130+ जीव विज्ञान वन लाइनर जीके (Biology one liner GK in Hindi) | जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान

जीव विज्ञान वन लाइनर जीके (Biology one liner GK in Hindi)

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम जीव विज्ञान वन लाइनर जीके के सवाल जवाब के बारे में जानेंगे। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में जीव विज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। इस लेख में इन्ही महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह है।विज्ञान के एक लाइन वाले सवाल और उनके जवाब जो की पढ़ने और याद करने में आसान होते है। इसी कारण इस पोस्ट में आपको जीव विज्ञान के वन लाइनर जीके वाले प्रश्नोत्तर मिलने वाले हैं।

Biology one liner GK

Biology one liner GK in Hindi | जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान 

  • ‘इकोमार्क’ उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है जो – पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हों

  • ‘एथलीट फुट’ नामक बीमारी किससे उत्पन्न होती है – कवक

  • ‘काली मौत’ (Black death) किसे कहते हैं – प्‍लेग

  • ‘घात करो और छिप जाओ’ नाम से विख्यात विषाणु है – आर.एस.वी.विषाणु

  • ‘चिकित्‍सा शास्त्र का जनक’ किसे कहा जाता हैं – हिप्‍पोक्रेटस

  • ‘जीन’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया – जोहान्‍सन

  • ‘जीन’ शब्द किसने बनाया था – जी. मेण्‍डल

  • जीवविज्ञान के जनक’ (Father of Biology) के नाम से जाने जाते हैं – अरस्‍तू

  • जीवविज्ञान’ (Biology) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया – लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने

  • ‘जेनेटिक्‍स’ किसका अध्ययन है – आनुवंशिकता और विचरण

  • ‘वैश्विक विरासत का वन’ माना जाता है – पश्चिम बंगाल में सुन्दर वन

  • 13- चैंबर दिल में होता है- कॉकरोच (तिलचट्टा)

जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान | Biology one liner GK in Hindi


  • 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों के विकास के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है – प्रोटीन

  • 80% से अधिक सेल (कोशिका) में पाया जाने वाला पदार्थ है – जल

  • AB रक्त वर्ग वाले व्यक्ति को सार्वत्रिक ग्राही कहा जाता है, क्योंकि – उसके रक्त में प्रतिपिंड का अभाव होता है।

  • AIDS फैलाता है – शारीरिक सम्‍पर्क से

  • AIDS विषाणु के लिए सबसे ज्यादा आजमाई गई दवा है – जीडो वुडीन (AZT)

  • BCG का टीका किसके विरूद्ध प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न करने के लिए उपयुक्त है – तपेदिक

  • BMD परीक्षण किया जाता है, पहचान करने के लिए – ऑस्टियोपोरोसिस की

  • DNA अंगुली छाप का प्रयोग किसकी पहचान के लिए किया जाता है – बलात्‍कारी, माता-पिता, चोर

  • DNA का डबल हेलिक्‍स मॉडल (Double Helix Model) किसने दिया – वाटसन व क्रिक ने

  • ECG क्या है – इलेक्‍ट्रोकार्डियोग्राफ

  • EEG से जिस अंग की कार्य प्रणाली प्रकट होती है, वह है – मस्तिष्क

  • Exo-biology में किसका अध्ययन किया जाता है – बाह्य ग्रहों तथा अंतरिक्ष में जीवन

  • I.V. का फुलफार्म है – हयूमन इम्‍यूनोडेफीशिएंसी वायरस

  • I.V. द्वारा होने वाला रोग है – एड्स

  • अत्यधिक वनोन्‍मूलन का सबसे अधिक खतरनाक प्रभाव है – मृदा अपरदन

  • अधिक ऊँचाई पर मानव शरीर में लाल रक्त कणिकाएँ – संख्या में बढ़ जाएगी।

  • अधिकतम पोषक तत्व रक्त में कहाँ से अवशोषित किये जाते हैं – छोटी आँत

  • अधिकांश कीट (Insects) श्वसन कैसे करते हैं – वातक तंत्र से

  • अधिकांश मरूस्‍थलीय पादप रात्रि के समय ही पुष्पित होते हैं, क्योंकि – मरूस्‍थलीय कीट रात्रि के समय सक्रिय रहते हैं।

  • अन्न (Cereals) एक समृद्ध स्रोत होते है – स्‍टार्च के

  • अपोहन (Dialysis) का प्रयोग किस क्रिया को पूरा करने के लिए होता है – वृक्‍क

  • अरक्‍तता में किसकी मात्रा कम हो जाती है – हीमोग्‍लोबीन

  • आँख के रेटिना की परम्परागत कैमरा के निम्नलिखित में से किस भाग से तुलना की जा सकती है – फिल्म

