Showing posts with label CAREER. Show all posts
Showing posts with label CAREER. Show all posts

Stenographer kya hai in hindi

Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

हेलो दोस्तों,  इस आर्टिकल में हम स्टेनोग्राफर क्या है (Stenographer kya hai in hindi) के बारे में जानेंगे। आजकल जब नौकरी के लिए युवा भटक रहे हैं इस समय जॉब ढूंढना बहुत ही मुश्किल है। इस समय स्टेनोग्राफर जॉब के लिए एक अच्छा विकल्प है जो आपको रोजगार दिला सकता है। इस आर्टिकल में स्टेनोग्राफर क्या है, स्टेनोग्राफर कैसे बनें, स्टेनोग्राफर बनने के लिए योग्यता इत्यादि के बारे में जानकारी दी जा रही है। अगर आप स्टेनोग्राफर के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।

Stenographer kya hai in hindi

स्टेनोग्राफर क्या है (Stenographer kya hai in hindi)

स्टेनोग्राफर का प्रमुख काम टाइपिंग होता है। वह बड़ी से बड़ी स्पीच को बहुत ही कम समय में तथा कम शब्दों में टाइप करता है। स्टेनोग्राफर बनने के लिए  स्टेनोग्राफी सीखनी पड़ती है। स्टेनोग्राफरबनने के लिए शॉर्टहैंड में डिप्लोमा कोर्स भी करना होता है। स्टेनोग्राफर के लिए प्राइवेट या सरकारी सेक्टर दोनों में जॉब उपलब्ध है।  जो व्यक्ति किसी भी बात को सुनकर उसे Laptop, Computer या टाइपिंग Machine से पेपर पर टाइप करने का काम करता है,उसे स्टेनोग्राफर कहते हैं,स्टेनोग्राफर की टाइपिंग स्पीड बहुत अधिक होती है।

स्टेनोग्राफर को हिंदी में आशुलिपिक कहते हैं। यह आशुलिपि शब्द से बना है जिसे अंग्रेजी में शोर्ट हैण्ड भी कहते हैं आशुलिपि एक ऐसी लेखन विधि होती है जिसमे सामान्य लेखन से अधिक तीव्र गति से लिखा जाता है। इसमें बहुत सारे प्रतीकों का प्रयोग किया जाता है। आशुलिपि में लिखने की प्रक्रिया  को आशुलेखन (Stenography) कहते हैं। ई विधि से लिखने वाले को आशुलिपिक या Stenographer कहते हैं।

लिखने और बोलने की गति में अंतर होता है। सामान्यत: व्यक्ति जिस गति से बोलता है उस गति से नहीं लिख पाता है। इसलिए कुछ शोर्ट कट से कुछ चिन्हों का प्रयोग करके बोली गयी बातों को कोड के रूप में लिखने का काम करना Stenographer का कार्य है।  ये वाक्यांशों के संकेत चिन्ह का प्रयोग करते है।

आशुलिपि या Stenography का काम उस समय अधिक हुआ जब रिकॉर्डिंग या डिक्टेशन मशीन नहीं थी।
   

स्टेनोग्राफर कैसे बनें (How to become a stenographer)

स्टेनोग्राफर को कार्यालय या संस्था के गोपनीय दस्तावेकजों को संभालने की जिम्मेदारी दी जाती है। स्टेनोग्राफर अपने अधिकारी के प्रति विश्वसनीय पद है। इस पद पर काम करना एक गरिमापूर्ण व चुनौतीपूर्ण है। भारत में स्टेनोग्राफर के पद अदालतों, शासकीय कार्यालयों, मंत्रालयों, रेलवे विभागों में होते हैं। स्टेनोग्राफर का कोर्स करने के लिए कड़े परिश्रम की आवश्कता होती है, क्योंकि इस भाषा में शब्द गति होना आवश्यक है। एक कुशल स्टेनोग्राफर बनने के लिए उस विषय की भाषा का व्याकरण का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है। ‍स्टेनोग्राफर बनने के लिए 100 शब्द प्रति मिनट की गति उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है। देश में विभिन्न संस्‍थाएं स्टेनोग्राफर के कोर्स करवाए जाते हैं। देश में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में भी स्टेनोग्राफर का एक वर्षीय कोर्स करवाया जाता है।

इन संस्थानों में 100 शब्द प्रति मिनट की गति से परीक्षाएं भी ली जाती हैं। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आप स्टेनोग्राफर बनने के योग्य हो जाते हैं।  स्टेनोग्राफर बनने के लिए किसी पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई कॉलेज व अन्य कॉलेज से स्टेनोग्राफी डिप्लोमा कोर्स करना पड़ेगा । बिना डिप्लोमा के स्टेनोग्राफर बनने के लिए   किसी कोचिंग संस्थान से शॉर्टहैंड का कोर्स कर सकते हैं। इस प्रकार कम समय में स्टेनोग्राफर बन सकते हैं। स्टेनोग्राफर डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 वर्ष का हो सकता है।

स्टेनोग्राफर बनने के लिए योग्यता (Eligibility to become Stenographer)

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्था से स्टेनोग्राफर का डिप्लोमा करना अनिवार्य है।
एक कुशल स्टेनोग्राफर बनने के लिए उसे उस विषय की भाषा का अच्छा ज्ञान और व्याकरण का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है। 80 से 100 शब्द प्रति मिनट की लेखन गति होनी चाहिए।

स्टेनोग्राफर के लिए आयु सीमा (Age Limit for Stenographer)

स्टेनोग्राफर के लिए जब विज्ञापन जारी किया जाता है तब उसमे आयु सीमा का उल्लेख किया जाता है जो शासन के निर्देशानुसार बदलता रहता है सामान्यत: 18 से 30 वर्ष स्टेनोग्राफर के लिए आयु सीमा होती है। आरक्षित वर्गों को छुट भी दी जाती है जो शासन के आरक्षण नियमानुसार दी जाती है।

stenographer kya hai in hindi
ssc stenographer kya hai in hindi
stenographer kya hota hai in hindi
stenography kya hai
what is stenographer hindi

इस आर्टिकल में हमने स्टेनोग्राफर क्या है, स्टेनोग्राफर कैसे बनें, स्टेनोग्राफर बनने के लिए योग्यता इत्यादि के बारे में जाना।

उम्मीद करता हूँ कि स्टेनोग्राफर क्या है (Stenographer kya hai in hindi) का यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा , अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को शेयर अवश्य करें।

FAQs:-

Q. स्टेनोग्राफर का काम क्या होता है?
Ans:-  स्टेनोग्राफर का प्रमुख काम टाइपिंग होता है। वह बड़ी से बड़ी स्पीच को बहुत ही कम समय में तथा कम शब्दों में टाइप करता है। सामान्य लेखन से अधिक तीव्र गति से लिखा जाता है। इसमें बहुत सारे प्रतीकों का प्रयोग किया जाता है।

Q. स्टेनोग्राफर की सैलरी कितनी होती है?
Ans:- SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड D कर्मचारी का वेतन 35,400 से INR 46,600 प्रति माह होता है।

Q. स्टेनोग्राफर के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Ans:- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
किसी मान्यता प्राप्त संस्था से स्टेनोग्राफर का डिप्लोमा करना अनिवार्य है।

Q. स्टेनो की पढ़ाई कैसे की जाती है?
Ans:- अगर आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री और स्टेनोग्राफर का डिप्लोमा है उसके पश्चात आपको स्टेनोग्राफर बनने के लिए लिखित परीक्षा और शॉर्टहैंड परीक्षा को पास करना जरूरी होता है।


इंटर्नशिप क्या होता है? (internship kya hota hai?)

Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

हेलो दोस्तों, अगर आप इंजीनियरिंग, मेडिकल या किसी प्रोफेशनल कोर्स में कॉलेज के विद्यार्थी हैं या विद्यार्थी रह चुके हैं तो आपने इंटर्नशिप के बारे में जरुर सुना होगा। अगर आपने इंटर्नशिप के बारे में नहीं भी सुना है तो आपको इस पोस्ट में इंटर्नशिप क्या होता है? (Internship kya hota hai) की जानकारी मिल जाएगी । इंटर्नशिप के बारे में पूरा जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें।

internship kya hota hai

इंटर्नशिप क्या होता है? (Internship kya hota hai?)

