Download CGBSE 10th 12th mark sheet 2000 To 2019
Download CGBSE 10th 12th mark sheet 2000 To 2019
नमस्कार दोस्तों इस शानदार वेबसाइट में आप सभी का हार्दिक स्वागत हैं आज हम आपको बतायेंगे की आप छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम 10th, intermediate, DED , vocational आदि की मार्कशीट कैसे डाउनलोड कर सकते हैं | यदि आपका भी मार्कशीट गुम गया हो या नहीं मिल रहा हो तो जब तक नये मार्कशीट के लिए अप्लाई करेंगे उसके आने से पहले एमरजेंसी में आप इसको अपने मोबाइल या कंप्यूटर कहीं से भी डाउनलोड कर देख सकते हैं तथा उपयोग में भी ला सकते हैं |
सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा | आप डायरेक्ट गूगल में CGBSE.NIC.IN लिख कर भी जा सकते हैं | नीचे लिंक दिया गया हैं –
CGBSE OFFICIAL WEBSITE – CLICK HERE
होम पेज जैसे ही ओपन होगा आपको नीचे थोड़ा सा स्क्रॉल करना हैं जैसा की निचे फ़ोटो में दिया गया हैं
जानें- ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर क्या है?
अंकसूची का प्रतिपर्ण ऑनलाइन इसमें आपको क्लिक करना हैं जैसे ही आप उसमे क्लिक करेंगे MARKSHEET SEARCH PANEL खुल जायेगा जैसा की फ़ोटो में दिखाया गया हैं | आप यहाँ से सन 2000 से लेकर 2019 तक के जारी किये गये मार्कशीट को देख और डाउनलोड कर सकते हैं | जिसके लिए सिर्फ़ आपको अपना कोर्स फिर परीक्षा वर्ष उसके बाद अपना रोल नंबर चयन करना होगा बस उसके बाद आपको आपका मार्कशीट मिल जायेगा जिसे आप इसेतमाल कर सकते हैं |
Post a Comment
हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...