500+ gk questions | सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023 | general knowledge questions

सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023 (gk questions in hindi)

आज के इस जानकारी भरे पोस्ट में आपको हम देने जा रहे है gk questions | सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2022 की कुछ अपडेटेड प्रश्नों का संग्रह जिसके सहायता से आप अपनी तैयारी को और आसान बना सकते हैं |

जैसा की हम सभी जानते हैं gk questions लगभग सभी परीक्षा में पूछे जाते हैं इसलिए आज हम 500+ gk questions के बारे में पढ़ने वाले हैं साथ ही आपको जी के प्रश्न यानि (सामान्य ज्ञान के प्रश्न) कैसे पढना हैं इसकी भी जानकारी देंगे | 

general knowledge questions (gk questions)

निचे आपको 500+ सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण  प्रश्न व उनके उत्तर का संग्रह दिया जा रहा है। जो प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC आदि के लिए उपयोगी है। सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नों का संग्रह विभिन्न परीक्षाओं की दृष्टि से किया गया है जिससे कम समय में आप अधिक उपयोगी बातों को जान सकें और अपनी तैयारी में चार चाँद लगा सकें।

GK Questions and Answers in Hindi

सामान्य ज्ञान 2022 | 5000+ GK Question 2022 In Hindi

1. आईसीसी ने राचेल हेयो फिलन्ट (वर्ष 2018 की महिला क्रिकेटर) पुरस्कार से सम्मानित किया है?

(A) स्मृति मंधाना को

(B) सोफी एक्लेस्टोन को

(C) पूनम यादव को

(D) एलिसा हीली को

2. वर्ष 2018 की आईसीसी महिला टी- टीम की कप्तान चुनी गयी है?

(A) मिताली राज

(B) हरमनप्रीत कौर

(C) सूजी बेट्स

(D) इनमें से कोई नहीं

3. भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून-1018 के तहत पहले आर्थिक अपराधी घोषित किये गये हैं?

(A) ललित मोदी

(B) विजय माल्या

(C) मेहुल चौकसी

(D) नीरव मोदी

4. 76वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2018 में सर्वश्रेठ टीवी ड्रामा श्रृंखला का पुरस्कार का खिताब जीता है?

(A) बॉडीगार्ड

(B) इफ बील स्ट्रीट कैन टॉक

(C) द अमेरकिंस

(D) इनमें से कोई नहीं

5. अमेरिका की पहली हिंदू सांसद जिन्होंने अमेरिका में 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का फैसला किया है? (gk questions)

(A) कमला हैरिस

(B) निकी हेली

(C) प्रमिला जयपाल

(D) तुलसी गेवार्ड

6. वर्ष 2018 के लिए हिंदी भाषा का साहित्य अकेडमी के पुरस्कार से सम्मानित किये गये है?

(A) श्री सनंत तांती

(B) श्री इंद्रजीत केसर

(C) श्री परेश नरेंद्र कामत

(D) चित्रा मुदगल

7. किस भारतीय क्रिकेटर को ICC 2018 की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के रूप में चुना गया है?

(A) झूलन गोस्वामी

(B) हरमनप्रीत कौर

(C) पूजा राठौर

(D) स्मृति मंधाना

8. हाल ही में, जारी स्टार्ट-अप रैंकिंग 2018 में कौनसा राज्य भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बना है?

(A) पंजाब

(B) उत्तरप्रदेश

(C) पश्चिमी बंगाल

(D) गुजरात

9. हाल ही में, कौन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए कोच बने है?

(A) डब्ल्यू. वी. रमन

(B) गेरी क्रिस्टन

(C) सचिन तेंदुलकर

(D) केविन पीटरसन

10. हाल ही में, कौन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए कोच बने है?