कॉलेज या विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को व्यवसाय से जुड़े प्रैक्टिकल जानकारी के लिए कम्पनी में इंटर्नशिप कराती है। हिंदी में इंटर्नशिप को प्रशिक्षुता कहते है। जब कोई कंपनी किसी को इंटर्नशिप में रखती है तो वह किसी काम को अच्छे से सिखाती है। विद्यार्थी का भी नॉलेज बढता है, आगे चलकर किसी कंपनी में या अन्य किसी भी जगह में काम करने का उसे confidence रहता है। 

इंटर्नशिप में विद्यार्थी को किसी स्किल को सिखाने पर जोर दिया जाता है जिससे भविष्य में वो उस कंपनी की ग्रोथ में सहभागी बन सके। इंटर्नशिप एक प्रकार से ट्रेनिंग की तरह होती है। जिसे किसी नौकरी या व्यवसाय में जाने से पहले उस कार्य का अनुभव प्राप्त हो जाता है। जिससे प्रशिक्षु में विचार , ऊर्जा, व्यक्तित्व, प्रतिभा और ज्ञान निखर जाता है। जिसका लाभ प्रशिक्षु के साथ इंटर्न कराने वाली संस्था को भी होता है। इंटर्नशिप करने के बाद आपको जॉब मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है।

इन्हें भी जानें- BPO Interview Questions and Answers

इंटर्नशिप के प्रकार (Types of Internship) 

  • पैड इंटर्नशिप (Paid Internship)
  • अनपेड इंटर्नशिप Unpaid Internship
  • समर इंटर्नशिप(Summer Internship)
  • वर्चुअल इंटर्नशिप(Virtual Internship)
  • वर्क रिसर्च (Work research Internship)

पैड इंटर्नशिप (Paid Internship )

पैड इंटर्नशिप में अधिकतर लोग जाना चाहते हैं क्यूंकि इसमें स्किल सीखने और काम करने के अनुभव के साथ पैसे भी मिलते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपको इंटर्नशिप के साथ खर्चा चलाने के लिए पैसे भी मिलते रहे तो आपको पैड इंटर्नशिप करना चाहिए। बड़े बड़े संस्थान और कंपनियां इस प्रकार का इंटर्नशिप कराती हैं। जिससे इंटर्न उनके साथ जुड़ा रहता है। और आगे चलकर एक अनुभवी काम करने वाला भी उन्हें मिल जाता है।

अनपेड इंटर्नशिप Unpaid Internship

अनपेड इंटर्नशिप में आपको काम करने का पैसा नहीं मिलता है इसलिए इस प्रकार के इंटर्नशिप आसानी से मिल जाते हैं। इसमें आपको काम करने का अच्छा अनुभव मिल जाता है। काम करने और सीखने का सर्टिफिकेट भी दिया जाता है जिससे आप भविष्य में कहीं भी काम करते हैं आप इस सर्टिफिकेट को दिखा सकते हैं। अगर आप कुछ समय देकर एक अपनी मनपसंद स्किल या कौशल सीखना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

समर इंटर्नशिप(Summer Internship)

समर इंटर्नशिप जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह गर्मी में होता है कोई विद्यार्थी यदि गर्मी की छुट्टियों का लाभ उठाकर कोई स्किल सीखना चाहता है तो वह किसी संस्था में जाकर समर इंटर्नशिप कर सकता है। बहुत सारी छोटी छोटी संस्था इस प्रकार का इंटर्न गर्मी की छुट्टियों में कराती है जिसका लाभ इच्छुक विद्यार्थी उठा सकते हैं।

वर्चुअल इंटर्नशिप(Virtual Internship)

कोरोना काल में जब घर से निकलना मुश्किल हो गया था उस समय कई ऑनलाइन कम्पनी ने इस प्रकार इंटर्नशिप शुरू किया। कोरोना के दौरान बहुत सारे लोगों का रोजगार छीन गया और सभी घर में खाली बैठे थे उस समय ऑनलाइन कम्पनी  वर्चुअल इंटर्नशिप(Virtual Internship) करा रही थी। इस प्रकार की इंटर्नशिप अभी चल रही है जो केवल ऑनलाइन ही होती है इसमें व्यक्ति उस स्थान पर जाना नहीं पड़ता किसी कंप्यूटर या लैपटॉप पर घर पर ही रहकर आप वर्चुअल इंटर्नशिप(Virtual Internship) कर सकते हैं।

वर्क रिसर्च इंटर्नशिप (Work research Internship)

वर्क रिसर्च (Work research Internship) प्राय: कॉलेज के अंतिम वर्ष में होती है जब विद्यार्थी को किसी वयवसाय या कंपनी की वर्क के बारे रिसर्च करके उसके बारे  में पूरी जानकारी का एक डाटा तैयार करके कॉलेज में जमा करना पड़ता है जिसका उन्हें नंबर दिया जाता है।

इंटर्नशिप के फायदे ( Benefit of Internship) 

  • एक नयी स्किल सीखना:- इंटर्नशिप करने पर आप एक नयी स्किल सिख जाते हैं जो आपने पहली नहीं सीखी थी। इंटर्नशिप करने आप उस एक स्किल में एक्सपर्ट बन सकते हैं जिससे आपको इसका लाभ जॉब ढूंढने के दौरान मिलता है। सीनियर से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। अपनी स्किल में कमी को आप खोज पाते हैं और उसमे आप सुधार कर सकते हैं। 
  • अस्थायी नौकरी /पार्ट टाइम काम:- जैसा आपने ऊपर में जाना कि इंटर्नशिप का एक प्रकार पैड इंटर्नशिप होता है जो अपने इंटर्न को काम सिखाने के साथ साथ पैड भी करता है जिससे इंटर्न का खर्चा चलता रहता है। जिससे बीच में वह काम छोडकर नहीं जाता है।
  • अनुभव (experience) :- इंटर्नशिप के दौरान किये कामो से प्रशिक्षु को बहुत अनुभव मिल जाता है जिसका लाभ प्रशिक्षु के साथ कंपनी को मिलता है क्यूंकि कंपनी में काम करने के लिए कंपनी को एक अनुभवी वर्कर मिल जाता है। उस व्यक्ति को इंटर्न के दौरान बहुत कुछ सिखने को मिल जाता है। किस तरह से बात करना है, किस तरह के कपडे पहनने हैं , किस तरह का व्यवहार करना है। किसी काम को किस तरह हैंडल किया जाता है । आगे चलकर वो किसी दूसरी कंपनी या संस्था में भी काम करता है तो उसको अच्छा  पेमेंट मिल सकता है।
  • जॉब (Job):- जब आप जॉब ढूंढने निकलते हैं तो पता चलता है कि हर जगह अनुभव को महत्व दिया जाता है। अगर आप कहीं भी अपने काम से सम्बन्धी इंटर्न किया हुए हैं तो आपको जॉब मिलने की ज्यादा सम्भावना होती है। कंपनी या संस्था ऐसे व्यक्ति को काम पर रखना चाहती है जो पहले से उस काम को अच्छे से जानता हो। जिससे उसे उस काम को सिखाने में ज्यादा समय न देना पढ़े।
  • आत्मविश्वास में वृद्धि:- जब आप किसी स्किल को सीखने के लिए इंटर्नशिप करते हैं तो इंटर्नशिप को अगर आपने अच्छे से पूरा किया है तो आपमें सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है। क्यूंकि आप उस काम बेहतर तरीके से कर सकते हैं। आपको यह विश्वास हो जाता है इस काम में आपसे कोई गलती नहीं हो सकती है। यह आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने में बहुत सहायक होता है। 

इंटर्नशिप कैसे करें?(Internship kaise karen)

