Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इतिहास में प्रसिद्ध व्यक्तियों के माता-पिता के नाम। Names of parents of famous persons in history In Hindi ।

इतिहास में प्रसिद्ध व्यक्तियों के माता-पिता के नाम। Names of parents of famous persons in history  in  Hindi 

आज के इस पोस्ट में इतिहास में प्रसिद्ध व्यक्तियों के माता-पिता के नाम के बारे में जानेंगे ,जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।

यदि आप UPSC,STATE PCS, NTPC ,बैंकिंग परीक्षा और आईबीपीएस पीओ/क्लर्क, आरआरबी पीओ/क्लर्क, एसबीआई पीओ/क्लर्क, एलआईसी  एएओ, एसबीआई पीओ/क्लर्क, नाबार्ड ग्रेड ए/बी, एसएससी, रेलवे, एफसीआई, सीडब्ल्यूसी, या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए लाभदायक साबित होगी 

आपको कुछ परीक्षाओ में मैथोलॉजी के सवाल भी पूछे जाते है. इतिहास में प्रसिद्ध व्यक्तियों के माता-पिता के नामों को आप याद रखते है तो आपको उन सवालों के जवाब देने में मदद मिलेगी.

सुदामा के माता-पिता का नाम क्या था?

  • सुदामा के पिता का नाम श्री शरङधार एवं माता का नाम सत्यवती था।

कालिदास के माता पिता का नाम क्या था?

  • भविष्यपुराण में कालिदास के  पिता का नाम श्रीधर बताया गया है। रहीम के दोहे के आधार पर कालिदास  की माता का नाम हुलसी बताया गया है.

श्रवण कुमार के माता पिता का नाम क्या था?

  • श्रवण कुमार के माता का नाम ज्ञानवानी व पिता का नाम शांतनु था.

रावण के माता पिता का नाम क्या था?

  • रावण के पिता का नाम ऋषि विश्वश्रवा और माता का नाम कैकसी था.

चाणक्य के माता-पिता का नाम क्या था?

  • चाणक्य के पिता का नाम चणक तथा माता का नाम चनेश्वरी था.

राम के माता पिता का नाम क्या था?

  • भगवान राम के माता पिता का नाम महाराज दशरथ और मां का नाम कौशल्या है

परशुराम के माता पिता का नाम क्या था?

  • भगवान परशुराम के पिता का नाम ऋषि जमदग्नि और माता का नाम रेणुका था.

तुलसीदास के माता पिता का नाम क्या था? 

  • तुलसीदास  के पिता का नाम  श्री आत्माराम दुबे तथा माता का नाम हुलसी था।

कबीर दास के माता पिता का नाम क्या था?

  • कबीर दास के पिता का नाम  नीरू और माता का नाम नीमा था. 

साईं बाबा के माता पिता का नाम क्या था?

  • विकिपीडिया के अनुसार श्री सत्य साईं बाबा के पिता का नाम श्री गंगा बावड़िया एवं उनकी माता का नाम देवगिरि अम्मा माना जाता है।

कृष्ण के माता पिता का नाम क्या था?

  • श्री कृष्ण के जन्म की माता का नाम देवकी और पिता का नाम वासुदेव है. परन्तु उनके पलक माता का नाम यशोदा और पिता का नाम नंदा बाबा था.

महाबली हनुमान के माता-पिता का नाम क्या था? 

  • हनुमान जी की माता का नाम अंजना और पिता का नाम केसरी था.

सूरदास के माता-पिता का नाम क्या था? 

  • सूरदास की माता का नाम जमुनादास और पिता का नाम पं. रामदास शाश्वत था.

महात्मा बुद्ध के माता-पिता का नाम क्या था?

  • महात्मा बुद्ध की माता का नाम मायादेवी और पिता का नाम शुद्धोधन था.

गुरु गोबिन्द सिंह के माता-पिता का नाम क्या था?

  • गुरु गोबिन्द सिंह की माता का नाम माता गूजरी और पिता का नाम गुरु तेग बहादुर था.


इस पोस्ट में आपने इतिहास में प्रसिद्ध व्यक्तियों के माता-पिता के नाम के बारे में जाना जो परीक्षा की  नजर से महत्वपूर्ण  तो है ही साथ ही सामान्य ज्ञान की नजर से भी एक महत्वपूर्ण प्रश्न बन जाता है ।

आशा करता  हूँ कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी, अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को शेयर जरुर करें ।

Post a Comment

0 Comments