Hot Posts

6/recent/ticker-posts

100+ जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान | Biology GK in Hindi

जीवविज्ञान सामान्य ज्ञान के प्रश्न | Biology GK Questions In Hindi

अगर आप विज्ञान की पढ़ाई करते है तो आपको जीव विज्ञान के प्रश्नों की भी तैयारी करनी पड़ेगी। आज के इस आर्टिकल में हम जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों को संकलित किया गया है जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्राय: पूछे गए हैं। इस आर्टिकल में कम शब्दों में अधिक जानकारी देने का प्रयास किया गया है जिससे कम समय में आप अधिक तैयारी कर सकें। जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिए इस पोस्ट को पूरा  जरुर पढ़ें। 

Biology GK in Hindi

Biology GK in Hindi -



  • किसकी कमी से ए‍नीमिया रोग होता है – लोहा

  • किसकी कमी से दन्‍तक्षय होता है – फ्लुओरीन

  • किसकी कुसंक्रिया के कारण मानव शरीर में मिक्‍सीडीमा (Myxoedema) होता है – अवदु ग्रन्थि

  • किसकी सहायता से रक्त द्वारा ऑक्‍सीजन ले जाया जाता है – लोहित कोशिकाएँ

  • किसके जाँचने के लिए ELISA टेस्‍अ किया जाता है – एड्स

  • किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को ‘आनुवंशिकी’ कहा गया – वाटसन

  • किसके द्वारा दूध खट्टा होता है – जीवाणु

  • किसको RBC का कब्रिस्‍तान कहा जाता है – प्‍लीहा

  • किसी मृतप्राय व्यक्ति का गुर्दा लेने के लिए, उसे किस स्थिति में होना चाहिए – केवल तंत्रिकीय प्रकार्यो का अवसान

  • किसी सब्जी से प्राप्त न होने वाला विटामिन है – विटामिन D

  • कुछ रेगिस्‍तानी छिपकलियाँ अपने मल को शुष्क आकार में निष्कासित करती हैं। इससे किस प्रकार की मदद मिलती है – जीवों का पर्यावरण के अनुसार अनुकूलन

  • कुरिंजी पुष्‍प के 12 वर्ष में एक बार खिलने का कारण है – फ्लोरिजन स्‍त्राव

  • कूटक (Keel) किसमें नहीं पाया जाता है – बत्‍तख

  • केसीन दुग्ध होता/होती है – प्रोटीन

  • कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त रेडियो आइसोटोप है – Co-60

  • कैडमियम प्रदूषण किससे संबद्ध है – इटाई-इटाई

  • कैप्‍सूल (Capsule) का आवरण बना होता है – स्‍टार्च का

  • कोई B प्रकार के रुधिर वाला व्यक्ति किसी आकस्मिक संकट में किस प्रकार के रुधिर वाले व्यक्ति को रुधिर दान कर सकता है – AB या B

  • कोलेस्‍ट्रॉल है – जन्‍तु वसा में उपस्थित वसीय ऐल्‍कोहॉल

  • कोशिका की आत्महत्या की थैली कहलाता है – लाइसोसोम

  • कौन अण्‍डे देता है और सीधे बच्चे नहीं देता – एकिडना

  • कौन एक जीवित जीवाश्म (Living fossils) कहलाता है – जिंकगो

  • कौन सा रोग बैक्‍टीरिया से होता है – तपेदिक

  • कौन-सा एक अंग वसा का भंजन कर कोलेस्‍टेरॉल उत्पन्न करता है – यकृत

  • कौन-सा एक कवक एवं उच्च पादप की जड़ों के बीच उपयोगी कार्यात्‍मक सम्‍बन्‍ध को दर्शाता है – माइकोराइजा