  • स्वयं संस्थान या कंपनी में जाकर :- अगर आप इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो आप खुद किसी कंपनी में जाकर जहाँ इंटर्नशिप दिया जाता हो उसे खोजें और वहां इंटर्न कर सकते हैं। किसी व्यक्ति को माध्यम बनाकर भी आप इंटर्नशिप कर सकते हैं। अगर आपके पहचान का कोई आपको इंटर्नशिप दिलाने में मदद कर सकता है तो उससे मदद लें।
  • कॉलेज से :- बड़े कॉलेज या विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए भेजा जाता है। या कम्पनी खुद आगे आकर स्टूडेंट से इंटर्नशिप कराती है। अगर आप किसी ऐसे कॉलेज में पढ़ते हैं तो आपके लिए इंटर्नशिप ढूँढना आसन हो जाता है क्यूंकि आपको इंटर्नशिप ढूंढने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • ऑनलाइन सर्च:- आज कल सभी कम्पनी के वेबसाइट होते हैं और व्यवसाय के भी वेबसाइट होते हैं जिन पर इंटर्नशिप की जानकारी दी गयी होती है। कुछ वेबसाइट इंटर्नशिप ढूंढने के लिए होते हैं जिन जाकर आप आसानी से इंटर्नशिप कर सकते हैं।



इस पोस्ट में हमने इंटर्नशिप क्या होता है, इंटर्नशिप के प्रकार, इंटर्नशिप के फायदे और इंटर्नशिप कैसे करें के बारे में विस्तार से जाना। अगर आप भी इंटर्नशिप करना चाहते हैं आपको इन बातों की जानकरी अवश्य होनी चाहिए।

उम्मीद करता हूँ कि Internship kya hota hai? (इंटर्नशिप क्या होता है ?) का यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगा , अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करें। धन्यवाद!!




10th के बाद क्या-क्या कर सकते है (What can I do after 10th)

Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

10th के बाद क्या-क्या कर सकते है (What can I do after 10th)

हेलो दोस्तों, आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 10th के बाद क्या –क्या कर सकते है ये बताएँगे। कई बार ऐसा भी होता है की जब हम 10th की एग्जाम दे चुके होते है तो हमारे समझ यह नहीं आता की, अब हम क्या करे की आगे चल कर हमारा भविष्य सुरक्षित हो सके। और हम एक अच्छी जॉब कर पाए, बहुत से बच्चों में इस बात को लेकर दबाव बना रहता है, की हमने तो 10th पास कर ली अब कौन से कोर्स ले या फिर ऐसा कौन सा स्किल सीखे जो आगे चल कर हमारे काम आ सके।

What can I do after 10th

Table of Content:-

  • आर्ट्स के विषय ले कर पढाई कर सकते है(You can study by taking the subject of arts)
  • polytechnic की पढाई कर सकते है (You Can study polytechnic) 
  • कॉमर्स के विषय ले सकते है(Commerce subjects can be taken)
  • Science के विषय में पढाई कर सकते है (Can study about science) 
  • PAT प्री एग्रीकल्चर टेस्ट दे सकते है (Can give PAT pre agriculture test)
  • math’s ले कर पढाई कर सकते है (You can study by taking math’s)
  • ITI की पढाई कर सकते है (You can study by taking ITI)
  • 10th लेवल की गवर्मेंट एग्जाम दे सकते है (You can take 10 level goverment exam) 
  • नेवी या आर्मी में जा सकते है (Can go to Navy or Army)


इस प्रकार से हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह बताया है की आप कौन-कौन से फिल्ड में 10th के बाद अपना कैरियर बना सकते है हमे उम्मीद है की आपके इस सवाल की 10th के बाद क्या-क्या कर सकते है, का जवाब मिल गया होगा आईये हम आपको इसे विस्तार से समझाते है की 10th के बाद क्या-क्या कर सकते है जिससे आपके सारे डाउट क्लियर हो सके.

आर्ट्स(ART) के विषय ले कर पढाई कर सकते है  : -

अगर आपके मन में ये सवाल आपको बार-बार परेशान कर रहा है की 10th के बाद क्या- क्या कर सकते है तो हम आपको आर्ट्स स्ट्रीम ले कर के पढाई करने की सलाह देंगे जिससे आप ग्रेजुएशन तक की पढाई आर्ट्स ले कर कर सकते है इससे आप सिविल सर्विसेस की परीक्षा भी दे सकते है और आप इसमें मास्टर्स की डिग्री भी ले सकते है, अगर आपको टीचिंग में इंटरेस्ट है तो आप बी.एड करने के बाद शिक्षक बनने के योग्य हो जाते है।

पोलिटेक्निक (Polytechnic) की पढाई कर सकते है : -

यदि आप इंजिनियर बनने की सोच रहे है तो आप 10th के बाद Polytechnic की पढाई कर सकते है। और सिविल इंजिनीयर या मेक्निकल इंजिनियर में डिप्लोमा कर सकते है, Polytechnic कोर्स पुरे तीन साल का होता है इस कोर्स को करने के बाद डायरेक्ट बी.टेक के सेकंड ईयर यानी की दुसरे साल में एडमिशन ले सकते है यदि आपने केमिकल इंजिनियर से Polytechnic में डिप्लोमा किया है तो अगर आप इसके बाद डिग्री करना चाहते है, तो बी.टेक के सेकंड ईयर में सीधा एडमिशन ले सकते है इस तरह से आप 10th  के बाद polyteqnic की पढाई कर सकते है 

जानें- UPSC की तैयारी कैसे करें।

कॉमर्स के विषय ले सकते है : – 

10th बाद क्या-क्या कर सकते है इस सवाल का जवाब आप कॉमर्स के विषय ले कर भी पूरा कर सकते है कॉमर्स का विषय ले कर के आप चाहे तो खुद का बिसनेस शुरू कर सकते है या किसी भी कंपनी में मैनजर की पोस्ट पर काम कर सकते है या इस फिल्ड से ग्रेजुएशन करने के बाद आप बैंक की जॉब के लिए प्रतियोगी परीक्षा भी दिला सकते है.

साइंस  के विषय में पढाई कर सकते है  :-  

 10th के बाद क्या क्या कर सकते है इस समस्या का    समाधान आप 10th के बाद साइंस का विषय ले सकते है sience एक ऐसा विषय है जिसको पढने के बाद आप नर्सिंग का कोर्स कर सकते है या फिर इसमें बायो से पढने के बाद आप डॉक्टर की पढाई भी कर सकते है.

PAT प्री एग्रीकल्चर टेस्ट दे सकते है : – 

अगर आप कृषि करने में दिलचस्पी रखते है तो 10th के बाद क्या- क्या कर सकते है ये सवाल को फुल फिल करने ये कोर्स सहाय सिद्ध होगी 10th के बाद आप प्री एग्रिकल्चर टेस्ट दे कर कृषि के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते है यह कोर्स आपको आगे चल कर कृषि में किस तरह से बिजनेस करना है या गवर्मेंट जॉब पानी है इस तरह से 10th के बाद क्या-क्या कर सकते है इस परेशानी से निजात भी मिल सकती है. 

मैथ्स (math’s) ले कर पढाई कर सकते है :– 

10th के बाद क्या क्या कर सकते है जो इस प्रश्नों से घिरे हुए है उनके लिए ये बेस्ट चॉइस हो सकती है की आप maths सब्जेक्ट्स ले कर के पढाई कर सकते है और maths सब्जेक्ट्स से BSC maths कर सकते है अगर आपको इंजीनियरिंग करनी है या फिर किसी बैंक में जॉब करना है तो maths सब्जेक्ट्स आपके लिए अच्छा स्कोप हो सकते है.