(A) डब्ल्यू. वी. रमन

(B) गेरी क्रिस्टन

(C) सचिन तेंदुलकर

(D) केविन पीटरसन

500+ gk questions-general knowledge questions [gk questions 1-10]

इन्हें भी पढ़ें - 

राजस्थान का सामान्य ज्ञान पीडीऍफ़ डाउनलोड

GK Question about Mughal Empire in Hindi 

SSC की परीक्षा में जनरल नॉलेज के सवालों

200+ GK जनरल नॉलेज 2022 | GK Questions Answers In Hindi

11. हाल ही में, अनूप कुमार ने संन्यास की घोषणा की है, वह किस खेल से सम्बंधित है?

(A) खो-खो

(B) कबड्डी

(C) फुटबॉल

(D) बैडमिंटन

12. हाल ही में, जारी ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2018 में भारत को कौनसा स्थान मिला है? (gk questions)

(A) 101वां

(B) 108वां

(C) 118वां

(D) 122वां

13. हाल ही में, ‘चेंजिंग इंडिया’ नामक पुस्तक का विमोचन हुआ है, जिसके लेखक है?

(A) सोनिया गाँधी

(B) नरेन्द्र मोदी

(C) अरविन्द केजरीवाल

(D) मनमोहन सिंह

14. हाल ही में, स्टार स्क्रीन अवॉर्ड 2018 में किसे ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवॉर्ड दिया गया है?

(A) अलिया भट्ट

(B) प्रियंका चोपड़ा

(C) अनुष्का शर्मा

(D) कैटरीना कैफ

15. हाल ही में, किस शहर में भारत की पहली प्राइवेट मानव रहित विमान (UAV)) फैक्ट्री आरंभ हुई है?

(A) जयपुर

(B) भोपाल

(C) नागपुर

(D) हैदराबाद

16. इनमे से किसे ‘पेटा पर्सन ऑफ़ द इयर 2018’ के लिए चुना गया है?

(A) अजय देवगन

(B) अनिल कपूर

(C) सोनम कपूर

(D) अनुष्का शर्मा

17. इनमे से किसने मिस यूनिवर्स 2018 का ख़िताब जीता है?

(A) कैटरिओना ग्रे

(B) गाबेरिअला ल्स्लेर

(C) नेहल चुडासमा

(D) स्टेफनी गुतिरेज

18. किस टीम ने हाल ही में, हॉकी विश्व कप 2018 का खिताब जीता है?

(A) बेल्जियम

(B) पाकिस्तान

(C) आयरलैंड

(D) नीदरलैंड

19. इनमे से किसे ज्ञानपीठ 2018 का पुरस्कार दिया गया है?

(A) बाबु खान

(B) विमल निगम

(C) विनेश चतुर्वेदी

(D) अमिताव घोष

20. हाल ही में, किसे भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?

(A) नामदेव बादल

(B) नाना पाटेकर

(C) बिजेंद्र पाल सिंह

(D) अमिताभ बच्चन

भारत के राष्ट्रपति | Important gk Questions Indian President (GK 2022)

500+ gk questions-general knowledge questions [gk questions 10-20]

21. हाल ही में, किसे ‘टाइम पर्सन ऑफ़ द इयर 2018’ के रूप में चुना गया है?

(A) विराट कोहली

(B) जमाल खाशोगी

(C) व्लादिमीर पुतिन

(D) टॉम फ्लेक्स

22. हाल ही में, किसने मिस वर्ल्ड 2018 ख़िताब जीता है?

(A) पैरी जोन्स

(B) अर्मिन्ड़ो लियोन

(C) अल्विरो निका

(D) वेनेसा पोन्स

23. हाल ही में, मणिपुर में विश्व का सबसे ऊँचा रेलवे पुल बनाने की घोषणा हुई है, जिसकी कुल ऊ. होगी?

(A) 189 मीटर

(B) 102 मीटर

(C) 141 मीटर

(D) 176 मीटर


24. किस भारतीय ने 5 दिसम्बर 2018 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है?

(A) हरभजन सिंह

(B) गौतम गंभीर

(C) सुरेश रैना

(D) युवराज सिंह

25. किन 2 टीमों ने हाल ही में, एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2018 का ख़िताब संयुक्त रूप से जीता है?

