C.G. Gk in Hindi छत्तीसगढ सामान्य ज्ञान CG GK in Hindi

Chhattisgarh GK in Hindi छत्तीसगढ सामान्य ज्ञान

छत्तीसगढ सामान्य ज्ञान , Chhattisgarh GK , Chhattisgarh GK in Hindi PDF Download , Chhattisgarh GK in Hindi / CG GK in Hindi , CGPSC GK Chhattisgarh G


छत्तीसगढ़ भारत का 26 वाँ राज्य है,छत्तीसगढ़ भारत के क्षेत्रफल का 2.11 क्षेत्र है छत्तीसगढ़ में सांस्कृतिक विविधता के साथ-साथ प्राकृतिक विविधताएँ भी हैं। छत्तीसगढ़ में रहने वालों को इन तथ्यों की जानकारी  अवश्य होनी चाहिए ।  छत्तीसगढ़ की स्थापना के साथ ही छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एवं छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की स्थापना की गई जो छत्तीसगढ़ में विभिन्न भर्ती परीक्षाओं को आयोजित कराता है  इन परीक्षाओं में छत्तीसगढ़ से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल पुछे जाते हैं तो आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए छत्तीसगढ़ से जुडी महत्वपूर्ण तथ्यों का संग्रह लेकर आयें हैं जिसे आप पढ़कर अपनी तैयारी को मजबूती दे सकते हैं 

Chhattisgarh Gk in Hindi,छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर,Chhattisgarh GK in Hindi, Chhattisgarh Samanya Gyan Question in Hindi,one liner

छत्तीसगढ सामान्य ज्ञान

छत्तीसगढ़ राज्य का गठन कब हुआ था
- 1 नवम्बर-2000

छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी क्या हैं
उत्तर -  नया रायपुर

छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में संभाग कितने हैं
उत्तर - 5

छत्तीसगढ़ की राजकीय भाषा क्या हैं
उत्तर - छत्तीसगढ़ी और हिंदी

छत्तीसगढ़ में लोकसभा सीटें कितनी हैं
उत्तर - 11

पढ़ें -छत्तीसगढ़ लोकनृत्य एवं छत्तीसगढ़ लोकनाट्य  


छत्तीसगढ़ राज्य की राज्यसभा सीटें कितनी हैं
उत्तर - 5

छत्तीसगढ़ राज्य की विधानसभा सीटें कितनी हैं
उत्तर - 90

छत्तीसगढ़ की सड़कों की कुल लंबाई कितनी हैं
उत्तर - 34930 किलोमीटर

छत्तीसगढ़ का राजकीय पक्षी कौन सा हैं
उत्तर - पहाड़ी मैना

छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु कौन सा हैं
उत्तर - जंगली भैंसा 

छत्तीसगढ़ राजकीय पेड़ कौन सा हैं
उत्तर - साल

छत्तीसगढ़ का क्षेत्रफल कितनी हैं
उत्तर - 1,35,192

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा नगर कौन सा हैं
उत्तर - रायपुर।

छत्तीसगढ़ का लोक नृत्य कौन सा हैं
उत्तर - गोडी, करमा,झूमर,डागला,पाली,तपाली,आदि

छत्तीसगढ़ की सीमायें कौन से राज्य से लगीं हैं
उत्तर - मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, ओड़िशा, झारखंड, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश आदि

इंद्रावती नदी का प्राचीन नाम क्या था
उत्तर - मंदाकिनी

छत्तीसगढ़ की कुल जनसंख्या कितनी हैं
उत्तर - 2,55,45,198

छत्तीसगढ़ का कुल घनत्व कितना हैं
उत्तर - 189/वर्ग किलोमीटर

छत्तीसगढ़ के गठन हेतु प्रथम राजनीतिक प्रयास कब किये गए थे
उत्तर - वर्ष- 1998 में

किस जिले का नाम परिवर्तित कर कबीरधाम रखा गया
उत्तर - कवर्धा

छत्तीसगढ़ महासभा के गठन कब हुआ था
उत्तर - 1956

विश्व का सबसे अधिक किंबरलाईट भंडार कहाँ है
उत्तर - छत्तीसगढ़।

राज्य की प्रमुख फसलें कौन-कौन सी हैं
उत्तर - चावल, मक्का, गेहूं, मुंगफली, डालें आदि