जानें- कंप्यूटर इंजिनियर कैसे बनें।

ITI की पढाई भी कर सकते है :-

10th के बाद क्या करना चाहते है इसके बारे मैं सोच रहे है तो आई . टी . आई आपके लिए बेस्ट चुनाव है इसमें बहुत सारे सब्जेक्ट है जैसे –इलेक्ट्रीशियन , वेल्डर , फिटर , कारपेंटर , मेक्निकल, स्टेनो , कंप्यूटर आदि इसे आप सिख कर कोई भी काम कर सकते हैं आप अपना खुद का भी बिजिनेस कर सकते है |

10th के बाद क्या – क्या गवर्मेन्ट जॉब कर सकते है :  

10th के बाद नौकरी करना चाहते है तो आपके पास बहुत सारे विकल्प है जिसमे आप गवर्मेन्ट जॉब उपलब्ध है जैसे – भारतीय सेना , बी. एस. एफ , शिल्पकार , रेलवे , कांस्टेबल ,चपरासी आदि का जॉब की तैयारी कर सकते है|

नेवी या आर्मी (navy & army) में जा सकते है : – 

10th के बाद आप नेवी या आर्मी में भी जा सकते है इसके लिए आपको 10th सब्जेक्ट्स के साथ मैथ्स ,फिजिक्स, बायो सब्जेक्ट्स ले कर के पास आउट होना जरूरी है और आप नेवी की जॉब में शिल्पकार (TRADMAN ) बन सकते है या फिर आर्मी की जॉब भी पा सकते है इसके लिए आपको पर हर महीने 25000 से 35000 हजार की जॉब मिल सकती है और आप बहुत ही कम उम्र में सरकारी नौकरी कर सकते है .

CONCLUSION (हमने जाना ):– 

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया की आप अगर 10th पास है तो आपको बहुत सारी जॉब्स मिल सकती है और आप समझ ही गये होंगे के 10th के बाद आपको किस फिल्ड में अपना करियर बना सकते है और गवर्मेंट जॉब या बिज़नेस कर सकते है हमें उम्मीद है की हमने आपके इस सवाल की 10th के बाद क्या-क्या कर सकते है इसकी जानकारी हमने आपको दिया है  | 

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे तथा हमारे अन्य पोस्ट को भी पढ़े |

इन्हे भी पढ़े :- 



बैंक मैनेजर कैसे बनें (How to become a Bank Manager PDF Download in Hindi)

Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

बैंक मैनेजर कैसे बनें (How to become a Bank Manager PDF Download in Hindi)

आज के इस पोस्ट में  बैंक मैनेजर बनने के लिए सभी आवश्यक जानकरी आपको पीडीऍफ़ के माध्यम से दिया गया हैं। अगर आपका सपना है कि आप एक बैंक मैनेजर बनें और आपको बैंक मैनेजर कैसे बनते हैं इसकी जानकारी नहीं है तो आप बिल्कुल भी चिंता न करें क्यूंकि बैंक मैनेजर कैसे बनें के सारे सवालों का जवाब आपको इस पीडीऍफ़ पोस्ट में मिल जायेगा। यह पीडीऍफ़ बिल्कुल मुफ्त है जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

Bank Manager बैंक शाखा का अध्यक्ष होता है. Bank Manager रोज़ाना Operations, Administration, Marketing, Management, Coordination और Employees को Support करने और Customers और Public के साथ संपर्क करने और प्रणाली सुनिश्चित करने और वैधानिक नियमों का उचित पालन करने के लिए ज़िम्मेदार होता है. Office के दिशा निर्देशों और निर्देशों का पालन शाखा में बैंक मैनेजर के नियंत्रण में किया जाता है.

Bank Manager Kaise bane PDF Download

अगर आपको यह पता हैं की आपको जीवन में क्या करना हैं क्या बनना हैं तो कैसे बनना हैं उसके लिए क्या क्या करना होगा तो आप बहुत सही जा रहें। यकीनन हम सभी को अपने सपने के बारे में अपने गोल के बारे में सब कुछ पता होना ही चाहिए।


    (How to become a Bank Manager PDF Download in Hindi)


  • बैंक मैनेजर कैसे बनें 
  • बैंक मैनेजर ऑफिसर बनने के लिए क्या करें? 
  • बैंक मैनेजर ऑफिसर बनने के लिए Tips?
  • बैंक मैनेजर ऑफिसर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है? 
  • बैंक मैनेजर ऑफिसर बनने में कितना समय लगता है?
  • बैंक मैनेजर ऑफिसर बनने के लिए क्या योग्यता?
  • 12 वीं के बाद Bank Manager कैसे बनें?
  • Bank Manager की वेतनमान?
  • Bank Manager का कार्यकाल? 
  • Bank Manager कैसे बना जा सकता हैं?
  • बैंक मैनेजर ऑफिसर बनने में कुल खर्च?

Bank Manager Kaise Bane PDF Download - 

  • What to do to become a Bank Manager?
  • Tips to become a Bank Manager
  • What are the studies required to become a Bank Manager?
  • How long does it take to become a Bank Manager?
  • What are the qualifications to become a Bank Manager?
  • How to become a Bank Manager after 12th?
  • Bank Manager pay scale?
  • Bank Manager tenure?
  • How to become a Bank Manager?
  • Total cost to become a Bank Manager?

Bank Manager Kaise bane- क्या आप बैंक मैनेजर ऑफिसर बनने का सपना देख रहे हैं? क्या आप How Become a Bank Manager in hindi इसके बारे में डिटेल में जानकारी चाहते हैं? अगर आपको भी Bank Manager बनना है तो हमारी ये पोस्ट आपके लिए एकदम परफेक्ट है । क्योंकि इस पोस्ट में हमने वो सारी जानकारी शेयर की है, जो कीं आपको बैंक मैनेजर ऑफिसर बनने में हेल्प करेगी।

आज के पोस्ट में मैनेजर कैसे बनें, मैनेजर ऑफिसर बनने के लिए क्या करें,  मैनेजर ऑफिसर बनने के लिए Tips,  मैनेजर ऑफिसर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है, मैनेजर ऑफिसर बनने में कितना समय लगता है, मैनेजर ऑफिसर बनने के लिए क्या योग्यता, 12वीं के बाद Bank Manager बनने के लिए क्या करें इत्यादि के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी PDF के रूप में दिया गया है। जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूँ कि बैंक मैनेजर कैसे बनें से जुड़े सारे सवालों के जवाब आपको इस पीडीऍफ़ के माध्यम से मिल गए होंगे,अगर आपको पोस्ट उपयोगी लगी हो तो पोस्ट को शेयर अवश्य करें।

क्या कैसे बने का पीडीएफ डाउनलोड करें
बैंक मैनेजर कैसे बनें? - PDF Download
इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनें? - PDF Download
कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बनें? - PDF Download
सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बनें? - PDF Download
CID ऑफिसर कैसे बनें? - PDF Download
एयर होस्टेस कैसे बनें? - PDF Download
पत्रकार (Journalist) कैसे बनें? - PDF Download
सिविल इंजीनियर कैसे बनें? - PDF Download
वैज्ञानिक कैसे बनें? - PDF Download
सिंगर कैसे बनें? - PDF Download
डॉक्टर कैसे बनें? - PDF Download
एक्टर कैसे बनें? - PDF Download
पायलट कैसे बनें? - PDF Download

इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनें (How to become a Income Tax Officer PDF Download in Hindi)

Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनें (How to become a Income Tax Officer PDF Download in Hindi)

आज के इस पोस्ट में इनकम टैक्स ऑफिसर(Income Tax Officer) कैसे बनें के बारे बताया जा रहा है। इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए सभी आवश्यक जानकरी आपको पीडीऍफ़ के माध्यम से दिया गया हैं। इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने का पीडीऍफ़ आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी।

आयकर अधिकारी जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि एक अधिकारी है जो भारत में केंद्रीय सरकार के एक विभाग सीबीडीटी के रूप में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के आयकर संबंधी मामलों से संबंधित होता है
Income Tax Officer Kaise bane PDF Download



Income Tax Officer Kaise bane PDF Download

  • इनकम टैक्स ऑफिसर(Income Tax Officer) कैसे बनें
  • इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए क्या करें? 
  • इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए Tips
  • इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है? 
  • इनकम टैक्स ऑफिसर बनने में कितना समय लगता है?
  • इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए क्या योग्यता
  • 12 वीं के बाद Income Tax Officer कैसे बने?
  • Income Tax Officer की वेतनमान?
  • Income Tax Officer का कार्यकाल? 
  • Income Tax Officer कैसे बना जा सकता हैं?
  • इनकम टैक्स ऑफिसर बनने में कुल खर्च?