(A) भारत - पाकिस्तान

(B) मलेशिया - ओमान

(C) भारत - ओमान

(D) जापान - कोरिया

26. हाल ही में, प्रशिद व्यक्तिव ‘मुशीरुल हसन’ का निधन हुआ है, वह थे?

(A) चित्रकार

(B) इतिहासकार

(C) पूर्व मुख्यमंत्री

(D) गायक

27. किस भारतीय शहर में हाल ही में, टिकाऊ जल प्रबंधन पर पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ है?

(A) मोहाली

(B) जयपुर

(C) भोपाल

(D) देहरादून

28. हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश’ का निधन हुआ है, वह किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे?

(A) जापान

(B) अमेरिका

(C) मालदीव

(D) चीन

29. किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, 28 लाख किसानों को मुफ्त में मोबाइल फोन देने की घोषणा की है?

(A) गुजरात

(B) झारखंड

(C) महाराष्ट्र

(D) राजस्थान

30. हाल ही में, भारत ने किस देश की नौसेना के बीच संयुक्त अभ्यास ‘कोंकण 2018’ शुरू किया है?

(A) रूस

(B) श्रीलंका

(C) ब्रिटेन

(D) नेपाल

सामान्य ज्ञान के प्रश्न -general knowledge questions [gk questions 20-30]

इन्हें भी पढ़ें - 

राजस्थान का सामान्य ज्ञान पीडीऍफ़ डाउनलोड

SSC की परीक्षा में जनरल नॉलेज के सवालों

31. इनमे से किस फिल्म ने भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2018 में स्वर्ण मयूर पुरस्कार जीता है?

(A) डोनबास

(B) ब्लैक पैंथर

(C) अपग्रेड

(D) गेम नाईट

32. केंद्र सरकार ने हाल ही में, सस्ते लोन और ब्याज दर में छूट हेतु एक पोर्टल शुरू किया है, जिसका नाम है?

(A) माया

(B) धन

(C) पैसा

(D) संग्रह

33. हाल ही में, प्रशिद व्यक्तिव ‘मोहम्मद अज़ीज़’ का निधन हुआ है, वह थे?

(A) पूर्व मुख्यमंत्री

(B) वैज्ञानिक

(C) अभिनेता

(D) गायक

34. कौन व्यक्ति हाल ही में, भारत के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किये गये है?

(A) ललित नागर

(B) रिषभ कुमावत

(C) सुनील अरोड़ा

(D) विजेश त्रिवेदी

35. किस भारतीय खिलाड़ी ने हाल ही में, सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीता है?

(A) श्रीकांत किदाम्बी

(B) अजय जयराम

(C) पुल्लेला गोपीचंद

(D) समीर वर्मा

36. हाल ही में, प्रशिद व्यक्तिव ‘सी.के. जाफर शरीफ’ का निधन हुआ है, वह थे?

(A) पूर्व मुख्यमंत्री

(B) पूर्व रेलमंत्री

(C) पूर्व वित्तमंत्री

(D) पूर्व राज्यपाल

37. किस टीम ने हाल ही में, महिला T-20 विश्व कप 2018 का ख़िताब जीता है?

(A) इंग्लैंड

(B) पाकिस्तान

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) भारत

38. हाल ही में, किस बॉक्सर ने महिला विश्व चैंपियनशिप 2018 का खिताब जीता है?

(A) अमांडा सेर्रानो

(B) जेलेना म्र्द्जेनोविच

(C) डेल्फिन पेरसून

(D) एम सी मैरीकॉम

39. हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘हिमांशु जोशी’ का निधन हुआ है, वह थे?

(A) चित्रकार

(B) लेखक

(C) पूर्व मुख्यमंत्री

(D) वैज्ञानिक

40. हाल ही में, मशहूर शायरा व लेखिका ‘फहमीदा रियाज़’ का निधन हुआ है, वह किस देश से सम्बंधित थी?

