RRB Technician Status 2025: फॉर्म Accepted या Rejected? अभी चेक करें!
नमस्कार दोस्तों! अगर आपने भी रेलवे (RRB) में टेक्नीशियन (Technician Grade-I और Grade-III) का फॉर्म भरा था, तो आपके लिए बहुत जरुरी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने आपके आवेदन का स्टेटस (Application Status) जारी कर दिया है。
इसका मतलब है कि अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से चेक कर सकते हैं कि रेलवे ने आपका फॉर्म स्वीकार (Accept) किया है या किसी गलती की वजह से रिजेक्ट (Reject) कर दिया है।
इसका मतलब है कि अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से चेक कर सकते हैं कि रेलवे ने आपका फॉर्म स्वीकार (Accept) किया है या किसी गलती की वजह से रिजेक्ट (Reject) कर दिया है।
RRB Technician Application Status - Highlights
- भर्ती बोर्ड: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
- पद का नाम: Technician Grade-I Signal & Grade-III
- विज्ञापन संख्या: CEN NO. 02/2025
- स्टेटस जारी: 08 दिसंबर 2025
- वेबसाइट: rrbapply.gov.in
अपना स्टेटस कैसे चेक करें? (Step-by-Step)
आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके पता कर सकते हैं कि आपका फॉर्म सही है या नहीं:
- सबसे पहले रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएं।
- वहां आपको लॉगिन (Login) करने का ऑप्शन मिलेगा।
- आपने फॉर्म भरते समय जो User ID और Password बनाया था, उसे डालकर लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद आपको 'Application Status' का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
स्टेटस का मतलब समझें (Result)
- Provisionally Accepted: बधाई हो! आपका फॉर्म सही है और आप परीक्षा दे पाएंगे।
- Rejected: इसका मतलब आपका फॉर्म किसी गलती के कारण रद्द हो गया है। (कारण SMS/Email पर भेजा जाएगा)।
- Conditionally Accepted: इसका मतलब है कि कुछ शर्तें लागू हैं।
हेल्पलाइन नंबर (Helpline)
अगर आपको स्टेटस चेक करने में कोई दिक्कत आ रही है, तो रेलवे ने हेल्पडेस्क नंबर जारी किया है (समय: 10 AM to 5 PM):
- मोबाइल नंबर: 9592-001-188
- लैंडलाइन: 0172-565-3333
- ईमेल: rrb.help@csc.gov.in
सावधान रहें: किसी भी दलाल या धोखेबाज के चक्कर में न आएं। रेलवे में भर्ती पूरी तरह से मेरिट पर होती है।
महत्वपूर्ण लिंक
| Important Links | |
|---|---|
| Check Application Status (Login) | Click Here |
| Official Website | Click Here |
| Join WhatsApp Channel | Click Here |
😊👏🏻सभी सरकारी प्राइवेट जॉब पोस्ट व स्कूल कॉलेज एजुकेशनल संबंधित समाचार सबसे पहले पाने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े रहें ।।
यह ग्रुप आपके बहुत काम आने वाला हैं - जिसमे आपको सबसे पहले अपडेट दिए जायेंगे - ग्रुप ज्वाइन करे और अपने दोस्तों को शेयर भी करें
Click to Join 📚👆🏻
----------------------------------------
▪️Educational News
▪️Pt. RSU Raipur Updates
▪️School- College Updates
▪️Raipur Local Job
▪️Raipur CG Govt Job
▪️Railway ▪️Vyapam | SSC
▪️Ebooks Notes Free PDF Daily
अपने दोस्तों को भी ग्रुप में ऐड कर सकते हैं ।।
रोजाना व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से अपडेट पाने के लिए कृपया नंबर सेव करें और अपना नाम व्हाट्सएप करें ।।😊👍🏻
6261001418




0 Comments
हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...