100+ Human Body Gk In Hindi With MCQs - मानव शरीर - क्रिया विज्ञान 2023

Human Body Gk In Hindi With MCQs - मानव शरीर - क्रिया विज्ञान 2023

1. शरीर में उत्तकों का निर्माण होता है?








मनुष्य के शरीर में कितने तंत्र होते हैं?
मानव शरीर के विभिन्न अंग तंत्र हैं– पाचन तंत्र, परिसंचरण तंत्र, अंतःस्रावी तंत्र, उत्सर्जन तंत्र, प्रजनन तंत्र, तंत्रिका तंत्र, श्वसन तंत्र, कंकाल तंत्र और मासंपेशी तंत्र।

Human Body Gk In Hindi With MCQs - मानव शरीर - क्रिया विज्ञान 2023

  • मनुष्य के रक्त का pH मान कितना होता है -- 7.4
  • मनुष्य के शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है -- त्वचा
  • मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी कोशिका कौन सी है -- तंत्रिका तंत्र
  • मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है -- यकृत (लिवर)
  • मनुष्य के शरीर की सबसे मजबूत हड्ड़ी होती है -- जबड़े की हड्ड़ी
  • मनुष्य के शरीर में अमीनो अम्ल की संख्या होती है -- 20
  • मनुष्य के शरीर में प्रतिदिन मूत्र बनता है -- 1.5 लीटर
  • मनुष्य के शरीर में रक्त की मात्रा होती है -- 5-6 लीटर
  • मनुष्य के शरीर में रक्त परिभ्रमण में कितना समय लगता है -- 23 सेकेन्ड
  • मनुष्य के शरीर में विटामिन A किस अंग में संचित रहता है -- कृत (लिवर) में
  • मनुष्य के शरीर में सबसे बड़ी हड्ड़ी होती है -- फीमर (जाँघ मे
  • मनुष्य के शरीर में हड्डियों की कुल संख्या कितनी होती है -- 206
  • मनुष्य के सौन्दर्यता का अध्ययन कहलाता है -- केलोलॉजी
  • मनुष्य में पसलियाँ (Ribs) की संख्या होती है? – 12 जोड़ी
  • मनुष्य शरीर की सबसे छोटी हड्डी होती है? – स्टेपीज (कान में)
  • मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है? – प्रमस्तिष्क (सेरेब्रम)
  • मानव खोपड़ी (Human Skull) में हड्डियाँ पाई जाती है? – 8
  • मानव खोपड़ी में कितनी हड्डियां होती है -- 8
  • मानव मस्तिष्क का सबसे बफ भाग कौन सा है -- सेरेब्रम (प्रमस्तिष्क)
  • मानव मूत्र किसके कारण दुर्गन्ध देता है -- यूरिया के कारण
  • मानव रक्त (Human Blood) का PH मान होता है? – 7.4 (क्षारीय)
  • मानव रक्त को शुद्ध करता है -- किडनी (वृक्क)
  • मानव शरीर का सबसे कठोर तत्व है -- एनामि
  • ‘ब्लड बैंक (Blood Bank) कहलाता है? – प्लीहा (Spleen)
  • Rh- फैक्टर के खोजकर्ता कौन थे -- लैंड स्टीनर एवं वीनर
  • टीबिया नामक हड्डी कहा पायी जाती है -- पैर में
  • पचे हुए भोजन का अवशोषण होता है? -- छोटी आँत में (Small Intestine)
  • पित (Bile) स्त्रावित होता है? – यकृत (Liver) द्वारा
  • भोजन का पाचन प्रारंभ होता है? – मुख से
  • मनाव शरीर में उत्तको का निर्माण होता है -- प्रोटीन से
  • मनुष्य (Human) की सर्वदाता रक्त समूह (Universal Donor)? – O
  • मनुष्य का हृदय (Human Heart) होता है? – चार कोष्ठीय
  • मनुष्य का हृदय 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है -- 72 बार
  • मनुष्य की मस्तिष्क (Human Brain) का वजन कितना होता है? – 1350 ग्राम
  • मनुष्य की सर्वग्राही रक्त समूह (Universal Receptor) क्या है? – AB
  • मनुष्य के दाँतो और हड्डियो में होता है -- कैल्सियम एवं फॉस्फोरस
  • मनुष्य के मूत्र का pH मान कितना होता है -- 6
  • मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है -- 37 डिग्री से. या 98.6 डिग्री फारेनहाइट
  • मानव शरीर की ताप नियंत्रक ग्रंथि कौन सी है -- हाइपोथैलमस ग्रंथि
  • मानव शरीर की सबसे छोटी हड्ड़ी कौन सी है -- स्टेपीज
  • मानव शरीर के स्वस्थ मस्तिष्क का वजन कितना होता है -- 1350-1400 ग्राम
  • मानव शरीर में गुणसूत्रों (क्रोमोसोम) की संख्या होती है -- 46
  • मानव शरीर में जल की मात्रा पाई जाती है? – 65 से 80 प्रतिशत
  • मानव शरीर में मांसपेशियों की कुल संख्या होती है -- 639
  • मानव शरीर में रक्त की मात्रा शरीर के भार की कितनी प्रतिशत होती है -- 7 प्रतिशत
  • मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि कौन सी है -- पिट्यूटरी ग्रंथि
  • लाल रक्त कणिका को कहा जाता है -- एरिथ्रोसाइट
  • लिंग का निर्धारण होता है -- पुरुष क्रोमोसोम पर
  • विटामिन ए संचित होता है? – यकृत में
  • वृक्क (किडनी) (Kidney) का वजन होता है? – 150 ग्राम
  • शरीर का ताप नियंत्रक होता है? – हाइपोथैलमस ग्रंथि (Hypothalamus Gland)
  • शरीर का सबसे बड़ा अंग (Largest Organ) होता है? – त्वचा
  • शरीर की सबसे कठोर तत्व होती है? – एनामिल
  • शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि (Largest Gland) होता है? – यकृत (लीवर)
  • शरीर की सबसे बड़ी हड्डी (Big Bone) होती है? – फीमर (जाँघ में)
  • शरीर में गुणसूत्रों (Chromosomes) की संख्या पाई जाती है? – 46
  • शरीर में मांसपेशियों (Muscles) की कुल संख्या होती है? – 639
  • शरीर में सबसे मजबूत हड्डी होती है? – जबड़े की
  • शरीर में हड्डियों (Bones) की कुल संख्या है? – 206
  • श्वेत रक्त कण (White Blood Cell) का जीवन काल होती है? – 1 से 4 दिन
  • श्वेत रक्त कण (White Blood Cell) को कहा जाता है? – ल्यूकोसाइट (Leukocytes)
  • सबसे छोटी ग्रंथि (Small Gland) होती है? – पिट्यूटरी (मास्टर ग्रंथि)
  • सर्वदाता रक्त समूह कौन सा है -- Oरक्त की मात्रा शरीर के भार का होता है? – 7 प्रतिशत
  • रक्त को शुद्ध करता है, वह क्या है? – किडनी (Kidney)
  • रक्तचाप (Blood Pressure) मापने की यंत्र को कहा जाता है? – स्फिग्मोमैनोमीटर
  • लार (Saliva) में पाया जाने वाला एन्जाइम (Enzyme) होता है? – टायलिन (Taylin)
  • लाल रक्त कण (Red Blood Cells) का निर्माण होता है? – अस्थिमज्जा में
  • लाल रक्त कण (Red Blood Cells) को कहा जाता है ?- एरिथ्रोसाइट (Erythrocytes)