  • कौन-सा कवकीय रोग है – एक्‍जीमा

  • कौन-सा कृषि कार्य पर्यावरणीय दृष्टि से उपयुक्‍त है – कार्बनिक कृषि

  • कौन-सा पदार्थ मानव शरीर में सबसे अधिक कठोर होता है – दल्‍तवल्‍क

  • कौन-सा भाग हाथी के गज दंत के रूप में बदलता है – दूसरा कृन्‍तक

  • कौन-सा रक्त वर्ग सार्वत्रिक दाता (Universal Donor) होता है – O

  • कौन-सा रक्त समूह सर्वग्राही है – AB


  • कौन-सा रोग प्रायः वायु के माध्‍यम से फैलता है – ट्यूबरकुलोसिस

  • कौन-सा रोग रक्‍ताधान द्वारा फैलता है – टायफाइड

  • कौन-सा रोग विषाणु के कारण होता है – चेचक

  • कौन-सा विटामिन पानी में घुलनशील है – विटामिन B

  • कौन-सा हार्मोन ‘लड़ो-उड़ो हार्मोन’ कहलाता है – एड्रिनेलीन

  • कौन-सी ग्रंथि सेक्स हार्मोन का स्राव करती है – एड्रिनल ग्रंथि

  • कौन-सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है – मटर

  • कौन-सी बीमारी पानी द्वारा नहीं होती है – फ्लू

  • कौन-सी शर्करा तत्काल ऊर्जा प्रदान करती है – ग्‍लूकोज

  • क्रैब्‍स चक्र में किसका संश्लेषण होता है – पाइरूविक अम्‍ल

  • खसरा किस संक्रमण के कारण होता है – विषाणु

  • गति प्रेरक किससे सम्बन्धित है – हृदय

  • गर्भाशय (womb) के लिए वैकल्पिक शब्द क्या है – यूटरस

  • गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है – अल्‍ट्रासाउण्‍ड

  • गहरे तले हुए खाद्य पदार्थ कैंसर जनक होते हैं, क्योंकि उनमें प्रचुरता होती है – वसा की

  • गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है – विटामिन A

  • गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सुई लगायी जाती है – ऑक्‍सीटोसिन

  • गाय के दूध का रंग किसकी मौजूदगी के कारण थोड़ा पीला होता है – कैरोटिन

  • गुणसूत्र में होते हैं – DNA और प्रोटीन

  • गुर्दा-पथरी का पता लगाने के लिए किस प्रतिबिम्‍बीय यंत्र को प्रयोग में लाया जाता है – सी.टी.स्‍कैन

  • गुर्दे का कार्यात्मक यूनिट है – नेफ्रॉन

  • गेहूँ, जौ, नींबू, राइ, नारंगी और बाजरा सम्बन्धित है – तीन पादप परिवारों से

  • गॉल्‍जीकाय का प्रमुख कार्य है – स्रावी

  • गोल्‍डन धान में सर्वाधिक मात्रा होती है – विटामिन A की

  • घोंसला बनाने वाला एक मात्र साँप है – किंग कोबरा

  • चन्दन के पेड़ को क्या माना जाता है – आंशिक मूल परजीवी

  • चारण आहार श्रृंखला के आधार तल में जीव होते हैं – उत्पादक

  • चिकित्सक परामर्श देते हैं कि हमें अपना भोजन वनस्पति घी अपेक्षा तेल में बनाना चाहिए, क्योंकि – तेल में असंतृप्‍त वसाएँ होती हैं।

  • चिपको आन्‍दोलन मूल रूप से किसके विरूद्ध था – वन कटाई के

  • चिलगोजा किस एक प्रजाति के बीज से प्राप्त होता है – पाइन

  • चेचक (Small pox) होने का कारण है – वैरीओला वाइरस

  • चेचक के प्रति टीकाकरण में समावेश किया जाता है – जीवित प्रतिरक्षियों का

  • चेचक के लिए टीके का आविष्कार किसने किया था – लुइ्र पाश्‍चर

  • छिली हुई सब्जियों को धोने से कौन-सा विटामिन निकल जाता है – विटामिन C


  • Biology Questions and Answer in Hindi

  • छोटी माता (चि‍कन पॉक्‍स) पैदा की जाती है – वेरीसेल्ला जोस्टर वायरस द्वारा

  • जड़ें धनात्मक भूम्‍यानुवर्तन (Positive Geotropism) होती है – अधिकांश

  • जन्‍तुओं में होने वाली ‘फूट एण्‍ड माउथ’ रोग किसके कारण उत्‍पन्‍न होती है – विषाणु