<

इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने- PDF Download

  • Income Tax Officer Kaise Bane PDF Download - 
  • What to do to become a Income Tax Officer?
  • Tips to become a Income Tax Officer
  • What are the studies required to become a Income Tax Officer?
  • How long does it take to become a Income Tax Officer?
  • What are the qualifications to become a Income Tax Officer?
  • How to become a Income Tax Officer after 12th?
  • Income Tax Officer pay scale?
  • Income Tax Officer tenure?
  • How to become a Income Tax Officer?
  • Total cost to become a Income Tax Officer?

Income Tax Officer Kaise bane- क्या आप इनकम टैक्स ऑफिसर बनने का सपना देख रहे हैं? क्या आप How Become a Income Tax Officer in hindi इसके बारे में डिटेल में जानकारी चाहते हैं? अगर आपको भी Income Tax Officer बनना है तो हमारी ये पोस्ट आपके लिए एकदम परफेक्ट है । क्योंकि इस पोस्ट में हमने वो सारी जानकारी शेयर की है, जो कीं आपको इनकम टैक्स ऑफिसर बनने में हेल्प करेगी।

आज के इस पोस्ट में इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनें के बारे में विस्तार से जाना। इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनें का पीडीऍफ़ लिंक ऊपर दिया गया है जो पूर्णत: नि:शुल्क है। इसे आप एक क्लिक में फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूँ कि इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनें की यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी ,अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर अवश्य करें।

क्या कैसे बने का पीडीएफ डाउनलोड करें
बैंक मैनेजर कैसे बनें ? - PDF Download
इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनें ? - PDF Download
कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बनें ? - PDF Download
सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बनें ? - PDF Download
CID ऑफिसर कैसे बनें ? - PDF Download
एयर होस्टेस कैसे बनें ? - PDF Download
पत्रकार (Journalist) कैसे बनें ? - PDF Download
सिविल इंजीनियर कैसे बनें ? - PDF Download
वैज्ञानिक कैसे बनें ? - PDF Download
सिंगर कैसे बनें ? - PDF Download
डॉक्टर कैसे बनें ? - PDF Download
एक्टर कैसे बनें ? - PDF Download
पायलट कैसे बनें ? - PDF Download

कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बनें (How to become a Computer Engineer PDF Download in Hindi)

Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बनें (How to become a Computer Engineer  PDF Download in Hindi)

इस पोस्ट में कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बनें के बारे में विस्तार से जानेगें, जैसे- कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए क्या करें, कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए Tips, कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है, कंप्यूटर इंजीनियर बनने में कितना समय लगता है, कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए क्या योग्यता, कंप्यूटर Engineer की वेतनमान, कंप्यूटर Engineer का कार्यकाल,  कंप्यूटर इंजीनियर बनने में कुल कितना खर्च आता है आदि। अगर आप एक कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं या कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बनें जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट में आये हैं। इस पोस्ट में कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बनें की पूरी जानकारी का पीडीऍफ़ दिया जा रहा है जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।


कंप्यूटर इंजीनियर को बड़े पैमाने पर दो श्रेणियों में वर्गीकृत किया जा सकता है. एक कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर है और दूसरा कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर कंप्यूटर चिप्स, सर्किट बोर्ड और संबंधित उपकरणों जैसे कंप्यूटर हार्डवेयर के अनुसंधान, डिजाइन, परीक्षण, निर्माण और स्थापना के लिए किया जाता है. 
Computer Engineer Kaise bane PDF Download



Computer Engineer Kaise bane PDF Download

  • कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बनें
  • कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए क्या करें? 
  • कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए Tips
  • कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है? 
  • कंप्यूटर इंजीनियर बनने में कितना समय लगता है?
  • कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए क्या योग्यता?
  • 12 वीं के बाद Computer Engineer कैसे बने?
  • Computer Engineer की वेतनमान?
  • Computer Engineer का कार्यकाल? 
  • Computer Engineer कैसे बना जा सकता हैं?
  • कंप्यूटर इंजीनियर बनने में कुल खर्च?

Computer Engineer Kaise Bane PDF Download - 

  • What to do to become a Computer Engineer?
  • Tips to become a Computer Engineer
  • What are the studies required to become a Computer Engineer?
  • How long does it take to become a Computer Engineer?
  • What are the qualifications to become a Computer Engineer?
  • How to become a Computer Engineer after 12th?
  • Computer Engineer pay scale?
  • Computer Engineer tenure?
  • How to become a Computer Engineer?
  • Total cost to become a Computer Engineer?
Computer Engineer Kaise bane- क्या आप कंप्यूटर इंजीनियर बनने का सपना देख रहे हैं? क्या आप How Become a Computer Engineer in hindi इसके बारे में डिटेल में जानकारी चाहते हैं? अगर आपको भी Computer Engineer बनना है तो हमारी ये पोस्ट आपके लिए एकदम परफेक्ट है । क्योंकि इस पोस्ट में हमने वो सारी जानकारी शेयर की है, जो कीं आपको कंप्यूटर इंजीनियर बनने में हेल्प करेगी।

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए मजबूत प्रोग्रामिंग कौशल होना आवश्यक है क्योंकि वे विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर के डिजाइन और विकास के लिए जिम्मेदार होते हैं जिसमें ऑपरेटिंग सिस्टम, नेटवर्क वितरण और कंपाइलर, कंप्यूटर गेम, वर्ड प्रोसेसिंग और प्रोफेशनल्स एप्लीकेशन आदि शामिल है.

आज के इस पोस्ट में हमने कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बनें की पूरी जानकरी के बारे में जाना, अगर आप कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं और आपको कंप्यूटर इंजीनियर के कोर्स के बारे में जानकारी लेनी है तो आपको इस पोस्ट में कंप्यूटर इंजीनियर से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे।

उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी ,अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को शेयर जरुर करें।

क्या कैसे बने का पीडीएफ डाउनलोड करें
बैंक मैनेजर कैसे बनें ? - PDF Download
इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनें ? - PDF Download
कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बनें ? - PDF Download
सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बनें ? - PDF Download
CID ऑफिसर कैसे बनें ? - PDF Download
एयर होस्टेस कैसे बनें ? - PDF Download
पत्रकार (Journalist) कैसे बनें ? - PDF Download
सिविल इंजीनियर कैसे बनें ? - PDF Download
वैज्ञानिक कैसे बनें ? - PDF Download
सिंगर कैसे बनें ? - PDF Download
डॉक्टर कैसे बनें ? - PDF Download
एक्टर कैसे बनें ? - PDF Download
पायलट कैसे बनें ? - PDF Download

सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बनें (How to become a Software Engineer PDF Download in Hindi)

Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बनें(How to become a Software Engineer PDF Download in Hindi)


इस पोस्ट में सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बनेंसॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या करें, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए Tips, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने में कितना समय लगता है,  सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या योग्यता, 12वीं के बाद Software Engineer कैसे बने, सॉफ्टवेयर Engineer की वेतनमान,  सॉफ्टवेयर Engineer का कार्यकाल, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने में कुल खर्च इत्यादि के बारे में विस्तार से जानेंगे। यह एक पीडीऍफ़ पोस्ट जिसका लिंक नीचे दिया गया है जिसे एक क्लिक में आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

भारत में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का कोर्स सबसे लोकप्रिय माना जाता है. भारत ने नारायण मूर्ति, सबीर भाटिया और कई समान जैसे कई सॉफ्टवेयर इंजीनियरों का उत्पादन किया है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम बनाया है. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एक इंजीनियरिंग फील्ड है जो विश्वसनीय और कुशल सॉफ्टवेयर सिस्टम को विकसित करने और बनाए रखने से संबंधित है.
Computer Engineer Kaise bane PDF Download

सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बनें (How to become a Software Engineer PDF Download in Hindi)

  • सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बनें
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या करें? 
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए Tips
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है? 
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने में कितना समय लगता है?
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या योग्यता
  • 12 वीं के बाद Software Engineer कैसे बने?
  • Software Engineer की वेतनमान?
  • Software Engineer का कार्यकाल? 
  • Software Engineer कैसे बना जा सकता हैं?
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने में कुल खर्च?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने- PDF Download

  • Software Engineer Kaise Bane PDF Download
  • What to do to become a Software Engineer?
  • Tips to become a Software Engineer
  • What are the studies required to become a Software Engineer?
  • How long does it take to become a Software Engineer?
  • What are the qualifications to become a Software Engineer?
  • How to become a Software Engineer after 12th?
  • Software Engineer pay scale?
  • Software Engineer tenure?
  • How to become a Software Engineer?
  • Total cost to become a Software Engineer?

