Hot Posts

6/recent/ticker-posts

RRB NTPC Graduate Recruitment 2025 - रेलवे में ग्रेजुएट पास के लिए बंपर भर्ती (5810 पद)

RRB NTPC Graduate Recruitment 2025

रेलवे में ग्रेजुएट (Graduate) पास युवाओं के लिए एक और बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 5810 पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। ये सभी पद NTPC (नॉन-टेक्निकल) के हैं, मतलब इसमें टेक्निकल काम नहीं होता।

अगर आपने भी B.A., B.Com, B.Sc. या कोई भी डिग्री पास कर ली है, तो ये आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। आइये, इस भर्ती की पूरी जानकारी को एक-एक करके, बिलकुल आसान भाषा में समझते हैं।

rrb-ntpc-graduate-recruitment-2025

RRB NTPC भर्ती 2025 - Highlights

  • बोर्ड का नाम: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
  • पद का नाम: NTPC ग्रेजुएट पद (स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, क्लर्क आदि)
  • कुल पद: 5810
  • योग्यता: ग्रेजुएट (स्नातक) डिग्री
  • आयु सीमा: 18 से 33 वर्ष
  • आवेदन प्रारंभ: 20 सितम्बर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2025
  • आधिकारिक वेबसाइट: rrbonlinereg.gov.in

कौन-कौन फॉर्म भर सकता है? (Eligibility)

  • पढ़ाई (Education): आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की डिग्री (स्नातक) होनी चाहिए। (BA, B.Com, B.Sc, B.Tech कुछ भी हो)।
  • आयु (Age): 18 से 33 साल (01 अक्टूबर 2025 तक)। OBC को 3 साल और SC/ST को 5 साल की छूट मिलेगी।
  • टाइपिंग: क्लर्क/टाइपिस्ट पदों (जैसे: सीनियर क्लर्क, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट) के लिए हिंदी या अंग्रेजी में टाइपिंग टेस्ट (CBT-2 के बाद) देना होगा।

भर्ती की पूरी प्रक्रिया (Selection Process)

  1. पहला कंप्यूटर टेस्ट (CBT-1): 100 सवाल (GK-40, मैथ्स-30, रीजनिंग-30), 90 मिनट। (क्वालीफाइंग)
  2. दूसरा कंप्यूटर टेस्ट (CBT-2): 120 सवाल (GK-50, मैथ्स-35, रीजनिंग-35), 90 मिनट। (मेरिट इसी से बनेगी)
  3. टाइपिंग टेस्ट (Typing Test): यह टेस्ट सिर्फ क्लर्क या टाइपिस्ट वाले पदों के लिए लागू होगा।
  4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल: अंतिम चरण।

फॉर्म भरने की फीस (Application Fee)

  • General / OBC (लड़के): ₹500 (₹400 CBT-1 देने के बाद वापस)
  • SC / ST / महिला / EWS: ₹250 (पूरे ₹250 CBT-1 देने के बाद वापस)

महत्वपूर्ण लिंक

Important Links
Apply Online / Create Account Click Here
Download Notification PDF Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here




😊👏🏻सभी सरकारी प्राइवेट जॉब पोस्ट व स्कूल कॉलेज एजुकेशनल संबंधित समाचार सबसे पहले पाने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े रहें ।। 

यह ग्रुप आपके बहुत काम आने वाला हैं - जिसमे आपको सबसे पहले अपडेट दिए जायेंगे - ग्रुप ज्वाइन करे और अपने दोस्तों को शेयर भी करें 
 





Click to Join 📚👆🏻 
----------------------------------------

▪️Educational News 
▪️Pt. RSU Raipur Updates 
▪️School- College Updates 
▪️Raipur Local Job 
▪️Raipur CG Govt Job 
▪️Railway ▪️Vyapam | SSC 
▪️Ebooks Notes Free PDF Daily 

 अपने दोस्तों को भी ग्रुप में ऐड कर सकते हैं ।।

रोजाना व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से अपडेट पाने के लिए कृपया नंबर सेव करें और अपना नाम व्हाट्सएप करें ।।😊👍🏻

6261001418

Post a Comment

0 Comments