Showing posts with label Bank. Show all posts
Showing posts with label Bank. Show all posts

बैंक इंटरव्यू: Bank Interview Questions and Answers in Hindi

Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

Bank Interview Questions and Answers: इस लेख में हम बैंक इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब के बारे में जानेंगे। अगर बैंक एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस सभी चीजों के बारे में पता होना आवश्यक है। क्यूंकि बैंक में जॉब करने या पाने के सभी प्रतिभागियों को इस दौर से गुजरना ही पड़ेगा । इसलिए आपको बैंक इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्नों का अभ्यास करना चाहिए। Bank Interview Questions and Answers

Bank Interview Questions and Answers in Hindi

Bank Interview Questions and Answers in Hindi

सवाल :- बैंक दर क्या है?
जवाब- यह वो दर है जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक विनिमय के बिलों पर दोबारा कमीशन लेता है, व्यवहार्यतः, यह वह दर है जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक अन्य वणिज्यक बैंको को ऋण देता है। अतः यह मौद्रिक नीति अर्थव्यवस्था के एक संकेत के रूप में कार्य करती हैअभी यह 8.75%

सवाल :- सकल घरेलू उत्पाद (जी. डी. पी.) क्या है?
जवाब- एक वर्ष के दौरान निर्मित सभी उत्पादों और सेवाओं के सम्मिलित बाजार मूल्य को सकल घरेलू उत्पाद कहा जाता है। इसमें कृषि, उद्योग और सेवा - तीन क्षेत्र शामिल होते

Bank Interview Questions and Answers in Hindi

सवाल :-मुद्रास्फीति क्या होता है ?
जवाब- मुद्रास्फीति वह स्थिति है जिसमे मुद्रा का आंतरिक मूल्य गिरता है और वस्तुओ के मूल्य बढ़ते है। यानी मुद्रा तथा साख की पूर्ति और उसका प्रसार अधिक हो जाता हैइसे मुद्रा प्रसार या मुद्रा का फैलाव भी कहा जाता

सवाल :- रेपो रेट क्या है?
जवाब-जब भी बैंको को धन की कोई कमी होती है वे रिजर्व बैंक से उधार ले सकता हैरेपो दर वह दर है जिस पर बैंक, सिक्युरिटी के बदले आर बी आई से रूपये उधार लेते हैरेपो दर में कमी होने पर बैंको को सस्ती दर पर पैसा उपलब्ध होता है एवं बढ़ने पर मँहगी सर सेअभी यह 7.75

सवाल :- भारत का सबसे पुराना बैंक कौन सा है?
जवाब- भारत में सबसे पुराना बैंक “The Madras Bank” है, जिसे साल 1683 में स्थापित हुआ था, जिसके बाद साल 1720 में “Bank of Bombay” को स्थापित किया गया, जिसके बाद साल 1770 में स्थापित किया गया एक और बैंक “Bank of Hindustan” बना।

सवाल :- Banking में charge off किसे कहते है?
जवाब- यह एक ऋणदाता की घोषणा है, जब उधारकर्ता बुरी तरह से कर्ज में गिर जाए और बैंक को शेष राशि का भुगतान ना करें। और इस unpaid राशि को एक खराब लोन के रूप में settle किया जाता है।

सवाल :- Payday loan क्या है?
जवाब-एक payday लोन एक छोटी राशि और उच्च ब्याज दर पर उपलब्ध एक short-term लोन होता है।

सवाल :- Convertibility clause क्या होता है? 
जवाब-  यह उधारकर्ता के लिए एक प्रावधान होता है, जिसमें बैंक कुछ प्रकार के लोन के लिए ब्याज दर को fixed से variable और इसके विपरीत में बदल सकते है।

Bank Interview Questions and Answers in Hindi

सवाल :-  Cashier’s cheque क्या है?
जवाब- यह ग्राहक की ओर से बैंक द्वारा जारी और guaranteed एक चेक होता है। इसमें बैंक भुगतान की गारंटी देता है, और भुगतान बैंक के धन से ही किया जाता है। कैशियर इस चेक पर हस्ताक्षर करता है। ये चेक आमतौर पर real estate और brokerage लेनदेन के लिए आवश्यक होते हैं। साथ ही जब धन का तेजी से निपटान करना आवश्यक होता है, तब इसे जारी किया जाता है।

