Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राशन कार्ड अपडेट: 5 साल से छोटे बच्चों और बड़ों की e-KYC अनिवार्य, नहीं कराया तो रुक जाएगा चावल।

CG राशन कार्ड e-KYC: 2 लाख लोगों का राशन हो सकता है बंद!

छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड हितग्राहियों (Beneficiaries) के लिए एक बहुत ही जरूरी और थोड़ी चिंता वाली खबर आई है। अगर आपने अभी तक अपने राशन कार्ड में घर के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं करवाई है, तो सावधान हो जाएं।

आज की न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, ई-केवाईसी न कराने वालों का अगले महीने से राशन बंद हो सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

ration-card-urgent-update-2025

1. क्या है मामला? (What is the issue)

पिछले 3 सालों से राशन कार्ड की ई-केवाईसी का काम चल रहा है, लेकिन अभी भी यह 100% पूरा नहीं हुआ है। शासन अब सख्त हो गया है। ख़बरों के मुताबिक, जो लोग ई-केवाईसी नहीं करवा रहे हैं, उनका अगले महीने से पीडीएस (PDS) का राशन रोका जा सकता है। इसका सीधा असर 2 लाख लोगों की थाली पर पड़ सकता है।

2. जिले के ताज़ा आंकड़े (Current Data)

  • कुल राशन कार्ड: 5 लाख 66 हजार 197
  • कुल सदस्य: 18 लाख 28 हजार 194
  • कितने लोग बचे हैं: अभी भी लगभग 1 लाख 85 हजार 570 लोगों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। (यह कुल संख्या का लगभग 10% है)।

3. सबसे ज्यादा लापरवाही कौन कर रहा है?

रिपोर्ट में बताया गया है कि ई-केवाईसी न कराने वालों में सबसे ज्यादा संख्या एपीएल (APL) कार्ड धारकों की है।

  • ज्यादातर एपीएल वाले राशन दुकान नियमित रूप से नहीं जाते, इसलिए उनकी केवाईसी पेंडिंग है।
  • अगर इन्होंने जल्दी केवाईसी नहीं कराई, तो इनका नाम लिस्ट से हटाया जा सकता है।

4. छोटे बच्चों की केवाईसी बनी चुनौती

एक और बड़ी समस्या 5 साल से कम उम्र के बच्चों की है।

  • आंकड़ों के अनुसार, 73,840 ऐसे बच्चे हैं जिनकी उम्र 5 साल से कम है और उनकी केवाईसी नहीं हो पाई है।
  • इन बच्चों का फिंगरप्रिंट या आधार अपडेट न होने से दिक्कत आ रही है, लेकिन इसे पूरा करना बहुत जरूरी है।

5. आपको क्या करना है? (What to do now)

फूड कंट्रोलर, अमृत कुजूर जी ने सभी हितग्राहियों से अपील की है कि वे तुरंत अपनी राशन दुकान पर जाएं और ई-केवाईसी करवाएं।

  1. तुरंत अपनी नजदीकी उचित मूल्य की दुकान (Ration Shop) पर जाएं।
  2. दुकानदार से चेक करवाएं कि किसका नाम पेंडिंग है।
  3. पॉश मशीन में अंगूठा लगाकर प्रक्रिया पूरी करें।

लापरवाही न करें, वरना घर की रसोई पर असर पड़ सकता है।

महत्वपूर्ण लिंक

Important Links
Check Ration Card Status Click Here
Official Food Dept Website Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here




😊👏🏻सभी सरकारी प्राइवेट जॉब पोस्ट व स्कूल कॉलेज एजुकेशनल संबंधित समाचार सबसे पहले पाने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े रहें ।। 

यह ग्रुप आपके बहुत काम आने वाला हैं - जिसमे आपको सबसे पहले अपडेट दिए जायेंगे - ग्रुप ज्वाइन करे और अपने दोस्तों को शेयर भी करें 
 





Click to Join 📚👆🏻 
----------------------------------------

▪️Educational News 
▪️Pt. RSU Raipur Updates 
▪️School- College Updates 
▪️Raipur Local Job 
▪️Raipur CG Govt Job 
▪️Railway ▪️Vyapam | SSC 
▪️Ebooks Notes Free PDF Daily 

 अपने दोस्तों को भी ग्रुप में ऐड कर सकते हैं ।।

रोजाना व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से अपडेट पाने के लिए कृपया नंबर सेव करें और अपना नाम व्हाट्सएप करें ।।😊👍🏻

6261001418

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Channel

Stay updated with latest jobs news and updates!

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें और ताजा खबरें पाएं!