प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण लिस्ट एवं उनके कार्य | Scientific instruments and their uses in Hindi।

प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण लिस्ट एवं उनके कार्य| Scientific instruments and their uses in Hindi list।

आज के इस पोस्ट  में  प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण लिस्ट एवं उनके कार्य के बारे में जानेंगे। विज्ञान ने तरक्की के साथ -साथ बहुत सारे उपकरण या मशीन बनाये है. जिसके उपयोग से जीवन में अनेक बदलाव आये है. इन उपकरणों का लिस्ट नीचे दिया गया है साथ ही इसके कार्य को भी बताया गया है. विज्ञान के विभिन्न  उपकरणों ने  जीवन  और वैज्ञानिक कामो  को आसान बना दिया है । वैज्ञानिक उपकरण   उन  यंत्रों को कहते हैं ,जो  वैज्ञानिक कामों  को आसान  बना देते हैं।  विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में  भी  प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण लिस्ट एवं उनके कार्य  से जुड़े प्रश्न पुस्छे जाते हैं । प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण लिस्ट एवं उनके कार्य  के बारे में जानने के लिए  इस पोस्ट को पूरा  जरुर  पढ़ें ।
Scientific instruments and their uses in Hindi



83 Scientific instruments and their uses in Hindi

उपकरण (Device)कार्य (Work)
अनेमोमीटर(Anemometer) इससे वायु के वेग तथा गति को मापा जाता है।
अमीटर (Ammeter) इस उपकरण से विद्युत् धारा का मापन किया जाता है
अल्टीमीटर (Altimeter) वैज्ञानिक यन्त्र यह ऊँचाई मापक यन्त्र है, जिसका उपयोग विमानों में किया जाता है।
इपिडियास्कोप (Epidiascope) फिल्मों का पर्दे पर प्रक्षेपण
एक्टियोमीटर (Actiometer) सूर्य किरणों की तीव्रता मापने का यंत्र
एक्युमुलेटर (Accumulator) विद्युत् उर्जा संग्राहक
एक्सियरोमीटर (Axiometer) वायुयान का वेगमापक
एपिकायस्कोप (Epicyscope) अपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाना
एपिडोस्कोप (Epidoscope) सिनेमा में पर्दे पर चित्रों को दिखाना
एयरोमीटर (Aerometer) यह वायु और गैसों के घनत्व को मापने वाला यन्त्र है।
एस्केलेटर (Escalator) चलती हुई यांत्रिक सीढियां
ऑडियोफोन (Audiophone) इसे लोग सुनने में सहायता के लिए कान में लगाते हैं। इसे सुनने की मशीन में कहते हैं।
ऑडियोमीटर (Audiometer) यह ध्वनि की तीव्रता को मापता है।
ओडोमीटर (Odometer) कार द्वारा तय की गयी दूरी बताता है।
ओडोमीटर (Odometer) इससे मोटर गाड़ी की गति को ज्ञात किया जाता है। इसे चक्करमापी भी कहते है।
ओसिलोग्राफ (Oscillograph) विद्युत् अथवा यांत्रिक कम्पन सूचित करने हेतु
कम्पास (Compass) दिशा ज्ञान हेतु प्रयुक्त
कम्प्यूटेटर (Computer) विद्युत्धारा की दिशा बताने वाला यंत्र
कायनेस्कोप (Kinescope) टेलीविजन स्क्रीन के रूप में
कायमोग्राफ (Kymograph) रक्तदाब, धडकन का अध्ययन
कार्डियोग्राफ (Cardiograph) ह्रदयगति का मापन
कार्डियोग्राम (Cardiogram) कार्डियोग्राफ का कार्य में सहयोगी
कार्ब्युरेटर (Carburetor) इंजन में पेट्रोल का एक निश्चित भाग वायु में भेजने वाला यंत्र
कैपिलर्स (Capillars) कम्पास
कैलिपर्स (Calipers) इसके द्वारा बेलनाकार वस्तुओं के अन्दर तथा बाहर के व्यास मापे जाते । तथा इससे वस्तु की मोटाई भी मापी जाती है।
कैलोरीमीटर (Calorimeter) यह उपकरण ऊष्मा की मात्रा ज्ञात करने के काम में आता है।
क्रेस्कोग्राफ (Crescograph) पौधों की वृद्धि का अभिलेखन
क्रोनोमीटर (Chronometer) ठीक ठीक समय जान्ने हेतु जहाज में लगायी जाने वाली घड़ी
गल्वनोमीटर (Galvanometer) अति अल्प विद्युत् धारा का मापन
गाड्गरमुलर (Gadgarmuller) परमाणु कण की उपस्थिति व् जानकारी लेने हेतु
ग्रामोफोन (Gramophone) रिकार्ड पर उपस्थित ध्वनि को पुनः सुनाने वाला यंत्र
ग्रेवीमीटर (Gravimeter) जल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगाना
जाइरोस्कोप (Gyroscope) इस यन्त्र से घूमती हुई वस्तुओं की गति ज्ञात करते हैं।
जीटा (Zeta) शून्य उर्जाताप नाभिकीय संयोजन