Software Engineer Kaise bane- क्या आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सपना देख रहे हैं? क्या आप How Become a Software Engineer in hindi इसके बारे में डिटेल में जानकारी चाहते हैं? अगर आपको भी Software Engineer बनना है तो हमारी ये पोस्ट आपके लिए एकदम परफेक्ट है । क्योंकि इस पोस्ट में हमने वो सारी जानकारी शेयर की है, जो कीं आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने में हेल्प करेगी।

आज के इस पोस्ट में हमने सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बनें (How to become a Software Engineer PDF Download in Hindi) के बारे में जाना। जिसका पीडीऍफ़ लिंक ऊपर दिया गया जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

आशा करता हूँ कि सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बनें की यह आपके लिए उपयोगी साबित होगी ,यदि आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को शेयर जरुर करें।

क्या कैसे बने का पीडीएफ डाउनलोड करें
बैंक मैनेजर कैसे बने? - PDF Download
इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने? - PDF Download
कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने? - PDF Download
सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बने? - PDF Download
CID ऑफिसर कैसे बने? - PDF Download
एयर होस्टेस कैसे बने? - PDF Download
पत्रकार (Journalist) कैसे बने? - PDF Download
सिविल इंजीनियर कैसे बने? - PDF Download
वैज्ञानिक कैसे बने? - PDF Download
सिंगर कैसे बने? - PDF Download
डॉक्टर कैसे बने? - PDF Download
एक्टर कैसे बने? - PDF Download
पायलट कैसे बने? - PDF Download

CID ऑफिसर कैसे बनें (How to become a CID Officer PDF Download)

Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

CID ऑफिसर कैसे बने (How to become a CID Officer PDF Download)

आज के इस पोस्ट में CID ऑफिसर कैसे बनें (How to Become a CID Officer) सीआईडी बनने के लिए सभी आवश्यक जानकरी आपको पीडीऍफ़ के माध्यम से दिया गया हैं। CID ऑफिसर बनने के लिए क्या करें CID ऑफिसर कैसे बने, CID ऑफिसर बनने के लिए Tips, CID ऑफिसर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है, CID ऑफिसर बनने में कितना समय लगता है, CID ऑफिसर बनने के लिए क्या योग्यता, CID ऑफिसर की वेतनमान, CID ऑफिसर का कार्यकाल, CID ऑफिसर बनने में कुल खर्च का पीडीऍफ़ आप बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

CID का पूरा नाम Crime Investigation Department होता है. सीआईडी को हिंदी में अपराध जांच विभाग कहते है. सीआईडी भारत की राज्य पुलिस का अपराध जांच विभाग है जो किसी भी अपराध की जांच बहुत गंभीरता से करता है. CID विभाग आमतौर पर खुफिया रूप से कार्य करता है तथा इसके Member कोई विशेष वर्दी न पहन कर सामान्य कपड़े में ही रहते हैं जिससे उनको कोई पहचान ना सके और यह Crime की जांच पड़ताल कर सके और उनको गिरफ़्तार कर सके।

CID Officer Kaise bane PDF Download

CID Officer Kaise bane PDF Download

  • सीआईडी कैसे बनें?
  • सीआईडी बनने के लिए क्या करें? 
  • सीआईडी बनने के लिए Tips?
  • सीआईडी बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है? 
  • सीआईडी बनने में कितना समय लगता है?
  • सीआईडी बनने के लिए क्या योग्यता?
  • 12 वीं के बाद CID Officer कैसे बनें?
  • CID Officer की वेतनमान?
  • CID Officer का कार्यकाल? 
  • CID Officer कैसे बना जा सकता हैं?
  • सीआईडी बनने में कुल खर्च?

CID Officer Kaise Bane PDF Download - 

  • What to do to become a CID Officer?
  • Tips to become a CID Officer
  • What are the studies required to become a CID Officer?
  • How long does it take to become a CID Officer?
  • What are the qualifications to become a CID Officer?
  • How to become a CID Officer after 12th?
  • CID Officer pay scale?
  • CID Officer tenure?
  • How to become a CID Officer?
  • Total cost to become a CID Officer?

CID Officer Kaise bane- क्या आप सीआईडी बनने का सपना देख रहे हैं? क्या आप How Become a CID Officer in hindi इसके बारे में डिटेल में जानकारी चाहते हैं? अगर आपको भी CID Officer बनना है तो हमारी ये पोस्ट आपके लिए एकदम परफेक्ट है । क्योंकि इस पोस्ट में हमने वो सारी जानकारी शेयर की है, जो कीं आपको सीआईडी बनने में हेल्प करेगी।

आज के इस पोस्ट में CID ऑफिसर कैसे बनें के बारे में विस्तार से जाना ,जो की पीडीऍफ़ के माध्यम से दिया जा रहा है ,जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूँ कि आपको  CID ऑफिसर कैसे बनें के सारे सवालों के जवाब  इस पोस्ट के माध्यम से मिल गए होंगे। यदि आपको पोस्ट उपयोगी लगी हो तो पोस्ट को शेयर अवश्य करें।

क्या कैसे बनें का पीडीएफ डाउनलोड करें
बैंक मैनेजर कैसे बनें ? - PDF Download
इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनें ? - PDF Download
कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बनें ? - PDF Download
सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बनें ? - PDF Download
CID ऑफिसर कैसे बनें ? - PDF Download
एयर होस्टेस कैसे बनें ? - PDF Download
पत्रकार (Journalist) कैसे बनें ? - PDF Download
सिविल इंजीनियर कैसे बनें ? - PDF Download
वैज्ञानिक कैसे बनें ? - PDF Download
सिंगर कैसे बनें ? - PDF Download
डॉक्टर कैसे बनें ? - PDF Download
एक्टर कैसे बनें ? - PDF Download
पायलट कैसे बनें ? - PDF Download

एयर होस्टेस (Air hostess) कैसे बनें (How to become a Air hostess PDF Download)

Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

एयर होस्टेस कैसे बनें (How to become a Air hostess PDF Download)

आज के पोस्ट में एयर होस्टेस (Air hostess) कैसे बनें के बारे में जानेंगे। एयर होस्टेस (Air hostess) कैसे बनें की पूरी जानकारी का पीडीऍफ़ इस पोस्ट में दिया जा रहा है । एयर होस्टेस (Air hostess) कैसे बनें की इस  पोस्ट का पीडीऍफ़ आपके लिए बिल्कुल फ्री है इसे आप एक क्लिक में फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।


Aviation Industry आज के समय में बहुत तेज गति से विकास कर रही है. इस Industry में हर साल ज्यादा से ज्यादा करियर अवसर के बढ़ते जा रहे है. Air Hostess Professional Jobs में से ही एक है. लेकिन यह Jobs जितनी आसान लगती है उतनी आसान नहीं हैं. इसमें अलग-अलग तरह के यात्री की सुविधा का ध्यान रखकर उनके साथ हमेशा धैर्य और मुस्कान के साथ पेश होना वास्तव में काफी चुनौतीपूर्ण होता है. इसमें आपात स्थिति में भी तरह-तरह की परिस्थितियों को भी संभालना होता है. 

एयर होस्टेस (Air hostess) कैसे बनें (How to become a Air hostess PDF Download)

Air Hostess Kaise bane PDF Download

  • एयर होस्टेस (Air hostess) कैसे बनें 
  • एयर होस्टेस बनने के लिए क्या करें? 
  • एयर होस्टेस बनने के लिए Tips?
  • एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है? 
  • एयर होस्टेस बनने में कितना समय लगता है?
  • एयर होस्टेस बनने के लिए क्या योग्यता
  • 12 वीं के बाद Air Hostess कैसे बनें?
  • Air Hostess की वेतनमान?
  • Air Hostess का कार्यकाल? 
  • Air Hostess कैसे बना जा सकता हैं?
  • एयर होस्टेस बनने में कुल खर्च?

