Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Mahtari Vandan Yojana New Update - महतारी वंदन योजना: e-KYC अनिवार्य! नई अपडेट लागू, तुरंत कर लो वरना किस्त रुकेगी

महतारी वंदन योजना: e-KYC अनिवार्य!

ये खबर रायपुर से है और उन सभी महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है, जिन्हें महतारी वंदन योजना का पैसा मिलता है। सरकार ने अब इस योजना का पैसा लेते रहने के लिए e-KYC (ई-केवायसी) को अनिवार्य (जरूरी) कर दिया है। अगर आपने ये नहीं कराया, तो आपकी अगली किश्त रुक सकती है। आइये, पूरी बात को बिलकुल आसान भाषा में समझते हैं।
mahtari-vandan-yojana-new-update-2025

महतारी वंदन योजना: पैसा लेते रहने के लिए फटाफट कराएं ई-केवायसी!

छत्तीसगढ़ सरकार की महिला एवं बाल विकास विभाग ने कहा है कि महतारी वंदन योजना के सभी लाभार्थियों (जिन्हें पैसा मिलता है) को अपना ई-केवायसी करवाना होगा।

1. ई-केवायसी क्या है और क्यों जरूरी है?

ई-केवायसी का मतलब है अपने आधार कार्ड को अपनी योजना से पक्का जोड़ना।

  • सरकार सीधे आपके बैंक खाते में (DBT) पैसा भेजती है। कई महिलाओं के खाते आधार से लिंक नहीं हैं या डीबीटी चालू नहीं है, जिससे उनका पैसा अटक रहा है या वापस जा रहा है।
  • ई-केवायसी करने से ये पक्का हो जाएगा कि पैसा सही महिला को, सही खाते में मिल रहा है।
  • अगर ये नहीं हुआ, तो अगली किश्त का भुगतान रुक जाएगा।

2. ई-केवायसी कहाँ और कैसे कराएं? (बिलकुल फ्री)

आपको इसके लिए कोई पैसा नहीं देना है। ये बिलकुल निःशुल्क (FREE) है। आप इन 3 जगहों पर जाकर अपना ई-केवायसी (अंगूठा लगाकर) करवा सकते हैं:

  1. आंगनबाड़ी केंद्र: आपकी नजदीकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दीदी के पास जाकर।
  2. चॉइस सेंटर: किसी भी नजदीकी चॉइस सेंटर में।
  3. राशन दुकान: अपने सरकारी राशन दुकान (जहाँ से चावल-नमक मिलता है) में।

3. एक और जरूरी काम: अपना आधार कार्ड अपडेट कराएं!

विभाग ने सभी महिलाओं से एक और अपील की है:

  • आधार-बैंक लिंक: पक्का कर लें कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक है।
  • पता अपडेट कराएं: अगर आप एक जगह से दूसरी जगह रहने चले गए हैं, तो अपने आधार कार्ड में अपना नया पता (वर्तमान निवास और प्रवास प्रमाण-पत्र) जरूर अपडेट करा लें।

ऐसा करने से अगली किश्त मिलने में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी।

4. अपने मोबाइल पर भी जानकारी देख सकते हैं

आप महतारी वंदन योजना के सरकारी पोर्टल (वेबसाइट) पर अपने पैसे का स्टेटस (जानकारी) चेक कर सकते हैं। इसका एक मोबाइल ऐप (Mobile App) भी है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

तो देर मत कीजिये, अगर आपको योजना का पैसा बिना रुके चाहिए, तो आज ही अपना ई-केवायसी पूरा करवा लें!

महत्वपूर्ण लिंक

Important Links
महतारी वंदन योजना Portal Click Here
Mobile App Download (Play Store) Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here




😊👏🏻सभी सरकारी प्राइवेट जॉब पोस्ट व स्कूल कॉलेज एजुकेशनल संबंधित समाचार सबसे पहले पाने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े रहें ।। 

यह ग्रुप आपके बहुत काम आने वाला हैं - जिसमे आपको सबसे पहले अपडेट दिए जायेंगे - ग्रुप ज्वाइन करे और अपने दोस्तों को शेयर भी करें 
 





Click to Join 📚👆🏻 
----------------------------------------

▪️Educational News 
▪️Pt. RSU Raipur Updates 
▪️School- College Updates 
▪️Raipur Local Job 
▪️Raipur CG Govt Job 
▪️Railway ▪️Vyapam | SSC 
▪️Ebooks Notes Free PDF Daily 

 अपने दोस्तों को भी ग्रुप में ऐड कर सकते हैं ।।

रोजाना व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से अपडेट पाने के लिए कृपया नंबर सेव करें और अपना नाम व्हाट्सएप करें ।।😊👍🏻

6261001418

Post a Comment

0 Comments