(A) सऊदी अरब

(B) पाकिस्तान

(C) अफ़ग़ानिस्तान

(D) बांग्लादेश

सामान्य ज्ञान के प्रश्न -general knowledge questions [gk questions 40-50]

अब तक हमने कुल 40 सामान्य ज्ञान के प्रश्न का अध्यन किया हैं आप चाहे तो इन्हें नोट करके भी रख सकते हैं जिन्हें आप कभी भी पढ़ सकते हैं | कई बार स्कूल और कॉलेज में भी gk questions | सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2022 लिखने के लिए बोला जाता हैं जहाँ आप इन जी के प्रश्नों को लिख सकते हैं |

तो चलिए अब हम और कुछ बार बार पूछे जाने वाले  सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की ओर आगे बढ़ते हैं - 

41. हाल ही में, कौन भारतीय यूनिसेफ इंडिया की युवा एंबेसडर बनाई गईं है?

(A) हिमा दास

(B) दीपा करमाकर

(C) सानिया मिर्जा

(D) साक्षी मलिक

42. हाल ही में, रामायण में वर्णित प्रमुख स्थानों हेतु एक ट्रेन शुरू हुई है, जिसका नाम है?

(A) हिन्दू एक्सप्रेस

(B) रामायण एक्सप्रेस

(C) अयोध्या एक्सप्रेस

(D) श्रीराम एक्सप्रेस

43. भारत ने हाल ही में, किस देश के साथ तुरगा पनबिजली समझौते पर हस्ताक्षर किये है?

(A) फ्रांस

(B) जापान

(C) म्यांमार

(D) चीन

44. किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, किसानों के लिए ‘सौरा जलनिधि’ नामक योजना का शुभारंभ किया है?

(A) महाराष्ट्र

(B) हरियाणा

(C) उत्तरप्रदेश

(D) ओडिशा

45. हाल ही में, कौन वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 200 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बने है?

(A) रोहित शर्मा

(B) मार्लोन समुएल्स

(C) हाशिम अमला

(D) विराट कोहली

46. हाल ही में, जारी ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस रिपोर्ट में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

(A) 20वां

(B) 66वां

(C) 77वां

(D) 93वां

47. हाल ही में, कौन एशियन स्नूकर टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने है?

(A) गीत सेठी

(B) आदित्य मेहता

(C) मनन चन्द्र

(D) पंकज आडवाणी

48. कौन व्यक्ति हाल ही में, ब्राज़ील के नये राष्ट्रपति चुने गये है?

(A) जेयर बोलसोनारो

(B) अलगोर्दो एलसन

(C) जेसन मार्क

(D) ब्लूटो रुआक

49. हाल ही में, किस शहर में गुजरात के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन हुआ है?

(A) सूरत

(B) वडोदरा

(C) राजकोट

(D) अहमदाबाद

50.भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहाँ है ?

(A) गुजरात 

(B) राजस्थान

(C) मध्यप्रदेश

(D) असम

तो ये थी दोस्तों हमारी 50 gk questions | सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2022 की जानकारी जो आपके तैयारी में जरुर काम आयेंगे | आगे अब हम कुछ और सामान्य ज्ञान के प्रश्न और साथ ही उनके उत्तर भी दे रहें हैं जिनका आपको रोजाना अभ्यास करना हैं यदि आप निचे दिए गए सभी gk questions को लिखकर अभ्यास करते हैं तो कुछ ही दिनों में आप इन सभी जी के प्रश्नों के उत्तर बिना देखे कही और कभी भी दे सकते हैं |

तो चलिए आगे कुछ और जी के प्रश्नों और उनके उत्तर को जानते हैं - 

gk questions-general knowledge questions (सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2022)


प्रश्न (1) संयुक्त प्रवर समिति में लोकसभा के कितने सदस्य होते हैं?

उत्तर: 30

प्रश्न (2) राजा राममोहन राय की समाधि कहां स्थित है?

