100+ जीवविज्ञान सामान्य ज्ञान | Biology GK Questions in Hindi 2022

जीवविज्ञान जीके प्रश्न हिंदी में (Biology GK Questions in Hindi)

हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम जीवविज्ञान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नो के बारे में जानने वाले हैं।   जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान के प्रश्न  जीवविज्ञान की पढाई हम स्कूल के समय से शुरु कर देते हैं. जिसमे हमें सामान्य विज्ञान और दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले विज्ञान के बारे में पढ़ाया जाता हैं. इनमें से ही एक होता हैं जीवविज्ञान. इस पोस्ट में आप पढ़ने वाले हैं। जो एक लाइन में होंगे जिसे आप आसानी से याद कर पाएंगे।

Biology GK Questions

Biology Gk in Hindi - सामान्य ज्ञान

  • मनुष्य में नर का गुणसूत्र सम्मिश्रण होता है – XY

  • मनुष्य में पाचन क्रिया कहाँ प्रारंभ होती है – मुख

  • मनुष्य में मेरूदण्‍ड से कितनी जोड़ी तंत्रिका निकलती है – 31

  • मनुष्य में सामान्य रुधिर शर्करा स्तर प्रति 100 ml रुधिर होती है – 80-100 mg

  • मरूद्भिद पौधा है – करील

  • मलेरिया का संक्रामक चरण है – बीजाणुज (स्‍पोरोजोआइट)

  • मशरूम क्या है – कवक

  • माता-पिता के गुण उनकी संतानों में किसके द्वारा स्‍थानान्‍तिरत होते हैं – गुणसूत्र द्वारा

  • मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है -1350

  • मानव के आमाशय में अम्ल X उत्पन्न होता है, जो भोजन के पाचन में सहायता करता है। ‘X’ है – हाइड्रोक्‍लोरिक अम्ल

  • मानव के श्वेत रक्त कणों (WBC) का व्यास होता है, लगभग – 007 mm

  • मानव त्वचा को रंग देने वाला वर्णक है – मेलानिन

  • मानव में शीर के किस भाग में शुक्राणु डिम्‍ब को निषेचित (Fertilize) करता है – डिम्‍बवाहिनी (Fallopian) नली

  • मानव रक्त प्‍लाज्‍मा में प्रायः पानी की प्रतिशत मात्रा में कितनी भिन्नता होती है – 80-80%

  • मानव रुधिर का pH है – 7.4

  • मानव रुधिर में कोलेस्‍ट्रॉल का सामान्य स्तर है – 140-180 mg

  • मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन है – फेफड़ा

  • मानव शरीर का सामान्य तापमान होता है – 90 C

  • मानव शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजन शक्ति होती है – मस्तिष्क कोशिकाएं

  • मानव शरीर की किस ग्रन्थि को ‘मास्‍टर ग्रन्थि’ कहा जाता है – पीयूष

  • मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है – स्‍टेपिस

  • मानव शरीर की सबसे लम्बी हड्डी है – फीमर

  • मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है – जाँघ

  • मानव शरीर के किस अंग में लसीका कोशिकाएँ बनती है – दीर्घ अस्थि

  • मानव शरीर के भीतर खून किसकी उपस्थिति के कारण नहीं जमता है – हिपेरिन

  • मानव शरीर में औसतन ऑक्‍सीजन का तत्व कितना प्रतिशत होता है – 50%

  • मानव शरीर में कार्बोहाइड्रेट पुन: संग्रह होता है – ग्‍लाइकोजेन

  • मानव शरीर में कौन ग्रन्थि ऐसी है, जिसका सम्बन्ध शरीर की उत्तेजना से है – अधिवृक्‍क ग्रंथि

  • मानव शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं – डायलिसिस

  • मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्‍पन्‍न होता है – छोटी आँत