Air Hostess Kaise Bane PDF Download - 

  • What to do to become a Air Hostess?
  • Tips to become a Air Hostess
  • What are the studies required to become a Air Hostess?
  • How long does it take to become a Air Hostess?
  • What are the qualifications to become a Air Hostess?
  • How to become a Air Hostess after 12th?
  • Air Hostess pay scale?
  • Air Hostess tenure?
  • How to become a Air Hostess?
  • Total cost to become a Air Hostess?

Air Hostess Kaise bane- क्या आप एयर होस्टेस बनने का सपना देख रहे हैं? क्या आप How Become a Air Hostess in hindi इसके बारे में डिटेल में जानकारी चाहते हैं? अगर आपको भी Air Hostess बनना है तो हमारी ये पोस्ट आपके लिए एकदम परफेक्ट है । क्योंकि इस पोस्ट में हमने वो सारी जानकारी शेयर की है, जो कीं आपको एयर होस्टेस बनने में हेल्प करेगी।

आज के पोस्ट में  एयर होस्टेस (Air hostess) कैसे बनें, एयर होस्टेस बनने के लिए क्या करें, एयर होस्टेस बनने के लिए Tips, एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है, एयर होस्टेस बनने में कितना समय लगता है, एयर होस्टेस बनने के लिए क्या योग्यता, एयर होस्टेस की वेतनमान, एयर होस्टेस बनने में कुल कितना खर्च आता है के बारे मे विस्तार से जाना। एयर होस्टेस कैसे बनें की पूरी जानकारी के पीडीऍफ़ का लिंक ऊपर दिया गया है जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। 

आशा करता हूँ कि एयर होस्टेस कैसे बनें की यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी यदि आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को शेयर जरुर करें। 

क्या कैसे बनें का पीडीएफ डाउनलोड करें
बैंक मैनेजर कैसे बनें ? - PDF Download
इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनें ? - PDF Download
कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बनें ? - PDF Download
सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बनें ? - PDF Download
CID ऑफिसर कैसे बनें ? - PDF Download
एयर होस्टेस कैसे बनें ? - PDF Download
पत्रकार (Journalist) कैसे बनें ? - PDF Download
सिविल इंजीनियर कैसे बनें ? - PDF Download
वैज्ञानिक कैसे बनें ? - PDF Download
सिंगर कैसे बनें ? - PDF Download
डॉक्टर कैसे बनें ? - PDF Download
एक्टर कैसे बनें ? - PDF Download
पायलट कैसे बनें ? - PDF Download

पत्रकार (Journalist) कैसे बनें (How to become a journalist PDF Download)

Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

पत्रकार (Journalist) कैसे बनें (How to become a journalist PDF Download)

आज के पोस्ट में पत्रकार (Journalist) कैसे बनें, पत्रकार (Journalist) बनने के लिए क्या करें, पत्रकार (Journalist) बनने के लिए Tips, पत्रकार (Journalist) बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है, पत्रकार (Journalist) बनने में कितना समय लगता है, पत्रकार (Journalist) बनने के लिए क्या योग्यता, पत्रकार (Journalist) की वेतनमान, पत्रकार (Journalist) बनने में कुल कितना  खर्च आता है के बारे में जानेंगे। पत्रकार (Journalist) कैसे बनें पोस्ट पीडीऍफ़ के रूप में उपलब्ध रहेगा इसका लिंक नीचे दिया जा रहा है ,जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।


एक पत्रकार एक ऐसा Professional क्षेत्र है जिसकी मांग का ग्राफ हाल के दिनों में बहुत गति से बढ़ा है. यदि कोई एक ही पेशे में उत्साह, प्रतिष्ठा, ग्लैमर और धन की तलाश में है तो पत्रकारिता एक सबसे अच्छा है।

किसी भी स्ट्रीम के स्नातक पत्रकारिता या जनसंचार में स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा का विकल्प चुन सकते हैं. इन कोर्सो में प्रवेश विभिन्न विश्वविद्यालयों और स्वतंत्र संस्थानों द्वारा लिए गए सामान्य प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से दिया जाता है.
Journalist Kaise bane PDF Download


Journalist Kaise bane PDF Download

  • पत्रकार बनने के लिए क्या करें? 
  • पत्रकार बनने के लिए Tips
  • पत्रकार बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है? 
  • पत्रकार बनने में कितना समय लगता है?
  • पत्रकार बनने के लिए क्या योग्यता
  • 12 वीं के बाद Journalist कैसे बनें?
  • Journalist की वेतनमान?
  • Journalist का कार्यकाल? 
  • Journalist कैसे बना जा सकता हैं?
  • पत्रकार बनने में कुल खर्च?

पत्रकार कैसे बने - PDF Download

  • What to do to become a Journalist?
  • Tips to become a Journalist
  • What are the studies required to become a Journalist?
  • How long does it take to become a Journalist?
  • What are the qualifications to become a Journalist?
  • How to become a Journalist after 12th?
  • Journalist pay scale?
  • Journalist tenure?
  • How to become a Journalist?
  • Total cost to become a Journalist?

Journalist Kaise bane- क्या आप पत्रकार बनने का सपना देख रहे हैं? क्या आप How Become a Journalist in hindi इसके बारे में डिटेल में जानकारी चाहते हैं? अगर आपको भी Journalist बनना है तो हमारी ये पोस्ट आपके लिए एकदम परफेक्ट है। क्योंकि इस पोस्ट में हमने वो सारी जानकारी शेयर की है, जो कीं आपको पत्रकार बनने में हेल्प करेगी।

आज के पोस्ट में पत्रकार (Journalist) कैसे बनें के बारे में विस्तार से जाना, पत्रकार (Journalist) कैसे बनें का पीडीऍफ़ का लिंक ऊपर दिया गया है जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूँ कि पत्रकार (Journalist) कैसे बनें की यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी,यदि आपको पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को शेयर अवश्य करें।

क्या कैसे बने का पीडीएफ डाउनलोड करें
बैंक मैनेजर कैसे बनें ? - PDF Download
इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनें ? - PDF Download
कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बनें ? - PDF Download
सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बनें ? - PDF Download
CID ऑफिसर कैसे बनें ? - PDF Download
एयर होस्टेस कैसे बनें ? - PDF Download
पत्रकार (Journalist) कैसे बनें ? - PDF Download
सिविल इंजीनियर कैसे बनें ? - PDF Download
वैज्ञानिक कैसे बनें ? - PDF Download
सिंगर कैसे बनें ? - PDF Download
डॉक्टर कैसे बनें ? - PDF Download
एक्टर कैसे बनें ? - PDF Download
पायलट कैसे बनें ? - PDF Download

सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) कैसे बनें (How to become a Civil Engineer PDF Download)

Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) कैसे बनें (How to become a Civil Engineer PDF Download)

आज के इस पोस्ट में सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) कैसे बनें, सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) बनने के लिए क्या करें,  सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) बनने के लिए Tips, सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है,  सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) बनने में कितना समय लगता है,  सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) बनने के लिए क्या योग्यता, 12वीं के बाद Civil Engineer कैसे बनें, सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) की वेतनमान, सिविल इंजीनियर (Civil Engineer)का कार्यकाल, सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) बनने में कुल खर्च कितना आता है  इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे। सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) कैसे बनें की पीडीऍफ़ का लिंक नीचे दिया जा रहा है जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आपको यह पता हैं की आपको जीवन में क्या करना हैं क्या बनना हैं तो कैसे बनना हैं उसके लिए क्या क्या करना होगा तो आप बहुत सही जा रहें | यकीनन हम सभी को अपने सपने के बारे में अपने गोल के बारे में सब कुछ पता होना ही चाहिए।

सिविल इंजीनियरिंग एक तरह का प्रोफेशनल इंजीनियरिंग कोर्स होता है. जब भी कोई योजना बनती है तो उसके लिए पहले Planning, Designing व Structural कार्यों से लेकर Research एवं समाधान की तैयार करने का कार्य किया जाता है.
Civil Engineer Kaise bane PDF Download



Civil Engineer Kaise bane PDF Download

  • सिविल इंजीनियर बनने के लिए क्या करें? 
  • सिविल इंजीनियर बनने के लिए Tips
  • सिविल इंजीनियर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है? 
  • सिविल इंजीनियर बनने में कितना समय लगता है?
  • सिविल इंजीनियर बनने के लिए क्या योग्यता
  • 12 वीं के बाद Civil Engineer कैसे बनें?
  • Civil Engineer की वेतनमान?
  • Civil Engineer का कार्यकाल? 
  • Civil Engineer कैसे बना जा सकता हैं?
  • सिविल इंजीनियर बनने में कुल खर्च?