  • जन्‍तुविज्ञान (Zoology) के जनक कहलाते हैं – अरस्‍तू

  • जब एक व्‍यक्ति वृद्ध हो जाता है, तो सामान्‍यतया उसका रक्त का दाब – घट जाता है।

  • जब कोई बाहरी पदार्थ मानव रुधिर प्रणाली में प्रविष्ट होता है, तो प्रतिक्रिया कौन प्रारम्भ करता है – WBC

  • जब पादप विविधता को प्राकृतिक आवास में संक्षारित किया जाता है, तो इस संरक्षण को कहते हैं – स्‍व-स्‍थाने

  • जब वृक्‍क कार्य करना बंद कर दे तो कौन-सा पदार्थ जमा होता है – रक्‍त में नत्रजनित अपशिष्‍ट पदार्थ

  • जब हम बकरी का मांस खाते हैं, तब हम – द्वितीयक उपभोक्ता हैं

  • जल से बाहर निकाले जाने पर मछलियाँ मर जाती हैं, क्‍योंकि – वे श्वास नहीं ले पाती हैं

  • जापानी एनसेफिलाइटिस का कारक होता है – विषाणु

  • जिन्हें जूलॉजी के पिता के रूप में जाना जाता है- अरस्तू

  • जिस बीमारी में रक्त में शर्करा का स्तर बढ़ जाता है, उसका नाम है – डायबिटीज मेलिटस

  • जिस विटामिन में कोबाल्‍ट होता है, वह है – विटामिन B12

  • जीवन चक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्‍वपूर्ण अंग है – पुष्प

  • जीवन रक्षक हार्मोन किस ग्रंथि से स्रावित होते हैं – एड्रीनल

  • जैव ईंधन किसके बीज से प्राप्त होता है – जैट्रोफा

  • जैव निम्‍नीकृत अपशिष्‍ट को किसकी सहायता से उपयोगी पदार्थ में रूपा‍न्‍तरित किया जा सकता है – जीवाणु

  • जैविक सिस्‍टम में रासायनिक क्रिया की प्रक्रिया को तेज करने में उत्तरदायी पदार्थ है – एन्‍जाइम

  • टायफाइड पैदा किया जाता है – साल्‍मोनेला टाइफी द्वारा

  • टायफाइड से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है – आंत

  • टिबिया नामक हड्डी किसमें पायी जाती है – टाँग

  • डायनोसॉर थे – मेसोजोइक सरीसृप

  • डायनोसॉरस थे – सरीसृप जो लुप्त हो गए

  • डार्विन फिचिंज का प्रयोग किस समूह के लिए किया जाता है – पक्षियों के लिए

  • डी.एन.ए. के द्विहेलिक्‍स प्रारूप को पहली बार किसने प्रस्‍तावित किया था – वाटसन तथा क्रिक ने

  • डुगोन्‍ग नामक समुद्री जीव जो कि विलोपन की कगार पर है, क्या है – स्तनधारी

  • डेंगू बुखार के कारण मानव शरीर में किसकी कमी हो जाती है – प्‍लेटलेट्स की

  • तपेदिक (TB) उत्पन्न करने वाला जीवाणु है – माइकोबैक्‍टीरियम

  • तपेदिक का कारण क्या है – बैक्‍टीरिया

  • तारपीन का तेल प्राप्त किया जाता है – चीड़ से

  • ताल पारिस्थितिक तंत्र की स्थिरता निर्भर करती हैं – उत्पादकों और उपभोक्ताओं पर

  • तालाबों और कुंओं में किसको छोड़ने से मच्‍छरों को नियन्त्रित करने में मदद मिलती है – गैंबुसिया