  • मानव शरीर में पुच्‍छ, कौन-सी संरचना में संलग्‍न होता है – वृहदान्‍त्र

  • मानव शरीर में पैरो की हड्डियाँ हैं – फिबुला एवं टिबिया

  • मानव शरीर में रक्त का थक्का किस विटामिन से बनता है – विटामिन K

  • मानव शरीर में रक्त की अपर्याप्‍त आपूर्ति को कहते हैं – इस्‍कीमिया

  • मानव शरीर में रक्तचाप नियंत्रित होता है – अधिवृक्‍क ग्रंथि से

  • मानव शरीर में लाल रक्त कण का निर्माण कहाँ होता है – अस्थि मज्‍जा

  • मानव शरीर में वसा जमा होती है – वसा ऊतक में

  • मानव शरीर में विटामिन A संचित रहता है – यकृत में

  • मानव शरीर में संक्रमण को रोकने में मदद करने वाला विटामिन है – विटामिन A

  • मानव शरीर में सबसे छोटी अन्‍त:स्‍त्रावी ग्रंथि कौन-सी है – अवदु ग्रंथि

  • मानव शरीर में सबसे लम्बी अस्थि है – उरु अस्थि

  • मानव शरीर में हृदय का कार्य है – पम्पिंग स्‍टेशन की तरह

  • मानव शरीर में हॉर्मोनों में से कौन-सा रक्‍त कैल्सियम और फॉस्‍फेट को विनियमित करता है – परावटु (Parathyroid) हॉर्मोन

  • मानव शरीर रचना के सन्‍दर्भ में एण्‍टीबॉडीज होते हैं – प्रोटीन्‍स

  • मानव हृदय में कक्ष की संख्या है – चार

  • मानव हृदय है- मायोजेनिक हार्ट

Biology GK Questions in Hindi

  • मायोग्‍लोबिन में कौन-सी धातु होती है – ताँबा

  • मिनीमाता रोग का कारण है – पारा

  • मुख्यतः इसकी उपस्थिति के कारण मानव शरीर उच्च वायुमण्‍डलीय दाब के अन्‍तर्गत भी बिना कुचला रहता है – कोशिकाओं में तरल

  • मूत्र का पीला रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है – यूरोक्रोम

  • मूत्र के स्रवण (secretion) को बढ़ाने वाली औषधि को कहते हैं – डाइयूरेटिक

  • मृदा अपरदन रोका जा सकता है – वनरोपण द्वारा

  • मैंग्रोव वनों पर वैश्विक तापन का क्या प्रभाव होगा – मैंग्रोव के विशाल क्षेत्र जल मग्‍न हो जायेंगे

  • मैमथ पूर्वज हैं – हाथी का।

  • यदि एक जीवाणु कोशिका प्रति 20 मिनटों में विभाजित होती है, तो दो घण्टे में कितने जीवाणु बनेंगे – 64

  • यदि एक पिता का रक्त वर्ग A है और माता का रक्त वर्ग O हो तो बताइए कि उनके पुत्र का कौन-सा वर्ग हो सकता है – O

  • यदि किसी पुरुष का रक्त वर्ग AB हो तथा महिला का रक्त वर्ग B हो तो उनकी सन्तानों में कौन-सा रक्त वर्ग उपस्थित नहीं हो सकता है – O

  • यदि किसी व्यक्ति की रुधिर वाहिकाओं की त्रिज्‍या कम हो जाए, जो उसका रक्त दाब – बढ़ेगा।

  • यदि माता-पिता में से एक का रुधिर वर्ग AB है और दूसरे का O, तो उनके बच्चे का संभावित रुधिर वर्ग होगा – A या B

  • यदि विश्व के सभी पादप मर जाते हैं, तो सभी पशु भी इनकी कमी के कारण मर जायेंगे – ऑक्‍सीजन

