विश्व के प्रमुख उद्योग (world's leading industries 2022)

विश्व के प्रमुख उद्योग (The World's Leading Industry in Hindi)

नमस्कार दोस्तों, इस लेख में हम आपको विश्व के प्रमुख उद्योग के बारे में बताएँगे। विश्व के प्रमुख उद्योग जुडी जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी होगी क्योकि की विश्व के प्रमुख उद्योग के बारे अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं ऐसे में आपको अपना सामान्य ज्ञान बढ़ाना चाहिए।

world's leading industries 2022


उद्योग सामान्यता : तीन प्रकार के होते हैं प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक उद्योगा।

प्राथमिक उद्योगः कच्चे माल के प्रसंस्करण का कार्य प्राथमिक उद्योग के अंतर्गत आता हैं |



देश एवं उनके प्रमुख उद्योग-


 
देश प्रमुख उद्योग
अर्जेंटीना कच्चा मांस, गेहूँ. सोना, कोयला
अफगानिस्तान सूखे और ताजे फल, ऊन, गलीचे
ऑस्ट्रिया लौह-इस्पात,वस्त्र उद्योग मशीनरी, बेल्जियम कांच, कपड़ा परिवहन यंत्र
ब्राजील कॉफी
चीन चावल, चाय, रेशम, लौह-इस्पात
चिली ताँबा
क्यूबा तम्बाकू. चीनी
इंग्लैंड कपड़ा, दवाइयां, मशीनरी, मोटर कारें
डेनमार्क डेयरी पदार्थ
ईरान पेट्रोलियम, फल तथा मेवे
इंडोनेशिया गर्म मसाले, कॉफी, पेट्रोलियम पदार्थ, चावल, तेल, रबड़
इराक पेट्रोल एवं पेट्रोलियम पदार्थ, फल
फ्रांस वस्त्र उद्योग, रेशम, शराब, सौंदर्य प्रसाधन की वस्तुयें
फिनलैंड कागज उद्योग, कपड़ा
ग्रीस तंबाकू. शराब, फलों का रस
घाना कॉफी, सोना, मैगनीज
जर्मनी रासायनिक पदार्थ, मशीनरी लेंस, लोहे और इस्पात का सामान
नीदरलैंड बिजली का सामान, मशीनरी
कुवैत पेट्रोलियम
भारत सॉफ्टवेयर, हीरे एवं रत्न, आभूषण, चीनी, खालें, अभ्रक, मैगनीजचाय, जूट, कपड़ा, खेल का सामान
मलेशिया टिन, रबड़
मैक्सिको पेट्रोलियम, सिल्वर
रूस भारी मशीनरी, पेट्रोलियम, रासायनिक पदार्थ, लोहा और इस्पात, कृषि मशीने. रक्षा एवं अंतरिक्ष उपकरण
सं रा. अमेरिका अनाज, फल, कपड़े, मोटर वाहन, पेट्रोलियम, रक्षा उपकरण, फिल्म का सामान, खेल का सामान, सॉफ्टवेयर
सऊदी अरब पेट्रोलियम एवं खजूर
कनाडा अखबारी कागज, गेहूँ. मशीनें

विश्व के प्रमुख नगर व उनके प्रमुख उद्योग



 
प्रमुख नगर प्रमुख उद्योग
ग्लासगो (स्कॉटलैंड) मशीनरी, कपड़ा उद्योग
हॉलीवुड (अमेरिका) फिल्म उद्योग
हवाना (क्यूबा) तम्बाकू, सिगार, चीनी
मुदेल्तान (पाकिस्तान) चीनी मिट्टी के बर्तन, दरी, खजूर
जोहांसबर्ग (द. अफ्रीका) सोने की खान
म्यूनिख (जर्मनी) लेंस
पिट्सबर्ग (अमेरिका) लोहा और इस्पात, कोयला, पेट्रोलियम
लीड्स (इंग्लैंड) ऊनी सामान, कपड़ा
मिलान (इटली) रेशम
ब्यूनस आयर्स
डेयरी पदार्थ, मांस
ढाका (बांग्लादेश) जूट
लास एंजिल्स फिल्म उद्योग, तेल के कुँए
शिकागो कृषि यंत्र, अनाज, ऑटोमोबाइल्स
बैंकॉक शिप-बिल्डिंग, चीड़ की लकड़ी के फर्नीचर
योन (फ्रांस) रेशम उद्योग
बेलफास्ट जलयान निर्माण
न्यू ओर्लिएन्स कपड़ा
डेट्राइट मोटरकार
एसिन (जर्मनी) इंजीनियरिंग नवर्स
कोलोन (जर्मनी) कोलोन इत्र, सूती और ऊनी कपड़ा
ड्रेस्डेन (जर्मनी) ऑप्टिकल और फोटोग्राफिक यंत्र
बाकू (रूस) पेट्रोलियम
वेनिस (इटली) काँच का सामान
विलिंगटन (न्यूजीलैंड) डेरी पदार्थ
केडिज (पुर्तगाल) कॉर्क
येनगयांग (म्यांमार ) पेट्रोलियम
सिलहट (बांग्लादेश) चाय, प्रस्तर कार्य
प्लाईमाउथ (इंग्लैंड) जलयान बनाने का उद्योग
वियना (ऑस्ट्रिया) काँच
शेफील्ड (इंग्लैंड) कटलरी

खनिज अयस्कों से धातुओं का निर्माण, कोयला एवं तेल से ऊर्जा का उत्पादन एवं कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण इसी श्रेणी में आता है। 

विश्व के प्रमुख उद्योग (The World's Leading Industry in Hindi)


द्वितीयक उद्योगः कच्चे माल के प्राथमिक उद्योगों में प्रसंस्करण के बाद द्वितीयक उद्योग में उनका पुनर्प्रसंस्करण तथा सम्मिश्रण होता है, जैसे - वस्त्र उद्योग, धात्विक पुर्जों का निर्माण आदि द्वितीयक उद्योग में आते हैं।

तृतीयक उद्योगः इन्हें सेवा उद्योगों की संज्ञा दी जाती है जैसे-व्यापार, परिवहन अथवा यातायात, वाणिज्य, मनोरंजन, व्यक्तिगत सेवा, पर्यटन, प्रशासन और इसी प्रकार के अन्य कार्य तृतीयक उद्योग में आते हैं।

तो ये थी जानकारी विश्व के प्रमुख उद्योग | world's leading industries 2022 के बारे में आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे जरुर बताये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट के बारे में पढने के लिए नीचें किसी भी टॉपिक में क्लिक करें यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप पीडीऍफ़ फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं | 

Download Ebook PDF Free - Click Here

0 Comments :

Post a Comment

हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...

Cancel Reply