नीचे और उपकरणों  का लिस्ट दिया गया है -

उपकरण (Device)कार्य (Work)
टेलीप्रिंटर (Teleprinter) टेलीग्राफ द्वारा भेजी गयी सूचनाओं को स्वतः छापने वाला यंत्र
टेलीस्कोप (Telescope) दूरस्थ वस्तुओं को देखने में सहायक यंत्र
टैकोमीटर (Tachometer) मोटरबोट व् वायुयान का वेगमापक
टैक्सीमीटर (Taximeter) टैक्सीयों में किराया दर्शाने वाला यंत्र
ट्रांसफॉर्मर (Transformer) इसके द्वारा कम या अधिक वोल्टेज की ac को अधिक या कम वोल्टेज की ac में बदला जाता है।
डायनमो (Dynamo) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् उर्जा में बदलना
डायलिसिस (Dialysis) गुर्दे खराब होने पर रक्त शोधन हेतु
डिक्टाफोन (Dictaphone) बातचीत रिकार्ड करके पुनः सुनाने वाला यंत्र
डीपसर्किल (Deepcircle) नतिकोण का मापन
डेनियल सेल (Daniels cell) परिपथ में विद्युत् उर्जा प्रवाहित करने हेतु
थर्मामीटर (Thermometer) ताप मापन हेतु
थर्मोस्टेट (Thermostat) ताप स्थाई बनाये रखने हेतु
पाइरोमीटर (Pyrometer) अत्यंत उच्च ताप का मापन
पेरिस्कोप (Periscope) इसके द्वारा जब पनडुब्बी पानी के अन्दर होती है तो पानी की सतह का अवलोकन किया जा सकता है और उसमें बैठे लोग बिना किसी के जानकारी में आये, बिना किसी बाधा के बाहरी हलचलों को देख सकते हैं। दीवार के दूसरी ओर देखने लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है।
फैथोमीटर (Fathometer) यह यन्त्र समुद्र की गहराई नापने के काम आता है।
फैदोमीटर (Fadometer) समुद्र की गहराई मापना
फोटोमीटर (Photometer) प्रकाश दीप्ति का मापन
बाइनाक्युलर (Binacular) दूरस्थ वस्तुओं को देखना
बाइनोक्यूलर (Binocular) यह उपकरण दूर की वस्तुएँ देखने के काम में आता है।
बैटरी (Battery) विद्युत् उर्जा का संग्रहण
बैरोग्राफ (Barograph) वायुमंडलीय दाब का मापन
बैरोमीटर (Barometer) यह उपकरण वायु दाब मापने के काम आता है।
माइक्रोटोम्स (Microtomes) किसी वस्तु का अनुवीक्षनीय परिक्षण हेतु छोटे भागों में विभाजित करता है।
माइक्रोफोन (Microphone) यह यन्त्र ध्वनि तरंगों को विद्युत स्पन्दनों में परिवर्तन करता है।
माइक्रोमीटर (Micrometer) अति लघु दूरियां नापना
मेगाफोन (Megaphone) ध्वनि को दूरस्थ स्थानों पर ले जाना
मैनोमीटर (Manometer) गैस का घनत्व नापना
राडार (Radar) रेडियो तरंगों द्वारा पास आते हुए वायुयान की दिशा और दूरी को ज्ञात करने के लिए इस यन्त्र का प्रयोग किया जाता है।
रिफ़्रैक्टोमीटर (Refractometer) माध्यमों के अपवर्तनांक ज्ञात करना।
रेडिएटर (Radiator) वाहनों के इंजन को ठंडा रखना