सवाल :- Inter-bank deposit का मतलब क्या है?
जवाब- जब आप एक बैंक में दूसरे बैंक के लिए राशि जमा करते हैं, तो यही प्रक्रिया एक inter-bank deposit होती है। और इसमें जिस बैंक के लिए आपने पैसा जमा किया है, उसे correspondent  यानि की संपर्ककर्ता बैंक कहा जाता है।

Bank Interview Questions and Answers in Hindi

सवाल :- line of credit का मतलब क्या होता है?
जवाब-  यह बैंक और लोन लेने वाले व्यक्ति या कंपनी के बीच एक समझौता होता है। यह समझौता निर्दिष्ट करता है, कि बैंक को उधारकर्ता की मांग पर एक निश्चित राशि का लोन देना होगा। उधारकर्ता किसी भी समय राशि निकाल सकता है, और केवल निकाली गई राशि पर ही ब्याज का भुगतान कर सकता है।

सवाल :- Co-Maker शब्द का मतलब क्या है? 
जवाब- जब कोई व्यक्ति लोन लेता है, तो उसे अपने साथ एक guarantor को रखने की जरुरत पड़ सकती है। वह व्यक्ति जो मुख्य लोन आवेदक की ओर से उस लोन के भुगतान की गारंटी के लिए एक नोट पर हस्ताक्षर करता है, उसे ही co-maker या एक signer कहा जाता है।

सवाल :- Banking में loan grading क्या होता है?
जवाब- लोन ग्रेडिंग विभिन्न जोखिमों और मापदंडों जैसे की repayment risk, उधारकर्ताओं के credit history, आदि के आधार पर लोन का classification है। यह प्रणाली किसी लोन को उससे जुडी स्थिरता और जोखिम के आधार पर उसे एक में से छह श्रेणियों में रखती है।

सवाल :-  Balloon payment क्या होता है?
जवाब- Balloon payment अंतिम एकमुश्त भुगतान होता है, जो की due होता है। जब लोन के निर्दिष्ट समय के भीतर संपूर्ण लोन भुगतान नहीं किया जाता है, तो शेष राशी ऋणदाता को अंतिम repayment के रूप में due होता है। और यह adjustable-rate या fixed-rate mortgage के भीतर हो सकता है।

Bank Interview Questions and Answers in Hindi

सवाल :- Debt to income ratio क्या है?
जवाब-  हमारे मासिक ऋण भुगतान को हमारी gross मासिक आय से विभाजित किये जाने पर जो अनुपात प्राप्त होगा, उसे ही debt to income ratio कहा जाता है। इसकी गणना लोन आवेदक के कुल मासिक लोन भुगतान को उसकी मासिक gross आय से विभाजित करके की जाती है।

सवाल :-  Banking में annual percentage rate (APR) क्या होता है?
जवाब- वार्षिक प्रतिशत दर, जिसे आम तौर पर ARP के रूप में जाना जाता है, एक शुल्क या ब्याज होता है, जो की बैंक अपने ग्राहकों पर लोन, क्रेडिट कार्ड, mortgage लोन, आदि जैसी सेवाओं का उपयोग करने के लिए लगाता है। और इन सेवाओ के लिए ब्याज की गणना सालाना की जाती है।

सवाल :- Crossed Cheque का मतलब क्या होता है?
जवाब- एक crossed cheque एक प्रकार का चेक है, जिसे एक instructionनिर्दिष्ट करते हुए चिह्नित किया गया है। यह instructionनिर्दिष्ट करता है, कि चेक सीधे बैंक के खाते में जमा किया जाये, और इसके धारक द्वारा बैंक काउंटर पर इस cheque को तुरंत नकद नहीं किया जाये। यह इंगित करने के लिए कि एक cheque एक cross चेक है, चेक के बाईं ओर के कोने पर दो cross-lines रहता है।

