भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नरों की सूची (list of Governors of Reserve Bank of India)

भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नरों की सूची (list of Governors of Reserve Bank of India)

हेलो दोस्तों, इस आर्टिकल में भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नरों की सूची दी जा रही है। 1935 में स्थापना के बाद, भारतीय रिज़र्व बैंक की कमान अब तक कुल 25 गवर्नर संभाल चुके हैं। रिज़र्व बैंक के पहले गवर्नर सर ओसबोर्न स्मिथ थे और वर्त्तमान नवनियुक्त पूर्व वित्त सचिव व वित्त आयोग के वर्तमान सदस्य शक्तिकांत दास बनाये गये हैं, जिन्होंने 11 दिसंबर 2018 को पदभार ग्रहण किया और रिजर्व बैंक के 25 वें गवर्नर बने। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।

भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नरों की सूची (list of Governors of Reserve Bank of India)

भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर, भारत के केन्द्रीय बैंक, भारतीय रिज़र्व बैंक, के सबसे वरिष्ठ बैंककर्मी होते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर भारत के केन्द्रीय बैंक का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और भारतीय रिजर्व बैंक के केन्द्रीय निदेशक मंडल का पदेन अध्यक्ष होता है।

List of Governors of RBI - in Hindi

S.N.गवर्नरों के नाम तिथि
1 सर आस्‍बर्न ए. स्मिथ 1 अप्रैल1935 से 30 जून1937
2 सर जेम्‍स ब्रेड टेलर 1 जुलाई1937 से 17 फरवरी1943
3 श्री चिंतामण द्वारकानाथ देशमुख ( सी. डी. देशमुख ) 11 अगस्त1943 से 30 जून1949
4 श्री बेनेगल रामाराव 1 जुलाई1949 से 14 जनवरी1957
5 श्री के.जी. आंबेगांवकर 14 जनवरी1957 से 28 फरवरी1957
6 श्री एच.वी.आर. अय्यंगार 1 मार्च 1957 से 28 फरवरी1962
7 श्री पी.सी. भट्टाचार्य 1 मार्च1962 से 30 जून1967
8 श्री लक्ष्‍मीकांत झा ( एल. के. झा ) 1 जुलाई1967 से 3 मई1970
9 श्री बी. एन. अदारकर 4 मई1970 से 15 जून1970
10 श्री एस. जगन्‍नाथन 16 जून1970 से 19 मई1975
11 श्री एन.सी. सेन गुप्‍ता 19 मई1975 से 19 अगस्त1975
12 श्री के.आर. पुरी 20 अगस्त1975 से 2 मई1977
13 श्री एम. नरसिम्हन 3 मई1977 से 30 नवम्बर1977
14 डॉ. आइ.जी. पटेल 1 दिसम्बर1977 से 15 सितम्बर1982
15 डॉ. मनमोहन सिंह 16 सितम्बर1982 से 14 जनवरी1985
16 श्री अमिताभ घोष 15 जनवरी1985 से 4 फरवरी1985
17 श्री आर.एन. मल्‍होत्रा 4 फरवरी1985 से 22 दिसम्बर1990
18 श्री एस. वेंकटरमण 22 दिसम्बर1990 से 21 दिसम्बर1992
19 डॉ. सी. रंगराजन 22 दिसम्बर1992 से 21 नवम्बर1997
20 डॉ. विमल जालान 22 नवम्बर1997 से 6 सितम्बर2003
21 डॉ. वाइ.वी. रेड्डी 6 सितम्बर2003 से 5 सितम्बर2008
22 डॉ. डी. सुब्‍बाराव 5 सितम्बर2008 से 4 सितम्बर2013
23 डॉ. रघुराम राजन 4 सितम्बर2013 से 4 सितम्बर2016
24 डॉ. उर्जित पटेल 4 सितम्बर2016 से 11 दिसम्बर 2018
25 श्री शक्तिकान्त दास 12 दिसम्बर 2018 से अब तक

श्री चिंतामण द्वारकानाथ देशमुख ( सी. डी. देशमुख ) भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर थे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर के रूप में सबसे कम समय तक काम करने वाले व्यक्ति श्री अमिताभ घोष थे। श्री अमिताभ घोष 15 जनवरी, 1985 से 4 फरवरी, 1985 तक कुल 20 दिनों तक अपने पद पर कार्यरत थे।

भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर के रूप में सर्वाधिक समय तक काम करने वाले व्यक्ति श्री बेनेगल रामाराव थे। श्री बेनेगल रामाराव 1 जुलाई, 1949 से 14 जनवरी, 1957 तक कुल 7 वर्ष, 197 दिनों तक अपने पद पर कार्यरत थे।

इस आर्टिकल में भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नरों की सूची दिया गया है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।

उम्मीद करता हूँ कि आपके लिए यह पोस्ट उपयोगी सिद्ध होगी, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी हो तो पोस्ट को शेयर अवश्य करें।

0 Comments :

Post a Comment

हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...

Cancel Reply