  • आँखों की दूर दृष्टि की बीमारी किसके कारण होती है – नेत्र गोलक के छोटा होने से

  • आदमी के कण्‍ठ के किस भाग को अवटु उद्धर्ध (ऐडम्‍स ऐपल) कहा जाता है – थाइरॉइड उपास्थि

  • आनुवंशिकी उत्परिवर्तन होता है – क्रोमोसोम

  • आनुवंशिक रोगों में कौन यौन-सम्‍बन्धित है – हीमोफीलिया

  • आयोडीन का सर्वोत्तम स्‍त्रोत है – शैवाल

  • आयोडीन युक्‍त हार्मोन है – थायरॉक्सिन

  • आर्कियो‍प्‍टेरिक्‍स किन वर्गों के प्राणियों के बीच की योजक कड़ी है – सरीसृप व पक्षी

  • आर्कियोप्‍टेरिक्‍स है – जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी

  • आलू में मोजैक रोग (Mosaic disease) का कारक तत्व है – विषाणु

  • आलू है – रूपा‍न्‍तरित तना

  • आहार में लवण का मुख्य उपयोग है – भोजन के पाचन के लिए अपेक्षित हाइड्रोक्‍लोरिक अम्ल लघु मात्रा में पैदा करना।

  • इन्‍सुलिन उत्पादित होता है – पेनक्रियाज द्वारा

  • इन्‍सुलिन है एक प्रकार का – हार्मोन

  • उच्च उन्‍नतांश पर मानव शरीर में RBC – की संख्या बढ़ेगी

  • उपास्थि तथा हड्डियों के निर्माण और सम्‍पोषण में आवश्यक तत्व होता है – कैलिसयम

  • ऊँट बिना पानी के कुछ दिनों तक मरुस्थल में रहता है। ऐसा वह कर पाता है – अपने कूबड़ में जमा किये चिकनाई का प्रयोग करके

  • एक कठोर परिश्रम करने वाले पुरुष को दैनिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है – 4000 Kcal

  • एक कार्यशील महिला को प्रतिदिन कितना प्रोटीन लेना चाहिए – 45 ग्राम

  • एक काष्‍ठीय पौधे की आन्‍तरिक छाल का मुख्य कार्य क्या है – पत्तियों से पौधों के अन्य भागों को खाद्य परिवहन करना।

  • एक कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र निरूपित किया जाता है – जल जीवशाला द्वारा

  • एक मनुष्य के जीवन को पूर्णरूप से धारणीय करने के लिए आवश्यक न्यूनतम भूमि को क्या कहते है – पारिस्थितिकीय पदछाप

  • एक वयस्क पुरुष के लिए सामान्य हीमोग्‍लोबिन मात्रा प्रति 100 ml रक्त है – 5 gm

  • एक वर्णांध पुरुष एक सामान्य महिला से विवाह करता है। वर्णान्‍धता के लक्षण उत्पन्न होंगे, उसके – पुत्रियों के पुत्रों में

  • एक वर्णान्‍ध पुरुष व सामान्य महिला की सन्तानों में पुत्रों के वर्णान्‍ध होने की सम्‍भावना है – 0%

  • एक सामान्य मानव शरीर कोशिका में गुण सूत्रों की संख्या कितनी होती है – 46

  • एड्स (AIDS) होता है – विषाणु से

  • एड्स का कारण है – वायरस

  • एड्स वायरस क्‍या होता है – एक सूची R.N.A.

  • एण्‍टीबायोटिक्‍स अधिकांशतया प्राप्त होते हैं – जीवाणुओं से

  • एथलीट को किससे जल्दी और ऊर्जा मिलती है – कार्बोहाइड्रेट से

  • एनोस्मिया कहते हैं – घ्राण संवेदना की कमी को

  • एन्‍जाइम मूल रूप से क्या है – प्रोटीन

  • एन्‍टीजन (प्रतिजन) एक ऐसा पदार्थ है, जो – प्रतिरक्षी के निर्माण को बढ़ावा देता है।

  • एपिफाइट्स (Epiphytes) बहुत अधिक विकसित होती ऐसे पौधे होते हैं जो अन्य पर निर्भर करते हैं – यांत्रिक मदद हेतु

