PGDCA Course फीस, सिलेबस, एडमिशन, स्कोप, सैलरी | PGDCA कोर्स pdf Download

PGDCA Course फीस, सिलेबस, एडमिशन, स्कोप, सैलरी | PGDCA कोर्स pdf Download

आज  के इस आर्टिकल में PGDCA कोर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे जैसे-PGDCA क्या होता है, PGDCA कोर्स के लिए योग्यता, PGDCA कोर्स मे विषय, PGDCA कोर्स में फ़ीस,PGDCA करने के फायदे, PGDCA कोर्स के बाद रोजगार के अवसर आदि के बारे में जानेंगे।  PGDCA का पूरा नाम Post - Graduation Diploma in Computer Application है. PGDCA एक डिप्लोमा स्तर का कंप्यूटर साइंस कोर्स है. Computer Application परिभाषित करता है कि यह एक Application या ऐप है Computer Software है जिसे उपयोगकर्ता को विशिष्ट कार्यों को करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

PDF Download  PGDCA course full information in Hindi


PGDCA कोर्स PDF की पूरी जानकारी -

  • PGDCA क्या होता है |
  • PGDCA कोर्स के लिए योग्यता |
  • PGDCA कोर्स मे विषय |
  • PGDCA कोर्स में फ़ीस |
  • PGDCA करने के फायदे |
  • PGDCA कोर्स के बाद रोजगार के अवसर |
  • PGDCA syllabus pdf download 

PGDCA क्या होता है (What is PGDCA in Hindi)

PGDCA का पूरा नाम है Post Graduate Diploma in Computer Science. हिंदी में इसके मतलब है कंप्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स। ये एक स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स है। जिसके अवधि है एक साल इसे दो सेमेस्टर में बंटा गया है जो कि छह माह के अंतराल में लिया जाता है।

PGDCA कोर्स के लिए योग्यता (Qualification for PGDCA)


पीजीडीसीए कोर्स करने के लिए भी न्यूनतम योग्यता है ग्रेजुएशन यदि अपने किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किया हैं तो आप PGDCA कर सकते हैं |

Jobs after PGDCA in Hindi

  • सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर
  • ट्रेनी प्रोग्रामर
  • प्रोजेक्ट मैनेजर
  • वेब डेवलपर
  • एंड्राइड एप डेवलपर
  • पीएचपी डेवलपर
  • जावा डेवलपर
  • टेक्निकल आर्किटेक्ट
  • कंप्यूटर प्रोग्रामर
  • कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट
  • इन्फॉर्मेशन सिस्टम मैनेजर
  • सिस्टम एडमिस्ट्रेटर
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • सर्वर एडमिस्ट्रेटर

Job Sector after PGDCA Course

  • ई- कॉमर्स
  • आईटी
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • ऑनलाइन मार्केटिंग/ डिजिटल मार्केटिंग
  • टेक्निकल सपोर्ट
  • सर्वर मोनिटरिंग
  • बैंकिंग
  • रेलवे
  • एडवरटाइजिंग
  • मीडिया हाउस
  • एजुकेशन सेक्टर
  • रिसर्च
  • मैन्युफैक्चरिंग
  • डेटा एंट्री

PGDCA College in India

  • जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज
  • इग्नू
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
  • महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी
  • दाव (DAV) कॉलेज चंडीगढ़
  • गवर्नमेंट कॉलेज मोहाली
  • डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी
  • सीएसजेएमयू
  • आंध्रा यूनिवर्सिटीहैदराबाद यूनिवर्सिटी, आदि

PGDCA सिलेबस

  • Foundations of Computer Programming
  • Object-Oriented Programming
  • Advanced Communication Skills
  • Software Engineering
  • Basic Financial Management
  • Computer Networks
  • Database Management Systems
  • Data Structure
  • Operating System
  • Web Programming

PGDCA kya hai, PGDCA course kya hai, PGDCA क्या होता है, PGDCA कोर्स  के लिए क्या eligibility होती है, PGDCA करने के फायदे, PGDCA  का working area क्या है, PGDCA  कोर्स के बाद अनुमानित सैलरी. अगर आप PGDCA  से जुड़े हुए इन्ही सवालों का PGDCA course pdf से मिल जायेगा | 

PGDCA कोर्स pdf Download

  • What is PGDCA?
  • Eligibility for PGDCA course.
  • Subjects in PGDCA course.
  • Fees in PGDCA course |
  • Benefits of doing PGDCA 
  • Employment opportunity Comes after PGDCA course |
  • PGDCA syllabus pdf download
  • PGDCA full information in Hindi

PGDCA कोर्स करने के लिए Graduation का होना अनिवार्य है यानी आप किसी भी विषय से Graduation करने के बाद PGDCA कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हो. इसके अलावा कुछ विश्वविद्यालयों मै PGDCA मै प्रवेश के लिए अच्छी Percentage भी मांगते है.