सिविल इंजीनियर कैसे बने - PDF Download

  • What to do to become a Civil Engineer?
  • Tips to become a Civil Engineer
  • What are the studies required to become a Civil Engineer?
  • How long does it take to become a Civil Engineer?
  • What are the qualifications to become a Civil Engineer?
  • How to become a Civil Engineer after 12th?
  • Civil Engineer pay scale?
  • Civil Engineer tenure?
  • How to become a Civil Engineer?
  • Total cost to become a Civil Engineer?

Civil Engineer Kaise bane - क्या आप सिविल इंजीनियर बनने का सपना देख रहे हैं? क्या आप How Become a Civil Engineer in Hindi इसके बारे में डिटेल में जानकारी चाहते हैं? अगर आपको भी Civil Engineer बनना है तो हमारी ये पोस्ट आपके लिए एकदम परफेक्ट है । क्योंकि इस पोस्ट में हमने वो सारी जानकारी शेयर की है, जो कीं आपको सिविल इंजीनियर बनने में हेल्प करेगी।

आज के इस पोस्ट में सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) कैसे बनें, सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) बनने के लिए क्या करें,  सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) बनने के लिए Tips, सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है,  सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) बनने में कितना समय लगता है,  सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) बनने के लिए क्या योग्यता, 12वीं के बाद Civil Engineer कैसे बने, सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) की वेतनमान, सिविल इंजीनियर (Civil Engineer)का कार्यकाल, सिविल इंजीनियर (Civil Engineer)बनने में कुल खर्च कितना आता है आदि के बारे में जाना। यह पीडीऍफ़ पोस्ट जिसका लिंक ऊपर दिया गया जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को शेयर अवश्य करें।

क्या कैसे बनें का पीडीएफ डाउनलोड करें
बैंक मैनेजर कैसे बनें? - PDF Download
इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनें? - PDF Download
कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बनें? - PDF Download
सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बनें? - PDF Download
CID ऑफिसर कैसे बनें? - PDF Download
एयर होस्टेस कैसे बनें? - PDF Download
पत्रकार (Journalist) कैसे बनें? - PDF Download
सिविल इंजीनियर कैसे बनें? - PDF Download
वैज्ञानिक कैसे बनें? - PDF Download
सिंगर कैसे बनें? - PDF Download
डॉक्टर कैसे बनें? - PDF Download
एक्टर कैसे बनें? - PDF Download
पायलट कैसे बनें? - PDF Download

वैज्ञानिक (Scientist) कैसे बनें (How to become a Scientist PDF Download in Hindi)

Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

वैज्ञानिक (Scientist) कैसे बनें  (How to become a Scientist PDF Download in Hindi)

आज के इस पोस्ट में वैज्ञानिक (Scientist) कैसे बनें, वैज्ञानिक (Scientist)बनने के लिए क्या करें, वैज्ञानिक (Scientist)बनने के लिए Tips, वैज्ञानिक (Scientist) बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है, वैज्ञानिक (Scientist) बनने में कितना समय लगता है, वैज्ञानिक (Scientist) बनने के लिए क्या योग्यता, वैज्ञानिक (Scientist) की वेतनमान, वैज्ञानिक (Scientist) का कार्यकाल, वैज्ञानिक (Scientist) कैसे बना जा सकता हैं, वैज्ञानिक (Scientist) बनने में कुल खर्च इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से जानेंगे। जो कि पीडीऍफ़ के रूप में उपलब्ध रहेगा जिसे आप बिल्कुल फ्री में एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आपको यह पता हैं की आपको जीवन में क्या करना हैं क्या बनना हैं तो कैसे बनना हैं उसके लिए क्या क्या करना होगा तो आप बहुत सही जा रहें। यकीनन हम सभी को अपने सपने के बारे में अपने गोल के बारे में सब कुछ पता होना ही चाहिए।

एक साइंटिस्ट की सोच आम लोगों की सोच से बिल्कुल अलग होती है. एक आम आदमी सिर्फ अपने बारे में सोचता है अपनी जरूरतों को देखता है. लेकिन साइंटिस्ट सिर्फ अपने बारे में नहीं सोचता उसमें अपना लक्ष्य प्राप्त करने की लगन होती है. इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करता है नई-नई खोज करता रहता है. 
वैज्ञानिक (Scientist) कैसे बनें  (How to become a Scientist PDF Download in Hindi)



एक साइंटिस्ट की सोच आम लोगों की सोच से बिल्कुल अलग होती है. एक आम आदमी सिर्फ अपने बारे में सोचता है अपनी जरूरतों को देखता है. लेकिन साइंटिस्ट सिर्फ अपने बारे में नहीं सोचता उसमें अपना लक्ष्य प्राप्त करने की लगन होती है. इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करता है नई नई खोज करता रहता है. 

Scientist Kaise bane PDF Download

  • वैज्ञानिक (Scientist) कैसे बनें?
  • साइंटिस्ट बनने के लिए क्या करें? 
  • साइंटिस्ट बनने के लिए Tips?
  • साइंटिस्ट बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है? 
  • साइंटिस्ट बनने में कितना समय लगता है?
  • साइंटिस्ट बनने के लिए क्या योग्यता?
  • 12 वीं के बाद Scientist कैसे बने?
  • Scientist की वेतनमान?
  • Scientist का कार्यकाल? 
  • Scientist कैसे बना जा सकता हैं?
  • साइंटिस्ट बनने में कुल खर्च?

Scientist Kaise Bane PDF Download - 

  • What to do to become a Scientist?
  • Tips to become a Scientist
  • What are the studies required to become a Scientist?
  • How long does it take to become a Scientist?
  • What are the qualifications to become a Scientist?
  • How to become a Scientist after 12th?
  • Scientist pay scale?
  • Scientist tenure?
  • How to become a Scientist?
  • Total cost to become a Scientist?

Scientist Kaise bane- क्या आप साइंटिस्ट बनने का सपना देख रहे हैं? क्या आप How Become a Scientist in hindi इसके बारे में डिटेल में जानकारी चाहते हैं? अगर आपको भी Scientist बनना है तो हमारी ये पोस्ट आपके लिए एकदम परफेक्ट है । क्योंकि इस पोस्ट में हमने वो सारी जानकारी शेयर की है, जो कीं आपको साइंटिस्ट बनने में हेल्प करेगी।

आज के इस पोस्ट में हमने वैज्ञानिक कैसे बनें की पूरी जानकारी के बारे में जाना। इसके पीडीऍफ़ का लिंक ऊपर दिया गया है जिसे आप एक क्लिक में फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को शेयर अवश्य करें।

क्या कैसे बने का पीडीएफ डाउनलोड करें
बैंक मैनेजर कैसे बने? - PDF Download
इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने? - PDF Download
कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने? - PDF Download
सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बने? - PDF Download
CID ऑफिसर कैसे बने? - PDF Download
एयर होस्टेस कैसे बने? - PDF Download
पत्रकार (Journalist) कैसे बने? - PDF Download
सिविल इंजीनियर कैसे बने? - PDF Download
वैज्ञानिक कैसे बने? - PDF Download
सिंगर कैसे बने? - PDF Download
डॉक्टर कैसे बने? - PDF Download
एक्टर कैसे बने? - PDF Download
पायलट कैसे बने? - PDF Download

Popular Posts