लाल रक्त कणिका का जीवन काल होता है -- 120 दिनTELEGRAM ग्रुप में जुड़ने के लिए - क्लिक करें

  • human body mcq questions
  • human body mcq in hindi
  • human body objective questions in hindi
  • human body mcq pdf
  • human body mcq

फ्री पीडीऍफ़ डाउनलोड करें:-

  1. ENGLISH CONFUSION LIST PDF DOWNLOAD (अंग्रजी के उलझाने वाले शब्द)
  2. INDIAN CROP GK PDF DOWNLOAD IN HINDI (भारत के महत्वपूर्ण फसले)
  3. SATELLITE PDF DOWNLOAD IN HINDI (उपग्रह)
  4. INDIAN ALL TYPE SOIL PDF DOWNLOAD IN HINDI (भारत की मिट्टियाँ)
  5. INDIAN MOUNTAIN PDF DOWNLOAD IN HINDI (भारत के प्रमुख पर्वत पीडीऍफ़ डाउनलोड)
  6. INDIAN TEMPLE PDF DOWNLOAD IN HINDI (भारत के प्रमुख मंदिर PDF डाउनलोड)
  7. INDIAN RIVER PDF DOWNLOAD IN HINDI (भारत की नदियाँ)
  8. INDIAN DAM PDF DOWNLOAD IN HINDI (भारत के बांध)
  9. PHD PDF DOWNLOAD IN HINDI (पीएचडी कोर्स)
  10. TECHNOLOGY PDF FREE DOWNLOAD IN HINDI (टेक्नोलॉजी पीडीऍफ़)
  11. REASONING GK PDF DOWNLOAD IN HINDI (रीजनिंग पीडीऍफ़)
  12. HUMAN BODY GK PDF DOWNLOAD IN HINDI (मानव के शरीर)
  13. INDIAN FESTIVAL PDF DOWNLOAD IN HINDI (भारतीय त्यौहार)
  14. CORONA GK PDF DOWNLOAD IN HINDI (कोरोना का पीडीऍफ़)
  15. CAREER RELATED PDF FREE DOWNLOAD IN HINDI
  16. INDIAN GK FREE PDF (भारत का सामान्य ज्ञान) PDF DOWNLOAD
  17. AFTER 10TH FREE PDF DOWNLOAD ( 10 वीं के बाद क्या करें)
  18. PSYCHOLOGY FREE PDF DOWNLOAD (मनोविज्ञान का पीडीऍफ़)
  19. HUMAN BODY (मानव का शरीर) 
TAGS

human body mcq in hindi
मानव शरीर का पीएच मान कितना होता है
human body mcq
human body questions and answers in hindi
human body mcqs
mcq on human physiology pdf
human physiology mcq pdf
body movements mcq
human body mcq pdf
human body systems hindi
206 हड्डियों के नाम हिंदी में
मानव शरीर mcq
मानव कंकाल तंत्र हिंदी में
ह्यूमन बॉडी सिस्टम इन हिंदी
largest organ of human body mcqs
मानव कंकाल तंत्र 206 हड्डियों के नाम हिंदी में तस्वीर
206 हड्डियों के नाम in hindi pdf
nerve muscle physiology important questions
anatomy of human body in hindi
general anatomy mcqs
biology human body in hindi
manav asthi tantra
manushya ke khopadi mein kitni haddi hoti hai
skeletal system mcq in hindi
पिट्यूटरी ग्रंथि कहां पाई जाती है

इसे Whatsapp, Telegram, Facebook और Twitter पर शेयर करें।