  • थाइरॉइड ग्रन्थि से थाइरॉक्सिन स्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाला अन्‍त:स्‍त्रावी हार्मोन कौन-सा है – TSH

  • थायमिन है – विटामिन B

  • विटामिन जो खट्टे फलों में फलों में पाया जाता है तथा चर्म को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी होता है, है – विटामिन C

  • विभिन्न जातियों के एक्‍स सीटू संरक्षण के लिए निम्न में से कौन-सा उद्दिष्‍ट है – जर्मप्‍लाज्‍म बैंक

  • विलोपन की कगार पर सर्वाधिक संकटापन एशिया का शीर्ष परभक्षी है – ढोल

  • विश्‍व का सबसे अधिक तेजी से बढ़ने वाला जल पादप है – जल हायासिन्‍थ

  • विश्व का सबसे बड़ा पुष्प है – रेफ्लेशिया

  • विषाणु में क्या होता है – न्‍यूक्लिक एसिड और प्रोटीन

  • विषाणु वृद्धि करता है – जीवित कोशिका में

  • वृद्धावस्था में मनुष्य की हड्डियाँ क्यों कमजोर हो जाती हैं – कैल्सियम की कमी से

  • व्‍हेल के हृदय में कितने चैम्‍बर होते है – 4

  • शरीर की कैलोरी आवश्यकता गर्मी की अपेक्षा सर्दियों में बढ़ जाती है, क्योंकि अधिक कैलोरी आवश्‍यक हैं – शरीर का ताप बनाये रखने के लिए

  • शरीर की विभिन्न गतिविधियों के लिए ऊर्जा स्‍त्रोत है – कार्बोहाइड्रेट

  • शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि होती है – जबड़े में

  • शरीर में ऊतकों का निर्माण किससे होता है – प्रोटीन

  • शरीर में सबसे बड़ी अन्‍त:स्‍त्रावी ग्रन्थि कौन-सी है – अवटु (थायराइड)

  • शरीर में हीमोग्‍लोबिन का कार्य है – ऑक्‍सीजन का परिवहन

  • शहद का प्रमुख घटक है – फ्रक्‍टोस

  • शहद में मुख्यतः होते है – कार्बोहाइड्रेट

  • शाकाहारी अधिकतम प्रोटीन खाते हैं – दालों से

  • शार्क मछली में कितनी हड्डियाँ होती हैं – 0

  • शिशु का पितृत्‍व स्थापित करने के लिए किस तकनीक का प्रयोग किया जाता है – DNA फिंगर प्रिंटिंग

  • श्‍वेत फुस्‍फुस रोग पाया जाता है – सीमेंट उद्योग के कर्मचारियों में

  • संतानों की भ्रूणीय अवस्‍था में माता के गर्भाशय के अन्‍दर ही रक्‍त का थक्‍का बनने से मृत्‍यु हो जाती है। इस रोग को ‘ इरिथ्रोब्‍ला‍स्‍टोसिस फीटेलिस’ कहा जाता है। इसका कारण है – पिता का RH+ तथा माता का RH‑ होना

  • संवहनी पौधों में पानी ऊपर किससे जाता है – जाइलम टिशू


  • संसार का सबसे छोटा पुष्‍प है – वुल्फिया

  • संसार का सबसे बड़ा पारितंत्र है – सागर

  • संसार में किस जीव की संख्‍या सर्वाधिक है – मछली

  • सन्‍तुलित आहार में सन्निकटत: क्‍या होना चाहिए – 1/5 प्रोटीन, 1/5 वसा और 3/5 कार्बोहाइड्रेट

  • सफेद रक्‍त कण (WBC) का मुख्‍य कार्य है – रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना।

  • सबसे अधिक आयरन किसमें पाया जाता है – हरी पत्‍तेदार सब्जियाँ

  • सबसे बड़ा उड़ने में असमर्थ पक्षी जो सबसे तेज गजि से दौड़ सकता है, वह है – ऑस्ट्रिच

