वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग (Scientific instruments and their uses in Hindi)
वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग Scientific instruments and their uses in Hindi
आज के इस पोस्ट में वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग के बारे में जानेंगे। विज्ञान ने मानव के जीवन शैली में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है और इस परिवर्तन में वैज्ञानिक उपकरणों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है। वैज्ञानिक उपकरण और यंत्र से हमारे काम आसानी से हो जाते हैं। वैज्ञानिक उपकरण किसी विज्ञान के कार्य को करने में सुविधा या सरलता या आसानी प्रदान करते हैं।
वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग से जुड़े प्रश्न अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे-UPSC,STATE PCS,RRB,NTPC,RAILWAY,SSC,UGC NET/JRF,BANKING PO,BANKING CLERK,SBI PO,SBI CLERKऔर NEET इत्यादि में पूछे जाते हैं। यह उन कार्यों को भी सहजता से कर सकते हैं जो मानव के लिए सम्भव ही नहीं होता। वैज्ञानिक उपकरणों एवं उसके उपयोग की सूची:-
- एक्सिलरोमीटर : वाहन की चाल की वृद्धि दर को मापने का यंत्र.
- एनिमोमीटर : वायु की शक्ति और गति मापने का यंत्र.
- एपिकायस्कोप : अपारदर्शी चित्रों को पर्दै पर दिखाने का काम आने उपकरण.
- एक्युमुलेटर : विद्युत् ऊर्जा को संचित करने का यंत्र.
- एक्टिनोमीटर : सूर्य किरणों की तीव्रता का निधरिण करने वाला यंत्र.
- ऑडियोमीटर : ध्वनि की तीव्रता मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र.
- ऑडियोफोन : सुनने में सहायता के लिये कान में लगाया जाने वाला उपकरण.
- एयरोमीटर : वायु तथा गैसों के भार तथा घनत्व मापने का यंत्र.
- अल्टीमीटर : विमानों की ऊँचाई मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र.
- एमीटर : विद्युत्:धारा को एम्पियर में मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र.
- औरिस्कोप : कान के आंतरिक भाग के निरीक्षण के लिए प्रयुक्त यंत्र.
- एवोमीटर : रेडियो में उत्पन्न दोष का पता लगाने का यंत्र.
- बैरोग्राफ : वायुमंडलीय दाब में होने वाले परिवर्तन का ग्राफ अंकित करनेवाला यंत्र.
- बैरोमीटर : वायुमंडलीय दाब मापने वाला यंत्र.
- बाइनोकुलर्स : वस्तुओं को आवर्द्धित कर दिखाने वाला यंत्र.
- बोलोमीटर : ऊष्मीय विकिरण मापने का यंत्र.
- कैलीपर्स : बेलनाकार वस्तुओं के अंदर तथा बाहर का व्यास मापने का यंत्र.
- कारबुरेटर : इस उपकरण का प्रयोग अंतःदहन पेट्रोल इंजन में होता है. इस यंत्र से पेट्रोल और हवा का मिश्रण बनाया जाता है.
- कार्डियोग्राम : इसके द्वारा हृदय गति की जांच की जाती है. इसको इलेक्ट्रो कार्डियोग्राम भी कहा जाता है.
- कम्पास बॉक्स : इस उपकरण के द्वारा किसी स्थान पर उत्तर दक्षिण दिशा का ज्ञान होता है.
- कंप्यूटर : यह एक प्रकार की गणितीय यांत्रिक व्यवस्था है. इसका उपयोग गणितीय समस्याओं एवं गणनाओं को हल करने में होता है.
- साइकलोट्रोन : इस उपकरण की सहायता से आवेशित कणों जैसी नाभिक कण प्रोटोन, इलेक्ट्रान आदि को त्वरित किया जाता है.
- विस्कोमीटर : यह द्रवों की श्यानता ज्ञात करने के काम आने वाला उपकरण है.
- टेलेक्स : इसके अंतर्गत दो स्थानों के मध्य समाचारों का सीधा आदान प्रदान होता है.
- टेलिस्कोप : इस उपकरण की सहायता से दूर की वस्तुओं को स्पष्ट देखा जा सकता है.
- टेलस्टार : अंतरिक्ष में स्थित ऐसा उपकरण है, जिसकी सहायता से महाद्वीपों के आर पार टेलीविजन तथा बेतार प्रसारण भेजे जाते हैं, इस उपकरण को अमेरिका ने अंतरिक्ष में स्थापित किया है.
- थर्मोस्टेट : इसके प्रयोग से वस्तु का ताप एक निश्चित बिंदु तक बनाए रखा जाता है.
- थियोडोलाइट : यह अनुप्रस्थ तथा लम्बवत कोणों की माप ज्ञात करने के काम आने वाला उपकरण है.
- एक्टियोमीटर : सूर्य किरणों की तीव्रता का निर्धारण करने वाला उपकरण है.
- होबरक्राफ्ट : एक वाहन जो वायु की मोटी गद्दी पर चलता है, यह साधारण भूमि, दलदली, बर्फीले मैदानों, रेगिस्तानों पर तीव्र गति से भाग सकता है.
- टैकोमीटर : यह वायुयान तथा मोटर नाव के इंजन की गति को नापने वाला उपकरण है.
आज के इस पोस्ट में आपने वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग के बारे में जाना। वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग से सम्बंधित सवाल प्रतियोगी परीक्षाओ की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं |
वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग के जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें धन्यवाद |
Post a Comment
हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...