृष्ण का जन्म किस युग में हुआ?
(a) द्वापरयुग(b) त्रेतायुग
(c) कलयुग
(d) इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर - द्वापरयुग
7. श्री कृष्ण ने गीता का ज्ञान किसे सुनाया?
(a) युधिष्ठिर(b) भीम
(c) भीष्म
(d) अर्जुन
सही उत्तर - अर्जुन
8. भगवान कृष्ण ने अपना बचपन किस गांव में बिताया है?
(a) वृंदावन(b) मथुरा
(c) गोकुल
(d) नंदगाव
सही उत्तर - गोकुल
9. भगवान कृष्ण की प्रेमिका राधा रानी कहां की रहने वाली थीं?
(a) वृंदावन(b) गोकुल
(c) बरसाना
(d) वृंदावन
सही उत्तर - बरसाना
10. भगवान कृष्ण के मामा का क्या नाम था?
(a) कंस(b) शकुनी
(c) शुक्राचार्य
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर - कंस
Sri Krishna quiz, कृष्ण पर प्रश्नोत्तरी, भगवान श्री कृष्ण (सवाल - जवाब), Lord Krishna Quiz
आज के इस पोस्ट में भगवान श्री कृष्ण के बारे में कुछ जानकारी quiz के माध्यम से जाना ।जो परीक्षा की दृष्टिकोण से तैयार किया गया है। लेकिन अगर आप भगवानश्री कृष्ण के बारे में जानना चाहते हैं तो भी यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी ।
आशा करता हूँ कियह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी ,अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को शेयर जरुर करें।
0 Comments
हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...