उत्तर: ब्रिस्टल , इंगलैंड में।

प्रश्न (3) ‘प्रोगैम्ड सेल डेथ का कोशिकीय एवं आण्विक नियंत्रण’ क्या कहलाता है?

उत्तर: एजिंग।

प्रश्न (4) नेपानगर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?

उत्तर: अखबारी कागज के लिए।

प्रश्न (5) नेत्रदान में रोगी में किस भाग का प्रतिरोपण किया जाता है?

उत्तर: कॉर्निया का।

प्रश्न (6) चोल प्रांत को क्या कहा जाता था?

उत्तर: मंडलम।

प्रश्न (7) ‘द बेटर मैन’ किसकी रचना है?

उत्तर: अनिता नायर की।

प्रश्न (8) भारत में सभी दशाओं में मृत्युदंड क्षमा करने की शक्ति किसमें निहित है?

उत्तर: राष्ट्रपति में।

प्रश्न (9) भारत के किस प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पहुंचने हेतु बस से यात्रा की थी?

उत्तर: अटलबिहारी वाजपेयी।

प्रश्न (10) प्रकाश संश्लेषण के दौरान पैदा होने वाली आक्सीजन का स्रोत क्या होता है?

उत्तर: जल।

प्रश्न (11) प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?

उत्तर: जी. शंकर कुरूप को।

प्रश्न (12) वित्त आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर: राष्ट्रपति।

प्रश्न (13) रामधारी सिंह ‘दिनकर’ को उनकी किस रचना के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया?

उत्तर: ‘उर्वशी’ के लिए।

प्रश्न (14) ‘गुलामगीरी’ की रचना किसने की?

उत्तर: ज्योतिबा फुले।

प्रश्न (15) सबसे कम विशिष्ट प्रतिरोध किस धातु का होता है?

उत्तर: चांदी का।

प्रश्न (16) अकबर का वजीर कौन था?

उत्तर: बीरबल।

प्रश्न (17) ‘द सर्किल ऑफ रीजन’ किसकी रचना है?

उत्तर: अमिताभ घोष की।

प्रश्न (18) विश्व आर्थिक मंच का वार्षिक बैठक के लिए चर्चित ‘दावोस’ किस देश में स्थित है? (Very Important)

उत्तर: स्विट्जरलैंड।

प्रश्न (19) भारत में प्रत्येक आम चुनाव के बाद लोकसभा के प्रथम सत्र एवं प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र को कौन संबोधित करता है?

उत्तर: राष्ट्रपति।

प्रश्न (20) ‘बाघा’ किन दो देशों के बीच स्थल सीमा पर स्थित है?

उत्तर: भारत और पाकिस्तान।

Gk questions and answers in hindi

आशा करते हैं की gk questions से जुडी यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी, अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया जैसे की WhatsApp, & FaceBook में शेयर जरुर करें।

इन्हें भी पढ़ें - 

राजस्थान का सामान्य ज्ञान पीडीऍफ़ डाउनलोड

GK Question about Mughal Empire in Hindi 

SSC की परीक्षा में जनरल नॉलेज के सवालों

200+ GK जनरल नॉलेज 2022 | GK Questions Answers In Hindi

FAQs

प्रश्न 1.जी के प्रश्न की पढाई कैसे करनी चाहिए ?

उत्तर: टॉपर्स की माने वे हमेशा gk questions को लिखकर अभ्यास करने का सलाह देते हैं साथ ही हमे अपने प्रश्नों को चित्र और किसी घटना से जोड़कर पढना चाहिए | gk प्रश्न अपने फिल्ड और रूचि के अनुसार बुक, विडियो, सेल्फ नोट्स का उपयोग कर सकते हैं |

प्रश्न 2. मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में संपन्न होता है?

उत्तर: छोटी आंत में।

3.जी के प्रश्न किन किन प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जाते हैं ?

उत्तर- जी के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC आदि के लिए उपयोगी है

0 Comments :

Post a Comment

हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...

Cancel Reply