अनोखे सवालों के बड़े आसान से जवाब
BY STUDY POINT and CAREER
इस खंड में हम STUDY POINT and CAREER की सहायता से कुछ ऐसे सवालों के वैज्ञानिक कारणों से जवाब जानेंगे जिसे लोग अंधविश्वास की तरह भी मानते है जैसे जंग लगने पर लोहे के कील का भार क्यों बढ़ जाता है? , खान में मोमबत्ती जलाना खतरनाक होता है, क्यों? और इसी तरह के अन्य सवाल -
1. परमाणु उदासीन होता है, क्यों ?
उत्तर - चूँकि परमाणु में तीन मौलिक कण प्रोटॉन (+), इलेक्ट्रॉन (-) तथा न्यूट्रॉन (0) होता है, परमाणु में प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन की संख्या समान और गुण विपरीत होने के कारण परमाणु उदासीन होता है ।
2. रेगिस्तान में ऊँट अल्प मात्रा में जल ग्रहण कर अत्यधिक दिनों तक शरीर के अंदर जल-संतुलन कैसे बनाये रखता है ?
उत्तर - ऊँट के शरीर पर कुबड़-रूपी मांसल उपस्थित होता है, जिससे उसके चर्बियों में H, उपस्थित रहता है । जब ऊँट वमन-क्रिया द्वारा वातावरण से ऑक्सीजन ग्रहण करता है, तो उसके पश्चात् 2H, + O = H2O निर्माण होता है ।
3. जंग लगने पर लोहे के कील का भार क्यों बढ़ जाता है?
उत्तर - लोहे के कील को वातावरण में छोड़ देने पर वह वातावरण से ऑक्सीजन ग्रहण करता है, जो लौह ऑक्साइड में बदल जाता है। अतः यह जितना ऑक्साइड अवशोषित करता है, इसका उतना भार बढ़ जाता है ।
4. जुगनू प्रकाश क्यों देता है ?
उत्तर - जुगनू की प्राथि से लूसी फेरीन नामक द्रव निकलता रहता है । यह पदार्थ हवा के सम्पर्क में जैसे ही आता है, स्वतः जल उठता है । सांस के साथ ऑक्सीजन जुगनू के शरीर के अन्दर जाता है, जिसके कारण रुक-रुक कर प्रकाश उत्पन्न करता है।
5. समुद्र का जल नमकीन क्यों होता है?
उत्तर - समुद्र में अनेक नदियाँ आकर गिरती हैं, जिसमें लवण का अंश होता है। चूँकि समुद्र में नदियों से नमक का अंश हमेशा जमा होते रहता है, इसलिए समुद्र का जल नमकीन होता है।
जानें- दुनिया के प्रसिद्ध वैज्ञानिक
6. सड़ा हुआ अंडा पानी में क्यों तैरता है ?
उत्तर - सड़े हुए अंडे से जलवाष्प निकला हुआ होता है और जो वह जल विस्थापित करता है वह अंडे के भार से कब होता है । फलत: सड़ा हुआ अण्डा जल में तैरता है ।
7. एक ही तापक्रम पर उबलते हुए जल की अपेक्षा वाष्प में अधिक गर्मी क्यों होती है ?
उत्तर - जल की गुप्त उष्मा 80 कैलोरी प्रति ग्राम होती । जबकि इसी तापक्रम पर वाष्प की ऊष्मा 536 कैलोरी होती है इसलिए वास्प में अधिक गर्मी का अनुभव होता है
8. थर्मामीटर में पारा का उपयोग क्यों किया जाता है ?
उत्तर - चमकदार होने के कारण पारा को आसानीपूर्वक देखा जा सकता है, ठण्डा और गमी दोनों से पारा का प्रसार और संकुचन बराबर होता है तथा यह थर्मामीटर के भीतर दीवार में नहीं सटता है, इसलिए थर्मामीटर में पारा का उपयोग किया जाता है।
पढ़ें - भारत के प्रमुख संस्थान और उनके मुख्यालय।
9. शव पानी में क्यों तैरता है ?
उत्तर - चूँकि शव का अपघटन प्रारंभ हो जाता है जिसके फलस्वरूप अनेक गैस उत्पन्न होती है । गैस के उत्पन्न होने से शव को अपसारी बल मिलता रहना है, जिससे वह पानी में तैरता है।
10. खान में मोमबत्ती जलाना खतरनाक होता है, क्यों?
उत्तर - खान में मिथेन, इथेन, माश जैसे ज्वलनशील गैसों की उपस्थित होती है, जो अत्यधिक दहनशील होती है, मोमबत्ती जलाने पर खान में आग लग सकती है, इसलिए खान में मोमबत्ती जलाना खतरनाक है ।
11. पीले फॉस्फोरस को जल में रखा जाता है, क्यों?
उत्तर - चूँकि पीला फॉस्फोरस हवा के सम्पर्क में आते ही जल उठता है, इसलिए उसे जल में रखा जाता है।
12. सोडियम धातु को केरोसिन तेल में रखा जाता है, क्यों ?
उत्तर - सोडियम धातु आर्द्रता की उपस्थिति में आग पकड़ लेती है, चूँकि किरोसीन तेल पैराफिन हाइड्रोजन है, इसलिए यह सोडियम के साथ प्रतिक्रिया नहीं करता है । अतः, इसी कारण से सोडियम धातु को केरोसिन तेल में रखा जाता है।
13. नमक खाने के बाद प्यास क्यों लगती है ?
उत्तर - नमक खाने के बाद जल वृक्क एवं उसके समस्त क्षेत्र की ओर अग्रसर होता है। जिससे शरीर के अन्य भागों में जल का अभाव हो जाता है; क्योंकि सभी जल वृक्क क्षेत्र में लवण के कारण आ जाते हैं, इसलिए प्यास का अनुभव होता है ।
14. आग बुझाने के लिए कार्बन-डाइऑक्साइड गैस का प्रयोग क्यों किया जाता है ?
उत्तर - कार्बन-डाइऑक्साइड गैस दहन का पोषक होता है तथा स्वयं भी ज्वलनशील नहीं होता है । आग को यह आवरण के रूप में ढंक लेता है, जिससे आग को ऑक्सीजन नहीं मिलता, इसलिए आग बुझ जाती है।
जानें- अंतरिक्ष के रोचक तथ्य।
15. रेफ्रिजरेटर खाद्य-पदार्थ को ताजा क्यों रखता है ?
उत्तर - रेफ्रिजरेटर का तापमान कम होता है। कम तापमान पर फर्मेण्टेशन की क्रिया नहीं होती है। अतः रेफ्रिजरेटर में रखा खाद्य-पदार्थ ताजा बना रहता है।
आज के इस पोस्ट में आपने दैनिक दिनचर्या से जुडी कुछ अनोखे, लेकिन महत्वपूर्ण सवालों और उनके आसान जवाबों के बारे में जाना ,जो परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी होने के साथ ही दैनिक जीवन के लिए भी महत्वपूर्ण सवाल है ।
आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपकी जिज्ञासा को शांत करने में मदद करेगी । यदि आपको पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को शेयर जरुर करें।
TELEGRAM ग्रुप में जुड़ने के लिए - क्लिक करें
0 Comments
हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...