अपने मोबाइल से जॉब कैसे ढूंढे - | HOW TO SEARCH JOB IN YOUR MOBILE 2022

अपने मोबाइल से जॉब कैसे ढूंढे ?

आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे अपने मोबाइल से  जॉब कैसे सर्च की जाती है । यदि आप एक बेरोजगार हैं या एक जॉब ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है । इस पोस्ट में आपको अपने ही मोबाइल से  जॉब सर्च करने का तरीका बताया जायेगा । अगर आप वास्तव में जॉब पाने के इच्छुक हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें।

Apne mobile se job kaise dhundhe IN HINDI 

मोबाइल से जॉब कैसे ढूंढे ? जॉब ढूँढना उतना आसान नहीं होता जितना हम समझते है | यदि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हैं तो यकीनन आपको एक अच्छा जॉब मिल सकता हैं और आपको जॉब सर्च करने में कभी कोई परेशानी नहीं होगी | तो चलिए जानते हैं उन तरीको की जिससे मोबाइल से जॉब search कर सकते हैं – 

अपने मोबाइल से जॉब कैसे ढूंढे | Apne mobile se job kaise dhundhe

Table Of Content-

  • रोजाना अखबार पढ़े:
  • सोशल मीडिया की मदद ले:
  • जॉब सर्च वेबसाइट –
  • अधिक से अधिक इंटरव्यू दें –
  • कंसल्टेंसी की सेवाएं लें
  • सरकारी विभागों का ध्यान रखें 
  • जॉब सर्च(Job Search)

रोजाना अखबार पढ़े:

अखबार आप सभी के घर में रोज आता ही होगा. अगर आप अखबार नहीं लेते हो लेना शुरू कर दे यह ज्यादा महंगा नहीं होता. अखबार के बीच के पन्नो में आपने बहुत बार प्रचार देखा होगा. इसके साथ ही अखबार में Job Vacancy भी निकलती है. यह जॉब किस काम के लिए है, इसमें कौन अप्लाई कर सकते है, कितनी सैलरी है यह जरुरी जानकारी सब लिखे मिल जायेंगे. अगर आपको कोई काम पसंद आता है तो आप दिए गये नंबर या ईमेल एड्रेस पर सीधा कंपनी को कांटेक्ट कर सकते है.

सोशल मीडिया की मदद ले:

सोशल मीडिया पर आपने अकाउंट बना ही रखा होगा. लेकिन अगर आपको जॉब चाहिए तो LinkedIn पर अकाउंट जरुर बनाये और अपने प्रोफाइल में अपनी पूरी जानकारी लिखे. इसके अलावा work india app , olx aur फेसबुक, भी एक अच्छा जरिया है जॉब ढूंढने के लिए. अगर सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल आप करना सिख जाते हो तो जॉब ढूंढने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी.

>>इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें - क्लिक करें

कुछ महत्वपूर्ण जॉब सर्च करने के वेबसाइट के लिंक आपको नीचे दिया गया हैं ----

जॉब सर्च वेबसाइट -

  • www.freejobalert.com 
  • www.rojgarsahayta.com 
  • www.naukri.com 
  • www.shine.com 
  • www.jobsarkari.com
  • www.govtjobslive.com

पढ़ें- UPSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें। 

अधिक से अधिक इंटरव्यू दें –

प्रत्येक सप्ताह अधिक नियोक्ता देखें और इंटरव्यू दें क्योंकि नौकरी की तलाश या जॉब सर्च एक नंबर गेम है। आप जितने अधिक संपर्क बनाएंगे, उतने ही अधिक साक्षात्कार आपको मिलेंगे। जितने ज्यादा इंटरव्यू होंगे, उतने ही ऑफर्स आपको मिलेंगे। अधिक इंटरव्यू आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाने का काम करेंगे।


कंसल्टेंसी की सेवाएं लें-

आजकल बहुत से कैरियर परामर्श (Career Consultant) कंपनियां हैं जो आपको जॉब सर्च करने में मदद करती हैं। इनमे से कुछ इस काम के आपसे पैसे या अपनी फीस चार्ज करती हैं जबकि कुछ यह काम फ्री करती हैं उन्हें पैसे एम्प्लायर से प्राप्त होता है। कुछ ऐसी संस्थाएं भी हैं जिनका उद्देश्य आपसे बस फीस लेना ही होता हैं। आपको ऐसी कंसल्टेंसी से सावधान रहना होगा।

जानें- ग्राफिक डिजाइनर कैसे बनें। 

सरकारी विभागों का ध्यान रखें-

श्रम प्रकाशनों(Labor Publications) के कई विभाग जहाँ वेकन्सी निकलती है उस पर भी ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इसके विज्ञापन अख़बारों में आते रहते हैं।और करियर परामर्श और उद्योग अनुसंधान के साथ मदद करते हैं । अपने स्थानीय रोजगार कार्यालय को कॉल करें और उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ उठाएं।

जॉब सर्च (Job Search)

Job Search जीवन के सबसे तनावपूर्ण अनुभवों में से एक हो सकता है। अपनी नौकरी की तलाश पर ध्यान केंद्रित करें और मजबूत, समर्पित और सुसंगत रहें। हमारा मस्तिष्क हमेशा नई चीजों के बारे जानने को उत्सुक रहता है लेकिन एक समय में केवल एक ही चीज पर ध्यान केंद्रित करें। इससे आपको सफलता मिलने की प्रतिशतता बढ़ जाएगी।

पुलिस कांस्टेबल कैसे बने - क्लिक करें

ऊमीद करता हूँ कि अब आपको जॉब सर्च करने में कोई परेशानी नहीं होगी | यदि आप हमारे whasapp ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो निचे DISCRIPTION में लिंक दिया गया हैं वहां से आप जुड़ सकते हैं | ग्रुप में आपको डेली जॉब अलर्ट के साथ साथ फ्री ई-बुक नोट्स और आल टाइप स्टडी मटेरियल प्रोवाइड किया जाता हैं |

इस पेज में हमने जाना की अपने मोबाइल से जॉब कैसे ढूंढे,अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करें ।

भारतीय सेना में कैसे जाये - क्लिक करें


0 Comments :

Post a Comment

हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...

Cancel Reply