Hot Posts

6/recent/ticker-posts

CG Vyapam Health Coordinator Admit Card Update - CG व्यापम स्वास्थ्य संयोजक एडमिट कार्ड 2025

CG व्यापम स्वास्थ्य संयोजक एडमिट कार्ड 2025

अगर आपने छत्तीसगढ़ व्यापम (CG Vyapam) में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष और महिला) भर्ती (HGMF25) का फॉर्म भरा था, तो आपके लिए बहुत बड़ी खबर आई है। व्यापम ने आज 28 अक्टूबर 2025 को इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) की जानकारी जारी कर दी है। यहाँ हम आपको एक-एक करके सारी जानकारी आसान भाषा में बता रहे हैं।

CG व्यापम स्वास्थ्य संयोजक (HGMF25) भर्ती - Highlights

  • बोर्ड का नाम: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam)
  • पद का नाम: ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष एवं महिला) (HGMF25)
  • विभाग: स्वास्थ्य विभाग, छत्तीसगढ़
  • परीक्षा की तारीख: 09-11-2025 (रविवार)
  • परीक्षा का समय: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू: 03-11-2025 (सोमवार)
  • आधिकारिक वेबसाइट: vyapam.cgstate.gov.in

एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) कैसे डाउनलोड करें?

आपको अपना एडमिट कार्ड खुद डाउनलोड करके प्रिंट निकलवाना होगा। ये हैं स्टेप्स:

  1. सबसे पहले व्यापम की सरकारी वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएँ।
  2. वहाँ आपको 'Admit Card' (प्रवेश पत्र) का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद, आपको अपने 'प्रोफाइल' में लॉगिन करना होगा (वही आईडी-पासवर्ड जो फॉर्म भरते समय बनाया था)।
  4. लॉगिन करने के बाद, आपको अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का बटन दिखेगा।
  5. इसे डाउनलोड करें और इसका एक साफ-सुथरा प्रिंट आउट (Print) जरूर निकलवा लें।

जरूरी बात: व्यापम आपके घर पर डाक (Post) से कोई भी एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा। आपको खुद ही डाउनलोड करना है।

परीक्षा के दिन क्या-क्या ध्यान रखना है?

व्यापम ने कुछ खास नियम बताए हैं, उन्हें ध्यान से पढ़ लें:

  • जल्दी पहुंचें: परीक्षा 11 बजे शुरू होगी, लेकिन आपको कम से कम 2 घंटे पहले (सुबह 9:00 बजे तक) सेंटर पर पहुंच जाना है।
  • ओरिजिनल आईडी: एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ, एक ओरिजिनल पहचान पत्र (जैसे- आधार कार्ड, वोटर आईडी) जरूर लेकर जाएँ।
  • चेकिंग (Frisking): सेंटर पर आपकी तलाशी ली जाएगी।
  • लेट नहीं होना: 11:00 बजे के बाद पहुँचने पर परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा।
  • सेंटर पहले देख लें: अच्छा होगा कि आप अपना परीक्षा सेंटर एक दिन पहले ही जाकर देख लें।

हेल्पलाइन नंबर (Helpline Numbers)

अगर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने या परीक्षा केंद्र के बारे में कोई दिक्कत हो, तो आप व्यापम के हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं (सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक):

  • फ़ोन नंबर: 0771-2972780
  • मोबाइल नंबर: 8269801982

महत्वपूर्ण लिंक

Important Links
Admit Card Download (Link Active on 03/11/2025) Click Here
Official Press Release Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here

तो 3 नवंबर को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करिये और परीक्षा की तैयारी में लग जाइये!





😊👏🏻सभी सरकारी प्राइवेट जॉब पोस्ट व स्कूल कॉलेज एजुकेशनल संबंधित समाचार सबसे पहले पाने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े रहें ।। 

यह ग्रुप आपके बहुत काम आने वाला हैं - जिसमे आपको सबसे पहले अपडेट दिए जायेंगे - ग्रुप ज्वाइन करे और अपने दोस्तों को शेयर भी करें 
 





Click to Join 📚👆🏻 
----------------------------------------

▪️Educational News 
▪️Pt. RSU Raipur Updates 
▪️School- College Updates 
▪️Raipur Local Job 
▪️Raipur CG Govt Job 
▪️Railway ▪️Vyapam | SSC 
▪️Ebooks Notes Free PDF Daily 

 अपने दोस्तों को भी ग्रुप में ऐड कर सकते हैं ।।

रोजाना व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से अपडेट पाने के लिए कृपया नंबर सेव करें और अपना नाम व्हाट्सएप करें ।।😊👍🏻

6261001418

Post a Comment

0 Comments