रेडियोमीटर (Radiometer) विकिरण द्वारा विकरित उर्जा का मापन
रेन गेज (Rain gauge) कितनी वर्षा हुई इसको मापा जाता है
रेफ्रिजरेटर (Refrigerator) विशेषतः खाद्य पदार्थों को ठंडा रखना
लैक्टोमीटर (Lactometer) दूध की शुद्धता जींच करने का यन्त्र। यह यन्त्र दूध का आपेक्षिक घनत्य मापता है जिससे उसमें पानी की मात्रा का पता चलता है।
वान डी ग्राफ जनरेटर (Vandigraph generator) यह मशीन उच्च विभवान्तर उत्पन्न करता है
वोल्टामीटर (Voltmeter) इसका उपयोग विभवान्तर मापने के लिए किया जाता है
सिनेमैटोग्राफ (Cinematograph) छोटी-छोटी फिल्मों को बड़ा करके पर्दे पर लगातार क्रम में प्रक्षेपण करने के लिए इस यन्त्र का प्रयोग किया जाता है।
सिरमोग्राफ (Seismograph) इस यन्त्र से पृथ्वी की सतह पर आने वाले भूकम्प के झटकों की तीव्रता का प्राण स्वतः ही चित्रित हो जाता है।
सीज्मोमीटर (Seismometer) भूकंप की तीव्रता का मापन
सेक्सटेंट (Sextant) ग्रहों की उंचाई जानने हेतु
स्टीरियोस्कोप (Stereoscope) फोटो को पर्दे पर त्रिविमीय रूप में दिखाना
स्टेथोस्कोप (Stethoscope) ह्रदय व् फेफड़े की गति के अध्ययन हेतु
स्पीडोमीटर (Speedometer) इससे मोटरगाड़ी की गति मापी जाती है।
स्पेक्ट्रोमीटर (Spectrometer) प्रकाश का अपवर्तनांक ज्ञात करना
स्फिग्नोमैनोमीटर (Sphygnomanometer) धमनियों में रक्तदाब की तीव्रता ज्ञात करना।
हाइग्रोमीटर (Hygrometer) यह वायुमण्डलीय आर्द्रता में परिवर्तन दिखाने वाला यन्त्र है।
हाइड्रोफोन (Hydrophone) पानी के भीतर ध्वनि अंकित करना
हाइड्रोमीटर (Hydrometer) इस उपकरण के द्वारा द्रवों का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात करते हैं।
हिप्सोमीटर (Hipsometer) समुद्र तल से उंचाई ज्ञात करने हेतु

आज के इस पोस्ट में प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण लिस्ट एवं उनके कार्य के बारे में जाना ,वैज्ञानिक उपकरण वे उपकरण हैं ,जो विज्ञान के विभिन्न कामों को आसान बनाने का काम करती है। साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे-UPSC,STATE PCS,RRB,NTPC,SSC,RAILWAY,BANKING PO, BANKING CLERK इत्यादी में प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण लिस्ट एवं उनके कार्य से संबधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी, अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को शेयर जरुर करें।

0 Comments :

Post a Comment

हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...

Cancel Reply