Top 10 रीजनिंग MCQ | Reasoning Questions In Hindi

Reasoning MCQs In Hindi

इस पोस्ट में रीजनिंग के कुछ महत्वपूर्ण सवालों और उनके जवाब के बारे में जानेंगे ,जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में जैसे-UPSC,STATE PCS,RRB, NTPC,RAIWAY,BANKING PO,BANKING CLERK और अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। रीजनिंग में  स्कोर  करना अन्य विषयों की तुलना में आसान माना जाता है ,इसलिए रीजनिंग का अभ्यास अवश्य करना चाहिए। आज हम आपके लिए रीजनिंग के टॉप 10 MCQ लेकर आये हैं, जो आपकी तैयारी को पुख्ता करने में मदद करेंगे। रीजनिंग की टॉप 10 MCQ के लिए पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें। 

reasoning (MCQs) questions in hindi with answer 

1. 40 लड़कों की किसी पंक्ति में मनीष का स्थान दायीं छोर से 14वां है। बायीं छोर से उसका स्थान क्या है?

(a) 24वां
(b) 25वां
(c) 26वां
(d) 27वां

सही उत्तर - 27वां

2. यदि किसी सांकेतिक भाषा में EARTHQUAKE को MOGPENJOSI लिखा जाता है, तो उसी भाषा में EQUATE को किस प्रकार लिखा जाएगा?

(a) MNJOPM
(b) MJOGPM
(c) MENOMP
(d) MENOPM

सही उत्तर - MNJOPM

3. निम्न से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है?

(a) JKL
(b) LMO
(c) QRT
(d) VWY

सही उत्तर - JKL

4. कपास : गठरी : ...?

(a) दही : पनीर
(b) अनाज : बोरा
(c) मक्खन : मथना
(d) शराब : किण्वन

सही उत्तर - अनाज : बोरा

5. एक घड़ी 15 मिनट प्रति दिन आगे हो जाती है। 12 बजे इस घड़ी का सही समय मिलान किया जाता है। अगले दिन 4.00 बजे इस घड़ी द्वारा दर्शाया गया समय क्या होगा?  (Reasoning Questions in Hindi)

(a) 4:10 a.m.
(b) 4:45 a.m.
(c) 4:20 a.m.
(d) 5:00 a.m.

सही उत्तर - 4:10 a.m.

6. इनमें से कौन-सा अन्य से भिन्न है?

(a) 133
(b) 143
(c) 163
(d) 120

सही उत्तर - 120

7. PS : DG::...? ... : ...? ...

(a) FH : JL
(b) CE : TR
(c) KM : 0Q
(d) EH : TW

सही उत्तर - EH : TW

8. कलम : लेखक॥ ... : बल्लेबाज

(a) बल्ला
(b) स्टिक
(c) सेनानी
(d) ब्रश

सही उत्तर - बल्ला

9. इनमें से कौन-सा भिन्न है ?

(a) TIK
(b) TIH
(c) ITS
(d) NITK

सही उत्तर - TIK

10. P, Q, R और 5 कैरम खेल रहे हैं जिसमें P-R और S-Qभागीदार (partners) हैं। S, R के दायीं ओर है जिसका मुख पश्चिम की ओर है, तो ए का मुख किस दिशा में है?

(a) उत्तर दिशा
(b) दक्षिण दिशा
(c) पूर्व दिशा
(d) पश्चिम दिशा

सही उत्तर - उत्तर दिशा

आज के इस पोस्ट में 10+ Reasoning Questions in Hindi के कुछ महत्वपूर्ण सवालों और उनके जवाबों के बारे में जाना ,जो अक्सर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में  पूछे जाते हैं। रीजनिंग से जुड़े सवाल हमारी दैनिक दिनचर्या से जुड़े सवाल भी होते हैं, इसलिए रीजनिंग थोडा आसान माना जाता है।

उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेगी, यदि आपको पोस्ट अच्छी लगे तो पोस्ट को शेयर अवश्य करें।

>>SSC CHSL REASONING QUESTIONS MCQS IN HINDI 2021 

>>NEET 2021 BIOLOGY QUESTION ANSWER IN HINDI 

>>NEET MCQ TEST NEET 2021 CHEMISTRY QUESTION ANSWER IN HINDI 

>>NEET MCQ TEST NEET 2021 PHYSICS QUESTION ANSWER IN HINDI | NEET MCQ TEST

शब्द सादृश्यता रीजनिंग | सादृश्यता परीक्षण

0 Comments :

Post a Comment

हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...

Cancel Reply