सवाल :-  Investment banking क्या होती है?
जवाब-  Investment banking, बैंकिंग का एक specific division होता है, जिसका उपयोग अन्य कंपनियों, सरकारों और अन्य संस्थाओं के लिए financial assets और पूंजी के portfolios का प्रबंधन करने के लिए किया जाता है। सवाल :- Consumer bank बैंक का मतलब क्या होता हैं?जवाब-  संयुक्त राज्य अमेरिका और जर्मनी जैसे कुछ देशों में Consumer बैंकों को banking के क्षेत्र में हाल ही में पेश किया गया है। ये बैंक अपने ग्राहकों को टीवी, कार, फर्नीचर, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स आदि जैसे सामान खरीदने के लिए लोन प्रदान करते हैं, और आसान और छोटी किश्तों के माध्यम से ग्राहकों को इस रकम को आसानी से वापस  भुगतान करने का एक सरल विकल्प भी प्रदान करते हैं।

सवाल :- Banking में एक बैंक की परिभाषा क्या होती है? 
जवाब- बैंक एक वित्तीय संस्थान होता है, जिसे सरकार द्वारा अपने ग्राहकों को अपने deposits प्राप्त करने और उन्हें loan प्रदान करने के लिए license दिया जाता है। इसके अलावा बैंक आपको अपने गहने और अन्य अमूल्य संपत्ति को सुरक्षित रखने, अपने धन का प्रबंधन करने, currency exchange करने, और deposit boxes या security boxes जैसी कई अन्य वित्तीय सेवाएं भी प्रदान करते हैं।

सवाल :- आप प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के बारे में क्या जानते है?
जवाब- सामान्य शब्दों में, किसी एक देश की कंपनी का दूसरे देश में किया गया निवेश प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यानी एफडीआई कहलाता हैनिवेशक को यह नए बाजार में प्रवेश करने ओर मुनाफा कमाने का मौका देता हैएफडीआई से घरेलु अर्थव्यवस्था में नई पूंजी, नई प्रोद्योगिकी आती है और रोजगार के मौके बढ़ते हैं और इस तरह के बहुत फायदे होते हैं।

सवाल :- एफडीआई और एफआईआई निवेश में क्या अंतर है?
जवाब- एफडीआई में किसी विदेशी कंपनी द्वारा देश में प्रत्यक्ष निवेश होता है जबकि एफआईआई यानि विदेशी संस्थागत निवेशक शेयरोंम्युचुअल फंड निवेश करते हैं। एफआईआई पर्टिरिपेटरी नोट, सरकारी प्रतिभूतियों, कमर्शियल पेपर वगैरह को निवेश माध्यम बनाते हैंज्यादातर एफडीआई की प्रकृति स्थायी होती है लेकिन बाजार में उथल पुथल की स्थिति बनने पर एफआईआई जल्दी से बिकवाली कर निकल जाते हैं।

सवाल :- भारत में banking की शुरुआत कब हुई ?
जवाब- भारत के आधुनिक Banking की शुरुआत ब्रिटिश राज में हुई। 19th Century के आरंभ में British East India Company ने 3 Banks की शुरुआत की – Bank of bengal 1809 में, Bank Of bombay 1840 में और Bank Off madras 1843 में। लेकिन बाद में इन तीनों Banks का विलय एक नये Bank ‘Imperial Bank’ में कर दिया गया जिसे सन 1955 में ‘State Bank of India’ में विलय कर दिया गया।

Bank Interview Questions and Answers in Hindi

सवाल :- भारत में Banks का Nationalization कब किया गया ?
जवाब- Reserve Bank of India का Nationalization स्वतन्त्रता के उपरान्त सन् 1949 में किया गया। इसके कुछ वर्षों के उपरान्त सन् 1955 ई. में Imperial Bank Of India का भी Nationalization किया गया और उसका नाम बदल करके State Bank of India रखा गया। आगे चलकर सन् 1959 ई. में State Bank of India अधिनियम बनाकर आठ क्षेत्रीय Banks का Nationalization किया गया।

सवाल :- Credit and debit card के बीच क्या अंतर है ?
जवाब- debit card का प्रयोग करने से अर्थ है कि हम अपने पैसे में से ही कुछ पैसों का इस्तेमाल कर रहे हैं। जबकि Credit Card से अर्थ है कि Bank ने अापकी तरफ से पैसे दिए हैं। Credit Card का प्रयोग करने से Bank, आपका क्रेडिटर बन जाता है। debit card की मदद से आपको purse में Cash रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती और Card के जरिए सारा काम हो जाता है।