छत्तीसगढ़ राज्य के बड़े शहर कौन-कौन से है
उत्तर - रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, भिलाई, राजनंदगांव आदि

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम नारायणपुर के संस्थापक है
उत्तर - स्वामी आत्मानंद

जनगणना 2011 के अनुसार साक्षरता दर अधिक रही
उत्तर - दुर्ग जिले की

पढ़ें -छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सामान्य अध्धयन प्रश्नोत्तर 
 

कलचुरी राजवंश की शाखा जो छत्तीसगढ़ में अपना राजनीतिक सत्ता स्थापित की
उत्तर - लहुरी शाखा

छत्तीसगढ़ के खालसा इलाके में प्रशासकीय नियंत्रण था
उत्तर - मराठो का

छत्तीसगढ़ को मध्यप्रान्त का प्रशासकीय संभाग बनाया गया
उत्तर - सत्र 1862

BNC मील राजनांदगाँव श्रमिक हड़ताल का नेतृत्व किया था
उत्तर - ठाकुर प्यारेलाल सिंह ने

BNC मील राजनांदगाँव श्रमिक हड़ताल हुवा था
उत्तर - 1920 को

छत्तीसगढ़ में वैगन रीपेयर शॉप का निर्माण
उत्तर - 1966 में हुआ

बिरकोनी औद्योगिक विकास केंद्र स्थित है
उत्तर - महासमुंद जिला में

चुना पत्थर का सबसे अधिक उत्पादान होता है
उत्तर - बलौदाबाजार जिले में

पारंपरिक लोकगीत भोजली के गायन के समय नाम बार-बार आता है
उत्तर - गंगा का युवागृह घोटलु के युतियों के प्रमुख है
उत्तर - बेलोसा

लाखड़ी एक प्रकार का
उत्तर - दाल है

गोंचा पर्व मनाया जाता है
उत्तर - आषाढ़ माह में

छत्तीसगढ़ में गला में पहनने वाले आभूषण को कहा जाता है
उत्तर - सुतिया

2001 से 2011 में जिस जिले की जनसंख्या वृद्धि दर काम रही वह है
उत्तर - दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़ राज्य का गठन मध्य प्रदेश के कितने जिले लेकर किया गया था
उत्तर - 16 जिले

लोकसभा में छत्तीसगढ़ राज्य संबंधी मध्यप्रदेश पुनर्गठन विधेयक पारित किया गया
उत्तर - 31 जुलाई 2000

छत्तीसगढ़ में लोकसभा की सीटे है
उत्तर - 11

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल सदस्य संख्या है
उत्तर - 90

छत्तीसगढ़ में राज्य सभा की सीटे है
उत्तर - 05

छत्तीसगढ़ में कुल सिंचित भूमि का प्रतिशत है
उत्तर - 25%

बिलासपुर जिले में औद्योगिक छेत्र स्थापित किया गया है
उत्तर - सिरगट्टी एवं तिफरा में

छत्तीसगढ़ के लेखक जगन्नाथ प्रसाद भानु जाने जाते है
उत्तर - छंद शास्त्री के रूप में

'श्यामा स्वप्न' के रचनाकार है
उत्तर - ठाकुर जगमोहन सिंह

छत्तीसगढ़ के तुरतुरिया नामक जगह सम्बंधित है
उत्तर - ऋषि वाल्मीकि से

कबीर पंथ मुख्य रूप से सम्बंधित है
उत्तर - दामाखेड़ा से

विवाह के समय गया जाने वाला गीत है
उत्तर - भड़ौनी

छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास विभाग का प्रशासनिक प्रमुख होता है
उत्तर - विकास आयुक्त

