Hot Posts

6/recent/ticker-posts

CMHO Bastar Recruitment 2025: स्वास्थ्य विभाग में 157 पदों पर भर्ती

CMHO Bastar Recruitment 2025: स्वास्थ्य विभाग में 157 पदों पर भर्ती

बस्तर जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO), बस्तर ने विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत कुल 157 रिक्त पदों पर संविदा भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। यह भर्ती स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, CHO और अन्य कई पदों के लिए की जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

cmho-bastar-recruitment-2025

Bastar Health Department Recruitment - Highlights

  • विभाग का नाम: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO), जिला बस्तर
  • पद का नाम: स्टाफ नर्स, CHO, लैब टेक्नीशियन, आदि
  • कुल रिक्तियां: 157 पद
  • आवेदन का माध्यम: ऑफलाइन (स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक)
  • नौकरी का स्थान: बस्तर, छत्तीसगढ़
  • अंतिम तिथि: आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि नोटिफिकेशन में देखें (आमतौर पर कौशल परीक्षा से पहले)
  • आधिकारिक वेबसाइट: bastar.gov.in

पदों का विवरण (Vacancy Details)

पद का नाम कुल पद
Community Health Officer (CHO) 32
Staff Nurse (PICU/SNCU) 30+
Lab Technician 20+
Class IV (Aaya/Cleaner/Support) 17+
Nursing Officer 12
Jr. Secretarial Assistant 10+
Physiotherapist / ANM 05 each
अन्य पद (Dental, Social Worker etc.) 21
कुल योग 157

पात्रता एवं मानदंड (Eligibility Criteria)

  • Staff Nurse / Nursing Officer: GNM या B.Sc नर्सिंग + नर्सिंग काउंसिल में पंजीयन।
  • CHO: B.Sc नर्सिंग / पोस्ट बेसिक B.Sc नर्सिंग + CHO सर्टिफिकेट।
  • Lab Technician: DMLT या BMLT + पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीयन।
  • Pharmacist: D.Pharm/B.Pharm + फार्मेसी काउंसिल में पंजीयन।
  • Dental Surgeon: BDS/MDS + मेडिकल काउंसिल में पंजीयन।
  • STS: स्नातक + कंप्यूटर कोर्स + ड्राइविंग लाइसेंस।
  • Security Guard: 10वीं पास।
  • Aya Bai / Cleaner: 5वीं / 8वीं पास।
  • आयु सीमा (01/01/2025): 18 से 70 वर्ष (पदानुसार)। आरक्षित वर्ग को छूट लागू।

महत्वपूर्ण तिथियां: कौशल परीक्षा / साक्षात्कार कार्यक्रम

पद का नाम परीक्षा तिथि
Dental Surgeon / Assistant 17-12-2025
Physiotherapist / Audiologist 19-12-2025
Social Worker / Pharmacist / STS 20-12-2025
Jr. Secretarial Assistant 21-12-2025
Lab Technician 23-12-2025
ANM 24-12-2025
Nursing Officer 26-12-2025
Staff Nurse (SNCU/PICU) 27 & 29 Dec 2025
CHO 30-12-2025
Ayush Medical Officer 31-12-2025

वेतनमान और आवेदन शुल्क

  • वेतनमान: ₹8,800 से ₹27,500 प्रति माह (पदानुसार)।
  • आवेदन शुल्क:
    • वार्षिक आय < 2.5 लाख: ₹100
    • वार्षिक आय > 2.5 लाख: ₹200
    • अन्य श्रेणियाँ: ₹300
    • (भुगतान केवल SBI Collect के माध्यम से)।

आवेदन कैसे करें? (How to Apply)

  1. सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें।
  2. फॉर्म को भरकर सभी जरूरी दस्तावेजों (शैक्षणिक, जाति, निवास, अनुभव) की स्व-प्रमाणित प्रतियां संलग्न करें।
  3. लिफाफे के ऊपर "आवेदित पद का नाम........" स्पष्ट रूप से लिखें।
  4. आवेदन को पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से नीचे दिए गए पते पर भेजें।

पता:
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बस्तर (जगदलपुर), छत्तीसगढ़।

महत्वपूर्ण लिंक

Important Links
Notification & Form PDF Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here




😊👏🏻सभी सरकारी प्राइवेट जॉब पोस्ट व स्कूल कॉलेज एजुकेशनल संबंधित समाचार सबसे पहले पाने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े रहें ।। 

यह ग्रुप आपके बहुत काम आने वाला हैं - जिसमे आपको सबसे पहले अपडेट दिए जायेंगे - ग्रुप ज्वाइन करे और अपने दोस्तों को शेयर भी करें 
 





Click to Join 📚👆🏻 
----------------------------------------

▪️Educational News 
▪️Pt. RSU Raipur Updates 
▪️School- College Updates 
▪️Raipur Local Job 
▪️Raipur CG Govt Job 
▪️Railway ▪️Vyapam | SSC 
▪️Ebooks Notes Free PDF Daily 

 अपने दोस्तों को भी ग्रुप में ऐड कर सकते हैं ।।

रोजाना व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से अपडेट पाने के लिए कृपया नंबर सेव करें और अपना नाम व्हाट्सएप करें ।।😊👍🏻

6261001418

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Channel

Stay updated with latest jobs news and updates!

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें और ताजा खबरें पाएं!