  • रक्त का थक्का बनाने में इनमें से कौन-सा अवयव मदद करता है – विटामिन K

  • रक्त का शुद्धिकरण कहाँ होता है – किडनी

  • रक्त ग्‍लूकोज स्तर सामान्यतः व्यक्त किया जाता है – भाग प्रति मिलियन में

  • रक्त जमने में किस तत्व की मुख्‍य भूमिका होती है – Ca

  • रक्त में पायी जाने वाली धातु है – लोहा

  • रक्त में प्रति स्‍कंदक पदार्थ कौन-सा है – हेपेरिन

  • रक्त में लाल रंग किसके कारण होता है – हीमोग्‍लोबिन

  • रक्त स्‍कन्‍दन में कौन-सा विटामिन क्रियाशील होता है – विटामिन K

  • राष्ट्रीय पोषण संस्थान एक अनुसंधान है जो किस राज्य में स्थित है – आन्‍ध्र प्रदेश

  • राष्ट्रीय वानस्पतिक उद्यान कहाँ पर स्थित है – लखनऊ

  • रुधिर के प्‍लाज्‍मा में किसके द्वारा एन्‍टीबॉडी निर्मित होती है – लिम्‍फोसाइट

  • रेगिस्तान में पैदा होने वाले पौधे कहलाते हैं – जीरोफाइट्स

  • रेड डाटा बुक उन जातियों के बारे में जानकारी देती है, जो – संकटापन्न हैं

  • लम्बे समय तक कठोर शारीरिक कार्य के पश्चात मांसपेशियों में थकान अनुभव होने का कारण होता है – ग्‍लूकोज का अवक्षय

  • लाइकेन जिन दो वर्ग के पौधों से मिलकर बनता हैं, वे हैं – कवक और शैवाल

  • लाइसोसोम में पाया जाने वाला वह एन्‍जाइम जिनमें जीवद्रव्‍य को घुला देने या नष्ट कर देने की क्षमता होती है, कहलाता है – हाइड्रोलाइटिक एन्‍जाइम

  • लार किसके पाचन में सहायक होती है – स्‍टार्च

  • लार में कौन सा एन्‍जाइम पाया जाता है – टायलिन

  • लाल रक्त कणिकाएँ (RBC) कहाँ उत्पन्न होते हैं – अस्थि मज्‍जा

  • लाल रक्त कोशिकाओं के बिना पशु-केंचुआ

  • लाल रुधिर कणिकाओं का उत्पादन किसके द्वारा होता है – अस्थि मज्‍जा

  • लिटमस प्राप्‍त होता है – एक लाइकेन से

  • लिटमस-अम्‍ल-क्षार सूचक प्राप्त होता है – लाइकेन से

  • वनस्‍पतिविज्ञान (Botany) के जनक हैं – थियोफ्रेस्‍टस

  • वर्णान्‍धता वाले व्यक्ति को लाल रंग दिखायी देगा – हरा

  • वसा में घुलनशील विटामिन होते हैं – कैल्सिफेरॉल, केरोटिन, टोकोफेरॉल

  • वह अंग कौन-सा है जो मानव शरीर में ग्‍लाइकोजन के रूप में कार्बोहाइड्रेट को जमा करता है – यकृत

  • वह एकमात्र पक्षी जो पीछे की ओर उड़ता है – गुंजन पक्षी

  • वह वर्णक जो वनस्पति को बैंगनी किरणों के दुष्‍प्रभाव से बचाता है, कौन-सा है –फाइकोसायनिन

  • वह विज्ञान जिसका सम्बन्ध जीवधारियों के अध्ययन से होता है, कहलाता है – जीवविज्ञान

  • वह स्तनधारी जो खतरे के संकेत के समय गेंद के समान हो जाता है – कंटक चूहा

  • वाँस को किसमें वर्गीकृत किया जाता है – घास

  • विटामिन A की कमी के कारण होता है – नाइट ब्‍लाइंडनेस

  • विटामिन B2 का अन्य नाम है – राइबोफ्लेविन

  • विटामिन B6 की कमी से पुरुष में हो जाता है – अरक्‍तता

  • विटामिन C का रासायनिक नाम है – एस्‍कॉर्बिक अम्‍ल

  • विटामिन C सबसे उत्तम स्रोत है – आँवला

  • विटामिन D के सर्जन में क्या पाया जाता है – कैल्सिफेरॉल

  • विटामिन E का रासायनिक नाम है – टोकोफेरॉल

  • विटामिन E विशेषतः किसके लिए महत्‍वपूर्ण है – लिंग ग्रन्थियों की सामान्‍य क्रिया में

