भारत के प्रमुख औद्योगिक संस्थान। Leading industrial institutes of India in Hindi ।

भारत के प्रमुख औद्योगिक संस्थान। Leading industrial institutes of India in Hindi ।

इस पोस्ट में भारत के प्रमुख औद्योगिक संस्थान के बारे में जानेंगे, जो देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं और भारत के प्रमुख औद्योगिक संस्थान से जुड़े प्रश्न भी प्राय: प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे जाते हैं।

 यदि आप UPSC,STATE PCS, NTPC ,बैंकिंग परीक्षा और आईबीपीएस पीओ/क्लर्क, आरआरबी पीओ/क्लर्क, एसबीआई पीओ/क्लर्क, एलआईसी  एएओ, एसबीआई पीओ/क्लर्क, नाबार्ड ग्रेड ए/बी, एसएससी, रेलवे, एफसीआई, सीडब्ल्यूसी, या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए लाभदायक साबित होगी क्योंकि भारत के प्रमुख औद्योगिक संस्थान से जुड़े प्रश्न अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।

भारत के प्रमुख औद्योगिक संस्थान के लिस्ट आपको इस आर्टिकल में दिया जा रहा हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण हैं भारत के प्रमुख औद्योगिक संस्थान भारत के विभिन्न राज्यों में हैं 

  • भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड, जलाहली, बंगलौर- कर्नाटक 
  • भारत हैवी प्लेट एण्ड वैसिल्स लिमिटेड विशाखापटनम,आंध्रप्रदेश
  • चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, चितरंजन, पं. बंगाल 
  • डीजल लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी- उत्तरप्रदेश
  • इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली
  • फर्टिलाइजर्स एण्ड कैमीकल्स त्रावणकोर लिमिटेड, अलवाय (केरल)
  • हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, रांची (झारखण्ड)
  • हैवी मशीन बिल्डिंग प्लाण्ट, रांची (झारखण्ड)
  • हैवी व्हीकल्स फैक्टरी, आवड़ी चेन्नई, तमिलनाडु
  • हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड, बंगलौर (बंगलौर)
  • हिन्दुस्तान एअरक्राफ्ट फैक्टरी, बंगलौर (कर्नाटक)
  • हिन्दुस्तान केमिकल्स लिमिटेड, रुपनारायनपुर (पं.बंगाल)
  • हिन्दुस्तान हाउसिंग फैक्टरी लिमिटेड, नई दिल्ली 
  • हिन्दुस्तान इन्सेक्टीसाइड्स लिमिटेड, नई दिल्ली तथा अलवाय(केरल)
  • हिन्दुस्तान लेटेक्स लिमिटेड, पेरुरकड़ा तिरुअनन्तपुरम् (केरल)
  • हिन्दुस्तान ऑर्गनिक कैमीकल्स लिमिटेड, रसायनी, कोलाबा (महाराष्ट्र)
  • हिन्दुस्तान फोटो फिल्म मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी लिमिटेड, ऊटी, तमिलनाडु
  • हिन्दुस्तान टेलीप्रिन्टर्स लिमिटेड, चेन्नई, तमिलनाडु
  • हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, उदयपुर (राजस्थान)
  • इंडिया गवर्नमेंट सिल्वर रिफायनरी, कोलकाता (पं.बंगाल)
  • इंडियन ड्रग्स एण्ड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, नई दिल्ली
  • इंडियन आयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मुम्बई (महाराष्ट्र)
  • इंडियन रेयर अर्थ्र्ट्स लिमिटेड, अलवाय (केरल)
  • इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बंगलौर, कर्नाटक
  • इंस्ट्रूमेटेशन लिमिटेड, कोटा (राजस्थान)
  • इंट्रीगल कोच फैक्टरी, पेराम्बूर, चेन्नई, तमिलनाडु 
  • कोलार गोल्ड माइनिंग अण्डरटेकिंग, आरगाँव (महाराष्ट्र)
  • मशीन टूल प्रोटोटाइप फैक्टरी, अम्बरनाथ (महाराष्ट्र)
  • नहान फाउण्ड्री लिमिटेड, नहान (हिमाचल प्रदेश ) 
  • नेशनल इंस्ट्रुमेन्ट्स लिमिटेड, जादवपुर (पं. बंगाल) 
  • नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, नेवेली (तमिलनाडु)
  • ऑप्टीकल ग्लास, कोलकाता (पं.बंगाल)
  • पायराइट्स फॉस्फोरस एण्ड कैमीकल्स लिमिटेड, सिंदरी (झारखण्ड)

विविध विषयक संस्थान-

  • आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, कोलकाता, पं. बंगाल
  • आर्टीफिशियल लिम्ब सेन्टर, पुणे (महाराष्ट्र)
  • बिड़ला प्लेनेटोरियम, कोलकाता, पं. बंगाल
  • सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेन्सर्स, मुम्बई, महाराष्ट्र
  • सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ जियोफिजिक्स, हैदराबाद, आंध्रप्रदेश
  • सेन्ट्रल ट्रेक्टर ऑर्गेनाइजेशन, नई दिल्ली

FAQS 

  • भारत का सबसे बड़ा औद्योगिक शहर कौन सा है?
उत्तर: दिल्ली एनसीआर भारत का सबसे बड़ा औद्योगिक शहर है जिसमें  गुडगाँव,नोएडा, अलवर और  फरीदाबाद जैसे औद्योगिक क्षेत्र आते हैं।
  • औद्योगिक प्रदेश क्या है?
उत्तर: किसी नगर ,प्रशासनिक इकाई का वह भौगोलिक क्षेत्र जिसका अधिकतम उपयोग उद्योग के लिए किया जाता है।  

     इस पोस्ट में अपने भारत के प्रमुख औद्योगिक संस्थान के बारे में जाना, जो भारत  के प्रमुख औद्योगिक संस्थान हैं उन्ही से हमारे रोजमर्रा के चीजों का उत्पादन हो रहा है इसलिए इनके बारे में जरुर जानना चाहिए।

उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए लाभदायक साबित होगी ,अगर आपको  भारत के प्रमुख औद्योगिक संस्थान की पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को शेयर जरुर करें। 

0 Comments :

Post a Comment

हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...

Cancel Reply