Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रक्षा मंत्रालय में जॉब: DRDO CEPTAM-11 का नोटिफिकेशन जारी, सैलरी ₹35,400 तक, जानें चयन प्रक्रिया।

DRDO CEPTAM-11 भर्ती 2025: 764 पदों पर बंपर भर्ती!

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने CEPTAM-11 के तहत भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यदि आप रक्षा क्षेत्र में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। कुल 764 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्नीशियन के पद शामिल हैं।

आवेदन प्रक्रिया 09 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन शुरू होगी। आइये, इस भर्ती की पूरी जानकारी स्टेप-बाय-स्टेप समझते हैं।
drdo-ceptam-11-notification-out


DRDO CEPTAM-11 Recruitment - Highlights

  • विभाग: DRDO – सेंटर फॉर परसोनल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM)
  • परीक्षा का नाम: CEPTAM-11
  • पद का नाम: STA-B और Tech-A
  • कुल पद: 764
  • आवेदन मोड: ऑनलाइन
  • आवेदन शुरू: 09 दिसंबर 2025
  • अंतिम तिथि: 08 जनवरी 2026
  • आधिकारिक वेबसाइट: drdo.gov.in

💼 पदों का विवरण (Vacancy Details)

DRDO ने कुल 764 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-B (STA-B): 561 पद
  • टेक्नीशियन-A (Tech-A): 203 पद

🎓 शैक्षणिक योग्यता (Eligibility Criteria)

  • Senior Technical Assistant-B (STA-B): उम्मीदवार के पास विज्ञान में स्नातक (B.Sc) की डिग्री या इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (Diploma) होना चाहिए।
  • Technician-A (Tech-A): उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है और साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।

💰 वेतनमान (Salary)

चयनित उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमानुसार बेहतरीन वेतन मिलेगा:

  • STA-B: ₹ 35,400/- (Pay Level-6)
  • Tech-A: ₹ 19,900/- (Pay Level-2)

🔞 आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 28 वर्ष
  • (OBC को 3 वर्ष और SC/ST को 5 वर्ष की छूट नियमानुसार मिलेगी)

📝 चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा:

  1. Tier-I: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) – स्क्रीनिंग के लिए।
  2. Tier-II: ट्रेड/स्किल टेस्ट (Trade/Skill Test) – अंतिम चयन के लिए।
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

❓ आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं। CEPTAM-11 भर्ती लिंक पर क्लिक करें (लिंक 9 दिसंबर को सक्रिय होगा)। अपना रजिस्ट्रेशन करें, फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करके सबमिट करें।

महत्वपूर्ण लिंक

Important Links
Apply Online (Link Active 09/12) Click Here
Official Short Notification Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here




😊👏🏻सभी सरकारी प्राइवेट जॉब पोस्ट व स्कूल कॉलेज एजुकेशनल संबंधित समाचार सबसे पहले पाने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े रहें ।। 

यह ग्रुप आपके बहुत काम आने वाला हैं - जिसमे आपको सबसे पहले अपडेट दिए जायेंगे - ग्रुप ज्वाइन करे और अपने दोस्तों को शेयर भी करें 
 





Click to Join 📚👆🏻 
----------------------------------------

▪️Educational News 
▪️Pt. RSU Raipur Updates 
▪️School- College Updates 
▪️Raipur Local Job 
▪️Raipur CG Govt Job 
▪️Railway ▪️Vyapam | SSC 
▪️Ebooks Notes Free PDF Daily 

 अपने दोस्तों को भी ग्रुप में ऐड कर सकते हैं ।।

रोजाना व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से अपडेट पाने के लिए कृपया नंबर सेव करें और अपना नाम व्हाट्सएप करें ।।😊👍🏻

6261001418

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Channel

Stay updated with latest jobs news and updates!

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें और ताजा खबरें पाएं!