रायपुर को नगरनिगम का दर्जा प्राप्त हुवा
उत्तर - वर्ष 1967 मे

छत्तीसगढ़ में धारवाड़ शैल समूह नहीं पाया जाता है
उत्तर - कोरिया भाग में

छुरी - उदयपुर पहाड़ियों का विस्तार पाया जाता है
उत्तर - कोरबा रायगढ़ में

छत्तीसगढ़ में पहली बार सीमेंट संयंत्र की स्थापना
उत्तर - 1965 में हुई

छत्तीसगढ़ के लौहखनिज का निर्यात किया जाता है
उत्तर - जापान को

छत्तीसगढ़ में नहीं पाया जाता है
उत्तर - ताम्र अयस्क खनिज

रिहंद नदी का उदगम स्थल है
उत्तर - मतिरिंगा पहाड़ी (अंबिकापुर)

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है
उत्तर - गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान

छत्तीसगढ़ भाषा में बनाया गया पहली फिल्मे है
उत्तर - कही देबे सन्देश

छत्तीसगढ़ की पंडवानी गायिका है
उत्तर - तीजनबाई (पद्यश्री)

वह फ़िल्मी अभिनेत्री जो रायगढ़ जिले से सम्बंधित है
उत्तर - शुलकछना पंडित

छत्तीसगढ़ के सबसे पहली समाचार पत्र है
उत्तर - छत्तीसगढ़ मित्र

छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करने वाला स्थान है
उत्तर - बस्तर का अभुझमाड़

छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक तापमान वाला स्थान है
उत्तर - चापा

छत्तीसगढ़ का नागलोक कहलाता है
उत्तर - तपकरा

मिनी माता बांगो बांध स्थित है
उत्तर - हसदेव नदी पर

12 वीं शताब्दी का प्रसिद्ध जैन मंदिर भांड देउल कहां स्थित है?
उत्तर - आरंग

छत्तीसगढ़ में कृषि जोतो का औसत आकार क्या है?
उत्तर - 1.60 हेक्टेयर

कल्याण दास किस नृत्य से जुड़े महान कलाकार थे?
उत्तर - कत्थक।

भोरमदेव मंदिर किस राजवंश के समय निर्मित किया गया था?
उत्तर - फणी नागवंश

किस कलचुरी शासक ने तुमाण में अपनी राजधानी स्थापित की थी?
उत्तर - कलिंग राज

किस जिले में कपास प्रौद्योगिकी मिशन की स्थापना की जा रही है?
उत्तर - दंतेवाड़ा

उत्तरी जलवायु कृषि क्षेत्र की मुख्यालय का नाम क्या है?
उत्तर - अंबिकापुर

बूढ़ीखार, मल्हार से प्राप्त छत्तीसगढ़ की प्राचीनतम मूर्ति किसकी है?
उत्तर - चतुर्भुजी विष्णु की प्रतिमा

छत्तीसगढ़ राज्य संरक्षित स्मारक गुढ़ियारी मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर - बस्तर

मछली उत्पादन में छत्तीसगढ़ का देश में कौनसा स्थान है?
उत्तर - 6 वां


आज के इस पोस्ट में आपने छत्तीसगढ़ से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जाना जो छत्तीसगढ़ की परीक्षाओं जैसे लोक सेवा आयोग की परीक्षा(CGPSC) ,छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की परीक्षा(CGVYAPAM) एवं अन्य विभागीय परिक्षाओं मे भी इनसे जुड़े सवाल पूछे जाते हैं 

आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको परीक्षा की तैयारी करने के साथ अपने राज्य की विशेषताओं को जानने में मदद करेगी अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को शेयर जरुर करें 

>>छत्तीसगढ़ GK IN HINDI FREE PDF DOWNLOAD 

>>छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य और छत्तीसगढ़ी लोक नाट्य 

>>MP GK(GENERAL KNOWLEDGE)

0 Comments :

Post a Comment

हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...

Cancel Reply