उप राष्‍ट्रपति-श्री मुप्पावारापु वेंकैया नायडु जीवन परिचय। Vice President - Shri Muppavarapu Venkaiah Naidu Biography in Hindi ।

उप राष्‍ट्रपति-श्री मुप्पावारापु वेंकैया नायडु जीवन परिचय(Vice President - Shri Muppavarapu Venkaiah Naidu Biography)

आज के इस पोस्ट में  भारत के उप राष्ट्रपति श्री मुप्पावारापु वेंकैया नायडु के जीवन परिचय से जुडी जानकरी के बारे में जानेंगे। वेंकैया नायडू का जन्म 1 जुलाई 1949 को आँध्रप्रदेश के नेल्लोर जिले में हुआ था। वेंकैया नायडू कर्नाटक  के तीन बार राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं।वेंकैया नायडू जी 11 अगस्त 2017 से  भारत के तेरहवें उपराष्ट्रपति के रूप में पदस्थ हैं।  वेंकैया नायडू भारत के उपराष्ट्रपति होने कारण उनसे जुड़े प्रश्न भी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। श्री मुप्पावारापु वेंकैया नायडु के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें।

उप राष्‍ट्रपति-श्री मुप्पावारापु वेंकैया नायडु जीवन परिचय। Vice President - Shri Muppavarapu Venkaiah Naidu Biography in Hindi ।

Shri Muppavarapu Venkaiah Naidu Biography

>>वेंकैया नायडु जी के पिता का नाम: स्वर्गीय श्री रंगैया नायडु

>>वेंकैया नायडु जी के माता का नाम: स्वर्गीय श्रीमती रामनम्मा

>>वेंकैया नायडु जी का जन्म तिथि: 1 जुलाई 1949

>>वेंकैया नायडु जी का जन्म-स्थान: चावतापालेम, एसपीएसआर जिला नेल्लौर, आन्ध्र प्रदेश

>>वेंकैया नायडु जी का वैवाहिक स्थिति: विवाहित

>>वेंकैया नायडु जी का पत्नी का नाम: श्रीमती मुप्पावारापु उषा

>>वेंकैया नायडु जी के संतान: एक पुत्र और एक पुत्री

>>वेंकैया नायडु जी का शैक्षणिक योग्यताएं: बी.ए., बी.एल., वी.आर. हाई स्कूल, नेल्लौर, वी.आर. >>कॉलेज, नेल्लौर और लॉ कॉलेज, आंध्र विश्वविद्यालय, विशाखापटनम ‍ से शिक्षा प्राप्त की

>>वेंकैया नायडु जी का व्यवसाय: कृषि विज्ञानी/कृषक, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्त्ता

>>वेंकैया नायडु जी का वर्तमान पता: उपराष्ट्रपति निवास, 6, मौलाना आज़ाद रोड, नई दिल्ली - 110011, दूरभाष - 011-23016422, 23016344

वेंकैया नायडु जी के पूर्व धारित पद:

  • 1971: अध्यक्ष, छात्र संघ, वी आर कॉलेज, नेल्लोर;
  • 1973-74: अध्यक्ष, छात्र संघ, आन्ध्र यूनिवर्सिटी कॉलेजेज;
  • 1974:संयोजक, आन्ध्र प्रदेश की लोकनायक जय प्रकाश नारायण छात्र संघर्ष समिति;
  • 1977-80: अध्यक्ष, यूथ विंग, जनता पार्टी, आन्ध प्रदेश;
  • 1978-83 & 1983-85: सदस्य, विधान सभा, आन्ध्र प्रदेश;
  • 1980-83: उपाध्यक्ष, यूथ विंग, अखिल भारतीय भा.ज.पा.;
  • 1980-85: आन्ध्र प्रदेश भा.ज.पा. विधायक दल के नेता;
  • 1985-88: महामंत्री, आन्ध्र प्रदेश राज्य भा.ज.पा.;
  • 1988-93: अध्यक्ष, आन्ध्र प्रदेश भा.ज.पा. की राज्य इकाई;
  • 1993-2000: महामंत्री, अखिल भारतीय भा.ज.पा.;
  • 1996-2000: सचिव (i) भा.ज.पा. संसदीय बोर्ड और (ii) भा.ज.पा. केन्द्रीय निर्वाचन समिति तथा (iii) प्रवक्ता, भा.ज.पा.;
  • अप्रैल 1998: कर्णाटक से राज्य सभा के लिए निर्वाचित हुए (पहला कार्यकाल);
  • 1998-99: सदस्य, गृह कार्य संबंधी समिति और सदस्य, कृषि मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति;
  • 1998 - 2001 & 2005 - 2013: सदस्य, तम्बाकू बोर्ड;
  • 1999 - 2000: सदस्य, वित्त संबंधी समिति;
  • जनवरी 2000: सदस्य, ग्रामीण विकास मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति;
  • 2000 (सितम्बर) -2002 (जून): ग्रामीण विकास मंत्री, भारत सरकार;
  • 2002 (जुलाई) - 2004 (अक्तूबर): राष्ट्रीय अध्यक्ष, भा.ज.पा. ;
  • 2004 (जनवरी) - 2004 (फरवरी): सदस्य, विदेश मामलों संबंधी समिति;
  • जून 2004:कर्णाटक से राज्य सभा के लिए पुनर्निर्वाचित हुए (दूसरा कार्यकाल);
  • 2004 - 06: सदस्य, वित्त संबंधी स्थायी समिति;
  • 2005: सदस्य, कृषि मंत्रालय तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति;
  • 2006 - 2008: अध्यक्ष, याचिका समिति;
  • 2006 से सदस्य, (i) भाजपा संसदीय बोर्ड और (ii) भाजपा केन्द्रीय निर्वाचन समिति;
  • 2008 - 2014: अध्यक्ष, गृह कार्य संबंधी समिति (राज्य सभा);
  • जून 2010: जून, 2010 में कर्णाटक से राज्य सभा के लिए पुनर्निर्वाचित हुए (तीसरा कार्यकाल);
  • 2011 (दिसम्बर) - 2014 (मई): आपदा प्रबंधन संबंधी संसदीय मंच;
  • 26 मई 2014 - 5 जुलाई, 2016: शहरी विकास, आवासन और शहरी गरीबी उन्मूलन तथा संसदीय कार्य मंत्री;
  • जून, 2016 - राजस्थान से राज्य सभा के लिए पुनर्निर्वाचित हुए (चौथा कार्यकाल);
  • 6th जुलाई, 2016-17th जुलाई, 2017:शहरी विकास, आवासन और शहरी गरीबी उन्मूलन तथा सूचना और प्रसारण मंत्री;

>>राष्‍ट्रपति- श्री रामनाथ कोविंद का परिचय

अन्य रूचियां: कृषि, सामाजिक कार्य तथा राजनीतिक एवं लोक हित के विषयों पर समाचार पत्रों में लेख लिखना; स्वैच्छिक संगठनों को प्रोत्साहित करना और कृषि, स्वास्थ्य, पशु देख-रेख, व्यावसायिक प्रशिक्षण, शिक्षा आदि के क्षेत्रों में सकारात्मक कार्यों में शामिल होना एवं मार्गदर्शन करना

अभिरूचि: पठन, लोगों को शिक्षित एवं प्रोत्साहित करना

विदेश यात्राएं: संयुक्त राज्य अमेरिका, युनाइटेड किंगडम, मलयेशिया, सिंगापुर, फ्रांस, बेल्जियम, नीदरलैंड, आस्ट्रेलिया, मॉरीशस, मालदीव, दुबई, हांगकांग, थाईलैंड, स्पेन मिस्र और जर्मनी

अन्य जानकारी: कॉलेज और विश्वविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष, आपातकाल के दौरान मीसा के अधीन जेल भेजे गए, 1975-77;


FAQs:-

  • उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है?

उत्तर:-उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पद धारण करने की तारीख से पांच वर्ष तक होता है।

आज के इस पोस्ट में उप राष्‍ट्रपति-श्री मुप्पावारापु वेंकैया नायडु जीवन परिचय के बारे में जाना।भारत के उपराष्ट्रपति से जुड़े प्रश्न अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए उपराष्ट्रपति की सामान्य जानकारी जरुर होनी चाहिए।

आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपके लिय उपयोगी साबित होगी , अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को शेयर जरुर करें।

0 Comments :

Post a Comment

हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...

Cancel Reply