PGDCA course से जुड़े बहुत ही महत्वपूर्ण पीडीऍफ़ आप नीचे दिए गये लिंक से एक ही क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं -PGDCA Kitne Saal ka hai | PGDCA me Kitne Subject hote hai | PGDCA ki fees kitni hai | PGDCA Full Form in Hindi | पीजीडीसीए कब कर सकते हैं | पीजीडीसीए के बाद करियर

आज के आर्टिकल में हमने PGDCA कोर्स के बारे में जाना  जैसे -PGDCA क्या होता है, PGDCA कोर्स के लिए योग्यता, PGDCA कोर्स मे विषय, PGDCA कोर्स में फ़ीस,PGDCA करने के फायदे, PGDCA कोर्स के बाद रोजगार के अवसर आदि। अगर आप PGDCA करने के इच्छुक हैं तो यह आर्टिकल आपके बहुत ही उपयोगी साबित होगी।

FAQs For PGDCA Exam


1.पीजीडीसीए का कोर्स कितने साल का होता है?

पीजीडीसीए कोर्स 1 साल का होता है। जिसमे 2 सेमेस्टर होते हैं।

2.PGDCA Full Form in Hindi

पीजीडीसीए की फुल फॉर्म पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन होती है।

3.What is eligibility for Pgdca?

पीजीडीसीए कोर्स करने के लिए कैंडिडेट को किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना चाहिए। चाहे, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीटेक या अन्य कोई भी बैचलर डिग्री की हो, तो PGDCA किया जा सकता है।


4.पीजीडीसीए (PGDCA) की पढ़ाई क्यों करें?

पीजीडीसीए को करियर विकल्प के रूप में लेने कई ऐसे करना हैं, जोकीं दर्शाते हैं कि आपको ये कोर्स करना चाहिए।


उम्मीद है कि PGDCA Course Details in Hindi ये आर्टिकल आपको पसन्द आया होगा, क्योंकि इसमे मैंने PGDCA kya hai और इसको कैसे करें?

आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो पोस्ट को शेयर जरुर करें। 

PGDCA Kitne Saal ka hai | PGDCA me Kitne Subject hote hai | PGDCA ki fees kitni hai | PGDCA Full Form in Hindi | पीजीडीसीए कब कर सकते हैं | पीजीडीसीए के बाद करियर

अन्य कोर्स का पीडीऍफ़ डाउनलोड करें
LLB कोर्स - PDF Download
B.Com कोर्स - PDF Download
BE कोर्स - PDF Download
PhD कोर्स - PDF Download
B.Ed कोर्स - PDF Download
NDA कोर्स - PDF Download
PCS कोर्स - PDF Download
B.Sc. कोर्स - PDF Download
M.Sc. कोर्स - PDF Download
MS कोर्स - PDF Download
MCA कोर्स - PDF Download
MBA कोर्स - PDF Download
BHMS कोर्स - PDF Download
CS कोर्स - PDF Download
BBA कोर्स - PDF Download
BCA कोर्स - PDF Download
BA कोर्स - PDF Download
B.Tech. कोर्स - PDF Download
BPT कोर्स - PDF Download
DM कोर्स - PDF Download
ITI कोर्स - PDF Download
MA कोर्स - PDF Download
M.Arch. कोर्स - PDF Download
M.Phil. कोर्स - PDF Download
MDS कोर्स - PDF Download
PGDCA कोर्स - PDF Download
M.Com. कोर्स - PDF Download
PGDM कोर्स - PDF Download
Pharm.D कोर्स - PDF Download
M.Pharm. कोर्स - PDF Download
B.P.Ed. कोर्स - PDF Download
BHM कोर्स - PDF Download
MPT कोर्स - PDF Download
CA कोर्स - PDF Download
BDS कोर्स - PDF Download
NEET कोर्स - PDF Download

0 Comments :

Post a Comment

हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...

Cancel Reply