भारत के उपराष्ट्रपति की सूची | List of Vice Presidents Of India in Hindi 2022

भारत के उपराष्ट्रपति की सूची (List of Vice Presidents Of India)

नमस्कार दोस्तों, studypointandcareer.com के इस वेब पेज में आपका स्वागत है। इस पोस्ट में भारत के उपराष्ट्रपतियों  Vice Presidents Of India के नाम की सूची दी गई है। जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।उपराष्‍ट्रपति का पद देश का दूसरा सर्वोच्‍च पद होता है। आधिकारिक क्रम में उसका पद राष्‍ट्रपति के बाद आता है। संविधान के अनुच्‍छेद 63-71 तक उपराष्‍ट्रपति पद से संबंधित प्रावधान दिये गए हैं।

Vice Presidents Of India


राष्‍ट्रपति की तरह उपराष्‍ट्रपति भी जनता द्वारा सीधे नहीं चुना जाता बल्कि परोक्ष विधि से चुना जाता है। अनुच्‍छेद 66 में बताया गया है कि उपराष्‍ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होगा। कोई व्‍यक्ति भारत का उपराष्‍ट्रपति निर्वाचित होने के लिये तभी अर्हत होगा जब वह निम्‍न तीन शर्तें पूरी करेगा – 

  1. वह भारत का नागरिक हो।
  2. वह 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो।
  3. वह राज्‍यसभा का सदस्‍य निर्वाचित होने की अर्हताओं को पूरा करता हो।

पद ग्रहरण करने के पहले उपराष्‍ट्रपति को शपथ, राष्‍ट्रपति अथवा उनके द्वारा नियुक्‍त किसी व्‍यक्ति द्वारा दिलवाई जाती है। अपने शपथ में उपराष्‍ट्रपति, संविधान के प्रति सच्‍ची श्रद्धा और निष्‍ठा तथा अपने कर्तव्‍य का निर्वाह श्रद्धापूर्वक करने की शपथ लेता है।

Vice President Of India कि सूची

S.N. Vice President Years
1 सर्वपल्ली राधाकृष्णन 13 मई 1952 – 12 मई 1962
2 जाकिर हुसैन 13 मई 1962 – 12 मई 1967
3 वी वी गिरी 13 मई 1967 – 3 मई 1969
4 गोपाल स्वरूप पाठक 31 अगस्त 1969 – 30 अगस्त 1974
5 बी डी जत्ती 31 अगस्त 1974 – 30 अगस्त 1979
6 मोहम्मद हिदायतुल्ला 31 अगस्त 1979 – 30 अगस्त 1984
7 रामस्वामी वेंकटरमण 31 अगस्त 1984 – 24 जुलाई 1987
8 शंकर दयाल शर्मा 3 सितम्बर 1987 – 24 जुलाई 1992
9 के आर नारायणन 21 अगस्त 1992 – 24 जुलाई 1997
10 कृष्णकांत 21 अगस्त 1997 – 27 जुलाई 2002
11 भैरो सिंह शेखावत 19 अगस्त 2002 – 21 जुलाई 2007
12 हामिद अंसारी 11 अगस्त 2007 – 10 अगस्त 2017
13 वेंकैया नायडू 11 अगस्त 2017 से अब तक

इस पोस्ट में हमने (1952 से अब तक ) के List of names of vice Presidents of india|भारत के उपराष्ट्रपति कि सूची दिये है | इस सूची से भारत के उपराष्ट्रपति कि सूची जानने में आसानी होगी |

List Of Vice President Of India In Hindi 2022

देश को अब तक 13 उपराष्ट्रपति मिल चुके हैं आप सभी को हमारे दवारा दी गयी जानकारी आपको अच्छा लगे तो आप इस पोस्ट को जरुर शेयर करे |

1.भारत के पहले उपराष्ट्रपति का क्या नाम था? 

भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति भारत रत्न सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे।

2.भारत के राष्ट्रपति की नियुक्ति कौन करता है? 

भारत के राष्ट्रपति का चुनाव अनुच्छेद 55 के अनुसार आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के एकल संक्रमणीय मत पद्धति के द्वारा होता है। राष्ट्रपति को भारत के संसद के दोनो सदनों (लोक सभा और राज्य सभा) तथा साथ ही राज्य विधायिकाओं (विधान सभाओं) के निर्वाचित सदस्यों द्वारा पाँच वर्ष की अवधि के लिए चुना जाता है।

3.राष्ट्रपति को अपने पद से कौन हटा सकता है?

व्याख्या-संविधान के अनुच्छेद-61 के अनुसार, राष्ट्रपति को संविधान का अतिक्रमण करने पर महाभियोग का प्रस्ताव पारित करके संसद द्वारा हटाया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें - 

  1. भारतीय राज्यों के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
  2. भारत के सभी राष्ट्रीय प्रतीकों की पूरी जानकारी
  3. भारत में प्रथम पुरुषों की सूची
  4. भारत के सभी राष्ट्रीय प्रतीकों की पूरी सूची

0 Comments :

Post a Comment

हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...

Cancel Reply