सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी । GK Questions in Hindi 2022
आज के इस पोस्ट में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के बारे में जानेंगे ।आज के इस प्रतिस्पर्धा भरे दौर में प्रतियोगी परीक्षाओं का महत्त्व बढ़ गया है । प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान gk questions in hindiका विशेष महत्त्व है ।अत: प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र को सामान्य ज्ञान gk questions in hindiके उपर विशेष ध्यान देना चाहिए। आज के इस पोस्ट में हम ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को लाकर आये हैं ,जो प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टिकोण से बहुत आवश्यक है । सामान्य ज्ञान gk questions in hindiके इन महत्वपूर्ण को जानने के लिए पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें।
- प्रकाश संश्लेषण में पैदा होने वाली ऑक्सीजन का स्त्रोत क्या है - जल
- महात्मा गाँधी के जन्मदिवस को किस रूप में मनाया जाता है - अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस
- धान का खाने योग्य भाग कौनसा है - बीज
- गरीबी हटाओ का नारा भारत के किस प्रधानमंत्री ने दिया - इंदिरा गाँधी
- कोसोवो देश किस देश का गुलाम था - सर्विया का
- भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम किस वायसराय के समय पारित हुआ - लॉर्ड कर्जन
- राष्ट्रकवि के नाम से किसे जाना जाता है - मैथिलीशरण गुप्त
- पानी के टैंको में शैवाल को ख़त्म करने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला रसायन - कॉपर सल्फेट
- मूंगफली का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है - भारत
- आस्ट्रेलिया की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थीं - जूलिया गिलाई
- सबसे सरल एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन कौनसा है - बेंजीन
- बॉल पेन का अविष्कारक कौन है - जॉन बॉन्ड
- मशहूर गोल्फ खिलाडी विजय सिंह किस देश से सम्बंधित हैं - फिजी
- राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है - राष्ट्रपति
- संघ लोक सेवा आयोग का व्यय किस पर भारित है - भारत की संचित निधि
- वह एंजाइम जो वसा अम्ल तथा ग्लिसरॉल में बदल जाता है - लाइपेज
- बिहार सोशलिस्ट पार्टी की प्रथम बैठक कहाँ पर संपन्न हुयी - पटना
- नाभिकीय रियक्टरों में किस प्रकार की नाभिकीय प्रक्रिया होती है - नियंत्रित विखण्डन
- केंद्रीय बौद्ध शिक्षण संस्थान भारत में कहाँ है - लेह
- मनुस्मृति, रामायण और महाभारत की रचना किस काल में हुयी - शुंग काल
- जस्ते का निष्कर्षण किस अयस्क से होता है - जिंक ब्लैंड
- ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के उच्चतम न्यायालय को क्या कहते हैं - सुप्रीम पीपल्स कोर्ट
- स्टॉक मार्किट का प्रभावपूर्ण नियंत्रण किसके द्वारा किया जा रहा है - सेबी
- असम के चाय बागान मजदूरों ने किस आंदोलन के दौरान वेतन बढ़ोत्तरी की मांग की थी - असहयोग आंदोलन
- किस फसल के लिए तना काट प्रवर्धन प्रयुक्त होता है - गन्ना
- गौतम बुद्ध को बोधगया मैं किस वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ – पीपल
- गिर के वन कहां पाए जाते हैं – गुजरात
- भारत में सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म कहां पर स्थित है – खड़गपुर
- डिस्कवरी ऑफ इंडिया नामक पुस्तक किसने लिखी? – जवाहरलाल नेहरू
- नील का उपहार नाम से किस देश को पुकारा जाता है – मिस्र
- इंडिका किसकी रचना है – मेगस्थनीज की
- महात्मा गांधी द्वारा दांडी मार्च किस वर्ष किया गया – 1930 में
- बैरोमीटर की रीडिंग नीचे जाती प्रतीत हो तो यह किस चीज का संकेत है – तूफान का
- जैन धर्म के संस्थापक कौन थे – राजा ऋषभदेव
- सांसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां पर स्थित है – अमृतसर
- झूमर कहां का लोक नृत्य है – पंजाब
- भारत का प्रथम नागरिक कौन होता है – राष्ट्रपति
- रतीय सशस्त्र सेनाओं का प्रमुख सेनापति कौन होता है – राष्ट्रपति
- सौर ऊर्जा किससे प्राप्त होती है- सूर्य
- कारक के कितने भेद हैं – 8
- अंतरिक्ष की दूरी नापने के लिए कौन सी सही इकाई है – प्रकाश वर्ष
- ड्राई आइस क्या होता है – ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
- खाना पकाने वाली LPG गैस किसका मिश्रण है – प्रोपेन एवं ब्यूटेन का
- विधुत बल्ब में भरी जाती है – नाइट्रोजन गैस
- किस साल को स्टैंडर्ड सेल कहते हैं- कैडमियम सेल
- किस मच्छर के काटने से डेंगू ज्वर आता है – एंडीज
तो दोस्तों ये सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तरी (GK Questions in Hindi 2022) आपको आपके परीक्षा में मदद कर सकती है.
कृपया इस सामान्य ज्ञान को शेयर जरूर करे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय जनरल नॉलेज विषय (gk questions in hindi) को दें. इस विषय की पक्की तैयारी ना सिर्फ लिखित परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में मदद करती है बल्कि इंटरव्यू राउंड (GK Questions) में भी काफी मददगार साबित होती है. यहां जनरल नॉलेज विषय से कुछ ऐसे सवालों (GK Questions) के बारे में बताएं जो अक्सर प्रतीयोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं |
0 Comments
हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...