सवाल :- चेक क्या है ? What is a Cheque?
जवाब-  Cheque (आम तौर पर) काग़ज़ का एक ऐसा टुकड़ा होता है जो धन के भुगतान का आदेश देता है। Cheque लिखने वाला व्यक्ति, जिसे निर्माता कहते हैं, उसका आम तौर पर एक जमा खाता होता है (एक “मांग खाता”), जहां उसका धन जमा होता है।

सवाल :- डिमांड ड्राफ्ट क्या है? – What is a Demand Draft? 
जवाब- Demand Draft Money Trasfer करने के एक Pre-paid instrument की तरह है। Bank Money और कमिशन लेने के बाद Demand Draft जारी करता है। Draft एक खास Man / organization के नाम जारी किया जाता है। यह किसी खास City की किसी खास Branch में ही भुनाया ( redemption) जा सकता है। जिस शख्स के नाम Draft बना होता है, वह उसमें लिखी Branch में इसे जमा करके पैसा हासिल कर सकता है। चूंकि Draft में Bank पहले ही पैसा ले ले लेता है, इसलिए इसमें Bounce होने जैसा कोई खतरा नहीं होता। Draft को Bank जारी करता है।

सवाल :- केवाईसी क्या है? What is KYC?
जवाब- KYC का मतलब है ‘अपने Customer को जानिए‘ Reserve Bank of India द्वारा निर्धारित KYC guidelines के अनुसार, Account खोलने के दौरान Customer की कुछ व्यक्तिगत जानकारी (या पुराने Bank Account  के नवीकरण) की आवश्यकता है! इसका उद्देश्य Customers की सकारात्मक पहचान उनके संबंधित Banks द्वारा सक्षम करना है; और Money laundering को रोकना .

सवाल :-  MSF क्या होता है?
जवाब- MSF का फुल फॉर्म है – Marginal Standing Facility. MSF भी Banking से सम्बंधित टर्म है. Reserve Bank of India ने अपनी मौद्रिक नीति (2011-12) में सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) शुरू की थी. इसके अंतर्गत अनुसूचित वाणिज्यिक Bank (Scheduled Commercial Bank) रिजर्व Bank से, वर्तमान Repo Rate से 1% अधिक Rate of interest पर पैसा उधार ले सकता है. अक्सर अपने जमा और Loan Portfolio में imbalance होने के चलते Banks को तरलता की कमी का सामना करना पड़ता है. Banks में अचानक Cashी/तरलता की भारी कमी आ जाने पर MSF के माध्यम से RBI से धन उधार ले लिया जाता है. ये लोन short-term loan होते हैं जिन्हें सिर्फ एक दिन के लिया जाता है.

सवाल :- पीएलआर क्या है? – What is PLR?
जवाब- Prime interest rate वह interest rate है जो एक Bank के पास सबसे अधिक आर्थिक रूप से ध्वनि (या उच्च योग्यता वाले) Customer हैं। यह दर मूल रूप से अधिकांश Banks के लिए समान है।

सवाल :-  Internet Banking क्या है?
जवाब- Net Banking जिसे Online Banking या Internet Banking भी कहते हैं, के माध्यम से Bank-Customer अपने Computer द्वारा अपने Bank Network और Website का प्रचालन कर सकते है। इस प्रणाली का सबसे बड़ा लाभ है कि कोई भी व्यक्ति Home या Office या कहीं से भी से Bank Services का Benefits उठा सकता है।

सवाल :-मोबाइल Banking क्या है ?
जवाब- Mobile App या mobile version website से Customer को सीधे Bank से Connect कर देता है. Bank के ज्यादातर Customer अपने mobile से घर बैठे कर सकते है. App से बार- बार Bank का SiteAddress डालने के झंझट से मुक्ति मिल जाती है, लेकिन इसके के लिए App Download करना जरूरी है. Mobile  Banking के लिए Smartphone जरूरी नहीं है. SMS banking का भी इस्तेमाल कर सकते है.

