Hot Posts

6/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव पर मोदी जी का बड़ा तोहफा! 3.51 लाख परिवारों को मिला घर, ₹14300 करोड़ के कामों की शुरुआत!

CG राज्योत्सव 2025: PM मोदी ने दी ₹14,300 करोड़ की सौगात

छत्तीसगढ़ के लिए 1 नवंबर 2025 का दिन बहुत बड़ा और खास होने वाला है। इस दिन हमारे प्रदेश का राज्य स्थापना दिवस है, और इस बार यह रजत महोत्सव (Silver Jubilee) भी है।

pm-modi-launches-14300-crore-schemes-on-chhattisgarh-rajyotsava

इस बड़े मौके पर, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी खुद रायपुर आ रहे हैं। वे छत्तीसगढ़ को लगभग ₹14,300 करोड़ के विकास के कामों की सौगात देंगे। इस दिन, प्रधानमंत्री जी नवा रायपुर के राजोत्सव स्थल से कुछ नई योजनाओं का शिलान्यास (नींव रखना), कुछ बन चुके कामों का उद्घाटन (शुरू करना), और कुछ को जनता को सौंपना (लोकार्पण) करेंगे।

आइये, एक-एक करके देखते हैं कि छत्तीसगढ़ को क्या-क्या मिल रहा है।

1. लोकार्पण (ये चीजें बनकर तैयार हैं और जनता को मिलीं)

  • छत्तीसगढ़ का नया विधानसभा भवन: ₹325 करोड़ की लागत से बना छत्तीसगढ़ का नया विधानसभा भवन (Chhattisgarh Update) जनता को समर्पित किया गया।
  • शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक: रायपुर में बना "शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह जनजाति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय" भी जनता को समर्पित किया गया। इसकी लागत ₹52 करोड़ है।

2. उद्घाटन (इन बड़े कामों की शुरुआत हुई - ₹3,250 करोड़)

प्रधानमंत्री जी ने ₹3,250 करोड़ के काम, जो पूरे हो चुके हैं, उनका उद्घाटन किया। इसमें खास हैं:

  • नई बसें: शहरों के लिए 400 नई ई-बसें (Electric Bus) और 230 नई सीएनजी बसें। ये बसें रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, भिलाई जैसे 7 शहरों में चलेंगी।
  • बिजली: बस्तर और सूरजपुर में 33 के.वी. के नए बिजली सब-स्टेशन।
  • गैस पाइपलाइन: छत्तीसगढ़ और ओड़िसा के बीच 489 कि.मी. लंबी नागपुर-झारसुगुड़ा गैस पाइपलाइन (GAIL) का काम।
  • नया पेट्रोलियम डिपो: HPCL का नया पेट्रोलियम ऑयल डिपो भी शुरू हुआ।

3. शिलान्यास (इन नए कामों की नींव रखी गई - ₹7,459 करोड़)

प्रधानमंत्री जी ने ₹7,459 करोड़ के नए कामों के लिए नींव रखी। ये काम अब शुरू होंगे:

  • नए मेडिकल कॉलेज: मनेन्द्रगढ़, जशपुरनगर, जांजगीर-चांपा और गीदम (दंतेवाड़ा) में नए शासकीय मेडिकल कॉलेज भवन बनेंगे।
  • नया आयुर्वेद कॉलेज: बिलासपुर में नया शासकीय आयुर्वेद कॉलेज और अस्पताल भवन बनेगा।
  • नए औद्योगिक क्षेत्र: जशपुर-चांपा और रायगढ़-चांपा में नए स्मार्ट औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) बनाए जायेंगे।
  • नई सड़कें: 3 नए राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) के काम।
  • बिजली के नए उपकेंद्र: कांकेर और अंबिकापुर-प्रतापपुर में नए बिजली सब-स्टेशन।

4. लाखों परिवारों को मिला घर और राहत (₹1,200 करोड़)

₹1,200 करोड़ की राशि सीधे लोगों को दी गई:

  • पक्का घर: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 3.51 लाख परिवारों को उनके पक्के घर में 'गृह प्रवेश' कराया गया।
  • महंगाई राहत: 3 लाख लोगों को महंगाई राहत की किश्त (किस्त) जारी की गई।

5. बिजली के और भी काम (राष्ट्र को समर्पण - ₹1,979 करोड़)

₹1,979 करोड़ के बिजली से जुड़े और भी काम जनता को सौंपे गए:

  • सोलर पावर: एनटीपीसी कोरबा-लारा में 1350 मेगावॉट का सोलर प्रोजेक्ट।
  • नई लाइनें: कई जिलों में पुरानी और ओवरलोड 11 के.वी. लाइनों और ट्रांसफार्मर को बदलने का काम।

कुल मिलाकर, 1 नवंबर 2025 का दिन छत्तीसगढ़ के विकास के लिए बहुत सारी नई सौगातें लेकर आया है।

महत्वपूर्ण लिंक

Important Links
CG Jan Sampark (DPR) Click Here
PM India Website Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here




😊👏🏻सभी सरकारी प्राइवेट जॉब पोस्ट व स्कूल कॉलेज एजुकेशनल संबंधित समाचार सबसे पहले पाने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े रहें ।। 

यह ग्रुप आपके बहुत काम आने वाला हैं - जिसमे आपको सबसे पहले अपडेट दिए जायेंगे - ग्रुप ज्वाइन करे और अपने दोस्तों को शेयर भी करें 
 





Click to Join 📚👆🏻 
----------------------------------------

▪️Educational News 
▪️Pt. RSU Raipur Updates 
▪️School- College Updates 
▪️Raipur Local Job 
▪️Raipur CG Govt Job 
▪️Railway ▪️Vyapam | SSC 
▪️Ebooks Notes Free PDF Daily 

 अपने दोस्तों को भी ग्रुप में ऐड कर सकते हैं ।।

रोजाना व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से अपडेट पाने के लिए कृपया नंबर सेव करें और अपना नाम व्हाट्सएप करें ।।😊👍🏻

6261001418

Post a Comment

0 Comments