पूर्व मध्यकालीन भारत की 33 खास बातें । 33 highlights of pre-medieval India in Hindi ।

पूर्व मध्यकालीन भारत सामान्य बातें 2021 – 

पूर्व मध्यकालीन भारत सामान्य बातें :- जनरल नॉलेज विषय ऐसा विषय है इसके बिना आज के समय में कोई भी परीक्षा कराना संभव नहीं है. आपको भी रोजाना सामान्य का अभ्यास करना चाहिए | प्रतियोगिता परीक्षाओं में लगातार बढ़ रहे उम्मीदवारों को देखते हुए आपको अपनी तैयारी में बूस्ट के जरूरत हैं |

पूर्व मध्यकालीन भारत की 33 खास बातें । 33 highlights of pre-medieval India in Hindi ।

जनरल नॉलेज (General Knowledge) विषय के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के आइक्यू लेवल की जांच की जाती है.आपका इन्टरव्यू सही से होने में आपके सेलेक्ट होने के चांस बढ़ जाते हैं | चलिए आज कुछ पूर्व मध्यकालीन भारत सामान्य के बारे में आज जानते हैं.

पूर्व मध्यकालीन की खास बातें -

  • राजपूत काल कब से कब तक माना जाता है- छठी सदी से बारहवीं सदी तक
  • 712 ई. में सिंध पर मोहम्मद बिन कासिम के आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था- दाहिर
  • सर्वप्रथम जजिया कर लगाने का श्रेय किसे दिया जाता है- मोहम्मद बिन कासिम
  • ‘दिल्लिका’ किसका पुराना नाम है- दिल्ली का
  • महमूद गजनवी का राजदरबारी कवि कौन था- फिरदौसी
  • ‘शहनामा’ के रचियता कौन है- फिरदौसी
  • महमूद गजनवी के आक्रमण के फलस्वरूप कौन-सा शहर फारसी संस्कृति का केंद्र बना- लाहौर
  • वाहिंद का युद्ध कब व किस-किस के बीच लड़ा गया- महमूद गजनवी व आनंदपाल
  • मोहम्मद गौरी किस वंश का शासक था- शंसवनी
  • मोहम्मद गौरी ने 1175 ई. में भारत पर पहला आक्रमण किस राज्य के विरुद्ध किया- मुल्तान
  • ‘पृथ्वीराजरासों’ की रचना किसने की- चंद्रबरदई ने
  • प्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मंदिर कहाँ स्थित है- माउंट आबू पर
  • खजुराहो में स्थित मंदिरों का निर्माण किसने कराया- चंदेल शासकों ने
  • विजय स्तंभ कहाँ स्थित है- चित्तौड़गढ़
  • महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किये- 17 बार
  • महमूद गजनवी का प्रसिद्ध आक्रमण कौन-सा था- सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण
  • मुहम्मद गजनवी ने गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर को कब लूटा- 1025-26
  • सोमनाथ मंदिर पर मुहम्मद गजनवी के आक्रमण के समय गुजरात का शासक कौन था- भीमदेव I
  • किस नाटक के कुछ अंश ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ नामक मस्जिद पर लिखे हैं- हरिकेलि
  • रानी पद्मनी का नाम खिलजी की चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है। रानी पद्मनी किसकी पत्नी थीं- राणा रतन सिंह
  • विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की- धर्मपाल
  • ‘गीत गोविंद’ किसने लिखी- जयदेव
  • जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते थे- लक्ष्मण सेन
  • किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया- धर्मपाल
  • भारत पर सर्वप्रथम अरब आक्रमण किसने किया- मुहम्मद बिन कासिम
  • जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में है- ओड़िशा
  • कोणार्क में स्थित सूर्य देव मंदिर के संस्थापक कौन थे- नरसिंह I
  • ब्लैक पगोड़ा कहाँ स्थित है- कोणार्क में
  • ‘अलवर’ के संस्थापक कौन थे- अजय पाल
  • किय शासक के दरबार में जैन आचार्य हेमचंद्र को संरक्षण मिला- जय सिंह (सिद्धराज)
  • चंदावर का युद्ध किस-किस के मध्य हुआ- जयचंद और मोहम्मद गौरी
  • लिंगराज मंदिर कहाँ स्थित है- भुवनेश्वर में
  • लिंगराज मंदिर की नींव किसने डाली- ययाति केसरी ने

जनरल नॉलेज (GK Questions) पीडीऍफ़ फाइल यहाँ से डाउनलोड करें – Click Here 

इस पोस्ट में आपने पूर्व मध्यकालीन भारत की 33 खास बातें के बारे में जाना ,इनसे जुड़े सवाल अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं ।

उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी साबित होगी ,अगर आपको पसंद आये तो पोस्ट को शेयर जरुर करें। 

Gk question answer in Hindi 2021/पूर्व मध्यकालीन की खास बातें इस वेबसाइट पर डेली सामान्य ज्ञान से जुड़े जानकारी पोस्ट किये जाते हैं रोजाना अपडेट के लिए आप गूगल में study point and career सर्च कर सकते हैं |

0 Comments :

Post a Comment

हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...

Cancel Reply