  • सबसे विषैली मछली है – पाषाण मछली

  • सबसे स्थायी पारिस्थितिक तंत्र है – समुद्र

  • सरल गलगण्‍ड (घेंघा) किसको करने वाली बीमारी है – थायराइड ग्रन्थि

  • सर्वप्रथम रक्त परिसंचरण तंत्र का अध्ययन किसने किया था – हार्वे

  • सर्वाधिक ऊर्जा प्रदान करता है – कार्बोहाइड्रेट

  • सर्वाधिक जैव विविधता कहाँ पायी जाती है – उष्‍णकटिबंधीय वर्षा वनों में

  • साइनोकोबालामिन है – विटामिन B12

  • सागरीय खरपतवार किसका महत्वपूर्ण स्‍त्रोत है – शैवाल

  • साबूदाना (Sago) किससे बनाया जाता है – साइकस

  • सामाजिक वानिकी है – सहकारी स्‍वामित्‍व वाली भूमि पर उपयोगी पौधों का उगाना और उनकी व्यवस्था करना

  • सामान्य जीवन काल में मनुष्य का हृदय लगभग कितनी बार धड़कता है – 2 अरब

  • सामान्य प्रयोग में आने वाला मसाला लौंग कहाँ से प्राप्त होता है – फूल की कली से

  • सामान्‍यत: निषेचन होता है – गर्भाशय में

  • सार्वत्रिक ग्राही (Universal Recipient) कौन से रुधिर वर्ग का होता है – AB

  • सार्स (S.A.R.S.) क्या है – विषाणु जनित रोग

  • सिनकोना की छाल से प्राप्त औषधि को मलेरिया उपचार के लिए प्रयुक्त किया जाता था। जिस कृत्रिम औषधि ने इस प्राकृतिक उत्पाद को प्रतिस्‍थापित किया वह है – क्‍लोरोक्विन

  • सीमेंट और अस्थियों दोनों में विद्यमान तत्व है – कैल्सियम

  • सुअरों को मानव रिहायशी क्षेत्रों से दूर रखना किसके उन्‍मूलन में सहायक है – जापानी एनसेफेलाइटिस

  • सेरेब्रम किससे सम्बन्धित है – मस्तिष्‍क

  • सोते समय रक्त दाब में क्या परिवर्तन होता है – घटता है।

  • सोयाबीन में प्रोटीन का प्रतिशत होता है – 42 प्रतिशत

  • सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा यौगिकीकरण कौन है – हरे पौधे

  • सौर ऊर्जा किससे प्राप्त होती है – सूर्य

  • स्‍कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है – आँवला

  • स्तनधारी किसमें यूरिया बनाते हैं – यकृत (लीवर)

  • स्‍तनपायियों में स्‍वेद ग्रन्थियाँ मूलतः सम्बन्धित हैं – ताप नियमन से

  • स्तनपायी के उत्‍सर्जनीय उत्पाद मूत्र में अधिकता में पाये जाते हैं – यूरिक अम्ल

  • स्त्रियों की नसबंदी को कहा जाता है – ट्यूबेक्‍टोमी

  • स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप (सिस्‍टॉलिक व डाइस्‍टॉलिक) होता है – 120 mm व 80 mm

  • स्‍वेदन किसके लिए महत्वपूर्ण है – शरीर के तापमान के विनियन्त्रित करने के लिए

  • हमारी छोड़ी हुई सांस की हवा में CO2 की मात्रा लगभग कितनी होती है – 4%

  • हरित ग्रन्थियाँ सम्बन्धित हैं – उत्सर्जन से

  • हशीश पौधे से प्राप्त की जाती है। यह बताइए कि वह पौधे के किस भाग से प्राप्त की जाती है – तने तथा नर पुष्‍पक्रम के नि:स्राव से

