Hot Posts

6/recent/ticker-posts

CG बिजली विभाग अप्रेंटिस: 75 पदों पर कोई परीक्षा नहीं, सिर्फ नंबरों के आधार पर चयन, 5 दिसंबर तक करें आवेदन.

CG CSPTCL Apprentice Recruitment 2025

ग्रेजुएट और डिप्लोमा पास कर चुके युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (CSPTCL), यानी बिजली विभाग ने 1 साल की अप्रेंटिस (ट्रेनिंग) के लिए भर्ती निकाली है。

यह 2025-26 बैच के लिए है और इसमें कोई भी परीक्षा नहीं होगी, भर्ती सीधे आपके नंबरों के आधार पर होगी।

यहाँ हम आपको सारी जानकारी स्टेप-बाय-स्टेप बता रहे हैं।

cg-csptcl-apprentice-recruitment-2025

CSPTCL अप्रेंटिस भर्ती - Highlights

  • विभाग: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी (CSPTCL)
  • पद: ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस
  • कुल पद: 75
  • चयन प्रक्रिया: कोई परीक्षा नहीं, मेरिट के आधार पर
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 05 दिसंबर 2025
  • आवेदन का तरीका: ऑफलाइन (डाक द्वारा या स्वयं जाकर)

कुल कितने पद हैं और पैसा (Stipend) कितना मिलेगा?

इसमें कुल 75 पदों पर भर्ती होगी, जो तीन तरह के हैं:

1. ग्रेजुएट अप्रेंटिस (टेक्निकल) - कुल 35 पद

  • पढ़ाई: इंजीनियरिंग में डिग्री (B.E./B.Tech)
  • पैसा (Stipend): ₹12,300/- हर महीने
  • किस ब्रांच में: इलेक्ट्रिकल / EEE (30 पद), सिविल (05 पद)

2. ग्रेजुएट अप्रेंटिस (जनरल) - कुल 25 पद

  • पढ़ाई: विज्ञान में स्नातक (B.Sc.)
  • पैसा (Stipend): ₹12,300/- हर महीने

3. टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस - कुल 15 पद

  • पढ़ाई: इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Polytechnic)
  • पैसा (Stipend): ₹10,900/- हर महीने
  • किस ब्रांच में: इलेक्ट्रिकल / EEE (10 पद), सिविल (05 पद)

भर्ती और आवेदन प्रक्रिया (Selection & Application)

स्टेप 2: भर्ती कैसे होगी? (कोई परीक्षा नहीं)

  • इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी।
  • आपका सिलेक्शन सीधे आपके डिग्री या डिप्लोमा में मिले नंबरों (Marks) के आधार पर होगा।

स्टेप 3: फॉर्म भरने की आखिरी तारीख क्या है?

  • भरे हुए फॉर्म को जमा करने की आखिरी तारीख 05 दिसंबर 2025 (शाम 5:30 बजे तक) है।

स्टेप 4: फॉर्म कैसे और कहाँ भेजना है?

  • फॉर्म बिलकुल फ्री (निःशुल्क) है।
  • आपको PDF के आखिरी पन्नों (पेज 4 और 5) पर दिए गए आवेदन फॉर्म को प्रिंट करना है और उसे साफ-साफ भरना है।
  • आप भरे हुए फॉर्म को डाक (Post) द्वारा या खुद ऑफिस जाकर जमा कर सकते हैं।

फॉर्म भेजने का पता:

मुख्य अभियंता (मानव संसाधन),
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड,
मुख्यालय कैम्पस, डंगनिया
रायपुर, छत्तीसगढ़
पिन- 492013

NATS रजिस्ट्रेशन और अन्य शर्तें

स्टेप 5: सबसे जरूरी चीज़ (NATS)

  • इस फॉर्म को भरने के लिए यह अनिवार्य (Mandatory) है कि आपका रजिस्ट्रेशन NATS (नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम) पोर्टल पर हुआ हो।
  • आपको फॉर्म में अपना NATS रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना होगा और उसकी फोटोकॉपी भी साथ में लगानी होगी।

स्टेप 6: कौन लोग फॉर्म नहीं भर सकते?

  • जिन लोगों को काम करने का 1 साल या उससे ज्यादा का अनुभव (Experience) है।
  • जो लोग पहले कहीं और से अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग कर चुके हैं या कर रहे हैं।
  • जिन लोगों ने अपनी डिग्री/डिप्लोमा 5 साल से पहले पास की है (विज्ञापन की तारीख से 5 साल पहले)।

फॉर्म के साथ क्या-क्या कागज (Documents) भेजने हैं?

आपको फॉर्म के साथ इन सभी कागजों की फोटोकॉपी (स्व-सत्यापित) लगानी होगी:

  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ग्रेजुएट / डिप्लोमा की सभी मार्कशीट
  • स्थाई जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC वालों के लिए)
  • छत्तीसगढ़ का स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • NATS रजिस्ट्रेशन की कॉपी

कुछ और जरूरी बातें

  • यह सिर्फ एक (01) साल की ट्रेनिंग है।
  • यह कोई पक्की सरकारी नौकरी नहीं है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको कंपनी में नौकरी का कोई हक़ नहीं मिलेगा।
  • ट्रेनिंग के दौरान आपको रहने के लिए कोई हॉस्टल या घर नहीं दिया जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक

Important Links
Download Notification & Form PDF Click Here
NATS Portal Registration Click Here
Official Website (CSPTCL) Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here




😊👏🏻सभी सरकारी प्राइवेट जॉब पोस्ट व स्कूल कॉलेज एजुकेशनल संबंधित समाचार सबसे पहले पाने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े रहें ।। 

यह ग्रुप आपके बहुत काम आने वाला हैं - जिसमे आपको सबसे पहले अपडेट दिए जायेंगे - ग्रुप ज्वाइन करे और अपने दोस्तों को शेयर भी करें 
 





Click to Join 📚👆🏻 
----------------------------------------

▪️Educational News 
▪️Pt. RSU Raipur Updates 
▪️School- College Updates 
▪️Raipur Local Job 
▪️Raipur CG Govt Job 
▪️Railway ▪️Vyapam | SSC 
▪️Ebooks Notes Free PDF Daily 

 अपने दोस्तों को भी ग्रुप में ऐड कर सकते हैं ।।

रोजाना व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से अपडेट पाने के लिए कृपया नंबर सेव करें और अपना नाम व्हाट्सएप करें ।।😊👍🏻

6261001418

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Channel

Stay updated with latest jobs news and updates!

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें और ताजा खबरें पाएं!