  • प्रोटीन को माना जाता है – शरीर का निर्माण करने वाला

  • फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गाँठों में पाए जाने वाले नेत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु हैं – सहजीवी

  • फाइकोलॉजी (Phycology) में किसका अध्ययन किया जाता है – शैवाल (Algae) का

  • फीरोमोन्‍स पाए जाते हैं – कीटों में

  • फूलगोभी में पौधे का उपयोगी भाग कौन-सा है – ताजा पुष्‍प समूह

  • बच्चों के लिंग निर्धारण के लिए उत्‍तरदायी क्रोमोसोम होता है – पिता का

  • बच्‍चों में अंगों की अस्थियाँ मुड़ जाती हैं, यदि कमी है – विटामिन D की

  • बायाँ महाधमनी चाप इनमें दिखायी देता है – स्‍तनपायी

  • बी.सी.जी. प्रतिरक्षण होता है – टी.बी. के लिए

  • बेरियम मील का उपयोग किया जाता है – आहार नली की एक्‍स-रे के लिए

  • बैक्‍टीरिया में पाया जाने वाला प्रकाश-संश्‍लेषी आशय कहलाता है – वर्णकीलवक

  • भारत में पारिस्थितिक असन्‍तुलन कौन एक प्रमुख कारण है – वनोन्‍मूलन

  • भारत में मैन्‍ग्रोव की खेती के लिए कौन-सा क्षेत्र प्रसिद्ध है – दक्षिणी 24 परगना का सजनेखाली जंगल

  • भारत में वन अनुसंधान संस्‍थान कहाँ स्थित है – देहरादून

  • भारत में सबसे बड़ी मछली है – व्‍हेल शार्क

  • भारी मात्रा में ऐल्‍कोहॉल पीने वाले लोग मरते हैं – सिरोसिस से

  • भ्रूण के विकास के लिए किस अंग के द्वारा खाद्य की पूर्ति की जाती है – बीजाण्‍डसन

  • मच्‍छरों के नियन्त्रण हेतु प्रयोग होने वाली कीटभक्षी मछली है – गेम्‍बूसिया

  • मछलियों के यकृत के तेल में किसकी प्रचुरता होती है – विटामिन D

  • मधुमक्खी में पुंमधुप (Dron) होते हैं – जननक्षम नर

  • मधुसूदनी (Insulin) अन्‍त:स्‍त्राव एक – ग्‍लाइकोलिपिड है।

  • मनुष्‍य किसके द्वारा जीवमण्‍डल में पारिस्थितिक सन्‍तुलन बनाये रख सकता है – सम्‍बन्धित पौधों की नई किस्‍में और पालतू पशु की नई नस्ल विकसित करना

  • मनुष्‍य की खोपड़ी में कितनी अस्थियाँ होती हैं – 8

  • मनुष्य की लाल रक्‍त कोशिकाओं का जीवनकाल कितना होता है – 120 दिन

आज के इस आर्टिकल में हमने जीवविज्ञान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों को जाना ,जो प्रतियोगी परीक्षाओं की नजर से जरुरी है। जीव विज्ञान साइंस की एक महत्वपूर्ण शाखा है। जिससे साइंस की परीक्षाओं में इनसे सवाल पूछा जाना स्वभाविक है।

उम्मीद करता हूँ कि यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगी ,अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को शेयर अवश्य करें।

0 Comments :

Post a Comment

हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट करके बताएं...

Cancel Reply