  • एम्नियोसेन्‍टोसिस एक तरीका है, जो बताता है – भ्रूण के लिंग का

  • एम्‍फीबिया बनाता है – जल एवं स्थल दोनों पर ही रह सकने वाले पशुओं को

  • एवियन इन्‍फ्लूएन्‍जा (Bird Flu) विषाणु को किससे निरूपित किया जाता है – H5N1

  • एस्‍बेस्‍टस के कारण होने वाला प्रमुख रोग है – एम्‍फेसेमा

  • ऑक्‍सीजन की उपस्थिति में सुक्रोज का CO2 एवं जल में ऊर्जा निर्मुक्त होने के साथ पूर्ण रूपान्‍तरण होने को कहते है – वायु श्वसन

  • ओजोन इतनी सांद्रता (संकेन्‍द्रण) पर गंभीर फुफ्फुसीय रोग उत्पन्न रोग उत्पन्न करके मानव स्‍वास्‍थ्‍य को प्रभावित करता है – 9.0 पीपीएम

  • कंडरा (Tendon) जोड़ता है – पेशी को हड्डी से

  • कपोत दुग्ध उत्पन्न करता है – पक्षी

  • कहाँ काम करने वाले व्यक्तियों को ब्‍लैक लंग रोग हो जाता है – कोयला खान

  • कार्बोहाइड्रेट के अलावा हमारे आहार में ऊर्जा का एक प्रमुख स्रोत होता है – वसा

  • कालाजार का रोग वाहक कौन है – सिकटा मक्‍खी

  • किनकी भित्‍तीयों पर रक्‍त द्वारा डाले गए दबाव को ‘रक्त दाब’ (Blood pressure) कहते हैं – धमनी

  • किस कोशिका से इन्‍सुलिन स्रावित होता है – बीटा कोशिका

  • किस तत्व का सम्बन्ध दाँतों की विकृति के साथ है – फ्लुओरीन

  • किस तत्व की कमी के कारण घेंघा रोग हो जाता है – आयोडीन

  • किस पादप को ‘शाकीय भारतीय डॉक्टर’ कहते है – आँवला

  • किस पेड़ की छाल मसाले को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है – दालचीनी

  • किस प्रक्रिया द्वारा ऑक्‍सीजन श्वसन के दौरान रुधिर में प्रवेश करती है और फिर उसे छोड़ती है – परासरण

  • किस फसल में एजोला एनाबीना जैव उर्वरक का प्रयोग किया जाता है – चावल

  • किस भारतीय वैज्ञानिक ने पादपों में जल की लम्बी दूरी के अभिगमन का सिद्धान्‍त प्रस्तुत किया – जे.सी.बोस ने

  • किस भारी वस्तु की विषाक्तता यकृत सिरोसिस पैदा करती है – कॉपर

  • किस वनस्पति खाद्य में अधिकतम प्रोटीन होता है – सोयाबीन

  • किस विटामिन का सम्बन्ध रक्त थक्का से है – विटामिन K

  • किस विटामिन की कमी के कारण मसूड़ों से रक्त आता है और दाँत हिलने लगता है – विटामिन C

  • किस शारीरिक प्रक्रम से प्रोथ्रोम्बिन का सम्बन्ध है – रक्त जमाव

  • किस समूह के जीवों का डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में महत्व है – डायटम

  • किस सर्प का भोज्य मुख्य रूप से अन्य सर्प है – नागराज

  • किस सूक्ष्‍मजीव के द्वारा हेपेटाइटिस B की बीमारी होती है – वायरस

  • किसकी उपस्थिति के कारण गिरगिट (Chameleon) रंग बदलती है – वर्णकीलवक

  • किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप कोशिका और पशु कोशिका में अन्तर पाया जाता है – कोशिका भित्ति

  • किसकी उपस्थिति के कारण दूध में मिठास आ जाती है – लैक्‍टोस

  • प्याज व लहसुन में गंध होता है-उसमें उपस्थित पोटैशियम के कारण

  • समुद्र की गहराई नापते हैं- अल्टी मीटर द्वारा

  • DNA संरचना का मॉडल दिया- वाटशन व क्रिक ने

  • प्रयोगशाला में बनने वाला पहला तत्व- यूरिया

  • टेलिफोन के आविष्कारक- ग्राहम बेल

  • भारत द्वारा छोडा गया पहला उपग्रह-आर्य भट्ट

  • पेन्सिलीन की खोज की- एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग ने

