रसायन की 25 महत्वपूर्ण परिभाषाएं
STUDY POINT AND CAREER के माध्यम से हम इस खंड में जानेंगे रसायन की 25 महत्वपूर्ण परिभाषाओं के बारे में जिससे हमें रसायन की मुलभुत सामान्य जानकारी मिल सके ताकि रसायन के प्रति हमारी रूचि और अधिक हो जाए
रसायन की 25 महत्वपूर्ण परिभाषाएं :-
- परमाणु (Atom) - वह सूक्ष्मतम कण जिसे और छोटे भागों में विभाजित नहीं किया जा सकता है, परन्तु सभी रासायनिक क्रियाओं में भाग लेता है, परमाणु कहलाता है |
- अणु (Molecule) - किसी पदार्थ का वह सूक्ष्मतम कण जो प्रकृति में स्वतंत्र रूप में पाया जाता है तथा जिसमें पदार्थ के सभी गुण मौजूद होते हैं, किन्तु रासायनिक क्रियाओं में भाग नहीं लेता है, अणु कहलता है ।
- पदार्थ (Matter)- वह पिंड जिसमें द्रव्यमान हो, जो स्थान घेरता है, जिससे भिन्न-भिन्न वस्तुओं का निर्माण संभव है, पदार्थ कहलाता है।
- तत्त्व (Elements)- तत्त्व वह शुद्ध पदार्थ है, जिसका अब तक पदार्थ के किसी अन्य सरल रूप में विभाजन नहीं हो सका है।
- यौगिक (Compound)- वह शुद्ध पदार्थ जो दो या दो से अधिक तत्वों के एक निश्चित अनुपात के रासायनिक संयोग के फलस्वरूप बनता है, यौगिक कहलाता है।
- मिश्रण (Mixture)- वह शुद्ध पदार्थ जिसका निर्माण दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों (तत्व या यौगिक या दोनों) के किसी भी अनुपात के सामंजस्य से निर्मित हो,मिश्रण कहलाता है।
- नाभिक (Nucleus)-किसी परमाणु के केन्द्र-बिन्दु का जो धन-आवेश हुआ करती है, उसे नाभिक कहते हैं ।
- परमाणु संख्या (Atomic number)-किसी परमाणु में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या को परमाणु संख्या कहते हैं।
- द्रव्यमान संख्या (Mass number)-किसी परमाणु में उपस्थित प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों की संख्या के योग को द्रव्यमान संख्या कहते हैं ।
- ग्राम-परमाणु (Gram-atom)- किसी तत्व के 1 ग्राम परमाणु-भार को ग्राम-परमाणु कहा जाता है ।
- ग्राम-अणु (Gram molecule)-किसी पदार्थ के 1 ग्राम-अणु भार को ग्राम-अणु कहते हैं।
- समस्थानिक (Isotopes)- वे तत्व जिनकी परमाणु संख्या समान, किन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न-भिन्न होते हैं, समस्थानिक कहलाते हैं।
- सम्भारिक (Isobar)- वे तत्व जिनकी परमाणु-संख्या भिन्न-भिन्न, परन्तु द्रव्यमान संख्या समान हों, संभारिक कहलाते हैं |
- वैद्युत संयोजक बंधन (Electronically bond) - एक परमाणु से दूसरे परमाणु में इलेक्ट्रॉनों के स्थानांतरण द्वारा परमाणुओं के बीच बने बंधन को वैद्युत् संयोजक बंधन कहते हैं |
- सहसंयोजक बंधन (Covalent bond) - दो परमाणुओं के बीच इलेक्ट्रॉनों के साझेदारी द्वारा बने रासायनिक बंधन को सहसंयोजक बंधन कहते हैं।
- ऑक्सीकारक (Oxidizing Agent) - वैसे पदार्थ जिनमें इलेक्ट्रॉन प्राप्त करने की प्रवृति होती है, आक्सीकारक कहलाते हैं।
- अवकारक (Reducing Agent)-वैसे पदार्थ जिनमें इलेक्ट्रॉन त्याग करने की प्रवृति होती है, अब कारक कहलाते हैं ।
- रासायनिक सूत्र (Chemical formula)-संकेतों का वह समूह जिसके माध्यम से तत्व या यौगिक की अणु-रचना व्यक्त की जाती है, वह रासायनिक सूत्र कहलाता हैं | पढ़ें- जीवविज्ञान प्रश्न और उत्तर
- अणु-सूत्र (Molecular formula)- किसी तत्व या यौगिक के अणु में उपस्थित तत्वों के परमाणुओं की वास्तविक संख्या के द्वारा व्यक्त करने वाले सूत्र को अणु-सूत्र कहते हैं।
- मूलानुपाती सूत्र (Empirical Formula)- यौगिक में उपस्थित तत्वों के परमाणुओं की संख्याओं के सरल अनुपात को व्यक्त करने वाले सूत्र को यौगिक का मूलानुपाती सूत्र कहते हैं ।
- विस्फोट (Explosion)- दहन की ऐसी क्रिया जो बाहरी दबाव अथवा प्रहार के कारण होती है, उसे विस्फोट कहते हैं ।
- द्रुत दहन (Rapid Combustion) - दहन की ऐसी क्रिया जिसमें अल्प समय में ही उष्मा और प्रकाश उत्पन्न हो, द्रुत दहन कहते हैं ।
- ईंधन (Fuel)- वैसे दहनशील पदार्थ जो जलने पर कोई भी अवांछनीय पदार्थ उत्पन्न किए बिना ऊर्जा, उष्मा की आपूर्ति करते हैं, ईंधन कहलाते हैं । ये निम्नलिखित प्रकार के होते हैं |ठोस ईंधन -कोयला, लकड़ी आदि । द्रव ईंधन - किरोसिन, पेट्रोल आदि । गैस ईंधन - कोल गैस, हाइड्रोकार्बन ।
- खनिज (Mineral)- पृथ्वी के अंदर उपस्थित वैसे पदार्थ जिनमें धातु और अधातु दोनों उपस्थित रहें, खनिज कहलाते हैं |
- अयस्क (Ores)- धात्विक खनिज जिनमें सुगमतापूर्वक कम खर्च से धातु प्राप्त होता है उसे अयस्क कहते हैं।
उम्मीद है यह आर्टिकल आपके विज्ञान के बेसिक को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगी ,अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो इसे अवश्य शेयर करें.
0 Comments
हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...