Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Students के लिए बड़ी खुशखबरी: DRDO और RBI में Paid Internship का मौका! (₹20,000 से ₹30,000 तक स्टाइपेंड)

RBI & DRDO Internship 2026: कॉलेज स्टूडेंट्स को मिलेगा ₹20,000 स्टाइपेंड!

अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं और पढ़ाई के साथ-साथ कुछ कमाना और सीखना चाहते हैं, तो आपके लिए बहुत बड़ी खबर है। केंद्र सरकार के दो बड़े संस्थान— RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) और DRDO (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) ने स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप (Internship) निकाली है。

इसमें आपको सीखने के साथ-साथ अच्छे पैसे (Stipend) भी मिलेंगे। चलिए जानते हैं कि कौन अप्लाई कर सकता है और लास्ट डेट क्या है
drdo-and-rbi-paid-internship-update-2025

1. RBI Summer Internship 2026

RBI में पोस्ट-ग्रेजुएट और यूजी फाइनल ईयर के बच्चों के लिए मौका है। यहाँ आपको बैंकिंग और फाइनेंस की बारिकियाँ सीखने को मिलेंगी।

  • सीट्स: कुल 125 सीटें।
  • स्टाइपेंड (Stipend): ₹20,000 प्रति महीना।
  • समय: अप्रैल 2026 से जुलाई 2026 तक (3 महीने)।
  • अंतिम तिथि: 15 दिसंबर 2025 (जल्दी करें!)

कौन अप्लाई कर सकता है? (Eligibility)

  • जो स्टूडेंट्स अभी UG (Under Graduate) के फाइनल ईयर में हैं या PG (Post Graduate) कर रहे हैं।
  • सब्जेक्ट्स: मैनेजमेंट, लॉ (Law), कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, बैंकिंग, सांख्यिकी (Statistics) या फाइनेंस।

कैसे करें अप्लाई?

  1. RBI की वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं।
  2. "Summer Internship" लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरें।

2. DRDO Internship 2026 (Science/Tech)

अगर आप साइंस या इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं, तो DRDO आपको रिसर्च का मौका दे रहा है।

  • सीट्स: कुल 24 सीटें।
  • स्टाइपेंड: कुल ₹30,000 मिलेगा। (पहले 3 महीने बाद 15,000 और इंटर्नशिप पूरी होने पर बाकी)।
  • समय: 6 महीने (शुरुआत 19 जनवरी 2026 से)।
  • लोकेशन: DRDO ऑफिस, दिल्ली।
  • अंतिम तिथि: 19 दिसंबर 2025।

कौन अप्लाई कर सकता है?

  • इंजीनियरिंग: BE/B.Tech, ME/M.Tech (CS, AI, साइबर सिक्योरिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि)।
  • साइंस: फिजिक्स या मैथ्स में M.Sc कर चुके छात्र।

कैसे करें अप्लाई?

  1. DRDO की वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं।
  2. जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें: कॉलेज से NOC, पासिंग मार्कशीट, आधार कार्ड, कॉलेज ID।

महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

Direct Apply Links
RBI Internship Apply Click Here
DRDO Internship Apply Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here




😊👏🏻सभी सरकारी प्राइवेट जॉब पोस्ट व स्कूल कॉलेज एजुकेशनल संबंधित समाचार सबसे पहले पाने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े रहें ।। 

यह ग्रुप आपके बहुत काम आने वाला हैं - जिसमे आपको सबसे पहले अपडेट दिए जायेंगे - ग्रुप ज्वाइन करे और अपने दोस्तों को शेयर भी करें 
 





Click to Join 📚👆🏻 
----------------------------------------

▪️Educational News 
▪️Pt. RSU Raipur Updates 
▪️School- College Updates 
▪️Raipur Local Job 
▪️Raipur CG Govt Job 
▪️Railway ▪️Vyapam | SSC 
▪️Ebooks Notes Free PDF Daily 

 अपने दोस्तों को भी ग्रुप में ऐड कर सकते हैं ।।

रोजाना व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से अपडेट पाने के लिए कृपया नंबर सेव करें और अपना नाम व्हाट्सएप करें ।।😊👍🏻

6261001418

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Channel

Stay updated with latest jobs news and updates!

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें और ताजा खबरें पाएं!