  • चेचक के टीके की खोज की-जेनर ने

  • जीव विज्ञान के जन्मदाता-अरस्तु

  • चन्द्रमा पर उतरने वाला पहला आदमी-नील आर्म स्ट्रांग

  • अंतरिक्ष में जाने वाले पहले आदमी- यूरी गगारिन

  • सबसे बडी हड्डी- फीमर जांघ की

  • सबसे छोटी- स्टेपिज कान की

  • संसार का सबसे बडा पुष्प- रेफ्लेसीया

  • किस विटामिन में कोबाल्ट होता है- B12

  • एनिमिया किस विटामिन से ठीक हो जाता है-B12

  • रतौधी रोग किस विटामिन के कमी से होता है- विटामिन A

  • विटामिन B की कमी से कौन सा रोग होता है-बेरी बेरी

  • टायफायड से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है-आंत

  • रेबिज के टीके की खोज किसने की- लुई पाश्चर ने

  • हैजा व टीबी के जीवाणुओं की खोज की-राबर्ट कोच(1982)

  • रक्त में पाया जाता है -लौह तत्व

  • विषुवत रेखा पर किसी वस्तु का भार होगा-न्यूनतम

  • सूर्योदय से पहले सूर्य दिखने का कारण-प्रकाश का अपवर्तन

  • यूरिया को शरीर से अलग करते हैं-गुर्दे

  • मानव त्वचा का रंग बनता है –मेनालिन के कारण

  • कच्चे फलों को पकाने में काम आता है-एसिटिलीन

  • चिट्टी,मधुमखी बिच्छू इत्यादी के काटने से जलन व खुजली क्यों होती है-फार्मिक एसिड के कारण

  • शरीर के लिए विटामिन डी का निर्माण करती है-हमारी त्वचा

  • सूर्य की रोशनी में कौन सा विटामिन पाया जाता है-D,K

  • कृत्रिम वर्षा होती है-सिल्वर आयोडायड के कारण

  • साल्क टीका किस रोग में लगाया जाता है-पोलियो

  • जल की बूंद किस कारण गोलाकार होती है-घर्षण के कारण

  • कौन सी धातु द्रव रूप में पायी जाती है-पारा

  • पीलिया से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है- यकृत

  • शोर किसमें नापा जाता है- डेशीबल

  • मानव हृदय में कितने वाल्व होते हैं- चार

  • पियुष ग्रन्थि कहाँ होती है-मस्तिष्क के आधार में

  • नाभिकीय रिएक्टर मे मन्दक होता है-भारी जल

  • हसाने वाली गैस- नाइट्रस आक्साईड-खोजकर्ता प्रीस्टाले

  • रेफ्रिजरेटर के आविष्कारक- जे.पार्किंस

  • निकट दृष्टि दोष में प्रयुक्त होता है-अवतल लेंस दूर में उत्तल

  • हमें थकान लगती है- लैक्टिक अम्ल के कारण

  • आतिशबाजी में लाल रंग होता है- स्ट्रांसियम के कारण

  • सेब में होता है – मैलिक एसिड

  • अंगूर में क्या पाया जाता है -टार्टरिक एसिड

  • सोडा वाटर में- कार्बोनिक एसिड

  • आतिशबाजी में हरा रंग होता है- बेरियम के कारण

  • वसा में घुलनशील विटामिन-A,D,E,K

  • जल में घुलनशील विटामिन-B,C

  • पेट्रोल में होता है- हाइड्रोजन एवं कार्बन

  • पत्तियाँ हरी क्यों होती हैं- क्लोरोफिल के कारण

  • क्लोरोफिल में पाया जाता है- मैग्नीशियम

  • प्रोटीन का संश्लेषण होता है – राइबोसोम में

  • कोशिका के अंदर ऊर्जा का निर्माण होता है– माइट्रोकांड्रिया

  • पादप कोशिका में डीएनए होता है -हरितलवक में ,माइट्रोकांड्रिया में ,केन्द्रक में

  • मानव शरीर में लसिका कोशिका बनती है -दीर्घास्थि में

  • उगते हुए बीज श्वसन करते है – अनाक्सी स्वसन

  • पसीने व आंसुओं में एंजाइम होता है- लाइसोजाइम

  • तम्बाकू व्यसन किसके कारण होता है – इसमें उपस्थित निकोटिन के कारण

  • किस विटामिन को शरीर में संचित नहीं किया जा सकता – B12

  • प्रकाश संश्लेषण की दर श्वसन दर की होती है- लगभग 7गुनी

  • अस्थमा रोग होता है- एलर्जी के कारण

  • एस्ट्रोजन हैं- स्त्री हारमोन

  • बुद्धि हारमोन स्रावित होता है -पिट्यूट्ररी ग्रंथि

आज के इस लेख में हमने जीव विज्ञान वन लाइनर जीके के बारे में जाना। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को दृष्टि में रखते हुए इस प्रश्नों का संग्रह किया गया है जिससे आपकी अच्छी तैयारी हो सके।

आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी ,अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को शेयर अवश्य करें।

Popular Posts

0 Comments :

Post a Comment

हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...

Cancel Reply