Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खेलो से सम्बंधित महत्वपूर्ण कप और ट्राफियां । Important Sports Cups and Trophies in Hindi।

खेलो से सम्बंधित महत्वपूर्ण कप और ट्राफियां | Important Sports Cups and Trophies

आज के इस पोस्ट में खेलो से सम्बंधित महत्वपूर्ण कप और ट्राफियां के बारे में जानेंगे। भारत में प्राचीन काल से ही शिक्षा के साथ खेल को भी प्राथमिकता दी जा रही है। पहले खेल को एक व्यायाम की तरह स्वास्थ्य की दृष्टी से खेला जा रहा था ,परन्तु वर्तमान समय में पुरे में खेल इतना व्यापक हो चुका है कि खेल में लोग अब अपना करियर भी बना सकते हैं। खेलो से सम्बंधित महत्वपूर्ण कप और ट्राफियां के बारे में जानने के पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें।

खेलो से सम्बंधित महत्वपूर्ण कप और ट्राफियां  से जुड़े प्रश्न प्राय: प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे-UPSC,STATE PCS,RRB,NTPC,RAILWAY,SSC,BANKING PO,BANKING CLERK और अन्य भर्ती परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।
 
खेलो से सम्बंधित महत्वपूर्ण कप और ट्राफियां । Important Sports Cups and Trophies in Hindi।


खेल : महत्वपूर्ण कप और ट्राफियां (Cups and Trophies) -

  • क्रिकेटः रणजी ट्रॉफी-नेशनल चैम्पियनशिप, सी. के. नायडू ट्रॉफी, एशिया कप, एशेज (ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैण्ड), रोहिं बारिया, बेरिया ट्रॉफी (अन्तर विश्वविद्यालय), बेन्सन एण्ड हेजेस, शारजाह कप, नेहरू गोल्ड कप, ईरानी ट्रॉफी सीरीज़। हॉकी: रंगास्वामी ट्रॉफी-नेशनल चैम्पियनशिप, आगा खां कप, इन्दिरा गोल्ड कप, जवाहर लाल नेहरू गोल्ड कप, ओबेदुल्ला गोल्ड कप, सुल्तान अजलान शाह कप, बीटन कप, चैम्पियन्स ट्रॉफी, लेडी रतन टाटा ट्रॉफी (महिला), सिन्धिया गोल्ड कप, एशिया कप, हीरो होण्डा एशिया कप (महिला) ।

  • फुटबॉल: संतोष ट्रॉफी-नेशनल चैम्पियनशिप डूरण्ड कप, डी. सी. एम. ट्रॉफी. आई. एफ. ए. शील्ड, रोवर्स कप, सुब्रतो मुखर्जी कप (अन्तर-स्कूल), सीजर्स कप, फेडरेशन कप, कलिंग कप, एयरलाइन्स गोल्ड कप, मर्ढेका कप, एशिया कप ज्यूल्स रिमेट ट्रॉफी-वर्ल्ड कप फीफा कप (विश्व कप फुटबाल) हजरत महल ट्रॉफी (राष्ट्रीय महिला फुटबाल) ।

  • बैडमिंटनः रहमितुल्ला कप, चड्ढा कप, थामस कप-वर्ल्ड चैम्पियनशिप (पुरुष), उबेर कप-वर्ल्ड चैम्पियनशिप (महिला), अमृत दीवान ट्रॉफी, विकास टोपी वाला चैलेंज कप (राष्ट्रीय पुरुष): ओलम्पियन चैलेंज कप (राष्ट्रीय महिला) ।

  • टेबल टेनिसः कार्बिलियन कप (महिला), एशिया कप, स्वेथलिंग कप (पुरुष). बर्मा बेलाक कप (राष्ट्रीय महिला टीम), जय लक्ष्मी कप (राष्ट्रीय पुरुष टीम); राजकुमारी चैलेंज कप (राष्ट्रीय)

  • लॉन टेनिस: डेविस कप, विम्बलडन ट्रॉफी, अमेरिकन ओपन, फ्रेंच ओपन, आस्ट्रेलियन ओपन, चेज़ चैम्पियनशिपस, फीनीक्स ए.टी.पी. टूर ।

  • गोल्फ: वाकर कप।

  • बिलियर्ड्स: आर्थर वाकर ट्रॉफी, गोल्डफ्लेक ट्रॉफी।

  • ब्रिजः प्रिंस वसालत झा ट्रॉफी, बरम्यूडा बॉउल (पुरुष विश्व चैम्पियन), बेनिस ट्रॉफी (महिला विश्व चैम्पियन)

  • घुड़दौड़: डर्बी कप, प्रेस्टन गोल्ड कप, ब्लू रिबंड कप 

  • पोलो: क्लासिक कप, एजरा कप, राजा हनुमंत सिंह कप 

  • वॉलीबाल: वर्ल्ड कप (महिला), वर्ल्ड कप (पुरुष)।
आज के इस पोस्ट में खेलो से सम्बंधित महत्वपूर्ण कप और ट्राफियां के बारे में जाना, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए  उपयोगी साबित होगी ।अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को शेयर जरुर करे।  

Post a Comment

0 Comments