सवाल :- Rewardz Loyalty Points क्या है ?
जवाब- State Bank के उत्पादों या सेवाओं का उपयोग करते हैं तब आपको पुरस्कृत करता है. debit card के साथ Shopping से,  आपके Loan के लिए समय पर EMI का भुगतान करने के लिए, विभिन्न लेनदेन के लिए पुरस्कार अंक अर्जित करते सकते हैं। Film tickets, air tickets, mobile / DTH recharge, apparel, electronics, home appliances और कई अन्य उत्पादों और सेवाओं के लिए भुगतान करने के लिए अपने संचित Rewardz Loyalty Points मिलते है.

सवाल :- Banking business शुरू करने के लिए किसकी permission चाहिए?
जवाब- भारत में Reserve Bank in India से प्राप्‍त्‍ा license के आधार पर ही कोई company banking Business कर सकती है। ऐसे banking licensed बैंक को Reserve Bank of India  अधिनियम की सूची दो में जोड़ा जाता है और उसे अनुसूचित बैंक ( Scheduled Bank ) कहा जाता है।

सवाल :-Corporate internet banking क्या है?
जवाब- State Bank of India provides Corporate Internet Banking (CINB) कॉर्पोरेट ग्राहकोंकों (such as firms, companies, trusts, partnerships, non-personal clients in the form of proprietary firms) Online Banking गतिविधियों को ले जाने के लिएInternet  की शक्ति और सुविधा के साथ एक सुविधा चैनल है, जो कहीं भी और कभी भी सहायता प्राप्त कर सकें.सवाल :-फिनटेक कंपनियों के बारे में बताएं!

सवाल :- आप ई–भुगतान के बारे में क्या जानते हैं?
जवाब- ई–भुगतान या इलेक्ट्रॉनिक भुगतान एक वित्तीय विनिमय है जो खरीदारों और विक्रेताओं के बीच ऑनलाइन होता है।

सवाल :- भारत में कितने सार्वजनिक संस्था बैंक हैं ?
जवाब-27

Bank Interview Questions and Answers in Hindi

सवाल :- भारतीय रिज़र्व बैंक का मुख्यालय कहाँ हैं ?
जवाब- मुंबई

सवाल :- भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?
जवाब- 1 January 1949

सवाल :-  भारतीय रिज़र्व बैंक का बैंक दर कितना हैं ?
जवाब- 7.75 %

सवाल :-  भारतीय महिला बैंक का स्थापना कब हुआ ?
जवाब- 19 November 2013

सवाल :-  भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना कब हुआ था ?
जवाब- July 1, 1955

सवाल :- भारत का सबसे पहला बैंक है ?
जवाब- बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी

सवाल :- बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी बैंक का स्थापना कब हुआ था ?
जवाब-1770

सवाल :- भारत में केन्द्रीय बैंक व्य्वसाय कार्य किस बैंक द्वारा प्रस्तुत किया जाता है ?
जवाब-   भारतीय रिज़र्व बैंक

सवाल :-  विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?
जवाब- वाशिंगटन डी. सी. में

सवाल :-  'वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट' निम्नलिखित में से किस संस्था का प्रकाशन है ?
जवाब- विश्व बैंक

सवाल :- बैंकिंग जगत् में प्रयुक्त KYC का पूर्ण रूप क्या है ?
जवाब- Know Your Customer

सवाल :-  विदेशी मुद्रा सम्बन्धी कार्य किस बैंक का हैं ?
जवाब- अपतटीय बैंकिंग का

सवाल :-  देश की सरकार एंव केन्द्रीय बैंक द्वारा जारी नोट व सिक्के कौन-सी मुद्रा होती हैं ?
जवाब- वैध मुद्रा

सवाल :- वह ऋणपत्र जिसके धन वापसी की समय सीमा निश्चित हो उसे कहॉं जाता हैं ?
जवाब- शोधनीय ऋणपत्र

सवाल :-  भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना कब हुई थी ?
जवाब- 19 जनवरी, 1956 में

इस लेख में हमने Bank Interview Questions and Answers in Hindi के बारे में जाना । बैंक जॉब की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण लेख है जो आपको परीक्षा की तैयारी में मदद कर सकता है। आशा करता हूँ कि यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा , अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इस लेख को शेयर जरुर करें।

Popular Posts