  • हाइड्रोपोनिक्‍स (Hydroponics) सम्बन्धित है – मिट्टी के बिना पौधे की वृद्धि से

  • हाइड्रोफाइट (Hydrophyte) कहते हैं – एक जलीय पौधे को

  • हीमोग्‍लोबिन का कार्य है – ऑक्‍सीजन ले जाना।

  • हीमोग्‍लोबिन किसका महत्वपूर्ण घटक है – RBC

  • हीमोग्‍लोबिन की अधिकतम बंधुता होती है – ऑक्‍सीजन के लिए

  • हीमोग्‍लोबिन में होता है – लोहा

  • हाइड्रोफिबिया – पानी से डर .

  • मेनेंजाइटिस, वायरस, बैक्टेरिया तथा अन्य माइक्रोऑर्गेनिज्म के संक्रमण से मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु पर चढ़ी झिल्ली में सूजन आ जाने से होने वाला रोग है.

  • हिस्टीरिया रोग सामान्यतः जवान अविवाहित महिलाओं में होता है.

  • सिलिकॉसिस एक फेफड़े सम्बंधित बीमारी है .

  • आयोडीन की कमी से घेंघा रोग होता है.

  • MRI – मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग

  • BMD परिक्षण ऑस्टियोपोरोसिस रोग की पहचान के लिए किया जाता है.ऑस्टियोपोरोसिस हड्डी का एक रोग है.

  • सैल्मोनेला बैसिलाई नामक जीवाणु के कारण भोजन विषाक्त होता है.

  • इताई इताई रोग, कैडमियम के दीर्घकालीन विषाक्तन से होता है.

  • डिप्थीरिया , कुकुर खांसी तथा टिटनेस से बचाव हेतु नवजात शिशु को DPT वैक्सीन दिया जाता है.

  • ब्लू बेबी सिंड्रोम रोग से बच्चे प्रभावित होते है जब जल में नाइट्रेट की मात्रा अधिक हो जाती है

  • एंटीबॉडी का निर्माण होता है – लिम्फोसाइट में

  • बीसीजी का पूर्ण नाम है - बैसिलस कमेटी ग्यूरीन

  • आक्सीजन की अनुपस्थिति में श्वसन करने वाला पौधा है- क्लोरेला

  • आतप का निर्माण होता है- माइट्रोकांड्रिया में

  • शहद का प्रमुख घटक- फ्रक्टोज

  • रक्त को शुद्ध करने का काम किसका है – फेफड़ो का

  • अल्जाइमर में क्या प्रभावित होता है – मस्तिष्क

  • एंटीबाडी है – एक प्रोटीन है जो रक्त प्लाज्मा में पाया जाता है

  • एंटीजन पाया जाता है – लाल रक्त कणिकाओं में

  • प्रोटीन की फैक्ट्री कहा जाता है- राइबोसोम

  • शरीर के अंदर थक्के का निर्माण न होने का कारण - हिपेरिन नामक प्रोटीन

  • ब्रेन की बीमारी को पहचाना जाता है – ई ई जी द्वारा

  • टेलीविजन का आविष्कार किया- जे. एल. बेयर्ड

  • रडार का आविष्कार किया- टेलर एवं यंग

  • गुरुत्वाकर्षण की खोज किसने किया- न्यूटन ने

  • सिरका व अचार में कौन सा अम्ल होता है- एसिटिक अम्ल

  • नींबू एवं नारंगी में कौन सा अम्ल होता है- साइट्रिक अम्ल

  • दूध खट्टा होता है-उसमें उपस्थित लैक्टिक अम्ल के कारण

  • मतदाताओं के हाथ में लगाये जाने वाली स्याही होती है- सिल्वर नाइट्रेट

  • पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमती है-पश्चिम से पूर्व की ओर

आज के इस आर्टिकल में हमने जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान के प्रश्न-उत्तर के बारे में जाना जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं ।

आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी ,यदि आपको पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को शेयर अवश्य करें।

Post a Comment

0 Comments